Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : धूल भरी आंधी, स्मार्ट सिटी के साईन बोर्ड गिरे, बिल्डिंग की बाहरी दीवाल उखड़ी, कई जगह गिरे पेड़ , घण्टो बिजली गुल

SAGAR : धूल भरी आंधी, स्मार्ट सिटी के साईन बोर्ड गिरे, बिल्डिंग की बाहरी दीवाल उखड़ी, कई जगह गिरे पेड़ , घण्टो बिजली गुल



सागर। भीषण गर्मी के बीच आज मौसम में बदलाव आया। कई जगह गरज के साथ हल्की बारिश हुई। वही जमकर अंधड़ चला। जिले में पेड़ गिरने, चददर उड़ने और होर्डिंग फ्लेक्श आदि गिरने की खबरे है। सागर शहर में स्मार्ट सिटी के साईंन बोर्ड और बिल्डिंग के बाहरी हिस्सेमें लगी शीट उखड़ गई।एक युवक घायल भी हो गया। स्मार्ट सिटी के  कामों की पोल शरुआत से ही खुलने लगी। वही सागर में जगह जगह खुदाई और  बेतरतीब ,आधे अधूरे निर्माण कार्यो ने जमकर धूल उड़ाई। धूल घरों से लेकर दुकानों तक मे घुसी।  वही पूरे शहर की घण्टो बिजली गुल रही ।





गिरे साईंन बोर्ड- उखड़ा स्मार्ट सिटी की बिल्डिंग की सीट


सागर में स्मार्ट सिटी ने पूरे शहर में स्थानों के नाम और डिस्प्ले बोर्ड लगाए है। तेज हवा ने इनकी रंगत उतार दी। कटरा में बोर्ड का हिस्सा गिरने से एक युवक घायल हो गया। वही गोपालगंज का साईन बोर्ड का बाहरी कवर जमीन और गिर गया। यही नही कलेक्ट्रेट परिसर में बने स्मार्ट सिटी की आधुनिक बिल्डिंग के बाहरी तरफ की अनेक सीटें उखड़ गई और हवा में लहराई। 


पेड़ गिरे, होर्डिंग फ़टे

सागर शहर में अनेक स्थानों पर होर्डिंग गिरने और इनके फटने की खबरे है। वही विवि सड़क के किनारे लगा पेड़ उखड़कर गिर गया। उधर  तिली क्षेत्र में एक पेड़ उखड़ा और मकान से टिक गया । वही संजय ड्राईव पर निर्माण कार्य मे लगा  एक वाहन भी पलट गया। पूरे तालाब धूल के गुब्बारे उड़ते नजर आए। 





Share:

नरयावली: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 328 विवाह संपन्न ★ वधु की पालकी को सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया और कलेक्टर ने अपने हाथों से विदा किया

नरयावली:  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 328 विवाह संपन्न 

★ वधु की पालकी को सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया   और कलेक्टर ने अपने हाथों से विदा किया

सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत  सामूहिक विवाह  परेड मंदिर प्रांगड़  सागर में आयोजित किये गये। योजना के अंतर्गत 328 विवाह संपन्न हुए ।सांसद श्री राज बहादुर सिंह विधायक प्रदीप लारिया, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत के  मुख्य  कार्य पालन अधिकारी श्री क्षितिज सिघल और अन्य अतिथियों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले नये जोड़ों को बड़े बुजुर्गों से सुखी, स्वस्थ और सवृध्द जीवन  के लिए शुभकामनाए  और  आशीर्वाद मिला।
कार्यक्रम में सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया कलेक्टर श्री दीपक आर्य और अन्य अतिथियों ने वधू की पालकी को अपने हाथों से विदा किया।

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव








विधायक श्री प्रदीप लारिया के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह के सामूहिक आयोजन की सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छे से की गई। विवाह पूरे विधि-विधान और परंपरा अनुसार संपन्न हुए। जिसमें विवाह मंडप, हल्दी, मंगल गीत, भांवर, जयमाला सभी परंपराओं का पालन कर संपन्न कराए गए। इन सभी में घराती और बराती पक्ष के महिला पुरुष हर्षित होकर शामिल हुए।



