SAGAR :;नगरीय/पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

SAGAR :;नगरीय/पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न


सागर, 6 जून 2022।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन के संबंध में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में ज़िला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।बताया गया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम 1 जून बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। आयोग के अनुसार 11 जून को प्रातः 10ः30  बजे से निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन और नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन होगा। आयोग के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को लेने का कार्य 11 जून से प्रातः 10ः30  बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, नाम-निर्देशन पत्र की अंतिम तिथि 18 जून को 10ः30 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून को 10ः30 बजे से होगी। अभ्यर्थी के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून बुधवार प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 22 जून बुधवार को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद होगी।

निर्वाचन के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को प्रचार-प्रसार के लिए सभा/रैली/जुलूस इत्यादि आयोजन के पूर्व सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व की कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभा/जुलूस/रैली इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा।
बताया गया कि इसी तरह जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य के 26 जनपद पंचायत सदस्य के 238, सरपंच के 765, पंच के 9992 पद पर निर्वाचन कराया जाएगा।
पहले चरण में सागर, रहली केसली विकासखंड में 25 जून 2022  , दूसरे चरण  माल्थोन , बंडा,  देवरी , बीना में 1 जुलाई 2022 तथा तीसरे चरण में राहतगढ़, खुरई, जैसीनगर, शाहगढ़ विकासखण्ड 8 जुलाई में चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।
निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 7 जून , अभ्यार्थी के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जून , मतदान (यदि आवश्यक हो) पहले चरण का 25, जून 2022 , दूसरे चरण का 01 जुलाई 2022 तथा तीसरे चरण के लिए 08 जुलाई 2022 को किया जायेगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7ः00 से दोपहर 3ः00 बजे तक रहेगा।

        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय निर्वाचन प्रक्रिया निर्वघ्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम प्रबंध सुनिश्चित जायेंगे।त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव निष्पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से कराया जायेगा। उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।



Share:

कुर्सी का अहंकार है तो टेबल पर आने में देर नहीं ★ ओम नमः शिवाय मंत्र में पूरा ब्रह्मांड समाहित :पंडित प्रदीप मिश्रा★ मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक शेलेन्द्र जैन, महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने किया आरती पूजन


कुर्सी का अहंकार है तो टेबल पर आने में देर नहीं 

★ ओम नमः शिवाय मंत्र में पूरा ब्रह्मांड समाहित :पंडित प्रदीप मिश्रा

★ मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक शेलेन्द्र जैन, महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने किया आरती पूजन



सागर| पंचाक्षर मंत्र नमः शिवाय है और षडाक्षर मंत्र ओम नमः शिवाय है ।इन मंत्रों में 33 कोटि देवताओं का बल यानी पूरा ब्रह्मांड ही समाहित होता है ।ओम शब्द में ब्रह्मा, विष्णु, महेश समाहित है। नम: शब्द में शांति , तुष्टि और नमन समाहित है। तो शिवाय में आदि शक्ति जगदंबा, ब्रह्म शक्ति और सभी  देवी, देवताओं की शक्ति समाहित है। इसीलिए षडाक्षर मंत्र की शक्ति इतनी प्रबल है कि जिसने इसे जप लिया उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता ,क्योंकि उसके साथ हमेशा देवाधिदेव महादेव खड़े रहते हैं।उक्त अमृत मय ,ज्ञान मय विचार पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले)ने पटकुई बरारू स्थित वृंदावन धाम परिसर में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को ओम श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण कराते हुए व्यक्त किए।


पटकुई बरारू वृंदावन धाम परिसर में मुख्य यजमान श्रीमती राम श्री श्याम बाबू केशरवानी एवं उनके परिजनों द्वारा आयोजित की जा रही ओम श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव की कथा कहती है कि जीवन का सच्चा सुख भगवान के चरणों में है। जो शिव का उपासक होता है उसको कभी भय नहीं होता। भगवान  शंकर की यदि कृपा हो जाए तो किसी का दिया हुआ श्राप भी फलीभूत हो जाता है ।नल- नील श्रापित थे लेकिन वह भगवान राम के काम आ गए और उनको मिला श्राप आशीर्वाद में बदल गया।और यह देवाधिदेव रामेश्वरम की कृपा से हुआ। श्रापित भी यदि भगवान की शरणगति में पहुंच जाए तो उसे भी शंभू स्वीकार कर लेता है।


