सागर. 21 मई 2022 : ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेसब्व्यापी आव्हान का असर जिले में भी दिखा। पिछड़ा वर्ग से जुड़े संगठन और कांग्रेस के लोग आज सड़को पर उतरे और शांतिपूर्वक तरीके से बाजार बन्द कराया। दोपहर तक बाजार बानर रहे।
राष्ट्रीय पिछडा़ वर्ग अधिकार संगठन के अध्यक्ष रमाकांत यादव ने कहा कि मप्र सरकार ने कोर्ट के सहयोग से 27% आरक्षण से घटाकर 14% करा दिया और मिठाई बॉटकर खुशियां मनाकर पिछड़े वर्ग के हितो का उपहास किया गया ।शिवराज सरकार के इस छल के विरोध में आज प्रांतव्यापी बंद का आह्वान किया गया जो पूर्णता सफल रहा। उन्होंने कहा कि अब 14% ना 27% बल्कि पिछडे़ वर्ग की जनसंख्या के अनुपात मे पूरे देश मे आरक्षण देना होगा जिसके लिए निरंतर सतत् संघर्ष जारी रहेगा । आज बंद मे मिले सहयोग से स्पष्ट है कि जनता परेशान है।
कांग्रेस पिछडा़ वर्ग प्रकोष्ठ के जि अध्यक्ष राजा सेन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी द्वारा पिछड़े वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत 27% किया गया था। वर्तमान सरकार संघ फार्मूला पर आरक्षण को समाप्त करने की दिशा मे काम कर रही है । वरिष्ठ पिछडा वर्ग नेता गोवर्धन रैकवार ने कहा कि पिछड़ा वर्ग जाग चुका है सरकार इसे बार-बार लोरी सुना कर सुलाने की नाकाम कोशिश कर रही है।
कांग्रेस नेता निखिल चौकसे ने कहां पिछड़ा वर्ग जब संख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग करता है तो भाजपा और आरएसएस वर्तमान में मिल रहे आरक्षण को भी छीन लेने का षड्यंत्र रचती है, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ कांग्रेस शासन काल में ही मिला है भाजपा सरकार ने नवंबर 2021 में कमलनाथ सरकार द्वारा जारी 27% आरक्षण वाला रोटेशन रोस्टर खारिज कर मामला कोर्ट तक पहुंचाया फिर अधूरी जानकारी पेश कर पिछड़ा वर्ग के साथ षड्यंत्र किया। नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ों को हक मिलना चाहिए इसके लिए सरकार अध्यादेश लाए। वही मप्र कांग्रेस कमेटी सचिव राजू राठोर प्रवक्ता रवि सोनी ने सभी दुकानदारों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद आभार दिया।
इस अवसर पिछड़ा वर्ग साथियों ने नगर के मुख्य मार्गों से बंद मे सहयोग निवेदन करते हुए रैली मार्च किया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, राहुल चौबे, राकेश राय, मुन्ना चौबे, भैयन पटेल, मोती पटेल, जतिन चौकसे, विजय साहू, जितेन्द्र चौधरी, रजियॉ खान, लीलाधर सूर्यवंशी, के.के. राय, कल्लू पटेल, बिल्ली रजक, उत्तम राव तायडे, जाहिद ठेकेदार, रामगोपाल खटीक, सुनील पाहवा, अजीत कुर्मी, श्रीदास रजक, रोहित चौधरी, राहुल खटीक, भूरे खटीक, दुष्यंत अहिरवार, गोपाल रजक, प्रदीप सेठ, अभिषेक तिवारी, गोविद सेन, अनुज सेन, हनीफ ठेकेदार, विवेक मिश्रा, नीळेश चौधरी, वसीम खान, समीम खान, राजदीप ठाकुर, योगेश अहिरवार, रोहित अहिरवार, राकेश रजक, केशव रजक आदि सभी उपस्थित थे।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श सुरेन्द्र चौधरी ने म.प्र.बन्द का किया समर्थन
ओ.बी.सी आरक्षण को लेकर ओ.बी.सी महासभा, मध्यप्रदेश के आव्हान पर मध्यप्रदेश बंद में सागर जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने शामिल होकर मध्य प्रदेश बन्द का समर्थन करते हुये दुकानदारों व आमजनों से मध्यप्रदेश बन्द को सफल बनाने अपील की। इस दौरान श्री चौधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुर्मी, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी आदि कांग्रेस मौजूद थे।