साप्ताहिक राशिफल : 16 मई से 22 मई 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  16 मई से 22 मई 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम । संस्कृत का एक श्लोक है 
देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।

हिंदी अर्थ – भाग्य रूठ जाये तो गुरू रक्षा करता है। गुरू रूठ जाये तो कोई नहीं होता। गुरू ही रक्षक है, गुरू ही शिक्षक है, इसमें कोई संदेह नहीं।
भाग्य के रूठने पर अगर कोई आपकी रक्षा करता है तो वह गुरु है और इसी कर्तव्य को निभाने के लिए मैं  आज आपको 16 मई से 22 मई 2022 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बता रहा हूं । अगर आप इस राशिफल के अनुसार कार्य करेंगे तो आपको मां शारदा की कृपा से भाग्य की सदैव ही मदद मिलेगी।
यह साप्ताहिक राशिफल विक्रम संवत 2079 ई शक संवत 1944 के वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से जेष्ठ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तक का है।


मेष राशि

इस सप्ताह आपके  मान सम्मान में वृद्धि होगी । धन आने में कई बाधाएं आ सकती हैं । अगर आप उन बाधाओं को कुशलतापूर्वक समाप्त कर लेते हैं तो आपके पास गलत और सही दोनों रास्तों से धन आने की पूर्ण योग है । इस सप्ताह  आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । आपके शत्रु आप से परास्त हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर से और 21 तथा 22 मई शुभ फलदाई है । 16 और 17 मई को आप काफी कम कार्यों में सफल हो पाएंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली  के गोचर में प्रबल धन लाभ योग है । आपको धन राशि की अच्छी प्राप्ति इस सप्ताह हो सकती है परंतु इसके लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी ।अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो कार्यालय मैं आपकी स्थिति मजबूत होगी । आपका अपने भाई बहनों से बहुत अच्छा संबंध रहेगा । आपकी पढ़ाई में छोटी मोटी बाधाएं आ सकती हैं । शत्रु पर आपको विजय प्राप्त हो सकती है । आप या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस पूरे सप्ताह कोई भी कार्य करने  में आपको पूर्ण सतर्कता बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  सोमवार को  भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह भाग्य आपकी एकाएक मदद करेगा । भाग्य के कारण बहुत सारी चीजें आपको प्राप्त होंगी । इस सप्ताह आपको चर्म रोग हो सकता है । बच्चों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । धन आने का अच्छा योग है । आपको अपने व्यवसायिक कार्य में अत्यंत प्रतिष्ठा प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके लिए अट्ठारह और 19 मई तथा 20 मई के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए अत्यंत अच्छा है । इसके अलावा इस सप्ताह आपकी कुंडली  के गोचर में नीच भंग राज योग भी बन रहा है । जिसके कारण बीमारियों पर आपको विजय प्राप्त हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य को प्रातः काल तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प  डाल कर उनको सूर्य मंत्रों के साथ जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य उत्तम है । आपको अपने बहुत सारे कार्य जो भाग्य के सहारे होने हैं उनके लिए इस सप्ताह का सहारा लेना चाहिए । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाइयों से वाद विवाद संभव है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । कार्यालय में आपका अपने अधिकारी से बहस हो सकती है । कृपया इसको टालने का प्रयास करें । शत्रुओं से मुक्ति संभव है । व्यापार में परेशानी आ सकती है  परंतु धन आने का सामान्य योग है । इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 मई उत्तम है, लाभकारी है । आपको 18 और 19 मई तथा 20 की दोपहर तक कोई भी कार्य करने से पहले बहुत सावधानी रखना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन व्रत रखें और उस दिन शनि देव के ऊपर तेल चढ़ाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


