Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर राइफल शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद एजाज खान ने बने A ग्रेड कोच★ इंदौर में हुआ ट्रेनिग केम्प


सागर राइफल शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद एजाज खान ने बने  A ग्रेड कोच

★ इंदौर में हुआ ट्रेनिग केम्प


सागर। मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन ने राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल मैं देश का पहला बेसिक राइफल एवं पिस्टल शूटिंग  ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 20 से 25 मई तक किया गया। प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रीय शूटिंग टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता दीपक दुबे ने  राइफल शूटिंग की बारीकियों से अवगत कराया एवं अंतराष्ट्रीय पदक विजेता पिस्टल शूटर ओम प्रकाश ने पिस्टल शूटिंग की बारिकियों से अवगत कराया। मध्य प्रदेश के 22 राइफल शूटिंग प्रशिक्षकों  का चयन इस प्रशिक्षण कैंप के लिए हुआ था ।सागर डिस्टिक राइफल एसोसिएशन के सचिव एवं सागर राइफल शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद एजाज खान ने इसमें भाग लिया। ऐजाज़ खान ने यह प्रशिक्षण प्रथम श्रेणी में पास कर A ग्रेड कोच का सर्टिफिकेट प्राप्त किया।  इनके निर्देशन में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी सागर में तैयार किए गए  हैं । 
प्रशिक्षण उपरांत समापन अवसर पर एमपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मंडोला, स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष डी के शुक्ला, प्रदेश की एकमात्र इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन की ज्यूरी मेंबर कुमारी प्रियांशी गुप्ता, नॅशनल टीम कोच दीपक दुबे ने उत्तीर्ण प्रशिक्षकों को सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस उप्लब्शि पर संसद राजबदुर सिंह, सागर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अखिलेश्वर प्रसाद दुबे, डॉ नईम खान, जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिदरा, डॉ राजेन्द्र यादव,  डॉ गणेश चौबे, सौरभ सिरौठिया, नीरज यादव, संजय दादर, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Share:

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा 3 जून से सागर में ,तैयारियां चालू

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा 3 जून से सागर में ,तैयारियां चालू


सागर । राष्ट्रीय राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के श्री मुख से सागर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु जनों को अब श्री शिव महापुराण कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
पटकुई बरारू सागर में हरिहर रेस्टोरेंट के पास स्थित वृंदावन धाम परिसर में पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों  की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 3 जून दिन शुक्रवार से 9 जून गुरुवार तक किया गया है।  कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा । कथा स्थल पर आयोजन हेतु व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। 

आयोजक राजेश केशरवानी एवं सोहन केशरवानी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों की शिव पुराण कथा श्री ओम नाम से होगी। आयोजन की तैयारियों के संबंध में उन्होंने  बताया की कथा स्थल वृंदावन धाम परिसर में 350 स्क्वायर फीट में भव्य मंच का निर्माण किया जा रहा है । इसके अलावा 75 से 80 हजार स्क्वायर फीट में भव्य  डोम पंडाल बनाया जा रहा है।  जिसमें पंखा, कूलर भी लगाए जा रहे हैं  । इसके अलावा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए और भी पंडाल लगाए जाएंगे । 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है।  कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था रहेगी।  यदि कोई श्रद्धालु बीमार होता है तो  आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सागर श्री हॉस्पिटल एवं सुकृति हॉस्पिटल की ओर से चिकित्सक एवं एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए कथा स्थल के चारों ओर पर्याप्त व्यवस्था रहेगी, वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है।  



शिव महापुराण कथा आयोजन के मुख्य यजमान श्रीमती राम श्री- श्याम बाबू केशरवानी,श्रीमती सरोज- राजेश केशरवानी, श्रीमती काजल- मोहन केशरवानी, श्रीमती शिल्पी- सोहन केशरवानी, श्रीमती स्वप्निल- अभिषेक केशरवानी, श्रीमती शिवानी- आकाश केशरवानी है। कथा स्थल पर भव्य आयोजन को देखते हुए  व्यापक रूप  से तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं।  



