Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जैन बुजर्ग को मुस्लिम समझकर पीट पीटकर हत्या, आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार★ गिरफ्तारी के समय पुलिस के सामने भांजी तलवार

जैन बुजर्ग को मुस्लिम समझकर पीट पीटकर हत्या, आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार

★ गिरफ्तारी के समय पुलिस के सामने भांजी तलवार

नीमच।  नीमच जिले में एक जैन बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें बीजेपी नेता 65 साल के बुजुर्ग को विशेष समुदाय का समझ कर पीट रहा है. वह बार-बार उसका नाम मोहम्मद बुला रहा है और आधार कार्ड मांग रहा है. ये वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक का नाम भंवरलाल चत्तर नाम है. वे रतलाम के सरसी गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने घटना के 18 घण्टे बाद आरोपी दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस दिनेश को गिरफ्तार केने पहुची तो वह तलवार भासजने लगा। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उसके घर पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। 

मनासा में बुजुर्ग भंवरलाल चत्तर नाम के शख्स की संदिग्ध मौत हो गई. वह रतलाम के सरसी गांव के थे. परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने चित्तौड़गढ़ गए भंवरलाल वहां से लापता हो गए थे. मनासा में उनका शव गुरुवार शाम मिला. इस मामले में मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. क्योंकि, उनके साथ हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आ गया है. ये वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया
बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति की बुजुर्ग भंवरलाल के साथ मारपीट कर रहा है वह मनासा का भाजपा नेता दिनेश कुशवाह है. उसकी पत्नी बीना पूर्व भाजपा पार्षद है।  वीडियो में दिख रहा है कि दिनेश भंवरलाल से बार-बार आधार कार्ड दिखाने को कहता है और हर बार पीटता जाता है. वह बुजुर्ग से कहता है- तेरा नाम क्या मोहम्मद है? जावरा से आया है? चल तेरा आधार कार्ड दिखा. इस मामले में मनासा थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.






गौरतलब है कि पुलिस ने गुरुवार को 65 साल के अज्ञात व्यक्ति का शव मनासा के रामपुरा रोड स्थित मारुति शोरूम के पास बरामद किया था. चूंकि, मृतक की पहचान नहीं हो रही थी तो पुलिस ने सोशल मीडिया सहित कई जगह उनकी तस्वीरें जारी कीं. ये तस्वीरें देख परिजनों ने उन्हें पहचान लिया और शव लेने मनासा पहुंचे. परिजनों ने मृतक की पहचान भंवरलाल चत्तर के रूप में की. पुलिस ने शुक्रवार को सारी दस्तावेजी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया.

मानसिक रूप से कमजोर थे बुजुर्ग

दूसरी ओर, इस घटना से जुड़ा वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये वीडियो मृतक के परिजनों के पास पुहंचा तो उनके होश उड़ गए. इसमें उनसे उनका नाम और आधार कार्ड मांगा जा रहा है. ये सब देख परिजन पुलिस के पास पहुंच गए. उनका आरोप है कि जो पीट रहा है उसकी पिटाई से ही बुजुर्ग की मौत हुई है. भंवरलाल मानसिक रूप से कमजोर थे. परिजनों ने बताया कि वे उनके साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने चित्तौड़गढ़ गए थे, लेकिन रात को अचानक लापता हो गए.

Share:

SAGAR : ओबीसी आरक्षण पर बन्द का दिखा असर

SAGAR : ओबीसी आरक्षण पर बन्द का दिखा असर


सागर. 21 मई 2022 : ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेसब्व्यापी आव्हान का असर जिले में भी दिखा। पिछड़ा वर्ग से जुड़े संगठन और कांग्रेस के लोग आज सड़को पर उतरे और शांतिपूर्वक तरीके से बाजार बन्द कराया। दोपहर तक बाजार बानर रहे।

 राष्ट्रीय पिछडा़ वर्ग अधिकार संगठन के अध्यक्ष रमाकांत यादव ने कहा कि मप्र सरकार ने कोर्ट के सहयोग से  27% आरक्षण से घटाकर 14% करा दिया और मिठाई बॉटकर खुशियां मनाकर पिछड़े वर्ग के हितो का उपहास किया गया ।शिवराज सरकार के इस छल के विरोध में आज प्रांतव्यापी बंद का आह्वान किया गया जो पूर्णता सफल रहा।  उन्होंने कहा कि अब 14% ना 27% बल्कि पिछडे़ वर्ग की जनसंख्या के अनुपात मे पूरे देश मे आरक्षण देना होगा जिसके लिए निरंतर सतत् संघर्ष जारी रहेगा । आज बंद मे मिले सहयोग से स्पष्ट है कि जनता परेशान है।



