Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पिता का साया खो चुकी बेटी और माँ मूक बधिर से मंत्री गोपाल भार्गव ने किया वादा, कराएंगे छोटी बहनों की भी शादी★ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुई शादी ,पिता तुल्य माना मंत्री को

पिता का साया खो चुकी बेटी और माँ मूक बधिर से  मंत्री गोपाल भार्गव ने किया वादा, कराएंगे छोटी बहनों की भी शादी
★ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुई शादी ,पिता तुल्य माना मंत्री को

सागर 26 मई 2022।  पिता का साया खो चुकी बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना किसी फरिश्ते या वरदान से कम नहीं है। यही बात लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव पर भी सटीक बैठती है। जिन्होंने ऐसी बेटियों को पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। पूर्व में भी ऐसी तीन बेटियों की पूरे रीति रिवाज से शादी कराई और आज चौथी बेटी राधा का विवाह भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत संपन्न करवाया। आज गढाकोटा में हुए लघु विवाह में 153 शादियां सम्पन्न हुई। पिछले हफ्ते 800 शादियां हुई थी। मंत्री गोपाल भार्गव 21 हजार कन्यादान करने का संकल्प पूरा करने के नजदीक है। 



संजरा गांव की निवासी राधा बताती हैं कि श्री गोपाल भार्गव मेरे लिए पिता तुल्य हैं। आज मेरे विवाह में भी उन्होंने ही पिता का फर्ज निभाया। मेरी मां मूक हैं और पिता गुजर चुके हैं। ऐसे में पिता तुल्य श्री गोपाल भार्गव ने ही हमारे नवजीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। राधा का विवाह परासिया , देवरी निवासी श्री लखन पटेल के साथ संपन्न हुआ है, जिनके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। दोनों वर-वधु को मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने पिता के समान ही आशीर्वाद प्रदान किया। राधा की छोटी बहिनों के जीवन को सवारने और आने वाले समय में विवाह संपन्न कराने का वादा किया।

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्री गोपाल भार्गव

बेटियों की शादी की जिम्मेदारी मेरी

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि इन बेटियों की जिम्मेदारी मेरी है, उनका विवाह भी अच्छे परिवारों में पूरे रीति-रिवाजों के साथ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज राधा बेटी के चेहरे पर खुशी देख कर मन आनंदित है। राधा बेटी को उसके जीवन में सभी खुशियां मिले, ऐसा आशीर्वाद देते हुए उसे विदा कर रहा हूँ।

लघु विवाह समारोह में 153 जोड़ों का विवाह  एवं 3 जोड़ों का निकाह हुआ

जिले के गढ़ाकोटा के नटराज ऑडिटोरियम में आयोजित लघु पुण्य विवाह समारोह में 153  जोड़ों के  विवाह  एवं 3 जोड़ो का  निकाह हुआ। 19 मई को भी  गढ़ाकोटा में कन्यादान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें एक हजार से भी अधिक जोड़ों के  विवाह संपन्न हुए थे । समारोह के आयोजक एवं स्वागताकांक्षी लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि दांपत्य सूत्र में बंध रहे । अपना वैवाहिक जीवन प्रारंभ कर नव-दम्पतियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनका दांपत्य जीवन सफल हो । आनंदमय हो, गृह शांति रहे, प्रभु से यही प्रार्थना है । 19 मई को  आयोजित हुए कन्यादान समारोह में जो कागजी खानापूर्ति की वजह से रह गए थे, उनके आग्रह पर आज यह लघु पुण्य विवाह का आयोजन किया गया है।


