SAGAR: देवरी ,मकरोनिया नगर पालिका परिषद के वार्डो का आरक्षण संपन्न
SAGAR :समाजसेवी के जन्मदिन की स्वागत रैली , सडक पर हवाई फायर, हाथों में बंदूक और तलवार लिए निकले लोग, वीडियो वायरल
सागर: जिला पंचायत सदस्य ,जनपद पंचायत अध्यक्ष का हुआ आरक्षण★ नगर निगम सागर के वार्डो का हुआ आरक्षण★ कई दावेदारों की बढ़ी मुसीबत
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला पंचायत के 26 जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण संपन्न हुआ।
SAGAR :समाजसेवी के जन्मदिन की स्वागत रैली , सडक पर हवाई फायर, हाथों में बंदूक और तलवार लिए निकले लोग, वीडियो वायरल
आरक्षण सूची- जिला पंचायत सदस्यअनारक्षित वर्ग
अनारक्षित महिला
अनुसूचित जाति वर्ग
वार्ड नंबर 21 बीना एवं 16 खुरई।
वार्ड नंबर 3 सागर, 17 खुरई एवं 18 मालथौन।
अनुसूचित जनजाति वर्ग
वार्ड नंबर 13 देवरी
अनुसूचित जनजाति महिला
वार्ड नंबर 12 देवरी एवं 15 केसली।
अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड नंबर 2 सागर एवं 14 केसली।
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड नंबर 1 सागर, 20 बीना, 26 शाहगढ़।
आरक्षण सूची - जनपद पंचायत अध्यक्ष
अनुसूचित जाति वर्ग
- खुरई
अनुसूचित जाति महिला
- बीना
अनुसूचित जनजाति महिला (एक पद)
- राहतगढ़
अन्य पिछड़ा वर्ग
- मालथौन
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
- रहली
अनारक्षित वर्ग
- जैसीनगर, शाहगढ़, बंडा
अनारक्षित महिला
- सागर, देवरी, केसली
SAGAR : धूल भरी आंधी, स्मार्ट सिटी के साईन बोर्ड गिरे, बिल्डिंग की बाहरी दीवाल उखड़ी, कई जगह गिरे पेड़ , घण्टो बिजली गुल
स्वर्णकार समाज नारी शक्ति मंच के सात दिवसीय निशुल्क समर केम्प का शुभारम्भ
डॉ गौर विवि : महिला उत्पीड़न के संबंध में आंतरिक शिकायत समिति का गठन
डॉ गौर विवि : महिला उत्पीड़न के संबंध में आंतरिक शिकायत समिति का गठन
सागर. 24 मई. डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में राजपत्र अधिसूचना के अनुरूप कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न के संबंध में आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन किया गया है। इस समिति में पीठासीन अधिकारी प्रो. अस्मिता गजभिये एवं विधि विभाग की सहायक प्राध्यापक अनुपमा पंडित सक्सेना, मानव विज्ञान विभाग के डॉ. सर्वेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. वंदना गुप्ता, विवि चिकित्साधिकारी डॉ. किरण माहेश्वरी, विधि अधिकारी बृजभूषण सिंह के साथ ही शोधार्थी दिनेश तोमर, छात्रा आयुषी तोमर एवं सिद्धि जैन सदस्य हैं.
उक्त समिति अधिनियम में
निर्धारित प्रावधानों के अनुसार अपने कर्तव्यों और कार्यों का निर्वहन करेगी। यह समिति तीन वर्ष के लिए गठित की गई है. कुलसचिव संतोष सहगौरा ने
इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.