चरण सेवक डॉक्टर आयुष, इंजीनियर अमन, आर्यमन, आशी, विनायक, सिद्धार्थ, शिवराज, अनुभवी, धैर्य, कात्यानी, आरभ्य एवं केशरवानी परिवार ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। गौरतलब है कि केशरवानी परिवार ने कुछ माह पूर्व पंडित कमल किशोर नागर जी की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया था । अब सागर की जनता को श्री शिव महापुराण कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा।







इसके अलावा आयोजन को सफल बनाने मैं विनोद गुरू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, जगदीश गुरु, आनंद चौहान, संतोष पाठक, पप्पू नागिन, विवेक केशरवानी, जय नारायण केशरवानी, अनिल गुप्ता, विनायक, सिद्धार्थ, अनूप जैन, पीयूष जैन, राजेश जैन आदि सहयोगी के रूप में कार्यरत हैं।
Share:

SAGAR : लाकडाऊन में छूटा काम धन्धा तो चुराने लगे हाथ ठेला, दो ठेलाचोरो से आठ हाथ ठेला बरामद

SAGAR : लाकडाऊन में छूटा काम धन्धा तो चुराने लगे हाथ ठेला, दो ठेलाचोरो से आठ हाथ ठेला बरामद


सागर। आमतौर पर सोनेचांदी और रुपया वाहनों को चुराने की खूब खबरे  है।पुलिस पकड़ती रहती है ।  लेकिन सागर  पुलिस के  ने हाथ ठेला चुराने वाले पकड़े है। इनके पास से 8 हाथठेला  चोरी के बरामद भी किये है। चुराए हाथठेला को ये आसपास के कस्बो में बेचा करते थे। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र निवासी नरेश राठौर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मकरोनिया में फल सब्जी का ठेला लगाता है । उसने रात में लोहे की जंजीर से  दो हाथठेला  गोदाम के पास बांधकर रखे। सुबह देखा तो ठेला गायब थे। बहुत तलाशा लेकिन नही मिले। 

मकरोनिया क्षेत्र में हाथ ठेला चोरी हिने की शिकायतें तेजी से बढ़ने लगी। पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद ली और उनके आधार पर सर्चिंग की।कैमरे के फुटेजों में दो सन्दिग्ध लोग दिखे ।  पुलिस ने रहली निवासी गोपाल प्रजापति और पप्पू प्रजापति को हिरासत में लिया   और पूछतांछ की। जिसमे उन्हीने चोरी की वारदांत करना स्वीकारा। पुलिस ने आठ हाथठेला बरामद किए है।आरोपी हाथठेला चुराकर मालवाहक लोडिंग वाहन में ले जाते थे। पुलिस ने इसे भी जब्त किया है। 


मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र सिंह जगेत ने बताया कि दोनो चोर रात में इन हाथठेला को चुराते थे। आरोपियो ने बताया की लाकडाऊंन में काम धंधा बन्द हो जाने के कारण हाथठेला चुराने का काम शुरू किया। इनको चुराने में आसानी होती थी। वही इनको बेचने में भी । 
Share:

गांधी प्रतिमा के समक्ष सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम हुआ संपन्न

गांधी प्रतिमा के समक्ष सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम हुआ संपन्न
सागर। कांग्रेस सेवादल की परंपरानुसार हर माह के अंतिम रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर झंडावंदन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इसी श्रृंखला में इस बार गांधी मंदिर,पुरानी गल्ला मंडी में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस राहुल चौबे की मुख्य आथित्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और कार्यक्रम के अंत मे सभी कांग्रेसजन रैली के रूप मे गांधी मंदिर से लच्छू चौराहे तक पहुंचे और देश जोडो नफरत छोडो की भावना जनसाधारण में जागृत करने का प्रयास किया।