सिंह राशि
आप इस सप्ताह सभी प्रकार के संघर्ष के लिए तैयार रहें ।आपको इस सप्ताह शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपके खर्चों में बहुत वृद्धि होगी । धन आने के रास्तों में कमी आएगी । व्यापार में परेशानी होगी । अपने व्यवसायिक पार्टनर के साथ आपको कन्फ्यूजन हो सकता है । इस सप्ताह आपको  पूरे सप्ताह सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप सोमवार को भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करवाएं या स्वयं करें । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपका अपने जीवन साथी के साथ बहुत  अच्छा समय बीतेगा । जिन जातकों की अभी शादी नहीं हुई है उनके लिए बहुत अच्छे प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में भी तीव्रता आएगी । भाई और बहनों से तनाव हो सकता है । थोड़े बहुत चोट लगने का योग है । आपका अपने अधिकारी से  संबंध कम ठीक रहेंगे । आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है । हो सकता है कि आपको कफ की समस्या हो । धन आने के बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे । परंतु यह सब कुछ आपके पुरुषार्थ से ही होगा । भाग्य के भरोसे आपको कुछ भी नहीं प्राप्त होने वाला है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मई तथा 20 मई के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।



तुला राशि
इस सप्ताह आपके संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है ।आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।आपके सभी दुश्मन आपके सामने नतमस्तक हो जाएंगे ।कचहरी के कार्यों में असफलता का योग है । आपके खर्चे बढ़ेंगे । कार्यालय में आपकी स्थिति सुधरेगी । छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है । जीवनसाथी से तनाव हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर के बाद से तथा 21 और 22 मई कार्यों के करने के लिए उपयुक्त है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप हनुमान जी के मंदिर में शनिवार को जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । कार्यालय में आपको थोड़ी बहुत परेशानी आएगी। आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी । धन की मात्रा में कमी आएगी । दुर्घटनाओं से सावधान रहें । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । खराब रास्ते से थोड़ा बहुत धन् आ सकता है ।  पूरा सप्ताह आपके लिए सामान्य है । आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पूरे सप्ताह जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि
अगर आप जनप्रतिनिधि हैं यह सप्ताह आपके लिए अति उत्तम है । जनता के बीच आपका मान-सम्मान अत्यंत बढ़ेगा । अगर किसी चुनाव में आप खड़े होंगे तो आप निश्चित रूप से जीत जाएंगे । शासकीय कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी परेशानियां   बढ़ेंगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मई तथा 20 मई के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



मकर राशि
इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बढ़ा  रहेगा । गलत रास्तों से धन भरपूर आएगा । परंतु यह सब आपके पुरुषार्थ से ही होगा भाग्य से नहीं । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी। आपका आपके संतान से संबंध बिगड़ सकता है । आपके माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 20 मई के दोपहर के बाद से 21 और 22 मई शुभ और लाभप्रद है । 18 मई 19 मई तथा 20 मई के दोपहर तक का समय आप को सावधान रहने का है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी के गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । धन आने का अद्भुत योग है । कार्यालय में आपका मान सम्मान बढ़ेगा । भाग्य सामान्य है । आपके सुख में कमी आएगी। इस सप्ताह आपको 20 मई के दोपहर से 21 और 22 मई को सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा । पूरे सप्ताह आप निरंतर व्यस्त रहेंगे । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । सुख में कमी आएगी । भाई बहनों से तकरार बढ़ेगा । गलत रास्ते से धन आ सकता है । कचहरी के कार्यों में विजय होगी । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मई तथा 20 मई के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए अत्यंत उचित है । आप के अधिकांश कार्य इस समय में  सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें तथा पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

 इस सप्ताह शुक्र मंगल और गुरु का अद्भुत योग बना हुआ है । इस पर  मैं अलग से यूट्यूब वीडियो जारी कर रहा हूं । आपसे अनुरोध है कि कृपया उसे आप देखें और साथियों को हमारे चैनल को सब्सक्राइब करने हेतु प्रेरित करें । मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
 जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

अपराधियों को करें नेस्तनाबूत , कानून व्यवस्था और जनकल्याण हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण★ आगामी सप्ताह पूरे राज्य में जनकल्याण के कार्यक्रमों की श्रृंखला★ सीएम शिवराज सिंह ने सुबह-सवेरे बुलाई बैठक,कमिश्रर -आईजी और अन्य अफसरों की

