Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : गरीब कल्याण सम्मेलन में हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

SAGAR : गरीब कल्याण सम्मेलन में हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

सागर 31 मई 2022 ।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में जिले के सैकड़ों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। साथ  ही उनको लाभान्वित योजनाओं के प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को अलग-अलग लाभान्वित करते हुए चेक, प्रमाण-पत्र एवं ऑटो रिक्शा की चाबी, ट्राईसाईकिल सहित अन्य सामग्री भी प्रदान की गई। गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शिमला से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समस्त हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से सीधे हितग्राहियों को संबोधित किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शिमला में लाभान्वित योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद  कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार एवं राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राज बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, जनपद पंचायत सागर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय की प्रभारी अधिकारी डॉ मनीषा चतुर्वेदी सहित समस्त जिलाधिकारी एवं हितग्राही मौजूद थे।


आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज उत्तराखंड की शिमला से देश के नागरिकों को संबोधित किया एवं 15 विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज7 सिंह चैहान भोपाल से उपस्थित होकर प्रदेशवासियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल.ई.डी.के माध्यम से देखने हेतु नगर निगम सागर द्वारा महाकवि पद्माकर सभागार में व्यवस्था की गई थी।


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं केंद्र सरकार के मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार एवं मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद  राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, गौरव सिरोठिया सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में
जिले की 292371 किसानों को 58 करोड़ 47 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भोपाल से हस्तांतरित की गई। इसी प्रकार शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

जिसमें प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना प्रथम चरण के हितग्राही 5, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना द्वितीय चरण के हितग्राही 5, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के हितग्राही 3, स्व-सहायता समूह की आवर्ती निधि के हितग्राही 3, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राही 2, संबल अनुग्रह सहायता राषि के 2, परिवार सहायता राषि के एक तथा म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना के 2 हितग्राही तथा तीन हितग्राहियों को ट्राईसाईकिल और दो हितग्राहियों को कान की मषीन उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम के पूर्व में अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविंद जैन द्वारा किया गया।  आभार श्री सचिन मसीह ने माना।

Share:

MP : जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का हुआ आरक्षण★ देखे पूरी सूची

MP : जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का हुआ आरक्षण

★ देखे पूरी सूची

भोपाल। मध्यप्रदेश के 52 जिलों के जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए आज आरक्षण प्रक्रिया अपनाई गई है। मध्यप्रदेश के 300 से ज्यादा नगरीय निकाय और 52 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण हो गया। जानकारी के अनुसार प्रदेश के 52 जिला पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए 8, अनुसूचित जनजाति के लिए 14, ओबीसी के लिए 4 सीटें आरक्षित हैं, 26 जिला पंचायत अनारक्षित वर्ग के खाते में गई है।
इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और देवास SC महिलाओं के लिए आरक्षित हुई है। 8 जिला पंचायत अध्यक्ष के पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं। इनमें इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी, रतलाम और देवास शामिल हैं। इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और देवास SC महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इंदौर में दूसरी बार सीट SC महिला के लिए रिजर्व हुई है।पिछली बार की तुलना में आधी ओबीसी वर्ग को आरक्षित हुई है।


एसटी सीट– सिंगरौली, हरदा, नर्मदापुरम, जबलपुर, बुरहानपुर, रीवा, नरसिंहपुर, श्योपुर, सतना, मंडला, डिंडोरी, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर।
एसटी ओपन-हरदा, जबलपुर, मंडला, सतना, बड़वानी, डिंडोरी, बुरहानपुर।
एसटी महिला की 7 सीटों में नरसिंहपुर, रीवा, सिंगरौली, श्योपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, नर्मदापुरम जिला शामिल है।
26 अनारक्षित महिला सीट है, जिसमें से 13 महिलाओं के खाते में गई हैं जिसमें राजधानी भोपाल भी शामिल है।13 अनारक्षित महिला सीट में शामिल जिले हैं- भिंड, निवाडी, विदिशा, शहडोल, उमरिया, पन्ना, मुरैना, छतरपुर, सीधी, उज्जैन, अनूपपुर, टीकमगढ़, भोपाल।


 देखे पूरी सूची : 
Share:

