साप्ताहिक राशिफल : 30 मई से 5 जून 2022 तक★ पण्डित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 30 मई  से 5 जून 2022 तक

★ पण्डित अनिल पाण्डेय

जय श्री राम यह साप्ताहिक राशिफल   30 मई 2022 से 5 जून 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की  अमावस्या से ज्येष्ठ  माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तक का है। आइए अब हम  राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास उत्तम धन आने की उम्मीद है । शत्रुओं पर आपको विजय मिल सकती है । आपको या आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है । जिन जातकों को का अभी विवाह नहीं हुआ है उनके लिए विवाह के उत्तम प्रसंग आएंगे । प्रेम संबंध भी आगे बढ़ेंगे । व्यय की अधिकता रहेगी  । जनता में सम्मान प्राप्त होगा ।अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो स्थानांतरण या लंबी यात्रा हो सकती है । आप के रीढ़ की हड्डी या कमर में दर्द हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और 5 जून लाभदायक हैं । लंबित कार्यों को करने लायक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।



वृष राशि

आपको इस सप्ताह शासकीय कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । आप अगर अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आप  इस सप्ताह शत प्रतिशत सफल रहेंगे । मुकदमे में आपको सफलता प्राप्त होगी । धन की अच्छी उपलब्धि होगी ।आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है ।भाइयों के साथ आपके संबंध उत्तम रहेंगे । संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं ।आपके लिए इस सप्ताह 30 और 31 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर भिखारियों के बीच चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


मिथुन राशि
शासकीय कार्यों में उत्तम सफलता का योग है ।धन के आने की मात्रा में कमी आएगी ।भाग्य आपका साथ देगा ।आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है ।आपके संतान को भी कष्ट की संभावना है । भाइयों और बहनों से संबंधों में खटास आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 जून उत्तम है । 30 और 31 मई को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सूर्य देव को प्रात काल  विधि के अनुसार जल अर्पण करें ।सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कर्क राशि

इस सप्ताह आपके भाग्य देव आप पर बहुत मेहरबान हैं । भाग्य की वजह से आपके कई कार्य हो सकते हैं । धन आने का योग है । कार्यालय में आपकी नोकझोंक हो सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है । आपको आपकी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । जनता में आपका सम्मान बढ़ेगा । मुकदमे बाजी से बचें । इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और 5 जून फलदायक हैं । कृपया इसका पूरी तरह से लाभ उठाएं ।  1 और 2 जून को आप संभल कर कार्य करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह पूरे सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । मामूली दुर्घटना का योग है । भाग्य के स्थान पर परिश्रम से ही आप के कार्य सफल होंगे । कार्यालय में आपका वाद विवाद संभव है । बचकर रहें । आपके खर्चे में वृद्धि हो सकती है । यह भी संभव है की आप कोई सुख का सामान खरीदें । आपको अपने भाईयों से परेशानी हो सकती है । बहनों से संबंध ठीक रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 मई शुभ और हितवर्धक है । तीन चार और 5 जून रिस्क वाले कार्यों को करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


