SAGAR : भाजपा जिला कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक 4 जून को , नगरीय/पंचायत चुनावो को लेकर

SAGAR : भाजपा जिला कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक 4 जून को , नगरीय/पंचायत चुनावो को लेकर

सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर  जिला कोर कमेटी की बैठक आज 4 जून दिन शनिवार को दोपहर 12 से  धर्मश्री स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की जाएगी। 
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि आगमी स्थानीय चुनावों एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों की तैयारियों हेतु आज भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप केंद्रीय राज्य मंत्री .प्रह्लाद पटेल , कैबिनेट मंत्री  गोपाल भार्गव जी कैबिनेट मंत्री  भूपेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह  सागर जिला प्रभारी  आशीष दुबे , विधायक  शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया,  महेश राय  एवं सागर जिला कोर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

SAGAR : जैन परिवार से मारपीट का मामला, घोषी समाज के लोगो ने की निष्पक्ष जांच की मांग, दिया पुलिस को ज्ञापन

SAGAR : जैन परिवार से मारपीट का मामला, घोषी समाज के लोगो ने की निष्पक्ष जांच की मांग, दिया पुलिस को ज्ञापन

सागर। सागर के हेरिटेज होटल के बाहर हुए मारपीट के मामले में मस्तराम घोषी और परिजनों ने एसपी को ज्ञापन देकर मामले को झूठा बताते हुए निष्पक्षता से जांच करने की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने घोषी परिवार के सदस्यों सहित छह लोगों के खिलाफ मसम्ला दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है। कल बुधवार को जैन समाज के लोगो ने CA निखिल नायक और उनके परिवारजनों के साथ हुई मारपीट के मामले में ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग की थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। 


आज इस मामले में भाजपा नेता मस्तराम घोषी और समाज के लोगो ने एक ज्ञापन एसपी के नाम दिया। ज्ञापन  कमल कुमार जैन.और निखिल नायक एवं कमल कुमार जैन के अन्य परिजन के खिलाफ दिया है। 
ज्ञापन के अनुसार मस्तराम घोषी के छोटे भाईयों एवं अनावेदक कमल जैन एवं उनकेपरिजनों के मध्य आवेदक के छोटे भाई की मोटर साईकिल को अनावेदक कमल जैन जिस कार में सवार थे उस कार के जैन का रिश्तें में दामांद है द्वारा
चालक जो कि कमल लापरवाही पूर्वक कार चलाकर टक्कर मार दी थी। उक्त
एक्सीडेंट की घटना पर से आवेदक के छोटे भाई द्वारा उलाहना दिये जाने पर कमल कुमार जैन एवं अन्य अनावेदकगण ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौच की थी। उसी बात पर से आवेदक के छोटे भाईयों एवं कमल जैन एवं उनके
परिजनों के मध्य विवाद हुआ था जिसमें उभयपक्ष को साधारणचोट आई थी। घटना में कमल कुमार जैन के साथ मौजूद महिलाओं को भी उभयपक्ष के मध्य चल रहे विवाद में बीच बचाव करने पर चोट आई थी।

मस्तराम के अनुसार मारपीट की घटना को  बढाचढ़ाकर महिलाओं के उक्त सामान्य घटना के साथ छेड़खानी एवं अभद्र व्यवहार करने की शिकायत थाने में दर्ज कराकर उनके विरूद्ध धारा 354,354क, ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध करवाया गया है । जबकि सत्यता यह है कि आवेदक के छोटे भाईयों एवं अनावेदकगण के मध्य वाहन के एक्सीडेंट को लेकर विवाद हुआ था। 
मस्तराम घोषी ने कहा कि कमल कुमार जैन उक्त घटना में सक्रिय रूप से शामिल रहे थे और उनके द्वारा आवेदक के छोटे भाईयों के साथ मारपीट की थी ।कमल कुमार जैन विगत 2 सालों से मोतीनगर थाने में पंजीबद्ध एकअपराध में फरार हैं । उसने और उसके दामांद ने आवेदक व उसके भाईयों के साथ मारपीट की थी।
कमल जैन  राजनैतिक प्रभाव के चलते खुलेआम शहर में घूम रहा है एवं उसके द्वारा आवेदक के छोटे भाईयों के विरूद्ध मिथ्या तथ्यों के आधार पर उक्त झूठा प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।
ज्ञापन में मांग की गई कि  किसी निष्पक्ष सक्षम वरिष्ठ अधिकारी से करवाकर सत्यता की जांच की जाए। थाना मोतीनगर में दर्ज अपराध कं. 525/22 की पुनः विवेचना किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाकर झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाए। 