शिव को पकड़े रहो फल अवश्य मिलेगा=
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जब हैंडपंप खुदवाते हैं तो भले ही वह कितना गहरा होता जाए हम तब तक खुदवाते हैं जब तक कि उसमें से पानी नहीं निकल आता ।इसका मतलब है कि हम ने हार नहीं मानी और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए धैर्य ,मन ,लगन से उस कार्य को अंजाम दिया। इसी तरह जीवन रूपी संसार सागर में यदि शिव को पकड़े रहोगे, उसकी भक्ति में लीन रहोगे तो उसका फल अवश्य मिलेगा। हमारे शास्त्र कहते हैं कि शिव आराधना करते समय चितव्रत्ति, मन और रीढ़ की हड्डी सही होना चाहिए।

कांग्रेस के कुटिल षड्यंत्र का जवाब देंगे, महापौर का चुनाव भाजपा ही जीतेगी: विधायक शैलेन्द्र जैन

कुर्सी का अहंकार है तो टेबल पर आने में देर नहीं =
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पद, प्रतिष्ठा,धनसंपदा , सत्ता मिलना यह आपके कर्मों का फल है ।यह फल मिला है तो इसका सदुपयोग होना चाहिए । मन निर्मल होना चाहिए। यदि अहंकार हुआ तो धन,संपदा सत्ता और प्रतिष्ठा इन तीनों का नष्ट होना अवश्य  है।कुर्सी पर बैठने वालों को अहंकार बहुत जल्दी आता है ,लेकिन यह ज्यादा दिन तक टिकता नहीं है । अहंकारी लोग कब कुर्सी से टेबल पर आ जाए पता नहीं चलता। टेबल पर यानि फोटो और उस पर प्लास्टिक की माला । याद रखना अकड़ सबसे पहले नष्ट होती है और कोमलता सबसे बाद में ।जैसे हमारे शरीर से सबसे पहले दांत साथ छोड़ते हैं जो जीवन भर कठोर और कड़क बने रहते हैं लेकिन जीभ जो कोमल होती है हमेशा साथ रहती है।पद, प्रतिष्ठा अहंकार के रूप में नहीं सेवा के रूप में उपयोग करें।

किचन बने तो किच किच शुरु हो गई=
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पहले घरों में रसोईघर, चौका हुआ करते थे।जिनमें माताएं रात्रि खाना के बाद पोछा लगाती थी।सुबह चाय बनाने के पहले चूल्हे पर गीला कपड़ा फेरती थी। बैठकर शांत मन से भोजन बनाती थी ।तब घर में शांति भी होती थी ,समृद्धि भी होती थी और परिवार में एकता भी होती थी। तब अन्नपूर्णा का वास होता था ।अब सब उल्टा पुल्टा हो गया है ।खड़े होकर भोजन बन रहा है। रसोईघर को किचन कहा जाने लगा है। किचन बनने लगे तो परिवार में कलह ,अशांति, किच किच  बढ़ गई है ।घर में किचन नहीं रसोई घर बनाए।रात्रि में भोजन के बाद उसमें पोछा अवश्य लगाएं और सुबह चाय बनाने से पहले चूल्हे पर गीला कपड़ा अवश्य फेरे।भोजन में भी अन्नपूर्णा की कृपा का रस बरसेगा, घर में शांति  भी रहेगी और समृद्धि भी आएगी।




आसन, माला और दीपक कभी ना बदले=
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आप जब भी कभी पूजा-पाठ ,जप, तप करते हैं तो यह ध्यान अवश्य रखें कि जिस आसन पर आप बैठे हैं वह दूसरे का ना हो, क्योंकि उसका फल फिर दूसरे को ही मिलता है। आसन हमेशा खुद का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रयास करें की आसन ऐसा खरीदें जिसे धोना ना पड़े। क्योंकि जिस आसन पर बैठकर आप नित्य प्रति पूजा पाठ करते हैं उसमें तप, बल, शुद्धि आ जाती है। इसी तरह दीपक और माला जितनी पुरानी होती जाती है उसमें उतना ही ईश्वरतत्व  तप, बल, आता है। हम अक्सर जोत जलाने वाले दीपक को बदल देते हैं। प्रयास करें कि दीपक जितना पुराना होता जाए उतना अच्छा। इसी तरह माला भी पुरानी होती जाए तो समझो उस में ईश्वर है। गोमुखी भी ना बदलें। पंडित मिश्रा ने कहा कि यदि तुलसी की माला है तो पूरे मनके तुलसी के होना चाहिए। माला रुद्राक्ष की  है तो मेरे मनके रुद्राक्ष के ही होना चाहिए। अपने आसन, माला और दीपक को हमेशा श्रेष्ठ रखे और बदले ना।

