यूथ कनेक्ट अभियान:: BJYM ने सागर और देवरी विधानसभा में किया आयोजन

यूथ कनेक्ट अभियान:: BJYM  ने सागर और देवरी विधानसभा में किया आयोजन 

★ युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है - यश अग्रवाल
सागर। हर देश की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक व्यवस्थाओं में युवाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। इन्हीं के बल पर समाज को गति प्रदान की जाती है। भारत के संदर्भ में देखा जाए तो यहां सबसे अधिक युवा हैं। यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल ने यूथ कनेक्ट ( युवा जोड़ो) अभियान के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कही। 

श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में यूथ कनेक्ट (युवा जोड़ो) अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अलग अलग विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सागर और देवरी विधानसभा में वर्तमान राजनीति में युवा की सहभागिता विषय पर युवाओं में अपने अपने विचार रखे।
सागर में आयोजित कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में युवाओं की संख्या अन्य देशों से अधिक है। भारत की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है। सरकार का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से विकास लाने पर केन्द्रित है। उनके अनुसार युवा देश के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं ने संबंधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। 

देवरी विधानसभा में भी छात्र छात्राओं ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा 

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन देवरी विधानसभा में भी आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में अपने वक्तव्य में कहा कि भारत को खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने (हरित क्रांति) से लेकर परमाणु शक्ति संपन्न बनाने तक का जिम्मा युवा कंधों ने उठाया। कंप्यूटर क्रांति व नई आर्थिक नीति भी युवा मस्तिष्क की ही उपज थी। अब राजनीति को भी युवाओं ने सामाजिक सरोकार का माध्यम बनाकर देश की उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में युवाजन उपस्थित रहे। मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल ने बताया कि यूथ कनेक्ट अभियान के तहत अलग-अलग विधानसभाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जून तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिताओं के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अलग-अलग गतिविधियां होगी। प्रतियोगिता विधानसभा के बाद जिला और संभाग स्तर तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिला महामंत्री भानु सिंह राजपूत, नितिन सोनी, उपाध्यक्ष प्रदीप चौकसे, कार्यक्रम प्रभारी अर्जुन सूर्यवंशी, शुभम नामदेव, संचित शुक्ला, राहुल वैद्य, विकास केसरवानी, निखिल अहिरवार, विवेक तिवारी और विवेक निसारिया समेत मोर्चा के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share:

रायसेन : सरकारी कार्यक्रम में मंच से भाजपा की सदस्यता दिलाने वाला शिक्षक निलंबित, दो अधिकारियों को नोटिस

रायसेन : सरकारी कार्यक्रम में मंच से भाजपा की सदस्यता दिलाने वाला शिक्षक निलंबित, दो अधिकारियों को नोटिस


रायसेन। रायसेन में एक लोकार्पण कार्यक्रम में शासकीय मंच से भाजपा की सदस्यता दिलाने के मामले के तूल पकड़ने पर कलेक्टर ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। वही  जिला शिक्षा अधिकारी और  लोक निर्माण विभाग के सम्भागीय  यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

रायसेन में 17 मई को   कन्या स्कूल में बालिका बालक छात्रावास का लोकार्पण कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इसमें मंच संचालन करते हुए शिक्षक रघुवीर भदोरिया द्वारा कुछ लोगो को भजपा की सदस्यता दिलाई। यह मामला विवादों में आ गया। कलेक्टर अरविंद दुबे ने शिक्षक रघुवीर सिंह को निलंबित कर दिया। वही जिला शिक्षा अधिकारी  एम एल राठौर और सम्भागीय यंत्री पी के झा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
Share:

SAGAR : अघोषित बिजली कटौती भारी भरकम बिल वसूली के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

SAGAR : अघोषित बिजली कटौती भारी भरकम बिल वसूली के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

सागर। अघोषित बिजली कटौती भारी भरकम बिल वसूली और बिजली की दरों में बार-बार बढ़ोतरी के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में शहर- जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा गुरुवार 19 मई को कांग्रेस कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर बिजली कंपनी और सरकार के प्रति विरोध दर्ज किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान देश में बढ़ती हुई महंगाई और पिछड़ा वर्ग के हितों से खिलवाड़ को लेकर भी सरकार को जमकर घेरा गया।              