अपराधियों को करें नेस्तनाबूत  ,  कानून व्यवस्था और जनकल्याण हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण
★ आगामी सप्ताह पूरे राज्य में जनकल्याण के कार्यक्रमों की श्रृंखला
★ सीएम शिवराज सिंह  ने सुबह-सवेरे बुलाई बैठक ,कमिश्रर -आईजी और अन्य अफसरों की
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज प्रातः 7:00 बजे निवास से प्रदेश के कमिश्नर/ पुलिस महा निरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। श्री चौहान ने कानून व्यवस्था और जनकल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आम जन के कल्याण के लिए हो रहे कार्यक्रमों को जिला और संभाग स्तर पर पूर्ण समन्वय के साथ संचालित किया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि आम जनता हमारे लिए भगवान है। जनकल्याण से बढ़कर कोई लक्ष्य न हो। अधिकारियों की सेवा और मेरा मुख्यमंत्री होना तभी सार्थक है, जब आम  जनता को सभी जरुरी सुविधाएं प्रदान होती रहें।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कानून व्यवस्था और जनकल्याण सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह सरकार की प्राथमिकता है। वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा प्रदेश के सभी कमिश्नर्स और पुलिस महानिरीक्षकों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक जिले में पूरे समन्वय के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी जनता के कल्याण के कार्यों को सुनिश्चित करें। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज प्रात: निवास पर आयोजित बैठक में कानून व्यवस्था से चर्चा प्रारंभ की। उन्होंने कहा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है कानून व्यवस्था।पुलिस का कार्य है  सभी नागरिकों के लिए शांति से जीने की व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अपराधियों को नेस्तनाबूद किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि शिकार करने वालों अवैध शराब का कारोबार करने वालों को क्रश किया जाए।




★ सागर से वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया अधिकारियों ने

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुना की घटना से मैं बहुत बेचैन हूं। मेरा संकल्प है किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा। गुना के प्रकरण में अपराधियों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्रवाई होगी जो इतिहास में दर्ज होगी। शिकार करने वालों और अन्य अपराधों को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हो। इसके लिए पुलिस महानिदेशक से लेकर थाना स्तर तक निर्देश दिए गये हैं। 




मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुलिस विभाग में निरंतर समीक्षा का कार्य हो। अपराधियों को चिन्हित किया जाए। ऐसा प्रयास हो कि अपराध घटित ही न हों।  
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ जिलों में पुलिस द्वारा अच्छी कार्रवाई हुई है जिसके लिए संबंधित अधिकारी और स्टाफ बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा क्विक एक्शन होना चाहिए। अपराधों को प्रभावी ढंग से रोकने की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों पर भी नजर रखें। प्रत्येक जिले में नियमित रूप से कार्य विश्लेषण किया जाए। अपराध नियंत्रण की  शीघ्र ही पुनः समीक्षा की जाएगी। पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बैठक में पेयजल व्यवस्था विद्युत प्रदाय हितग्राहियों के कल्याण से संबंधित विस्तृत चर्चा हुई।


इस सप्ताह के कार्यक्रम
16 मई को संबल योजना के हितग्राहियों को 600 करोड़ की राशि का वितरण व 17 मई को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत शहरी हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया जाएगा। करीब 600 करोड़ की राशि के साथ अन्य योजनाओं के अंतर्गत 12,000 करोड रुपए हितग्राहियों को प्रदान किए जाएंगे। 
17 मई को विद्यार्थियों को मूंग दाल का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रारंभ होने के बाद आगामी वितरण राशन की दुकानों से होगा। 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 1650 करोड़ राशि का हस्तांतरण किया जाएगा।
19 मई को मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा तथा 20 मई को कायाकल्प अवॉर्ड से संबंधित कार्यक्रम होगा।




Share:

SAGAR: जमीनी विवाद पर ब्लू वेल्स स्कूल के संचालक दिलीप मलैया और उनकी पत्नी सुजाता मलैया पर प्राणघातक हमला★ विदिशा से आये तीन युवकों ने घर मे घुसकर मारे चाकू★ पूर्व विधायक सुनील जैन ने दिया ब्लड