मंदिर में भगवान, शिवालय में भोलेनाथ बैठते हैं=

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान भोलेनाथ जहां विराजमान होते हैं उसे मंदिर नहीं शिवालय कहते हैं। मंदिर में भगवान बैठते हैं और साल में एक दो बार उत्सव के दौरान वह मंदिर से बाहर आते हैं ।मंदिर का मतलब मन के अंदर भगवान की मूर्ति को स्थापित कर लेना है। शिवालय में भगवान शिव लिंग रूप में माता पार्वती के साथ विराजमान होते हैं और प्रतिदिन प्रदोष काल में दोनों भ्रमण पर निकलते हैं और अपने भक्तों की खोज ,खबर लेते हैं । शिवालय का अर्थ होता है शिव की भक्ति में लयबद्ध हो  जाना, खो जाना है।

बेटियां दुनिया से नहीं भगवान से आशा रखें=

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जिस घर में बेटियां होती हैं उस घर के माता-पिता बड़े भाग्यशाली होते हैं। बेटियों को हमेशा परमात्मा का दिया प्रसाद समझे। यदि परमात्मा ने बेटी दी है तो उसके पिता को उसके भाग्य का देने का हिसाब किताब भी उसने पहले से बना रखा है। पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि हमेशा ध्यान रखना कि परमात्मा ,बेटी ,संत और गौ माता के भाग्य का अवश्य देता है।पिता कितना भी गरीब हो जब बेटी की शादी आती है तो धन धान्य  की व्यवस्था कहीं ना कहीं से हो ही जाती है। इसी तरह हम कितने भी गरीब क्यों ना हो द्वार पर आई गाय और संत को कभी निराश नहीं करते। कुछ ना कुछ अवश्य दे देते हैं। यह सब परमात्मा की कृपा से ही संभव होता है। उन्होंने कहा कि बेटियों को हमेशा अपने मायके से पूछ परख की आशा लगी रहती है ।अरे जब माता सती की मायके में पूछ परख नहीं हुई थी तो फिर आश लगाओगे तो वह टूटेगी और भोलेनाथ में विश्वास रखोगे तो वह फल के रूप में प्राप्त होगा।

मंदिर की घंटी परमात्मा में मन लगाने के लिए=

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मंदिर में जाकर हम वहां टंगी घंटी तो बजाते हैं परंतु क्यों हमें यह पता नहीं है क्यों बजाते हैं ।हम  सोचते हैं कि हम भगवान को बता रहे हैं कि हम आ गए। परमात्मा को तब ही पता चल गया था जब तुम माता के गर्भ में थे कि तुम आने वाले हो। घंटी बजाना हमें सतर्क करने का प्रमाण है ।स्कूलों में बजने वाली घंटी जिस तरह बच्चों को पढ़ाई, भोजन, छुट्टी के लिए बजाती है। उसी तरह मंदिर की घंटी बजाने का अर्थ है प्रभु के स्मरण में खो जाना।जब हम मंदिर की घंटी बजाते हैं और जिस आवाज का हम श्रवण करते हैं वह हमारे मन की शक्ति से भगवान के प्रति एकाग्रित होकर भक्ति जगाने का मार्ग प्रशस्त करता है।



मोबाइल की तरह एकाग्रता प्रभु स्मरण में लगाएं=

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जब हम मोबाइल चलाते समय दृष्टि, मन, मुस्कुराहट उसमें पूरी तरह लगा देते हैं ,कोई बुलाए तो कहते हैं, रुको! मोबाइल का पूरा काम निपटा कर ही मानते हैं। किसी की नहीं सुनते। यदि यही वृत्ति, नेत्र, मन,मुस्कान और आस्था भगवान भोलेनाथ के प्रति रखोगे, तो सफलता निश्चित है। जिस तरह गड़बड़ होने पर मोबाइल का नेटवर्क मिलना बंद हो जाता है उसी प्रकार लोभ, वासना, घमंड हो तो परमात्मा का नेटवर्क नहीं मिलता। नंबर परमात्मा का डायल करोगे तो परमात्मा मिलेगा।

शमशान को कभी मत भूलो=

जीवन रूपी संसार में व्यक्ति सिर्फ पाने की चाह रखता है। वह भूल जाता है कि मृत्यु निश्चित है। उसे खान-पान ,रहन-सहन सब याद रहता है परंतु शमशान याद नहीं रहता ।शमशान शहर से दूर नहीं बीच में बनाना चाहिए ,जिससे मनुष्य को हमेशा स्मरण रहे कि मृत्यु निश्चित है ।मृत्यु का एहसास रहेगा तो मनुष्य के मन में भगवान का वास रहेगा ।उसे प्रभु स्मरण बना रहेगा ।फिर कभी घमंड नहीं करेगा ।भगवान जब तुम्हारा हाथ पकड़ कर सफलता की सीढ़ी चढ़ा रहा हो तो घमंड नहीं करना, क्योंकि सीढ़ी चढ़ने के लिए झुकना पड़ता है । कड़क शरीर सीढ़ी से उतरने का प्रमाण है ।ध्यान रखना 11 इंद्रियों में से एक इंद्री मन है जिसे भगवान में लगाओ और सदा प्रार्थना करो कि प्रभु कष्ट देना तो आटे में नमक के समान देना जिसे सह सकू। भगवान भोलेनाथ कष्टों के निवारक है।