यह है मामला


जानकारी के मुताबिक मोतीनगर थाना क्षेत्र में स्थित कनेरादेव में हेरिटेज होटल में शास्त्री वार्ड निवासी श्रीमती परिधि जैन अपने पति चार्टेड अकाउंटेंट  निखिल नायक और मां के साथ बच्चों सहित मंगलवार को पारिवारिक कार्यक्रम मनाने जा रहे थे ।  कनेरादेव की पुलिया पर घोषी परिवार के कुछ लोगो द्वारा श्रीमती जैन और उनके परिवार के साथ अभद्रता की गई। इसके बाद जैन परिवार होटल में कार्यक्रम में पहुंच गया। कुछ देर बाद दो पहिया वाहन क्र. एमपी 15 एमपी 4040 एवं अन्य 3 वाहनों से आये।आधा दर्जन लोगों द्वारा होटल की पार्किंग में ही कार से उतरते समय जैन परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। मारपीट में परिधी जैन, अंकिता जैन, निखिल नायक को  चोटें आई। जिसकी सूचना मोतीनगर पुलिस को दी गई तो मौके पर ही पुलिसबल पहुंच गया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर गोलू घोषी, नीरज घोषी, संतोष घोषी, राजू घोषी सहित अन्य सभी निवासी कनेरादेव के विरूद्ध भादंवि की धारा 354, 354 (क), 341, 294, 323, 506, 509, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।  ASP विक्रम। सिंह ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


Share:

MP : 16 करोड की जमीन घोटाले के आरोपी को हुआ आजीवन कारावास★ 250 व्‍यक्तियों के साथ की जमीनों को लेकर धोखाधड़ी

MP : 16 करोड की जमीन घोटाले के आरोपी को हुआ आजीवन कारावास

★ 250 व्‍यक्तियों के साथ की जमीनों को लेकर धोखाधड़ी


भोपाल। भोपाल की एक अदलात ने जमीनों को लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन श्री मनोज त्रिपाठी एडीपीओ, ने बताया कि
 न्‍यायालय सप्‍तम अपर सत्र न्‍यायाधीश, भोपाल के आपराधिक सत्र प्रकरण क्रमांक 370/11 थाना कोहे‍फिजा के अपराध क्रमांक 337/10 में आरोपी रमाकांत विजयवर्गीय पिता स्‍व. बापूलाल विजयव‍र्गीय, को धारा  420 भादवि में 7 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 10000/-रूपए अर्थदण्‍ड, धारा 467 भादवि में आजीवन कारावास व 20000रू अर्थदण्‍ड, धारा 468 भादवि में 7 वर्ष सश्रम कारावास व 10000रू अर्थदण्‍ड, व धारा 471 भादवि में 2 वर्ष सश्रम कारावास व 10000रू अर्थदण्‍ड , अर्थदण्‍ड की राशि जमा न करने पर सभी धाराओं में 6-6 माह का  अतिरिक्‍त सश्रम कारावास से दण्डित किया गया। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री निसार अहमद मंसूरी, अपर लोक अभियोजक द्वारा की गयी। 



