सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन का किया CMHO ने निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन का किया CMHO ने निरीक्षण

सागर । जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. डी.के. गोस्वामी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एन.आर.सी (पोषण पुनर्वास केन्द्र), एक्स-रे सेंटर, पैथालॉजी लैब, लेबर रूम तथा वार्डों में भर्ती मरीजों से विभाग की स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी जानकारी ली। उपस्थित स्टॉफ की बैठक में डा. एन.के. सैनी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्रीमति सुधा गौड़, डा. विक्रांत गुप्ता, डा. राजेन्द्र मिश्रा एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।

बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए गए कि कोविड-19 का लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण पूर्ण करायें एवं ए.एन.एम. की सतत मॉनीटरिंग करें। एच.डब्ल्यू.सी. सेटरां का समय-समय पर निरीक्षण करें व सीएमएचओ का वर्क प्लान सुनिष्चित करें। विकासखण्ड मालथौन अंतर्गत चालू होने वाली संजीवली क्लीनिक के संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी को आवष्यक निर्देष भी दिए।
Share:

SAGAR : महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया जिताने का संकल्प★ कार्यालय में हुई बैठक

SAGAR : महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया जिताने का संकल्प
★ कार्यालय में हुई बैठक


सागर।  नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी से महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन का कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर चुनाव में जीत हासिल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित अनौपचारिक बैठक में श्रीमती निधि सुनील जैन ने सागर की तस्वीर और तकदीर बदलने का संकल्प जताया। बैठक के अंत में पार्टी कार्यकर्ता मगन अकेला के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी से निर्देश मिलने के बाद सागर से महापौर प्रत्याशी के रूप में श्रीमती निधि सुनील जैन के कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे अमित राम जी दुबे , प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे सुरेंद्र सुहाने जितेंद्र सिंह चावला चक्रेश सिंघई रमाकांत यादव मुकुल पुरोहित सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व जितेंद्र चौधरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान समेत उपस्थित पदाधिकारियों व कांग्रेसजनों ने गुलदस्ता एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रीमती निधि सुनील जैन का स्वागत किया।


 यहां आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि माननीय श्री कमलनाथ जी ने निधि सुनील जैन के रूप में एक बेहतरीन मिलनसार और समाजसेवी महिला को महापौर प्रत्याशी के रूप में भेजा है। शहर की जनता भी नगर निगम और स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार से तंग आकर कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पिछले 35 सालों से अपनी पराजय को जीत में बदल कर माननीय श्री कमलनाथ जी को सौगात के रूप में दें।
महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय श्री कमलनाथ जी ने कांग्रेस के नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ता साथियों के सहारे बहुत बड़े भरोसे के साथ मुझे प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। यह भरोसा आप सब के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। पूर्व विधायक सुनील जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महापौर का चुनाव सिर्फ प्रत्याशी नहीं बल्कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता लड़ेगा। इस चुनावी युद्ध में लड़ने वाले प्रत्येक योद्धा को चुनावी लड़ाई से संबंधित किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने पूरी निडरता और साहस के साथ इस चुनावी लड़ाई को जोड़कर जीत हासिल करने का आह्वान किया। 
 बैठक के प्रारंभ में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि नगर निगम का चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव की प्री बोर्ड परीक्षा है। इस चुनाव में माननीय कमलनाथ जी और कांग्रेस पार्टी ने कोरे कागज के रूप में श्रीमती निधि सुनील जैन को प्रत्याशी बनाकर भेजा है।  इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद हम आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पराजित कर माननीय श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में लोक कल्याण के लिए समर्पित कांग्रेस की सरकार स्थापित करने  में सफल हो सकेंगे। बैठक के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ता मगनलाल अकेला के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई।
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव तथा शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विजय साहू गोवर्धन रैकवार शौकत अली ,महेश जाटव डॉ सीबी तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष फिरदोस कुरेशी व शिवराज लड़िया प्रशांत समैया संदीप बहेरिया अंकित जैन प्रियंक समैया ताहिर खान सुनील पावा इम्तियाज चमन खान महेश अहिरवार अनिल कुमार दक्ष बॉबी बजाज रोहित जैन ऋषि सिंघाई रोशनी वसीम खान गीता सोनी हनीफ ठेकेदार लीलाधर सूर्यवंशी शालू पठान द्वारका चौधरी राशिद खान आदिल रायन नदीम खान साजिद रायन आमिर खान राजेश्वर चौधरी अरबाज अली समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़कर जीत हासिल करने का संकल्प लिया।                              