  श्री भार्गव ने बताया कि कन्यादान समारोह की परंपरा मेरे द्वारा 2001 से चल रही है। 2001 मे छिरारी गांव मे अहिरवार समाज के कन्याओं का कन्यादान लिया था । इसके बाद लगातार मैंने 19 विवाह समारोह आयोजित करवाए । 2005 से कन्यादान योजना बनी। योजना की जनक कोई है तो रहली विधानसभा है। ऐसे परिवार जो पैसे के अभाव के कारण, गरीबी  के कारण माता-पिता कर्जदार न बने और धन के अभाव में किसी का विवाह न रुके इसलिए घर से शादी कर लेते हैं बाद में शादी करने के बाद लोग कहते हैं कि भैया हमने तो कर ली। जमीन बेच दी जमीन गिरवी रख दी। चुकाते चुकाते सिर के बाल भी झड़ जाते हैं और बुढ़ापा आ जाता है । जब चुका पाते हैं।  

उन्होंने कहा कि मैंने अपने इकलौते पुत्र एवं डॉ. बेटी का विवाह भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से कराया था।  शादी सम्मेलन में कहीं किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहती और इस शादी को हजारों लोग देखते हैं ।हजारों लोग तो बड़े-बड़े लोगों की शादी में नहीं आते  परन्तु गरीबों की शादी में हजारों लोग आते हैं। इसलिए हमें उस परंपरा के लिए और आगे बढ़ाना है। अगले वर्ष जब भी मुहूर्त हो तो हम शादी की तारीख निश्चित कर देंगे। मैं आज के दिन आप सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि हमें इस परंपरा को आगे बढ़ाना और यही सामाजिक समरसता हैं।  

19 वें सम्मेलन मे भी   कुशवाहा , कुर्मी ,  लोधी , ठाकुर, ब्राह्मण, जैन समाज  सहित  के सभी 38 समाजों के बेटे- बेटियों के विवाह हुए। हमारी सामाजिक संस्कृति यही कहती है  कि कोई नीचा नही है कोई ऊंचा नहीं है ।भगवान ने सबको बराबर बनाया है ।सबके लिए वही अंग ,शरीर वही सब कुछ दिया है । इसलिए   आपस में भेदभाव नहीं रखना चाहिए।

  सारी चीजें खरीदना बड़ा कठिन होता है । 50 लोगों की घोषणा की थी लेकिन  150 से ज्यादा  जोड़े हो गए। हमने सामान का ऑर्डर दे दिया है। कुछ सामान हम लुधियाना से लगाते हैं कुछ सामान हम दिल्ली से मंगाते हैं कुछ सामान भोपाल और इंदौर से मंगाते हैं ।साड़ी  सूरत से मंगाते हैं। इस प्रकार से सामान इकट्ठा करना पड़ता है ।आप लोगों को घरों में   1 दिन की शादी के पीछे कितनी तैयारी करना पड़ती है।  

  श्री भार्गव ने विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि इसी प्रकार सभी लोग सहयोग करते रहे। कन्यादान विवाह निकाह योजना के तहत मध्य लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा आज पुनः लघु विवाह उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें 150 से अधिक बेटा बेटी परिणय सूत्र में बंधे ।मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा समस्त नव दंपतियों को शुभाशीष प्रदान कर उनके नवजीवन हेतु शुभकामनाएं दी।

समारोह में जनपद अध्यक्ष संजय दुबे,लघु वनोपज संघ के पूर्व चेयरमैन महेश कोरी, एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल , नपा सीएमओ गढ़ाकोटा धनंजय गुमाष्ता , शहर मुस्लिम कमेटी अध्यक्ष नासिर खान, जनपद सीईओ राजेश पटेरया,  नपा पूर्व अध्यक्ष भरत चौरसिया, सहायक अभियंता राहुल शाह, पूर्व पार्षद मुन्नालाल साहू,  रहली सीएमओ ज्योति शिवहरे ,थाना प्रभारी आर के दुबे, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

 


Share:

SAGAR :रिटायरमेंट के बाद चढ़ा पावर लिफ्टिंग का जुनून , जीते कई मेडल★ भगवान दास कश्यप की कहानी

SAGAR :रिटायरमेंट के बाद चढ़ा पावर लिफ्टिंग का जुनून , जीते कई मेडल
★ भगवान दास कश्यप की कहानी


