जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बने संतोष पांडेय , जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन


जिला कांग्रेस  सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बने संतोष पांडेय , जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन


सागर।म.प्र  कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ की सहमति से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर निगम अध्यक्ष पंडित संतोष पांडेय को जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।इसके साथ ही जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन किया है। यह नियुक्ति पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष भगवान दास यादव के द्वारा की गई है।जिला कार्यकारिणी में  भोलेश्वर तिवारी, अंजनी फौजदार , इन्द्रजीत दुबे , निरंजन सिंह , राजेन्द्र जैन , एड . डी.पी रिछारिया, इन्द्र सिंह ठाकुर , राजू राठौर ,रुक्मेश पचौरी ,   तुलाराम मठेले,  जितेन्द्र रोहण को सदस्य बनाया गया है। साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह जिला कांग्रेस कमेटी , पूर्व एवं वर्तमान कांग्रेस सहकारिता से जुड़े साथियों से समन्वय एवं सहयोग लेकर किसानों के हित में उनकी समस्याओं जिसमे  खाद , बीज , ऋण माफी , बिजली , पानी , सड़कव किसानों के कर्ज माफी, डीजल , पेट्रोल , वनस्पति तेल , दाल  सब्जी की मंहगाई  सहित अन्य मामलों को  जोरदार ढंग से समय - समय पर उठायेंगे ।

Share:

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह की उपहार सामग्री घटिया★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की जांच की मांग★ देवरी में अव्यवस्थाओं भरा हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह की उपहार सामग्री घटिया

★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की जांच की मांग

★ देवरी में अव्यवस्थाओं भरा हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

सागर। मध्य्प्रदेश में इन दिनों मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह बढ़ी संख्या में हो रहे है। इसमें 55 हजसर रुपयों की उपहार सामग्री, चेक और आयोजन का खर्चा आदि रहता। सागर जिले में बड़े पैमाने पर आयोजन हो रहे है। इनमे बंटने वाली उपहार सामग्री  और  भोजन व्यवस्था आदि के टेंडर हुए है। उपहारसांगरी और भोजन आदि की गुणवत्ता के मामले सामने आने लगे है। टेंडरों में हेराफेरी के आरोप भी लगने लगे है। 
सागर जिले के देवरी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 38 जोड़ो की शादियां हुई। आयोजन में खराब खाना की शिकायत मिली। वही उपहार सामग्री घटिया स्तर की मिली। पूर्व मंत्री और  क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने सम्मेलन में पहुचकर पूरी व्यवस्थाएं देखी । उपहार सामग्री को ढेखा। उन्होंने साफ कहा कि यह घटिया समग्री बंट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जो सामग्री वितरित हो रही है। उसकी गुणवत्ता ठीक नही है।  कई आयोजनों में इसकी शिकायत मिल रही है। भ्र्ष्टाचार का जरिया ये सामग्री बनी है। 




38 शादियां हुई सम्पन्न
  
देवरी जनपद पंचायत द्वारा नगर एवं जनपद पंचायत की विभिन्न पंंचायतो में 38 जोंडो के जनपद पंचायत द्वारा पंजीकरण कर 20 मई दिन शुक्रवार को देवरी कृषि उपज मंडी प्रांगण में 35 जोडे हिन्दु विवाह हिन्दु रीति-रिवाज से एवं 3 जोडो के निकाह किये गये। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह,निकाह योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल एवं विशिष्ट अतिथि विधायक हर्ष यादव को बनाया गया।परन्तु केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल कार्यक्रम मे अनुपस्थित रहे। जिस कारण विशिष्ट अतिथि विधायक हर्ष यादव ने श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान अनेको अव्यवस्थाये देखने को मिली।
 जिसमें जनपद पंचायत द्वारा पेयजल के लिए टेंकर उपलब्ध कराए गए थे,परन्तु आगंतुको को पानी पिलाने वालो की व्यवस्था न होने के कारण लोग परेशान होते रहे। साथ ही कार्यक्रम में वर,वधु के परिजनो को भोजन व्यवस्था में आलू, टमाटर की सब्जी लंबे समय से बनी होने के कारण खराब हो चुकी थी। जिसकी शिकायत पत्रकारो द्वारा एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ से की गई जो खराब हो चुकी थी।

