SAGAR : ट्रैफिक पुलिस करेगी ई-चालान, मोके पर ही भरा जाएगा जुर्माना ,POS मशीन के जरिये★ एक से अधिक दफा नियमो को तोड़ा तो बताएगी मशीन

SAGAR : ट्रैफिक पुलिस करेगी ई-चालान, मोके पर ही भरा जाएगा जुर्माना ,POS मशीन के जरिये

★ एक से अधिक दफा नियमो को तोड़ा तो बताएगी मशीन


★ विनोद आर्य
----------------
94244 37885


सागर। मध्यप्रदेश के बड़े शहरो में ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों के  ई -चालान की शुरुआत हो  गई है। धीरे -धीरे पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके लिए बाकायदा पुलिस महकमे में ट्रेनिग चंल रही है। आज से प्रदेश के सागर सम्भाग में ई चालान शुरू किए जा रहे है। इसके लिए सागर झोंन के आईजी अनुराग ने एक ट्रेनिग कांफ्रेंस  पुलिस अधिकारियों की ली। अब जल्द ही शहर के चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पीओएस मशीनों के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से जुर्माने की राशि लेते नजर आएंगे। पहली बार सम्भागीय मुख्यालय सागर शहर में इस तरह की शुरुआत हुई। एसपी तरुण नायक ने ट्रेफिक पुलिस के साथ ई-चालान किये।

पारदर्शिता बनी रहे और केशलेश पेमेंट को बढ़ावा

सागर झोंन के आईजी अनुराग ने सम्भाग के पांचों जिलों के अधिकारियो की ट्रेनिग के बाद एसपी तरुण नायक के साथ मीडिया से चर्चा की। आईजी अनुराग ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के मुताबिक ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों के चालानी कार्यवाई में पारदर्शिता बनी रहे और काम जल्दी हो इसके लिए पूरे प्रदेश भर POS मशीन के जरिये ई चालान और ईपेमेंट कि शुरुआत की जा रही है। सागर में आज से इसकी शुरुआत हुई। इसके लिए ट्रेनिग दी जा रही है।

★एसपी तरुण नायक ने  ई-चालान की शुरुआत की मौके पर चालानी कार्यवाई


ट्रैफिक नियमो की धाराएं और उनके जुर्माने की राशि फीड है मशीन में

आई जी ने बताया कि POS मशीन में कई तरह से काम करेगी । इसमें एक साफ्ट वेयर है । जिसमे  ट्रैफिक नियमो की नए मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक विभिन्न धाराओं और उनके जुर्माने की राशि फीड है।जिस धारा का उल्लंघन होगा उसको भरते ही जुर्माने की राशि सामने आ जायेगी और उसे भरना पड़ेगा।इस लेनदेन केलिए स्टेट बैंक आफ इंडिया से मध्यप्रदेश पुलिस ने टाइअप किया है।इसके लिए डेविट कार्ड/एटीएम और नेट बैंकिंग आदि का उपयोग होगा। आने वाले दिनों में यूपीआई / क्यू आर कोड सिस्टम भी लागू हो जाएगा। अगर कोई नकद भुगतान करना चाहता है तो इस पर गाड़ी का नंबर और नियम के उल्लंघन की जानकारी फीड करते ही पर्ची निकल जाएगी। इसके बाद नकद भुगतान लिया जा सकेगा।


पैसा नही तो दूसरी व्यवस्थाएं भी, वर्चुअल कोर्ट भी

आई जी  का कहना है कि किसी व्यक्ति के पास जुर्माने की राशि नही है और क्रेडिट कार्ड भी नही है। तो उसका गाड़ी नम्बर और  मोबाइल नम्बर फीड किया जाएगा। उससे एक sms जनरेट होगा। जो उसके फोन पर आएगा। इस नंबर पर पीओएस के जरिये लिंक भेजी जाएगी।, जिस पर तीन दिन के अंदर भुगतान करना होगा। एक हफ्ते में वह उसे नेट बैंकिंग के जरिये भर सकता है। या थाने में जाकर भरा जा सकता है। एक हफ्ते बाद यह जुर्माना वर्चुअल कोर्ट में भरा जाएगा। अभी ये वर्चुअल कोर्ट इंदौर, भोपाल ,जबलपुर और इंदौर में ही है। जुर्माने का मामला 15 दिन बाद स्थानीय कोर्ट में चलेगा।



कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव

एक से अधिक दफा नियमो को तोड़ा तो बताएगी मशीन

एक से अधिक दफा ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों की अब खेर नही है। यदि पहले ई-चालान कटा है  और दूसरी दफा फिर नियमो को तोड़ते पकड़े गए तो यह POS मशीन पुराना रिकार्ड बता देगी। आईजी अनुराग के मुताबिक  कई दफा नियमो को तोड़ने वालों के ड्राईविंग लायसेंस और मोटर विहकल एक्ट के तहत अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाएंगी। आईजी अनुराग ने बताया कि अभी पुरानी व्यवस्था भी लागू रहेगी। ग्रामीन इलाको में भी ये मशीन भेजी जा रही है। 


पुलिस झोंन के सभी जिलों को मिली POS  मशीन
आई जी अनुराग के मुताबिक मध्यप्रदेध पुलिस  ने सागर झोंन के सभी जिलों के लिए POS मशीन मुहैया कराई है।  सागर जिले को 60, छत्तरपुर जिले को 30 और टीकमगढ, पन्ना, दमोह और निवाड़ी जिले को 15-15 मशीन उपलब्ध कराई गई है। हर जिले में इस व्यवस्था  के प्रभारी ASP स्तर के अधिकारी होंगे। 




  
Share:

SAGAR :17 लाख से अधिक मतदाता 28 सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर पंचायत एवं नगरीय निकाय में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग★ अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध

SAGAR  :;17 लाख से अधिक मतदाता 28 सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर पंचायत एवं नगरीय निकाय में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

★ अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध


सागर 22 मई 2022
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 17 लाख से अधिक मतदाता 2800 से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगरीय निकाय एवं पंचायत में अपने प्रतिनिधि का निर्वाचन करेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2109 मतदान केंद्रों को तैयार किया जा रहा है।  जिनमें 11 लाख 50 हजार 880 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें  6 लाख11 हजार 558 पुरुष मतदाता एवं 5 लाख 39 हजार 322 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि निर्वाचित करेंगे।

इसी प्रकार नगरी निकाय में 14 निकायो के 271 वार्डो के लिये 718 मतदान केंद्रों पर 5 लाख 52 हजार 886 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि का चयन करेंगे। यहां बता दें कि जिले में एक नगर निगम एवं अन्य नगर परिषद एवं नगर पालिका में 271 वार्ड हैं। जिनमें कि 48 वार्ड सागर नगर निगम में 48 वार्ड पार्षदों का चयन किया जाएगा सागर नगर निगम में 2 लाख 22 हजार 573 मतदाता 48 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे 271 नगरी वार्डो में 2 लाख 84 हजार 948 पुरूष मतदाता एवं 2 लाख 67 हजार 938 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 271 जनप्रतिनिधियों का चयन करेंगे।
कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सर्वाधिक मतदाता वाली जनपद में रहली जनपद आती है जहां पर 95 वार्डों में 1 लाख 49 हजार 258 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वहीं पर नगरी निकाय में सागर नगर निगम में 48 वार्डों में 2 लाख 22 हजार 573 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।



अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध

कलेक्टर से लेना होगी अनुमति
सागर 22 मई 2022
  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नगरीय निकाय एवं त्रि - स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 से संबंधित समस्त कार्यवाही को निर्विघ्न तरीके से एवं सुचारू रूप से समय-सीमा के अन्दर सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले के समस्त कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है। विशेष परिस्थितियों में अत्यावश्यक होने की स्थिति में आवेदक द्वारा अपर कलेक्टर के समक्ष
उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुये आवेदन प्रस्तुत करने के उपरान्त आवश्यक होने पर नियत अवधि के लिए अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा ।

Share:

धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स 27, 28 व 29 मई को होगा।

धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स 27, 28 व 29 मई को होगा।

सागर : सर्वधर्म, कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इशहाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह.अलैह धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी अध्यक्ष श्री तरबर सिंह लोधी ( बंटू भैया ) के मुख्यातिथ्य में 27 मई से 29 मई तक सम्पन्न होगा। बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत  27 मई शुक्रवार को वाद नमाज जुमा संदली चादर के साथ होगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ होगी। 28 और 29 मई को अमान अफजल कव्वाल पार्टी मुजफ्फर नगर और शाहिद साबरी कव्वाल पार्टी कोटा राजिस्थान के बीच तमाम रात कव्वालियों का मुकाबला होगा। उर्स आयोजन को लेकर दरगाह प्रबंध कमेटी द्वारा उर्स की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें दरगाह सजावट व्यवस्था,बाजार व्यवस्था,स्टेज व्यवस्था, टेट-साउण्ड, डेकोरेशन व्यवस्था, देग- प्रसाद वितरण और साफ सफाई व्यवस्था के लिए प्रभारी बनाए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी दरगाह प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी।
Share:

यूथ कनेक्ट अभियान : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बीना में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

यूथ कनेक्ट अभियान : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बीना में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

★ युवा देश और समाज का स्तंभ है, जो देश और समाज को नए शिखर पर ले जाने में महत्वपूर्ण कड़ी है - यश अग्रवाल

सागर ।  कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में यूथ कनेक्ट (युवा जोड़ो) अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को बीना विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। 
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। उपस्थित प्रतिभागियों ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि युवा देश और समाज का स्तंभ होता है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाने में महत्वपूर्ण कड़ी है। युवा देश की शक्ति है, इन्हें अनुशासित कर्मठ और देशभक्त होने की जरूरत है। इसके साथ ही युवाओं को अपने अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास करने की जरूरत है। पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से युवाओं और देश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हार जीत जीवन का एक हिस्सा है - यश अग्रवाल
कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो अध्यक्ष यश अग्रवाल ने उपस्थित प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता में हार जीत लगी रहती हैं। बस हमे मंथन करके आगे बढ़ाना है, परिस्थियों को अनुरूप अगर हम बार बार प्रयास करते रहेंगे तो निश्चित ही हम लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे।  कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी, अमित राय, उपाध्यक्ष प्रदीप चौकसे, भूपेंद्र राय, संचित शुक्ला, शुभम नामदेव, शुभम मालवीय समेत मोर्चा के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

जैन बुजर्ग को मुस्लिम समझकर पीट पीटकर हत्या, आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार★ गिरफ्तारी के समय पुलिस के सामने भांजी तलवार

जैन बुजर्ग को मुस्लिम समझकर पीट पीटकर हत्या, आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार

★ गिरफ्तारी के समय पुलिस के सामने भांजी तलवार

नीमच।  नीमच जिले में एक जैन बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें बीजेपी नेता 65 साल के बुजुर्ग को विशेष समुदाय का समझ कर पीट रहा है. वह बार-बार उसका नाम मोहम्मद बुला रहा है और आधार कार्ड मांग रहा है. ये वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक का नाम भंवरलाल चत्तर नाम है. वे रतलाम के सरसी गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने घटना के 18 घण्टे बाद आरोपी दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस दिनेश को गिरफ्तार केने पहुची तो वह तलवार भासजने लगा। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उसके घर पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। 

मनासा में बुजुर्ग भंवरलाल चत्तर नाम के शख्स की संदिग्ध मौत हो गई. वह रतलाम के सरसी गांव के थे. परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने चित्तौड़गढ़ गए भंवरलाल वहां से लापता हो गए थे. मनासा में उनका शव गुरुवार शाम मिला. इस मामले में मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. क्योंकि, उनके साथ हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आ गया है. ये वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया
बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति की बुजुर्ग भंवरलाल के साथ मारपीट कर रहा है वह मनासा का भाजपा नेता दिनेश कुशवाह है. उसकी पत्नी बीना पूर्व भाजपा पार्षद है।  वीडियो में दिख रहा है कि दिनेश भंवरलाल से बार-बार आधार कार्ड दिखाने को कहता है और हर बार पीटता जाता है. वह बुजुर्ग से कहता है- तेरा नाम क्या मोहम्मद है? जावरा से आया है? चल तेरा आधार कार्ड दिखा. इस मामले में मनासा थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.