    ★ पंजीयन के लिए लगी दूल्हा दुल्हन       की कतार

सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव दंपत्ति को 38 हजार रूपए की घर गृहस्थी की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। इसी प्रकार 11 हजार रूपए की राशि नव वर-वधू को दी गई। कार्यक्रम में 328 विवाह संपन्न हुए।
 इसी प्रकार कार्यक्रम में 6 मुस्लिम जोड़ों के निकाह काजी द्वारा रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराये गए।



इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्री प्रभु दयाल पटेल श्रीमती संध्या भार्गव अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में वर-वधू के परिजन मौजूद थे।
Share:

आचार्य विद्यासागर महाराज का पटना गंज से हुआ बिहार

आचार्य विद्यासागर महाराज का  पटना गंज से हुआ बिहार


सागर । संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का ससंघ बिहार पटनागंज जैन तीर्थ क्षेत्र से लगभग ढाई माह बाद बीना बारह की ओर हो गया। रात्रि विश्राम चांदपुर में हुआ। मुनिसेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य संघ कुंडलपुर पंचकल्याणक के बाद बिहार कर 12 मार्च को सुबह रहली पटनागंज पहुंचे थे। और लगभग ढाई माह का प्रवास रहा आचार्य संघ में निर्यापक मुनि श्री प्रसादसागर, मुनि श्री चंद्रसागर, मुनि श्री निर्णयसागर और ऐलक श्री सिद्धांत सागर महाराज है। 



दोपहर 3:40 पर अचानक गुरुदेव ने पिछी कमंडल उठाया और बिहार कर दिए। ना तो संघ के मुनि महराजो को पता चला और ना ही कमेटी के लोगों को और ना ही दर्शन करने पहुंचे लोगों को, गुरुदेव का बिहार जब शुरू हुआ तो तेज आंधी चल रही थी और बारिश शुरू हो गई लेकिन गुरुदेव का बिहार निरंतर जारी रहा। अनियत बिहारी आचार्य भगवन कभी पूर्व सूचना से कोई कार्य नहीं करते हैं आज भी पटनागंज में यही हुआ।


 उल्लेखनीय है पटनागंज में मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और आगे के विस्तार की भी कई योजनाएं थी क्षेत्र के लोगों को भरोसा था कि गुरुदेव का चातुर्मास होगा लेकिन सारी आशाएं धरी की धरी रह गई। आचार्य संघ का रात्रि विश्राम 10 किलोमीटर दूर चांदपुर में हुआ 24 मई की आहारचर्या होने की संभावना है
Share:

MP : नागरिक आपूर्ति निगम का जिला प्रबंधक 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार , लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

MP : नागरिक आपूर्ति निगम का जिला प्रबंधक 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार , लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

कटनी. जबलपुर लोकायुक्त ने कटनी नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकडा है।इस  कार्रवाई से नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बन गई। कार्रवाई बजरंग राइस मिल के संचालक ईश्वर रोहरा की शिकायत पर हुई।  जिला प्रबंधक  संजय सिंह बिल पास कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। संजय सिंह के द्वारा मिलिंग एवं परिवहन के 2000000 रुपए के बिल पास करने के एवज में 3 परसेंट रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।



बजरंग राइस मिल के संचालक ईश्वर रोहरा ने मिलिंग के लिए मध्यप्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन से टेंडर लिया है । इसमें उन्होंने 40 लाख रुपये की धान की मिलिंग की थी। इसका 20 लाख रुपये का पेमेंट उन्हें मिल गया था। जबकि 20 लाख रुपये का पेमेंट बाकी था। इसी पेमेंट को प्राप्त करने के लिए ईश्वर रोहरा ने रुपये की मांग की थी। नान का प्रबंधक संजय सिंह उनसे 20 लाख रुपये का तीन परसेंट यानी 60 हजार रुपये मांग रहा था। मामले में आउट सोर्स कर्मचारी धीरज मिश्रा को भी आरोपी बनाया गया है। लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार धीरज मिश्रा को आरोपी इसलिए बनाया गया है कि नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक संजय सिंह ने रुपये लेकर यह राशि धीरज मिश्रा के पास रखवा दी थी। 