इस अवसर पर राहुल चौबे ने कहा कि हम सब गांधी प्रतिमा को साक्षी मानकर संकल्प लेते है कि इस देश मे नफरत को पनपने नही देगे,देश गांधी के दिखाये रास्ते पर चलता आया है और गांधी के दिखाये रास्ते पर ही चलेगा। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों में प्रदेश महासचिव सेवादल विजय साहू, कार्यकारी अध्यक्ष महेश जाटव,ब्लाकाध्यक्ष शरद पुरोहित,शिवराज लडिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया। कार्यक्रम में जितेन्द्र चौधरी,रजिया खान,प्रीतम यादव,नितिन पचौरी,कल्लू पटैल,आनंद हैला,प्रियंका तिवारी,मो.हनीफ,वसीम खान,विवेक मिश्रा,जैद खान,अंशुल सोनी, रामगोपाल यादव,अंकुर यादव,लखन लोधी,राहुल जाटव,आसिफ,मजहर हाशमी,भैयालाल अहिरवार,अलीम खान,सुनील पावा, रोहित मांडले,धीरज चंदेलिया,अंकित जैन,आशीष चौरसिया,उमेश ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।

Share:

ट्रक से टकराई बाइक, पिता और दो मासूम बेटों की मौत, सागर से नरसिंहपुर जाते समय हुआ हादसा

ट्रक से टकराई बाइक, पिता और दो मासूम बेटों की मौत,  सागर से नरसिंहपुर जाते समय हुआ हादसा

सागर।  नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया।  यहां हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर परिवार में मातम छा गया है। सागर जिले के देवरी से बाइक पर नरसिंहपुर शादी समारोह में  एक परिवार  जा रहा था। बाइक के ट्रक से टकराने के कारण पिता और उसके दो मासूम बेटों की मौत हो गई। इसमें महिला घायल हो गई । जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 




ट्रक से टकराई बाइक

जानकारी के अनुसार देवरी के अंबेडकर वार्ड निवासी पुरुषोत्तम प्रजापति (33), पत्नी ललिता प्रजापति (25), बेटे अंशुमन (7) और आर्यन (2) के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वे देवरी से शनिवार को पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से रवाना हुए थे। इसी दौरान भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-45 पर ग्राम कुम्हरोड़ा के पास हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी पिता पुरुषोत्तम प्रजापति और बेटा अंशुमन की मौके पर मौत हो गई। वहीं ललिता और छोटा बेटा आर्यन गंभीर घायल हुए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान आर्यन ने दम तोड़ दिया। गंभीर घायल ललिता को इलाज के लिए जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।



हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची 
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। सुआतला थाना प्रभारी ने बताया- कुम्हरोड़ा के पास दुर्घटना हुई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है।



मिस्त्री का काम करता था मृतक पुरुषोत्तम

परिचितों ने बताया कि मृतक पुरुषोत्तम मिस्त्री का काम कर परिवार का पालन-पोषण करता था. उसके दो बेटे थे. जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई. घायल पत्नी अस्पताल में भर्ती है. दुर्घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर परिवार वालों को सौंप दिया है.
Share:

SAGAR : पोस्ट आफिस की रकम IPL के सट्टे में उड़ाने वाले उपडाकपाल से 90 ग्राम सोना मिला, करीब दो करोड़ रुपये के गबन का पता चला

SAGAR : पोस्ट आफिस की रकम IPL के सट्टे में उड़ाने वाले उपडाकपाल से 90 ग्राम सोना मिला, करीब दो करोड़ रुपये के गबन का पता चला

सागर। बीना व खिमलासा पोस्ट ऑफिस में लोगों के साथ हुए फर्जीवाड़े में हर रोज नए-नए मोड़ आ रहे हैं। अब तक पुलिस के हाथ लोगों से ठगी की गई राशि तो नहीं लग सकी है, लेकिन पुलिस ने विशाल से 90 ग्राम सोने अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए की रिकवरी कर ली है। जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार विशाल ने यह सोना एक प्रायवेट गोल्ड लोन देने वाली कंपनी में गिरवी रखा था। कंपनी से सोना लेकर उसकी जब्ती कर ली है। 

-डाकघर पहुंची पुलिस, मांगा रिकार्ड

शनिवार को जीआरपी थाना पुलिस छोटी बजरिया के समीप स्थित डाकघर पहुंची। पुलिस ने डाकघर को पत्र जारी कर आरोपी विशाल अहिरवार के संबंध में व अब तक मिले आवेदनों के संबंध में जानकारी मांगी है। जीआरपी थाना प्रभारी अजय सिंह धुर्वे ने बताया कि विशाल की पोस्टिंग छोटी बजरिया में कुछ दिन के लिए ही रही है। वह ज्यादा समय तक खिमलासा में पदस्थ रहा है। 