स्वर्णकार समाज नारी शक्ति मंच के सात दिवसीय निशुल्क समर केम्प का हुआ समापन

स्वर्णकार समाज नारी शक्ति मंच के सात दिवसीय  निशुल्क समर केम्प का हुआ समापन


सागर। 
अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के स्वर्णकार समाज नारी शक्ति मंच के सात दिवसीय  निशुल्क समर केम्प का आज समापन हो गया। केम्प में समाज की महिलाओं और लड़कियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और विभिन्न तरह के उपयोगी प्रशिक्षण लिए ।यह  समर केम्प 24 मई से 30 मई तक आयोजित किया गया । धनुष धारी मंदिर ,चकराघाट  पर नारी शक्ति मंच और समाज के पदाधिकारियों ने इसका दीप प्रज्ववलन कर शुरुआत की थी।




निशुल्क समर  केम्प में स्केचिंग, ड्राईंग, मेहदी ,साड़ी स्टाईल,ब्यूटी पार्लर सम्बन्धी निशुल्क ट्रेनिग समाज की युवतियों को दिया गया। समापन अवसर समर केम्प में हिस्सा लेने वालो  को पुरस्कृत किया गया।  समर केम्प में स्कैचिंग, ड्राईंग, दिया बनाना एवं पूजा थाली  सजाना आदि को नैनसी सोनी द्वारा , मेंहदी, साड़ी स्टाईल, हेयर स्टाईल को वर्षा सोनी द्वारा और ब्यूटी पार्लर कोर्स को आरती सोनी द्वारा सिखाया गया।
केम्प के प्रतिभागियों ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण में काफी उपयोगी रहा है। ऐसे समर केम्प समय समय पर लगते रहना चाहिए। स्वर्णकार समाज नारी शक्ति मंच द्वारा आयोजित इस पहले कार्यक्रम की समाज के  पदाधिकारियों और लोगो ने सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्मो से समाज मे जागरूकता बढ़ती है और सामाजिक सम्बन्ध मजबूत होते है। 
Share:

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक संपन्न

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक संपन्न

सागर। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक आज सागर में धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई बैठक प्रारंभ के पहले भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नारायण प्रसाद कबीरपंथी प्रदेश सह संयोजक एवं सागर संभाग के प्रभारी श्री देवी दीन दुबे भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वीरेंद्र पाठक जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जारोलिया विनोद गुर्जर महेश कोरी आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर ने कहा कि लोगों को एकत्र करने की एक सूत्र में बांधने की सहकारिता क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं भाजपा कार्यकर्ता सहकारिता के क्षेत्र में कठोर परिश्रम के साथ जुड़कर कार्य करें निश्चित रूप से सहकारिता के क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को सफलता हासिल होगी उन्होंने भाजपा सहकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले पार्टी के कार्यकर्ता एवं विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को  पार्टी संगठन से जोड़कर जिला स्तर एवं मंडल स्तर पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ का अति शीघ्र गठन करने का आह्वान किया तत्पश्चात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि सहकारिता का क्षेत्र बड़ा क्षेत्र है इसमें पार्टी कार्यकर्ता अध्ययन करने के बाद लोगों को जोड़ने के लिए परिश्रम के साथ कार्य करें जिससे पार्टी को सहकारिता के क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी ।

स्वागत भाषण देते हुए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ वीरेंद्र पाठक ने कहां की सहकारिता के  क्षेत्र में हम सभी पार्टी कार्यकर्ता भाजपा संगठन एवं सरकार की मंशा  अनुसार जुड़कर कार्य करने के लिए संकल्पित है सहकारिता के क्षेत्र में लोगों को एकजुट कर जमीनी स्तर पर काम उतारने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे बैठक का संचालन श्याम तिवारी ने एवं आभार भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश रावत ने व्यक्त किया बैठक में प्रमुख रूप से संतोष दिक्षित प्रमोद तिवारी मदन गुर्जर राहुल राजेश नायक रामपाल पटेल अरविंद तोमर बिंद्रावन अहिरवार जगन्नाथ गोरैया प्रदीप राजोरिया राजकुमार सिंह धनोरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सागर संभाग के अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Share:

SAGAR : प्रधानमंत्री केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत नौ बच्चे हुए शामिल


SAGAR : प्रधानमंत्री केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत नौ बच्चे हुए शामिल

सागर 30 मई 2022. 
आपके सपनों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन आपके साथ हमेशा खड़ा है । उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी में आयोजित प्रधानमंत्री  केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री बीएल प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती  रचना बुधोलिया सहित अन्य अधिकारी एवं योजना के तहत लाभान्वित नौ बच्चे हुए शामिल हुए।


  इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि कोविड काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चे निराश न हो न ही हताश हो उनके साथ जिला प्रशासन हमेशा खड़ा है। उनकी जो भी समस्या होगी उसको हर संभव दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार
इनके लिए अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार इन बच्चों के को आयुष्मान कार्ड का भी लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप पूरे साहस से अपना जीवन जियें आपके साथ जिला प्रशासन के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार खड़ी है।

