www.richhariyagroup.com

श्री शिवाय नमस्तुभयम के उद्घोष से गूंजा पंडाल★ दु:ख, तकलीफ के निवारक है भगवान भोलेनाथ: पंडित प्रदीप मिश्रा★शिव मंदिरो में मशीनों से बजने वाले नगाड़े बन्द करे★परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने लिया आशीर्वाद

 श्री शिवाय नमस्तुभयम के उद्घोष से गूंजा पंडाल

★ दु:ख, तकलीफ के निवारक है भगवान भोलेनाथ: पंडित प्रदीप मिश्रा

शिव  मंदिरो में मशीनों से बजने वाले नगाड़े बन्द करे

★परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने लिया आशीर्वाद


सागर।  शिव का मंदिर कभी बंद नहीं होता, उसमें कपाट (दरवाजे) नहीं होते, क्योंकि भगवान शिव में कपट नहीं है। जिस  तरह माता-पिता के कमरे के दरवाजे अपने बच्चों के लिए कभी बंद नहीं होते, उसी प्रकार भगवान शिव और पार्वती के मंदिर का दरबार हमेशा अपने भक्तों के लिए खुला रहता है। शिव कहते हैं कि जब भी आपके जीवन में दुख, तकलीफ, कष्ट, समस्या हो मेरे पास कभी भी दौड़े चले आओ जीवन का सुख प्राप्त हो जाएगा। भगवान शंकर की चौखट पर जाकर मिला सुख, आनंद साधारण नहीं हो सकता।   उक्त  रसमयी वचन पंडित प्रदीप मिश्रा( सीहोर वालों) ने पटकुई बरारू स्थित वृंदावन धाम परिसर में ओम श्री शिव महापुराण की कथा का श्रद्धालुओं को श्रवण कराते हुए तीसरे दिन व्यक्त किए।
 पंडित  श्री मिश्रा ने कहा कि भगवान भोलेनाथ ने यदि मनुष्य तन दिया है तो इसे आप कर्म के साथ कीर्तन, भजन, प्रभु   स्मरण में लगाएं। 84 लाख योनि काटने के बाद यह तन मिला है। जब हम अन्य योनियों में रहे तो यह ज्ञात नहीं रहा कि भजन करें या ना करें । तन की कीमत भी समझ  नही आई। लेकिन जब मनुष्य जीवन मिला तो इस काया की कीमत समझ में आई । शरीर से निकलने वाली श्वास  को मनुष्य समझ सकता है, लेकिन इन श्वासो को कहां लगा रहे हो, क्या कर रहे हो यह आपको पता है।  यदि इसमें जितनी भी श्वासों  को भगवान भोलेनाथ को, कथा को दे रहे हो उसकी कीमत भगवान को पता है। उन्हीं श्वासों की सार्थकता है जो प्रभु स्मरण में लगी है। 


कार वाली नहीं,संस्कार वाली बहू लाना=
पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि लोग आजकल बेटों को बेचने में लगे हैं और संस्कार की जगह कार को महत्व दे रहे हैं और फिर उसके बाद कोने में बैठ कर रो रहे हैं। पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि घर में यदि बहू लाना तो कार वाली नहीं, संस्कार वाली लेकर आना जो तुम्हें दो रोटी बना कर दे सके, तुम्हारी सेवा कर सके।  कार वाली बहू दर्पण नहीं छोड़ेगी और संस्कार वाली तुम्हे नहीं छोड़ेगी। सेवा भी करेगी कथा भी सुनवाएगी।  कार भले ही कबाड़ हो जाएगी पर बहू का रुतबा रहेगा और यदि संस्कार वाली लाए तो बहु  तुम्हारा रूतवा कम नहीं होने देगी ।इसलिए भोलेनाथ से हमेशा प्रार्थना करना कि लड़के की शादी में धन मिले ना मिले पर बहू संस्कारी जरूर मिले ।

समय खराब है यह  बात करना गलत

पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) ने कहा कि लोग अक्सर कहते रहते हैं कि बहुत खराब समय आ गया है। कितने पाप हो रहे हैं, कितने अपराध हो रहे हैं ।समय खराब होने की चर्चा पीढ़ी दर पीढ़ी होती आ रही है। लेकिन समय कभी अच्छा नहीं आया ।उन्होंने कहा कि चार युग में से कोई युग ऐसा नहीं जिसमें समय खराब ना रहा हो । सभी युग में राक्षस,दैत्य, दानव और देवता रहे हैं । यदि विष्णु थे तो हिरण कश्यप था, यदि राम थे तो रावण भी था और कृष्ण थे तो कंस भी था। अब कलयुग में यदि पाप है तो भक्ति और मुक्ति के लिए भोलेनाथ भी हैं। इसलिए समय खराब नहीं होता समय को खराब करने वाले होते हैं और उनसे मुक्ति के लिए के  शिव भक्ति सच्चा साधन है।

