सागर में प्रतिबंध के बाद भी बोर कर रही बोरिंग मशीन जब्त

सागर में प्रतिबंध के बाद भी बोर कर रही बोरिंग मशीन जब्त
सागर 17 मई 2022 ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में जल संकट को देखते हुए नए बोरिंग करने,  अशासकीय एवं निजी बोरिंग पर  प्रतिबंध लगाया गया है । प्रतिबंध लगने के बाद भी मकरोनिया में अवैध बोरिंग करते हुए पाए जाने पर मशीन को जप्त किया जाकर थाना मकरोनिया को सुपुर्द किया गया।

नायब तहसीलदार श्री सोनम पांडे ने बताया कि रचना मेडिकल के पास श्री विशुद्ध विहार कॉलोनी में बिना अनुमति के बोरिंग किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम के द्वारा बोर करते हुए मशीन को जप्त करने की त्वरित कार्यवाही की गई।


Share:

SAGAR : मिशन नगरोदय के तगत 177.89 करोड़ के भूमिपूजन और 4.02 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण★ ’आज के सागर और पहले के सागर में जमीन आसमान का अंतर : मंत्री अरविंद भदौरिया★ निचले स्तर तक के लोगों को प्राप्त हो रहा योजनाओं का लाभ : ’सांसद राजबहादुर सिंह

SAGAR : मिशन नगरोदय के तगत 177.89 करोड़ के भूमिपूजन और 4.02 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

★ ’आज के सागर और पहले के सागर में जमीन आसमान का अंतर : मंत्री अरविंद भदौरिया
★ निचले स्तर तक के लोगों को प्राप्त हो रहा योजनाओं का लाभ : ’सांसद राजबहादुर सिंह

सागर । आज के सागर और पहले के सागर में ज़मीन आसमान का अंतर है। ना केवल अधोसंरचनात्मक विकास की दृष्टि से बल्कि विकास के सभी आयामों को छूता हुआ सागर जिला लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। मिशन नगरोदय के अंतर्गत
सागर के महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक सेवा प्रबंधन सहकारिता एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि जीवन की शुरुआत से अंत तक समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए मध्य प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है।
मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि सागर जिले में आज 177.89 करोड़ रुपए की लागत के भूमिपूजन और 4.02 करोड़ रुपए के लोकार्पण कार्य विकास के विभिन्न आयामों को छूते हुए किए जा रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि जिले का प्रभारी होने के नाते वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सागर वासियों के साथ विभिन्न मुद्दों, समस्याओं और जिले के हित के लिए खड़े रहेंगे जब जैसी आवश्यकता होगी उपस्थित रहेंगे।



 सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निचले स्तर तक के लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज का सागर पहले से बदल रहा है, यहां विकास के कार्य दिख रहे हैं। करीब 5 से 6 महीने के बाद वर्तमान में सागर में प्रचलित प्रोजेक्ट्स भी पूर्ण होने की स्थिति में आ जाएंगे और एक नए सागर की तस्वीर उभरेगी। अधोसंरचना के साथ हितग्राही मूलक योजनाएं भी समानांतर रूप से चल रही हैं और पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अंतिम व्यक्ति की भी आज मदद की जा रही है।


सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि, सागर वासियों के लिए आज का दिन दिवाली और दशहरा से कम नहीं जब मिशन नगरोदय के अंतर्गत यहां करोड़ों रुपए के कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से लेकर स्व सहायता समूह के गठन तक सागर ने सभी क्षेत्रों में नाम रोशन किया। नगर पालिक निगम के अंतर्गत किए गए कार्य के तहत मातृशक्ति को वित्त पोषण के आवंटन और वितरण में भी सागर जिला मध्य प्रदेश में प्रथम है। उन्होंने कहा कि सागर शनैः शनैः बदल रहा है। विकास के कार्य यहां लगातार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के साथ थोड़ी समस्याएं भी आतीं हैं परंतु यही विकास के द्योतक और मापदंड हैं। 