घटना का विवरण 
संक्षिप्‍त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 20.06.2010 को अभियुक्‍त रमाकांत विजयवर्गीय द्वारा ग्राम लाउखेडी स्थित पंचवटी कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड भोपाल में स्थित 25 एकड कृषि भूमी को भूमी स्‍वामी माहाराज सिंह, दिलिप सिंह, राम बाई व अन्‍य किसानों से 20 लाख रूपये प्रति एकड के हिसाब से उक्‍त भूमि पर विकास कार्य करने हेतु विक्रय अनुबंध करवाया और उक्‍त अनुबंध 6 वर्ष का हुआ था जिसे उसे संपूर्ण कृषि भूमि के पैसे 6 माह के अन्‍तराल में देने थे। उसके द्वारा आधी जमीन कंपनी डी आई एल के नाम से अनुबंध किया और आधी जमीन श्रीराम बिल्‍डकॉन्‍स के नाम से अनुबंध पत्र करवाया और आरोपी के द्वारा श्रीराम बिल्‍डकॉन्‍स अपने पार्टनर से भी छल किया। जिसके कारण डी आई एल कंपनी से अपना अनुबंध-पत्र निरस्‍त कर दिया था। इसी तारतम्‍य में डी आई एल फेस-3 की जमीन के संबंध में फर्जी लेआउट प्‍लान फर्जी दस्‍तावेज निर्मित कर उस जमीन पर विकास कार्य नहीं करवाते हुऐ किसानों की अनुमति के बिना उक्‍त प्‍लाटों को 250 उपभोक्‍ताओं को बेचा और उनसे करोडों रूपये इकठ्ठा किया और आरोपी द्वारा प्‍लाट के आवंटियों को न तो प्‍लाट पर कब्‍जा करवाया गया और न ही रजिट्रिरी करवाई गई और न ही पैसे वापस दिये गये। औैर उसके द्वारा अनुबंध के अनुसार किसानों से भी ठगी की गई। इस हेतु किसानों ने मुख्‍तारनामा और अनुबंध पत्र निरस्‍त कर दिया। अभियुक्‍त ने 250 प्‍लाट के आवंटियों को फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर छूठा सपना दिखा कर और अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गया जिसे लुक आउट वारंट जारी कर एयर पोर्ट से पकडा , अभियुक्‍त रमाकांत विजयवर्गीय विदेश भागने की फिराक में था। माननीय सप्‍तम अपर न्‍यायाधीश के समक्ष 31 अभियोजन साक्षियों के कथन करवाये आरोपी द्वारा अपनी ओर से 2 बचाव साक्षियों के कथन करवाये। लगभग हजारों प्रदर्श एवं आर्टिकल प्रदर्शित किये गये। तत्पश्‍चात आरोप सिद्ध होने से माननीय अपर सत्र न्‍यायाधीश द्वारा आजीवन कारावास से दण्डित किया। न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को, साक्ष्‍यों एवं दस्‍तावेजों से सहमत होते हुये आरोपी को उक्‍त दण्‍ड से दण्डित किया गया। यह फैसला न्‍यायिक क्षेत्र में ऐतिहासिक फैसला है। 


Share:

SAGAR : महिला बाल विकास की टीम ने बाल विवाह रोका

SAGAR : महिला बाल विकास की टीम ने बाल विवाह रोका

सागर 2 जून 2022। चाईल्ड लाईन से सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास और पुलिस विभाग थाना केन्ट के संयुक्त दल ग्राम कुडारी पहुॅचा। जहां पर देवकी पिता नन्हे भाई आदिवासी की विवाह शैतान पिता मानसीग ग्राम बोरी रामपुर के साथ हो रही था ।
मौके पर दोनों पक्षों के जन्म दिनांक संबंधी कागजात देखे गये जिसमे लड़का की जन्म तिथि 15 मई 1999 होने से वह बालिग पाया गया। वही दूसरी ओर देवकी सौर पिता नन्हे भाई आदिवासी के आधार अनुसार जन्म तिथि 11 जून 2007 के अनुसार नबालिग होने से शादी रुकवाई गई । दोनों पक्षों को समझाईश दी गई। दोनो पक्ष के कथन एवं पंचनामा मौके पर तैयार किया गया दोनो पक्षों ने अपनी स्वीकृति में कहा कि हम शादी लड़की के बालिंग होने बाद ही करेंगे ।                           
Share:

SAGAR : सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दुर्भावना पूर्ण पोस्ट पर प्रतिबंध ,होगी सख्त कार्यवाही होगी★ नगरीय निकाय चुनाव हेतु (एमसी एमसी) के लिये कर्मचारीयो की तैनाती★ जिले में दो चरण में होंगे नगरीय निकायों के चुनाव-कलेक्टर दीपक आर्य★ जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे-एसपी तरुण नायक

SAGAR : सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दुर्भावना पूर्ण पोस्ट पर प्रतिबंध ,होगी  सख्त कार्यवाही होगी
★ नगरीय निकाय चुनाव  हेतु (एमसी एमसी) के लिये कर्मचारीयो की तैनाती
★ जिले में दो चरण में होंगे नगरीय निकायों के चुनाव-कलेक्टर दीपक आर्य
★ जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे-एसपी तरुण  नायक