                              
Share:

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे केंद्र सरकार के 8 वर्ष : सांसद राजबहादुर सिंह

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे केंद्र सरकार के 8 वर्ष  : सांसद राजबहादुर सिंह


सागर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलता पूर्वक 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
पत्रकारवार्ता में सागर सांसद  राजबहादुर सिंह  सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम समिति जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केशरवानी ,महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी जय श्री चढ़ार मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए और पूरी भारतीय जनता पार्टी के लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे कर लिए हैं। बीते आठ वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने न केवल संकटों और चुनौतियों से देश को उबारा है, बल्कि उन्होंने सुशासन और पारदर्शिता के नए मानदंड स्थापित किए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के ये आठ वर्ष गरीबों का जीवन बदलने वाले रहे हैं। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित इन आठ वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने देश की राजनीति की संस्कृति बदल दी है और एक नई कार्य संस्कृति देश को दी है। 
साथ ही श्री राजबहादुर सिंह  ने कहा कि हमारे देश के ही एक प्रधानमंत्री यह कहते थे कि हम दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं, लेकिन हितग्राही तक सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है। बहुत अफसोस की बात है कि देश में 55 सालों तक शासन करने वाली पार्टी मूकदर्शक बनकर इसे देखती रही और इस स्थिति को बदलने का कोई प्रयास नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यभार संभालते ही जन-धन खाते खुलवाए, जिनका उस समय काफी मखौल उड़ाया गया। लेकिन आज यही जन-धन खाते पारदर्शिता और सुशासन के आधार बन गए हैं। हमारी सरकार जितना पैसा लोगों को भेजती है, उतना पैसा हितग्राही के खाते में पहुंच रहा है। दलालों और बिचौलियों का युग समाप्त हो गया है और योजनाओं का पूरा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। श्री राज बहादुर सिंग ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के लिए जिम्मेदार बनाया और ये जनप्रतिनिधि आज क्षेत्र के विकास और समस्याओं से मुक्ति के लिए सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं।

श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने बीते आठ सालों में गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है। यह गरीबों के लिए लागू की गई विभिन्न सरकारी योजनाओं का ही कमाल है कि देश में अत्यंत गरीबों की संख्या कम हो गई है। कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने सेवा ही संगठन का नारा दिया। प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया कि कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा। प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आह्वान पर पार्टी के हजारों कार्यकर्ता आगे आए और सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर सेवाकार्य में जुट गए। भोजन और राशन बांटने से लेकर प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री जी ने देश के 80 करोड़ लोगों तक पांच किलो अनाज मुफ्त पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। श्री सिंह ने कहा कि पहले किसी गरीब के घर में जब कोई व्यक्ति बीमार हो जाता था, तो घर में यह चर्चा शुरू हो जाती थी कि क्या बेचा जाए? लेकिन प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीबों को इस चिंता से मुक्त कर दिया है और उन्हें पांच लाख तक का उपचार मुफ्त मिल रहा है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों का जीवनस्तर ऊपर उठा है, तो उज्जवला योजना से माता-बहनों का जीवन आसान हुआ है। केंद्र सरकार की योजनाओं के फलस्वरूप रेहड़ी-पटरी पर धंधा करने वाले छोटे व्यापारियों के लिए नए अवसर खुले हैं।
श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश का सफल नेतृत्व किया और देश को इस संकट से उबार लिया। श्री सिंह ने कहा कि उस भयावह समय में जब सारी दुनिया आशंकित और आतंकित थी, मोदी जी ने देश के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया और उन्हें यह अहसास दिलाया कि पूरा देश आपके साथ है। हमारे वैज्ञानिकों ने एक नहीं, बल्कि दो-दो वैक्सीन तैयार कर दी। प्रधानमंत्री जी ने यह वेक्सीन देश के लोगों को तो मुफ्त लगवाई ही, वसुधैव कुटुम्बकम को चरितार्थ करते हुए दुनिया कई देशों को भी वेक्सीन दी। इन देशों में यूएई और बांग्लादेश जैसे मुस्लिम देश भी शामिल हैं और उन्होंने इस मदद के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया है। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना की आपदा को अवसर में बदलने के लिए प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत, स्टार्ट अप की बात कही और आज देश तेजी से विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।
अधोसंरचना के विकास पर जोर
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यभार संभालते ही देश में अधोसंरचना के विकास पर जोर देना शुरू कर दिया था। यही कारण है कि खजुराहो हो या देश का कोई अन्य हिस्सा, हर जगह विश्वस्तरीय सड़कों का विकास हो रहा है। श्री सिंह ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना को स्वीकृति देकर प्रधानमंत्री जी ने स्व. अटलजी के सपने को साकार करने का काम किया है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं। इस परियोजना से 60 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। 9 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई होगी। मध्यप्रदेश के 10 जिलों को इस परियोजना से लाभ होगा।  केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 44605 करोड़ रूपए का प्रावधान बजट में किया है।


Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पीएम आवास के परिवारों को दिये 4.45 करोड़★नगर पालिका खुरई को सौंपा आईएसओ अवार्ड★सिंधी समाज व महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पीएम आवास के परिवारों को दिये 4.45 करोड़

★नगर पालिका खुरई को सौंपा आईएसओ अवार्ड

★सिंधी समाज व महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण


खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने महाकाली प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के 445 हितग्राहियों के खातों में 4.45 करोड़ की राशि हस्तांतरित की। समारोह में मजदूर महासंघ द्वारा मंत्री श्री सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया। मंत्री श्री सिंह ने संत कंवरदास वार्ड में सिंधी समाज तथा खिमलासा रोड स्थित महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण और विकास कार्याें का भूमिपूजन किया। महाकाली प्रांगण में उन्होंने खुरई नगर पालिका को अन्तर्राष्ट्रीय आईएसओ अवार्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया।_

     महाकाली शेड में आयोजित समारोह के प्रारंभ में मजदूर महासम्मेलन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह को पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मान किया गया। तदोपरांत मंत्री श्री सिंह ने खुरई नगर पालिका के सीएमओ को आईएसओ प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 445 हितग्राहियों के खातों में 4.45 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी तक 7119 हितग्राहियों के खातों में 143 करोड़ की राशि डाल चुके हैं। अब तक 9979 आवास खुरई में स्वीकृत हो चुके हैं। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जितने भी लोग रह गये हैं, उनके भी आवास स्वीकृत किये जाएंगे। एक भी गरीब परिवार पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा। सभी को मालिकाना हक के साथ पट्टे दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि डोहेला के पार्क और आडीटोरियम को अन्तराष्ट्रीय आईएसओ अवार्ड मिला है। जिसके लिए सभी को बधाई देता हूं। खुरई को नंबर एक पर लाना हमारा संकल्प है और खुरई को आगे भी अवार्ड मिलते रहेंगे। आवास निर्माण के मामले में खुरई अभी भारत में तीसरे नंबर पर है और अब पहले स्थाना पर आना है। स्वच्छता में भी हमें नंबर एक पर आना है। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय में खुरई की सड़कों पर मशीन से सफाई होगी और अभी सफाई में लगे किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। खुरई के सभी वार्डों में नाली और सड़कों के निर्माण का काम किया जा रहा है। कोई भी नाली खुली नहीं रहेगी। हर घर में नल से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। खुरई में 45 करोड़ का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी स्वीकृत किया है। वार्डों में जहां भी जगह उपलब्ध है, वहां पार्क और जिम निर्माण कराया जाएगा। खुरई के सभी पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। आज हम घोषणा कर रहे हैं कि भगवान परशुराम के मंदिर का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। डोहोला किले में बीजासेन माता का नया मंदिर बनाया जाएगा, इस कार्य का भूमिपूजन भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि खुरई में लगभग सभी समाजों के सामुदायिक भवन बनाये जा चुके हैं। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जहां घरों के ऊपर से बिजली के तार जा रहे हैं, उन्हें पन्द्रह दिन में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने मजदूर संगठन के मांग-पत्र पर रैन बसेरा स्वीकृत करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब वर्षा का सीजन आ रहा है। अतः खुरई विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण का सामूहिक आयोजन किया जाएगा, ताकि सबकी भागीदारी हो सके। जनभागीदारी से लोग वृ़क्षारोपण करेंगे तो उसकी देखरेख भी करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह से प्रेरणा लें। वे कहीं भी रहें, हर दिन एक वृक्ष लगाते हैं। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भोपाल में हम मुख्यमंत्री के साथ हाथ ठेला लेकर खिलौने एकत्र करने निकले थे। आधा किलोमीटर चलने पर ही चार ट्रक खिलौने एकत्र हो गए। जिन्हें आंगनवाड़ियों में भेजा गया है। लोगों ने आंगनवाड़ियों को गोद भी लिया है। ऐसे पुण्यकार्य से बच्चों का कुपोषण दूर होगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस पुण्य कार्य में खुरई विधानसभा क्षेत्र के सक्षम लोग भी आगे आयें। उन्होंने कहा कि खुरई में मुख्यमंत्री रसोई प्रारंभ कर मात्र 10 रूपए में गरीबों को भरपेट भोजन कराएंगे। गरीब के कल्याण हेतु जो भी हो सकता है, वह काम हम कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया जायेगा। क्षेत्र में कारखाने लगाने के काम पर भी हम अग्रसर हैं। हर खेत में पानी पहुंचाने, हर परिवार में रोजगार दिलाने के साथ खुरई को नंबर वन पर लाना हमारा संकल्प है। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता के कार्यों में अगर कोई कर्मचारी पैसा मांगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई पैसा मांगता है तो इसके जानकारी हमें दें। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में सुखी रहना है और आगे बढ़ना है तो शराब पीना बंद कर दें। अपने बच्चों का भविष्य बर्वाद न करें। शराब परिवार की बर्बादी की जड़ है। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, नगर पालिका के पूर्व जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और नागरिकगण उपस्थित थे। 

सिंधी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण


     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संत कंवरदास वार्ड में सिंधी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सिंधी समाज ने मंत्री श्री सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र का सिंधी समाज संघर्षशील और विनम्र समाज है। सामुदायिक भवन की लागत 25 लाख थी। इसमें अन्य कार्याें के लिए आज पुनः 15 लाख स्वीकृत करता हूं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर खुरई का विकास करना है। खुरई में शांति और सद्भावना है। व्यापारी समाज मेहनत करके आगे बढ़ रहा है। विकास से ही जीवन में समृद्धि आती है। विकास के कारण ही आज खुरई मध्यप्रदेश की गिनीचुनी नगर पालिकाओं में शामिल है।

*महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण*
     महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अंतिम समय तक क्षत्रिय धर्म का पालन किया और राष्ट्र के सम्मान हेतु जीवन न्यौछावर कर दिया। हमारी युवा पीढ़ी महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़े और उनसे प्रेरणा ले। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह सामुदायिक भवन ईंट गारे का नहीं बल्कि भावनाओं का भवन है। उन्होंने कहा कि अकबर भी महाराणा प्रताप के निधन पर रोया था। ऐसे महाराणा के व्यक्तित्व और कृतित्व को युवा पीढ़ी समझे। 
     सामुदायिक भवन के एक कक्ष में महाराणा प्रताप से जुड़ा साहित्य रखा जाएगा। इस भवन में समाज के लोग ऐसे व्याख्यान आयोजित करें, जिनसे युवा पीढ़ी शिक्षा ले और संस्कारवान बने। मंत्री श्री सिंह ने अच्छा सामुदायिक भवन निर्माण पर खुशी जाहिर की और भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले दानकर्ता स्वर्गीय श्री फूलसिंह बड्डे जी का हार्दिक अभिनंदन किया। 

महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण

     महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अंतिम समय तक क्षत्रिय धर्म का पालन किया और राष्ट्र के सम्मान हेतु जीवन न्यौछावर कर दिया। हमारी युवा पीढ़ी महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़े और उनसे प्रेरणा ले। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह सामुदायिक भवन ईंट गारे का नहीं बल्कि भावनाओं का भवन है। उन्होंने कहा कि अकबर भी महाराणा प्रताप के निधन पर रोया था। ऐसे महाराणा के व्यक्तित्व और कृतित्व को युवा पीढ़ी समझे। 
     सामुदायिक भवन के एक कक्ष में महाराणा प्रताप से जुड़ा साहित्य रखा जाएगा। इस भवन में समाज के लोग ऐसे व्याख्यान आयोजित करें, जिनसे युवा पीढ़ी शिक्षा ले और संस्कारवान बने। मंत्री श्री सिंह ने अच्छा सामुदायिक भवन निर्माण पर खुशी जाहिर की और भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले दानकर्ता स्वर्गीय श्री फूलसिंह बड्डे जी का हार्दिक अभिनंदन किया। 


*सिंधी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण*
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संत कंवरदास वार्ड में सिंधी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सिंधी समाज ने मंत्री श्री सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र का सिंधी समाज संघर्षशील और विनम्र समाज है। सामुदायिक भवन की लागत 25 लाख थी। इसमें अन्य कार्याें के लिए आज पुनः 15 लाख स्वीकृत करता हूं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर खुरई का विकास करना है। खुरई में शांति और सद्भावना है। व्यापारी समाज मेहनत करके आगे बढ़ रहा है। विकास से ही जीवन में समृद्धि आती है। विकास के कारण ही आज खुरई मध्यप्रदेश की गिनीचुनी नगर पालिकाओं में शामिल है।

Share:

शराबबंदी-आंदोलन को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाएंगे : बृज बिहारी चौरसिया★ पत्रकार पकंज सोनी और शिवा पुरोहित बने प्रवक्ता

शराबबंदी-आंदोलन को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाएंगे : बृज बिहारी चौरसिया

★ पत्रकार पकंज सोनी और शिवा पुरोहित बने प्रवक्ता


सागर।  मध्यप्रदेश की चुनी हुई सरकारें चाहे भाजपा की हो या काग्रेंस की, सामाजिक
बुराई शराब को जड़ से समाप्त करने में इनका दृष्टिकोण नकारात्मक है ऐसे में जनता को जागरूक होकर स्वयं शराब पीना बंद करना होगा । इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये "शराबबंदी- आंदोलन" पुनः शुरू किया जा रहा है। यह बात आन्दोलन के संस्थापक-संयोजक एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया ने आज पत्रकार बार्ता में कही ।
उन्होनें कहा कि जहां शराब के कारण परिवार वर्वाद हो रहे है वही आज की युवा पीढ़ी मदहोश हो रही है विशेषकर महिलायें शराब के कारण पीड़ित और आहत हो रही है । उन्होनें कहा कि "शराबबंदी-आंदोलन" का पुर्नगठन किया गया है और यह आंदोलन समूचे प्रदेश में सर्वजन का आंदोलन होगा जिसका स्वरूप गैर राजनैतिक बैचारिक-आंदोलन होगा । इसके माध्यम से जनता को शराब की बुराईयों के बारें में जागरूक किया जायेगा ताकि आमजन शराब पीना बंद करें ।
पत्रकारों के समक्ष उन्होने स्पष्ट किया कि "शराबबंदी-आंदोलन" सरकार या किसी राजनैतिक पार्टी के खिलाफ नही होगा और न ही किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन, ज्ञापन आदि इस आंदोलन के हिस्सा रहेगें । सिर्फ जन-जागरूकता के लक्ष्य को लेकर यह आंदोलन गतिशील होगा । उन्होने बताया कि "शराबबंदी आंदोलन" से जन-जन को जोड़ने के लिये मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में इसका संगठन तैयार किया जा रहा है। संगठन में संस्थापक-मंडल के अलावा संरक्षक-मंडल, प्रदेश स्तरीय केन्द्रीय कार्यसमिति, जिला-कार्यसमिति रहेगी एवं विधानसभा-कार्यसमिति
मुख्य रूप से इसकी क्रियाशील इकाई होगी जिसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में नगर व वार्ड कार्यसमितियां और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत व ग्राम कार्यसमितियां गठित की जा रही है । 