डमरू दल की शानदार प्रस्तुति
=
कथा के अंत में भगवान श्री गणेश एवं माता पार्वती की श्रीमती राम श्री श्याम बाबू केसरवानी, पीडब्ल्यूडी मंत्री पंडित गोपाल भार्गव ,विधायक शैलेंद्र जैन ,श्रीमती अनु जैन, पूर्व विधायक श्री सुनील जैन, श्रीमती निधि जैन एवं यजमान श्री केसरवानी परिवार के सोहन ,मोहन, राजेश केसरवानी ने आरती की एवं व्यासपीठ का पूजन किया। इस दौरान शिव शक्ति डमरू दल के युवाओं द्वारा बजाई गई डमरु एवं मांजीरों से पंडाल श्रद्धा भाव से गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Share:

कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन का हुआ स्वागत

कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन का हुआ स्वागत

सागर।शहर के राजीव नगर वार्ड में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रामकुमार पचौरी के निवास पर नगर निगम चुनाव मे कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन का भव्य स्वागत हुआ।



तत्पश्चात् चुनावी रणनीति को लेकर बैठक का आयोजन हुआ जिसमे चुनाव मे विजयश्री प्राप्त करने सभी कांग्रेसियों ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव सेवादल विजय साहू ने और आभार मुन्ना विश्वकर्मी आनंद हैला ने माना। 

बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी,प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,सुरेंद्र सुहाने,सिंटू कटारे,महेश जाटव,प्रदीप गुप्ता,राकेश राय,राजा राय, पकंज सिंघई, रफीक गनी,सुल्तान कुरैशी,ओंकार साहू, रूपेश जडिया,उत्तम तावडे,संजू घोषी,अजय जैन,गब्बर पठान,देवेन्द्र तिवारी,छोटू वाल्मीकि, मोनू,बृजेन्द्र नगरिया,राजेश उपाध्याय,संजय व्यास,अंकुर यादव,निक्की यादव,गोलू पचौरी,गोपाल पचौरी,राजा पचौरी,आदि उपस्थित रहे।

आचार्य श्री से लिया आशीर्वाद

आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महामुनि राज से छिंदवाड़ा के पास ग्राम हर्रई में जाकर आज नगर निगम सागर की महापौर प्रत्याशी श्री मति निधि जैन , पूर्व विधायक सुनील जैन ने आशीर्वाद लिया आचार्य श्री ने निधि से कहा यह परोपकार का कार्य है अवश्य करें मेरा आशीर्वाद है।न


Share:

कांग्रेस के कुटिल षड्यंत्र का जवाब देंगे, महापौर का चुनाव भाजपा ही जीतेगी: विधायक शैलेन्द्र जैन

कांग्रेस के कुटिल षड्यंत्र का जवाब देंगे,  महापौर का चुनाव भाजपा ही जीतेगी: विधायक शैलेन्द्र जैन


सागर। काँग्रेस पार्टी ने भले ही मेरे परिवार
के सदस्य को महापौर का टिकिट दिया हो
परंतु जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी पहली जबाबदारी सागर की जनता के प्रति है संपूर्ण सागर शहर मेरा परिवार है और भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है लंबे समय से पार्टी ने मुझे पद प्रतिष्ठा देककर सम्मानित किया है ।यह चुनाव मेरी पार्टी एवं व्यक्तिगत मेरे लिए प्रतिष्ठा का चुनाव है साथ ही यह चुनाव अगर के विकास की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जो कुटिल षड्यंत्र रचा है उसका जबाब हम सागर की जनता जनार्दन की साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के महापौर को ऐतिहासिक जीत दिलाकर देंगे
ये बात पत्रकारों को संबोधित करते हुए
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने पत्रकार
वार्ता में कही ।


साथ ही श्री जैन ने कहा कि लोगों के मन
मे मेरे प्रति संशय को साफ करने के लिए
यह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की है जिसमे
मैं ये साफ कर देना चाहूँगा कि कांग्रेस से
प्रत्याशी भले ही मेरे परिवार से है परंतु मैं
अब और चौगुनी ताकत से भाजपा महापौर प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत करूंगा।
जिन आदर्शों और विचारधारा पर चलने
की हमने प्रतिज्ञा ली थी, उस पर पूरी
सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से चलूँगा सागर की जनता भी ये जानती है कि शहर विकास कार्य चल रहे है उसकी गति बनाये रखने भाजपा का महापौर बनना जरूरी है। 