 सोमवार को ईश्वर रोहरा नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय पहुंचे और संजय सिंह रुपये लेकर कार्यालय के आउटसोर्स कर्मचारी धीरज मिश्रा को रुपए दिए, वैसे ही टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झड़बड़े, इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र दीवान व टीम की उपस्थिति में कार्रवाई की गई।
Share:

SAGAR : पोस्टआफिस में जमा रकम को उपडाकपाल ने IPL के सट्टे में उड़ा दी ★ पासबुक और खाते बना दिये , लेकिन पोस्टआफिस में नही है इनका रिकार्ड★ करोड़ो रुपये फंसे ग्राहको के, बढ़ी परेशानी ,पुलिस ने किया उप डाकपाल को गिरफ्तार

SAGAR : पोस्टआफिस में जमा रकम को  उपडाकपाल ने IPL के सट्टे में उड़ा दी 

★ पासबुक और खाते बना दिये , लेकिन पोस्टआफिस में नही है इनका रिकार्ड

★ करोड़ो रुपये फंसे ग्राहको के, बढ़ी परेशानी  ,पुलिस ने किया उप डाकपाल को गिरफ्तार

★ विनोद आर्य
-----------------
9424437885

सागर। आईपीएल क्रिकेट के सट्टे में हर वर्ग का तबका जुड़ा है और बर्बादी की कहानी भी सामने आ रही है। ताजा मामला  सागर जिले में देखने मिला। जिले के बीना में पोस्ट आफिस के एक उप डाकपाल ने लोगो की मेहनत से जमा की गई बचत की राशि को आईपीएल के सट्टे में उड़ा दी। उपभोक्ता अपनी जमा राशि पाने पासबुक लिए डाकघर के चक्कर लगा रहे है। उपडाकपाल ने कई ग्राहकों से लाखों रुपया लिया और फर्जी पासबुक, एफडी थमा दी। जब  लोग  पैसा निकालने गए तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। अब ग्राहक दर दर भटक रहे है। इनमे कुछ ग्राहकों ने शादी के लिए पैसा जमा कर रखा था। उनकी हालत खराब है। पुलिस ने  उप डाकपाल पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने सट्टा खेला। जांच की राशि करोड़ो में हो सकती है। 




सुनहरे भविष्य के लिये जमा की राशि,अब भटक रहे है ग्राहक

सुनहरे भविष्य के सपने संजोकर पाई पाई की बचत करने वाले उपभोक्ताओं पर बीना पोस्ट ऑफिस मे कर्मचारी ने चपत लगा दी है।जिससे उपभोक्ता दर दर की ठोकरे खा रहे है।जमा राशि पाने परेशान है जिसे गबन करने वाले आरोपी ने आई पी एल सट्टे मे उडा दिया है।  पासबुक लिए  उपभोक्ता बेहद परेशान है इनके द्वारा पेट काटकर पाई पाई जोडकर जो जमा राशि जरूरत के लिए जमा की थी उसे धोखाधड़ी कर उप डाकपाल विशाल अहिरवार ने निकालकर आई पी एल का सट्टा खेल लिया है। इन उपभोक्ताओ की कहानी बडी ही मार्मिक है। ग्राहको की आंखों में आंसू है। 



कोरोना काल मे खोया पति,  पोस्टआफिस की जमा राशि थी आसरा

               ★वर्षा बाथरी 

कोरोना काल मे पति को खो चुकी वर्षा बाथरी की कहानी बेहद दर्द भरी है । वर्षा बताती है कि उनके पति की कोरोना काल मे मौत हो गई थी। ससुर का भी निधन हो जिस।  मेरे  पति ने बच्चो के सुनहरे भविष्य के सपनों को साकार करने 9 लाख रुपये  की एफडी पोस्ट आफिस मे की थी। अखबार से पता चला यहां गड़बड़ हुई। जिसे उप डाकपाल ने निकालकर गवन कर दिया। यहां कोई जवाब नही देता। आप बताओ में क्या करूँ?