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव


 उन्होंने कहा कि सब्जी ज्यादा समय की होने के कारण खराब हो गई। इसलिए सभी को अचार के साथ पूडी खाने की सलाह दी गई। शासन द्वारा विवाह सम्मेलन के दौरान जो गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप उपलब्ध कराया गया।
जिसकी क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव  ने जांच की तो समस्त सामान घटिया होने के कारण विधायक ने कार्यक्रम स्थल पर ही जनपद सीईओ को पत्रकारो के समक्ष कहा कि जो यह सामान भेंट स्वरुप प्रदान किया गया है,यह बहुत ही घटिया है। साथ ही सम्मेलन के दौरान जो जोडो का विवाह किया जा रहा है। जिसमे फर्जी जोडो की शिकायत मिली है। जिसकी जांच कराई जायेगी। और गडबडी करने वाले सबंधित अधिकारियो,कर्मचारियो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान वर,वधु को गृहस्थी का सामान एवं ग्यारह हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। इस मामले में सम्बंधित अधिकारी का कहना है कि  टेंडर के जरिये यह सामग्री मंगाई है जिसे वितरित किया जा रहा है । गर्मी के कारण खाना ठंडा गड़बड़ हुआ है 


Share:

टीकमगढ : नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

टीकमगढ : नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

टीकमगढ़।  टीकमगढ की एक अदालत ने दुष्कर्म के मामले में आरोपीई को 10 साल की सजा सुनाई है। पैरवीकर्ता नर्मदांजली दुवे विशेष लोक अभियोजक पाक्सो एक्ट, ने  बताया कि दिनांक 4/08/17 को पीड़िता के पिता ने अपने नावालिग पुत्री के गुम होने के संबंध में गुम इंसान सूचना थाना देहात को दी थी। जिस पर थाने के अपराध क्र० -236/17 पर प्रथम सूचना रिपट दर्ज हुई थाना देहात के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक आर०पी० चौधरी ने दिनांक 26/08/17 को पीड़िता को आरोपी अभिषेक साहू के साथ दस्तयाव किया एवं पीडिता के कथन लेख किये गये ।जिसमें पीडिता द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 04/08/17 को अभिषेक साहू अपने साथ बहला फुसला कर शादी करने की कहकर अपने साथ भगाकर ले गया था एवं आरोपी ने उसके साथ गलत काम बलात्कार किया। विवेचना के दौरान पीडिता एवं आरोपी का मैडिकल परीक्षण कराकर डीएनए जांच हेतु सागर एफएसएल भेजा गया। प्रयोगशाला से प्रकरण में डीएनए रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें यह पाया गया कि पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना आरोपी द्वारा की गई है न्यायालय द्वारा अभिलेख पर आई पीडिता एवं अन्य अभियोजन साक्षी गण की साक्ष्य एवं डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आज दिनांक 20/05/22 को प्रकरण के आरोपी अभिषेक साहू को 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10000/- अर्थदंड से दंडित किया गया।
Share:

BHOPAL : 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची का यौन शोषण करने वाले आरोपी को दोहरा आजीवन कारावास★ विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) श्रीमती पदमा जाटव ने लगातार दी 8वी सजा

BHOPAL : 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची का यौन शोषण करने वाले आरोपी को दोहरा आजीवन कारावास
★ विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) श्रीमती पदमा जाटव  ने लगातार दी 8वी सजा

भोपाल। न्यायाधीश श्रीमती पदमा जाटव विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट भोपाल के आपराधिक विशेष प्रकरण में थाना स्टेशन बजरिया के आरोपी नीलेश अहिरवार पिता राजारमेश को धारा 376ए,बी भादवि तथा 5एम/6 पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास तथा 1000रू अर्थदण्ड, अर्थदण्ड के व्यतिक्रम में एक माह का सश्रम कारावास, धारा 376(2)एन भादवि 5एन/6 पॉक्सो एक्ट मंे आजीवन कारावास व 1000रू अर्थदण्ड, अर्थदण्ड के व्यतिक्रम में एक माह का सश्रम कारावास, 354 भादवि 11(1)/12 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड, अर्थदण्ड के व्यतिक्रम में एक माह का सश्रम कारावास, से दण्डित किया गया। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री टी पी गौतम, विशेष लोक अभियोजक, श्रीमती मनीषा पटेल, विशेष लोक अभियोजक, श्रीमती सरला कहार, विशेष लोक अभियोजक, द्वारा की गयी।
 श्री मनोज त्रिपाठी जनसंपर्क अधिकारी/एडीपीओ ने यह जानकारी दी। 