कांग्रेस पिछडा़ वर्ग प्रकोष्ठ के जि अध्यक्ष राजा सेन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी द्वारा पिछड़े वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत 27% किया गया था। वर्तमान सरकार संघ फार्मूला पर आरक्षण को समाप्त करने की दिशा मे काम कर रही है । वरिष्ठ पिछडा वर्ग नेता गोवर्धन रैकवार ने कहा कि पिछड़ा वर्ग जाग चुका है सरकार इसे बार-बार लोरी सुना कर सुलाने की नाकाम कोशिश कर रही है।

कांग्रेस नेता निखिल चौकसे ने कहां पिछड़ा वर्ग जब संख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग करता है तो भाजपा और आरएसएस वर्तमान में मिल रहे आरक्षण को भी छीन लेने का षड्यंत्र रचती है, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ कांग्रेस शासन काल में ही मिला है भाजपा सरकार ने नवंबर 2021 में कमलनाथ सरकार द्वारा जारी 27% आरक्षण वाला रोटेशन रोस्टर खारिज कर मामला कोर्ट तक पहुंचाया फिर अधूरी जानकारी पेश कर पिछड़ा वर्ग के साथ षड्यंत्र किया। नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ों को हक मिलना चाहिए इसके लिए सरकार अध्यादेश लाए। वही मप्र कांग्रेस कमेटी सचिव राजू राठोर प्रवक्ता रवि सोनी ने सभी दुकानदारों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद आभार दिया।

इस अवसर पिछड़ा वर्ग साथियों ने नगर के मुख्य मार्गों से बंद मे सहयोग निवेदन करते हुए रैली मार्च किया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, राहुल चौबे, राकेश राय, मुन्ना चौबे, भैयन पटेल, मोती पटेल, जतिन चौकसे, विजय साहू, जितेन्द्र चौधरी, रजियॉ खान, लीलाधर सूर्यवंशी, के.के. राय, कल्लू पटेल, बिल्ली रजक, उत्तम राव तायडे, जाहिद ठेकेदार, रामगोपाल खटीक, सुनील पाहवा, अजीत कुर्मी, श्रीदास रजक, रोहित चौधरी, राहुल खटीक, भूरे खटीक, दुष्यंत अहिरवार, गोपाल रजक, प्रदीप सेठ, अभिषेक तिवारी, गोविद सेन, अनुज सेन, हनीफ ठेकेदार, विवेक मिश्रा, नीळेश चौधरी, वसीम खान, समीम खान, राजदीप ठाकुर, योगेश अहिरवार, रोहित अहिरवार, राकेश रजक, केशव रजक आदि सभी उपस्थित थे।

  कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श सुरेन्द्र चौधरी ने म.प्र.बन्द का किया समर्थन


ओ.बी.सी आरक्षण को लेकर ओ.बी.सी महासभा, मध्यप्रदेश के आव्हान पर मध्यप्रदेश बंद में सागर जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने शामिल होकर मध्य प्रदेश बन्द का समर्थन करते हुये दुकानदारों व आमजनों से मध्यप्रदेश बन्द को सफल बनाने अपील की। इस दौरान श्री चौधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुर्मी, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी आदि कांग्रेस मौजूद थे। 

Share:

डीजल , पेट्रोल के दाम कम करने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया

डीजल , पेट्रोल के दाम कम करने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया

  सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाने की घोषणा का स्वागत किया है। इस जनकल्याणकारी कदम पर मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 
 का आभार व्यक्त किया है। 

   मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों में कमी से मंहगाई पर नियंत्रण पाने में सहायता मिलेगी जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से किसानों एवं परिवहन सेक्टर से जुड़े तबके को भी राहत मिलेगी।

Share:

जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बने संतोष पांडेय , जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन


जिला कांग्रेस  सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बने संतोष पांडेय , जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन


सागर।म.प्र  कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ की सहमति से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर निगम अध्यक्ष पंडित संतोष पांडेय को जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।इसके साथ ही जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन किया है। यह नियुक्ति पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष भगवान दास यादव के द्वारा की गई है।जिला कार्यकारिणी में  भोलेश्वर तिवारी, अंजनी फौजदार , इन्द्रजीत दुबे , निरंजन सिंह , राजेन्द्र जैन , एड . डी.पी रिछारिया, इन्द्र सिंह ठाकुर , राजू राठौर ,रुक्मेश पचौरी ,   तुलाराम मठेले,  जितेन्द्र रोहण को सदस्य बनाया गया है। साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह जिला कांग्रेस कमेटी , पूर्व एवं वर्तमान कांग्रेस सहकारिता से जुड़े साथियों से समन्वय एवं सहयोग लेकर किसानों के हित में उनकी समस्याओं जिसमे  खाद , बीज , ऋण माफी , बिजली , पानी , सड़कव किसानों के कर्ज माफी, डीजल , पेट्रोल , वनस्पति तेल , दाल  सब्जी की मंहगाई  सहित अन्य मामलों को  जोरदार ढंग से समय - समय पर उठायेंगे ।

Share:

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह की उपहार सामग्री घटिया★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की जांच की मांग★ देवरी में अव्यवस्थाओं भरा हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह की उपहार सामग्री घटिया

★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की जांच की मांग

★ देवरी में अव्यवस्थाओं भरा हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

सागर। मध्य्प्रदेश में इन दिनों मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह बढ़ी संख्या में हो रहे है। इसमें 55 हजसर रुपयों की उपहार सामग्री, चेक और आयोजन का खर्चा आदि रहता। सागर जिले में बड़े पैमाने पर आयोजन हो रहे है। इनमे बंटने वाली उपहार सामग्री  और  भोजन व्यवस्था आदि के टेंडर हुए है। उपहारसांगरी और भोजन आदि की गुणवत्ता के मामले सामने आने लगे है। टेंडरों में हेराफेरी के आरोप भी लगने लगे है। 
सागर जिले के देवरी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 38 जोड़ो की शादियां हुई। आयोजन में खराब खाना की शिकायत मिली। वही उपहार सामग्री घटिया स्तर की मिली। पूर्व मंत्री और  क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने सम्मेलन में पहुचकर पूरी व्यवस्थाएं देखी । उपहार सामग्री को ढेखा। उन्होंने साफ कहा कि यह घटिया समग्री बंट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जो सामग्री वितरित हो रही है। उसकी गुणवत्ता ठीक नही है।  कई आयोजनों में इसकी शिकायत मिल रही है। भ्र्ष्टाचार का जरिया ये सामग्री बनी है। 




38 शादियां हुई सम्पन्न
  
देवरी जनपद पंचायत द्वारा नगर एवं जनपद पंचायत की विभिन्न पंंचायतो में 38 जोंडो के जनपद पंचायत द्वारा पंजीकरण कर 20 मई दिन शुक्रवार को देवरी कृषि उपज मंडी प्रांगण में 35 जोडे हिन्दु विवाह हिन्दु रीति-रिवाज से एवं 3 जोडो के निकाह किये गये। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह,निकाह योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल एवं विशिष्ट अतिथि विधायक हर्ष यादव को बनाया गया।परन्तु केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल कार्यक्रम मे अनुपस्थित रहे। जिस कारण विशिष्ट अतिथि विधायक हर्ष यादव ने श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान अनेको अव्यवस्थाये देखने को मिली।
 जिसमें जनपद पंचायत द्वारा पेयजल के लिए टेंकर उपलब्ध कराए गए थे,परन्तु आगंतुको को पानी पिलाने वालो की व्यवस्था न होने के कारण लोग परेशान होते रहे। साथ ही कार्यक्रम में वर,वधु के परिजनो को भोजन व्यवस्था में आलू, टमाटर की सब्जी लंबे समय से बनी होने के कारण खराब हो चुकी थी। जिसकी शिकायत पत्रकारो द्वारा एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ से की गई जो खराब हो चुकी थी।