- लोगों के साथ खजाना भी लूटा 

बीना व खिमलासा पोस्ट ऑफिस में हुए फर्जीवाड़े में एक के बाद एक परतें खुल रहीं हैं। जांच में एक नई बात सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि फर्जीवाड़ा करने वाले उप डाकपाल विशाल अहिरवार ने केवल लोगों को ही नहीं बल्कि सरकारी खजाने को भी लूटा है। विशाल ने खिमलासा पोस्ट ऑफिस खजाने से भी 49 लाख 934 रुपए का गबन किया है। इस मामले में डाक विभाग ने अब तक पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई हैं। 



- 2 करोड़ पहुंची फर्जीवाड़े की राशि

उप डाकपाल विशाल द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की राशि बढ़ती ही जा रही है। शुरूआत में जहां राशि लाखों में थी वह अब 2 करोड़ के करीब पहुंच गइ है। बीना जीआरपी में अब तक ठगी का शिकार हुए 22 लोग आवेदन दे चुके हैं, इनकी राशि 1.25 करोड़ रुपए हो रही है। इसके अलावा खिमलासा में ऐसे 32 लोग सामने आए हैं जिनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है उनकी राशि 20 लाख रुपए के करीब आंकी गई है। इसके अलावा 49 लाख रुपए सरकारी खजाने के मिलाकर राशि 2 करोड़ के करीब पहुंच गई है। 

- अभी रिमांड बाकी है

आरोपी को 30 मई तक रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में कुछ नई चीजें भी मिल रहीं हैं साथ ही ठगी का शिकार हुए लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। उम्मीद है ठगी के रुपयों तक भी पुलिस पहुंच जाएगी।
अजय सिंह धुर्वे, जीआरपी थाना प्रभारी
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 30 मई से 5 जून 2022 तक★ पण्डित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 30 मई  से 5 जून 2022 तक

★ पण्डित अनिल पाण्डेय

जय श्री राम यह साप्ताहिक राशिफल   30 मई 2022 से 5 जून 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की  अमावस्या से ज्येष्ठ  माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तक का है। आइए अब हम  राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास उत्तम धन आने की उम्मीद है । शत्रुओं पर आपको विजय मिल सकती है । आपको या आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है । जिन जातकों को का अभी विवाह नहीं हुआ है उनके लिए विवाह के उत्तम प्रसंग आएंगे । प्रेम संबंध भी आगे बढ़ेंगे । व्यय की अधिकता रहेगी  । जनता में सम्मान प्राप्त होगा ।अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो स्थानांतरण या लंबी यात्रा हो सकती है । आप के रीढ़ की हड्डी या कमर में दर्द हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और 5 जून लाभदायक हैं । लंबित कार्यों को करने लायक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।



वृष राशि

आपको इस सप्ताह शासकीय कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । आप अगर अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आप  इस सप्ताह शत प्रतिशत सफल रहेंगे । मुकदमे में आपको सफलता प्राप्त होगी । धन की अच्छी उपलब्धि होगी ।आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है ।भाइयों के साथ आपके संबंध उत्तम रहेंगे । संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं ।आपके लिए इस सप्ताह 30 और 31 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर भिखारियों के बीच चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


मिथुन राशि
शासकीय कार्यों में उत्तम सफलता का योग है ।धन के आने की मात्रा में कमी आएगी ।भाग्य आपका साथ देगा ।आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है ।आपके संतान को भी कष्ट की संभावना है । भाइयों और बहनों से संबंधों में खटास आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 जून उत्तम है । 30 और 31 मई को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सूर्य देव को प्रात काल  विधि के अनुसार जल अर्पण करें ।सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कर्क राशि

