डॉ गौर विवि : महिला उत्पीड़न के संबंध में आंतरिक शिकायत समिति का गठन

डॉ गौर विवि : महिला उत्पीड़न के संबंध में आंतरिक शिकायत समिति का गठन 




सागर. 24 मई. डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में राजपत्र अधिसूचना के अनुरूप कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न के संबंध में आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन किया गया है। इस समिति में पीठासीन अधिकारी प्रो. अस्मिता गजभिये  एवं विधि विभाग की सहायक प्राध्यापक अनुपमा पंडित सक्सेना, मानव विज्ञान विभाग के डॉ. सर्वेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. वंदना गुप्ता, विवि चिकित्साधिकारी डॉ. किरण माहेश्वरी, विधि अधिकारी बृजभूषण सिंह के साथ ही शोधार्थी दिनेश तोमर, छात्रा आयुषी तोमर एवं सिद्धि जैन सदस्य हैं.


मेंटेनेंस के लिये बिजली शट-डाउन की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप में डालें★ ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश


राजनीति में आने के पहले और बाद में राजनेताओं की सम्पत्ति की तुलनात्मक जांच हो:समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ★ स्मार्ट सिटी सागर में सीएम के निःर्देश छोटे.. ठेकेदार बड़े....


 उक्त समिति अधिनियम में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार अपने कर्तव्यों और कार्यों का निर्वहन करेगी। यह समिति तीन वर्ष के लिए गठित की गई है. कुलसचिव संतोष सहगौरा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.

Share:

मेंटेनेंस के लिये बिजली शट-डाउन की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप में डालें★ ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश

मेंटेनेंस के लिये बिजली शट-डाउन की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप में डालें

★ ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह  तोमर ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश


 जबलपुर : 24 मई, 2022 । मेंटेनेंस के लिये बिजली शट-डाउन की जानकारी उपभोक्ताओं के व्हाट्सएप ग्रुप में भी डालें। इसका समाचार भी जारी करें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा में भोपाल में आयोजित बैठक में दिये। 
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में ट्रांसफार्मर फेल्योर की दर कम करें। विद्युत लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ायें। 



कम करें शिकायत निराकरण की अवधि
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शिकायतों का समाधान जल्द करें। इसके निराकरण की अवधि कम करें। वरिष्ठ अधिकारी इसकी सतत् समीक्षा भी करें। मेंटेनेंस और राजस्व के लिये अलग-अलग अधिकारी रखें। 
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि अनुपयोगी बिजली लाइन और खंबों के डिस्पोज़ल की कार्य-योजना बनायें। इसका सर्वे भी करवाएँ। श्री तोमर ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी विद्युत सब-स्टेशन का निरीक्षण करें और वहाँ जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराएँ। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अप्रैल और मई माह में गत वर्ष की तुलना में बिजली की माँग में हुई वृद्धि का विश्लेषण करें। उन्होंने कहा कि फीडर सेपरेशन का शेष कार्य इस माह में पूरा कर लें। 
प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि लाइन मेन पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ ही बिजली के खंबों पर चढ़ें। 




बैठक में बताया गया कि वर्तमान में उपभोक्ताओं की माँग अनुसार बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक में सचिव ऊर्जा श्री विवेक पोरवाल, एमडी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री अनय द्विवेदी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

राजनीति में आने के पहले और बाद में राजनेताओं की सम्पत्ति की तुलनात्मक जांच हो:समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ★ स्मार्ट सिटी सागर में सीएम के निःर्देश छोटे.. ठेकेदार बड़े....

राजनीति में आने के पहले और बाद में 
राजनेताओं की सम्पत्ति की तुलनात्मक जांच हो:समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर 

★ स्मार्ट सिटी सागर में सीएम के निःर्देश छोटे.. ठेकेदार बड़े....