कन्या राशि
अविवाहित जातकों के विवाह के सुंदर अवसर आएंगे ।आपके स्वास्थ्य में थोड़ी कमी हो सकती है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । प्रेम संबंध बढ़ेंगे । 4 जून के उपरांत आपका भाग्य आपका साथ देगा । व्यापार में वृद्धि होगी । शत्रु बढ़ेंगे । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । धन आने का उत्तम योग है । आपके लिए इस सप्ताह 1 और 2 जून उपयुक्त और अनुकूल है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि
आपका आपके जीवन साथी के साथ उत्तम संबंध रहेगा । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । विवाह के अच्छे प्रस्ताव प्राप्त होंगे । संतान से सुख की प्राप्ति होगी । अध्ययन का कार्य उत्तम चलेगा । आपके सभी शत्रु समाप्त हो जाएंगे । रोगों से भी मुक्ति संभव है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । तीन चार और 5 जून आपके लिए नए कार्यों को करने के योग्य और उत्तम है । 30 और 31 मई को आपको कोई भी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
यह सप्ताह आपकी संतान के लिए उत्तम संदेश लेकर आ रहा है । संतान का आपके साथ अच्छा संबंध रहेगा ।  उनका प्रमोशन भी हो सकता है । अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई अत्यंत उत्तम चलेगी । कंपटीशन में आपको सफलता मिलेगी । कृपया आई ए एस के प्राथमिक  परीक्षा देने वाले ध्यान दें । उनको परीक्षा में सफलता पाने की बहुत अच्छी उम्मीद है । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कमी आएगी । आपका व्यापार 4 तारीख के बाद  बहुत अच्छा चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 मई अत्यंत उत्तम है ।  1 और 2 जून को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर किसी योग्य ब्राह्मण को सफेद वस्त्र का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि
धनु राशि के जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । जनता में उनको बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा । उनकी प्रसिद्धि बढ़ेगी । मध्यप्रदेश में इस राशि के या इस लग्न के जनप्रतिनिधियों को टिकट मिल सकता है । बहनों के साथ आपके संबंध उत्तम रहेंगे । आपके शरीर को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह भाग्य  आपका कम साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 जून उत्तम और लाभप्रद हैं । 30 और 31 मई को आपको किसी भी कार्य को करने में पूर्ण सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको शनिवार के दिन शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करना चाहिए ।यह आपको यह कार्य पूरे वर्ष भर हर शनिवार को करना चाहिए ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



मकर राशि
इस सप्ताह आपका अपने बड़े भाई से बहुत अच्छा संबंध रहेगा । शत्रु परास्त होंगे । बच्चों से कम सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य में थोड़ी कमी आएगी । धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी । व्यापार उत्तम चलेगा । जनप्रतिनिधियों को जनता से कम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और 5 जून श्रेष्ठ हैं। ।   1 और 2 जून को आपको कार्यों को करने में समझदारी दिखाना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की पहली पहली रोटी गौ माता को दें ।‌ सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।



कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों का यह सप्ताह उत्तम रहेगा । कुछ परेशानियां आ सकती हैं । भाग्य साथ देगा । धन भरपूर मात्रा में आएगा । भाई बहनों से तकरार हो सकती है । जनता से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा । संतान का सहयोग भी आपको बहुत कम मात्रा में मिलेगा । पेट मैं अगर किसी तरह की परेशानी है तो उससे आपको मुक्ति मिलेगी । कार्यालय में आप का स्थान उत्तम रहेगा । गलत रास्ते से भी धन का आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 मई शुभ और अनुकूल है । कि 4 और 5 जून को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।


मीन राशि
अगर हम छोटी मोटी बाधाओं को छोड़ दें तो यह सप्ताह आपके लिए अति उत्तम है । कचहरी के कार्यों में आपको विजय मिलेगी । भाग्य आपका अति उत्तम रूप से साथ देगा । जीवनसाथी को थोड़ा बहुत कष्ट हो सकता है । धन आने का उत्तम योग है । संतान से आपको अत्यंत उत्तम सहायता प्राप्त होगी । विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत अच्छा है । उनको इस सप्ताह परीक्षाओं में सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 जून मंगलकारी और शुभ हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




साथियों और विशेष रूप से मध्य प्रदेश के साथियों। आसरा ज्योतिष ने राजनीतिक भविष्यवाणी में अपना रिकॉर्ड बनाया है । यूट्यूब पर हमारी सभी भविष्यवाणियां सफल हुई हैं ।अगर कोई  जनप्रतिनिधि हम से मदद मांगता है और हम उसको मदद लायक समझते हैं तो हम उसकी   अवश्य ही मदद करेंगे । इस संबंध में आप हमारे मोबाइल फोन पर संपर्क कर सकते हैं ।
मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

 जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

पेयजल योजना: टाटा कम्पनी के कामकाज से नाराज विधायक शेलेन्द्र जैन★ जांच हेतु भोपाल से आई टीम ने किया निरीक्षण