सागर । मध्यप्रदेश के सागर शहर के भगवानदास कश्यप को जिम में कसरत  और वेट लिफ्टिंग करते नोजवान भी शरमा जाते है।इसकी वजह है वन महकमे से रिटायर होने के बाद भगवानदास को जिम का शौक के तौर पर अपनाया। फिर जमकर मेहनत की। और अब गोल्ड मैडल जीत रहे है। पिछले महीने भगवानदास ने केरल में आयोजित पॉवर लिफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 59 कि.ग्रा भार वर्ग में " मास्टर श्री" केटेगिरी में ऑल ओवर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर मध्यप्रदेश को महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलावाई।



सागर के गोपालगंज निवासी 66 वर्ष की आयु के  भगवान दास कश्यप को 8 साल पहले खेल के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल परिसर के जिम प्रशिक्षण केन्द्र में पॉवर लिफ्टिंग के निःशुल्क अभ्यास की अनुमति दी गई थी। उन्होंने पावर लिफ्टिंग का निःशुल्क अभ्यास प्राप्त कर स्वर्ण पदक लेकर अपने परिवार के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है।


66 वर्षीय श्री भगवान दास कश्यप को खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर के जिम ट्रेनर श्री सुशील ( नीलू पहलवान ) गुप्ता द्वारा मार्गदर्शन एवं नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया गया । जिसके परिणाम स्वरूप श्री कश्यप ने विगत 8 वर्ष से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त किया। कड़ी मेहनत कर 9 अपै्रल से 13 अपै्रल 2022 तक अलपुषा केरल में आयोजित पॉवर लिफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 59 कि.ग्र भार वर्ग में मास्टर श्री केटेगिरी में ऑल ओवर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर मध्यप्रदेश को महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलावाई। यहां स्कवायड में 110 कि.ग्रा. भार लिफ्ट गोल्ड मेडल, बॅचप्रेस में 62.5 कि.ग्रा . लिफ्ट कर ब्रांस मेडल, डेड लिफ्ट में 150 कि.ग्रा . लिफ्ट कर सिल्वर मेडल, आल ओवर में 322.5 कि.ग्रा .लिफ्ट कर . गोल्ड मेडल हसिल किया है।


श्री भगवान कश्यप द्वारा 66 वर्ष की आयु में अर्जित की गई उपलब्धि सागर तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के लिये निश्चित ही एक महत्वपूर्ण सफलता और उपलब्धि है । उनकी इस उपलब्धि पर खेल विभाग द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया । श्री भगवान दास कश्यप द्वारा 66 वर्ष की आयु में पॉवर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक अर्जित करना खेल के प्रति समर्पण भावना एवं युवाओं के लिये प्रेरणादायी है ।


गुड -चना  खाते है भगवानदास

नोकरी के दौरान हॉकी खेलने  वाले भगवानदास फिट रहने के लिए रोजाना  दो घण्टे  जिम में कसरत करते हैं। शाकाहारी भोजन के साथ ही गुड़ और चना खाते है। इस समय एशिया की ओपन चेम्पियनशिप स्पर्धा की तैयारियों में जुटे है। उसमें गोल्ड मैडल जितने का लक्ष्य है। 
Share:

महापौर का जनता से सीधे चुनाव, नगरपालिका व परिषद के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे, राज्यपाल ने अध्यादेश के दी मंजूरी★ नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयांन

महापौर का जनता से सीधे चुनाव, नगरपालिका व परिषद के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष  का चुनाव पार्षद करेंगे, राज्यपाल ने अध्यादेश के दी मंजूरी
★ नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयांन

सागर।  नगरीय निकायों के चुनावों को लेकर महापौर और नगरपालिका के अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रणाली को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा असमंजस की स्थिति खत्म हो गई  है। अब  प्रदेश में नगरनिगम के महापौर का चुनाव सीधे जनता करेगी। वही नगरपालिका और नगरपरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के जरिये होगा। शिवराज सरकार ने एक अध्यादेश राज्यपाल को इस आशय का भेजा । जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर दिया। 