SAGAR: जमीनी विवाद पर ब्लू वेल्स स्कूल के संचालक दिलीप मलैया और उनकी पत्नी सुजाता मलैया पर प्राणघातक हमला
★ विदिशा से आये तीन युवकों ने घर मे घुसकर मारे चाकू
★ पूर्व विधायक सुनील जैन ने दिया ब्लड


सागर। सागर के प्रतिष्टित मलैया परिवार के सदस्य और ब्लू वेल्स स्कूल की संचालक सुजाता मलैया और उनके पति दिलीप मलैया और एक अन्य पर तीन युवकों ने चाकूओ से हमला कर दिया। विदिशा में  जमीनी विवाद को लेकर तीन युवकों ने घर मे घुसकर प्राणघातक हमला किया। इसमें घायलों को इलाज के लिए चेतन्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सुजाता मलैया की हालत गम्भीर बताई जाती है। उनको पूर्व विधायक सुनील जैन ने ब्लड भी दिया। 

पुलिस के मुताबिक 14 मई 2022 की  शाम लगभग 8:00 बजे ब्लू बेल्स स्कूल संचालक श्री दिलीप मलैया एवं श्रीमती सुजाता मलैया के घर में घुसकर विदिशा स्थित संपत्ति के विवाद पर से 3 लोगों द्वारा उन पर हमला कर घायल किया गया है।


 जिसमें घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है एवं हमले का मुख्य आरोपी अमित कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उससे हमले में प्रयुक्त चाकू एवं बुलेट मोटरसाइकिल बिना नंबर की जप्त की है अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही जारी है । आरोपियों के बिरुद्ध थाना केंट में धारा 307, 498 एंव धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही जारी है।
Share:

BJYM का यूथ कनेक्ट कार्यक्रम: बीना ,सुरखी और खुरई में तैयारिया जारी

BJYM का यूथ कनेक्ट कार्यक्रम: बीना ,सुरखी और खुरई में तैयारिया जारी

सागर। भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा , युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  वैभव पवार  , भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया के आह्वान पर BJYM के जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने  15 मई से 22 मई तक होने वाले "यूथ कनेक्ट" 'भाषण प्रतियोगिता' कार्यक्रम के तहत खुरई ,बीना और सुरखी विधानसभा में पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया । 

इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री वैभव दुबे , जिला महामंत्री श्री भानु प्रताप सिंह राजपूत , जिला उपाध्यक्ष श्री प्रतीक चौकसे , जिला उपाध्यक्ष श्री हरिओम भट्ट ,जिला उपाध्यक्ष  राम राजा ठाकुर जी,जिला मंत्री श् भूपेंद्र राय, जिला मंत्री श्री अंकित संकत ,जिला कार्यालय मंत्री श्री आदर्श मिश्रा ,जिला मीडिया प्रभारी श्री शुभम नामदेव , जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री संचित नारायण शुक्ला,मंडल अध्यक्ष श्री विकास केशरवानी  एवं खुरई विधानसभा के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।
Share:

MP : महापौर, नगरपालिका, नगरपरिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव सीधे जनता करेगी★ प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने अध्यादेश के लिए आयुक्त को किया सूचित: नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

MP : महापौर व नगरपालिका, नगरपरिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव सीधे जनता करेगी

★ प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने अध्यादेश के लिए आयुक्त को किया सूचित: नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल।नगरीय निकायों और पंचायत चुनावों के बीच सुप्रीम कोर्ट के ओबीसी आरक्षण के फैसले के बाद मचे घमासान के बीच शिवराज सरकार एक बड़ा बदलाव नगरीय निकायों के महापौर, नगरपालिका, नगरपरिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कर रही  है।  अब नगर निगमों में महापौर, नगर पालिका एवं नगर परिषदों में अध्यक्ष पद के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएंगे, यानी इन्हें सीधे जनता चुनेगी। इसके लिए नगरीय निकाय विभाग अध्यादेश बना रहा है। नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के मुताबिक चूंकि महापौर या अध्यक्ष पूरी जनता का होता है इसलिए सीधे चुनाव होना चाहिए। इसके अध्यादेश के लिए  आयुक्त को सूचित कर दिया गया है। 
शिवराज सरकार अध्यादेश के जरिये कमल नाथ सरकार के उस फैसले को पलट देगी, जिसके अनुसार महापौर और अध्यक्षों का चुनाव सीधे जनता द्वारा न करके पार्षदों के माध्यम से होना था। राज्य निर्वाचन आयोग की अभी तक कि चुनावी प्रक्रिया में कमलनाथ सरकार का अप्रत्यक्ष प्रणाली ही चल रही थी। प्रदेश के दो निकायों में अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही चुनाव हुए। 
  