चार बेटियाँ, शादी के लिए किया था पैसा जमा  बुजुर्ग किशोरीबाई ने

बीना पोस्ट आफिस के सटोरिया उपडाकपाल विशाल की करतूत ने  बुजुर्ग महिला किशोरीबाई की आंखो मे आंसू ला दिए। पोस्ट ऑफिस में मेहनत करके एक एक रुपये जोड़कर जमा करने किशोरीबाई कहती है कि  हमने पांच लाख रुपया जमा किया था। चार बेटियां है। अभी दो की शादी है। पोस्टआफिस में कोई बात ही नही करता है। जरूरत पर जमा राशि का अता पता नही है।अब  कहते है पासबुक फर्जी है। 


ऐसी दर्द भरी कहानियां पोस्ट आफिस के ग्राहकों की कम नही है। लोगो का  विश्वास हिल गया है। वही उम्र के अंतिम पडाव मे लाठी के सहारे चलने वाले बुजुर्ग परमानन्द साहू रिटायरमेंट के बाद पोस्ट आफिस मे जमा राशि पाने चक्कर काट रहे है।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

करोड़ों रुपयों की जमा राशि को धोखाधड़ी करने वाला उप डाकपाल पुलिस गिरफ्त मे है जिसने सारा रुपया आई पी एल सट्टे मे उडा दिया पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है। बीना जीआरपी के प्रभारी अजय धुर्वे ने बताया कि कुछ लोगो ने आवेदन दिया था कि उन्होंने पोस्ट आफिस में रकम जमा की लेकिन वह मिल नही रही है। उनकी राशि जमा नही हुई। इसकी शुरुआती जांच में पता चला कि पीड़ितों की जमा राशि पोस्ट आफिस में नही है। इसमें उपडाकपाल विशाल अहिरवार का नाम आया। जिन्होंने विशाल के माध्यम से राशि जमा की। उन ग्राहकों को विशाल ने  पासबुक और खाते थमा थमा दिए।  विशाल ने यह राशि आईपीएल के सट्टे में उड़ा दी। पुलिस ने विशाल के खिलाफ  धोखाधड़ी का मामला  दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 



----------- -

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




Share:

MP: कॉलेज के कर्मचारी ने पत्नी और बेटी के साथ फांसी लगाई, एक ही कमरे मे लटके मिले तीनो शव

MP:  कॉलेज के कर्मचारी ने पत्नी और बेटी के साथ फांसी लगाई, एक ही कमरे मे लटके मिले तीनो शव



नर्मदापुरम.।  मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में  सामूहिक खुदकुशी का मामला सामने आया है। प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में एक कॉलेज कर्मचारी ने .अपने पत्नी और 17 साल की बेटी के साथ फांसी लगा ली। वारदात के बारे में तब मालूम चला जब दोपहर में उनका एक रिश्तेदार अचानक घर पहुंच गया. उसने आवाज दी पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला. जब खिड़की से झांका तो तीनों के शव फंदे से लटकते नजर आए। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया. मामले के बारे में तुरंत पुलिस को बताया गया. सूचना पाकर पुलिस आई और शवों को उतारकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि मौके से कोई नोट नहीं मिला है जिसके कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. मामले की जांच की जा रही है।  इसी कालेज के कर्मचारी राकेश रैकवार ने भी आत्महत्या की थी। सामूहिक खुदकुशी की घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। 



यह घटना सोमवार सुबह की बताई जाती है। पिपरिया में स्टेशन रोड पुलिस मौके पर पहुंची। मौत का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। पिपरिया में स्टेशन रोड पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर विस्तार से जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान
शासकीय भगत सिंह पीजी कॉलेज के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मकरंद विश्वकर्मा 45 साल , पत्नी शशि विश्वकर्मा और बेटी निकिता के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि तीनों ने एक साथ रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। निकिता पढ़ाई लिखाई में होशियार थी। इसी कालेज में पढ़ रही निकिता को पुरस्कृत भी किया गया था। 
Share:

ट्रैफिक चालान/ई-चालान होने पर डेबिट / क्रेडिट कार्ड, यूपीआई एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे चालानी राशि का भुगतान★ सागर झोंन के पुलिस अधिकारियों की हुई ट्रेनिग

ट्रैफिक चालान/ई-चालान होने पर डेबिट / क्रेडिट कार्ड, यूपीआई एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे चालानी राशि का भुगतान