सागर। देश मे राजनेताओं के बेहिसाब धनदौलत के किस्से जमकर सामने आ रहे है। ऐसे में  देश के जाने माने समाजवादी चिंतक और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सरंक्षक रघु ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से अपील की है कि राजनेताओं की अनुपातहीन सम्पत्ति की जांच होना चाहिए। सांसद ,विधायक,मंत्री बनने से पहले और उसके बाद कितनी सम्पत्ति बढ़ी इसकी तुलनात्मक जांच होना चाहिए। समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने भारत सरकार के ED द्वारा हरियाणा और बिहार के पूर्व सीएम के खिलाफ छापामार कार्यवाई और उनपर अनुपातहीन सम्पत्ति का मामला दर्ज किए जाने की कार्यवाही की सराहना की और धन्यवाद दिया।


समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने आज सागर में चर्चा में कहा कि सभी राजनेताओं की तुलनात्मक जांच होगी तो सन्देश सही जाएगा। यदि सिर्फ विरोधियों पर मामले दर्ज होंगे तो ED जैसी संस्थाओं के प्रति विश्वास कम होगा।



बढ़ती आर्थिक विषमता पर जताई चिंता

समाजवादी नेता श्री ठाकुर ने आर्थिक सलाहकार परिषद की ताजा रिपोर्ट के हवाले से बताया कि देश मे आर्थिक विषमता तेजी से बढ रही है। करीब 35 फीसदी लोग 5 से 25 हजार रुपाए की मासिक आमदनी वाले है। यानी 90 करोड़ लोग ऐसी आय में गुजारा करते है। वही उधोगपति अम्बानी रोजाना ढेड़ दो करोड़ रुपये कमाते है। देश के अन्य पूंजीपतियों की यही स्थिति है। देश मे अमीरी-गरीबी की खाये बढ़ती जा रही है। 



उन्होंने कहा कि स्व राम मनोहर लोहिया ने कहा था यह अंतर ज्यादा नही होना चाहिए। उन्होंने बढ़ते धार्मिक कट्टरवाद,भ्र्ष्टाचार, लोकतंत्र की विकृतियों में पर चिंता जताई और इसको सुधारने की बात कही। एमपी में माब लिंचिंग की घटनाएं दुखद है। इनसे अराजकता बढ़ती है।धार्मिक गुरुर ज्यादा समय तक नही चलता है।  समाज की आगे आकर इनसे निपटना होगा। 


स्मार्ट सिटी सागर में सीएम के निःर्देश  छोटे ठेकेदार बड़े....

सनार्ट सिटी सागर में चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता और गति  पर  रघु ठाकुर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विकास कार्यो में देरी होने और  उनकी पुनर्रचना सही नही होने से वाहन दुर्घटनाएं बढ़ी है।  जगह जगह खुदाई से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएम के निर्देशों के वावजूद भी ठेकेदार काम मे गति नही ला पा रहे है। ऐसा लगता है सरकार छोटी है ठेकेदार बड़े...। उन्होंने कहा कि बरसात के पहले काम पूरे नही हुए तो जनता को परेशानी बढ़ेगी। सरकार को ठेकेदारों से यह व्यवस्था सुधरवानी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि सरकार यह काम नही कर पाती है तो जनता सरकार का साथ नही दे। ।

इंद्र सिंह नए जिलाध्यक्ष बने लोसपा के

इस मौके पर लोसपा के नए जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह की नियुक्ति की घोषणा की गई। पूर्व जिला अध्यक्ष  सुधीर ठाकुर के निधन से यह पद खाली था। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष इंद्र सिंह ने श्री रघु ठाकुर के प्रति आभार जताया और पार्टी की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने वचन दिया। 
Share:

MP : जनपद पंचायत का CEO को 10 हजार की रिश्वत लेते रँगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

MP : जनपद पंचायत का CEO  को 10 हजार की रिश्वत लेते रँगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने 

रीवा। रीवा की जवा जनपद पंचायत के सीईओ को लोकायुक्त पुलिस  ने छापामार कार्यवाई में 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। एक सरपंच से मनरेगा के तहत कराए गए कामों के बिलों के  भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। 



सरकारी बंगले पर हुआ ट्रेप सीईओ

 लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक रीवा की जनपद पंचायत जवा के सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज के खिलाफ  रोली ग्राम पंचायत के सरपँच रेवा प्रसाद द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे मनरेगा के तहत कराए गए कार्यो के भुगतान के एवज में15 हजार रुपये सीईओ मांग रहा है। 5 हजार की राशि दे चुका है। बकाया राशि के लिए दवाब बनाया जा रहा है। शिकायत सही मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने सीईओ अरुण भारद्वाज को उसके सरकारी बंगले पर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।



लोकायुक्त DSP  प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में यह कार्यवाई हुई। जैसे ही सरपँच रिश्वत देकर बाहर निकला । टीम ने अंदर जाकर सीईओ अरुण कुमार को रँगे हाथों पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है।
Share:

SAGAR : धूल भरी आंधी, स्मार्ट सिटी के साईन बोर्ड गिरे, बिल्डिंग की बाहरी दीवाल उखड़ी, कई जगह गिरे पेड़ , घण्टो बिजली गुल

SAGAR : धूल भरी आंधी, स्मार्ट सिटी के साईन बोर्ड गिरे, बिल्डिंग की बाहरी दीवाल उखड़ी, कई जगह गिरे पेड़ , घण्टो बिजली गुल



सागर। भीषण गर्मी के बीच आज मौसम में बदलाव आया। कई जगह गरज के साथ हल्की बारिश हुई। वही जमकर अंधड़ चला। जिले में पेड़ गिरने, चददर उड़ने और होर्डिंग फ्लेक्श आदि गिरने की खबरे है। सागर शहर में स्मार्ट सिटी के साईंन बोर्ड और बिल्डिंग के बाहरी हिस्सेमें लगी शीट उखड़ गई।एक युवक घायल भी हो गया। स्मार्ट सिटी के  कामों की पोल शरुआत से ही खुलने लगी। वही सागर में जगह जगह खुदाई और  बेतरतीब ,आधे अधूरे निर्माण कार्यो ने जमकर धूल उड़ाई। धूल घरों से लेकर दुकानों तक मे घुसी।  वही पूरे शहर की घण्टो बिजली गुल रही ।





गिरे साईंन बोर्ड- उखड़ा स्मार्ट सिटी की बिल्डिंग की सीट


सागर में स्मार्ट सिटी ने पूरे शहर में स्थानों के नाम और डिस्प्ले बोर्ड लगाए है। तेज हवा ने इनकी रंगत उतार दी। कटरा में बोर्ड का हिस्सा गिरने से एक युवक घायल हो गया। वही गोपालगंज का साईन बोर्ड का बाहरी कवर जमीन और गिर गया। यही नही कलेक्ट्रेट परिसर में बने स्मार्ट सिटी की आधुनिक बिल्डिंग के बाहरी तरफ की अनेक सीटें उखड़ गई और हवा में लहराई। 


पेड़ गिरे, होर्डिंग फ़टे

सागर शहर में अनेक स्थानों पर होर्डिंग गिरने और इनके फटने की खबरे है। वही विवि सड़क के किनारे लगा पेड़ उखड़कर गिर गया। उधर  तिली क्षेत्र में एक पेड़ उखड़ा और मकान से टिक गया । वही संजय ड्राईव पर निर्माण कार्य मे लगा  एक वाहन भी पलट गया। पूरे तालाब धूल के गुब्बारे उड़ते नजर आए। 





Share:

नरयावली: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 328 विवाह संपन्न ★ वधु की पालकी को सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया और कलेक्टर ने अपने हाथों से विदा किया

नरयावली:  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 328 विवाह संपन्न 

★ वधु की पालकी को सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया   और कलेक्टर ने अपने हाथों से विदा किया

सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत  सामूहिक विवाह  परेड मंदिर प्रांगड़  सागर में आयोजित किये गये। योजना के अंतर्गत 328 विवाह संपन्न हुए ।सांसद श्री राज बहादुर सिंह विधायक प्रदीप लारिया, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत के  मुख्य  कार्य पालन अधिकारी श्री क्षितिज सिघल और अन्य अतिथियों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले नये जोड़ों को बड़े बुजुर्गों से सुखी, स्वस्थ और सवृध्द जीवन  के लिए शुभकामनाए  और  आशीर्वाद मिला।
कार्यक्रम में सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया कलेक्टर श्री दीपक आर्य और अन्य अतिथियों ने वधू की पालकी को अपने हाथों से विदा किया।

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव








विधायक श्री प्रदीप लारिया के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह के सामूहिक आयोजन की सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छे से की गई। विवाह पूरे विधि-विधान और परंपरा अनुसार संपन्न हुए। जिसमें विवाह मंडप, हल्दी, मंगल गीत, भांवर, जयमाला सभी परंपराओं का पालन कर संपन्न कराए गए। इन सभी में घराती और बराती पक्ष के महिला पुरुष हर्षित होकर शामिल हुए।