नगरोदय अभियान के अंतर्गत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों जैसे स्मार्ट रोड कॉरिडोर का निर्माण फेस-3, बस टर्मिनल का निर्माण कार्य, चाइल्ड वेलफेयर सेंटर आंगनवाड़ी का निर्माण कार्य, कनेरा देव फीडर कैनाल का पुनर्विकास, वृद्ध आश्रम का निर्माण कार्य, हेरीटेज मॉन्यूमेंट्स का रीस्टोरेशन, हाइजीनिक फूड प्लाजा का निर्माण कार्य, मुक्तिधाम का अपग्रेडेशन, सीएनडी वेस्ट प्लांट का निर्माण, सिटी फॉरेस्ट में रेट्रोफिटिंग का कार्य , सागर नगर निगम क्षेत्र में विट्ठल नगर वार्ड, सागर में 89.29 लाख रुपए की लागत से संतरविदास भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, आवास निर्माण के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में 788 लाख रुपए की राशि के आवासों का भूमिपूजन और 22 लाख रुपए की राशि के 44 आवासों का गृहप्रवेश किया गया है। इस प्रकार विभिन्न अधोसंरचना के विकास से संबंधित 177.89 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और महिला सुविधा गृह, मैटेरियल रिकवरी सेंटर, विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य फेस-2 जैसे 4.02 करोड़ रुपए के विकास कार्यों लोकार्पण किया गया।


नगर निगम क्षेत्र के 1233 हितग्राहियों को 872.17 लाख रुपए के हितलाभ वितरित’

सागर नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। इसमें पी.एम. स्वनिधि योजना प्रथम चरण के तहत कुल 24 हितग्राहियों को (राशि 0.24 लाख रुपए), पी.एम. स्वनिधि योजना द्वितीय चरण में 87 हितग्राहियों को (राशि 17.40 लाख रुपए), स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 18 हितग्रहियों को (राशि 24 लाख रुपए), संबल योजना के अंतर्गत 14 हितग्राहियों को (राशि 17 लाख रुपए),
पेंशन योजना के 247 हितग्राहियों को (राशि 1.48 लाख रुपए) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 45 हितग्राहियों को (राशि 22.05 लाख रुपए), राष्ट्रीय परिवार सहायता के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को (राशि 2 लाख रुपए) और प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम किस्त के तहत 788 हितग्राहियों को (राशि 788 लाख रुपए) वितरित की गई। इस प्रकार उक्त विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 1233 हितग्राहियों को 872.17 लाख रुपए के हितलाभ वितरित किए गए।


इस अवसर पर श्री प्रभु दयाल पटेल, श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्रीमती लता वानखेड़े, श्री शैलेश केशरवानी, श्री श्याम तिवारी, श्री जाहर सिंह, श्री अनुराग प्यासी, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपुत, जनप्रतिनिधि, हितग्राही और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Share:

देश के विकास में युवा शक्ति की अहम भूमिका : जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल★ BJYM :यूथ कनेक्ट अभियान के तहत आयोजन

देश के  विकास में युवा शक्ति की अहम भूमिका  : जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल

★ BJYM :यूथ कनेक्ट अभियान के तहत आयोजन

सागर.। श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में यूथ कनेक्ट (युवा जोड़ो) अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नरयावली विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा है। जिसका उद्देश्य सभी वर्गों का विकास करना है। अब हम सभी को इसी विचाधारा को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। भाजयुमो अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि भारत के युवाओं ने विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ी है। दुनिया की प्रसिद्ध कंपनी के प्रमुख पदों पर देश के युवा ही अपना परचम लहरा रहे है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डिजीटल इंडिया के साथ युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाओं चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की शक्ति उस देश में रहने वाले युवा ही है। हम सभी युवाओं को एकत्रित होकर देश विकास की नींव रखने में अपनी अहम भूमिका निभानी है।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने अपने-अपने भाषण किए प्रस्तुत
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने अपने-अपने भाषण प्रस्तुत किए। इसमें छात्रों के साथ छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखे। अध्यक्ष यश अग्रवाल ने बताया कि यूथ कनेक्ट अभियान के तहत अलग-अलग विधानसभाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिताओं के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अलग-अलग गतिविधियां होगी। प्रतियोगिता विधानसभा के बाद जिला और संभाग स्तर तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान नितिन सोनी, भानू राजपूत, अंकित तिवारी , हरी ॐ भट्ट , प्रतीक , आदर्श मिश्रा , अंकित संकत , राहुल वेधय , संचित शुक्ला , शिवम् नामदेव ,समेत नरयावली विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
-------
Share:

ए.पी.आई. सागर के हुए चुनाव, डॉ प्रदीप चौहान अध्यक्ष व डॉ अभिषेक जैन बने सचिव

ए.पी.आई. सागर के हुए चुनाव, डॉ प्रदीप चौहान अध्यक्ष व डॉ अभिषेक जैन बने सचिव



सागर।  ए.पी.आई. सागर शाखा कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से डॉ प्रदीप चौहान को अध्यक्ष एवँ डॉ अभिषेक जैन को सचिव नियुक्त  किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ बी.सी.जैन, डॉ शैलेन्द्र शुक्ला, डॉ प्रदीप चौहान, डॉ राजेन्द्र चउदा, डॉ मनीष जैन , डॉ अभिषेक जैन, डॉ अनुराग जैन(सागरश्री), डॉ अनुराग कुमार जैन(बी.एम.सी.), डॉ पियूष जैन, डॉ राजेश पटेल एवँ ए.पी.आई के अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। इस अवसर पर 25 एवँ 26 जून को होने वाली मिड टर्म आर.एस.एस.डी.आई. कॉन्फ्रेंस की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। अंत मे ए.पी.आई. के वर्तमान सचिव डॉ प्रदीप चौहान ने सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया ।
Share:

MP : प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने खुद को गोली मारी, प्रेम कहानी का किया अंत★ प्रेमिका की दूसरे जगह हो गई थी सगाई

MP : प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने खुद को गोली मारी, प्रेम कहानी का किया अंत
★ प्रेमिका  की दूसरे जगह हो गई थी सगाई

ग्वालियर ।ग्वालियर में  प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इस सनसनीखेज वारदात के आरोपी प्रेमी को तलाश कर रही थी। हत्या के 12 घण्टे बाद प्रेमी की लाश मिली। प्रेमी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर अपनी प्रेम कहानी का अंत कर दिया.


प्रेमिका की सरेराह की हत्या

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में सोमवार की रात 8 बजे  एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने  चचेरी बहिन के साथ सब्जी खरीद कर लौट रही एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी की शिनाख्त गिर्राज कटारे के रूप में हुई। आरोपी प्रेमिका साक्षी गुप्ता का पीछा करते हुए आ रहा था। बेजल कोठी के पास गोलि मारकर भाग निकला। बताया जाता है कि साक्षी की शिवपुरी में शादी तय हो गई थी। सगाई होने बाद गिर्राज परेशान था। I




इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। आज मंगलवार की सुबह प्रेमिका को गोली मारने वाले प्रेमी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। आरोपी गिर्राज कटारे की लाश गोले का मंदिर रोड़ इलाके में मिली है. उसके पास से बाइक और एक देशी कट्टा भी पुलिस को मिला है. 


पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी के खुदकुशी है. वह अपनी प्रेमिका की दूसरी जगह सगाई होने से नाराज़ था. पुलिस रात भर गिर्राज की तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है. इसके साथ ही एफएसएल की टीम वारदात स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर रही है. 
Share:

मोबाइल चोर को पकड़ने के फेर में ट्रेन की चपेट में आये शिक्षक की मौत★ सागर के सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य मनोज नेमा के साथ हुआ हादसा

मोबाइल चोर को पकड़ने के फेर में ट्रेन की चपेट में आये शिक्षक की मौत
★ सागर के सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य मनोज नेमा के साथ हुआ हादसा


सागर। सागर के रहने वाले  शिक्षक  मनोज नेमा की ट्रेन हादसे में दुखद मौत हो गई। मनोज नेमा अपने रिश्तेदार को छत्तीसगढ़ के भिलाई छोड़कर दुर्ग अजमेर ट्रेन से वापस लौट रहे थे, शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 बुढार थाना क्षेत्र के खैरी गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह रोजगार की तलाश में रायपुर से वापस शहडोल लौट रहा था, पहले यात्री ने मनोज नेमा से दोस्ती की फिर वह बात करने के लिए मोबाइल मांगा, मनोज ने जैसे ही राजेंद्र सिंह को मोबाइल दिया तो वह मोबाइल लेकर चलती ट्रेन से भागने लगा।
मोबाइल लेकर भाग रहे युवक को पकड़ने मनोज भी उसके पीछे हो गए इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई, मोबाइल लेकर भाग रहे मोबाइल चोर को आरपीएफ पुलिस ने पकड़कर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया है । पुलिस ने राजेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है । मनोज नेमा सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर सागर के आचार्य और मीडिया प्रभारी थे ।
पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। मनोज नेमा का मंगलवार को नरयावली नाका स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा। 
Share:

संगीतज्ञ एवं साहित्यकार डॉ हर्ष कुमार चतुर्वदी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा

संगीतज्ञ एवं साहित्यकार डॉ हर्ष कुमार चतुर्वदी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा


 सागर ।सागर के प्रख्यात संगीतज्ञ एवं साहित्यकार डॉ हर्ष कुमार चतुर्वेदी का अंतिम संस्कार  गोपालगंज स्थित मुक्तिधाम में किया गया। उनको मुखाग्नि जेष्ठ पुत्र डॉक्टर आनंद चतुर्वेदी ने दी। इस अवसर पर एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें सागर के अनेक संगीतज्ञ, साहित्यकार, चिकित्सक, अधिकारीगण एवं डॉ चतुर्वेदी के अनेक शिष्य तथा नगर वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शोक सभा का संचालन करते हुए डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के तबला विभाग के प्राध्यापक डॉ राहुल स्वर्णकार ने स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी की संगीत यात्राओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि आपने सागर में शास्त्रीय संगीत का प्रचार प्रसार करके इसको चरमोत्कर्ष पर पहुंचाया, जिसके कारण आज सागर का नाम मध्य प्रदेश में संगीत के लिए जाना जा रहा है।



 ख्याति प्राप्त लोकगीत गायक एवं कथाकार श्री हरगोविंद विश्व ने कहा कि सागर  के आदर्श संगीत महाविद्यालय की स्थापना चतुर्वेदी जी ने शून्य से की थी एवं अनेक वर्षों तक कठोर परिश्रम करके शासन से 27 पद एवं उनका वेतन स्वीकृत कराया। वर्तमान संगीत महाविद्यालय की भूमि को शासन से एक रुपए में दिलाकर सागर में संगीत की धरोहर को हमेशा के लिए सुरक्षित किया है ।आप प्रारंभ से आदर्श संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सचिव रहे। आपने देश के सर्वोच्च कला विभूतियों को सागर में बुलाकर बड़े कार्यक्रम कराये ।मैं यहां आते समय आदर्श संगीत महाविद्यालय में खड़े होकर चतुर्वेदी जी के व्यक्तित्व को प्रणाम करते हुए आया हूं। शासकीय महाविद्यालय बंडा के पूर्व प्राचार्य डॉ हरगोविंद सेन ने कहा कि सागर में जितने भी संगीत के कलाकार हैं ,वे सब किसी न किसी रूप में आपके शिष्य रहे हैं। सागर के लेखक संघ के अध्यक्ष पी आर मलैया ने उनके सहज व्यक्तित्व एवं संगीत के प्रति जुझारू रहते हुए निरंतर विकास कार्य की सराहना की। संगीत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुनील भट्ट ने कहा कि डॉ चतुर्वेदी जी ने सभी प्राचीन कलाकारों का सम्मान किया एवं साथ में लेकर संगीत की लौ जगाई। के के तिवारी ने कहा कि हर्ष चतुर्वेदी की कर्मठता एवं अनुशासन प्रियता अनुकरणीय रही है।



