नए पुलिस थाने में रात्रि विश्राम किया या आचार्य संघ ने
सागर /संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का बिहार आज छठवें दिन भी जारी रहा अब तक आचार्य संघ 65 किलोमीटर का बिहार रहली पटनागंज से कर चुका है 29 मई को आचार्य संघ की आहारचर्या बरमान के नजदीक राजमार्ग चौराहा या सगरी गांव में होने की संभावना है।
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य संघ का बिहार निरंतर जारी है और सुबह की पूजन के वक्त आचार्य संघ के समक्ष दर्जनों स्थानों की मंदिर कमेटियां पहुंच रही है मुनि संघ और आर्यिका संघ का चातुर्मास उनके नगर में हो ऐसा निवेदन कर रही हैं। 28 मई को मोराजी सागर और महिला मंडल सागर के द्वारा वर्षायोग चातुर्मास के लिए आचार्य श्री से निवेदन किया गया इसके अलावा बरेली जैन समाज, व्यवहारी जैन समाज, गोटेगांव जैन समाज, तेंदूखेड़ा, साईंखेड़ा, गाडरवारा, शाहपुरा, नरसिंहपुर, करेली आदि स्थानों से समाज के लोग आचार्य संघ के दर्शन करने के लिए कुइयां ग्राम पहुंचे दोपहर 3 बजे आचार्य संघ का विहार वहां से राजमार्ग की ओर हुआ सुआतला के नए पुलिस थाने में आचार्य संघ का रात्रि विश्राम हो रहा है 28 मई की शाम को सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आचार्य श्री के दर्शन करने के लिए पहुंचे और आचार्य श्री ने उन्हें आशीर्वाद दिया