प्रत्यक्ष प्रणाली में पार्षदो की खरीद फरोख्त नही होगी : नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र 




नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महापौर या नगरपालिका का अध्यक्ष पूरे शहर का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए जनता से निर्वाचित होना चाहिए।इसमें पार्षदों की जोड़तोड़ खरीदफरोख्त की गुंजाईश नंही रहती है। निष्पक्षता से चुनाव होता है। जनता को अपना महापौर - अध्यक्ष चुनने का मौका मिलता है। एक अध्यादेश  बदलाव के लिए ला रहे है। आयुक्त को इसके बारे में सूचित कर दिया है।


शिवराज सरकार ला चुकी है अध्यादेश ,लेकिन समाप्त हो गया था

कमलनाथ सरकार के बदलने के बाद शिवराज सरकार अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव के फैसले को पलटने विधानसभा में अध्यादेश लाई थी।  दिसंबर 2020 में पलटने के लिए कैबिनेट से पारित करवाया था। लेकिन विधानसभा से विधेयक पारित नहीं होने के चलते यह अध्यादेश स्वत: समाप्त हो गया था।वर्ष 2019 में तत्कालीन कमल नाथ सरकार ने मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम में संशोधन कर महापौर, नगर पालिका एवं नगर परिषद के अध्यक्षों के सीधे निर्वाचन को खत्म कर दिया था। यानी इन पदों पर निर्वाचन पार्षदों द्वारा होने का नियम लागू हो गया था, जो आज भी प्रभावशील है। 




Share:

SAGAR : पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्‍यो को पकडा, ★ कार के कांच तोड़कर चुराए थे करीब चार लाख रुपये

SAGAR : पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्‍यो को पकडा, 
★ कार के कांच तोड़कर चुराए थे करीब चार लाख रुपये



सागर। पुलिस ने कार के कांच तोड़कर चोरी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी का माल भी बरामद किया है । पुलिस के मुताबिक 2 मई को  करीबन 02.30 बजे दोपहर में सूचना प्राप्त हुई कि आदिनाथ पेट्रोल पंप एवं क्रेसर के संचालक संजय पिता कोमलचंद जैन उम्र 50 साल निवासी मूगावली जिला अशोक नगर की भगवानगंज चौराहा के पास आदर्श कार पार्लर के सामने पार्किंग में खड़ी बेगनार कार क्र एमपी 67 सी 1306 से ड्रायवर साईड के पीछे के गेट का कांच तोड़कर अज्ञात व्यत्ति द्वारा कार से एक बैग चोरी किया गया है। 

जिसमें लेटरपेड ,रबरसील, आधार-कार्ड आदि दस्तावेज एवं कुल 3 लाख 94 हजार रूपया नगद रखा हुआ था।सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को घटना की सूचना दी जाकर थाना पर अपराध क्र.363/22 धारा 379 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री तरूण नायक द्वारा घटना में संलिप्त अपराधियों की त्वरित पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।  शीघ्र खुलासे हेतु टीम तैयार कर पतासाजी हेतु आदेशित किया गया। जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक  रवीन्द्र मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियानो की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गहन प्रयास किये गये,। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपियान 1.ज्योती नायडू पिता रामू नायडू उम्र 38 बर्ष 2. गणेश पिता विश्वनाथ नायडू उम्र 19 बर्ष, 3. बालमुर्गन नायडू पिता नारायण नायडू उम्र 40 बर्ष , 4. आरमुर्गम नायडू पिता आर मुत्थू नायडू उम्र 34 बर्ष , 5. विश्वनाथ नायडू पिता नारायण नायडू उम्र 44 बर्ष सभी निवासी ग्राम बाकीपाडा पोस्ट करंजीखुर्द थाना नवापुर जिला नंदुरवार महाराष्ट्र को प्रकरण में गिरफ्तार किया। उनके पास से चौरी किये गये मसरूका में एक बैग लेटरपेड, रबर-सील, आधार-कार्ड एवं 01 लाख 86 हजार 70 रूपये नगद बरामद किया जाकर विधिवत जप्ती की कार्यवाही की गई है एवं आरोपियान को  माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।


