सागर। मध्यप्रदेश के बड़े शहरो में ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों के ई -चालान की शुरुआत हो गई है। धीरे -धीरे पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके लिए बाकायदा पुलिस महकमे में ट्रेनिग चंल रही है। आज से प्रदेश के सागर सम्भाग में ई चालान शुरू किए जा रहे है। इसके लिए सागर झोंन के आईजी अनुराग ने एक ट्रेनिग कांफ्रेंस पुलिस अधिकारियों की ली। अब जल्द ही शहर के चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पीओएस मशीनों के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से जुर्माने की राशि लेते नजर आएंगे। पहली बार सम्भागीय मुख्यालय सागर शहर में इस तरह की शुरुआत हुई। एसपी तरुण नायक ने ट्रेफिक पुलिस के साथ ई-चालान किये।
SAGAR : ट्रैफिक पुलिस करेगी ई-चालान, मोके पर ही भरा जाएगा जुर्माना ,POS मशीन के जरिये★ एक से अधिक दफा नियमो को तोड़ा तो बताएगी मशीन
सागर। मध्यप्रदेश के बड़े शहरो में ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों के ई -चालान की शुरुआत हो गई है। धीरे -धीरे पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके लिए बाकायदा पुलिस महकमे में ट्रेनिग चंल रही है। आज से प्रदेश के सागर सम्भाग में ई चालान शुरू किए जा रहे है। इसके लिए सागर झोंन के आईजी अनुराग ने एक ट्रेनिग कांफ्रेंस पुलिस अधिकारियों की ली। अब जल्द ही शहर के चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पीओएस मशीनों के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से जुर्माने की राशि लेते नजर आएंगे। पहली बार सम्भागीय मुख्यालय सागर शहर में इस तरह की शुरुआत हुई। एसपी तरुण नायक ने ट्रेफिक पुलिस के साथ ई-चालान किये।
SAGAR :17 लाख से अधिक मतदाता 28 सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर पंचायत एवं नगरीय निकाय में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग★ अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 17 लाख से अधिक मतदाता 2800 से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगरीय निकाय एवं पंचायत में अपने प्रतिनिधि का निर्वाचन करेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2109 मतदान केंद्रों को तैयार किया जा रहा है। जिनमें 11 लाख 50 हजार 880 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 6 लाख11 हजार 558 पुरुष मतदाता एवं 5 लाख 39 हजार 322 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि निर्वाचित करेंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सर्वाधिक मतदाता वाली जनपद में रहली जनपद आती है जहां पर 95 वार्डों में 1 लाख 49 हजार 258 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वहीं पर नगरी निकाय में सागर नगर निगम में 48 वार्डों में 2 लाख 22 हजार 573 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नगरीय निकाय एवं त्रि - स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 से संबंधित समस्त कार्यवाही को निर्विघ्न तरीके से एवं सुचारू रूप से समय-सीमा के अन्दर सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले के समस्त कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है। विशेष परिस्थितियों में अत्यावश्यक होने की स्थिति में आवेदक द्वारा अपर कलेक्टर के समक्ष
धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स 27, 28 व 29 मई को होगा।
यूथ कनेक्ट अभियान : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बीना में भाषण प्रतियोगिता आयोजित
जैन बुजर्ग को मुस्लिम समझकर पीट पीटकर हत्या, आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार★ गिरफ्तारी के समय पुलिस के सामने भांजी तलवार
जैन बुजर्ग को मुस्लिम समझकर पीट पीटकर हत्या, आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार
मानसिक रूप से कमजोर थे बुजुर्ग
दूसरी ओर, इस घटना से जुड़ा वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये वीडियो मृतक के परिजनों के पास पुहंचा तो उनके होश उड़ गए. इसमें उनसे उनका नाम और आधार कार्ड मांगा जा रहा है. ये सब देख परिजन पुलिस के पास पहुंच गए. उनका आरोप है कि जो पीट रहा है उसकी पिटाई से ही बुजुर्ग की मौत हुई है. भंवरलाल मानसिक रूप से कमजोर थे. परिजनों ने बताया कि वे उनके साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने चित्तौड़गढ़ गए थे, लेकिन रात को अचानक लापता हो गए.