अच्छी संगत में बैठोगे तो अच्छा फल मिलेगा

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हर कोई चंदन का पेड़ नहीं हो सकता कि उस पर भुजंग सर्प लिपटे रहे और कोई असर ना पड़े ।अब कुसंगति  का असर जल्दी हो जाता है ।अच्छी संगत में अच्छा फल मिलेगा। उन्होने कहा कि राहु असुर था समुद्र मंथन के समय वह असुरों के साथ था समुद्र मंथन के बाद वह समझ गया और असुरों का साथ छोड़कर देवताओं के बीच बैठ गया। जब अमृत बँटा तो राहू को भी मिल गया ।तब भगवान विष्णु ने उसका सिर काट दिया ।राहुल को इसके दो फायदे हुए एक तो वह मोक्ष को प्राप्त हुआ दूसरा उसे नवग्रह में पूजा जाने लगा और देव बन गया। उन्होंने बेटा बेटियों से आग्रह किया कि हमेशा ऐसी संगत करना जहां तुम्हारे साथ माता-पिता का मान भी बढे। बेटा, बेटियां, नवयुवक यदि अच्छी संगत करेंगे, भक्ति, ध्यान, मंत्र जाप करेंगे तो सनातन धर्म मजबूत रहेगा। हमारी संस्कृति भी जीवित रहेगी।

मन का विषय, विकार मिटा कर भक्ति में लगाएं=

पंडित प्रदीप मिश्रा ने जिस तरह कंडा या गोबर गीला होने पर जल नहीं सकता उसी तरह मन भी है। यह मन, काम ,मोह ,विषय, आसक्ति, अहंकार में गीला पड़ा है तो इसमें परमात्मा, साधना, भक्ति की ज्योत कैसे जल सकती है। आपको यदि भगवान भोलेनाथ को पाना है तो काम, मोह को सुखाना,त्यागना होगा। भगवान शंकर के मंदिर कभी दिखावे के लिए मत जाना वहां दिल से जाना और मोह ,माया त्याग कर जाना जब विश्वास भरोसा लेकर जाओगे, दिल से पुकारोगे तो भूतेश्वर भगवान जरूर सुनेंगे।

भूमि,संस्कार का भी विशेष महत्व=
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा की आप किस जगह भक्ति, पूजन कर रहे हैं इसका भी महत्व रहता है । जमीन में यदि दोष है तो उसको पवित्र करने का प्रयास करें।  आप देखते हैं कि आप किसी घर में रहते हैं अचानक क्रोध आ जाए, लड़ाई- झगड़ा होने लगे, अपशब्द निकलने लगे और जब बाहर आए तो सब  माहौल सुखद और शांति पूर्ण हो जाए तो समझना कुछ दोष है। उस घर को शांति मय सुखद बनाने के लिए शिव भक्ति पूजन जरूरी है। घर सुंदर है, वैभव है, धन है, परंतु शांति नहीं है तो बंगला, गाड़ी शोभा नहीं देती। परिवार में बेटा, बेटियां संस्कारवान  हो, शांति का वातावरण हो तो वह घर, भूमि गरीबी के लिए भी मान्य है। लोग संस्कारो  की  चर्चा करते हैं। भक्ति रहेगी तो संस्कार रहेंगे और जिस भी भूमि पर रहोगे शांति रहेगी।

घमंड मत करना कि सब तुम कर रहे हो=

प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लोगों को इस बात का बड़ा घमंड रहता है कि सब हम कर रहे हैं ।आपको जो कुछ भी मिले तो यह मत समझना कि यह तुम्हारे ही भाग्य का फल है। जिस कन्या से आपका विवाह हुआ है, गठजोड़ हुआ है। वह अर्धांगिनी होती है। सुख-दुख साथ बांटती है। वह आपकी धर्मपत्नी होती है जो साधना, तप,व्रत करती है और उसका फल आपको मिलता है और तमाम कष्टों से आप बचते हैं। जीवन में कभी यह विचार मत करना कि मेरे अकेले भाग्यका फल है।

भगवान से बार-बार मांगों, चलते फिरते भजन करो=

प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लोग कहते हैं कि भगवान से क्या मांगना वह तो खुद देगा, लेकिन शिवपुराण कहती है कि भगवान को बार बार पुकारोगे, मांगोगे  तो उसे देने में आनंद आता है। जिस तरह  जब बच्चा मां को बार-बार रोटी के लिए पुकारता है तो मां को बच्चों के शब्दों में आनंद आता है। उसी  प्रकार भगवान को पुकारोगे तो उसे भी आनंद आएगा और वह सुनेगा भी। इसी तरह मंत्रोच्चार,भजन, कीर्तन चलते फिरते भी कर सकते हैं। बस मन में श्रद्धा, भक्ति का भाव होना चाहिए और फिर भगवान भोलेनाथ तो शक्कर की तरह है जब भी उनको पुकारोगे मन मीठा ही करेंगे।
तीन अंगुली घुमाने से भी होती शिवलिंग पूजा=

पंडित प्रदीप मिश्र ने कहा कि जो पार्थिव शिवलिंग निर्माण नहीं कर पाते वह यदि भगवान शिवलिंग पर त्रिपुंड रूपी तीनअंगुली भी घुमा देँ तो वह  पूजा पार्थिव शिवलिंग की पूजा के समान होती है ।गर्भवती स्त्री को भगवान शिव की पूजा की कहीं कोई मनाही नहीं है। यदि कोई  विशेष कामना, इच्छा हो तो भगवान शिव पर चंदन के साथ चावल के 108 दाने चढ़ाने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

शिव  मंदिरो में मशीनों से बजने वाले नगाड़े बन्द करे=
मिश्रा ने कहा कि आजकल परंपराएं बदल गई हैं मंदिरों में घंटा झालर बजाने वालों की कमी पड़ गई है। मंदिरों में अब आरती के समय घंटा झालर मशीनें बजाती हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि मंदिरों में आरती के समय अवश्य जाएं। अपने बच्चों  को आरती में शामिल कराएं और घंटा,झालर,डमरू बजाएं।पशुपतिनाथ का व्रत करने वाले श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि शिव मंदिर में डमरु, मजीरा,  झालरेँ दान करें और आरती के समय अवश्य बजाएं ।मशीनों की परंपरा को उन्होंने बंद करने का आह्वान किया।