इस मौके पर महामंत्री श्याम तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या भार्गव, प्रदीप राजोरिया, आलोक केशरवानी, श्रीकांत जैन, जयश्री चढार आदि मौजूद थी।
Share:

कर्मचारी भविष्य निधि, सागर संभाग का रीजनल कमिश्नर 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया★ Eow जबलपुर और सागर की संयुक्त कार्यवाई★ बीड़ी फर्म बी आर एन्ड कम्पनी के अनिरुध्द पिम्पलापुरे ने की थी शिकायत★श्रमिक दिवस पर बी आर एन्ड कम्पनी को पुरस्कृत करने वाले रीजनल कमिश्नर सतीश कुमार ने मांगी रिश्वत

कर्मचारी भविष्य निधि, सागर संभाग का रीजनल कमिश्नर  5 लाख रूपये की  रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया

★ Eow जबलपुर और सागर की संयुक्त कार्यवाई

★ बीड़ी फर्म बी आर एन्ड कम्पनी के अनिरुध्द पिम्पलापुरे ने की थी शिकायत

★श्रमिक दिवस पर बी आर एन्ड कम्पनी को पुरस्कृत करने वाले रीजनल कमिश्नर सतीश कुमार ने मांगी रिश्वत


सागर।आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW की सागर और जबलपुर की टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि सागर संभाग के क्षेत्रीय आयुक्त सतीश कुमार 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। सागर की प्रतिष्ठित बीड़ी फर्म  बी आर एंड कंपनी के अनिरुध्द  पिम्पलापुरे ने शिकायत की थी। आरोपी सतीश कुमार इस फर्म के खिलाफ  कार्रवाई करने का दबाव बना रहै थे।  इस कार्यवाई से हड़कम्प मच गया। मध्यप्रदेश में बीड़ी उधोग जगत की बड़ी सम्मानित फर्म है। इसकी संचालक डॉ मीना पिम्पलापुरे प्रदेश की प्रसिद्ध समाजसेवियों में गिना जाता है। अनेक पुरस्कार उनको मिल चुके है। 

       ★श्री अनिरुध्द पिम्पलापुरे

एसपी EOW जबलपुर  देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि  बी आर एंड कंपनी के अनिरुध्द पिम्पलापुरे ने  आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई-सागर को आवेदन दिया था कि अनावेदक  सतीश कुमार, रीजनल कमिश्नर कर्मचारी भविष्य निधि, सागर संभाग, सागर द्वारा फर्म के विरूद्ध कार्यवाही करने का दबाव बनाकर 10 लाख रूपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। आवेदक की शिकायत का सत्यापन निरीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य से कराया गया। 



जिसके दौरान विधिवत् आवेदक एवं अनावेदक के बीच रिश्वत की मांग संबंधी बातचीत रिकार्ड करायी गयी।जिसमें स्पष्टतः अनावेदक द्वारा आवेदक की फर्म के संबंध में रिपोर्ट को सही ढंग से बनाये जाने हेतु 10 लाख की मांग करने तथा प्रथम किस्त में 05 लाख रूपये  दिनांक 05.04.2022 को देने की बात को प्रमाणित पाया गया । प्रथम दृष्टया आरोपी के ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 का अपराध पाया जाने से प्रकरण
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

     ★ EOW एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत

विवेचना के दौरान आज 5 जून को आरोपी  सतीश कुमार, रीजनल कमिश्नर, कर्मचारी भविष्य निधि, सागर संभाग, सागर को उनके निवास स्थान पर आवेदक श्री अनिरूद्ध पिंपलापुरे  द्वारा रिश्वत की राशि की प्रथम किस्त 05 लाख रूपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।



ये टीम रही शामिल
संपूर्ण कार्यवाही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई - सागर एवं जबलपुर द्वारा की
गई।  जिसमें विवेचक श्रीमती उमा नवल आर्य, निरीक्षक प्रकोष्ठ इकाई सागर (प्रभारी), श्री स्वर्णजीत सिंह धामी, निरीक्षक, प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर, श्रीमती प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक प्रकोष्ठ इकाई
जबलपुर, श्री चन्द्रजीत यादव, उप निरीक्षक प्रकोष्ठ इकाई सागर, श्री गोविन्द यादव, उप निरीक्षक, प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर, श्रीमती सोनल पाण्डेय, उप निरीक्षक, प्रकोष्ठ इकाई सागर, श्रीमती विशाखा तिवारी, उप निरीक्षक प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर, कु० रोशनी सोनी, सूबेदार ( अ ) / स्टेनो, प्रकोष्ठ इकाई सागर, श्री आसिफ खान, प्र०आर० (का०), प्रकोष्ठ इकाई सागर, श्री अतुल पंथी, सउनि (अ), प्रकोष्ठ इकाई सागर, श्री राम सजीवन यादव, आरक्षक प्रकोष्ठ इकाई सागर, श्री शेख नदीम, आरक्षक, प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर, श्री अफसर अली, आरक्षक (चालक), प्रकोष्ठ इकाई सागर एवं  सगीर खान, आरक्षक (चालक), प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर सम्मिलित है।