पेयजल योजना: टाटा कम्पनी के कामकाज से नाराज विधायक शेलेन्द्र जैन

★ जांच हेतु भोपाल से आई  टीम ने किया निरीक्षण

सागर।एमपीयूडीसी के ई एन सी दीपक रत्नावत और उनकी टीम ने सागर आकर टाटा कंपनी द्वारा शहर में पेयजल योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइन और अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।  उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र जैन ने विगत भोपाल प्रवास के दौरान नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह से मुलाकात कर टाटा कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए इनके कार्यों की जांच की मांग की थी आज टीम ने सागर आकर राजघाट पंपिंग स्टेशन और साइड का  निरीक्षण किया, उसके बाद विधायक जैन से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की विधायक जैन ने अधिकारियों से चर्चा की और कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और अपना अभिमत उनके सामने रखा ।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि कंपनी की कार्यप्रणाली से मैं काफी असंतुष्ट हूं जिस तरह का नाम कंपनी का है उससे हमें ऐसा लग रहा था कि शहर को एक अच्छी एजेंसी प्राप्त हुई है और पेयजल सप्लाई का काम अच्छे से अच्छे से संपन्न होगा,परंतु हमें निराशा प्राप्त हुई है, कंपनी के कार्यों से जनता त्रस्त हो चुकी है सबसे पहले जहां पर खुदा गया है उसका रीस्टोरेशन किया जाए उसके बाद ही किसी नए स्थान पर खुदाई प्रारंभ की जाए,सारे कार्यों की समय अवधि तय करें चाहे पाइप लेइंग का काम हो टंकियों का निर्माण कार्य हो घरेलू कनेक्शन है या राजघाट पंपिंग स्टेशन पर मोटर का इंस्टॉलेशन हो तथा बाकी कार्य हो ताकि कार्य समय सीमा में संपन्न हो, विधायक जैन ने कहा कि शहर में अभी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं यहां पर पाइपलाइन का कार्य बाकी है उन स्थानों को चिन्हित कर वहां पर भी पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाए, अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वर्ष 2022 के अंत तक कंपनी द्वारा पूरा कार्य पूर्ण कर के हैंड ओवर कर दिया जाएगा।
Share:

नए पुलिस थाने में रात्रि विश्राम किया या आचार्य संघ ने

नए पुलिस थाने में रात्रि विश्राम किया या आचार्य संघ ने

सागर /संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का बिहार आज छठवें दिन भी जारी रहा अब तक आचार्य संघ 65 किलोमीटर का बिहार रहली पटनागंज से कर चुका है 29 मई को आचार्य संघ की आहारचर्या बरमान के नजदीक राजमार्ग चौराहा या सगरी गांव में होने की संभावना है।
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य संघ का बिहार निरंतर जारी है और सुबह की पूजन के वक्त आचार्य संघ के समक्ष दर्जनों स्थानों की मंदिर कमेटियां पहुंच रही है मुनि संघ और आर्यिका संघ का चातुर्मास उनके नगर में हो ऐसा निवेदन कर रही हैं। 28 मई को मोराजी सागर और महिला मंडल सागर के द्वारा वर्षायोग चातुर्मास के लिए आचार्य श्री से निवेदन किया गया इसके अलावा बरेली जैन समाज, व्यवहारी जैन समाज, गोटेगांव जैन समाज, तेंदूखेड़ा, साईंखेड़ा, गाडरवारा, शाहपुरा, नरसिंहपुर, करेली आदि स्थानों से समाज के लोग आचार्य संघ के दर्शन करने के लिए कुइयां ग्राम पहुंचे दोपहर 3 बजे आचार्य संघ का विहार वहां से राजमार्ग की ओर हुआ सुआतला के नए पुलिस थाने में आचार्य संघ का रात्रि विश्राम हो रहा है 28 मई की शाम को सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आचार्य श्री के दर्शन करने के लिए पहुंचे और आचार्य श्री ने उन्हें आशीर्वाद दिया
Share:

SAGAR: शराब के अवैध अहातों पर आबकारी पुलिस की दबिश, छह पर मामले दर्ज

SAGAR: शराब के अवैध अहातों पर आबकारी पुलिस की दबिश, छह पर मामले दर्ज


सागर। सागर जिले में शराब के  अवैध अहाते चलाने की जमकर शिकायते आ रही थी। आज कलेक्टर दीपक आर्य के निःर्देश पर आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाई की। यहां अवैध रूप से शराब पिलाते लोग मिले। ऐसे अहातों को बन्दकर मामले दर्ज किए गए।



प्राप्त जानकारी के अनुसार आज  कलेक्टर सागर श्री दीपक आर्य के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री सी. पी. सांवले के मार्गदर्शन में सागर शहर अंतर्गत   सिविल लाइन, मकरोनिया, कटरा, जवाहरगंज, बड़ा बाजार, गुजराती बाजार क्षेत्रों  में  अहातों के रूप में संचालित होटल ,रेस्टोरेंट एवं ढाबों  पर दबिश दी गयी  एवं ऐंसे अवैध रूप से मदिरापान करा रहे अहातों को बंद कराया गया एवं उनके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम  1915 के तहत कुल 6 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये छह गए। 

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रोशनी उरेती, शैलेन्द्र सिंह मार्को ,मुख्य आरक्षक के पी नामदेव, मदन यादव आरक्षक संगीता गुर्जर ,प्रदीप सेन शामिल रहे।
Share:

BJYM : संभागीय यूथ कनेक्ट अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित

BJYM :  संभागीय यूथ कनेक्ट अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित

 
सागर  श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में यूथ कनेक्ट (युवा जोड़ो) अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दिनों विधानसभावार और जिला प्रतियोगिताएं आयोजित होने के बाद संभागीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


शनिवार को संभागीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 35 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मा.कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी शिवम तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल सहित समस्त जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भारत का युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ हमारे देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार का पूरा ध्यान युवाओं को मुख्यधारा का हिस्सा बनाते हुए उनके सहभागिता के माध्यम से विकास पर केन्द्रित है, ताकि युवा देश के विकास के लिए युवाजन अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें। 


कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। युवा पीढ़ी किसी भी देश की नींव होती है। जिस तरह से एक इमारत बिना मजबूत नींव या आधार के खड़ी नहीं रह सकती है, उसी तरह से कोई भी देश योग्य, कुशल एवं समर्पित युवाओं के बिना जीवित या प्रगति नहीं कर सकता है। 
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि युवाओं के लोकतंत्र में बढ़ती रूचि और अपने सवालों के जवाबों के प्रति बढ़ी प्रतिबद्धता भारतीय लोकतंत्र के लिहाज से एक सुखद अनुभव है। इस बात का भी सूचक है कि भारत की संस्कृति, भविष्य, और उसका लोकतंत्र का दायित्व अब एक मजबूत कन्धों पर है। युवाओं का चुनाव के प्रति प्रत्यक्ष एवं परोक्ष दोनों ही रूप में बढ़ी रूचि का असर आज हमारे सामने है और अब वो दिन भी दूर नहीं जिस दिन आज का युवा अपने भविष्य, इच्छा और आकांक्षाओं के साथ देश के विकास को मुख्यधारा से जोड़ कर भारत के विकास में साथ देगा।


यूथ कनेक्ट अभियान के तहत आयोजित संभागीय भाषण प्रतियोगिता में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कियुवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा किसी भी देश और समाज को नए शिखर पर ले जाने की क्षमता रखते हैं। युवा अगर देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। 


ये  रहे मौजूद

कार्यक्रम में सागर जिले के प्रभारी दिलराज सिंह, दमोह जिलाध्यक्ष भरत यादव, टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष अभय यादव, निवाड़ी जिलाध्यक्ष संदेश नायक, पत्रा जिलाध्यक्ष भास्कर पांडे, छतरपुर जिला नीरज चतुर्वेदी समेत सागर युवा मोर्चा के जेष्ठ-शेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share:

धामोनी बाले बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन कव्वाली कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

धामोनी बाले बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन कव्वाली कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन


सागर। सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स के दूसरे दिन शनिवार को कव्वाली प्रोग्राम के उद्घाटन के साथ ही तमाम रात कव्वालियों का प्रोग्राम चलता रहा।कव्वाली कार्यक्रम की शुरुआत में क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी के अध्यक्ष श्री तरबर सिंह लोधी ( बंटू भैया ) एवं आमंत्रित अतिथिगणों के द्वारा फीता काटकर कव्वाली  कार्यक्रम का उद्घाटन किया । 


उद्घाटन कार्यक्रम उपरांत हिंदुस्तान के मशहूर फनकार अमान अफजल कव्वाल पार्टी मुजफ्फर नगर और शाहिद साबरी कव्वाल पार्टी कोटा राजिस्थान के बीच तमाम रात कव्वाली एवं गजलों का शानदार मुकाबला चलता रहा।

धामोनी वाले बाबा के सालाना उर्स के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को भी तमाम रात हिंदुस्तान के मशहूर फनकार अमान अफजल कव्वाल पार्टी मुजफ्फर नगर और शाहिद साबरी कव्वाल पार्टी कोटा राजिस्थान के बीच कव्वाली एवं गजलों का मुकाबला होगा। कार्यक्रम का संचालन अशरफ खान ने किया एवं आभार मोहम्मद फिरदोश भाईजान ने किया।


 इस अवसर पर मुख्य रूप से धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून बन्डा बाले, उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज, कोषाध्यक्ष मो.इरशाद रंगरेज,हाजी अब्दुल मजीद, आमीन खान,मो. ताहिर, रफीक सिद्दीकी, परसोत्तम मास्टर,अनवर खान,चांद खान, राजू खान, जमना प्रसाद, बल्ली भाई, मुहम्मद नफीस, जिबरील नोमान खान, मुह.अय्यूब, मोहम्मद बासित सहित प्रशासनिक अधिकारियो सहित बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।




Share:

ठाकुर बाबा मंदिर के पीछे जंगल में युवक ने फांसी लगाई

ठाकुर बाबा मंदिर के पीछे जंगल में युवक ने फांसी लगाई 

सागर। सागर जिले के जरुआ खेड़ा में  शनिवार को सिद्ध क्षैत्र ठाकुर बाबा के पीछे जंगल में अज्ञात युवक ने पेड़ से गमछा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त युवक की उम्र 27 साल की है।युवक ब्लू कलर की शर्ट एवं नीले रंग का पेंट पहने हुए हैं ।
घटनास्थल पर जरुआ खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई लखन राज  ,ए एस आई रामजी सिंह राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे जहां लाश को नीचे उतरवाकर पंचनामा तैयार करा कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु सागर भेजा गया।  अभी युवक  की पहचान नहीं हो सकी है कि वह कहां का रहने वाला है पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
Share:

SAGAR: नागरिक आपूर्ति निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा से पृथक’किया कलेक्टर ने★ पेसो के लेनदेन हुआ था वीडियो वायरल

SAGAR: नागरिक आपूर्ति निगम के  कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा से पृथक’
किया कलेक्टर ने
★ पेसो के लेनदेन हुआ था वीडियो वायरल

सागर । सागर नागरिक आपूर्ति निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर को आर्थिक अनियमितताओं के वीडियो जारी होने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा से पृथक किया गया है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर निशांत गुरू द्वारा गेहूं के ट्रकों को रिजेक्ट की जगह पास करने के नाम पर पैसों की मांग करने का वीडियो वायरल होने के तत्काल पश्चात कार्रवाई की गई एवं जांच हेतु यह तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
 कलेक्टर श्री आर्य द्वारा गठित कमेटी में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी, सहायक कोषालय अधिकारी श्री आशीष नेमा ,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अमित साहू वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
Share:

Archive