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव


 उन्होंने कहा कि सब्जी ज्यादा समय की होने के कारण खराब हो गई। इसलिए सभी को अचार के साथ पूडी खाने की सलाह दी गई। शासन द्वारा विवाह सम्मेलन के दौरान जो गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप उपलब्ध कराया गया।
जिसकी क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव  ने जांच की तो समस्त सामान घटिया होने के कारण विधायक ने कार्यक्रम स्थल पर ही जनपद सीईओ को पत्रकारो के समक्ष कहा कि जो यह सामान भेंट स्वरुप प्रदान किया गया है,यह बहुत ही घटिया है। साथ ही सम्मेलन के दौरान जो जोडो का विवाह किया जा रहा है। जिसमे फर्जी जोडो की शिकायत मिली है। जिसकी जांच कराई जायेगी। और गडबडी करने वाले सबंधित अधिकारियो,कर्मचारियो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान वर,वधु को गृहस्थी का सामान एवं ग्यारह हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। इस मामले में सम्बंधित अधिकारी का कहना है कि  टेंडर के जरिये यह सामग्री मंगाई है जिसे वितरित किया जा रहा है । गर्मी के कारण खाना ठंडा गड़बड़ हुआ है 


Share:

टीकमगढ : नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

टीकमगढ : नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

टीकमगढ़।  टीकमगढ की एक अदालत ने दुष्कर्म के मामले में आरोपीई को 10 साल की सजा सुनाई है। पैरवीकर्ता नर्मदांजली दुवे विशेष लोक अभियोजक पाक्सो एक्ट, ने  बताया कि दिनांक 4/08/17 को पीड़िता के पिता ने अपने नावालिग पुत्री के गुम होने के संबंध में गुम इंसान सूचना थाना देहात को दी थी। जिस पर थाने के अपराध क्र० -236/17 पर प्रथम सूचना रिपट दर्ज हुई थाना देहात के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक आर०पी० चौधरी ने दिनांक 26/08/17 को पीड़िता को आरोपी अभिषेक साहू के साथ दस्तयाव किया एवं पीडिता के कथन लेख किये गये ।जिसमें पीडिता द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 04/08/17 को अभिषेक साहू अपने साथ बहला फुसला कर शादी करने की कहकर अपने साथ भगाकर ले गया था एवं आरोपी ने उसके साथ गलत काम बलात्कार किया। विवेचना के दौरान पीडिता एवं आरोपी का मैडिकल परीक्षण कराकर डीएनए जांच हेतु सागर एफएसएल भेजा गया। प्रयोगशाला से प्रकरण में डीएनए रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें यह पाया गया कि पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना आरोपी द्वारा की गई है न्यायालय द्वारा अभिलेख पर आई पीडिता एवं अन्य अभियोजन साक्षी गण की साक्ष्य एवं डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आज दिनांक 20/05/22 को प्रकरण के आरोपी अभिषेक साहू को 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10000/- अर्थदंड से दंडित किया गया।
Share:

BHOPAL : 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची का यौन शोषण करने वाले आरोपी को दोहरा आजीवन कारावास★ विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) श्रीमती पदमा जाटव ने लगातार दी 8वी सजा

BHOPAL : 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची का यौन शोषण करने वाले आरोपी को दोहरा आजीवन कारावास
★ विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) श्रीमती पदमा जाटव  ने लगातार दी 8वी सजा

भोपाल। न्यायाधीश श्रीमती पदमा जाटव विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट भोपाल के आपराधिक विशेष प्रकरण में थाना स्टेशन बजरिया के आरोपी नीलेश अहिरवार पिता राजारमेश को धारा 376ए,बी भादवि तथा 5एम/6 पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास तथा 1000रू अर्थदण्ड, अर्थदण्ड के व्यतिक्रम में एक माह का सश्रम कारावास, धारा 376(2)एन भादवि 5एन/6 पॉक्सो एक्ट मंे आजीवन कारावास व 1000रू अर्थदण्ड, अर्थदण्ड के व्यतिक्रम में एक माह का सश्रम कारावास, 354 भादवि 11(1)/12 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड, अर्थदण्ड के व्यतिक्रम में एक माह का सश्रम कारावास, से दण्डित किया गया। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री टी पी गौतम, विशेष लोक अभियोजक, श्रीमती मनीषा पटेल, विशेष लोक अभियोजक, श्रीमती सरला कहार, विशेष लोक अभियोजक, द्वारा की गयी।
 श्री मनोज त्रिपाठी जनसंपर्क अधिकारी/एडीपीओ ने यह जानकारी दी। 