एमपी, यूपी और राजस्थान आदि में कई चोरियां

उल्लेखनीय है कि आरोपियानो से पूंछताछ पर उनके द्वारा गिरोह बनाकर अपने मूल निवास स्थान से दूर कई राज्यो में यथा मध्यप्रदेश में गुना, इटारसी, ग्वालियर, राजस्थान में धौलपुर, उत्तरप्रदेश में इटावा, आगरा, बनारस अन्य जगहो पर चोरी की घटना करना बताया गया है। इनके द्वारा विभिन्न जगहो पर ढेरे के रूप में रूकना एवं गिरोह बनाकर चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया है।

इनका रहा सराहनीय काम

उक्‍त कार्यवाही मे, थाना केन्ट से उपनिरी.गौरव सिहं तिवारी, उपनिरी विद्यानंद यादव ,प्र.आर.67 विश्वनाथ मिश्रा ,प्र.आर. 818 वीरेन्द्र शर्मा ,प्र.आर 74 भवानी शंकर व्यास आरक्षक 245 मनीष तिवारी ,आर.1066 लखन , आर 247 अभिषेक आर 1498 राकेन्द्र ,आर 255 रोहित, ,आर.1572 श्रीकांत चौबे,आर 659 दीपक एवं सायबर सेल आर.सौरभ,आर.अमित एवं सायबर सेल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Share:

आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर के संस्थापक डॉ हर्ष चतुर्वेदी का निधन

आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर के संस्थापक डॉ हर्ष चतुर्वेदी का निधन

सागर 14 मई. आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर के संस्थापक डॉ हर्ष चतुर्वेदी का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार कल रविवार की सुबह गोपालगंज मुक्तिधाम में किया जायेगा.कवि, लेखक, साहित्यकार, संगीतकार डॉ चतुर्वेदी ने 1982 में बस स्टैंड के समीप सागर संभाग के पहले संगीत महाविद्यालय की स्थापना की थी।


 उनका जन्म बनारस उप्र में हुआ. शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में हिंदी विषय में  व्याख्याता के पद पर सेवाएं दीं. जिसके पश्चात उन्होने आदर्श संगीत कला निकेतन की सागर में शुरूवात की तथा आदर्श संगीत महाविद्यालय की स्थापना 1982 करके संस्थापक प्राचार्य रहे । वे अपने पीछे भाई शील कुमार डा प्रेम कुमार  पुत्र डा आनंद प्रसन्न प्रमोद और  पुत्री शोभा एवं  कल्पना ,नाती नातिन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए. उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 9.00 बजे गोपालगंज स्थित नाखरे गली से निकलेगी.

Share:

डीएलएड के ऑनलाइन फार्म भरने और परीक्षा की तिथियाँ बढ़ी



डीएलएड के ऑनलाइन फार्म भरने और परीक्षा की तिथियाँ बढ़ी
सागर 14 मई 2022
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित डीएलएड द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा प्रथम व द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों के लिये ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अवधि बढ़ा दी है। अब ऑनलाइन परीक्षा फार्म 17 मई 2022 तक भरे जा सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएलएड द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षाओं की तिथि भी बढ़ा दी गई है। अब यह परीक्षाएँ 2 जून से शुरू न होकर जुलाई 2022 के दूसरे हफ्ते में शुरू होंगीं। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम पृथक से जारी किया जायेगा।

Share:

Archive