इस सप्ताह आपके भाग्य देव आप पर बहुत मेहरबान हैं । भाग्य की वजह से आपके कई कार्य हो सकते हैं । धन आने का योग है । कार्यालय में आपकी नोकझोंक हो सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है । आपको आपकी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । जनता में आपका सम्मान बढ़ेगा । मुकदमे बाजी से बचें । इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और 5 जून फलदायक हैं । कृपया इसका पूरी तरह से लाभ उठाएं ।  1 और 2 जून को आप संभल कर कार्य करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह पूरे सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । मामूली दुर्घटना का योग है । भाग्य के स्थान पर परिश्रम से ही आप के कार्य सफल होंगे । कार्यालय में आपका वाद विवाद संभव है । बचकर रहें । आपके खर्चे में वृद्धि हो सकती है । यह भी संभव है की आप कोई सुख का सामान खरीदें । आपको अपने भाईयों से परेशानी हो सकती है । बहनों से संबंध ठीक रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 मई शुभ और हितवर्धक है । तीन चार और 5 जून रिस्क वाले कार्यों को करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


कन्या राशि
अविवाहित जातकों के विवाह के सुंदर अवसर आएंगे ।आपके स्वास्थ्य में थोड़ी कमी हो सकती है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । प्रेम संबंध बढ़ेंगे । 4 जून के उपरांत आपका भाग्य आपका साथ देगा । व्यापार में वृद्धि होगी । शत्रु बढ़ेंगे । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । धन आने का उत्तम योग है । आपके लिए इस सप्ताह 1 और 2 जून उपयुक्त और अनुकूल है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि
आपका आपके जीवन साथी के साथ उत्तम संबंध रहेगा । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । विवाह के अच्छे प्रस्ताव प्राप्त होंगे । संतान से सुख की प्राप्ति होगी । अध्ययन का कार्य उत्तम चलेगा । आपके सभी शत्रु समाप्त हो जाएंगे । रोगों से भी मुक्ति संभव है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । तीन चार और 5 जून आपके लिए नए कार्यों को करने के योग्य और उत्तम है । 30 और 31 मई को आपको कोई भी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
यह सप्ताह आपकी संतान के लिए उत्तम संदेश लेकर आ रहा है । संतान का आपके साथ अच्छा संबंध रहेगा ।  उनका प्रमोशन भी हो सकता है । अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई अत्यंत उत्तम चलेगी । कंपटीशन में आपको सफलता मिलेगी । कृपया आई ए एस के प्राथमिक  परीक्षा देने वाले ध्यान दें । उनको परीक्षा में सफलता पाने की बहुत अच्छी उम्मीद है । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कमी आएगी । आपका व्यापार 4 तारीख के बाद  बहुत अच्छा चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 मई अत्यंत उत्तम है ।  1 और 2 जून को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर किसी योग्य ब्राह्मण को सफेद वस्त्र का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि
धनु राशि के जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । जनता में उनको बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा । उनकी प्रसिद्धि बढ़ेगी । मध्यप्रदेश में इस राशि के या इस लग्न के जनप्रतिनिधियों को टिकट मिल सकता है । बहनों के साथ आपके संबंध उत्तम रहेंगे । आपके शरीर को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह भाग्य  आपका कम साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 जून उत्तम और लाभप्रद हैं । 30 और 31 मई को आपको किसी भी कार्य को करने में पूर्ण सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको शनिवार के दिन शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करना चाहिए ।यह आपको यह कार्य पूरे वर्ष भर हर शनिवार को करना चाहिए ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



मकर राशि
इस सप्ताह आपका अपने बड़े भाई से बहुत अच्छा संबंध रहेगा । शत्रु परास्त होंगे । बच्चों से कम सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य में थोड़ी कमी आएगी । धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी । व्यापार उत्तम चलेगा । जनप्रतिनिधियों को जनता से कम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और 5 जून श्रेष्ठ हैं। ।   1 और 2 जून को आपको कार्यों को करने में समझदारी दिखाना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की पहली पहली रोटी गौ माता को दें ।‌ सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।



कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों का यह सप्ताह उत्तम रहेगा । कुछ परेशानियां आ सकती हैं । भाग्य साथ देगा । धन भरपूर मात्रा में आएगा । भाई बहनों से तकरार हो सकती है । जनता से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा । संतान का सहयोग भी आपको बहुत कम मात्रा में मिलेगा । पेट मैं अगर किसी तरह की परेशानी है तो उससे आपको मुक्ति मिलेगी । कार्यालय में आप का स्थान उत्तम रहेगा । गलत रास्ते से भी धन का आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 मई शुभ और अनुकूल है । कि 4 और 5 जून को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।


मीन राशि
अगर हम छोटी मोटी बाधाओं को छोड़ दें तो यह सप्ताह आपके लिए अति उत्तम है । कचहरी के कार्यों में आपको विजय मिलेगी । भाग्य आपका अति उत्तम रूप से साथ देगा । जीवनसाथी को थोड़ा बहुत कष्ट हो सकता है । धन आने का उत्तम योग है । संतान से आपको अत्यंत उत्तम सहायता प्राप्त होगी । विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत अच्छा है । उनको इस सप्ताह परीक्षाओं में सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 जून मंगलकारी और शुभ हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




साथियों और विशेष रूप से मध्य प्रदेश के साथियों। आसरा ज्योतिष ने राजनीतिक भविष्यवाणी में अपना रिकॉर्ड बनाया है । यूट्यूब पर हमारी सभी भविष्यवाणियां सफल हुई हैं ।अगर कोई  जनप्रतिनिधि हम से मदद मांगता है और हम उसको मदद लायक समझते हैं तो हम उसकी   अवश्य ही मदद करेंगे । इस संबंध में आप हमारे मोबाइल फोन पर संपर्क कर सकते हैं ।
मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

 जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

पेयजल योजना: टाटा कम्पनी के कामकाज से नाराज विधायक शेलेन्द्र जैन★ जांच हेतु भोपाल से आई टीम ने किया निरीक्षण


पेयजल योजना: टाटा कम्पनी के कामकाज से नाराज विधायक शेलेन्द्र जैन

★ जांच हेतु भोपाल से आई  टीम ने किया निरीक्षण

सागर।एमपीयूडीसी के ई एन सी दीपक रत्नावत और उनकी टीम ने सागर आकर टाटा कंपनी द्वारा शहर में पेयजल योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइन और अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।  उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र जैन ने विगत भोपाल प्रवास के दौरान नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह से मुलाकात कर टाटा कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए इनके कार्यों की जांच की मांग की थी आज टीम ने सागर आकर राजघाट पंपिंग स्टेशन और साइड का  निरीक्षण किया, उसके बाद विधायक जैन से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की विधायक जैन ने अधिकारियों से चर्चा की और कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और अपना अभिमत उनके सामने रखा ।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि कंपनी की कार्यप्रणाली से मैं काफी असंतुष्ट हूं जिस तरह का नाम कंपनी का है उससे हमें ऐसा लग रहा था कि शहर को एक अच्छी एजेंसी प्राप्त हुई है और पेयजल सप्लाई का काम अच्छे से अच्छे से संपन्न होगा,परंतु हमें निराशा प्राप्त हुई है, कंपनी के कार्यों से जनता त्रस्त हो चुकी है सबसे पहले जहां पर खुदा गया है उसका रीस्टोरेशन किया जाए उसके बाद ही किसी नए स्थान पर खुदाई प्रारंभ की जाए,सारे कार्यों की समय अवधि तय करें चाहे पाइप लेइंग का काम हो टंकियों का निर्माण कार्य हो घरेलू कनेक्शन है या राजघाट पंपिंग स्टेशन पर मोटर का इंस्टॉलेशन हो तथा बाकी कार्य हो ताकि कार्य समय सीमा में संपन्न हो, विधायक जैन ने कहा कि शहर में अभी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं यहां पर पाइपलाइन का कार्य बाकी है उन स्थानों को चिन्हित कर वहां पर भी पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाए, अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वर्ष 2022 के अंत तक कंपनी द्वारा पूरा कार्य पूर्ण कर के हैंड ओवर कर दिया जाएगा।
Share:

Archive