ठाकुर जी ने सुनीशिव पुराण कथा=
शिव पुराण कथा में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। डोली में रखें ठाकुर जी कृष्ण भगवान की मूर्ति भी एक श्रद्धालु के सिर से दूसरे श्रद्धालु के सिर पर पहुंच रही थी। ठाकुर जी की मूर्ति को गोपालगंज निवासी श्रीमती अंजू ,बबली, लक्ष्मी केशरवानी अपने साथ लेकर श्री ओम शिव महापुराण कथा सुनाने के लिए लाए थे ।जिन्हे श्रद्धालु अपने सिर पर रख कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे थे।श्रीमती अंजू ठाकुर जी को वृंदावन धाम से लाई हैं।


शिव पार्वती की महिमा एवं विवाह का वर्णन=

प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान माता पार्वती द्वारा भगवान शिव को पाने के लिए की गई तपस्या एवं उनका अप॔णा नाम होने के कारणों का विस्तार से वर्णन किया। कथा उपरांत भगवान शिव एवं माता पार्वती का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। विवाह उपरांत प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, श्रीमती सविता राजपूत एवं  यजमान श्रीमती राम श्री श्याम बाबू केशरवानी, सरोज राजेश केशरवानी, काजल मोहन केशरवानी, श्रीमती शिल्पी,  स्वप्निल, अनिमेष केशरवानी ने  भगवान की आरती की । इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 6 जून से 12 जून 2022 ★ पण्डित अनिल पांडेय★ पूछे चुनाव से जुड़े सवाल, ज्योतिषी की नजरों से

साप्ताहिक राशिफल : 6 जून से 12 जून 2022 
★ पण्डित अनिल पांडेय

★ पूछे चुनाव से जुड़े सवाल, ज्योतिषी की नजरों से

जय श्री राम।।
आज मैं आप सभी के समक्ष पुनः एक बार आने वाले सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर उपस्थित हुआ हूं।
यह साप्ताहिक राशिफल 6 जून से 12 जून 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 , शक संवत 1944 के जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी से जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तक का है।
इस सप्ताह में प्रारंभ में चंद्रमा सिंह राशि का है 8 तारीख को 5:44 प्रातः से कन्या राशि में प्रवेश करेगा तत्पश्चात 10 तारीख को 12:06 दिन से तुला राशि और 12 तारीख को 4:22 शाम से वृश्चिक राशि में गोचर करेगा । पूरे सप्ताह सूर्य मेष राशि में ,मंगल मीन राशि में, बुद्ध  वृष राशि में  ,गुरु मीन राशि में शुक्र मेष राशि  , में राहु मेष राशि में और शनि वक्री होकर कुंभ राशि में रहेंगे।
आइए अब हम साप्ताहिक राशिफल की राशि वार चर्चा करते हैं।

पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




मेष राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर के लग्न में शुक्र विराजमान है । जो कि सप्तम भाव को सीधी दृष्टि से देख रहे हैं । इस कारण आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है । अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपको अपने भाई बहनों से कष्ट हो सकता है । परंतु जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी । पेट का रोग हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 10 11 और 12 जून उत्तम और  लाभप्रद हैं । सात आठ और 9 जून को आपके द्वारा किए गए कार्यों मैं सफलता कम मिल पाएगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में लाल पुष्प अक्षत और जल डालकर के भगवान सूर्य के मंत्रों से भगवान सूर्य को अर्पण करें ।इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन रविवार है।

जुड़े...पत्रकार 
★ विनोद आर्यसे...
फोन:  +91 94244 37885
संवाददाता :
"एबीपी न्यूज़ "
आकाशवाणी,
एडिटर : तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

E-mail

ट्वीटर

वृष राशि
इस सप्ताह आपको धन की उत्तम प्राप्ति होगी । आपका व्यापार उत्तम चलेगा । आपको अपने स्वास्थ्य से सतर्क रहना चाहिए । कार्यालय में आपको कष्ट रहेगा कचहरी  के कार्यों में सफलता का योग है । भाग्य इस सप्ताह आपका कम साथ देगा । भाई बहनों से आपके संबंध उत्तम रहेंगे । संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अविवाहित लोगों के लिए विवाह के उत्तम संबंध आएंगे । शत्रु परास्त होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 जून उत्तम और लाभदायक हैं । 10 ,11 और 12 को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करवाएं सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।



मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक जो किसी कार्यालय में कार्य करते हैं या किसी कंपटीशन के लिए परीक्षा दे रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह लाभप्रद रहेगा। शत्रु कमजोर होंगे  । भाग्य पुरजोर रूप से मदद करेगा । धन आने का अच्छा योग है । पेट के रोग ठीक हो सकते हैं । मगर इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा । भाई बहनों से क्लैश  बढ़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 जून हितवर्धक हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को व्रत रख कर के शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।



कर्क राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य अत्यंत उच्च कोटि का है। आपके थोड़े प्रयास से ही आपके कठिन से कठिन कार्य हो जाएंगे । अर्थात आपकी सफलता की मात्रा में अत्यंत वृद्धि होगी । धन आने का भी अच्छा योग है । कुछ लोगों से आपका विवाद हो सकता है । कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है । आपका स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । कार्यालय के कार्यों में आपको कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 10, 11 और 12 जून उपयुक्त एवं  हितवर्धक हैं । शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।