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्री गोपाल भार्गव
          
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि देश और प्रदेश की सत्ता पर बैठी भाजपा की सरकारें सत्ता के मद में चूर होकर एक तरफ तो लगातार महंगाई बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ रही है वही दूसरी तरफ जनता की परेशानियां बढ़ाकर उसके के पेट और पीठ पर भी वार करने से नहीं चूक रही है।कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र चौबे ने किया एवं आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया
 इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिघई पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे पार्षद भैयन पटेल ,प्रवक्ता संदीप सबलोक , महजबीन अली रजिया खान रोशनी खान युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी डॉ सीवी तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी लक्ष्मीनारायण सोनाकिया निखिल चौकसे दीनदयाल तिवारी रमाकांत यादव शौकत अली राजाराम सरवैया ब्लॉक अध्यक्ष फिरदोस कुरेशी हेमराज रजक कल्लू पटेल दुलीचंद सकवार जाहिद ठेकेदार सुनील ठाकुर रसीद राइन मगन अकेला नाथूराम अहिरवार नरेश बाल्मीकि मानसिंह चौधरी अलीम खान तज्जू सुनील पावा अनिल दक्ष श्रीदास रैकवार हरिश्चंद्र सोनवार लक्ष्मीनारायण सोनाकिया कुंजीलाल लडिया गोपाल प्रजापति इदरीश खान आनंद हैला साजिद रायन रवि केसरवानी कृष्ण कुमार सोनी नरेंद्र मिश्रा जगदीश साहू मुकेश जैन रोहित मांडले नरेश राय भूरे खटीक द्वारका सोनी सीताराम पटेल प्यारेलाल पटेल सत्तार बाबा नितिन पचौरी आदिल रायन जितेंद्र चौधरी ताहिर खान अभिषेक तिवारी समेत वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी, पूर्व पार्षदगण जिला कांग्रेस ब्लॉक मंडलम व सेक्टर कमेटियों के पदाधिकारी सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई समस्त विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों समेत कांग्रेसजनों व आम जनता ने उक्त धरना प्रदर्शन  में उपस्थित होकर प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद को किया ।
      

                           
Share:

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,
★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन
★  शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल
★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल
★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव

सागर  ।मध्य्प्रदेश में बतौर विधायक सामूहिक कन्यादान समारोह के आयोजन कि शरुआत करने वाले प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के 19 वे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत करीब 800 जोड़े वैवाहिक बन्धन में बंधे। इस मौके पर पूरे गढाकोटा में उत्सवी माहौल था। 

शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड करेंगे मंत्री भार्गव का अभिनंदन

गढ़ाकोटा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/ निकाह कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज गढ़ाकोटा में नया इतिहास रचा जा रहा है, जब शासन की ओर से मंत्री एवं रहली के विधायक श्री गोपाल भार्गव द्वारा लगातार 19 वीं बार  कन्यादान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मंत्री श्री भार्गव 21,000 कन्याओं का कन्यादान कर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। हम सब नागरिक अभिनंदन करेंगे।
उन्होंने कहा कि श्री भार्गव एवं उनके सुपुत्र श्री अभिषेक भार्गव की टीम द्वारा जो कार्य किया गया है, वह अद्भुत एवं सराहनीय है । उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन तो चलता रहता है, किंतु आज जो सामाजिक समरसता इस पंडाल में दिखाई दे रही है वह एक नया इतिहास रचने को आतुर है।उन्होंने कहा कि जब सामाजिक समरसता मजबूत होती है तो देश भी तीव्र गति से आगे बढ़ता है ।इसलिए हमें सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाना होगा।

मैं जीवित रहूं या न रहूं, गढ़ाकोटा का यह कन्यादान महाकुंभ चलता रहेगा : गोपाल भार्गव

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं जीवित रहूं या न रहूं, गढ़ाकोटा का यह कन्यादान महाकुंभ चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कन्यादान कार्यक्रम के माध्यम से मुझे अलग ही सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने स्वयं के इकलौते पुत्र एवं डॉक्टर बेटी का विवाह भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से विगत वर्षों में इसी तरह के पंडाल में किया था। उन्होंने कहा कि सभी  समाजों के आपसी प्रेम और समरसता से ही भारत महान राष्ट्र बना  है।  विवाह  महाकुंभ के माध्यम से जहां करोड़ों रुपयों का अव्वपय होने से बचता है, वहीं समस्त समाजों के बेटे -बेटियों की शादी बगैर खर्च के होती है। शासन के द्वारा उच्च गुणवत्ता की गृहस्थी का सामान भी प्रदान किया  जाता है।