 शील चतुर्वेदी ने बताया कि मेरे भाई साहब ने बनारस में रहते हुए शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त की एवं जीवन पर्यंत संगीत की सेवा करते रहे । ओम शुक्ला, अनूप अग्निहित्री, प्रसन्न चतुर्वेदी, प्रमोद चतुर्वेदी, डॉक्टर सुधीर जैन, डॉ आशीष ज्योतिषी, श्री सुभाष कांड्या, श्री बसंत गुरु एवं डॉक्टर जे पी पांडे, विभूति मालिक ने भी अपनी  श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉक्टर प्रेम चतुर्वेदी ने कहा की मेरे बड़े भाई साहब ने सागर में संगीत की जो भी संस्थाएं चलाई, उनके अनेकों शिष्य आज देश भर में उच्च पदों पर पदस्थ होकर संगीत को आगे बढ़ा रहे हैं। आपकी संगीत की सेवाओं के कारण सागर का नाम देश के संगीत मानचित्र पर ससम्मान प्रतिष्ठित हो रहा है ।चतुर्वेदी परिवार के जेष्ठ पुत्र डॉ आनंद चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे पिताजी को सागर नगर के प्रबुद्ध जनों का भरपूर सहयोग मिला ,इस हेतु सभी का आभार व्यक्त करता हूं ।आपने  श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सभी सम्मानीय जनों का आभार व्यक्त किया। इस श्रद्धाजलि सभा में डॉ हरिओम सोनी, नवल स्वर्णकार, एस के सक्सेना, पंडित महेश पांडे , शिवराज दुबे, संतोष मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, अभय मिश्रा, विवेक शर्मा, सुनील साही, डा राम कुमार गोस्वामी, अंबर चतुर्वेदी, मुन्ना पालीवाल ,बृजेशपटेरिया ,पंडत नारायण प्रसादभारद्वाज ,रोहित बीना ,प्रफुल्ल  द्विवेदी, पंकज द्विवेदी, सौरभ तिवारी ,देवी सिंह पटेल,शिव दयाल पटेल आदि गणमान्य नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह पेयजल की व्यवस्था पर दे रहे हैं विशेष ध्यानः सरोज सिंह★ मालथौन में 42 करोड़ के विकास कार्याें का भूमिपूजन किया

मंत्री भूपेन्द्र सिंह पेयजल की व्यवस्था पर दे रहे हैं विशेष ध्यानः सरोज सिंह
★ मालथौन में 42 करोड़ के विकास कार्याें का भूमिपूजन किया

मालथौन। आने वाले समय में सभी गरीब परिवारों के घर में टोंटी से पानी पहुंचेगा। यहां का एक भी खेत ऐसा नहीं होगा जो सिंचाई योजना से न जुड़ा हो, हर गरीब का खुद का पक्का मकान होगा, पूरे क्षेत्र का चहुँमुखी विकास होगा। यह संकल्प प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने लिया है। यह बात सोमवार को जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन में भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर कही।



 श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन में 32.91 करोड़ लागत के ए.डी.बी. फेस-2 जलप्रदाय योजना एवं 911.81 लाख के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि खुरई के विभिन्न वार्डों में जो सीसी रोड निर्माण एवं नाली निर्माण किए जा रहे हैं। क्योंकि यह आवागमन और स्वच्छता के अलावा आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ विषय  है। पक्की सड़कें विकास का मुख्य आधार होतीं हैं। इसी प्रकार नाले नालियों का भी आरसीसी से पक्का निर्माण होना चाहिए।



     श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि विगत दिवस ही बंगेला ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों ने मंत्री श्री सिंह को सूचना दी थी कि बंगेला में पेयजल की समस्या आ रही है। सूचना मिलते ही मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत बंगेला में तत्काल बोर कराए जाएं ताकि पेयजल की समस्या न हो। परिणाम स्वरूप बंगेला में दो बोर करा दिए गए हैं और बोर में मोटर भी डाली गई है ताकि पानी की आपूर्ति सुविधाजनक तरीके से हो सके। ऐसे दो बोर नहीं क्षेत्र में विगत दो माह में कई स्थानों पर जलसंकट से निपटने अनेक बोर कराए गए हैं। 


911.81 लाख लागत से पक्की सड़कें, नाली निर्माण और डामरीकरण के विकास कार्य होंगे

श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन में विभिन्न वार्डों, स्थानों पर होने वाले विकास कार्य का भूमिपूजन किया। जिनमें मुख्य रूप से 357.73 लाख की लागत के वार्ड क्रमांक 1 से 15 में विभिन्न सीसी रोड, आरसीसी नाली निर्माण, 147.85 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 6 में खिमलासा रोड में शाॅपिंग काॅम्पलेक्स निर्माण, 140.39 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 10 में कुलुआ से धोरई तक सड़क डामरीकरण, 97.55 लाख की लागत से एसडीआरएफ योजनांतर्गत विभिन्न स्थानों पर नाली निर्माण, 86.59 लाख रूपए की लागत से विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण एवं 81.70 लाख रूपए की की लागत से वार्ड क्रमांक 9 में गंगऊ से चकरा तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर परिषद मालथौन के सीएमओ संजय समुद्रे, नगर परिषद के अधिकारीगण, स्थानीय भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

Share:

Archive