★ सागर झोंन के पुलिस अधिकारियों की हुई ट्रेनिग


सागर।कंट्रोल रूम सभागार मे एक दिवसीय जोन स्‍तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुराग (भा.पु.से)  पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर के मुख्‍य आतिथ्‍य में एवं श्री तरूण नायक (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक सागर  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें जोन के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पीओएस मशीन के संबंध में पीटीआरआई भोपाल से आये अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें यातायात चालानी कार्यवाही में पारदर्शिता को बढाये जाने हेतु, पीओएस मशीन के माध्यम से कैश-लैस ट्रांजेक्शन के द्वारा समन राशि का भुगतान किये जाने के बारे में सभी को अवगत कराया गया । 



यातायात चालानी कार्यवाही में पारदर्शिता लाने के लिये ही ई-चालान की व्यवस्था की जा रही है,  ई – चालान की कार्यवाही के तहत यातायात चालानी कार्यवाही करने के लिये POS(POINT OF SALE) मशीन को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में प्रारम्भ किया जा रहा है । इसी के तहत सागर ट्रैफिक पुलिस को 60 पीओएस मशीन स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा दी गई हैं।


 इस व्यवस्था के बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालक का ट्रैफिक जवान मौके पर ही फोटो खींचेगा और गाड़ी का रजिस्टर्ड नंबर पीओएस मशीन में फीड करेगा, इसके बाद जुर्माने की राशि डिस्प्ले पर आ जाएगी, फिर पेमेंट के तीन ऑप्शन (डेबिट / क्रेडिट कार्ड, यूपीआई एवं नेट बैंकिंग) में से एक को सिलेक्ट कर जुर्माना भरा जा सकेगा इसके अलावा नगद राशि का भुगतान करके भी मशीन के माध्यम से रशीद प्राप्त कर सकेगा, यदि वह दोनों की स्थिति में जुर्माना नहीं भर रहा है तो उसके बैंक खातें में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक शेयर की जाएगी, इसके माध्यम से यदि 3 दिन में जुर्माना नहीं भरा तो उक्त चालान/ई चालान वर्चुअल कोर्ट में ट्रांसफर हो जाएंगा जहां से वाहन चालक को  SMS के माध्यम से समन भेजा जायेगा और साथ ही लिंक के माध्यम से पैसे जमा करने का एलर्ट भी जायेगा इसके बाद भी जमा नही करने की स्थिति में 15 दिन के बाद उक्त चालान एक्चुअल कोर्ट (संबंधित थाना क्षेत्र) में ट्रांसफर हो जायेंगा। 


सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी वाहन चालक के उसके पूर्व में मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत काटे गये चालानों की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी, जिससें किसी व्यक्ति के आदतन यातायात नियमों का पालन नही किये जाने की हिस्ट्री की जानकारी भी प्राप्त हो जाती है । 
ऑनलाईन भरा जाने वाला जुर्माना सीधे शासन के मद में जमा हो जाता है और ऑफलाईन भरे जाने वाले जुर्माना को मेनुअली थाने के द्वारा वर्तमान में संचालित व्यवस्था के अनुसार ही भरा जावेगा ।  ई-चालान का डेटा ई-कोर्ट से लिंक होगा, चालान काटते ही डेटा शेयर होकर ई-कोर्ट पहुंचेगा। नई व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग वाली कमेटी की देखरेख में शुरू हो रही है। इसकी निगरानी हाईकोर्ट के न्यायाधीश करेंगे। 


उपरोक्‍त कार्यक्रम उपरांत वरिष्‍ठ अधिकारियों के समक्ष थाना यातायात मे पदस्‍थ सूबेदार सौरभ चौहान के द्वारा पीओएस मशीन से यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने वाले 03 चालकों के ई चालान  किये गये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीटीआरआई भोपाल से आये  प्रतिपाल सिंह महोबिया सहायक पुलिस महानिरीक्षक , श्रीमति ज्योति ठाकुर अति. पुलिस अधीक्षक बीना, श्री विक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर, श्रीमति आरती सिंह अति. पुलिस अधीक्षक पन्ना, श्री शिवकुमार सिंह अति. पुलिस अधीक्षक दमोह, श्री मयंक सिंह चौहान उप पुलिस अधीक्षक यातायात सागर, श्री सुनील दीक्षित रक्षित निरीक्षक सागर एवं जोन के अन्‍य जिलों के उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक  एवं सूबेदार/उप निरीक्षक उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के उपरांत श्रीमति ज्योति ठाकुर अति. पुलिस अधीक्षक बीना द्वारा सम्मिलित अधिकारियों का आभार व्‍य‍क्‍त किया गया ।
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन लक्ष्मीपुरा बावड़ी का जीर्णोद्धार उपरांत किया लोकार्पण