विशेष लोक अभियोजक श्रीमती मनीषा बताया कि दिनांक 11.01.2020 को शाम के 6ः30 बजे अभियोक्त्री की मां घर पर थी और अभियोक्त्री उम्र 10 वर्ष घर के बाहर खेल रही थी, तभी अभियोक्त्री घर में आई और उसने अपनी मां को बताया कि जब वह बाहर खेल रही थी, तभी मोहल्ले का ही रहने वाला नीलेश अहिरवार आया और उससे कहा कि यदि मेरे साथ गलत काम करोगी तो मैं तुम्हे पैसे दूंगा और आरोपी ने अपने पैंट की चैन खोलकर बच्ची को दिखाया। तब उसकी मां द्वारा थाने में सूचना देने पर आरोपी के विरूद्ध 10 साल की बच्ची के साथ छेडछाड की रिपोर्ट लेखबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध न्यायालय में छेडछाड का मुकद्दमा प्रस्तुत किया गया। इस प्रकरण में अभियोजन द्वारा बहुत ही सतर्कता, सावधानी पर्वूक तथा बुद्धिमता से अभियोक्त्री के बयान कराये गये तथा अभियोक्त्री ने अपने न्यायालयीन कथन में बताया कि आरोपी ने उसके साथ 20-25 बार गलत काम किया गया है। तब अभियोक्त्री के उक्त न्यायालयीन बयान के आधार पर अभियोजन द्वारा आरोपी के विरूद्ध चार्ज परिवर्तन का आवेदन दिया गया जिसे न्यायालय ने स्वीकार किया। न्यायालय द्वारा अभियोजन साक्ष्य तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उक्त धाराओं में आरोपी को दोहरे आजीवन कारावास से दण्डित किया। 
 

Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर खुरई के शासकीय माॅडल स्कूल में वृक्षारोपण किया

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर खुरई के शासकीय माॅडल स्कूल में वृक्षारोपण किया

सागर। शुक्रवार को खुरई में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। खुरई के शासकीय माॅडल स्कूल में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह बामोरा, वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बताया कि, गत दिवस मंत्री भूपेन्द्र भैया ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने प्रतिदिन एक वृक्ष का पौधरोपण करने का संकल्प लिया है जिसे वे पूरे समर्पण के साथ पूरा कर रहे हैं। मंत्री भूपेंद्र भैया ने अपने जन्मदिन को मुख्यमंत्री जी के प्रतिदिन वृक्षारोपण कार्यक्रम को समर्पित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों को संदेश दिया था कि वे 20 मई को कम से कम एक पौधा लगा कर मुख्यमंत्री जी के संकल्प में अपना योगदान दें। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर खुरई में कई धार्मिक स्थानों पर मंत्री श्री सिंह की दीर्घायु की कामना को लेकर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह की उपस्थिति में कन्यापूजन, कन्याभोज, सुंदरकाण्ड पाठ, भजन, आरती एवं पूजा-अर्चना की गई। 

     सर्वप्रथम मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह यादव मंदिर पहुंचे और पूर्जा-अर्चना कर भगवान श्री राधाकृष्ण की आरती की। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह एवं सैकड़ों कार्यकर्ता खुरई के महाकाली मंदिर में माता की पूजा की। इसके बाद लखन सिंह हनुमान मंदिर पठार पहुंचे जहां हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कन्याओं के चरण पूजन कर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर कन्याभोज का आयोजन भी किया गया। खुरई स्थित मंत्री कार्यालय में एक दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। अखंड पाठ में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्तागण एवं आमजन ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। 

      खुरई नगर में कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अपने क्षेत्र के लाड़ले विधायक एवं प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन मनाया। इसके अलावा खुरई के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पौधरोपण के कार्यक्रम किए गए। मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर मालथौन में भी भाजपा नेताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा मालथौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा मरीजों को फल वितरण किए गए। ग्राम पतराज में ग्रामीणों ने पौधरोपण कर मंत्री भूपेन्द्र भैया का जन्मदिन मनाया। शाम को मालथौन के किला मंदिर में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया एवं 1100 दीपों को जलाकर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। 

     बांदरी में नगर परिषद बांदरी द्वारा मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी वार्डों में एक-एक आवास पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। इसके पूर्व प्रातः बांदरी में सफाई अभियान भी चलाया गया। इसके अलावा रजवांस, बरोदियाकलां के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह मंत्री भूपेन्द्र सिंह का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया। अनेक स्थानों युवाओं द्वारा मंत्री भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में भी मनाया गया। 

Share:

इंदौर में विट्ठल भाई पटेल सम्मान समारोह आयोजित होगा ★ विजयमनोहर तिवारी व हेमंत शर्मा होंगे सम्मानीत★अनूप जलोटा और सुश्री कोयल त्रिपाठी देंगे प्रस्तुती★ ★ 21 मई स्व विठ्ठल भाई की जयंती

इंदौर में विट्ठल भाई पटेल सम्मान समारोह आयोजित होगा 
★ विजयमनोहर तिवारी व हेमंत शर्मा होंगे सम्मानीत
★अनूप जलोटा और सुश्री कोयल त्रिपाठी  देंगे प्रस्तुती
★21 मई स्व विठ्ठल भाई की जयंती
इंदौर। गांधीवादीनेता, फिल्मी गीतकार कवि स्व विट्ठलभाई पटेल  की  जन्मजयंती पर इंदौर में  21 मई शनिवार को आयोजित एक गरिमामयी आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार विजयमोहन तिवारी को जयप्रकाश चौकसे सम्मान  और गुड इवनिंग के संपादक  हेमंत शर्मा को विठ्ठल भाई पटेल सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर रंगकर्मी भवानी कौल, स्पीड पेंटर सूर्यभान मरावी को विट्ठल भाई पटेल और कर्तिक जोशी  को बँटी कुमरावत सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव

विट्ठल भाई पटेल  सांस्कृतिक प्रतिष्ठान  के  संयोजक ललित अग्रवाल और सह संयोजक सुधीर मालवीया ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विभिन्न विधाओं की विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि इस वर्ष से विट्ठल भाई पटेल के सखा  और मूर्धन्य फिल्म समीक्षक श्री जयप्रकाश चोकसे की स्मृति में सम्मान भी प्रारंभ किया जा रहा है कार्यक्रम में पंडित अनूप जलोटा और सुश्री कोयल त्रिपाठी द्वारा गीत गजल कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे ।आयोजको के अनुसार  रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित होने वाले इस आयोजन के  लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य है । आयोजन में बड़ी संख्या में रंगकर्मी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।



गांधीवादी नेता विट्ठलभाई पटेल

मध्य्प्रदेश के सागर में प्रतिष्टित बीड़ी उधोगपति लल्लूभाई पटेल के यहां 21 मई 1936 को जन्म हुआ था। 7 सितम्बर  2013 को पंचतत्व में विलीन हुए। विठ्ठल भाई  सदैव काँग्रेस से जुड़े रहे। वे कांग्रेस सरकार में मंत्री और कई पदों पर रहे। वे गांधीवादी परम्परा  के नेता थे। सागर जिले की सुरखी  विधानसभा क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व करने वाले पटेल 90 के दशक में अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा एवं श्यामाचरण शुक्ल मंत्रिमंडल में शामिल रहे। उन्होंने बॉलीवुड में 55 गीत लिखे। उनके पांच कविता संग्रह भी प्रकाशित हुए हैं।

'झूठ बोले कौआ काटे'...

साहित्यकार ,कवि स्व पटेल फिल्मी दुनिया मे राजकपूर से जुड़े और कई सुपर हिट गाने लिखे। फिल्मों में मुश्किल से 55 से ज्यादा गीत लिखे होंगे। जब राजकपूर ने अपने बेटे ऋषिकपूर और डिंपल कपाड़िया को लेकर 'बॉबी' फिल्म बनाई तो हर घर के रेडियो पर पर एक गीत बज रहा थाः 'झूठ बोले कौआ काटे, काले कौए से डरियो, मैं मइके चली जाऊंगा तुम देखते रहियो।'
 'एक कहावत से उठाए मुखड़े पर रचे गए गीत झूठ बोले कौआ काटे ने विट्ठलभाई को स्टार बना दिया था। अहम बात यह थी कि राजनीति में रहे विट्ठलभाई का झूठ बोलने में जरा भी यकीन नहीं था। वह सत्य के हिमायती थे और उनका सत्य बेबाक व ठेठ होता था। वह बहुत सरल सहज इंसान थे। वह ऐसे नेता थे जिनका हर कोई आदर करता था।'मनोज कुमार और हेमामालिनी की फिल्म संन्यासी का चर्चित गाना 'बाली उमरिया भजन करूं कैसे, चढ़ती जवानी जोगन बनूं कैसे' भी विट्ठलभाई का लिखा था।