पत्रकार पकंज सोनी और शिवा पुरोहित बने प्रवक्ता

उन्होने बताया कि संस्थापक-मंडल ने पत्रकार पंकज सोनी और हिमांशु शिवा पुरोहित को शराबबंदी आंदोलन का प्रवक्ता नियुक्त किया है 1 उन्होने समाज के हर उस जागरूक नागरिक, धार्मिक, सामाजिक व राजनैतिक संगठनों से आव्हान् किया है कि सामाजिक-बुराई शराब के खिलाफ जन-जागरूकता के "शराबबंदी-आंदोलन" के सहभागी बनकर इसे सफल बनाये। इस मौके पर विदिशा  नीरज कुशवाहा, सुरखी से दिलीप पटेल आदि मौजूद थे। 

Share:

दान, समर्पण के साथ मुक्ति में भक्ति का समावेश जरूरी: पंडित प्रदीप मिश्रा ★ ओम श्री महा शिव पुराण कथा का आयोजन

दान, समर्पण के साथ मुक्ति में भक्ति का समावेश जरूरी: पंडित प्रदीप मिश्रा 

★ ओम श्री महा शिव पुराण कथा का आयोजन 

सागर।  जब तक शिव कथा ना हो तब तक भगवान की अविरल भक्ति पाने का मौका नहीं मिल सकता।  मानव देह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन उससे भी मुश्किल है भगवान का जप करना। यदि मानव देह मिली है और आप भगवान की भक्ति कर रहे हो तो मानना  कि भगवान शिव की आप पर कृपा है और ईश्वर ने आपका हाथ पकड़ कर रखा है ।भगवान की भक्ति में डूबो तो आनंद अवश्य मिलेगा। भक्ति और मुक्ति अलग प्रसंग है। दान, त्याग सत्कर्म करोगे तो मुक्ति अवश्य मिलेगी।लेकिन इस मुक्ति में यदि भक्ति का समावेश हो जाए तो जीवन का संपूर्ण हल मिल जाता है ।उक्त हृदयस्पर्शी विचार राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा ने ओम श्री महा शिव  पुराण कथा का श्रद्धालुओं को श्रवण कराते हुए कथा के प्रथम दिवस व्यक्त किए।

पटकुई बरारू स्थित वृंदावन धाम परिसर में केशरवानी परिवार द्वारा आयोजित की जा रही।ओम श्री शिव महापुराण कथा के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई ।कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ कथा स्थल पहुंची जहां कथा यजमान श्रीमती राम श्री श्याम बाबू केशरवानी ,सरोज, राजेश केसरवानी एवं परिजनों ने व्यासपीठ का पूजन किया।

भगवान भूतेश्वर की नगरी में मिला  सौभाग्य

पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले)ने शिव महापुराण कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि केशरवानी परिवार के कारण भगवान भूत भावन भूतेश्वर की नगरी में कथा सुनाने एवं श्रवण कराने का सौभाग्य मिला है ।भगवान भूतेश्वर की नगरी के लोगों को ओम श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण करना है जिसमें हम देव आदि देव के पंचाक्षर मंत्र ओम नमः शिवाय के ओम पर विचार करेंगे कि ओम इतना प्रबल क्यों है?यह हर मंत्र यंत्र में यह पहले क्यों आता है?
भगवान की नजर जरूर पड़ेगी 
प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों ने कहा कि संतों के सानिध्य में यदि हम भक्ति सत्संग में आगे बढ़ते जाते हैं तो एक ना एक दिन भगवान की नजर हम पर जरूर पड़ती है ।जिस तरह आप नवरात्र मे 9 दिन तक जोत जला कर अखंड रखने के लिए कांच या अन्य वस्तुओं से उसे ढकते हैं उसी तरह अपने देह रूपी मन में भी शिव भक्ति की अखंड ज्योत जलाए । यही भगवान को पाने का तरीका है ।अविरल भक्ति कलयुग में केवल भगवान का नाम ही आधार है। किसी भी भगवान का सुमिरन करो लेकिन ध्यान रखो कि मन, चित्त, वृत्ति भगवान के प्रति एकाग्र चित्र होकर की जाए। भगवान को मिलने में देरी नहीं होगी।

