अतिक्रमण हटाकर तेज करें बस स्टैंड का निर्माण- कलेक्टर★ ट्रांसपोर्ट नगर में भी बसाहट की ओर फेंसिंग करें

अतिक्रमण हटाकर तेज करें बस स्टैंड का निर्माण- कलेक्टर
★  ट्रांसपोर्ट नगर में भी बसाहट की ओर फेंसिंग करें
 

सागर। 15 मई 2022
भोपाल रोड पर बनाए जा रहे बस स्टैंड की जमीन पर काबिज लोगों के अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने रविवार को दिए। वे नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के साथ भोपाल रोड पेरीफेरी बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण कर रहे थे। 
भोपाल रोड पेरीफेरी बस स्टैंड पर निर्माण कार्य जारी है। टिकट काउंटर का बेस बनाया जा रहा है, जबकि मैकेनिक काम्पलेक्स का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। यहाँ कुछ लोग अतिक्रमण करके बस गए हैं। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को शीघ्र हटाया जाए। इनमें से जो लोग पात्र हों उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर कनेरादेव में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना की जमीन पूरी तरह खाली की जाए। साथ ही निर्माण कार्य तेज गति से होना चाहिए। उन्होंने ड्रेन निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इसके बाद अधिकारियों ने अमावनी में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर के कार्य का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री आर्य ने बिजली और पानी से संबंधित कार्य कराने के निर्देश दिए। यहां भी निर्माण स्थल के पास बसाहट है। उन्होंने निर्देश दिए कि बसाहट की ओर भी चेन फेंसिंग की जाए, जिससे ट्रांसपोर्ट नगर अलग रह सके। इसके बाद सीएंडडी प्लांट के स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी व पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Share:

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अहिरवार बेटी के पांव पखारे

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: 
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अहिरवार बेटी के पांव पखारे


खुरई। इस विशाल पंडाल में आज 239 जोड़े विवाह बंधन में बंध रहे हैं। इनमें से 14 जोड़ों के निकाह हो रहे हैं। मैंने हमेशा की तरह सपत्नीक एक अहिरवार समाज की कन्या का कन्यादान करके नवदंपत्ति के पांव पखारे हैं। यहां एक पंडाल के नीचे सारी समाजों की बेटियों की शादियां हो रही हैं। यही भाजपा सरकार की समरसता है। यहां उपस्थित सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ता किसी एक जोड़े की पांव पखराई का दस्तूर करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह उद्गार खुरई में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन के पुनीत अवसर पर अपने संबोधन में प्रकट किए।_


मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत विवाह कार्यक्रम के अवसर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह आयोजन तीन वर्ष बाद हो रहा है। पिछले समय हर साल हम लोग इस तरह का कार्यक्रम करते थे। श्री सिंह ने कहा कि मेरे पिछले पांच साल के कार्यकाल में 951 बेटियों की शादी करने का पुण्य कार्य किया है। आज देखिए कितना सुंदर दृश्य है बेटियां और बेटे विवाह बंधन में बंध रहे हैं, हम सब उनके साक्षी हैं। 
     श्री सिंह ने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों ने ऐसे परिश्रम किया है कि जैसे उनकी ही बेटी की शादी हो। श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पिछले 15 दिन से रात-दिन लगे हुए हैं कि कैसे ये आयोजन अच्छा हो। अच्छे काम में ईश्वर की कृपा भी हमेशा होती है। आज देखिए मौसम पूरा बदला हुआ है और बादल छाये हुए हैं। गर्मी कम है, ठंडी हवा चल रही है, ऐसे लग रहा है कि साक्षात भगवान हमारे बीच में आ गए हों। राधे-राधे मंडल भगवान के भजनों की प्रस्तुति कर ही रहा है। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कन्या देवी का स्वरूप होती है, और देख कर ऐसा लग रहा है साक्षात देवियां हमारे बीच में विराजमान हैं। हम सब जानते हैं कि कन्यादान से बड़ा कोई पुण्य दान नहीं होता। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी का वंदन अभिनंदन करता हूं जिन्होंने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ की। 


     पहले परिवार में बेटी होती थी तो माता पिता को इस बात की चिंता होती थी कि बेटी की शादी कैसें करेंगे। परंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने यह तय किया कि किसी माता-पिता को बेटी के विवाह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। बेटी का विवाह भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी। पहले इस योजना में 20 हजार की राशि हम लोग देते थे। इस बार इस राशि को बढ़ाकर मुख्यमंत्री जी ने 55 हजार  रूपए कर दिया। 
 मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 239 जोड़े आज यहां पर विवाह बंधन में बंधेगे। 14 बेटियों का निकाह भी हो रहा है। एक ही पंडाल में सभी समाज और सब वर्ग के लोग एक साथ बैठकर अपने बच्चों की शादी कर रहे हैं। इस से बड़ा सामाजिक समरसता का उदाहरण दूसरा हो नहीं सकता। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हमने जबसे बेटियों की सामूहिक शादियां करना शुरू की है तब से मैं सपत्नीक अहिरवार समाज के नवदंपत्ति के पैर पखारने और बेटी का कन्यादान करने का दस्तूर निभाते हैं। कन्यापूजन करने से सभी कार्य शुभ होते हैं इसलिए आज भी हमने आकर सबसे पहले कन्याओं का पूजन किया।


