Editor: Vinod Arya | 94244 37885

यूथ कनेक्ट अभियान : खुरई और बंडा विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

यूथ कनेक्ट अभियान :  खुरई और बंडा विधानसभा में  भाषण प्रतियोगिता आयोजित

सागर।  युवा उस परमाणु शक्ति की तरह है, जिसका सकारात्मक उपयोग होने पर अनुकूल ऊर्जा प्रकट करती है। अब आपको अपनी यह ऊर्जा देश विकास के लिए लगाना है। यह बात खुरई विधानसभा में यूथ कनेक्ट (युवा जोड़ों) अभियान कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल ने कही।
श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में यूथ कनेक्ट अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को खुरई और बंडा विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वर्तमान परिदृश्य में युवा शक्ति विषय पर युवाओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। खुरई विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि दुनिया में कोई संगठन या कोई व्यक्ति सफल हुआ है तो इसी सिद्धांत के बल पर कि यदि कोई प्रण कर ले, मुझे दुनिया से जितना मिला है। उससे अधिक वापस करूंगा। देश या परिवार से जितना मिला है। उससे अधिक वापस करूंगा तो वह दुनिया के हर लक्ष्य को पा सकता है।
बंडा विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान युवा शक्ति विषय को लेकर कहा कि युवाओं ने कहा कि विभिन्न अर्थशास्त्रियों व समाजशास्त्रियों के अनुसार भारत आज आर्थिक व सामरिक रूप से महाशक्ति बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार में युवाओं को आगे बढ़ने के कई अवसर मिल रहे हैं। सशक्त, समृद्ध, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पर्याप्त साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने भी अपने-अपने विचार साझा किए। अध्यक्ष यश अग्रवाल ने बताया कि यूथ कनेक्ट अभियान के तहत अलग-अलग विधानसभाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जून तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिताओं के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अलग-अलग गतिविधियां होगी। प्रतियोगिता विधानसभा के बाद जिला और संभाग स्तर तक आयोजित की जाएगी।
Share:

सागर झील : कितनी सिल्ट निकली, कमेटी कर रही है लेवल्स से तय★ कलेक्टर के आदेश पर बनी थी कमेटी

सागर झील : कितनी सिल्ट निकली, कमेटी कर रही है लेवल्स से तय
★ कलेक्टर के आदेश पर बनी थी कमेटी 

सागर 18 मई। सागर झील में सिल्ट कितनी निकली इसको लेकर अक्सर सवाल खड़े होते है। अब एक कमेटी तकनीकी तरीके से इसकी जांच कर रही हसि। लाखा बंजारा झील में की गई डिसिल्टिंग के प्रमाणीकरण के लिए कलेक्टर  दीपक आर्य द्वारा बनाई गई समिति ने बुधवार को वैज्ञानिक तरीके से झील में फाइनल लेवल्स लेने का काम शुरू किया। टोटल स्टेशन मशीन डीजीपीएस से लिए गए लेवल्स के आधार पर ही तय होगा कि झील में कितनी डिसिल्टिंग हुई है। समिति अपनी रिपोर्ट कलेक्टर श्री  आर्य को सौंपेगी।
कलेक्टर  ने 16 अप्रैल 2022 को आदेश जारी कर छह सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति में  अजय शर्मा अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिटी,  अखिल बिरथरे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सागर,  विजय दुबे कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम सागर,  पूरनलाल अहिरवार कार्यपालन यंत्री स्मार्ट सिटी,  पुष्पेंद्र द्विवेदी सहायक यंत्री स्मार्ट सिटी और  राजेन्द्र शुक्ला टीम लीडर पीएमसी को शामिल किया गया। कलेक्टर श्री आर्य ने आदेश में कहा था कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लाखा बंजारा झील का पुनर्विकास एवं जीर्णोद्धार का कार्य करवाया जा रहा है। इसके तहत डिसिल्टिंग के कार्य का फाइनल लेवल 15 मई 2022 के पश्चात मानसून पूर्व लिया जाना आवश्यक है। यह समिति 15 मई के बाद एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। इसी आदेश के पालन में समिति ने बुधवार से झील के फाइनल लेवल्स लेने का काम शुरू कर दिया है। ये लेवल्स पूर्णतः वैज्ञानिक तरीके से टोटल स्टेशन मशीन डीजीपीएस से रिकार्ड किए जा रहे हैं। जीपीएस पर आधारित यह मशीन लेवल्स के साथ यह भी रिकार्ड करती है कि किस स्थान पर और किस समय लेवल्स लिए गए हैं। फाइनल लेवल्स के आधार पर तय हो जाएगा कि निर्माण एजेंसी ने झील में से कितनी सिल्ट निकाली है।।
Share:

SAGAR : कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास

SAGAR : कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास

सागर। कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपीगण हल्ले भाई पिता परसू कुर्मी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना सानौधा जिला सागर को को धारा 324 भादवि में 6 माह के सश्रम कारावास व एक हजार रूपये के अर्थदण्ड तथा परसू पिता चंदू कुर्मी उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना सानौधा जिला सागर को धारा 324/34, 323 भादवि में न्यायालय उठने तक की सजा व एक हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित करने का आदेश न्यायालय श्रीमती प्रिया गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बण्डा जिला सागर की न्यायालय ने दिया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शरद सिंह यादव ने की।
जिला अभियोजन के सहायक मीडिया प्रभारी अमित जैन ने बताया कि फरियादी हरप्रसाद ने थाना में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 22 फरवरी 2008 को अभियुक्त परसू उसकी और स्वयं की जमीन के बीच के मेढ़ के नाला में कुंआ खोद रहा था जिससे उसकी तरफ की मिट्टी गिर रही थी तो उसने परसू को कंुआ खोदने से मना किया। परसू का लड़का हल्ले भाई कुल्हाड़ी लेकर आया और हल्ले भाई ने कुल्हाड़ी उसे मारी जो उसके दाहिने हाथ की कलाई में लगी जिससे खून निकल आया जब उसका लड़का रामशरण बचाने आया तो उसे परसू ने एक लाठी मारी जो उसके लड़के के दाहिने हाथ के अंगूठे में लगी, फिर परसू ने दो लाठी उसकी कमर तथा बाएं कंधे में मारी इतने में पिंटू कोटवार पड़रिया तथा भीकम गौड़ ने बीच-बचाव किया तथा घटना देखी तो अभियुक्त परसू कह रहा था कि अगर रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना बण्डा में प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गइ। अनुसंधान के दौरान घटनास्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया। आहतगण का मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा साक्षीगण के कथन लेखबद्ध किये गये। समस्त अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में अभियोजन ने मामला युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी परसू कुर्मी को न्यायालय उठने तक की सजा तथा आरोपी हल्ले भाई को 6 माह के सश्रम कारावास की सजा से दंडित करने का आदेश दिया।

Share:

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: गढ़ाकोटा में 1100 से अधिक नवदम्पत्ति बंधेगे परिणय सूत्र में ★ 19 मई को विशाल सामूहिक विवाह समारोह★शाही अंदाज में निकलेगी बारात, डोली में होगी बिदाई★ कलेक्टर -एसपी ने किया निरीक्षण


मुख्यमंत्री कन्यादान योजना:  गढ़ाकोटा में 1100 से अधिक नवदम्पत्ति बंधेगे परिणय सूत्र में 
★ 19 मई को विशाल सामूहिक विवाह समारोह
★शाही अंदाज में निकलेगी बारात, डोली में होगी बिदाई
★ कलेक्टर -एसपी ने किया निरीक्षण

 सागर । जिले की गढ़ाकोटा तहसील में सामूहिक विवाह सम्मेलन हमेशा से ही अपने आयोजन एवं नये कीर्तिमान के लिए जाना जाता है। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के गृहनगर में इस बार भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 मई को किया जा रहा है। सम्मेलन में 1100 कन्याओं का विवाह सम्पन्न होगा। लोक निर्माण, कुटीर और ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव प्रति वर्ष विशेष रूचि लेकर कन्याओं के विवाह करवाते हैं। 
सामूहिक विवाह सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में सभी क्षेत्रवासियों को पीले चावल लगे आमंत्रण कार्ड भेजे गये हैं। इस सम्मेलन में 11 सौ से अधिक कन्याओं के विवाह को शाही अंदाज में भव्य रूप देने के लिए कैर्ट्स से लेकर शहनाई, बैण्ड के साथ बुंदेली व्यंजनों के स्टॉल भी लगवाये जा रहे हैं। मंत्री श्री भार्गव स्वयं विधानसभा क्षेत्र की बेटियों का कन्यादान  और उनके पैर पखारकर उपहार सामग्री के साथ 11 हजार की राशि कन्याओं के खाते में जमा करेंगे।