श्रमिक दिवस पर किया था अनिरुध्द पिम्पलापुरे को पुरस्कृत आरोपी सतीश कुमार ने

पीएफ के रीजनल कमिश्नर और आरोपी सतीशकुमार ने अंतरराष्ट्रीय मजदुर दिवस पर बीड़ी उधोगपति अनिरुध्द पिम्पलापुरे को श्रेष्ठ नियोक्ता श्रमिक कल्याणक के सम्मान से नवाजा था। उनकी फर्म बी आर एन्ड कम्पनी को बेहतर कार्यो के लिए सराहा था। उसी फर्म से सतीश कुमार रिश्वत मांग रहे थे। एक महीने बाद ही उनको EOw ने पकड़ा।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय सागर में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस  पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सतीश कुमार ने बी आर कम्पनी के प्रसिद्ध बीड़ी उधोगपति अनिरुध्द पिम्पलापुरे को श्रेष्ठ नियोक्ता  श्रमिक कल्याणक के सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान बी आर कम्पनी द्वारा बीड़ी श्रमिको के हितों में किये कार्यो को लेकर दिया गया था। यहां बता दे जिले में सर्वाधिक श्रमिक और कर्मचारी बी आर कम्पनी में कार्यरत है । जिनका पीएफ आदि नियमानुसार भरा जाता है।

Share:

भाजपा ने ओबीसी वर्ग से प्रधानमंत्री और प्रदेश में 3 मुख्यमंत्री दिए, कांग्रेस एक मुख्यमंत्री तक नहीं दे पाईः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★पिछड़ा वर्ग कल्याण संगठन ने किया नागरिक अभिनंदन


भाजपा ने ओबीसी वर्ग से प्रधानमंत्री और प्रदेश में 3 मुख्यमंत्री दिए, कांग्रेस एक मुख्यमंत्री तक नहीं दे पाईः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

★पिछड़ा वर्ग कल्याण संगठन ने किया नागरिक अभिनंदन
 



सागर। ओबीसी आरक्षण की लड़ाई सफलता पूर्वक लड़कर आरक्षण दिलाने के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का सागर जिले की पिछड़ा वर्ग समाज के पिछड़ा वर्ग कल्याण संगठन की ओर से समारोह पूर्वक भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ओबीसी आरक्षण की न्यायालय में किए गये संघर्ष का विवरण सुनाते हुए बताया कि कांग्रेस के लोगों ने महाराष्ट्र के जिस केस का उदाहरण देकर सुप्रीम कोर्ट से मध्यप्रदेश का ओबीसी आरक्षण निरस्त कराया था उसी कांग्रेस गठबंधन की सरकार वाले महाराष्ट्र राज्य में ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव संपन्न हो गये और अगले महीने वहां नगरीय निकाय चुनावों में भी कांग्रेस ओबीसी आरक्षण देने में विफल रही। इसके उलट मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने साहस और धैर्य के साथ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी और ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिलाने में सफलता पाई।




    मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह जी की सरकार फिर से बनते ही हमने 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव संपन्न कराने का निर्णय लिया था और राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी करके चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी थी पर कांग्रेस ने अपने लोगों से लगातार न्यायालय में याचिकाएं लगवा कर अंततः सुप्रीम कोर्ट से ओबीसी आरक्षण निरस्त कराने का आदेश कराया था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस के लोगों ने विधानसभा में मेरे भाषण की याद दिला कर यह तक कहना शुरू कर दिया था कि अब मुझे फांसी लगाने की तैयारी कर लेना चाहिए। ऐसी हताशा के समय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने अपना विदेश दौरा रद्द करके हम लोगों के साथ दिल्ली जा कर भारत के सालीसीटर जनरल तुषार मेहता, एडीशनल सालीसीटर जनरल सुब्रह्मण्यम और अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं से मिले और सुप्रीम कोर्ट में एप्लीकेशन आप माडीफिकेशन लगाई। इस एप्लिकेशन पर भी कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि ऐसी एप्लिकेशन से कुछ नहीं होगा। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चुनी गई लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट की उसी बेंच में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की 600 पेज की रिपोर्ट के निकायवार ओबीसी जनसंख्या के आंकड़े प्रस्तुत किए और सुप्रीम कोर्ट ने 35 प्रतिशत तक आरक्षण और 2022 का परिसीमन मानते हुए ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने का एतिहासिक आदेश पारित कर दिया।



     मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ओबीसी समाज के समक्ष नगरीय निकाय व पंचायतों के लिए संपन्न हुई आरक्षण प्रक्रिया के बाद मिले ओबीसी आरक्षण के निकाय वार तथ्यात्मक आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि विभिन्न निकायों में महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों के पदों पर ओबीसी के लिए आरक्षण पिछले बार की तय सीमा से भी बढ़ कर 30 प्रतिशत तक पहुंच गया। कुछ जगहों पर यह आरक्षण 35 प्रतिशत तक भी मिला है।

     मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी ही है जिसने पिछड़ा वर्ग से देश के इतिहास के सबसे प्रभावशाली प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में दिया है। यह भारतीय जनता पार्टी ही है जिसने मध्यप्रदेश को पिछड़ा वर्ग से तीन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान, सुश्री उमा भारती और श्री बाबूलाल गौर जी के रूप में दिए। और यह वही कांग्रेस है जिसने मध्यप्रदेश से कभी पिछड़ा वर्ग से एक मुख्यमंत्री तक नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने देश में पहली बार पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का एतिहासिक निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हमारे ओबीसी समाज को कांग्रेस और कमलनाथ की झूठ पर आधारित गुमराह करने वाली साजिशों को समझना होगा। श्री सिंह ने कहा कि हमने अभी चुनाव और शिक्षा क्षेत्र के एडमिशन में ओबीसी आरक्षण कर उच्च सफलताएं पाई हैं। नौकरियों में आरक्षण की वैधानिक लड़ाई भी हम न्यायालयों से इसी तरह जीतेंगे।


 कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह व विधायक शैलेन्द्र जैन ने अपने उद्बोधन में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए किए गये संघर्ष के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह व भाजपा सरकार के योगदान को रेखांकित कर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण संगठन ने मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं सांसद राजबहादुर सिंह से उनकी स्वीकृति लेकर सर्वसम्मति से संगठन का संरक्षक बनाया। ओबीसी वर्ग के यादव, लोधी, साहू, स्वर्णकार, ताम्रकार, सैनी, सेन, प्रजापति, विश्वकर्मा, कुर्मी, गुर्जर, रैंकवार, रजक सहित सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने बारी बारी से मंच पर पहुंच कर मंत्री भूपेंद्र सिंह का शाल, श्रीफल, पुष्पहारों व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।


*इन्होंने किया मंत्री भूपेन्द्र सिंह का अभिनंदन*

     सागर जिले की पिछड़ा वर्ग समाज के पिछड़ा वर्ग कल्याण संगठन की ओर से साहू समाज से जगन्नाथ गुरैया, ईश्वर साहू, राजकुमार साहू, अशोक चैनपुरा, लोधी समाज से लक्ष्मण सिंह, रामस्वरूप, गोकल ठाकुर, लक्ष्मण सिंह सिलारपुर, सोनी समाज से विक्रम सोनी, माखन सोनी, माधव सोनी, महेश सोनी, वीरू सोनी, द्वारका सोनी, नेमा समाज डाॅ. डीपी नेमा, रामेश्वर नेमा, अतुल नेमा, मनीष नेमा, कुशवाहा समाज से अर्जुन पटैल, केसी पटैल, ऊषा कुशवाहा, यादव समाज से प्रेमनारायण यादव, नरेश यादव, सुष्मा यादव, घोषी समाज से मस्तराम घोषी, राजेन्द्र घोषी, निर्भय घोषी, सचिन घोषी, शिवम, कोष्ठी समाज से जगन कोष्ठी, मनीष कोष्टी, नामदेव समाज से रामेश्वर नामदेव, राहुल नामदेव, प्रजापति समाज से जुगल प्रजापति, उमेश दक्ष, संजय प्रजापति, विनोद प्रजापति, कुर्मी समाज से रोशन कुर्मी, राजकुमार पटैल, धरमेन्द्र पटैल, रजक समाज से दशरथ मालवीय, अनिल रजक, सेन समाज से राजेश्वर सेन, राजू सेन, चैरसिया समाज से कैलाश चैरसिया, अमन चैरसिया, मनोज चैरसिया संजय चैरसिया, ताम्रकार समाज से सुनीत ताम्रकार, धन्नालाल ताम्रकार, रैकवार समाज से रज्जू रैकरवार, मनोज रैकवार, दीप्ति रैकवार, सुनील रैकवार, विश्वकर्मा समाज से अनिल विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा, गणेश विश्वकर्मा, हरीश विश्वकर्मा, नीलेश विश्वकर्मा, दांगी समाज से हरिराम भैया, शैलेन्द्र दांगी, सैनी समाज से टिंकल सैनी, राजेश सैनी, लक्ष्मीप्रसाद, बंटी सैनी, किशोर अरोरा एवं गुर्जर समाज से के.के. गुर्जर ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह का अभिनंदन किया है।