सिंह राशि
यह संभव है कि भाई बहनों से आपके संबंध इस सप्ताह थोड़ी सुधरे। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आएगी । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई मदद नहीं मिलेगी । जनता के बीच आप की प्रसिद्धि बढ़ेगी । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 जून उत्साहवर्धक एवं हित प्रदायक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सोमवार से लेकर अगले सोमवार तक  प्रतिदिन शिव भगवान का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


कन्या राशि
आपके जीवन साथी के लिए यह सप्ताह अति उत्तम है। उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे । धन प्राप्त होने की अच्छी उम्मीद है । भाई बहनों से अच्छे संबंध रहेंगे । कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में गिरावट आएगी । भाग्य भी कम साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 जून अनुकूल फल देने वाले हैं । 6 और 7 जून को आप द्वारा किए गए कार्यों में सफलता की मात्रा कम रहेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें ।सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि
इस सप्ताह आपका बड़ा से बड़ा और मजबूत से मजबूत शत्रु भी आपके प्रयासों के कारण आपसे  हार सकता है। आपके पास धन आएगा परंतु उसी हिसाब से धन जाएगा भी। कार्यालय में आपको सफलता मिलेगी । जिन लोगों  का अभी विवाह नहीं हुआ है उनके लिए उत्तम रिश्ते आएंगे । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपका भी स्वास्थ्य गिर सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी। इस सप्ताह आपके लिए 10 , 11 और 12 जून अनुकूल एवं लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आप अपने अधिकांश कार्य इन्हीं 3 तारीखों में करने का प्रयास करें ।  8 और 9 जून आपके लिए कम सफलता दायक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर भिखारियों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि

अगर आप छात्र हैं तो आप इस सप्ताह सभी परीक्षाओं में सफल होंगे । आपकी पढ़ाई बड़े अच्छे ढंग से चलेगी । आपको अपनी संतान का सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य इस सप्ताह आपका अद्भुत रूप से साथ देगा । छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत खराबी आ सकती है । आपको कार्यालय में परेशानी हो सकती है । कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । शत्रु परेशान कर सकते हैं ।  आपके लिए इस सप्ताह 6 और 7 जून उत्कृष्ट  हैं । 10 , 11 और 12 जून को  आपके बहुत सारे कार्य असफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि

अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । आपको जनता से बहुत सहयोग मिलेगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । आप अपने लिए उपयोगी कोई नई सामग्री खरीद सकते हैं । जमीन भी खरीद सकते हैं । इस सप्ताह आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । शत्रु परेशानी पैदा कर सकते हैं । अतः उन से सावधान रहें । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । भाग्य इस सप्ताह थोड़ा कम साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 जून श्रेष्ठ हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें तथा चिड़ियों के लिए छत पर पानी रखें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपकी अपनी भाई बहनों से अच्छी पटेगी ।आपको अपने भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा । संतान का सहयोग आपको कम प्राप्त होगा । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ दे सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । आपके जीवन साथी को इस सप्ताह कुछ अच्छा मिल सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 10 , 11 और 12 जून उत्तम है । आपको 6 और 7 जून को संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


कुंभ राशि
आपके लग्न में लग्नेश विराजमान हैं जो आपके लिए अच्छा करने का प्रयास करेंगे । परंतु इस समय वे बक्री चल रहे हैं और थोड़ा कमजोर है । आपको इस सप्ताह धन की उत्तम प्राप्ति होगी । भाग्य साथ देगा । व्यापार अच्छा चलेगा । जनता में प्रतिष्ठा बढ़ेगी । सुख संपन्नता का कोई सामान आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 जून उत्तम और लाभप्रद हैं । इन दोनों तारीखों में आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे । 8 और 9 जून को आपको कम कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें तथा शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है शनिवार है ।


मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदाई है ‌ । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपका अपने जीवनसाथी से बहुत अच्छा संबंध रहेगा । प्रेम संबंध बढ़ेंगे । अगर आप अविवाहित हैं तो आपके लिए नए संबंध आएंगे । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ा कष्ट हो सकता है । अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई अत्यंत उत्कृष्ट ढंग से चलेगी । आप इस सप्ताह जो भी परीक्षा देंगे उसमें सफल रहेंगे । भाग्य  आपका अच्छा साथ देगा । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में 8 और 9 जून को गजकेसरी योग बन रहा है । जो अंतिम प्रभावशाली है । आठ और जून 9 जून आपके लिए मंगल दायक एवं सुखदायक रहेंगे । 6 और 7 जून को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

चुनावी प्रश्न पूछे

जिला पंचायत , नगर पंचायत  ,नगर निगम और नगर पालिका इलेक्शन की प्रक्रिया  प्रारंभ हो चुकी है । अगर आप जानना चाहते हैं कि नगर निगम के चुनाव में कौन जीतेगा तो कृपया नीचे दिए गए फोन नंबर पर फोन करें । जिससे कि मैं उस समय को लेकर प्रश्न कुंडली बनाकर आपको एवं जनता को बता सकूं।
मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी सुखी सानंद और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

SAGAR : भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक संपन्न, दावेदारों का लगा रहा मेला