अब तक 1300 पंजीयन

आयोजन समिति के संयोजक  अभिषेक भार्गव ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन कृषक स्टेडियम  गढ़ाकोटा में होगा। सम्मेलन में रहली विधानसभा क्षेत्र के युवक-युवतियों के विवाह पंजीयन जारी हैं। अभी तक 13 सौ से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। सभी आवेदनों की छानबीन के बाद ही अन्तिम सूची तैयार होगी। विवाह सम्मेलन में शाही अंदाज में बारात निकाली जायेगी। हर एक मंडप में  वर-वधु के विवाह संस्कार पंडितों द्वारा कराये जायेंगे। 




वर-वधु की विदाई बेला में  मंत्री श्री भार्गव द्वारा  टीका किया जायेगा। जिन परिजन के पास अपने स्वयं के साधन नहीं होंगे, उन्हें मंत्री श्री भार्गव अपने वाहनों में बैठाकर बिदा करेंगे। 

50 हजार लोगों का होगा भोज

गढ़ाकोटा विवाह सम्मेलन में आने वाले अतिथियों, वर-वधु के परिजन सहित अन्य 50 हजार से अधिक लोगों को बुफे सिस्टम से भोजन कराया जायेगा। इस भोज में बुंदेली पकवानों के साथ देशी भोजन की भी व्यवस्था होगी। 

कलेक्टर, एसपी ने गढ़ाकोटा विवाह स्थल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के साथ गढ़ाकोटा पहुंचकर कन्यादान योजना के अंतर्गत संपन्न होने वाले विवाह समारोह के स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री आर्य ने पंडाल, वर-वधु के ठहरने के स्थान, सामग्री वितरण स्थान, भोजन सामग्री निर्माण एवं वितरण स्थान सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
MP : प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने खुद को गोली मारी, प्रेम कहानी का किया अंत★ प्रेमिका की दूसरे जगह हो गई थी सगाई
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि विवाह स्थल पर डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस सहित मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था और धूप से बचने के लिए अतिरिक्त पंडाल भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि, नगरपालिका के माध्यम से अतिरिक्त चल शौचालय एवं पानी के टैंकर रखे जाएं।
 कलेक्टर श्री आर्य ने कन्या शाला गढ़ाकोटा में पहुंचकर  विवाह में वितरित होने वाली सामग्री का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात वे भोजनशाला पहुंचे जहां, भोजन, मिष्ठान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरी गुणवत्ता और साफ सफाई के साथ भोजन तैयार किया जाए।

पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने निर्देश दिए कि विवाह स्थल पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाए। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के भी निर्देश दिए। आवागमन सुनिश्चित करने के लिए मुख्य मार्ग एवं विवाह स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की जाएगी। उन्होंने कहा कि विवाह स्थल पर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए जिसमें 24 घंटे पुलिस अधिकारियों के साथ राजस्व अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहें। उन्होंने कहा कि माइक और स्पीकर की व्यवस्था की जाए जिससे समय-समय पर आवश्यक घोषणा की जा सके।


Share:

SAGAR: अमृत सरोवर/ पुष्कर धरोहर समय सीमा में पूर्ण करें , कार्य शुरू नही करने वाले इंजीनियर/सब इंजीनियर पर होगी कार्यवाही★ ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक

SAGAR: अमृत सरोवर/ पुष्कर धरोहर  समय सीमा में पूर्ण करें , कार्य शुरू नही करने वाले इंजीनियर/सब इंजीनियर पर होगी कार्यवाही

★ ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक 


सागर। अमृत सरोवर और पुष्कर धरोहर के कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। तालाब बनने से जिले के जल संरक्षण की दिशा में बडा बदलाव आएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक मे दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंगल, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: गढ़ाकोटा में 1100 से अधिक नवदम्पत्ति बंधेगे परिणय सूत्र में ★ 19 मई को विशाल सामूहिक विवाह समारोह★शाही अंदाज में निकलेगी बारात, डोली में होगी बिदाई★ कलेक्टर -एसपी ने किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर प्रत्येक जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाना है, जिसके तहत सागर में 111 अमृतसरोवरों का निर्माण किया जा रहा है, ये सभी कार्य 10 जून तक पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना पुष्कर धरोहर के कार्य भी समय सीमा में करें। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर का कार्य पूर्ण होने पर जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा ।
इसी प्रकार खेत तालाब के माध्यम से जिले में जल संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि अमृत सरोवर के कार्यो में जिले के समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री आपसी समन्वय स्थापित करें, जिससे समय पर अच्छा कार्य हो।