विधायक शैलेंद्र जैन लक्ष्मीपुरा बावड़ी का जीर्णोद्धार उपरांत किया लोकार्पण

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने लक्ष्मीपुरा वार्ड में स्मार्ट सिटी से लक्ष्मीपुरा ऐतिहासिक चोपड़ा का लोकार्पण स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मीपुरा वार्ड में काफी पुरानी बावड़ी स्थित है पूर्व में विधायक जैन ने विधायक निधि एवं पर्यटन विकास निगम से इसमें लाल पत्थर से कार्य कराया था उसके बाद स्मार्ट सिटी से चयनित कर इस बावड़ी को और भी सुंदर स्वरूप प्रदान किया गया है इसके जीर्णोद्धार उपरांत आज विधायक जैन ने गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में इसका लोकार्पण किया ।



 विधायक जैन ने कहा कि यह हमारा ऐतिहासिक चोपड़ा है इसे हम चोपड़ा इसलिए कहते हैं क्योंकि यह ज्यामिति का अनुपम उदाहरण है इसकी लंबाई चौड़ाई दोनों एक समान है और वर्गाकार हैं इनमें एक मिली मीटर का भी फर्क नहीं है ।हमारे पूर्वजों द्वारा निर्मित उनकी ज्यामिति कला का यह एक श्रेष्ठ उदाहरण है, पूर्व में इसको संरक्षक और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से हमने विभिन्न मदों से कार्य किया है। 


यह हमारी ऐतिहासिक धरोहर हैं। इनका संरक्षण हम सभी का दायित्व कर्तव्य दोनों हैं ।अब एक अच्छा कार्य हमने किया है। इसी के साथ हम शहर के अन्य बावड़ी जैसे मॉडल स्कूल की बावड़ी, नीलकंठेश्वर मंदिर बावड़ी शहर के सभी प्राचीन कुएं एवं जल स्त्रोत, हमारी प्राचीन इमारतें जैसे मोराजी विद्यालय इसमें हम इमारत के साथ साथ ग्राउंड को भी विकसित कर रहे हैं बच्चों को इतना परिवेश में हमें यहां का मैदान तैयार करके दे रहे हैं ताकि वह अपनी खेल प्रतिभा को निखार सके और उस क्षेत्र में एक अच्छा खेल मैदान लोगों को मिल सके, ब्रिटिश कालीन चमेली चौक अस्पताल नजरबाग आदि।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र पाठक,श्याम तिवारी,जगन्नाथ गुरैया,शैलेश केशरवानी, शारदा कोरी,रोशन कुर्मी ,प्रतिभा चौबे, डॉ दशरथ मालवीय,प्रदीप पाठक,आलोक तिवारी, महेंद्र राय, चेतराम अहिरवार एल,रवि कांत सराफ, नरेंद्र सोनी, राम नारायण यादव, कुद्दुस अंसारी, मोनू जैन, नितिन सोनी, राहुल वैद्य, रूबी पटेल, अमित भट्ट, धनीराम पटेल,राहुल नामदेव, शुभम शुक्ला अंशुल हर्षे, विकास तिवारी, नीलू दीवान, नरेंद्र साहू,अभय मिश्रा, बृजेश नामदेव, नरेंद्र नामदेव,ज्योतिष सोनी, अज्जू घोसी, मोनू जैनमस्त, धर्मेंद्र रजक, विशाल खटीक, शेरा जैन, जगन कोष्टि, दुष्यंत यादव,श्रीपाल,प्रहलाद पटेल उपस्थित रहे।
Share:

Archive