SAGAR : भाजपा जिला कोर कमेटी की  बैठक संपन्न, दावेदारों का लगा रहा मेला

सागर।  नगरीय निकाय पंचायत चुनाव एवं आगमी कार्यक्रमों की तैयारियों हेतु भारतीय जनता पार्टी सागर  जिला कोर कमेटी की बैठक आज धर्मा श्री स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल, प्रदेश मंत्री सागर जिला प्रभारी. आशीष दुबे ज, प्रदेश मंत्री  प्रभुदयाल पटेल  श्रीमती लतावानखेड़े  सांसद  राजबहादुर सिंह , जिला अध्यक्ष . गौरव सिरोठिया सागर विधायक शैलेंद्र जैन . नरयावली .प्रदीप लारिया, खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष  राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ,भाजपा जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी श्री व्रन्दावन अहिरवार श्री मितेन्द्र मोनू चौहान उपस्थित रहें बैठक में प्रमुखता से नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई  साथ ही बैठक में संगठन के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा व आगमी कार्यकर्मो को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
भाजपा कार्यालय में इस दौरान महापौर और पार्षद पद के दावेदारों का मेला लगा रहा। कई दावेदार बायोडाटा लिए नजर आए। इस दौरानपुराव विधायक हरवंश सिंह राठौर,  डॉ सुशील तिवारी, डॉ वीरेंद्र पाठक, अपिर्त पांडे, मुकेश जैन ढाना, विक्रम सोनी, इंदु चौधरी, मनीष चोबे, यश अग्रवाल, सुखदेव मिश्रा, रीतेश मिश्रा, सूर्यांश तिवारी ,डॉ मालवीय आदि मौजूद रहे।
Share:

मंत्र, साधना, तप का प्रमाण है ओम शब्द: पंडित प्रदीप मिश्रा★ ओम श्री शिव महापुराण कथा का द्वितीय दिवस

मंत्र, साधना, तप  का प्रमाण है ओम शब्द: पंडित प्रदीप मिश्रा

★ ओम श्री शिव महापुराण कथा का द्वितीय दिवस



सागर । तुलसी दल, जल, बेलपत्र तीनों चीजें हमारे व्रत, पूजन और साधना का प्रमाण है,और हमारे  मंत्र, हमारी साधना, तप का प्रमाण है।  सृष्टि, पालन, संहार, तिरोभाव, अनुग्रह यह पांचों कार्य महादेव के हैं ।प्रथम चार कृत्य संसार का विस्तार करने वाले हैं। पांचवा कर्म अनुग्रह मोक्ष के लिए है।  ॐ की उत्पत्ति भगवान शिव के मुख से ही हुई है ।जो भी इस ओम का जाप प्रतिदिन करता है वह शिव कृपा का भागी होता है। उक्त अमृतमयी वचन अंतर्राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) ने वृंदावन धाम परिसर पटकुई बरारू में ओम श्री शिव महापुराण की कथा का श्रद्धालुओं को श्रवण कराते हुए व्यक्त किए।
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जब तक  भगवान शंकर की कृपा नहीं होती तब तक मनुष्य एक कदम भी भगवान की ओर नहीं बढ़ा सकता।  शंकर का एक नाम भस्मैया भी है। जिसका मतलब शिव भस्म मय  हो जाना या रम जाना।  शिव पुराण कथा कहती है जब मनुष्य मां की कोख  मे  होता है तो रक्त, जल में सना  हुआ होता है, और जब जन्म लेता है तो संसार के जितने सुख-दुख, धर्म कर्म है उनमें रमा हुआ होता है। अंतिम समय आता है तो वह भगवान का भजन करता है और प्राण छूटने पर भस्म में बदल जाता है । मनुष्य के अंतिम क्षण का समय बड़ा मूल होता है। अंतिम क्षण भक्ति में लगाओ तो शिवत्व अवश्य प्राप्त करोगे।

सत्यनारायण कथा का प्रसाद अवश्य ग्रहण करें

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सत्यनारायण की कथा जहां कहीं भी हो, भले ही कथा सुनने जाओ या न जाओ लेकिन आरती होने के बाद प्रणाम करने जरूर जाओ। क्योंकि जो प्रभु के प्रसाद के रूप में जो पंजीरी मिलेगी वह प्रभु का साक्षात दर्शन है।  सत्यनारायण की कथा का मतलब है सत्य पर टिक जाना, सत्य पर अड  जाना ।इसी सत्य के बल पर परमात्मा के दर्शन हो जाना यही सत्यनारायण की कथा है। यदि उनके प्रसाद को ग्रहण कर यदि सत्य आ जाए तो फिर शिव मिल जाएगा।  शिव मिल जाएगा तो जीवन सुंदर हो जाएगा।

अंतिम समय का लेन-देन सुधारें=
पंडित प्रदीप मिश्रा ने मोक्ष मार्ग प्रशस्त करते हुए कहा कि जीवन में कोई भी लेनदेन हो वह अंतिम क्षणों में होता है । मान लो आपकी बेटी जब ससुराल जाने लगती है तो विदाई के समय पिता, नाना अपने नाती पोती को उपहार में कुछ न कुछ अवश्य देते हैं ।और बगैर कुछ दिए गुजारे गये दिनों की भरपाई पाई कर लेते हैं। इसी तरह जीवन के अंतिम बिंदु को सवार लेना।  खेल में बचपन, जवानी नींद में खोओगे तो बुढ़ापे में रोना ही पड़ेगा। इसलिए कर्म के साथ धर्म भी करोगे और भगवान भोले का स्मरण करोगे तो वह भी तुम्हें बैकुंठधाम पहुंचाने में संकोच नहीं करेंगे।
शिव विष पीकर भी अमर है=