गौरतलब है कि पुलिस ने गुरुवार को 65 साल के अज्ञात व्यक्ति का शव मनासा के रामपुरा रोड स्थित मारुति शोरूम के पास बरामद किया था. चूंकि, मृतक की पहचान नहीं हो रही थी तो पुलिस ने सोशल मीडिया सहित कई जगह उनकी तस्वीरें जारी कीं. ये तस्वीरें देख परिजनों ने उन्हें पहचान लिया और शव लेने मनासा पहुंचे. परिजनों ने मृतक की पहचान भंवरलाल चत्तर के रूप में की. पुलिस ने शुक्रवार को सारी दस्तावेजी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया.

मानसिक रूप से कमजोर थे बुजुर्ग

दूसरी ओर, इस घटना से जुड़ा वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये वीडियो मृतक के परिजनों के पास पुहंचा तो उनके होश उड़ गए. इसमें उनसे उनका नाम और आधार कार्ड मांगा जा रहा है. ये सब देख परिजन पुलिस के पास पहुंच गए. उनका आरोप है कि जो पीट रहा है उसकी पिटाई से ही बुजुर्ग की मौत हुई है. भंवरलाल मानसिक रूप से कमजोर थे. परिजनों ने बताया कि वे उनके साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने चित्तौड़गढ़ गए थे, लेकिन रात को अचानक लापता हो गए.

Share:

SAGAR : ओबीसी आरक्षण पर बन्द का दिखा असर

SAGAR : ओबीसी आरक्षण पर बन्द का दिखा असर


सागर. 21 मई 2022 : ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेसब्व्यापी आव्हान का असर जिले में भी दिखा। पिछड़ा वर्ग से जुड़े संगठन और कांग्रेस के लोग आज सड़को पर उतरे और शांतिपूर्वक तरीके से बाजार बन्द कराया। दोपहर तक बाजार बानर रहे।

 राष्ट्रीय पिछडा़ वर्ग अधिकार संगठन के अध्यक्ष रमाकांत यादव ने कहा कि मप्र सरकार ने कोर्ट के सहयोग से  27% आरक्षण से घटाकर 14% करा दिया और मिठाई बॉटकर खुशियां मनाकर पिछड़े वर्ग के हितो का उपहास किया गया ।शिवराज सरकार के इस छल के विरोध में आज प्रांतव्यापी बंद का आह्वान किया गया जो पूर्णता सफल रहा।  उन्होंने कहा कि अब 14% ना 27% बल्कि पिछडे़ वर्ग की जनसंख्या के अनुपात मे पूरे देश मे आरक्षण देना होगा जिसके लिए निरंतर सतत् संघर्ष जारी रहेगा । आज बंद मे मिले सहयोग से स्पष्ट है कि जनता परेशान है।



कांग्रेस पिछडा़ वर्ग प्रकोष्ठ के जि अध्यक्ष राजा सेन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी द्वारा पिछड़े वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत 27% किया गया था। वर्तमान सरकार संघ फार्मूला पर आरक्षण को समाप्त करने की दिशा मे काम कर रही है । वरिष्ठ पिछडा वर्ग नेता गोवर्धन रैकवार ने कहा कि पिछड़ा वर्ग जाग चुका है सरकार इसे बार-बार लोरी सुना कर सुलाने की नाकाम कोशिश कर रही है।