 

Share:

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन पर्यावरण दिवस पर बांटे पौधे

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन पर्यावरण दिवस पर बांटे पौधे

सागर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय के नीचे कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने सैंकड़ों कार्यकर्ता के साथ रविवार की शाम को आमजन को विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए। इस अवसर पर श्रीमती निधि जैन ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर घर में पौधे लगाना अति आवश्यक है। पौधे ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान देते हैं। 

इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष  रेखा चौधरी, त्रिलोकीनाथ कटारे, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदीप गुप्ता पप्पू,,रमाकांत यादव,  जितेन्द्र रोहण, सीबी तिवारी, प्रशांत समैया, मोनू जैन सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

RSS का महाकौशल प्रांत का विद्यार्थी शिक्षा वर्ग सम्पन्न

RSS का महाकौशल प्रांत का विद्यार्थी शिक्षा वर्ग सम्पन्न

सागर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का महाकौशल प्रांत का विद्यार्थी शिक्षा वर्ग आज संपन्न हुआ। 21  दिवसीय शिक्षा वर्ग में महाकौशल प्रांत के 207 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण लिया वर्ग में विद्यार्थियों की दिनचर्या सुवह 4:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10:00 बजे तक रहती थी। वर्ग में विद्यार्थियों को शारीरिक के साथ-साथ बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास के साथ ही साथ सेवा कार्य, भारतीय जीवन मूल्य दर्शन से परिचय कराया गया।वर्ग में विद्यार्थियों ने बिना मोबाइल के रह कर कठिन साधना की है। विद्यार्थियों को शारीरिक बौद्धिक के साथ ही भारतीय जीवन मूल्यों से परिचय कराया जाता है। कार्यक्रमों में राष्ट्रीय व सामाजिक विषयों पर चर्चा बौद्धिक वर्ग गीत प्रार्थना अभ्यास संस्कृत संभाषण हिंदी संभाषण के साथ-साथ पर्यावरण जल संरक्षण समाज सेवा ग्राम विकास जल संरक्षण आपदा प्रबंधन स्वच्छता अभियान जैसे सेवा कार्यों को करा कर अच्छे संस्कारों का समावेश किया गया। 


शिक्षा वर्ग के समापन के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में महाकौशल प्रांत के सह प्रांत प्रचारक श्रीमान ब्रिजकांत चतुर्वेदी जी ने विचार रखते हुए कहा कि डॉ हेडगेवार जी कहते थे कि भारत विश्व गुरु था यह समाज अपने मूल भाव को भूलते हुए विपत्ति की दास्तां में चला गया भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पुणे हिंदू संगठन आवश्यक है डॉ हेडगेवार जी का विचार आगे बढ़ते हुए संपूर्ण हिंदू धर्म की व्याख्या करते हुए सनातन धर्म को पुनः प्राण प्प्रतिष्ठा की ऐसे महामानव माधव गोवलकर जी का आज जन्मदिन है गुरु जी कहते थे संघ का सबसे बड़ा रहस्य खुला मैदान है स्वयंसेवक सर्वत्र है अपने व्यवहार से दिखाई देता है दूसरा रहस्य कबड्डी खेल पूरे ज्ञान का समावेश है डॉक्टर हेडगेवार गर्व से कहते थे कीभारत  हिंदू राष्ट्र था हिंदू राष्ट्र है और जब तक एक भी हिंदू जीवित है तब तक भारत हिंदू राष्ट्र रहेगा। डॉ हेडगेवार जी ने संघ के 6 सूत्र बताए कठोरसाधना कर्मनिष्ठ विचारनिष्ठा तपस्या ज्ञान आदि के माध्यम से व्यक्ति की जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है। 

संघ शिक्षा वर्ग के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ चरणदास आठिया सेवानिवृत्त अतिरिक्त क्षेत्रीय संचालक उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग ने शिक्षार्थी और प्रशिक्षणकर्ता शिक्षक का स्थान गुरु के समान होता है जिस प्रकार से प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षण कर्ताओं ने वर्ग में 28 दिन रह कर विद्यार्थियों को अच्छे संस्कारों से गड़ा है उनका योगदान अतुलनीय है प्रशिक्षण कर्ताओं ने जो विद्यार्थियों को गुण सिखाए हैं जिससे निश्चित रूप से एक अच्छे समाज का भविष्य में निर्माण होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाकौशल प्रांत के विद्यार्थी शिक्षा वर्ग समापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के प्रबुद्ध जन विशिष्ट नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Share:

Archive