बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत सागर जिले की 2097 बूथों पर बूथ समितियों की बैठक सम्पन्न


बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत सागर जिले की 2097 बूथों पर बूथ समितियों की बैठक सम्पन्न



सागर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष नेतृत्व के आह्वान पर सागर जिले के सभी 2097 बूथों पर बूथ विजय संकल्प अभियान के अंतर्गत बूथ समितियों की बैठक आयोजित की गयी। सभी बूथों पर बैठक लेने के लिये नियुक्त प्रभारीगण पहुंचे जिनमें प्रमुख रूप से कैबीनेट मंत्री मान. श्री गोपाल भार्गव जी, गढ़ाकोटा ग्रामीण मंडल के गुंजोर गांव में बूथ क्रमांक 266 में कैबीनेट मंत्री मान. भूपेन्द्र सिंह जी, बांदरी मंडल के अटाटीला गांव में बूथ क्रमांक 01 में भाजपा प्रदेष मंत्री श्री प्रभुदयाल साहू , मकरोनिया मंडल में वार्ड क्र. 10 के बूथ क्र. 186 में श्रीमती लता वानखेड़े, मकरोनिया मंडल में वार्ड क्र. 15 के बूथ क्र. 172 में सांसद श्री राजबहादुर िंसंह ज, डॉ. हरिसिंह गौर मंडल में बाघराज वार्ड के बूथ क्र. 91 में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, डॉ. भीमराव अंबेडकर मंडल के सुभाष नगर वार्ड के बूथ क्र. 21 में सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नगर मंडल के पंतनगर वार्ड में बूथ क्र. 70 में नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया जी, मकरोनिया मंडल में वार्ड क्र. 14 के बूथ क्र. 200 में बीना विधायक श्री महेष राय जी, बीना नगर मंडल के वीर सावरकर वार्ड क्र. 8 में साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने प्रभार अनुरूप बूथों पर पहुंचकर बूथ समिति की बैठकों को प्रभावी रूप से संपन्न कराया साथ ही समिति सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प यात्रा निकालकर हितग्राहियों से संवाद किया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बूथ विजय संकल्प अभियान की शुरूआत की

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बूथ विजय संकल्प अभियान की शुरूआत की



बांदरी। भाजपा में सबसे बड़ा पद कार्यकर्ता का होता है। यह कार्यकर्ताओं की ही पार्टी है इसमें कब किसको क्या दायित्व मिल जाए यह संभावना सदैव खुली रहती है। राजनीति में धैर्य होना चाहिए,सभी का समय आता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एक साधारण कार्यकर्ता थे और चाय बेचा करते थे। आज वे प्रधानमंत्री हैं। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अटाटीला में बूथ विजय संकल्प अभियान का आरंभ करते हुए सभा में व्यक्त किए।

     मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के टिकट की अपेक्षा सभी को होती है पर किसी स्थान पर टिकट तो एक को ही मिलता है। पार्टी जिसे भी टिकट दे पार्टी के निर्णय को शिरोधार्य कर पूरी निष्ठा और मेहनत से पार्टी को जिताने में लग जाना चाहिए। नगर पंचायत भाजपा की बनेगी तो विकास कार्यों में आसानी और गति रहेगी। मंत्री श्री सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं वे आमजनों से उनके पोलिंग बूथ पर भाजपा को जिताने की अपील की।

     आज बांदरी के नगर परिषद बनने के बाद आप सबको दिख रहा होगा कि पहले में और अब में क्या अंतर दिख है। बांदरी नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अभी तक हम लगभग 6 हजार मकान स्वीकृत करा चुके हैं। जिनकी लागत ढाई-ढाई लाख रूपए है, अकेले अटाटीला में लगभग 450 मकान स्वीकृत कराए हैं, जिनकी लागत करीब 11 करोड़ रूपए है। अगर मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा आवास स्वीकृत हुए हैं तो वह खुरई विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं। पहले साल में एक-दो कुटीर आती थीं। अब हर गरीब परिवार का मकान बन रहा है।

    मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि अपने क्षेत्र में एक भी मकान कच्चा नहीं रहेगा। सबका मकान पक्का होगा। कहीं भी आपको खपरों का मकान नहीं मिलेगा, हर मकान की छत पक्की होगी। श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में पीने का पानी नल की टोंटी से हर घर तक पहुंचेगा। पीने के पानी के लिए बांदरी नगर परिषद को 47 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।

     श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पहले साफ-सफाई नहीं हो पाती थी, अब प्रतिदिन साफ-सफाई हो रही है। नगर परिषद बांदरी के पास सफाई कराने के सारे साधन उपलब्ध हैं, जिनमें जेसीबी, ट्रेक्टर ट्राली, कचरा गाड़ी, फायर लारी शामिल है। हमारा प्रयास है कि हर गांव में सामुदायिक भवन हो जहां पर लोग धार्मिक, सामाजिक, वैवाहिक कार्यक्रम कर सकें एवं जहां-जहां भवन की आवश्यकता होगी वहां भी साल भर में भवन बनाएंगे। हमारी कोशिश है कि, गांव में जितनी बड़ी जगह मिले वहां तालाब बनाएंगे। जिससे निस्तार के साधन बढ़े।

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हम हर वार्ड में स्ट्रीट लाईट लगवा रहे हैं, कई जगह हाईमास्क लाईट भी लगा रहे हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में मंदिरों एवं जिन जगहों पर भीड़ होती है वहां फ्लड लाईट लगाने का काम भी करेंगे। बांदरी में हमने सीएम राईज स्कूल मंजूर कराई है, यह सीएम राईज स्कूल 38 करोड़ की लागत से बनेगा। बिल्डिंग, छात्रावास, कम्प्यूटर लेब सहित प्राईवेट स्कूल से अच्छी व्यवस्थाएं इस सीएम राईज स्कूल में होंगी। स्कूल की बिल्डिंग बनाने का काम भी जल्दी शुरू किया जाएगा। इस स्कूल में सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को निःशुल्क लाने-ले जाने के लिए बस रहेगी। शिक्षकों को रहने की व्यवस्था भी होगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि, हमने वन विभाग से 38 एकड़ जगह लेकर नगर पंचायत को दी है जिससे शादी घर, स्टेडियम और अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, चुनाव के बाद हमारी बांदरी की तहसील भी मंजूर हो जाएगी और अटाटीला में हाईस्कूल एवं सामुदायिक भवन भी बनाने का आश्वासन दिया।


      अपने उद्बोधन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी नगर परिषद सहित तीन नई परिषदों के गठन को उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे पीएम आवास सहित सभी योजनाओं की सुलभता हो गई है, नियमित साफ सफाई और पेयजल आपूर्ति की सुनिश्चितता हुई है। उन्होंने कहा कि सिंचाई,नलों से हर घर में पेयजलापूर्ति, स्वसहायता समूहों की सृजनात्मक आर्थिक गतिविधियों, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, तीर्थ दर्शन योजना, आयुष्मान भारत योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा को चुनना ही विकास को चुनना है।

     इस अवसर पर चंद्रिका प्रसाद पाराशर, केसरी सिंह, अभय सिंह, गोविंद सिंह, प्रदीप दुबे रजवास, पप्पू मुकद्दम, बंटी पिठोरिया, मुकेश जैन बांदरी, संजय जैन, देशराज ठाकुर नेतना, राजा सिंह, गंधर्व सिंह, प्रीतम सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, अमोल सिंह, प्रहलाद सिंह, नरेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, सनद साहू, सुरेन्द्र सिंह, आजाद यादव, लक्ष्मण आदिवासी, दयाराम चढ़ार, रामप्रसाद आदिवासी, संदीप वैद्य, राजेन्द्र सिंह, सुल्तान सिंह, अजय जैन, राजेश मिश्रा, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, श्रीमती अनिता ताम्रकार, श्रीमती विद्या लोधी, श्रीमती रामदेवी लोधी, श्रीमती पूजा अहिरवार, रोशनी अहिरवार, पूर्व सरपंच संतोष सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, नेता एवं आमजन उपस्थित थे।



Share:

SAGAR : कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव की चुनाव अभियांन समिति, संचालन समिति, समन्वय और प्रचार प्रसार समिति की घोषित

SAGAR : कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव की चुनाव अभियांन समिति, संचालन समिति, समन्वय और प्रचार प्रसार समिति की घोषित


सागर।  कांग्रेस  अध्यक्ष कमलनाथ  और महपार प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के निःर्देश पर  चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने  नगर निगम चुनाव की चुनाव अभियांन समिति, संचालन समिति, समन्वय समिति और प्रचार प्रसार समिति घोषित कर दी है। 

ये रही समितियां
Share:

ढाना ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन, सुरेंद्र तिवारी बने सरपँच

ढाना ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन, सुरेंद्र तिवारी बने सरपँच

सागर। पंचायत चुनाव में निर्विरोध पंचायतों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सागर जनपद की ग्राम पंचायत ढाना हुए निर्विरोध सरपंच सहित समस्त पंच निर्विरोध चुने गए सरपंच पद पर श्री सुरेंद्र तिवारी चुने गए। 

निर्विरोध निर्वाचित की सूची

वार्ड क्रमांक 1 कुसुम रानी 
वार्ड क्रमांक 2 में पुष्पेंद्र सिंह 
वार्ड क्रमांक 3 सविता पाठक वार्ड क्रमांक 4 श्रीमती सुशीला विश्वकर्मा  
वार्ड क्रमांक 5 चंद्रकिरण पांडेय वार्ड क्रमांक 6 कृष्णकुमार
वार्ड क्रमांक 7 आनंद
वार्ड क्रमांक 8 संजय 
वार्ड क्रमांक 9 राजेश 
वार्ड क्रमांक 10 मीराबाई 
वार्ड 11 अनिल गर्ग
वार्ड क्रमांक 12 अर्चना 
वार्ड क्रमांक 13 सुमन लता शुक्ला 
वार्ड क्रमांक 14 शरद
वार्ड क्रमांक 15 में शिवचरण 
वार्ड क्रमांक 16 वैजनाथ 
वार्ड क्रमांक 17 मोती
वार्ड क्रमांक 18 खाली
वार्ड क्रमांक 19 प्रीति 
वार्ड क्रमांक20 ममता रानी 
वोटर 5002
जनसँख्या 12000 लगभग

जिन्होंने सरपंच नाम जिन्होंने नाम बापस लिये 
कृष्णकुमार दुबे
अशोक दुबे
गणेश दुबे
अनिल गर्ग
मुकेश तिवारी 
घनस्याम ठाकुर
भूपेंद्र ठाकुर
बालकिशन पटेल
कालीचरण अहिरवार
Share:

MP : कांग्रेस ने 15 नगरनिगमो के महापौर पद के प्रत्याशी घोषित किये , श्रीमती निधि सुनील जैन होंगी सागर की उम्मीदवार

MP : कांग्रेस ने 15 नगर निगमो के  महापौर पद के प्रत्याशी घोषित किये , श्रीमती निधि सुनील जैन होंगी सागर की उम्मीदवार


भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलननाथ ने महापौर पद के 15 उम्मीदवारों की घोषणा की है। प्रत्याशी चयन में काँग्रेस ने भाजपा से पहले उम्मीदवारों की घोषणा की है।
काँग्रेस ने आगामी नगरीय निकाय  चुनाव-2022  हेतु विभिन्न स्थानों पर महापौर पद हेतु निम्नलिखित उम्मीदवारों का चयन किया गया है । जिसमे 
मूरैना - श्रीमती शारदा सोलंकी ,छिंदवाड़ा  श्री विक्रम अहाक, रीवा श्री अजय मिश्रा बाबा ,सतना श्री सिद्धार्थ कुशवाह ,देवास श्रीमती कविता रमेश व्यास ,खंडवा - श्रीमती आशा मिश्रा ,उज्जैन श्री महेश परमार ग्वालियर श्रीमती शोभा सिकरवार सागर श्रीमती निधि जैन ,भोपाल श्रीमती विभा पटेल , इंदौर श्री संजय शुक्ला ,कटनी
श्रीमती श्रेहा खंडेलवाल ,जबलपुर- श्री जगत बहादुर सिंह अन्नु ,सिंगरौली - श्री अरविंद सिंह चंदेल बुरहानपुर श्रीमती शहनाज़ अंसारी अधिकृत प्रत्याशी बनाये गए।



पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

प्रजापति समाज ने किया विधायक शैलेंद्र जैन का नागरिक अभिनंदन

प्रजापति समाज ने किया विधायक शैलेंद्र जैन का नागरिक अभिनंदन

सागर। प्रजापति समाज सागर द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन का नागरिक अभिनंदन समारोह एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम कासगंज में आयोजित किया गया कार्यक्रम में प्रजापति समाज द्वारा विधायक समाज के हित में कराए गए कार्यों और प्रशासनिक सहयोग के लिए उनका नागरिक अभिनंदन का आभार व्यक्त किया गया बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम में संयोजक संजय प्रजापति ने  कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है कि हमारे सागर के विधायक अति संवेदनशील और सक्रिय विधायक हैं जो निरंतर हम लोगों की चिंता करते हैं हमारी समाज प्रतिदिन मजदूरी करके कमाने खाने वाली समाज है इसमें मजदूर वर्ग बहुतायत में है इस समाज के हितों की रक्षा के लिए विधायक जी सदैव खड़े रहते हैं और अनेकों अवसर ऐसे आए जब उन्होंने प्रशासन से अंतर हमारे कार्य कराए हैं हम सभी लोग विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।


 विधायक जैन ने कहा कि आज आप सभी ने जो प्रेम स्नेह और आशीर्वाद दिया है उसके लिए मैं हृदय से आप सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि आपके सुख-दुख में सदैव तत्पर रहूं और आप की मुश्किलों को आसान करूं आज हमारा सागर शहर विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है लगभग 2000 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य सागर में चल रहे हैं हम सभी के लिए गौरव की बात है लगभग 1 वर्ष बाद जब यह सारे काम जब यह सारे काम धरातल पर आएंगे तब सागर महानगर बन चुका होगा हम हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं हमने स्वरोजगार की दिशा में भी कार्य किया है ।लोगों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से नए-नए स्टार्टअप शुरू किए हैं उनमें युवाओं को नई नई सुविधाएं उपलब्ध कराई है।


 उन्होंने प्रजापति समाज के बंधुओं को आश्वस्त किया कि आप स्वरोजगार करने वाले लोग हैं और मेहनत करके अपना जीवन यापन करते हैं मैं सदैव आपके लिए खड़ा हूं जो भी आवश्यकता होगी मैं आपको सहयोग करूंगा।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश प्रजापति ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुरलीधर प्रजापति रामसेवक प्रजापति शंकर अमर सिंह माखन कल्लू बड़कुल संजय कैलाश धर्मदास राजकुमार प्रजापति उस्ताद राजेश एवं सूरज प्रजापति उपस्थित थे।




पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

Share:

भाजपा शासनकाल में शहर का विकास रुक गया है : निधि जैन,महापौर प्रत्याशी★ कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

भाजपा शासनकाल में शहर का विकास रुक गया है : निधि जैन,महापौर प्रत्याशी

★ कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न



सागर। काग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आज होटल सागर सरोज के हाल में संपन्न हुआ।  इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की महापौर पद के उम्मीदवार श्रीमती निधि जैन ने कहा कि विगत बरसों से भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि सांसद विधायक महापौर और पार्षद पदों पर चुनते आ रहे हैं । इसके वावजूद भी सागर नगर का विकास अवरुद्ध है ।अब समय आ गया है कि कमलनाथ जी के नेतृत्व में 2022 के नगर पालिक निगम के चुनाव में आप बदलाव कर कांग्रेस का महापौर नगर पालिक निगम में भेजें ताकि शहर का विकास सुचारू रूप से आगे बढ़ सके । उन्हीने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वहारा वर्ग की पार्टी है हम सब एकजुट होकर इस कार्य को पूरा करें ।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि हमें आज बहुत दुख होता है कि 30 वर्षों के भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों ने करोड़ों का भ्रष्टाचार कर सिर्फ धोखा देने का कार्य किया है और हम जनता ठगे रह गए है। हम सब मिलकर इस चुनाव को जीतेंगे और सागर का विकास सुनिश्चित करेंगे ।


पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि अब अंधकार से उजाले की ओर सागर को ले जाना है भाजपा शासित नगर निगम ने विगत वर्षों में संपत्ति और  जल करो में बेतहाशा वृद्धि की हैऔर अब कांग्रेस नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर चुनाव लड़ेगी और जनता के बीच में यही बदलाव का कारण बनेगी।

सभा को पूर्व विधायक पारुल साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर मुस्तैदी के साथ काम करें ताकि फाल्स वोटिंग को रोका जा सके और चुनाव में कांग्रेस विजयी हो सके।


जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती रेखा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की ईट से ईट बजा देगा और हम सब एकजुट होकर चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने तैयार हैं हर हाल में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी।
 सभा को चुनाव प्रभारी श्री सुरेंद्र सुहाने  ने  संबोधित किया और आगामी चुनावी कार्य योजना को कार्यकर्ताओं के सामने रखा और कहा कि हमारा प्रत्याशी योग्य और अनुभवी है ।कार्यकर्ता सम्मेलन को पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ने संबोधित किया। संचालनडॉक्टर संदीप सबलोक ने  किया और आभार चुनाव संचालक राम कुमार पचौरी ने माना

ये रहे मौजूद
सम्मेलन में प्रमुख रूप से बुंदेल सिंह बुंदेला, मुकुल पुरोहित ,अमित रामजी दुबे ,कैलाश सिंघई ,पप्पू गुप्ता ,जितेन्द रोहन , विजय साहू राकेश राय गोवर्धन रैकवार, महजबी अली प्रामिला सिह रवि यादव तोता यादव महेश जाठव ,राहुल चौबे ,सिंटू कटारे, ब्रजेन्द नागरिया राजेश उपाध्यया, वसीम पठान जैद खांन सोरभ खटीक भैय्यन पटेल राजाराम सरवैया दिनेश पटैरिया राजिया खान माधवी चौधरी किरण लता आनंद हैला कल्लू पटेल अशरफ खान प्रशांत समैया मोनू जैन समस्त टिकट मागने वाले दावेदार आदि।



पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

स्वर्गीय पत्रकार श्री भोलाराम भारतीय जी का सीताराम रसोई में मनाया जन्मदिवस★ समाज को समर्पित थी भारतीय जी की पत्रकारिता : पत्रकार श्रीमती निधि सुनील जैन

स्वर्गीय पत्रकार श्री भोलाराम भारतीय जी का सीताराम रसोई में मनाया जन्मदिवस

★ समाज को समर्पित थी भारतीय जी की पत्रकारिता : पत्रकार श्रीमती निधि सुनील जैन


सागर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय भोलाराम भारतीय जी के जन्म दिवस के अवसर पत्रकारों तथा श्री भारतीय जी के परिजनों द्वारा सीताराम रसोई में निराश्रित ओं को भोजन कराया गया। इस अवसर पर आचरण समाचार पत्र की संपादक व पत्रकार  श्रीमती  निधि जैन ने कहा कि स्वर्गीय पत्रकार श्री भोलाराम भारतीय जी की पत्रकारिता समाज के लिए समर्पित थी।



 उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की कई अनछुए पहलुओं को लिखा है ।इस अवसर पर शहर के पत्रकारों तथा श्री भारतीय जी की परिजनों द्वारा रसोई में भोजन वितरित किया गया।

जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सुनील जैन, इंजीनियर प्रकाश चोबे ,सुरेंद्र सुहाने शहर के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर गोविंद सरवैया ,विनोद आर्य, पवन शर्मा, काशीराम रायकवार, तथा श्री भारतीय जी के परिजनों में उनके पुत्र  सुनील भारतीय ,  रामदास सेन, दामोदर सेन, प्रकाश सेन सुरेन्द्र सेन सहित समाजसेवी उपस्थित रहे।
Share:

Archive