कांग्रेस नेता निखिल चौकसे ने कहां पिछड़ा वर्ग जब संख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग करता है तो भाजपा और आरएसएस वर्तमान में मिल रहे आरक्षण को भी छीन लेने का षड्यंत्र रचती है, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ कांग्रेस शासन काल में ही मिला है भाजपा सरकार ने नवंबर 2021 में कमलनाथ सरकार द्वारा जारी 27% आरक्षण वाला रोटेशन रोस्टर खारिज कर मामला कोर्ट तक पहुंचाया फिर अधूरी जानकारी पेश कर पिछड़ा वर्ग के साथ षड्यंत्र किया। नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ों को हक मिलना चाहिए इसके लिए सरकार अध्यादेश लाए। वही मप्र कांग्रेस कमेटी सचिव राजू राठोर प्रवक्ता रवि सोनी ने सभी दुकानदारों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद आभार दिया।

इस अवसर पिछड़ा वर्ग साथियों ने नगर के मुख्य मार्गों से बंद मे सहयोग निवेदन करते हुए रैली मार्च किया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, राहुल चौबे, राकेश राय, मुन्ना चौबे, भैयन पटेल, मोती पटेल, जतिन चौकसे, विजय साहू, जितेन्द्र चौधरी, रजियॉ खान, लीलाधर सूर्यवंशी, के.के. राय, कल्लू पटेल, बिल्ली रजक, उत्तम राव तायडे, जाहिद ठेकेदार, रामगोपाल खटीक, सुनील पाहवा, अजीत कुर्मी, श्रीदास रजक, रोहित चौधरी, राहुल खटीक, भूरे खटीक, दुष्यंत अहिरवार, गोपाल रजक, प्रदीप सेठ, अभिषेक तिवारी, गोविद सेन, अनुज सेन, हनीफ ठेकेदार, विवेक मिश्रा, नीळेश चौधरी, वसीम खान, समीम खान, राजदीप ठाकुर, योगेश अहिरवार, रोहित अहिरवार, राकेश रजक, केशव रजक आदि सभी उपस्थित थे।

  कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श सुरेन्द्र चौधरी ने म.प्र.बन्द का किया समर्थन


ओ.बी.सी आरक्षण को लेकर ओ.बी.सी महासभा, मध्यप्रदेश के आव्हान पर मध्यप्रदेश बंद में सागर जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने शामिल होकर मध्य प्रदेश बन्द का समर्थन करते हुये दुकानदारों व आमजनों से मध्यप्रदेश बन्द को सफल बनाने अपील की। इस दौरान श्री चौधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुर्मी, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी आदि कांग्रेस मौजूद थे। 

Share:

डीजल , पेट्रोल के दाम कम करने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया

डीजल , पेट्रोल के दाम कम करने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया

  सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाने की घोषणा का स्वागत किया है। इस जनकल्याणकारी कदम पर मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 
 का आभार व्यक्त किया है। 

   मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों में कमी से मंहगाई पर नियंत्रण पाने में सहायता मिलेगी जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से किसानों एवं परिवहन सेक्टर से जुड़े तबके को भी राहत मिलेगी।

Share:

जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बने संतोष पांडेय , जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन


जिला कांग्रेस  सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बने संतोष पांडेय , जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन


सागर।म.प्र  कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ की सहमति से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर निगम अध्यक्ष पंडित संतोष पांडेय को जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।इसके साथ ही जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन किया है। यह नियुक्ति पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष भगवान दास यादव के द्वारा की गई है।जिला कार्यकारिणी में  भोलेश्वर तिवारी, अंजनी फौजदार , इन्द्रजीत दुबे , निरंजन सिंह , राजेन्द्र जैन , एड . डी.पी रिछारिया, इन्द्र सिंह ठाकुर , राजू राठौर ,रुक्मेश पचौरी ,   तुलाराम मठेले,  जितेन्द्र रोहण को सदस्य बनाया गया है। साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह जिला कांग्रेस कमेटी , पूर्व एवं वर्तमान कांग्रेस सहकारिता से जुड़े साथियों से समन्वय एवं सहयोग लेकर किसानों के हित में उनकी समस्याओं जिसमे  खाद , बीज , ऋण माफी , बिजली , पानी , सड़कव किसानों के कर्ज माफी, डीजल , पेट्रोल , वनस्पति तेल , दाल  सब्जी की मंहगाई  सहित अन्य मामलों को  जोरदार ढंग से समय - समय पर उठायेंगे ।

Share:

Archive