सागर दो जून 2022 ।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों निर्वाचन 2022 के चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा को दृष्टिगत रखते हुये कुछ असामाजिक तथा शरारती तत्वों द्वारा इंटरनेट तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरूपयोग कर दुर्भावना पूर्ण पोस्ट करने की संभावना रहती है। कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक ने आज मीडिया से चर्चा की। 



जनसामान्य सुरक्षा एवं सामुदायिक एवं धार्मिक सद्भावना तथा लोक परिशांति बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले के व्यक्तियों एवं असामाजिक तथा शरारती तत्वों द्वारा इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, वॉट्सएप, ट्यूटर आदि के माध्यम का दुरूपयोग कर साम्प्रदायिक तथा जातिगत विद्वेष के दुर्भावना पूर्ण संदेशों के प्रसारण पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंधात्मक आदेश 18 जुलाई 2022 तक तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा।कोई भी व्यक्ति उपरोक्त वर्णित सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक एवं उन्माद फैलाने वाले संदेश, फोटो ऑडियो, वीडियो आदि भी सम्मिलित है, जिसमें धार्मिक सामाजिक, जातिगत आदि भावनाएं भड़क सकती है या साम्प्रदायिक विद्वेष पैदा होता है, को न ही प्रसारित करेगा तथा न भेजेगा। सोशल मीडिया के किसी भी पोस्ट, जिसमें धार्मिक, साम्प्रदायिक एवं जातिगत भावना भड़कती हो, को कमेंट, लाईक, शेयर या फारवर्ड नहीं करेगा। ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि वह ग्रुप में इस प्रकार के संदेशों को रोके। कोई भी व्यक्ति सामुदायिक, धार्मिक, जातिगत विद्वेष फैलाने या लोगों अथवा समुदाय के मध्य घृणा ,वैमनस्यता पैदा करने, दुष्प्रेरित करने, उकसाने, हिंसा हेतु फैलाने का प्रयास उपरोक्त माध्यमों से नहीं करेगा और न ही इसके लिये प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति अफवाह या तथ्यों को तोड़- मरोड़कर भड़काने, उन्माद उत्पन्न करने वाले संदेश ,जिससे लोग या समुदाय विशेष हिंसा या गैर कानूनी गतिविधियों में संलग्न हो जाये, को प्रसारित नहीं करेगा और न ही लाइक, शेयर या फॉरवर्ड करेगा तथा न ही ऐसा करने के लिये किसी को प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति, समुदाय ऐसे संदेशों को प्रसारित नही करेगा जिनसे किसी व्यक्ति, संगठन, समुदाय आदि को एक स्थान पर एक राय होकर जमा होने या उनसे कोई विशेष कार्य या गैर कानूनी गतिविधियों करने के लिए आव्हान किया गया हो, जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना विद्यमान हो।
आदेश का उल्लंघन करने की दशा में संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, सायबर विधि तथा अन्य अधिनियमों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

MP : जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का हुआ आरक्षण★ देखे पूरी सूची

MP : पंचायत चुनाव की तारीखो का एलान, तीन चरणों मे होंगे चुनाव, नगरीय निकायों की घोषणा बाद में, आदर्श चुनाव आचार सहिंता लागू★देखे पूरी सूची

जिले में दो चरण में होंगे नगरीय निकायों के चुनाव-कलेक्टर श्री आर्य
प्रथम चरण में 6 जुलाई और द्वितीय चरण 13 जुलाई को होगा मतदान
जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे-पुलिस अधीक्षक श्री नायक


सागर जिले में नगरीय निकायों के चुनाव दो चरणों में होंगे। प्रथम चरण में 6 जुलाई और द्वितीय चरण में 13 जुलाई को मतदान होगा। प्रथम चरण में नगर निगम सागर, नगर पालिका मकरोनिया, रहली, नगर परिषद शाहपुर, बिलेहरा और सुरखी में चुनाव कराएं जायेंगे। द्वितीय चरण में नगर पालिका देवरी, बीना, नगर परिषद बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ, मालथौन, बादरी और बरोदिया कलॉ में चुनाव होगा। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा। प्रथम चरण के नगरीय निकायों का मतदान 17 जुलाई को और द्वितीय चरण का मतदान 18 जुलाई को होगा। नगर पालिका गढ़ाकोटा और खुरई तथा नगर परिषद कर्रापुर में आयोग द्वारा अभी चुनाव की घोषणा नही की गई है।
यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री दीपक आर्य ने आज गुरूवार को यहा दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों में भी आदर्ष आचरण सहिंता लागू हो गई है। पंचायत क्षेत्रों में पहले से आदर्ष आचरण सहिंता लागू थी। इस प्रकार सम्पूर्ण जिले में आदर्ष आचरण संहिता प्रभावषील है।


उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों में नाम निर्देषन पत्र 11 जून से प्राप्त किये जायेंगे। नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने की अंमित तिथि 18 जून होगी। नाम निर्देषनों की संवीक्षा 20 जून को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जून को दोपहर 3 बजे तक रहेगी। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 22 जून को किया जायेगा। प्रथम चरण के नगरीय निकायों के लिये मतदान 6 जुलाई और द्वितीय चरण के नगरीय निकायों के लिये मतदान 13 जुलाई को होगा।  
नगरीय निकायों में चुनाव खर्च की सीमा
श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर में महापौर का प्रत्याषी चुनाव खर्च में अधिकतम 15 लाख रू. खर्च कर सकता है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद में जिस नगर पालिका की जनसंख्या एक लाख से अधिक है वहां अधिकतम चुनाव खर्च 2 लाख 50 हजार रूपये। जिस नगर पालिका की जनसंख्या 50 हजार से लेकर एक लाख तक है वहां चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 1 लाख 50 हजार रूपये और 50 हजार से कम जनसंख्या वाली नगर पालिका में एक लाख रूपये तक खर्च कर सकते है। इसी प्रकार नगर परिषद में चुनाव खर्च की सीमा अधिकतम 75 हजार तक होगी।
विभिन्न पदों के लिये मतपत्र के रंग
नगरीय निकायों के चुनाव ईव्हीएम मषीन से कराए जायेंगे। नगर निगम के महापौर के लिये मतपत्र का रंग सफेद, नगर निगम पार्षद के गुलाबी, नगर पालिका पार्षद के लिये पीला रंग और नगर परिषद के लिये नीला रंगा होगा।
पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने बताया कि जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों के स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निषपक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता और कड़े प्रबंध रहेंगे। संवेदनषील और अति संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। चुनाव को देखते हुये आसमाजिक तत्वों के विरूद्व प्रतिबान्धात्माक कार्यवाही की जा रही है।  

नगरीय निकाय चुनाव  हेतु (एमसी एमसी) के लिये कर्मचारीयो की तैनाती
 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नगरीय निकाय चुनाव 2022 हेतु कलेक्टर कार्यालय में स्थापित होने वाले (एमसी एमसी) कर्मचारियों को तैनात किया है। कार्रवाई को समय-सीमा में सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देष पर (एमसी एमसी) कक्ष में जिन कर्मचारियों की एमसी एमसी संबंधित डयूटी लगाई गई है, उनमें श्री यशोवर्धन चौबे उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल बहेरिया गदगद सागर, श्री नीरज रावत माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल बरोदा जैसीनगर, श्री नरेंद्र उपाध्याय उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामाखेड़ी सागर, श्री बसंत मोय विज्ञान सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोरी बीका, श्री बद्री अहिरवार विज्ञान सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोरी बीका, श्री भरत पाठक जन शिक्षक सीहोरा राहतगढ़, श्री मनोज कोरी जन शिक्षक जन शिक्षा केंद्र राहतगढ़, श्री मनोज नागईच माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शाला बेरखेड़ी गोपाल सिहोरा, श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल जेरई नरयावली, श्री प्रदीप जैन माध्यमिक शिक्षा हाईस्कूल की राई नरयावली, श्री मनीष पाराशर माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शाला आगरा हाई स्कूल बरोदा तथा श्री कमलेश अहिरवार एवं श्री अनुराग चौधरी भृत्य शामिल है।
समस्त कर्मचारी तत्काल प्रभाव से कलेक्टर कार्यालय में स्थापित एमसीएमसी कक्ष क्रमांक 218 में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।         