धोती और चोटी सनातन धर्म की पहचान

पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि धोती और चोटी सनातन धर्म की अखंडता को प्रबल करते हैं ।यह हमारे धर्म की पहचान है ।उन्होंने कहा कि व्यासपीठ चौकी जिस पर महापुराण रखा रहता है उसके चार पाए  हमारी वर्ण व्यवस्था ब्राह्मण, वैश्य ,क्षत्रिय ,शूद्र को वर्णित करते हैं ।यदि इनमें से एक भी पाया कम हो जाए तो धर्म व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी ।यदि यह चार पाये मजबूत रहेंगें तो सनातन धर्म हमेशा अग्रणी एवं मजबूत रहेगा।

जानवर के उसूल होते हैं मनुष्य के नहीं

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जलचर, थलचर ,नभचर कोई भी पशु जीव हो उसके मरने के बाद शरीर पर कफन नहीं डाला जाता ,सिर्फ मनुष्य ही एकमात्र है जिसके मरने के बाद उसके शरीर पर कफन डाला जाता है ।शिव पुराण कथा कहती है कि मनुष्य झूठ, कपट, प्रपंच, बेईमानी करता है इसलिए उसके शरीर को ढका जाता है ताकि उसकी बुराई उसके साथ चली जाए। महाराज श्री ने कहा कि जानवर का भी नियम होता है। उसका संकल्प होता है जैसे शेर घास नहीं खाएगा, हाथी गाय मांस नहीं खाएगी लेकिन मानव का कोई उसूल नहीं होता।अपने स्वार्थ ,अपने आराम के लिए सभी नियम तोड़ देता है । कोई नियम भंग करना जानता है तो वह है मानव जाति हम भजन, सत्कर्म का संकल्प लेकर पैदा हुए लेकिन भजन की जगह भोजन में लग गए हैं इस प्रवृत्ति को बदलना होगा।

कथा सुनने से पाप कम होंगे

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि शिव पुराण कथा कहती है कि कथा सुनने अगर बैठोगे तो यह जरूरी नहीं कि भगवान आप को दर्शन दे देंगे ,लेकिन इतना अवश्य है कि 3 घंटे की कथा सुनने के दौरान आपका मन भगवान में लगेगा, सद्विचार आएंगे और कम से कम 3 घंटे आप छल प्रपंच झूठ बेईमानी जैसे कार्यों से बच जाएंगे और फिर कभी ना कभी भगवान नंदी पर बैठ कर जरूर आएंगे।

देवाधिदेव का द्वार मत छोड़ना

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि शरीर में या परिवार में कष्ट हो तो देवाधिदेव का द्वार कभी मत छोड़ना। जो मन से चित् से भक्ति करता है उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं।  जो सुकून नहीं पूरे संसार में वह सुकून मिलता है महादेव के दरबार में ।उन्होंने कहा कि समस्या कोई भी सामने आए हमेशा याद रखना हर समस्या का हल महादेव को एक लोटा जल।  मतलब महादेव को एक लोटा जल नित्य प्रति अर्पित करे

जन्म लिया है तो दुख आएगा ही

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आपने मनुष्य जन्म लिया है तो दुख कष्ट तो आएगा ही। कथा सुनोगे तो भी मरोगे, नहीं सुनोगे तो भी मारोगे । मरना निश्चित है, इसलिए डर कर नहीं वीर बनकर मरो ।मान, प्रतिष्ठा जीते जी रहती है। जब श्मशान में चले जाते हैं तो सिर्फ एक लोटे में अस्थियां होती है। जीवन में कभी घमंड ना करें। जिस परिवार के लिए हम गर्व करते हैं वह भी मरने के बाद पिंडदान कर देते हैं, याने पिंड छुड़ा लेते हैं ।इसलिए भगवान की भक्ति में ही शक्ति है और उसमें जीवन लगाओगे तो तर जाओगे।

