SAGAR : गरीब कल्याण सम्मेलन में हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
सागर 31 मई 2022 ।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में जिले के सैकड़ों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। साथ ही उनको लाभान्वित योजनाओं के प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को अलग-अलग लाभान्वित करते हुए चेक, प्रमाण-पत्र एवं ऑटो रिक्शा की चाबी, ट्राईसाईकिल सहित अन्य सामग्री भी प्रदान की गई। गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शिमला से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समस्त हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से सीधे हितग्राहियों को संबोधित किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शिमला में लाभान्वित योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार एवं राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राज बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, जनपद पंचायत सागर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय की प्रभारी अधिकारी डॉ मनीषा चतुर्वेदी सहित समस्त जिलाधिकारी एवं हितग्राही मौजूद थे।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज उत्तराखंड की शिमला से देश के नागरिकों को संबोधित किया एवं 15 विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज7 सिंह चैहान भोपाल से उपस्थित होकर प्रदेशवासियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल.ई.डी.के माध्यम से देखने हेतु नगर निगम सागर द्वारा महाकवि पद्माकर सभागार में व्यवस्था की गई थी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं केंद्र सरकार के मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार एवं मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, गौरव सिरोठिया सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में
जिले की 292371 किसानों को 58 करोड़ 47 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भोपाल से हस्तांतरित की गई। इसी प्रकार शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
जिसमें प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना प्रथम चरण के हितग्राही 5, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना द्वितीय चरण के हितग्राही 5, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के हितग्राही 3, स्व-सहायता समूह की आवर्ती निधि के हितग्राही 3, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राही 2, संबल अनुग्रह सहायता राषि के 2, परिवार सहायता राषि के एक तथा म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना के 2 हितग्राही तथा तीन हितग्राहियों को ट्राईसाईकिल और दो हितग्राहियों को कान की मषीन उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम के पूर्व में अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविंद जैन द्वारा किया गया। आभार श्री सचिन मसीह ने माना।