SAGAR: अमृत सरोवर/ पुष्कर धरोहर समय सीमा में पूर्ण करें , कार्य शुरू नही करने वाले इंजीनियर/सब इंजीनियर पर होगी कार्यवाही★ ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक

SAGAR: अमृत सरोवर/ पुष्कर धरोहर  समय सीमा में पूर्ण करें , कार्य शुरू नही करने वाले इंजीनियर/सब इंजीनियर पर होगी कार्यवाही

★ ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक 


सागर। अमृत सरोवर और पुष्कर धरोहर के कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। तालाब बनने से जिले के जल संरक्षण की दिशा में बडा बदलाव आएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक मे दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंगल, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: गढ़ाकोटा में 1100 से अधिक नवदम्पत्ति बंधेगे परिणय सूत्र में ★ 19 मई को विशाल सामूहिक विवाह समारोह★शाही अंदाज में निकलेगी बारात, डोली में होगी बिदाई★ कलेक्टर -एसपी ने किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर प्रत्येक जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाना है, जिसके तहत सागर में 111 अमृतसरोवरों का निर्माण किया जा रहा है, ये सभी कार्य 10 जून तक पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना पुष्कर धरोहर के कार्य भी समय सीमा में करें। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर का कार्य पूर्ण होने पर जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा ।
इसी प्रकार खेत तालाब के माध्यम से जिले में जल संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि अमृत सरोवर के कार्यो में जिले के समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री आपसी समन्वय स्थापित करें, जिससे समय पर अच्छा कार्य हो।


जिले में 2 हजार से अधिक खेत तालाब अपूर्ण हैं, जिस पर सख्त निर्देश दिए गए कि खेत तालाब का कार्य भी पूर्ण करें।
पुष्कर धरोहर के 137 कार्यों में विलंब पर उन्होंने कहा कि ये कार्य आगामी 3 दिवस में प्रारंभ कराएं। आगामी साप्ताहिक समीक्षा बैठक तक कार्य प्रारंभ न होने पर संबंधित उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहरों के कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें ।उन्होंने कहा कि जिस विकासखंड में अमृत सरोवर का कार्य 10 जून तक पूर्ण नहीं होगा ,संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। श्री सिंघल ने कहा कि इसी प्रकार पुष्कर धरोहरों कार्य भी तीव्र गति के साथ किए जाए।




Share:

सुप्रीम कोर्ट का फैसला ओबीसी वर्ग की ऐतिहासिक जीत : मंत्री भूपेंद्र सिंह

 सुप्रीम कोर्ट का फैसला ओबीसी वर्ग की ऐतिहासिक जीत : मंत्री भूपेंद्र सिंह 


 भोपाल।आज माननीय उच्चतम न्यायालय ने  अपने महत्वपूर्ण निर्णय के द्वारा मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में ओबीसी को आरक्षण के निर्देश दिए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये मप्र की जीत है, ओबीसी वर्ग की ऐतिहासिक जीत है। ओबीसी को आरक्षण देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बन गया। ये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के अथक प्रयास का सुफल है। सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह जी व मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी से मिलने पहुंचे। सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिलाने पर सफलता की खुशी बांटी। 


मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने कहा है कि हमारी सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के समक्ष ओबीसी को आरक्षण देने के लिए मजबूती से पक्ष रखा। जो लोग ओबीसी को आरक्षण से दूर रखना चाहते थे, उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद हमने अपने प्रयासों में कभी कमी नहीं आने दी। पिछले दिनों जब माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आया था, तो कांग्रेस हमारा मजाक उड़ा रही थी, कहा था कि अब कुछ हो ही नहीं सकता, कोई रास्ता ही नहीं बचा। मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी के संकल्प और दृढ़ आत्मविश्वास को नमन करता हूं, जिन्होंने अथक प्रयास जारी रखे। 