समापन अवसर पर परिवार के सदस्य श्रीमती राम श्री श्याम बाबू केशरवानी, सरोज राजेश केशरवानी, श्रीमती काजल मोहन केशरवानी, श्रीमती शिल्पी सोहन केशरवानी, स्वप्निल, अनिमेष, शिवानी, आकाश, आयुष  आर्यमन, आसी, विनोद गुरु, जगदीश गुरु ने शिव पुराण की आरती की। शिव पुराण कथा सुनने बड़ी   संख्या में श्रद्धालु पटकुई बरारू वृंदावन धाम पहुंचे थे।
Share:

अर्हम ध्यान योग शिविर आयोजित

अर्हम ध्यान योग शिविर आयोजित


सागर। श्री गौरबाई दिगम्बर जैन मंदिर कटरा एवं वासुपूज्य जिनालय रामपुर में तीन दिवसीय अर्हम ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया।अर्हम ध्यान आचार्य श्री विध्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य अर्हम ध्यान प्रणेता मुनि श्री प्रणम्यसागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से आयोजित किया गया।जिसमें विभिन्न आसन प्राणायम 5 प्रकार के अर्हम तालियां,5 प्रकार की मुद्राए, ध्यान ,प्रार्थना अर्हम नाद आदि सिखाया गया।जिससे ना केवल शारिरीक स्वस्थता प्राप्त होती है बल्कि मानसिक शान्ति, भावनात्मक संतुलन,आध्यात्मिक गहरायी भी मिलती है।शुन्य से अनंत की यह यात्रा हमे अहं से अर्हम की ओर ले जाती है।स्वयं को समझने का अवसर देकर स्वस्थ तन एवं निर्मल मन बनाती है।

लोगो की बढती मांग पर आगे भी इन शिविरो का आयोजन जारी रहेगा।इन शिविरो में सैकड़ो लोगो ने योग एवं ध्यान कर लाभ प्राप्त किया।इन शिविरो में अर्हम योग प्रशिक्षक श्रीमती अनिता जैन,आशा अजय जैन एवं शक्ती जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
Share:

SAAAR ::पंचायत चुनाव :अभी तक कुल 1664 नामाकंन पत्र भरे गए

SAAAR ::पंचायत चुनाव :अभी तक कुल 1664 नामाकंन पत्र भरे गए




सागर तीन जून 2022 ।जिले में कराये जा रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के अंतर्गत शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिये 1002 नाम निर्देषन-पत्र भरे गए। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिये 19, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 109 सरपंच के लिये 496 और पंच के लिये 378 नाम   निर्देषन-पत्र शामिल हैं। जिले में अभी तक विभिन्न पदों के लिये कुल 1664 नाम निर्देषन-पत्र भरे गए हैं।
अभी तक भरे गए नाम निर्देषन पत्रों की जनपदवार स्थिति इस प्रकार है- जनपद पंचायत सागर में जिला पंचायत सदस्य के 4, जनपद सदस्य के 32, सरपंच के 205 और पंच के 132, रहली में जिला पंचायत सदस्य के 6, जनपद सदस्य के 25, सरपंच के 206 और पंच के 68, केसली में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 29, सरपंच के 137 और पंच के 72, देवरी में जिला पंचायत सदस्य के 5, जनपद सदस्य के 14, सरपंच के 87 और पंच के 67, बण्डा में जिला पंचायत सदस्य के 7, जनपद सदस्य के 16, सरपंच के 157 और पंच के 56, मालथौन में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 4, सरपंच के 67 और पंच के 12, बीना में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 18, सरपंच के 193 और पंच के 41, राहतगढ़ में जिला पंचायत सदस्य के 3, जनपद सदस्य के 15, सरपंच के 218 और पंच के 61, जैसीनगर में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 9, सरपंच के 78 और पंच के 16, शाहगढ़ में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 8, सरपंच के 97 और पंच के 27, खुरई में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 14, सरपंच के 78 और पंच के 19 शामिल हैं।
 इस प्रकार अभी जिला पंचायत के 34, जनपद पंचायत के 163 सरपंच के 991 और पंच के 476 नाम निर्देषन पत्र भरे गए हैं।
Share:

Archive