 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अगर आप घर पर भी शादी करते तो इतनी अच्छी व्यवस्था नहीं कर सकते थे जितनी अच्छी व्यवस्थाएं यहां पर की गईं हैं। पूरा प्रशासन पिछले एक महीने से लगा हुआ है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इतना सुंदर दृश्य है, जैसे कोई यज्ञ हो रहा हो और वास्तव में यह यज्ञ ही है। बेटियों को परिवार में बोझ न समझा जाए इसलिए हमारे मुख्यमंत्री ने जहां बेटियों की शादी करने का निर्णय लिया वहीं पर यह भी निर्णय लिया कि बेटियों को हम लाड़ली लक्ष्मी बनाने का काम करेंगे। और अब जैसे ही बेटियों का जन्म होता है तो उसके नाम से हम राशि जमा कर देते हैं। जब बेटी 21 साल की होती है एक लाख 21 हजार की राशि बेटी को मिल जाती है। 


मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हम लोगों ने यह भी तय किया है कि लाडली लक्ष्मी योजना के फेस-2 में बेटियां जब कालेज के प्रथम वर्ष में जाएंगी तो उन्हें 25 हजार की राशि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देने का काम करेगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बेटी डाक्टर बनना चाहे, आईटी करना चाहे, इंजीनियरिंग करे या कोई भी प्रोफेशनल कोर्स करे उसकी सारी फीस सरकार जमा करने का काम करेगी। 

      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सरकार जो अपने तरफ से करती है। बाकी जो समाजसेवी लोग हैं, जिनकी जितनी क्षमता है उस क्षमता से बेटियों की शादी में वो अपना सहयोग कर सकते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, भाजपा के जितने कार्यकर्ता, जितनी हमारी कार्यकर्ता बहिनें उपस्थित हैं सबसे कहूंगा कि सभी लोग एक-एक बेटी के पैर पखारने का काम करें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे सागर सांसद, बीना विधायक, हम स्वयं एवं हमारे भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ता जोड़े से एक-एक बेटी के पैर परखारने का काम आज इस अवसर पर करेंगे और समाज को यह संदेश देंगे कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमारे समाज में गरीब की चिंता करने वाली और गरीबों का कल्याण करने वाली सरकार है। 


मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, चाहे वह गरीब का मकान बनाना हो, बेटी की शादी करना हो, नल का कनेक्शन करना हो, शौंचालय बनाना हो, गैस का कनेक्शन देना हो, आयुष्मान कार्ड देना हो, फ्री राशन देना हो, बिजली का बिल माफ करना हो ऐसा कोई काम नहीं है जो करीब के कल्याण का नहीं कर रहे हैं, हर काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब के कल्याण का कर रही है। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज 239 जोड़ों के विवाह हो रहे हैं और हमने तय किया है कि अभी भी बहुत से बेटे-बेटियां रह गए होंगे। इसलिए भड़रिया नवमी को फिर से हम  खुरई विधानसभा के बेटा-बेटियों की शादी का आयोजन हम मालथौन में करेंगें। इसलिए जो बेटे-बेटियां रह गए हैं, वो अपना पंजीयन कराएं जनपद में, नगर पालिका में और नगर पंचायत में। भड़रिया नवमी पर ऐसा ही आयोजन मालथौन मंडी प्रांगण में होगा और जैसी व्यवस्थाएं यहां पर आज हैं वैसी ही व्यवस्थाएं वहां पर भी होंगी। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नव दंपतियों को उज्जव भविष्य की मंगल शुभकामनाएं दीं और ईश्वर से सुख समृद्धि की कामना की। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद कहा कि इन्होंने इस पुण्य कार्य में दिन-रात मेहनत की है जिसके परिणाम स्वरूप आज यह कार्यक्रम इतना अच्छा हो पाया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूरे आयोजन की व्यवस्था प्रमुख रूप लखन सिंह ने देखी है। कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, बीना विधायक महेश राय, कलेक्टर सागर दीपक आर्य, हेमचंद बजाज, राजेन्द्र लोधी, वीर सिंह यादव, भईय्यन यादव, राजकुमार धनोरा, राजेन्द्र यादव, विनोद पुरोहित, पीयूष गुरहा, अजीत अजमानी, गब्बर सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारीगण, भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में वर-वधु के परिजन एवं आमजन उपस्थित थे। 

Share:

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री रामकथा में अभिमंत्रित नारियल बाटने के दौरान मची अफरातफरी★ 20 श्रद्धालु घायल, 3 के हाथपैर में फ्रेक्चर

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की  श्री रामकथा में अभिमंत्रित नारियल बाटने के दौरान मची अफरातफरी
★ 20 श्रद्धालु घायल, 3 के हाथपैर में फ्रेक्चर