 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पहले गरीब व्यक्ति अपनी बेटी की शादी करने के लिए जमीन बेचकर कर्जदार बनता था, किंतु आज बिना कर्ज के खुशी के साथ अपनी बेटी को विदा करता है। इस विवाह योजना के माध्यम से मितव्ययिता एवं सामाजिक समरसता का नया उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है।

बढ़े बढ़े पंडाल, भव्य आयोजन, 108 वेदियों पर हुए विवाह संस्कार सम्पन्न


मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/ निकाह कार्यक्रम के प्रभारी श्री अभिषेक भार्गव द्वारा अपनी टीम के माध्यम से 1000 से अधिक विवाह  कराने की व्यवस्था कराई गई। श्री अभिषेक भार्गव द्वारा विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए गढ़ाकोटा के स्टेडियम सहित अन्य स्थानों पर बड़े-बड़े पांच पंडाल लगाए गए थे । वर-वधु के परिजनों को रोकने की अलग से व्यवस्था की गई थी। विवाह कार्यक्रम में श्री भार्गव द्वारा वर -वधु एवं उनके परिजनों सहित कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त व्यक्तियों को ठंडी छांछ, आइसक्रीम, आम का पना, मैंगो जूस एवं शीतल जल की व्यवस्था पंडाल स्थल पर ही करवाई गई थी। इसी प्रकार भोजन शाला में 56 प्रकार के भोजन तैयार कराकर भोजन परोसा जा रहा था। 

वर- वधु को विवाह संपन्न होने के बाद पालकी के माध्यम से विदा किया जा रहा था । उनको तोहफे के रूप में शासकीय कन्या शाला के परिसर से शासन के द्वारा प्रदान की जाने वाली गुणवत्ता युक्त सामग्री प्रदान की जा रही थी। विवाह कार्यक्रम में शाही बारात में आकर्षक डीजे बैंडबाजा, शहनाई, घोड़ा -बग्गी भी साथ चल रही थी। कार्यक्रम के प्रभारी श्री अभिषेक भार्गव ने बताया कि यह सफल आयोजन मेरे पिता एवं मंत्री श्री गोपाल भार्गव  की प्रेरणा और  सहयोगी ,मित्रों की मेहनत का फल है।

108 वेदियां बनाई गई

विवाह/ निकाह कार्यक्रम में बेटे- बेटियों के विवाह संपन्न कराने के लिए श्री अभिषेक भार्गव द्वारा शादी स्थल पर 108 वेदियों को तैयार कराया गया था । जहां विद्वान पंडितों द्वारा पूरे विधि- विधान के साथ सात फेरे लेकर नव दांपत्य जीवन की शुरुआत करवाई जा रही थी। कार्यक्रम में 787 विवाह संपन्न हुए। जिसमें 4 दिव्यांग और 4 कल्याणी के विवाह भी शामिल है।
 इसी प्रकार कार्यक्रम में 19 मुस्लिम जोड़ों के निकाह काजी द्वारा रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराये गए। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया।


उवहार सामग्री के साथ निकले दूल्हा.दुल्हन

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 55 हजार की राशि आकर्षण का केंद्र बनी है। आज बड़े पैमाने पर हुए सामूहिक विवाह  में हरेक चीज की अलग अलग व्यस्था की गई थी। एक स्थान पर उपहार सामग्री वितरित हो रही थी। ऐसा नजारा भी सामने आया जब दूल्हा दुल्हन  अपने अपनी उपहार सामग्री लेकर निकले। उपहार सामग्री जैसे पलंग, कुर्सी, गद्दा चादर, बर्तन आदि एक हाथ ठेला पर व्यवस्थित तरीके से दिए जा रहे थे। ताकि उपहार सामग्री लाने ले जाने में परिजनों को परेशानी नही जाए।

गर्मी का मौसम ,दूल्हा-दुल्हनों को स्टेज पर आईसक्रीम मिली

शादियों के महाकुंभ में कई रोचक नजारे देखने मिले। गर्मी के चलते ठंडे पेयजल और आईसक्रीम आम का पना ,शरबता आदि का इंतजाम था। मंच पर वर बधू इकठ्ठा बैठे  थे। इसी दौरान उनको आईस्क्रीम दी गई। कई नवयुगलों ने स्टेज पर एक दूसरे को आइसक्रीम खिलाई और शादी को खुशनुमा बनाया।
ये रहे मौजूद