  उन्होंने समस्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत 18 वर्ष की आयु सीमा से मासिक वित्तीय एवं 23 वर्ष की आयु होने पर 10 लाख रूपये की एकमुश्त राशि प्रदान करने के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत बोर्डिंग एंड लॉजिंग की सहायता भी प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी शासन द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के तहत प्री स्कूली ,स्कूली शिक्षा के लिए भी सहायता दी जा रही है।

Share:

रामेश्वर पाण्डेय बने बण्डा पटवारी संघ अध्यक्ष, सचिव बने प्रमोद जैन

रामेश्वर पाण्डेय बने बण्डा पटवारी संघ अध्यक्ष, सचिव बने प्रमोद जैन

सागर। बण्डा तहसील पटवारी संघ के निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो गई है।पटवारी संघ के हुए चुनाव में रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय के अध्यक्ष बनने की घोषणा की गई है।संघ के निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि   संविधान की धारा -15 के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 23 मई  को दोपहर 2.50  तक एक मात्र नाम निर्देशन पत्र रामेश्वर  प्रसाद पाण्डेय का प्राप्त होने से 25 मई  को  पटवारी संघ तहसील शाखा बण्डा के अध्यक्ष पद पर  रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय को निर्वाचित घोषित किया गया । 
पटवारी संघ अध्यक्ष  रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि बण्डा पटवारी संघ  तहसील शाखा की कार्य कारिणी का गठन किया गया है।जिसमे कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना लाल सेन , उपाध्यक्ष दीना प्रसाद अहिरवार , कोषाध्यक्ष  कमलेश कुमार जैन ,सचिव प्रमोद कुमार जैन ,संरक्षक  राम नारायण बिल्यरे को बनाया गया।नव नियुक्त पदाधिकारियों को सभी ने बधाई दी है।

Share:

SAGAR : पत्नी की आँखों के सामने पति की हत्या, बुजुर्ग आदिवासी की मौत, पत्नी भी मारपीट में घायल

SAGAR : पत्नी की आँखों के सामने पति की हत्या,  बुजुर्ग आदिवासी की मौत, पत्नी भी मारपीट में घायल


सागर ।  सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में एक आदिवासी बुजुर्ग और उसकी पत्नी को कुछ लोगो ने डंडों से पीटा इसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की इस बात पर पिटाई कर दी कि उसने गांव के लोगो को अपने घर के पास लकड़ी काटने से रोका था। 

मालथौन थाना क्षेत्र के बेसरा गांव में पत्नी की आँखो के सामने जालिमो ने उसका सुहाग उजाड़ दिया। घटना की वजह वृद्ध और आरोपियों के बीच जंगल की लकड़ी काटने को लेकर हुई कहा सुनी बताई जा रही है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है,। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ लाठी-डंडे से पीट-पीटकर 60 वर्षीय सोमत आदिवसी की जान ली गई है।

मालथौन थाना प्रभारी शकुंतला बामणिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नदी से तीन किलोमीटर दूर बेसरा गांव सोमत आदिवासी अपनी पत्नी के साथ टपरे में रहता था । सोमत ने जंगल में उसके टपरे के पास से लकड़ी काटने के लिए गांव के लोगों को रोका था। इस दौरान उनके बीच विवाद हुआ लेकिन आरोपी वहां से चले गए ।रात में जब पति पत्नी अपने घर में थे तो आरोपी वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से तब तक पिटाई करने लगे। पत्नी ने जब रोका तो उसके साथ भी मारपीट की। पत्नी की आँखों के सामने पति के निकल गए ।वही पत्नी रूपरानी भी घायल है।जिसेइलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां से सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ  धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे है।
Share:

एमपी में ओबीसी आरक्षण बढा, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताए आंकड़े

एमपी में ओबीसी आरक्षण बढा, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताए आंकड़े


भोपाल : पूर्व  सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार द्वारा किये आरक्षण को लेकर जमकर हमला बोला और आंकड़ो के जरिये आरोप लगाए।  इसका पलटवार करते हुए भाजपा के ओबीसी वर्ग के नेता और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आंकड़ो से ही इसका जवाब दिया। 
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के दृढ़ संकल्प और कोशिशों से ही नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण मिलना संभव हुआ है। यहां जारी बयान में मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस बार संपन्न हुई आरक्षण प्रक्रिया के बाद तथ्य बताते हैं कि इस बार ओबीसी वर्ग के लिए विभिन्न पदों पर आरक्षण देने में सफलता मिली है।  माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश और पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों में तय की गई सीमाओं का ध्यान रखते हुए भी पिछली बार की आरक्षण प्रक्रिया से ज्यादा ओबीसी आरक्षण मिला।



मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्देश दिए गये हैं, कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग का कुल आरक्षण प्रत्येक निकाय में 50 प्रतिशत की सीमा में रहे। माननीय सर्वोच्च न्यायालय का यह आदेश पूर्व के आदेश के माडिफिकेशन हेतु लगाए गए प्रार्थना पत्र पर जारी किया गया जिससे ओबीसी आरक्षण का मार्ग प्रशस्त हुआ।  



ये  है शिवराज सरकार के आंकड़े


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र मुरैना, नीमच, भोपाल, निवाड़ी में 30 प्रतिशत और मंदसौर में 29 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षित किए गए हैं। जनपद पंचायत अध्यक्ष के पद निवाड़ी व भोपाल में 50 प्रतिशत तथा अगर मालवा, अशोकनगर, शाजापुर, छतरपुर, टीकमगढ़, में 25 प्रतिशत पद अन्य पिछड़ा वर्ग को प्राप्त हुए हैं। मुरैना जिले में जनपद सदस्यों के 26 प्रतिशत पद तथा भिंड में जनपद पंचायत सदस्यों के 25 प्रतिशत पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। सरपंच पदों पर मुरैना व भिंड जिलों में 27 प्रतिशत तथा राजगढ़ वह मंदसौर जिलों में 26 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त हुआ है।



नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह सच्चाई है कि ओबीसी वर्ग आरक्षण के लिए किए जा रहे सारे संघर्षों को तथ्यवार देख समझ रहा है। ओबीसी वर्ग  ने कांग्रेस द्वारा विभिन्न न्यायालयों में रोड़े अटकाने की साजिशों को भी देखा है और माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराए जाने के आदेश के बाद कांग्रेस द्वारा किए गए उपहास को भी देखा है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि विगत आरक्षण प्रक्रिया में प्रदेश की 16 नगर निगमों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पार्षदों के कुल 221 पद आरक्षित हुए थे जबकि इस बार ओबीसी के लिए आरक्षित पदों की संख्या 13 बढ़ कर कुल 234 हो गई है। ग्वालियर, बुरहानपुर, खंडवा तथा रतलाम नगर निगमों में तो पार्षद पदों पर ओबीसी आरक्षण का प्रतिशत 30 से 35 प्रतिशत तक हुआ है।


दिसम्बर 2021 के आरक्षण के मुकाबले बढा ओबीसी आरक्षण


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उक्त तथ्य बताते हैं कि 9 दिसंबर, 2021 को संपन्न हुई आरक्षण प्रक्रिया की तुलना में ओबीसी आरक्षण के पदों में वृद्धि हुई है। नगर निगम भोपाल में आरक्षित वार्डो की संख्या 21 से बढ़कर 23 (27.06ः), ग्वालियर में 17 से बढ़कर 20      (30.30ः), जबलपुर में 20 से बढ़कर 21 (26.58ः) , बुरहानपुर में 12 से बढ़कर 17 (35ः), सिंगरौली में 11 से बढ़कर 12 (26.67ः), खंडवा में 13 से बढ़कर 16 (32ः), रतलाम में 12 से बढ़कर 15 (30.61ः), उज्जैन में 14 से बढ़कर 15 (27.78ः) एवं सागर में 12 से बढ़कर 13 (27.08ः) पद हो गए है। इसी तरह रीवा, कटनी और देवास में पूर्व में भी 11 पद ओबीसी पार्षदो के लिए आरक्षित थे और वर्तमान में भी 11 पद आरक्षित है। वही मुरैना व छिंदवाड़ा में 12 के स्थान पर 11 एवं इंदौर नगर निगम में 21 के स्थान पर 18 व सतना में 11 के स्थान पर 9 पद ओबीसी पार्षदों के लिए आरक्षित हुए है। नगरनिगम महापौर के पिछली बार 4 पद ओबीसी हेतु आरक्षित थे। इस बार भी 4 पद ही आरक्षित हैं।


इस प्रकार श्री सिंह ने कहा कि निगम, पालिकाओं व परिषदों में ओबीसी वर्ग के लिए वार्ड वार आरक्षित पदों के विस्तृत आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि वहां भी आरक्षण का प्रतिशत 25 से 30 प्रतिशत तक रहा है। इस तरह से हमने लगभग 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी वर्ग को देने में सफलता प्राप्त की है जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार ने लगातार अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी।


Share:

Archive