कर्मचारी भविष्य निधि, सागर संभाग का रीजनल कमिश्नर 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया
★ Eow जबलपुर और सागर की संयुक्त कार्यवाई
★ बीड़ी फर्म बी आर एन्ड कम्पनी के अनिरुध्द पिम्पलापुरे ने की थी शिकायत
★श्रमिक दिवस पर बी आर एन्ड कम्पनी को पुरस्कृत करने वाले रीजनल कमिश्नर सतीश कुमार ने मांगी रिश्वत
सागर।आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW की सागर और जबलपुर की टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि सागर संभाग के क्षेत्रीय आयुक्त सतीश कुमार 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। सागर की प्रतिष्ठित बीड़ी फर्म बी आर एंड कंपनी के अनिरुध्द पिम्पलापुरे ने शिकायत की थी। आरोपी सतीश कुमार इस फर्म के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बना रहै थे। इस कार्यवाई से हड़कम्प मच गया। मध्यप्रदेश में बीड़ी उधोग जगत की बड़ी सम्मानित फर्म है। इसकी संचालक डॉ मीना पिम्पलापुरे प्रदेश की प्रसिद्ध समाजसेवियों में गिना जाता है। अनेक पुरस्कार उनको मिल चुके है।
★श्री अनिरुध्द पिम्पलापुरे
एसपी EOW जबलपुर देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि बी आर एंड कंपनी के अनिरुध्द पिम्पलापुरे ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई-सागर को आवेदन दिया था कि अनावेदक सतीश कुमार, रीजनल कमिश्नर कर्मचारी भविष्य निधि, सागर संभाग, सागर द्वारा फर्म के विरूद्ध कार्यवाही करने का दबाव बनाकर 10 लाख रूपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। आवेदक की शिकायत का सत्यापन निरीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य से कराया गया।
जिसके दौरान विधिवत् आवेदक एवं अनावेदक के बीच रिश्वत की मांग संबंधी बातचीत रिकार्ड करायी गयी।जिसमें स्पष्टतः अनावेदक द्वारा आवेदक की फर्म के संबंध में रिपोर्ट को सही ढंग से बनाये जाने हेतु 10 लाख की मांग करने तथा प्रथम किस्त में 05 लाख रूपये दिनांक 05.04.2022 को देने की बात को प्रमाणित पाया गया । प्रथम दृष्टया आरोपी के ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 का अपराध पाया जाने से प्रकरण
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
★ EOW एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत
विवेचना के दौरान आज 5 जून को आरोपी सतीश कुमार, रीजनल कमिश्नर, कर्मचारी भविष्य निधि, सागर संभाग, सागर को उनके निवास स्थान पर आवेदक श्री अनिरूद्ध पिंपलापुरे द्वारा रिश्वत की राशि की प्रथम किस्त 05 लाख रूपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
ये टीम रही शामिल
संपूर्ण कार्यवाही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई - सागर एवं जबलपुर द्वारा की
गई। जिसमें विवेचक श्रीमती उमा नवल आर्य, निरीक्षक प्रकोष्ठ इकाई सागर (प्रभारी), श्री स्वर्णजीत सिंह धामी, निरीक्षक, प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर, श्रीमती प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक प्रकोष्ठ इकाई
जबलपुर, श्री चन्द्रजीत यादव, उप निरीक्षक प्रकोष्ठ इकाई सागर, श्री गोविन्द यादव, उप निरीक्षक, प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर, श्रीमती सोनल पाण्डेय, उप निरीक्षक, प्रकोष्ठ इकाई सागर, श्रीमती विशाखा तिवारी, उप निरीक्षक प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर, कु० रोशनी सोनी, सूबेदार ( अ ) / स्टेनो, प्रकोष्ठ इकाई सागर, श्री आसिफ खान, प्र०आर० (का०), प्रकोष्ठ इकाई सागर, श्री अतुल पंथी, सउनि (अ), प्रकोष्ठ इकाई सागर, श्री राम सजीवन यादव, आरक्षक प्रकोष्ठ इकाई सागर, श्री शेख नदीम, आरक्षक, प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर, श्री अफसर अली, आरक्षक (चालक), प्रकोष्ठ इकाई सागर एवं सगीर खान, आरक्षक (चालक), प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर सम्मिलित है।
श्रमिक दिवस पर किया था अनिरुध्द पिम्पलापुरे को पुरस्कृत आरोपी सतीश कुमार ने
पीएफ के रीजनल कमिश्नर और आरोपी सतीशकुमार ने अंतरराष्ट्रीय मजदुर दिवस पर बीड़ी उधोगपति अनिरुध्द पिम्पलापुरे को श्रेष्ठ नियोक्ता श्रमिक कल्याणक के सम्मान से नवाजा था। उनकी फर्म बी आर एन्ड कम्पनी को बेहतर कार्यो के लिए सराहा था। उसी फर्म से सतीश कुमार रिश्वत मांग रहे थे। एक महीने बाद ही उनको EOw ने पकड़ा।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय सागर में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सतीश कुमार ने बी आर कम्पनी के प्रसिद्ध बीड़ी उधोगपति अनिरुध्द पिम्पलापुरे को श्रेष्ठ नियोक्ता श्रमिक कल्याणक के सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान बी आर कम्पनी द्वारा बीड़ी श्रमिको के हितों में किये कार्यो को लेकर दिया गया था। यहां बता दे जिले में सर्वाधिक श्रमिक और कर्मचारी बी आर कम्पनी में कार्यरत है । जिनका पीएफ आदि नियमानुसार भरा जाता है।