संपत्ति विरूपण की कार्रवाई जारी

त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना के तत्काल पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा संपत्ति विरूपण की कार्रवाई कराई जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, नायब तहसीलदार श्रीमती रितु सिंघई के द्वारा उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया एवं नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर संपत्ति विरूपण कार्रवाई के तहत लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग को हटाया गया।
अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर दंडाधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई लगातार संपूर्ण जिले में जारी रहेगी उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की कार्रवाई अन्य विकास खंडों में भी की जा रही है
                                 
Share:

आर्थिक गड़बड़ियों के चलते सेमाढाना ग्राम पंचायत का सचिव निलंबित

आर्थिक गड़बड़ियों के चलते  सेमाढाना ग्राम पंचायत  का सचिव  निलंबित

सागर दो जून 2022। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत सेमाढ़ाना के सचिव राजकुमार यादव को दायित्वों एवं कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, निर्देषों की अवहेलना और वित्तीय अनियमितताओं के कारण निलबिंत कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत जैसीनगर रहेगा।
ग्राम पंचायत के सचिव राजकुमार यादव के विरूद्व षिकायत मिलने पर उसकी जांच जिला स्तरीय जांच दल द्वारा करवाई गई थी। जांच दल के प्रतिवेदन के अनुसार राजकुमार यादव ने पूर्व सूचना के बाद भी जांच से संबंधित रिकार्ड उपलब्ध नही करवाये थे।
उन्हें बिना मूल्यांकन करवाये 14 वे एवं 15 वे वित योजना के अंतर्गत एमआईएस रिपोर्ट अनुसार 14 से 26 मई 2022 के मध्य निर्माण तथा अन्य कार्यो हेतु 23 लाख 87 हजार 200 रूपये के आहरित किये जाने के बाद मौका स्थल पर निर्माण कार्य अप्रारंभ/अपूर्ण होने का दोषी पाया गया। राजकुमार यादव का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों एवं कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही तथा वरिष्ठ कार्यालय के आदेषों की अवहेलना के साथ-साथ घोर वित्तीय अनियमितता को प्रर्दषित करता है।  



Share:

बेतहाशा किराया वृद्धि के खिलाफ नगर निगम के किरायेदार व्यापारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

बेतहाशा किराया वृद्धि के खिलाफ नगर निगम के किरायेदार व्यापारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
 
सागर। सागर नगर निगम के किरायेदारों का
बेतहाशा किराया वृद्धि को लेकर नए बाजार में  व्यापारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। सिंधी पंचायत अध्यक्ष भीष्म राजपूत सहित अनेक व्यापारियों ने धरना दिया। वही अनेक जनप्रतिनधियो ने धरना पर पहुचकर इसका समर्थन किया।
यापरियो के अनुसार नया बाजार व्यापारियों को दुकान का मलकाना हक एवं निगम के किरायेदार दुकानदारों को होने वाली समस्याओं ( बेहतहाषा किराया वृद्धि ) से व्यापारी परेशान है वैसे भी 2 साल कोरोना में व्यापारियों का धंधा नहीं चला । 


भीष्म राजपूत ने कहा कि व्यापारियों के साथ नगर निगम मन माना रुपया दादागिरी से वसूल रहा है । दुकाने तो हमारे बुजुर्गो ने अपने खून पसीने की कमाई से बनाई लेकिन अब नगर निगम के हम किरायेदार है न तो यहाँ महिला बाथरूम है न ही पेशाब घर न ही पानी निकासी के लिए नाली न पक्का रोड फिर भी व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है । व्यापारियों ने किराया वृद्धि को लेकर कई बार इसकी शिकायत शासन एवं प्रशासन व नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर से की जा चुकी है लेकिन व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। 


सिंधी समाज पंचायत अध्यक्ष भीष्म राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों दुकानदारों ने कमिश्नर व एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम द्वारा हो रही समस्यायें बताई थीं। राजपूत ने कहा कि नगर निगम द्वारा दुकानदारों के अनुबंध पत्र में स्पष्ट लिखा है की 3 साल में 10 प्रतिशत किराया वृद्धि होगी लेकिन 100 से 300 प्रतिशत किराया वृद्धि कर दादागिरी से नगर निगम के आला अधिकार डरा धमकाकर किराया जमा करने दबाव बना रहे है   उन्होनें बताया कि यदि उनकी समस्याओं का निवारण जल्द नहीं किया गया तो हम भूख हड़ताल भी करेंगे । और आंदोलन भी करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।