शिव महापुराण कथा का श्रवण कराते हुए पंडित मिश्रा ने कहा कि शिव पुराण कथा में मंदिर में जो भी थोड़ा बहुत कुछ दान, कर्म करता है वह अमृत के समान है। भगवान शिव को अमरनाथ भी कहते हैं। देवता समुद्र मंथन का अमृत पीकर अमर हुए लेकिन शिव विष पीकर भी अमर है।  अमृत पीने वालों का कोई आज नाम नहीं लेता लेकिन विष पीने वाले भगवान भोलेनाथ को लोग नीलकंठ के नाम से पूजते हैं ।जो कर्म से पीछे नहीं हटता और छोटे छोटे काम करते हुए उन्नति की सीढ़ी पर चढ़ जाए सच्चे अर्थों में कष्टों को सहते हुए आगे बढ़ जाए वही नीलकंठ है।

माता, पिता गुरु सच्चे पथ प्रदर्शक



पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जब छोटे होते हैं तो माता ,पिता गुरु के द्वारा कही गई बातें हमें कड़वी लगती हैं। बड़े हो जाते हैं और समय निकल जाता है तो माता, पिता, गुरु के शब्द हमारे कानों में गूंजते हैं ।फिर हमें भान होता है कि हमने उन अमृत वचनों को हल्के में लिया। फिर पछताने से कुछ नहीं होता। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि हमेशा गुरु, माता, पिता की आज्ञा का पालन करें। उनके शब्दों को भगवान माने। क्योंकि वही तुम्हारे सच्चे पथ प्रदर्शक और वहीं मार्ग प्रशस्त करने वाले हैं।

चरण रज से ही हो जाएगा  कल्याण=
पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि यदि आप शिव पुराण कथा सुनने आए हैं या भगवान के दर्शन करके आए हैं इस दौरान जो रज या धूल आपके चरणो में या आपके  कपड़ों में लगी है किसी दूसरे पर पड़ती है तो उसको भी मोक्ष की प्राप्ति होती है।  यहां बैठे लाखों श्रद्धालु जब निकलेंगे शरीर की रज उड़ेगी और कथा ना सुनने वालों पर पड़ेगी तो वह भी तर जाएगा । भगवान कृष्ण जब गाये चराकर  लौटते हैं तो बंसी बजाते हुए चलते हैं और उनके जब चरण रज की धूल गायोँ के खुरों से लगकर उड़ती है तो वहां के पशु, पक्षी, जीव जंतु सभी का कल्याण करती है।
पार्थिव शिवलिंगका निर्माण अवश्य करें=
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि साल भर, छह माह या महीने में एक बार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उसकी पूजा अवश्य करें ।जब आप दुख में हो आपको कोई मार्ग दिखाई ना दे उम्मीदें दूर हो जाए तो शिवलिंग निर्माण आपके लिए औषधि के समान है। भगवान राम जब बन गए तो सीता हरण हुआ ।लंका तक पहुंचने का कोई मार्ग नहीं था ।भगवान के लिए यह सब दुख ही थे। उन्होंने रामेश्वर नाम से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कार्य पूजन किया। फिर से सेतू भी बन गया, रावण भी मर गया, सीता जी भी मिल गई, राम राजा भी बन गए। पार्थिव शिवलिंग निर्माण करोगे तो कुछ ना कुछ फल अवश्य मिलेगा।



मृत्यु लोक में अंगुली उठाने वाले ही मिलेंगे=

मृत्यु लोक में जन्म लिया है तो आप पर उंगली उठाने वाले हजारों मिलेंगे, लेकिन हमेशा ध्यान रखना कि अपने कर्म में लगे रहना ।जब लोगों ने भगवान को नहीं छोड़ा तो हम तो इंसान हैं। इसलिए सदा ध्यान रखना कि छल प्रपंच में कभी मत फंसना ।अगर कहीं फंसना तो देवाधिदेव के चरणों में फसना । लोग कुछ भी कहे लाख अंगुली उठाएं यदि आप भक्ति  स्मरण, चित्र वृत्ति से भगवान का स्मरण करेंगे तो यही जीवन की सार्थकता है। हमेशा सत्यमेव जियो ।विश्वास की मूलता होतीहै तो परमात्मा मिलता जरूर है। मृत्यु लोक में आए हैं तो भगवान को भजना ही पड़ेगा और मृत्यु लोक के देवाधिदेव भगवान शंकर हैं।
कोरोना ने बताया भगवान शंकर कौन है=

कोरोना वायरस के पहले लोग भगवान शिव को नहीं जानते थे ।शिव महापुराण कथा क्या होती है। महामृत्युंजय क्या होता है ।यह कोरोना ने हमें बता दिया। करोना से हमें भगवान शिव शंकर को जानने का मौका मिला ।अपने पराए क्या होते हैं यह समझने का मौका मिला । भगवान ने हमें बताया कि उन्हें भी भजन की जरूरत है ।भगवान शिव को भजोगे तो सफेद गाड़ी( नंदी )लेने आएगी और पाप, छल कपट करोगे तो यमराज की काली गाड़ी (भैसा) मैं बैठकर जाना तय है।