जिले में 2 हजार से अधिक खेत तालाब अपूर्ण हैं, जिस पर सख्त निर्देश दिए गए कि खेत तालाब का कार्य भी पूर्ण करें।
पुष्कर धरोहर के 137 कार्यों में विलंब पर उन्होंने कहा कि ये कार्य आगामी 3 दिवस में प्रारंभ कराएं। आगामी साप्ताहिक समीक्षा बैठक तक कार्य प्रारंभ न होने पर संबंधित उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहरों के कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें ।उन्होंने कहा कि जिस विकासखंड में अमृत सरोवर का कार्य 10 जून तक पूर्ण नहीं होगा ,संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। श्री सिंघल ने कहा कि इसी प्रकार पुष्कर धरोहरों कार्य भी तीव्र गति के साथ किए जाए।




Share:

सुप्रीम कोर्ट का फैसला ओबीसी वर्ग की ऐतिहासिक जीत : मंत्री भूपेंद्र सिंह

 सुप्रीम कोर्ट का फैसला ओबीसी वर्ग की ऐतिहासिक जीत : मंत्री भूपेंद्र सिंह 


 भोपाल।आज माननीय उच्चतम न्यायालय ने  अपने महत्वपूर्ण निर्णय के द्वारा मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में ओबीसी को आरक्षण के निर्देश दिए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये मप्र की जीत है, ओबीसी वर्ग की ऐतिहासिक जीत है। ओबीसी को आरक्षण देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बन गया। ये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के अथक प्रयास का सुफल है। सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह जी व मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी से मिलने पहुंचे। सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिलाने पर सफलता की खुशी बांटी। 


मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने कहा है कि हमारी सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के समक्ष ओबीसी को आरक्षण देने के लिए मजबूती से पक्ष रखा। जो लोग ओबीसी को आरक्षण से दूर रखना चाहते थे, उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद हमने अपने प्रयासों में कभी कमी नहीं आने दी। पिछले दिनों जब माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आया था, तो कांग्रेस हमारा मजाक उड़ा रही थी, कहा था कि अब कुछ हो ही नहीं सकता, कोई रास्ता ही नहीं बचा। मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी के संकल्प और दृढ़ आत्मविश्वास को नमन करता हूं, जिन्होंने अथक प्रयास जारी रखे। 

श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी ने विदेश यात्रा रद्द की और मुझे और गृह मंत्री श्री डा नरोत्तम मिश्रा जी के साथ नई दिल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्री जी देर रात 2 बजे तक सॉलिसिटर जनरल सहित अन्य विधि वेत्ताओं से चर्चा कर ओबीसी को आरक्षण दिलाने की संभावनाओं पर मंथन करते रहे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी की चर्चा में तय हुआ कि माननीय सुप्रीम कोर्ट में संशोधन याचिका दाखिल करेंगे, जबकि कांग्रेस कहती रही कि कोई रास्ता नहीं है। कोर्ट ने कुछ जानकारी देने को कहा था, जिसे तत्काल मुख्यमंत्री जी ने विशेष विमान से पहुंचाने की व्यवस्था की।


Share:

SAGAR :किसान ने खेत मे लगाई फांसी★ आत्महत्या के पहले बनाया वीडियो बनाया ★ रुपये देने के बाद भी नही मिली जमीन और ट्रेक्टर

SAGAR :किसान ने खेत मे लगाई फांसी

★ आत्महत्या के पहले बनाया वीडियो बनाया 
★ रुपये देने के बाद भी नही मिली जमीन और ट्रेक्टर

सागर। सागर जिले के बीना में एक किसान ने  पैसों के लेनदेन से तंग आकर आत्महत्या कर ली.खुदकुशी करने से पहले इस शख्स ने एक वीडियो बनाया. वीडियो में शख़्स ने अपने बेटे को आत्महत्या करने की वजह बताई है.खुदकुशी करने से पहले शख्स ने अपना वीडियो बनाया और मौत का जिम्मेदार अपने रिश्तेदार और गांव के ही कुछ लोगो को बताया है.मृतक ने बेटे से कहा अब तुम्हारा पापा लौट कर नही आ रहा....