विट्ठलभाई का अद्भुत किस्सा खंडवा के जय नागड़ा सुनाते हैं। 'विट्ठलभाई को यह बात सालती थी कि खंडवा में किशोर कुमार का कोई स्मारक नहीं बनाया जा रहा है। एक बार उन्होंने अभियान छेड़ दिया, एक-एक रुपए इकट्ठे करने का। खंडवा से लेकर सागर तक एक-एक रुपया मांगने लगे। नतीजा यह हुआ कि सरकार को किशोर कुमार का स्मारक बनाना पड़ा।

Share:

MP : करोड़ो का आसामी निकला पटवारी, EOW का छापा

MP : करोड़ो का आसामी निकला पटवारी, EOW का छापा

सिंगरौली :  सिंगरौली जिले  में एक पटवारी करोड़ो का आसामी निकला। EOW के छापे में करोड़ो की चलाचल सम्पत्ति मिली है। छापेमारी में उसके पास अब तक करोङो की दौलत मिली है ।  कार्यवाही अभीजारी है । 
पटवारी सिंगरौली जिले के हल्का डगा  बरगवां में कार्यरत था, शुक्रवार की सुबह पटवारी स्याम चरण दुबे के आवास बैढन  पर  EOW टीम ने छापा मारा। 




जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध प्रकोप की टीम ने पटवारी स्याम चरण दुबे के आवास बैढन के डीएवी रोड पर स्थित पर शुक्रवार की सुबह छापेमार कार्यवाही की है । इस कार्यवाही में आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है । तलाशी अभियान के बाद टीम के द्वारा संपति का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा । अभी तक घर से बड़ी मात्रा में नकदी, जेवर, वाहन ,और आलीशान मकान सहित जमीन के कागजात मिली है । फिलहाल EOW की टीम आगे की कार्यवाही कर रही है ।

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव

बताया जा रहा है कि EOW को पटवारी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने एवम भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी ,शिकायत की जांच में अभी तक यह जानकारी मिली है कि पटवारी स्याम चरण दुबे के आय के विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उसके द्वारा किया गया व्यय एवम अर्जित संपति से लगभग 80 गुना ज्यादा है । फिलहाल जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा की पटवारी ने काली कमाई के जरिये कितनी आय अर्जित की है ।

Share:

यूथ कनेक्ट अभियान:: BJYM ने सागर और देवरी विधानसभा में किया आयोजन

यूथ कनेक्ट अभियान:: BJYM  ने सागर और देवरी विधानसभा में किया आयोजन 

★ युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है - यश अग्रवाल
सागर। हर देश की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक व्यवस्थाओं में युवाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। इन्हीं के बल पर समाज को गति प्रदान की जाती है। भारत के संदर्भ में देखा जाए तो यहां सबसे अधिक युवा हैं। यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल ने यूथ कनेक्ट ( युवा जोड़ो) अभियान के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कही। 

श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में यूथ कनेक्ट (युवा जोड़ो) अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अलग अलग विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सागर और देवरी विधानसभा में वर्तमान राजनीति में युवा की सहभागिता विषय पर युवाओं में अपने अपने विचार रखे।
सागर में आयोजित कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में युवाओं की संख्या अन्य देशों से अधिक है। भारत की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है। सरकार का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से विकास लाने पर केन्द्रित है। उनके अनुसार युवा देश के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं ने संबंधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। 

देवरी विधानसभा में भी छात्र छात्राओं ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा 

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन देवरी विधानसभा में भी आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में अपने वक्तव्य में कहा कि भारत को खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने (हरित क्रांति) से लेकर परमाणु शक्ति संपन्न बनाने तक का जिम्मा युवा कंधों ने उठाया। कंप्यूटर क्रांति व नई आर्थिक नीति भी युवा मस्तिष्क की ही उपज थी। अब राजनीति को भी युवाओं ने सामाजिक सरोकार का माध्यम बनाकर देश की उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में युवाजन उपस्थित रहे। मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल ने बताया कि यूथ कनेक्ट अभियान के तहत अलग-अलग विधानसभाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जून तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिताओं के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अलग-अलग गतिविधियां होगी। प्रतियोगिता विधानसभा के बाद जिला और संभाग स्तर तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिला महामंत्री भानु सिंह राजपूत, नितिन सोनी, उपाध्यक्ष प्रदीप चौकसे, कार्यक्रम प्रभारी अर्जुन सूर्यवंशी, शुभम नामदेव, संचित शुक्ला, राहुल वैद्य, विकास केसरवानी, निखिल अहिरवार, विवेक तिवारी और विवेक निसारिया समेत मोर्चा के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share:

Archive