श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी ने विदेश यात्रा रद्द की और मुझे और गृह मंत्री श्री डा नरोत्तम मिश्रा जी के साथ नई दिल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्री जी देर रात 2 बजे तक सॉलिसिटर जनरल सहित अन्य विधि वेत्ताओं से चर्चा कर ओबीसी को आरक्षण दिलाने की संभावनाओं पर मंथन करते रहे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी की चर्चा में तय हुआ कि माननीय सुप्रीम कोर्ट में संशोधन याचिका दाखिल करेंगे, जबकि कांग्रेस कहती रही कि कोई रास्ता नहीं है। कोर्ट ने कुछ जानकारी देने को कहा था, जिसे तत्काल मुख्यमंत्री जी ने विशेष विमान से पहुंचाने की व्यवस्था की।


Share:

SAGAR :किसान ने खेत मे लगाई फांसी★ आत्महत्या के पहले बनाया वीडियो बनाया ★ रुपये देने के बाद भी नही मिली जमीन और ट्रेक्टर

SAGAR :किसान ने खेत मे लगाई फांसी

★ आत्महत्या के पहले बनाया वीडियो बनाया 
★ रुपये देने के बाद भी नही मिली जमीन और ट्रेक्टर

सागर। सागर जिले के बीना में एक किसान ने  पैसों के लेनदेन से तंग आकर आत्महत्या कर ली.खुदकुशी करने से पहले इस शख्स ने एक वीडियो बनाया. वीडियो में शख़्स ने अपने बेटे को आत्महत्या करने की वजह बताई है.खुदकुशी करने से पहले शख्स ने अपना वीडियो बनाया और मौत का जिम्मेदार अपने रिश्तेदार और गांव के ही कुछ लोगो को बताया है.मृतक ने बेटे से कहा अब तुम्हारा पापा लौट कर नही आ रहा....

सागर जिले के बीना के ग्राम पालीखेड़ा में खुदकुशी का मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने पैसों के लेनदेन को लेकर अपने, रिश्तेदार और गांव के कुछ व्यक्तियों से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.सुसाइड करने के पहले शख्स ने एक वीडियो बनाया ,जिसमें उसने आत्महत्या का जिम्मेदार अपने रिश्तेदार और गांव के कुछ लोगों को बताया है.एक मिनट नों सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.बीना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पैसों के लेनदेन को लेकर रिश्तेदार और गांव के कुछ लोगो से परेशान होकर शख्स ने की खुदकुशी

बीना थाने के भानगढ़ चौकी अंतर्गत पालीखेड़ा गांव है. जहां पर दिनेश यादव पिता नारायण सिंह ,उम्र 25 साल , ने खेत में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.फंदा लगाने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह कह रहा है कि गांव के मैहर ,जयसिंह, गौरी को पांच लाख रुपये दिए ,जिन्हें उसने अपनी डेढ़ एकड़ पैतृक जमीन जनवरी में बेची थी.जिसे वापस लेने के लिए यह रुपए दिए थे. लेकिन वह जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहा था.साथ ही फूफा नारायण के पास टैक्टर गिरवी रखा था और दो लाख 40 हजार रुपए वापिस दे दिए थे.


 लेकिन वह टैक्टर के दस्तावेज वापिस नहीं कर रहे है. वीडियो में उसने गांव के अन्य लोगों को भी रुपए देने की बात कही है. वीडियो में शख्स दुखी होकर अपने बेटे से मां और बहन का ख्याल रखने की बात भी कह रहा है .मामले की भानगढ़ पुलिस जांच कर रही है. बीना SDOP प्रशांत सिंह के अनुसार दिनेश यादब ने आत्महत्या की है। उसका  वायरल वीडियो मिला है। उसको विवेचना में लिया है। 



Share:

भोपाल का छोटा सोनू सूद मुंबई के सोशल मीडिया की चर्चा में

भोपाल का छोटा सोनू सूद मुंबई के सोशल मीडिया की चर्चा में

भोपाल,18 मई22 ।भोपाल  के मुंबई में रह रहे टीवी चैनल से जुड़े अभिनव श्रीवास्तव और कोरियोग्राफर सुष्मिता श्रीवास्तव का नन्हा 6 वर्षीय पुत्र अयान श्रीवास्तव इन दिनों मुंबई के सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। अयान के इस वीडियो को अब तक 5 लाख लोगों ने फेसबुक पर देखा  एवं शेयर किया और उसे छोटा सोनू सूद कहकर सराहना की । देश में पड़ रही  भीषण गर्मी और जल संकट के दौर में मास्टर अयान  अपने माता-पिता और न्यूज चैनलों के जलसंकट के समाचारों से प्रेरणा लेकर  मुंबई की सड़कों के किनारे फेरी,खोमचे, गुमठी लगाने  और    भीख मांग कर गुजारा करने वालों को पानी की बोतल वितरित कर रहा है। अयान की मां सुष्मिता श्रीवास्तव भी प्रसिद्ध कोरियोग्राफर है ।