सागर जिले के बीना के ग्राम पालीखेड़ा में खुदकुशी का मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने पैसों के लेनदेन को लेकर अपने, रिश्तेदार और गांव के कुछ व्यक्तियों से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.सुसाइड करने के पहले शख्स ने एक वीडियो बनाया ,जिसमें उसने आत्महत्या का जिम्मेदार अपने रिश्तेदार और गांव के कुछ लोगों को बताया है.एक मिनट नों सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.बीना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पैसों के लेनदेन को लेकर रिश्तेदार और गांव के कुछ लोगो से परेशान होकर शख्स ने की खुदकुशी

बीना थाने के भानगढ़ चौकी अंतर्गत पालीखेड़ा गांव है. जहां पर दिनेश यादव पिता नारायण सिंह ,उम्र 25 साल , ने खेत में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.फंदा लगाने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह कह रहा है कि गांव के मैहर ,जयसिंह, गौरी को पांच लाख रुपये दिए ,जिन्हें उसने अपनी डेढ़ एकड़ पैतृक जमीन जनवरी में बेची थी.जिसे वापस लेने के लिए यह रुपए दिए थे. लेकिन वह जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहा था.साथ ही फूफा नारायण के पास टैक्टर गिरवी रखा था और दो लाख 40 हजार रुपए वापिस दे दिए थे.


 लेकिन वह टैक्टर के दस्तावेज वापिस नहीं कर रहे है. वीडियो में उसने गांव के अन्य लोगों को भी रुपए देने की बात कही है. वीडियो में शख्स दुखी होकर अपने बेटे से मां और बहन का ख्याल रखने की बात भी कह रहा है .मामले की भानगढ़ पुलिस जांच कर रही है. बीना SDOP प्रशांत सिंह के अनुसार दिनेश यादब ने आत्महत्या की है। उसका  वायरल वीडियो मिला है। उसको विवेचना में लिया है। 



Share:

भोपाल का छोटा सोनू सूद मुंबई के सोशल मीडिया की चर्चा में

भोपाल का छोटा सोनू सूद मुंबई के सोशल मीडिया की चर्चा में

भोपाल,18 मई22 ।भोपाल  के मुंबई में रह रहे टीवी चैनल से जुड़े अभिनव श्रीवास्तव और कोरियोग्राफर सुष्मिता श्रीवास्तव का नन्हा 6 वर्षीय पुत्र अयान श्रीवास्तव इन दिनों मुंबई के सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। अयान के इस वीडियो को अब तक 5 लाख लोगों ने फेसबुक पर देखा  एवं शेयर किया और उसे छोटा सोनू सूद कहकर सराहना की । देश में पड़ रही  भीषण गर्मी और जल संकट के दौर में मास्टर अयान  अपने माता-पिता और न्यूज चैनलों के जलसंकट के समाचारों से प्रेरणा लेकर  मुंबई की सड़कों के किनारे फेरी,खोमचे, गुमठी लगाने  और    भीख मांग कर गुजारा करने वालों को पानी की बोतल वितरित कर रहा है। अयान की मां सुष्मिता श्रीवास्तव भी प्रसिद्ध कोरियोग्राफर है ।



    अयान  की इस जनसेवा  की प्रशंसा भारतीय प्रशासनिक सेवा छत्तीसगढ़ केडर के अधिकारी अवनीश  शरण भी ट्वीटर पर कर चुके है ।अवनीश शरण ने वीडियो को कैप्शन दिया - "आपकी छोटी सी दयालुता किसी  के दिन को खास बना सकती है "।




    अयान का वॉयरल वीडियो लोगों को प्रभावित कर रहा है। विशेषकर एक बुजुर्ग महिला अयान को आशीर्वाद देती नजर आ रही है। अयान का प्रयास इसलिए भी तारीफ- ए -काबिल है कि चिलचिलाती धूप और गर्मी में, जहां घर के बाहर रहना और काम करना मुश्किल है, ऐसे में सबसे पहले जरूरत पीने के पानी की होती है। पिछले दिनों से न्यूज़ चैनलों पर आ रहे पानी की कमी के समाचारों को वह काफी ध्यान से देखता आ रहा था । देश के कुछ हिस्सों में पीने के पानी की कमी ने  अयान को भी इस छोटी उम्र में प्रभावित किया और उसने  माता- पिता से प्यासे लोगों को पानी पिलाने की इच्छा व्यक्त की, जिसे वे इंकार नही कर सके  ।



अयान के माता-पिता भी समाज सेवा करते रहे हैं ।उन्होंने देवरूपी फाउंडेशन के जरिए गरीबों, लाचार और असहाय लोगों की सेवा की है । यही सब अयान ने देखा और सीखा ।अयान की सेवा भावना  से किए गए इस कार्य को किसी ने देखा और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।अयान के माता-पिता अपने बच्चे को लोगों से मिले प्यार और दुलार से अभिभूत हैं।
Share:

Archive