सागर वासियों  का ह्रदय सागर जैसा=
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सागर को तो वृंदावन धाम भी कहा जाता है। यहां भी बिहार जी सरकार हैं ।भूतेश्वर हैं, चिंतामन गणेश हैं, यहां के लोगों की श्रद्धा भी अगाध है । उन्होंने कथा स्थल पर पानी की व्यवस्था करने के लिए  कमलेश्वर तिवारी एवं बडा बाजार से श्रद्धालुओं को बस सेवा देने के लिए श्रीमती चंदा अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया । पंडाल में ठहरे श्रद्धालुओं एवं पंडित प्रदीप  मिश्रा के साथ आये शिष्यों के लिए भोजन, ठहरने की उचित व्यवस्था के लिए यजमान श्री केशरवानी परिवार की सराहना की।  उन्होंने कहा कि वास्तव में जैसा नगर का नाम सागर है वैसा ही यहां के लोगों का दिल भी है।

कष्टों से छुटकारा दिलाने के उपाय बताएं=

पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं को भगवान शिव की भक्ति पूजा करने के विभिन्न उपाय भी बताए उन्होंने कहा कि भगवान शिव की नित्य पूजा करने से सभी कष्टों का निवारण होता है।


आज की कथा में बताएंगे कैसे करें पूजन=

रविवार 5 जून की कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ओम नाम से शिव के किस स्थान पर पूजा करें जल चढ़ाएं जिससे किडनी कैंसर आदि बड़ी बीमारियों का निवारण हो सके।
कथा के अंत में भगवान अर्धनारीश्वर के रूप की पूजा अर्चना कर आरती की गई।  इस अवसर पर मुख्य यजमान श्रीमती राम श्री श्याम बाबू केशरवानी, सरोज राजेश केशरवानी, काजल मोहन केशरवानी, श्रीमती शिल्पी,  स्वप्निल, अनिमेष केशरवानी, नरयावली  विधायक प्रदीप लारिया आदि ने भगवान की आरती की।


Share:

SAGAR : विस्थापित स्थान पर व्यवसाय ना करने पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर★ पुलिस की लगातार होगी पेट्रोलिंग, होंगी पुलिस कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक

SAGAR : विस्थापित स्थान पर व्यवसाय ना करने पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर
★ पुलिस की लगातार होगी पेट्रोलिंग, होंगी पुलिस कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक


सागर । शहर में सुगम एवं सुलभ यातायात व्यवस्था बनाने के लिए सड़क पर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को पूर्व में पुरानी गल्ला मंडी में विस्थापित किया जा चुका है। विस्थापित स्थान पर व्यवसाय ना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक एवं नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ कटरा बाजार एवं साबू लाल मार्केट में अनाधिकृत रूप से व्यवसाय करने वालों पर विस्थापित क्षेत्र में भेजने की कार्रवाई के दौरान दिये।


  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि यदि पुनः सड़क पर या साबूलाल मार्केट में व्यवसाय करते पाए गए तो उन पर पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि शहर वासियों को आवागमन में असुविधा ना हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
  पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने कहा कि कटरा बाजार एवं साबू लाल मार्केट में पुलिस पेट्रोलिंग भी प्रारंभ की जा रही है जो सड़क पर व्यवसाय करने वालों पर नजर रखेगी एवं कानूनी कार्रवाई करेगी उन्होंने बताया कि समस्त सड़क पर व्यापार करने वाले व्यवसायी अपने विस्थापित स्थान पर पहुंच कर व्यवसाय करें।
 कलेक्टर श्री आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री नायक एवं नगर निगम कमिश्नर श्री शुक्ला ने कार्रवाई के बाद पुरानी गल्ला मंडी का भी निरीक्षण किया एवं विस्थापित स्थान को  देखा। इसके साथ ही उन्होंने पंडित मोतीलाल नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया।


 इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी, नायब तहसीलदार श्रीमती रितु सिंघई, उपायुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत, श्री संजय तिवारी, श्री रामाधार तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी श्रीमती उपमासिंह मौजूद थे।  
Share:

SAGAR : शहर में बड़े पैमाने पर नाले-नाली सफाई अभियान शुरू★ नाली के ऊपर बने पक्के निर्माण को तोड़कर सफाई हुई शुरू

SAGAR : शहर में बड़े पैमाने पर नाले-नाली सफाई अभियान शुरू
★ नाली के ऊपर बने पक्के निर्माण को तोड़कर सफाई हुई शुरू


सागर 4 जून 2022। नाले नाली सफाई के विशेष अभियान का शहर वासियों ने पूर्ण सहयोग करते हुए स्वागत किया है। यहां बता दें कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक एवं नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा इस विशेष मुहिम का शुभारंभ शनिवार प्रातः 7 बजे से तीन बत्ती से किया गया।
नाली नाली सफाई के विशेष अभियान के दौरान सर्वप्रथम तीन बत्ती से मस्जिद तक,  मस्जिद से विजय टॉकीज चौराहा, मस्जिद से कीर्ति स्तंभ एवं मस्जिद से राधा टॉकीज चौराहा में नाले नालियों की सफाई प्रारंभ की गई। इस सफाई अभियान में जिला प्रशासन के राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के संयुक्त दल के द्वारा अभियान की शुरुआत की गई।इस दौरान अधिकांश दुकानदारों के सामने नालियों पर पक्के निर्माण थे। नालियों को ढंक दिया गया था। इनको तोड़कर सफाई की गई। 


नाले नाली सफाई अभियान के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, नायब तहसीलदार श्रीमती ऋतु सिंघई, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी श्रीमती उपमा सिंह, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत, इंजीनियर श्री संजय तिवारी  सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने कार्रवाई प्रारंभ कराई।