इस अवसर पर   पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया,  पूर्व   विधायक श्रीमती ललिता यादव,  विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री लखन पटेल, श्री प्रद्दुम्न सिंह, डॉ अनिल तिवारी, श्री शैलेश केशरवानी, श्री संजय दुबे, आयोजन समिति के प्रभारी श्री अभिषेक भार्गव, कलेक्टर श्री दीपक आर्य  पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक,  जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल,  रहली एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं वर वधु के परिजन मौजूद थे।
Share:

नगर निगम सागर के नवागत आयुक्त व स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर शुक्ला ने पदभार संभाला

नगर निगम सागर के नवागत आयुक्त व स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक  चंद्रशेखर शुक्ला ने पदभार संभाला

सागर । नगर निगम के नवागत आयुक्त श्री चन्द्रषेखर शुक्ला (आई.ए.एस.) ने  आज नगर निगम कार्यालय पंहुचकर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया और निगम अधिकारियों से परिचय लेते हुये नगर में चल रही पेयजल सप्लाई और शहर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी ली।
नवागत आयुक्त श्री शुक्ला ने अधिकारियों से सीवर प्रोजेक्ट, डोर टू डोर कचरा कलेक्सन, अग्नि शमन वाहनों और निगम राजस्व वसूली आदि कार्यो की जानकारी ली। इस अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा नवागत आयुक्त श्री शुक्ला का पुच्छगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।


इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीओ श्री राहुल सिंह, सहायक आयुक्त श्री मनीष परते, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, दिनकर शर्मा, राजसिंह राजपूत, कार्यालय अधीक्षक श्री आरबी जोषी, लेखापाल श्री शरद बरसैया, राजस्व अधिकारी श्री वृजेष तिवारी, स्थापना प्रभारी श्रीमति जया श्रीवास्तव, पेयजल सप्लाई प्रभारी श्री अकील खान, श्री राजेन्द्र सेन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव

सिटी के नए कार्यकारी निदेशक श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने पदभार संभाला


सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नए कार्यकारी निदेशक  चंद्रशेखर शुक्ला ने  पदभार ग्रहण किया। पूर्व कार्यकारी निदेशक श्री आरपी अहिरवार का इंदौर तबादला हुआ है।
नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने सागर स्मार्ट सिटी में पदभार ग्रहण करने के साथ ही स्मार्ट सिटी की सभी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और कार्य प्रगति के संबंध में जाना। उन्होंने स्टाफ से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे।


Share:

SAGAR : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर , पति-पत्नी की मौत, दो बच्चे घायल★ नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर

SAGAR : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर , पति-पत्नी की मौत, दो बच्चे घायल
★ नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर

★ राकेश यादव, देवरी
देवरी। देवरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे सड़क पर रफ्तार के कहर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि गौरझामर निवासी एक ही परिवार के चार लोग देवरी के कटंगी ग्राम स्थित शादी समारोह में शामिल होने आए थे शादी समारोह से वापस लौट कर जा रहे परिवार के साथ नेशनल हाईवे सड़क पर हादसा हो गया जिसमें बाइक पर सवार पति पत्नी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं बाइक पर सवार अन्य दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए ।

जिन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी अनुसार बीते रोज बुधवार की शाम कटंगी स्थित मेहरा परिवार में शादी समारोह में शामिल होने आए गौरझामर निवासी सीताराम पिता काशीराम मेहरा 35 वर्ष,पत्नी दीपिका पति सीताराम मेहरा 30 वर्ष,काजल पिता राजू महरा 15 वर्ष, युगेश पिता सीताराम 1वर्ष, सभी निवासी महाकाली टिगड्डा गौरझामर  देवरी कटंगी ग्राम में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे ।तभी नेशनल हाईवे सड़क पर कटंगी मंदिर के पास सागर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर क्रमांक mp 49 H 3355 ने बाइक सवारों को रौंद डाला ।

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्री गोपाल भार्गव

जिसमे गौरझामर निवासी सीताराम पिता काशीराम मेहरा 35 वर्ष,पत्नी दीपिका पति सीताराम मेहरा 30 वर्ष, की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही बाइक पर सवार काजल पिता राजू महरा 15 वर्ष, युगेश पिता सीताराम 1वर्ष, गंभीर रूप से घायल होगये। जिन्हें 108 एंबुलेंस के द्वारा देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
Share:

यूथ कनेक्ट अभियान : खुरई और बंडा विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