    ★ पंजीयन के लिए लगी दूल्हा दुल्हन       की कतार

सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव दंपत्ति को 38 हजार रूपए की घर गृहस्थी की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। इसी प्रकार 11 हजार रूपए की राशि नव वर-वधू को दी गई। कार्यक्रम में 328 विवाह संपन्न हुए।
 इसी प्रकार कार्यक्रम में 6 मुस्लिम जोड़ों के निकाह काजी द्वारा रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराये गए।



इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्री प्रभु दयाल पटेल श्रीमती संध्या भार्गव अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में वर-वधू के परिजन मौजूद थे।
Share:

आचार्य विद्यासागर महाराज का पटना गंज से हुआ बिहार

आचार्य विद्यासागर महाराज का  पटना गंज से हुआ बिहार


सागर । संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का ससंघ बिहार पटनागंज जैन तीर्थ क्षेत्र से लगभग ढाई माह बाद बीना बारह की ओर हो गया। रात्रि विश्राम चांदपुर में हुआ। मुनिसेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य संघ कुंडलपुर पंचकल्याणक के बाद बिहार कर 12 मार्च को सुबह रहली पटनागंज पहुंचे थे। और लगभग ढाई माह का प्रवास रहा आचार्य संघ में निर्यापक मुनि श्री प्रसादसागर, मुनि श्री चंद्रसागर, मुनि श्री निर्णयसागर और ऐलक श्री सिद्धांत सागर महाराज है। 



दोपहर 3:40 पर अचानक गुरुदेव ने पिछी कमंडल उठाया और बिहार कर दिए। ना तो संघ के मुनि महराजो को पता चला और ना ही कमेटी के लोगों को और ना ही दर्शन करने पहुंचे लोगों को, गुरुदेव का बिहार जब शुरू हुआ तो तेज आंधी चल रही थी और बारिश शुरू हो गई लेकिन गुरुदेव का बिहार निरंतर जारी रहा। अनियत बिहारी आचार्य भगवन कभी पूर्व सूचना से कोई कार्य नहीं करते हैं आज भी पटनागंज में यही हुआ।


 उल्लेखनीय है पटनागंज में मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और आगे के विस्तार की भी कई योजनाएं थी क्षेत्र के लोगों को भरोसा था कि गुरुदेव का चातुर्मास होगा लेकिन सारी आशाएं धरी की धरी रह गई। आचार्य संघ का रात्रि विश्राम 10 किलोमीटर दूर चांदपुर में हुआ 24 मई की आहारचर्या होने की संभावना है
Share:

MP : नागरिक आपूर्ति निगम का जिला प्रबंधक 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार , लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

MP : नागरिक आपूर्ति निगम का जिला प्रबंधक 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार , लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

कटनी. जबलपुर लोकायुक्त ने कटनी नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकडा है।इस  कार्रवाई से नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बन गई। कार्रवाई बजरंग राइस मिल के संचालक ईश्वर रोहरा की शिकायत पर हुई।  जिला प्रबंधक  संजय सिंह बिल पास कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। संजय सिंह के द्वारा मिलिंग एवं परिवहन के 2000000 रुपए के बिल पास करने के एवज में 3 परसेंट रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।



बजरंग राइस मिल के संचालक ईश्वर रोहरा ने मिलिंग के लिए मध्यप्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन से टेंडर लिया है । इसमें उन्होंने 40 लाख रुपये की धान की मिलिंग की थी। इसका 20 लाख रुपये का पेमेंट उन्हें मिल गया था। जबकि 20 लाख रुपये का पेमेंट बाकी था। इसी पेमेंट को प्राप्त करने के लिए ईश्वर रोहरा ने रुपये की मांग की थी। नान का प्रबंधक संजय सिंह उनसे 20 लाख रुपये का तीन परसेंट यानी 60 हजार रुपये मांग रहा था। मामले में आउट सोर्स कर्मचारी धीरज मिश्रा को भी आरोपी बनाया गया है। लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार धीरज मिश्रा को आरोपी इसलिए बनाया गया है कि नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक संजय सिंह ने रुपये लेकर यह राशि धीरज मिश्रा के पास रखवा दी थी। 



 सोमवार को ईश्वर रोहरा नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय पहुंचे और संजय सिंह रुपये लेकर कार्यालय के आउटसोर्स कर्मचारी धीरज मिश्रा को रुपए दिए, वैसे ही टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झड़बड़े, इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र दीवान व टीम की उपस्थिति में कार्रवाई की गई।
Share:

Archive