विशेष लोक अभियोजक श्रीमती मनीषा बताया कि दिनांक 11.01.2020 को शाम के 6ः30 बजे अभियोक्त्री की मां घर पर थी और अभियोक्त्री उम्र 10 वर्ष घर के बाहर खेल रही थी, तभी अभियोक्त्री घर में आई और उसने अपनी मां को बताया कि जब वह बाहर खेल रही थी, तभी मोहल्ले का ही रहने वाला नीलेश अहिरवार आया और उससे कहा कि यदि मेरे साथ गलत काम करोगी तो मैं तुम्हे पैसे दूंगा और आरोपी ने अपने पैंट की चैन खोलकर बच्ची को दिखाया। तब उसकी मां द्वारा थाने में सूचना देने पर आरोपी के विरूद्ध 10 साल की बच्ची के साथ छेडछाड की रिपोर्ट लेखबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध न्यायालय में छेडछाड का मुकद्दमा प्रस्तुत किया गया। इस प्रकरण में अभियोजन द्वारा बहुत ही सतर्कता, सावधानी पर्वूक तथा बुद्धिमता से अभियोक्त्री के बयान कराये गये तथा अभियोक्त्री ने अपने न्यायालयीन कथन में बताया कि आरोपी ने उसके साथ 20-25 बार गलत काम किया गया है। तब अभियोक्त्री के उक्त न्यायालयीन बयान के आधार पर अभियोजन द्वारा आरोपी के विरूद्ध चार्ज परिवर्तन का आवेदन दिया गया जिसे न्यायालय ने स्वीकार किया। न्यायालय द्वारा अभियोजन साक्ष्य तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उक्त धाराओं में आरोपी को दोहरे आजीवन कारावास से दण्डित किया। 
 

Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर खुरई के शासकीय माॅडल स्कूल में वृक्षारोपण किया

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर खुरई के शासकीय माॅडल स्कूल में वृक्षारोपण किया

सागर। शुक्रवार को खुरई में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। खुरई के शासकीय माॅडल स्कूल में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह बामोरा, वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बताया कि, गत दिवस मंत्री भूपेन्द्र भैया ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने प्रतिदिन एक वृक्ष का पौधरोपण करने का संकल्प लिया है जिसे वे पूरे समर्पण के साथ पूरा कर रहे हैं। मंत्री भूपेंद्र भैया ने अपने जन्मदिन को मुख्यमंत्री जी के प्रतिदिन वृक्षारोपण कार्यक्रम को समर्पित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों को संदेश दिया था कि वे 20 मई को कम से कम एक पौधा लगा कर मुख्यमंत्री जी के संकल्प में अपना योगदान दें। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर खुरई में कई धार्मिक स्थानों पर मंत्री श्री सिंह की दीर्घायु की कामना को लेकर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह की उपस्थिति में कन्यापूजन, कन्याभोज, सुंदरकाण्ड पाठ, भजन, आरती एवं पूजा-अर्चना की गई। 

     सर्वप्रथम मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह यादव मंदिर पहुंचे और पूर्जा-अर्चना कर भगवान श्री राधाकृष्ण की आरती की। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह एवं सैकड़ों कार्यकर्ता खुरई के महाकाली मंदिर में माता की पूजा की। इसके बाद लखन सिंह हनुमान मंदिर पठार पहुंचे जहां हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कन्याओं के चरण पूजन कर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर कन्याभोज का आयोजन भी किया गया। खुरई स्थित मंत्री कार्यालय में एक दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। अखंड पाठ में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्तागण एवं आमजन ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। 

      खुरई नगर में कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अपने क्षेत्र के लाड़ले विधायक एवं प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन मनाया। इसके अलावा खुरई के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पौधरोपण के कार्यक्रम किए गए। मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर मालथौन में भी भाजपा नेताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा मालथौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा मरीजों को फल वितरण किए गए। ग्राम पतराज में ग्रामीणों ने पौधरोपण कर मंत्री भूपेन्द्र भैया का जन्मदिन मनाया। शाम को मालथौन के किला मंदिर में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया एवं 1100 दीपों को जलाकर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। 

     बांदरी में नगर परिषद बांदरी द्वारा मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी वार्डों में एक-एक आवास पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। इसके पूर्व प्रातः बांदरी में सफाई अभियान भी चलाया गया। इसके अलावा रजवांस, बरोदियाकलां के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह मंत्री भूपेन्द्र सिंह का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया। अनेक स्थानों युवाओं द्वारा मंत्री भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में भी मनाया गया। 

Share:

Archive