प्गरीय निकाय मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब महापौर को जनता सीधे चुनेगी। प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा। नगर पालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन पार्षद करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार के अध्यादेश को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।।गजट नोटिफिकेशन होने के बाद प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।


यहां बता दे पहले कमलनाथ सरकार ने  महापौर/ नगरपालिका के अध्यक्ष  के चुनाव अप्रत्यक्ष यानी  पार्षदों के जरिये किये जाने का संसोधन किया था।  शिवराज सरकार ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का एक और फैसला पलट दिया। लेकिन आधा ही पलटा है। शिवराज सरकार सिर्फ महापौर के चुनाव जनता से करा रही है। लेकिन नगरपालिका और नगरपरिष्दों के अध्यक्षो के निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही होंगे। 




Share:

सबके है राम : जज अरुण कुमार सिंह

सबके है राम : जज अरुण कुमार सिंह

वाराणसी। वाराणसी के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में वार्षिक संगीतमय दिव्य सुंदरकांड महोत्सव का आयोजन संकट मोचन महंत प्रो विशंभर नाथ मिश्र के आशीर्वाद से और जिला जज सागर श्री अरुण कुमार सिंह के मुख्य अतिथि के द्वारा सम्पन हुआ। 
इस अवसर पर अपने आध्यात्मिक व्याख्यान में श्री सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम तो सबके है और हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका यश संसार के सभी दुखों को दूर करता है। श्रीराम अपने विविध रूपों में खरे उतरते है, चाहे पुत्र हो या राजा। इसलिए उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम कहा गया है। 


आपने कहा की हमें अपनी आवश्यकता को सीमित रखना चाहिए क्योंकि यही दुख का कारण है।इस अवसर पर ख्याति लब्ध संगीतकारो द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।
 बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी श्रीराम कथा समिति द्वारा गत पांच वर्षों से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ नवल किशोर मिश्र और डॉ राम कुमार दांगी ने बताया की आयोजन समाज मे स्वस्थ नैतिक मूल्यों और सदाचरण की स्थापना हेतु लोक मंगल की कामना हेतु किया गया हैं।

इस अवसर पर सागर जिला जज श्री अरुण कुमार सिंह और चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे का स्वागत बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी गौर परिवार के डॉ संजीव सराफ ने किया।
Share:

SAGAR :ऑटो रिक्शा में छूटा सिक्को से भरा थैला, सीसीटीवी की मदद से तलाशा पुलिस ने , वापिस मिले 20 हजार के सिक्के

SAGAR :ऑटो रिक्शा में छूटा सिक्को से भरा थैला, सीसीटीवी की मदद से तलाशा पुलिस ने , वापिस मिले 20 हजार के सिक्के

सागर। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के जरिये  कई तरह के मामले सुलझाने में मदद मिल रही है।  पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा में छूट गए पेसो से भरे थैले को cctv कैमरे मि मदद से ऑटो को तलाश लिया और पैसे से भरा थैला वापिस कराया। 



सागर जिले के बिलहरा निवासी विवेक साहू जो एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं दिनांक 23 मई को बिलहरा से सागर किसी का पैसा वापस करने  आए थे । उनके पास नगद रुपए नहीं होने से एक थैले में 5 और 10 के सिक्के कुल ₹20000 के लेकर आ रहे थे । सागर में बस से उतरकर ऑटो पकड़ कर जिसके पैसे देना थे वहां जाना था परंतु जब वह ऑटो से उतरे तो उनका सिक्कों से भरा थैला ऑटो में ही छूट गया । उनको ऑटो की कोई भी जानकारी नहीं थी । किसी के बताने पर वह थाना गोपालगंज पहुंचे जहां से थाना गोपालगंज द्वारा उनको सीसीटीवी कंट्रोल रूम भेजा गया । सीसीटीवी कंट्रोल रूम में उपस्थित स्टाफ ने काफी मेहनत करने के बाद ऑटो एवं ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढ निकाला ऑटो शाहगढ़ निवासी के नाम पर था। 