    अयान  की इस जनसेवा  की प्रशंसा भारतीय प्रशासनिक सेवा छत्तीसगढ़ केडर के अधिकारी अवनीश  शरण भी ट्वीटर पर कर चुके है ।अवनीश शरण ने वीडियो को कैप्शन दिया - "आपकी छोटी सी दयालुता किसी  के दिन को खास बना सकती है "।




    अयान का वॉयरल वीडियो लोगों को प्रभावित कर रहा है। विशेषकर एक बुजुर्ग महिला अयान को आशीर्वाद देती नजर आ रही है। अयान का प्रयास इसलिए भी तारीफ- ए -काबिल है कि चिलचिलाती धूप और गर्मी में, जहां घर के बाहर रहना और काम करना मुश्किल है, ऐसे में सबसे पहले जरूरत पीने के पानी की होती है। पिछले दिनों से न्यूज़ चैनलों पर आ रहे पानी की कमी के समाचारों को वह काफी ध्यान से देखता आ रहा था । देश के कुछ हिस्सों में पीने के पानी की कमी ने  अयान को भी इस छोटी उम्र में प्रभावित किया और उसने  माता- पिता से प्यासे लोगों को पानी पिलाने की इच्छा व्यक्त की, जिसे वे इंकार नही कर सके  ।



अयान के माता-पिता भी समाज सेवा करते रहे हैं ।उन्होंने देवरूपी फाउंडेशन के जरिए गरीबों, लाचार और असहाय लोगों की सेवा की है । यही सब अयान ने देखा और सीखा ।अयान की सेवा भावना  से किए गए इस कार्य को किसी ने देखा और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।अयान के माता-पिता अपने बच्चे को लोगों से मिले प्यार और दुलार से अभिभूत हैं।
Share:

प्रदेश कांग्रेस ने जारी की नगर निगम और नगर पालिका चुनाव हेतु प्रत्याशी चयन की निर्देशिका ★ 27% अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों को दी जाएगी टिकट


प्रदेश कांग्रेस ने जारी की नगर निगम और नगर पालिका चुनाव हेतु प्रत्याशी चयन की निर्देशिका 
★ 27% अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों को दी जाएगी टिकट 

भोपाल 17 मई 2022 । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ  द्वारा आगामी नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव  में प्रत्याशी चयन हेतु निर्देशिका जारी कर दी है। उम्मीदवारों का चयन स्थानीय स्तर पर किया जाएगा जिसमें संबंधित जिला अध्यक्ष (शहर एवं ग्रामीण) महिला कांग्रेस अध्यक्ष, सेवादल अध्यक्ष, युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं एनएसयूआई अध्यक्ष सदस्य के रूप में शामिल होंगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मनोनीत प्रभारी एवं सह प्रभारी भी इस समिति  में शामिल रहेंगे। स्थानीय स्तर पर इस समिति द्वारा प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 27% उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग से हों। उच्चतम न्यायालय के फैसले के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस पार्टी पूर्णतः चुनाव में भागीदारी के लिए तैयार है ।

ये रहे निःर्देश




प्रभारियों की होगी नियुक्त

पार्टी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि कमलनाथ जी द्वारा प्रत्येक नगर पालिका एवं नगर निगम स्तर पर प्रभारी एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। जो चयन समिति का गठन कर बैठक आयोजित करेंगे। प्रथम बैठक में संभावित उम्मीदवारों के बारे में जानकारियां एकत्रित की जाएंगीं उसके बाद विभिन्न बिमर्षों के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन कर पार्टी द्वारा उनकी घोषणा की जाएगी। उक्त जानकारी कमलनाथ जी के निर्देश से प्रदेश संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष श्री चंद्रप्रभाष शेखर ने जारी करते  हुए जिला कमेटियों को प्रारूप अनुरूप समिति के गठन हेतु निर्देशित किया है।