इस मौके पर  शिवसेना प्रमुख पप्पू तिवारी ने किराया वृद्धि पर आपत्ति जताते हुए कहा कि   2300 सौ दुकानदारों से 1000% किराया वृद्धि का दंश झेलना पड़ रहा है जबकि नया बाजार नगर निगम मार्केट में महिलाओं तक की प्रसाधन कोई व्यवस्था नहीं है सुरक्षा के नाम पर व्यापारियों से मारपीट भी की जाती है यहां तक कि सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने से चोरी घटनाएं भी होती है । 


शिखर चंद कोठिया ने कहा नगर निगम झूठ का पुलिंदा है जहां बेतहाशा किराया वृद्धि के नाम पर राजस्व अधिकारी जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार व्यापारी कर चुके हैं कई आंदोलन भी कर चुके हैं लेकिन आज दिनांक तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई । पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघई  ने आंदोलन का समर्थन कर कहा की हम तन मन धन से साथ है। पूर्व पार्षद अतुल नेमा ने किराया वृद्धि पर  कहा कि यह असवैधानिक है।  शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे कहा कि कांग्रेस पहले से किराए  वृद्धि का विरोध करती आ रही है।  युवा नेता निखिल चौकसे ने भी व्यापारियों के समर्थन में किराया वृद्धि का विरोध किया । 
इस मौके पर  सचिन संगतानी सुरेश पंजवानी , मुख्तार भाई ,नईम भाई, बृजलाल, विजय खत्री शंकर मोटवानी प्रताप आहूजा अभिषेक पाठक ,निर्मल भोले ,समाजसेवी सुरेश मोहिनानी ,राकेश केसरवानी , सुनील मनवाणी ,नंदलाल , संदेश संजय छाबड़ा सुशील अपटानी ,प्रेम बास रानी सुशील बैरागी ,सचिन सैनी ,सनी शेवानी, नईम खान संतोष अरोड़ा ,नंदलाल पंजवानी एवं सैकड़ों व्यापारियों ने अपना खुलकर समर्थन दिया।

Share:

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी : डॉ धरणेन्द्र जैन

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी  : डॉ धरणेन्द्र जैन


सागर । आम आदमी पार्टी ने आज निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित ,प्रेस वार्ता में कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी ।
 प्रदेश संगठन सचिव एवं ज़ोन  प्रभारी डॉ धरणेन्द्र जैन,ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति,कार्यकारी जिला अध्यक्ष एड रामदास राज शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिवार ने आज मीडिया से चर्चा की। 



डॉ धरणेन्द्र जैन ने बताया कि प्रदेश कार्यकरणी के निर्णय के अनुसार पूरे मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव लड़ने जा रही है और निर्णय के अनुसार सागर जिले में भी पार्टी चुनाव लड़ेगी इसके लिये पार्टी ने जिला समिति के माध्यम से पार्षद एवं महापौर हेतु चुनाव लड़ने के इक्षुक प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है।,एक सप्ताह के अंदर जिला समिति नामों की सूची ज़ोन प्रभारी को भेजेगी और ज़ोन प्रभारी उक्त सूची प्रदेश कार्यकारणी के समक्ष उक्त सूची प्रेषित करेंगे,प्रदेश कार्यकरणी बिभिन्न तथ्यों,मापदंडों के अनुसार अंतिम रूप से उम्मीदवार तय करके नामों कीघोषणा करेगी। 


उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव सिम्बल पर होंगे लेकिन पंचायत चुनाव बगैर सिम्बल के होने के कारण पार्टी अपने उम्मीदवार को समर्थन देगी। चुनाव हेतु वार्ड एवं निकाय स्तर पर घोषणा पत्र जारी होगा।
जिला अध्यक्ष एड रामदास राज,के के प्रजापति,अभिषेक अहिवार ने बताया कि सागर सहित जिले के अन्य नगरीय निकाय एवं पंचायत हेतु तैयारी अंतिम चरण में है,वार्ड समितियां गठित हो चुकी है तथा जहाँ जहाँ पार्टी चुनाव लड़ेगी वहाँ पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी।चुनाव के संबंध में भोपाल में आयोजित मीटिंग में जारी दिशा निर्देश का पूरा पालन किया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक सागर निगम चुनाव हेतु 100 से अधिक लोगों ने संपर्क किया है सभी से आवेदन पत्र भरने को बोला गया है।



Share:

Archive