 सागर थाने के माध्यम से ऑटो ड्राइवर के बारे में जानकारी हासिल करके आज दिनांक को ऑटो ड्राइवर को बुलाकर श्री साहू को उनका सिक्कों से भरा ₹20000 सहित  वापस करवाया गया ।
उक्त कार्य में सीसीटीवी कंट्रोल रूम से आरक्षक रेडियो रहीश प्रजापति cctv इंजीनियर एवं थाना गोपालगंज से आरक्षक देवेंद्र लोधी , प्रवीण जाट क सराहनीय कार्य रहा।
Share:

डॉ. गौर विवि एवं जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के बीच हुआ अकादमिक समझौता

डॉ. गौर विवि एवं जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के बीच हुआ अकादमिक समझौता



सागर. 25 मई. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर एवं जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, कोलकाता के बीच बुधवार को महत्त्वपूर्ण अकादमिक समझौता हुआ। जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, कोलकाता की ओर से निदेशक डॉ धृति बनर्जी एवं विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने इस अकादमिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डॉ बनर्जी ने कहा कि इस एम ओ यू से इस क्षेत्र की जैव विविधता के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी जिसमें कोलकाता स्थित हेड क्वार्टर एवं इसके सभी 16 केंद्र सहयोग करेंगे। दोनों संस्थाओं के साझा सहयोग से सेमिनार एवं वर्कशॉप आयोजित की जा सकेंगी, ताकि प्राणियों की पहचान के लिए विद्यार्थी तकनीकी जानकारी एकत्रित कर सकें। यह क्षेत्र की जैव विविधता संरक्षण में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने स्वयं जैव विविधता के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय शोध कार्य किये हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया है इसलिए यह अकादमिक समझौता काफी महत्त्वपूर्ण और लाभकारी सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि इस एम ओ यू से प्राणी विज्ञान के विद्यार्थियों को कोलकाता की प्रयोगशाला में कार्य करने का अवसर मिलेगा, साथ ही प्रशिक्षित विद्यार्थियों को क्षेत्र की जैव विविधता के संरक्षण के कार्य में संलग्न करेंगे, एवं संबंधित रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे । इस दौरान गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रख्यात पर्यावरण विज्ञानी प्रो बी डी जोशी ने टैक्सोनॉमी के इतिहास एवं इसके महत्व पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राणी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सुबोध जैन ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो श्वेता यादव ने किया। इस अवसर पर प्रो जनक अही, प्रो हरेल थॉमस, प्रो संजय जैन, प्रो नवीन कांगो, प्रो यू के पाटिल, कुलसचिव संतोष सहगौरा, डॉ दिव्या रावत, स्वाति जैन, जावेद अहमद उपस्थित रहे एवं काफी संख्या में  शोध छात्र एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भी ऑनलाइन सम्मिलित हुए।

Share:

भारत जोड़ों नफरत तोड़ो, भवर जैन की हत्या को लेकर निकाला काँग्रेस ने केंडिल मार्च

भारत जोड़ों नफरत तोड़ो, भवर जैन की हत्या को लेकर निकाला काँग्रेस ने केंडिल मार्च


सागर । नीमच में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा जैन समुदाय के व्यक्ति भंवरलाल जैन की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में सागर में भारतीय युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे के नेतृत्व में  युवाओं और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ों नफरत तोड़ो के नारे लगाते हुए कटरा कीर्ति स्तंभ से तीन बत्ती तक मोमबत्ती जलाकर व कौमी एकता जिंदाबाद, भारत जोड़ों नफरत तोड़ो का नारा लगाते हुए कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अन्याय के विरोध में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ खड़े होने का संदेश दिया।गौरतलब है की बीते दिनों नीमच में वायरल विडियो में भाजपा कार्यकर्ता एक व्यक्ती को मुस्लिम समझकर उसकी पहचान पूछते हुए भंवरलाल लाल जैन नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।