Share:

बिजली, पानी की निरंतर आपूर्ति बनाए रखें -: प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया★ 30 करोड़ से दूर होगा बंडा का पेयजल संकट★शाहगढ़ की पेयजल समस्या शीघ्र हल होगी

बिजली, पानी की निरंतर आपूर्ति बनाए रखें -: प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया

★ 30 करोड़ से दूर होगा बंडा का पेयजल संकट
★शाहगढ़ की पेयजल समस्या शीघ्र हल होगी 


सागर 17 मई 2022। 
मध्यप्रदेश सरकार सभी के विकास के लिए कृत -संकल्पित है। बंडा के जल संकट के निराकरण के लिए 30 करोड़ रुपये शासन द्वारा स्वीकृत किए गए हैं, जिससे शीघ्र ही बंडा का पेयजल संकट समाप्त होगा। उक्त विचार सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने बंडा नगर परिषद में आयोजित नगरोदय  अभियान के तहत विभिन्न हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हरवंश सिंह राठौर , जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्री सुधीर यादव , श्री लक्ष्मण सिंह , श्री श्याम तिवारी, श्री जाहर सिंह, श्री वैभव राज कुकरेले,श्री महेंद्र जैन, श्री हरिराम ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक, तहसीलदार श्री जी. एस. पटेल, प्रभारी सीएमओ सुश्री आकांक्षा मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे ।


 प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि बंडा में अब शीघ्र ही जल संकट समाप्त होगा ।इसके लिए 30 करोड़ रूपये की लागत से डीपीआर तैयार कराई गई है, जिससे पगरा डैम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बंडा की आवश्यकता अनुसार एक अतिरिक्त मंगल भवन बनाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 


मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब मैं यहां के प्रत्येक विषय की लगातार मॉनीटरिंग करूंगा।
SAGAR : मिशन नगरोदय के तगत 177.89 करोड़ के भूमिपूजन और 4.02 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण★ ’आज के सागर और पहले के सागर में जमीन आसमान का अंतर : मंत्री अरविंद भदौरिया★ निचले स्तर तक के लोगों को प्राप्त हो रहा योजनाओं का लाभ : ’सांसद राजबहादुर सिंह
 

बिजली, पानी की निरंतर आपूर्ति बनाए रखें - प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदौरिया
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
 

 जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने बिजली ,पानी की आपूर्ति एवं साफ- सफाई की व्यवस्था  निरंतर बनाये रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों से स्थानीय अधिकारी लगातार संवाद भी करें । सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने यह निर्देश आज बंडा के रेस्ट हाउस में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दिए । इस अवसर पर बंडा ,शाहगढ़ के समस्त अधिकारी मौजूद थे ।

मंत्री श्री भदौरिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनप्रतिनिधियों ,स्थानीय नागरिकों से लगातार संवाद करें और उनकी बताई समस्याओं का निराकरण समय- सीमा में करें। मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि बिजली की  आपूर्ति नगर में एवं किसानों के लिए खेत में लगातार मिले, इसकी समुचित व्यवस्था की जाए।  उन्होंने कहा कि साफ- सफाई  निरंतर की जाए ।मंत्री श्री भदौरिया ने बंडा में ट्रैफिक जाम की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर -छतरपुर रोड पर  पुलिस की लगातार मानीटरिंग रहे एवं ट्रैफिक जाम की स्थिति न बन पाए । इसका विशेष ध्यान रखें । मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर सप्ताह के सातों दिन राशन वितरण हो ,इसका भी ध्यान रखा जाए ।  राशन पर्ची से वंचित व्यक्तियों के लिए तत्काल राशन पर्ची भी प्रदान की जाए।   बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