यूथ कनेक्ट अभियान :  खुरई और बंडा विधानसभा में  भाषण प्रतियोगिता आयोजित

सागर।  युवा उस परमाणु शक्ति की तरह है, जिसका सकारात्मक उपयोग होने पर अनुकूल ऊर्जा प्रकट करती है। अब आपको अपनी यह ऊर्जा देश विकास के लिए लगाना है। यह बात खुरई विधानसभा में यूथ कनेक्ट (युवा जोड़ों) अभियान कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल ने कही।
श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में यूथ कनेक्ट अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को खुरई और बंडा विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वर्तमान परिदृश्य में युवा शक्ति विषय पर युवाओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। खुरई विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि दुनिया में कोई संगठन या कोई व्यक्ति सफल हुआ है तो इसी सिद्धांत के बल पर कि यदि कोई प्रण कर ले, मुझे दुनिया से जितना मिला है। उससे अधिक वापस करूंगा। देश या परिवार से जितना मिला है। उससे अधिक वापस करूंगा तो वह दुनिया के हर लक्ष्य को पा सकता है।
बंडा विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान युवा शक्ति विषय को लेकर कहा कि युवाओं ने कहा कि विभिन्न अर्थशास्त्रियों व समाजशास्त्रियों के अनुसार भारत आज आर्थिक व सामरिक रूप से महाशक्ति बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार में युवाओं को आगे बढ़ने के कई अवसर मिल रहे हैं। सशक्त, समृद्ध, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पर्याप्त साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने भी अपने-अपने विचार साझा किए। अध्यक्ष यश अग्रवाल ने बताया कि यूथ कनेक्ट अभियान के तहत अलग-अलग विधानसभाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जून तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिताओं के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अलग-अलग गतिविधियां होगी। प्रतियोगिता विधानसभा के बाद जिला और संभाग स्तर तक आयोजित की जाएगी।
Share:

सागर झील : कितनी सिल्ट निकली, कमेटी कर रही है लेवल्स से तय★ कलेक्टर के आदेश पर बनी थी कमेटी

सागर झील : कितनी सिल्ट निकली, कमेटी कर रही है लेवल्स से तय
★ कलेक्टर के आदेश पर बनी थी कमेटी 

सागर 18 मई। सागर झील में सिल्ट कितनी निकली इसको लेकर अक्सर सवाल खड़े होते है। अब एक कमेटी तकनीकी तरीके से इसकी जांच कर रही हसि। लाखा बंजारा झील में की गई डिसिल्टिंग के प्रमाणीकरण के लिए कलेक्टर  दीपक आर्य द्वारा बनाई गई समिति ने बुधवार को वैज्ञानिक तरीके से झील में फाइनल लेवल्स लेने का काम शुरू किया। टोटल स्टेशन मशीन डीजीपीएस से लिए गए लेवल्स के आधार पर ही तय होगा कि झील में कितनी डिसिल्टिंग हुई है। समिति अपनी रिपोर्ट कलेक्टर श्री  आर्य को सौंपेगी।
कलेक्टर  ने 16 अप्रैल 2022 को आदेश जारी कर छह सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति में  अजय शर्मा अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिटी,  अखिल बिरथरे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सागर,  विजय दुबे कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम सागर,  पूरनलाल अहिरवार कार्यपालन यंत्री स्मार्ट सिटी,  पुष्पेंद्र द्विवेदी सहायक यंत्री स्मार्ट सिटी और  राजेन्द्र शुक्ला टीम लीडर पीएमसी को शामिल किया गया। कलेक्टर श्री आर्य ने आदेश में कहा था कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लाखा बंजारा झील का पुनर्विकास एवं जीर्णोद्धार का कार्य करवाया जा रहा है। इसके तहत डिसिल्टिंग के कार्य का फाइनल लेवल 15 मई 2022 के पश्चात मानसून पूर्व लिया जाना आवश्यक है। यह समिति 15 मई के बाद एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। इसी आदेश के पालन में समिति ने बुधवार से झील के फाइनल लेवल्स लेने का काम शुरू कर दिया है। ये लेवल्स पूर्णतः वैज्ञानिक तरीके से टोटल स्टेशन मशीन डीजीपीएस से रिकार्ड किए जा रहे हैं। जीपीएस पर आधारित यह मशीन लेवल्स के साथ यह भी रिकार्ड करती है कि किस स्थान पर और किस समय लेवल्स लिए गए हैं। फाइनल लेवल्स के आधार पर तय हो जाएगा कि निर्माण एजेंसी ने झील में से कितनी सिल्ट निकाली है।।
Share:

Archive