इस मौके पर निखिल चौकसे ने कहां की प्रदेश में जंगलराज चल रहा है देश प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग को लगातार निशाना बनाया जा रहा है भाजपा कार्यकर्ता द्वारा  नीमच में हुई घटना मानवता की हत्या है भाजपा को शर्म आनी चाहिए, देश का भाईचारा बर्बाद करने के लिए भाजपा और आरएसएस नफरत के विचार को फैला रही है ।

कार्यक्रम में सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया ने शामिल होते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग की उन्होंने कहां की कांग्रेस हर हाल में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ खड़ी है।



इस मौके पर कैलाश सिंघई, सुरेंद्र चौबे, रमाकांत यादव, मुन्ना चौबे, सिंटू कटारे, सुधीर जैन, अंकित जैन, एड. धनसिंह अहिरवार, आशीष चौबे, कार्तिक रोहण, लोकेंद्र ठाकुर, अमोल सिंह राजपूत, उत्तम तायडे, राजू राठौड़, रवि सोनी, रवि यादव, धमेंद्र चौधरी, प्रदीप जैन कुल्फी, राकेश सरवैया, मनोज पवार,  महेंद्र साहू, शिवराज लाडिया, वीरेंद्र महावते, श्रीदास रैकवार, साजिद राइन, राहुल जैन उदयपुरा, संदीप चौधरी, रोहित मांडले, जाहिद ठेकेदार, रोहित चौधरी, अतीब खान, पवन जाटव, रोहित सिंह, सिकंदर राइन, आजाद पटेल, ,फैजान लाला, तालिब पठान,आदिल राईन, जयदीप तिवारी, शोएब लंबरदार,नफीस किंग ,रवि जैन, इकराम खान, अभिषेक अहिरवार ,बसिद खान,असफर खान, साहिल खान, जुनेद खान, परबेज खान (pk), अबुजर, पुष्पेन्द्र पटेल , राहुल सोनी, उबेश खान, तालिब पठान, राशिद खान,
 

Share:

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया सड़कों का भूमि पूजन

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया सड़कों का भूमि पूजन

सागर 25 मई 2022।
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बुधवार को मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण इकाई 2 द्वारा गढ़ाकोटा - पचारा पिपरिया  मार्ग पर रामवार्ड के निवासियों की सुविधा हेतु विभिन्न गलियों में  1 करोड़ 29  लाख रूपए की लागत से उच्च स्तरीय सीसी रोड के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर गली- मोहल्ले में पक्की सड़कों का निर्माण किया गया है। रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आएगी।

जहां सड़के बनना रह गई हो बता दे, जल्द ही उन कार्यों को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पथरिया रोड  एवं रहली रोड का चौड़ीकरण किया गया है। सौंदर्यकरण कार्य किए गए। बाहर से आने वाले लोगों को लगे कि विकास यही कहलाता है ।इसके लिए दृष्टि चाहिए , कल्पनाशील होना चाहिए कि हम बेहतर से बेहतर कर सकें। यही हमारी उपलब्धि होगी । श्री  भार्गव के अनुसार गढ़ाकोटा  क्षेत्र के किसी भी गांव में जाएं तो आधे घंटे से ज्यादा समय नहीं लगता । गढ़ाकोटा नगर विकासशील नगर बन गया है । उन्होंने कहा कि केसरवानी   कॉलोनी में पेयजल   के लिए  पाइप लाइन की व्यवस्था भी  की जाएंगी। आप सभी का  आपसी भाईचारा  बना रहे और विकास के साथ करें तरक्की करें। अपने अपने व्यवसाय चलाएं।  कार्यक्रम में महाप्रबंधक राजेश चौकसे ,सहायक प्रबंधक एके जैन, उपयंत्री महेश कोरी, उपयंत्री दिनेश विश्वकर्मा ,डीईओ. सतीश चौरसिया ,एडीएम राघवेंद्र स्वामी,   उपयंत्री दिनेश रावत, शिक्षक डीडीपटेल, पिक्की पांडे , सुरेश कपस्या, बसंत यादव, महेश कोरी,  दुर्गा कठोदिया , सहित कॉलोनी वासी उपस्थित थे।
Share:

Archive