SAGAR : ओबीसी आरक्षण पर बन्द का दिखा असर
सागर. 21 मई 2022 : ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेसब्व्यापी आव्हान का असर जिले में भी दिखा। पिछड़ा वर्ग से जुड़े संगठन और कांग्रेस के लोग आज सड़को पर उतरे और शांतिपूर्वक तरीके से बाजार बन्द कराया। दोपहर तक बाजार बानर रहे।
राष्ट्रीय पिछडा़ वर्ग अधिकार संगठन के अध्यक्ष रमाकांत यादव ने कहा कि मप्र सरकार ने कोर्ट के सहयोग से 27% आरक्षण से घटाकर 14% करा दिया और मिठाई बॉटकर खुशियां मनाकर पिछड़े वर्ग के हितो का उपहास किया गया ।शिवराज सरकार के इस छल के विरोध में आज प्रांतव्यापी बंद का आह्वान किया गया जो पूर्णता सफल रहा। उन्होंने कहा कि अब 14% ना 27% बल्कि पिछडे़ वर्ग की जनसंख्या के अनुपात मे पूरे देश मे आरक्षण देना होगा जिसके लिए निरंतर सतत् संघर्ष जारी रहेगा । आज बंद मे मिले सहयोग से स्पष्ट है कि जनता परेशान है।
कांग्रेस पिछडा़ वर्ग प्रकोष्ठ के जि अध्यक्ष राजा सेन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी द्वारा पिछड़े वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत 27% किया गया था। वर्तमान सरकार संघ फार्मूला पर आरक्षण को समाप्त करने की दिशा मे काम कर रही है । वरिष्ठ पिछडा वर्ग नेता गोवर्धन रैकवार ने कहा कि पिछड़ा वर्ग जाग चुका है सरकार इसे बार-बार लोरी सुना कर सुलाने की नाकाम कोशिश कर रही है।
कांग्रेस नेता निखिल चौकसे ने कहां पिछड़ा वर्ग जब संख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग करता है तो भाजपा और आरएसएस वर्तमान में मिल रहे आरक्षण को भी छीन लेने का षड्यंत्र रचती है, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ कांग्रेस शासन काल में ही मिला है भाजपा सरकार ने नवंबर 2021 में कमलनाथ सरकार द्वारा जारी 27% आरक्षण वाला रोटेशन रोस्टर खारिज कर मामला कोर्ट तक पहुंचाया फिर अधूरी जानकारी पेश कर पिछड़ा वर्ग के साथ षड्यंत्र किया। नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ों को हक मिलना चाहिए इसके लिए सरकार अध्यादेश लाए। वही मप्र कांग्रेस कमेटी सचिव राजू राठोर प्रवक्ता रवि सोनी ने सभी दुकानदारों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद आभार दिया।
इस अवसर पिछड़ा वर्ग साथियों ने नगर के मुख्य मार्गों से बंद मे सहयोग निवेदन करते हुए रैली मार्च किया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, राहुल चौबे, राकेश राय, मुन्ना चौबे, भैयन पटेल, मोती पटेल, जतिन चौकसे, विजय साहू, जितेन्द्र चौधरी, रजियॉ खान, लीलाधर सूर्यवंशी, के.के. राय, कल्लू पटेल, बिल्ली रजक, उत्तम राव तायडे, जाहिद ठेकेदार, रामगोपाल खटीक, सुनील पाहवा, अजीत कुर्मी, श्रीदास रजक, रोहित चौधरी, राहुल खटीक, भूरे खटीक, दुष्यंत अहिरवार, गोपाल रजक, प्रदीप सेठ, अभिषेक तिवारी, गोविद सेन, अनुज सेन, हनीफ ठेकेदार, विवेक मिश्रा, नीळेश चौधरी, वसीम खान, समीम खान, राजदीप ठाकुर, योगेश अहिरवार, रोहित अहिरवार, राकेश रजक, केशव रजक आदि सभी उपस्थित थे।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श सुरेन्द्र चौधरी ने म.प्र.बन्द का किया समर्थन
ओ.बी.सी आरक्षण को लेकर ओ.बी.सी महासभा, मध्यप्रदेश के आव्हान पर मध्यप्रदेश बंद में सागर जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने शामिल होकर मध्य प्रदेश बन्द का समर्थन करते हुये दुकानदारों व आमजनों से मध्यप्रदेश बन्द को सफल बनाने अपील की। इस दौरान श्री चौधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुर्मी, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी आदि कांग्रेस मौजूद थे।