Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक शैलेंद्र जैन लक्ष्मीपुरा बावड़ी का जीर्णोद्धार उपरांत किया लोकार्पण

विधायक शैलेंद्र जैन लक्ष्मीपुरा बावड़ी का जीर्णोद्धार उपरांत किया लोकार्पण सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने लक्ष्मीपुरा वार्ड में स्मार्ट सिटी से लक्ष्मीपुरा ऐतिहासिक चोपड़ा का लोकार्पण स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मीपुरा वार्ड में काफी पुरानी बावड़ी स्थित है पूर्व में विधायक जैन ने विधायक निधि एवं पर्यटन विकास निगम से इसमें लाल पत्थर से कार्य कराया था उसके बाद स्मार्ट सिटी से चयनित कर इस बावड़ी को और भी सुंदर स्वरूप...
Share:

ओबीसी आरक्षण खत्म करने भाजपा का षड्यंत्र , कांग्रेस हर हाल में ओबीसी को हक़ दिलाएगी : अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष, कांग्रेस

ओबीसी आरक्षण खत्म करने भाजपा का षड्यंत्र , कांग्रेस हर हाल में ओबीसी को हक़ दिलाएगी : अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष, कांग्रेस सागर । आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग के 27% प्रत्याशियों को टिकट देगी। यह घोषणा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ ने पार्टी द्वारा तय की गई नीति के अनुसार की है। उक्त घोषणा माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदेश में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की सीमा घटाने...
Share:

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: नरयावली में 23 मई को आयोजन★ महिलाओं ने गाय मंगल गीत ,हल्दी और कच्ची पंगत का हुआ कार्यक्रम★ विधायक प्रदीप लारिया रँगे हल्दी के रंग में

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: नरयावली में 23 मई को आयोजन★ महिलाओं ने गाय मंगल गीत ,हल्दी और कच्ची पंगत का हुआ कार्यक्रम★ विधायक प्रदीप लारिया रँगे हल्दी के रंग में सागर।  नरयावली विधायक द्वारा 23 मई को विधानसभा क्षेत्र के परेड मंदिर स्थित प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह सम्मेलन के 1 दिन पहले 21 मई को हल्दी मंडप का कार्यक्रम संपन्न हुआ।  कार्यक्रम में महिलाओं ने मंगल गीत गाए और अतिथियों को जमकर हल्दी लगाई...
Share:

मोटापा, नशा, संतान हीनता का प्रमुख कारण : डॉ. प्रिया★ संतान हीनता समस्या निवारण शिविर में 68 से अधिक मरीजों का उपचार

मोटापा, नशा, संतान हीनता का प्रमुख कारण : डॉ. प्रिया★ संतान हीनता समस्या निवारण शिविर में 68 से अधिक मरीजों का उपचार सागर । शहर के  रविंद्र भवन में आईएमए सागर एवं बसंल हॉस्पिटल भोपाल  के सहयोग से  संतानहीनता समस्या निवारण शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया गया । शिविर में  जिलेभर से आए महिला एवं पुरुषों को डॉक्टर प्रिया भावे चितावार ने परामर्श दिया।  शिविर में लगभग 68 से अधिक मरीजों  ने पंजीयन कराया था। डाॅ.चितावर...
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 23 मई से 29 मई 2022★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 23 मई से 29 मई 2022★ पण्डित अनिल पांडेय जय श्री राम किसी ने सच कहा है किस्मत अपनी अपनी है , किसी को क्या सौगात मिले।किसी को खाली सीप मिले ,तो किसी को मोती साथ मिले।आपके किस्मत में इस सप्ताह में खाली सीप है या सीप के साथ मोती भी है यह बताने के लिए मैं पं अनिल पाण्डेय अगले थोड़े समय के लिए आपके समक्ष प्रस्तुत हूं। आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार। यह साप्ताहिक राशिफल विक्रम संवत 2079 , शक संवत 1944 के ज्येष्ठ...
Share:

SAGAR : ट्रैफिक पुलिस करेगी ई-चालान, मोके पर ही भरा जाएगा जुर्माना ,POS मशीन के जरिये★ एक से अधिक दफा नियमो को तोड़ा तो बताएगी मशीन

SAGAR : ट्रैफिक पुलिस करेगी ई-चालान, मोके पर ही भरा जाएगा जुर्माना ,POS मशीन के जरिये★ एक से अधिक दफा नियमो को तोड़ा तो बताएगी मशीन ★ विनोद आर्य----------------94244 37885सागर। मध्यप्रदेश के बड़े शहरो में ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों के  ई -चालान की शुरुआत हो  गई है। धीरे -धीरे पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके लिए बाकायदा पुलिस महकमे में ट्रेनिग चंल रही है। आज से प्रदेश के सागर सम्भाग में ई चालान शुरू किए जा रहे...
Share:

SAGAR :17 लाख से अधिक मतदाता 28 सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर पंचायत एवं नगरीय निकाय में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग★ अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध

SAGAR  :;17 लाख से अधिक मतदाता 28 सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर पंचायत एवं नगरीय निकाय में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग★ अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध सागर 22 मई 2022नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 17 लाख से अधिक मतदाता 2800 से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगरीय निकाय एवं पंचायत में अपने प्रतिनिधि का निर्वाचन करेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय...
Share:

धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स 27, 28 व 29 मई को होगा।

धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स 27, 28 व 29 मई को होगा। सागर : सर्वधर्म, कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इशहाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह.अलैह धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी अध्यक्ष श्री तरबर सिंह लोधी ( बंटू भैया ) के मुख्यातिथ्य में 27 मई से 29 मई तक सम्पन्न होगा। बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत  27 मई शुक्रवार को वाद नमाज जुमा संदली चादर के साथ होगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ...
Share:

www.Teenbattinews.com