सफाई अभियान का शहर वासियों ने पूर्ण रूप से समर्थन और स्वागत किया। स्थानीय निवासी श्री सलीम राइन एवं अन्य व्यक्तियों ने इस मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि इस सफाई अभियान से पानी भराव नहीं होगा और यातायात सुचारू एवं सुगम रूप से चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि यह मुहिम लगातार चलती रहना चाहिए जिससे यातायात एवं पानी भराव की स्थिति निर्मित न हो।

उल्लेखनीय है कि नाला- नाली सफाई अभियान एवं यातायात सुगम बनाने के लिए गत दिवस बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें विशेष सफाई अभियान के साथ साथ सड़क पर व्यापार कर रहे हाथठेले एवं अन्य व्यवसायी जो सड़क को बाधित कर व्यापार कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था। इसके अतिरिक्त बीच सड़क पर हाथ ठेले पर व्यापार करने वाले व्यक्तियों के हाथठेले और सामग्री भी जब्ती का भी अभियान प्रारंभ किया जाएगा




Share:

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन का किया CMHO ने निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन का किया CMHO ने निरीक्षण

सागर । जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. डी.के. गोस्वामी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एन.आर.सी (पोषण पुनर्वास केन्द्र), एक्स-रे सेंटर, पैथालॉजी लैब, लेबर रूम तथा वार्डों में भर्ती मरीजों से विभाग की स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी जानकारी ली। उपस्थित स्टॉफ की बैठक में डा. एन.के. सैनी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्रीमति सुधा गौड़, डा. विक्रांत गुप्ता, डा. राजेन्द्र मिश्रा एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।

बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए गए कि कोविड-19 का लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण पूर्ण करायें एवं ए.एन.एम. की सतत मॉनीटरिंग करें। एच.डब्ल्यू.सी. सेटरां का समय-समय पर निरीक्षण करें व सीएमएचओ का वर्क प्लान सुनिष्चित करें। विकासखण्ड मालथौन अंतर्गत चालू होने वाली संजीवली क्लीनिक के संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी को आवष्यक निर्देष भी दिए।
Share:

SAGAR : महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया जिताने का संकल्प★ कार्यालय में हुई बैठक

SAGAR : महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया जिताने का संकल्प
★ कार्यालय में हुई बैठक


सागर।  नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी से महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन का कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर चुनाव में जीत हासिल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित अनौपचारिक बैठक में श्रीमती निधि सुनील जैन ने सागर की तस्वीर और तकदीर बदलने का संकल्प जताया। बैठक के अंत में पार्टी कार्यकर्ता मगन अकेला के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी से निर्देश मिलने के बाद सागर से महापौर प्रत्याशी के रूप में श्रीमती निधि सुनील जैन के कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे अमित राम जी दुबे , प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे सुरेंद्र सुहाने जितेंद्र सिंह चावला चक्रेश सिंघई रमाकांत यादव मुकुल पुरोहित सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व जितेंद्र चौधरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान समेत उपस्थित पदाधिकारियों व कांग्रेसजनों ने गुलदस्ता एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रीमती निधि सुनील जैन का स्वागत किया।


 यहां आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि माननीय श्री कमलनाथ जी ने निधि सुनील जैन के रूप में एक बेहतरीन मिलनसार और समाजसेवी महिला को महापौर प्रत्याशी के रूप में भेजा है। शहर की जनता भी नगर निगम और स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार से तंग आकर कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पिछले 35 सालों से अपनी पराजय को जीत में बदल कर माननीय श्री कमलनाथ जी को सौगात के रूप में दें।
महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय श्री कमलनाथ जी ने कांग्रेस के नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ता साथियों के सहारे बहुत बड़े भरोसे के साथ मुझे प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। यह भरोसा आप सब के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। पूर्व विधायक सुनील जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महापौर का चुनाव सिर्फ प्रत्याशी नहीं बल्कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता लड़ेगा। इस चुनावी युद्ध में लड़ने वाले प्रत्येक योद्धा को चुनावी लड़ाई से संबंधित किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने पूरी निडरता और साहस के साथ इस चुनावी लड़ाई को जोड़कर जीत हासिल करने का आह्वान किया। 
 बैठक के प्रारंभ में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि नगर निगम का चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव की प्री बोर्ड परीक्षा है। इस चुनाव में माननीय कमलनाथ जी और कांग्रेस पार्टी ने कोरे कागज के रूप में श्रीमती निधि सुनील जैन को प्रत्याशी बनाकर भेजा है।  इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद हम आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पराजित कर माननीय श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में लोक कल्याण के लिए समर्पित कांग्रेस की सरकार स्थापित करने  में सफल हो सकेंगे। बैठक के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ता मगनलाल अकेला के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई।
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव तथा शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विजय साहू गोवर्धन रैकवार शौकत अली ,महेश जाटव डॉ सीबी तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष फिरदोस कुरेशी व शिवराज लड़िया प्रशांत समैया संदीप बहेरिया अंकित जैन प्रियंक समैया ताहिर खान सुनील पावा इम्तियाज चमन खान महेश अहिरवार अनिल कुमार दक्ष बॉबी बजाज रोहित जैन ऋषि सिंघाई रोशनी वसीम खान गीता सोनी हनीफ ठेकेदार लीलाधर सूर्यवंशी शालू पठान द्वारका चौधरी राशिद खान आदिल रायन नदीम खान साजिद रायन आमिर खान राजेश्वर चौधरी अरबाज अली समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़कर जीत हासिल करने का संकल्प लिया।                              

                              
Share:

Archive