 सहकारिता ,लोक सेवा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने शाहगढ़ में नगरोदय अभियान के शुभारंभ अवसर पर कहा कि बुंदेलखंड की तासीर धार्मिक आस्था के  साथ-साथ सामाजिक समरसता की भी है। शाहगढ़ की लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या शीघ्र ही हल होगी।

मंत्री श्री भदौरिया ने कहा  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे भारतवर्ष में उल्लेखनीय कार्यकाल  का रिकॉर्ड कायम किया है और यह रिकॉर्ड कायम रहे । उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के व्यक्ति बहुत ही सीधे- साधे व्यक्तित्व के हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हरवंश सिंह राठौर, श्रीमती कमला यादव , अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक, सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती चारू जैन सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि शाहगढ़ में लांच नदी के माध्यम से शाहगढ़ पेयजल योजना का टेंडर कैंसिल कर नया टेंडर जारी होगा। इससे शीघ्र ही पेयजल समस्या हल होगी
 उन्होंने कहा कि लांच नदी से प्रारंभ होने वाली पेयजल योजना के माध्यम से शाहगढ़ के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पानी उपलब्ध होगा
मंत्री श्री भदौरिया ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा को मध्य प्रदेश एवं जिले की प्रावीण्य सूची में आने पर सम्मानित किया ।मंत्री श्री भदौरिया ने मध्यप्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल के छात्र- छात्राओं को 10 किलो एवं 15 किलो मूंग के निशुल्क वितरण का आज शुभारंभ भी किया।

 
 
 
Share:

सागर में प्रतिबंध के बाद भी बोर कर रही बोरिंग मशीन जब्त

सागर में प्रतिबंध के बाद भी बोर कर रही बोरिंग मशीन जब्त
सागर 17 मई 2022 ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में जल संकट को देखते हुए नए बोरिंग करने,  अशासकीय एवं निजी बोरिंग पर  प्रतिबंध लगाया गया है । प्रतिबंध लगने के बाद भी मकरोनिया में अवैध बोरिंग करते हुए पाए जाने पर मशीन को जप्त किया जाकर थाना मकरोनिया को सुपुर्द किया गया।

नायब तहसीलदार श्री सोनम पांडे ने बताया कि रचना मेडिकल के पास श्री विशुद्ध विहार कॉलोनी में बिना अनुमति के बोरिंग किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम के द्वारा बोर करते हुए मशीन को जप्त करने की त्वरित कार्यवाही की गई।


Share:

SAGAR : मिशन नगरोदय के तगत 177.89 करोड़ के भूमिपूजन और 4.02 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण★ ’आज के सागर और पहले के सागर में जमीन आसमान का अंतर : मंत्री अरविंद भदौरिया★ निचले स्तर तक के लोगों को प्राप्त हो रहा योजनाओं का लाभ : ’सांसद राजबहादुर सिंह

SAGAR : मिशन नगरोदय के तगत 177.89 करोड़ के भूमिपूजन और 4.02 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

★ ’आज के सागर और पहले के सागर में जमीन आसमान का अंतर : मंत्री अरविंद भदौरिया
★ निचले स्तर तक के लोगों को प्राप्त हो रहा योजनाओं का लाभ : ’सांसद राजबहादुर सिंह

सागर । आज के सागर और पहले के सागर में ज़मीन आसमान का अंतर है। ना केवल अधोसंरचनात्मक विकास की दृष्टि से बल्कि विकास के सभी आयामों को छूता हुआ सागर जिला लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। मिशन नगरोदय के अंतर्गत
सागर के महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक सेवा प्रबंधन सहकारिता एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि जीवन की शुरुआत से अंत तक समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए मध्य प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है।
मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि सागर जिले में आज 177.89 करोड़ रुपए की लागत के भूमिपूजन और 4.02 करोड़ रुपए के लोकार्पण कार्य विकास के विभिन्न आयामों को छूते हुए किए जा रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि जिले का प्रभारी होने के नाते वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सागर वासियों के साथ विभिन्न मुद्दों, समस्याओं और जिले के हित के लिए खड़े रहेंगे जब जैसी आवश्यकता होगी उपस्थित रहेंगे।



 सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निचले स्तर तक के लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज का सागर पहले से बदल रहा है, यहां विकास के कार्य दिख रहे हैं। करीब 5 से 6 महीने के बाद वर्तमान में सागर में प्रचलित प्रोजेक्ट्स भी पूर्ण होने की स्थिति में आ जाएंगे और एक नए सागर की तस्वीर उभरेगी। अधोसंरचना के साथ हितग्राही मूलक योजनाएं भी समानांतर रूप से चल रही हैं और पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अंतिम व्यक्ति की भी आज मदद की जा रही है।


सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि, सागर वासियों के लिए आज का दिन दिवाली और दशहरा से कम नहीं जब मिशन नगरोदय के अंतर्गत यहां करोड़ों रुपए के कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से लेकर स्व सहायता समूह के गठन तक सागर ने सभी क्षेत्रों में नाम रोशन किया। नगर पालिक निगम के अंतर्गत किए गए कार्य के तहत मातृशक्ति को वित्त पोषण के आवंटन और वितरण में भी सागर जिला मध्य प्रदेश में प्रथम है। उन्होंने कहा कि सागर शनैः शनैः बदल रहा है। विकास के कार्य यहां लगातार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के साथ थोड़ी समस्याएं भी आतीं हैं परंतु यही विकास के द्योतक और मापदंड हैं। 

नगरोदय अभियान के अंतर्गत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों जैसे स्मार्ट रोड कॉरिडोर का निर्माण फेस-3, बस टर्मिनल का निर्माण कार्य, चाइल्ड वेलफेयर सेंटर आंगनवाड़ी का निर्माण कार्य, कनेरा देव फीडर कैनाल का पुनर्विकास, वृद्ध आश्रम का निर्माण कार्य, हेरीटेज मॉन्यूमेंट्स का रीस्टोरेशन, हाइजीनिक फूड प्लाजा का निर्माण कार्य, मुक्तिधाम का अपग्रेडेशन, सीएनडी वेस्ट प्लांट का निर्माण, सिटी फॉरेस्ट में रेट्रोफिटिंग का कार्य , सागर नगर निगम क्षेत्र में विट्ठल नगर वार्ड, सागर में 89.29 लाख रुपए की लागत से संतरविदास भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, आवास निर्माण के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में 788 लाख रुपए की राशि के आवासों का भूमिपूजन और 22 लाख रुपए की राशि के 44 आवासों का गृहप्रवेश किया गया है। इस प्रकार विभिन्न अधोसंरचना के विकास से संबंधित 177.89 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और महिला सुविधा गृह, मैटेरियल रिकवरी सेंटर, विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य फेस-2 जैसे 4.02 करोड़ रुपए के विकास कार्यों लोकार्पण किया गया।


नगर निगम क्षेत्र के 1233 हितग्राहियों को 872.17 लाख रुपए के हितलाभ वितरित’

सागर नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। इसमें पी.एम. स्वनिधि योजना प्रथम चरण के तहत कुल 24 हितग्राहियों को (राशि 0.24 लाख रुपए), पी.एम. स्वनिधि योजना द्वितीय चरण में 87 हितग्राहियों को (राशि 17.40 लाख रुपए), स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 18 हितग्रहियों को (राशि 24 लाख रुपए), संबल योजना के अंतर्गत 14 हितग्राहियों को (राशि 17 लाख रुपए),
पेंशन योजना के 247 हितग्राहियों को (राशि 1.48 लाख रुपए) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 45 हितग्राहियों को (राशि 22.05 लाख रुपए), राष्ट्रीय परिवार सहायता के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को (राशि 2 लाख रुपए) और प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम किस्त के तहत 788 हितग्राहियों को (राशि 788 लाख रुपए) वितरित की गई। इस प्रकार उक्त विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 1233 हितग्राहियों को 872.17 लाख रुपए के हितलाभ वितरित किए गए।


इस अवसर पर श्री प्रभु दयाल पटेल, श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्रीमती लता वानखेड़े, श्री शैलेश केशरवानी, श्री श्याम तिवारी, श्री जाहर सिंह, श्री अनुराग प्यासी, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपुत, जनप्रतिनिधि, हितग्राही और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Share:

Archive