सागर।सागर जिले के बीना में चल रही बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र जी महाराज की श्री रामकथा में अभिमंत्रित नारियल वितरण के दौरान आज भारी भीड़ उमड़ी। भीषण गर्मी के मौसम के चलते नारियल वितरण के दौरान अव्यवस्था होने के कारण  मामूली भगदड़ मच गई। इसमें करीब दो दर्जन श्रद्धालु बेहोश और घायल हो गए। । इनको बीना हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बुलडोजर को लेकर दिए बयान से चलते  आचार्य धीरेंद्र जी महाराज चर्चा में आये थे ।


बागेश्वर धाम वालो की सागर जिले के बीना में 8 मई से 16 मई तक श्री रामकथा का आयोजन चल रहा है। जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालुयों की भीड़ उमड़ रही है। आज कार्यक्रम अभिमंत्रित नारियल का वितरण किया जाना था। जिसके चलते भक्तों की भीड़ ज्यादा थी। इस नारियल को पाने भक्तों में होड़ मची थी। हालांकि मंच से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री  और व्यवस्थाओं में जुटे लोग माईक से श्रद्धालुओं से एक लाईम में आने और भीड़ नही लगाने की अपील भी कर रहे थे। हजारों की संख्या में नारियल यहां इकठ्ठे किये गए थे। जिनका पूजन किया गया था। 


नारियल पाने की होड़ में बिगड़ी व्यवस्था

श्री राम कथा में प्रतिदिन 25 से 30 हजार श्रद्धालु कथा सुनने पहुँच रहे हैं।पूजन किये नारियलों को पान आज अधिक संख्या में भक्त आये थे।  कथा के चलते जैसे ही नारियल वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ तो उसी दौरान श्रद्धालुओं में नारियल लेने की होड़ लग गई और पंडाल में लगी रैलिंग कई श्रद्धालुओं पर गिरी तो कुछ गिरने के कारण लोगों के पैरों के नीचे आ गए। 






कलेक्टर ने दिए सुरक्षा के निःर्देश
ग्घटना की खबर लगते ही कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने  स्थानीय अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार आदि के निर्देश दिए । कलेक्टर ने कथा के अंतिम दिन पंडाल और उसके बाहर सुरक्षा सहित सभी आवश्यक इंतजाम रखने को कहा है ।
बीना  के एसडीएम श्री शैलेंद्र सिंह के अनुसार खिमलासा मार्ग पर  चल रही बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा के दौरान आज दोपहर अचानक  श्रद्धालओ की भीड़ द्वारा नारियल लेने का प्रयास किया गया , जिसमें 17  श्रद्धालु घायल हो गए।घायलों को एंबुलेंस व अन्य  निजी वाहनों की मदद से सिविल अस्पताल सहित बीना रिफायनरी के अस्पताल  ले जाया गया। 
सिविल अस्पताल के डॉ. वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में शाम 4 बजे तक करीब 17 घायल आ चुके थे ,जिनमें से 3  के पैर में फ्रेक्चर होना पाया गया, बाकी घायलों को देर शाम तक प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है ।

नारियलों के लगे थे ढेर

श्रीराम कथा में अभिमंत्रित यानी पूजन किये गए नारियलों का आज वितरण होना था। हजारों की संख्या में  नारियल यहां लाये गए थे। पंडाल में बीच मे बनाई गैलरी से इनको बांटा जा रहा था। जिनको बांटने की जिम्मेदारी आयोजक और धाम से जुड़े लोगों की थी। भीड़  बढ़ने और गर्मी के चलते व्यवस्थाएं बिगड़ गई।  हालांकि आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि सारी व्यवस्थाएं बढ़िया की गई थी। आयोजको के अनुसार किसी तरह की भगड नही मची है।नारियल पानी वालो की होड़ मची थी। जिससे  अफरातफरी हुई। नारियल बांटने के पूरे इंतजाम किए गए थे।

Share:

पंच महापुरुष योग के मंगल गुरु और शुक्र ग्रह काल पुरुष की कुंडली में 17 मई से आ रहे है....जाने क्या असर होगा राशियों पर★ पण्डित अनिल पांडेय

 पंच महापुरुष योग के मंगल गुरु और शुक्र ग्रह काल पुरुष की कुंडली में 17 मई से आ रहे है....जाने क्या असर होगा राशियों पर

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। मानसागरी भारतीय ज्योतिष का एक अद्भुत ग्रंथ है  जिसके चतुर्थ अध्याय के प्रथम श्लोक के अनुसार मंगल , गुरु , शुक्र , बुध या शनि  पंच महापुरुष योग बनाते हैं । पंच महापुरुष योग के मंगल गुरु और शुक्र ग्रह काल पुरुष की कुंडली में 17 मई के 9:26 से  दिन से एक साथ आ रहे हैं। ऐसा इससे 11 साल पहले 29 अप्रैल 2011 को हुआ था ।इससे भी अच्छी बात यह है इस मिलन के दौरान शुक्र अपनी उच्च राशि में रहेगा गुरु अपने स्वराशि में रहेंगे तथा मंगल अपनी मित्र राशि में रहेंगे अर्थात यह तीनों ग्रह  अत्यंत बलवान होंगे । इन तीनों ग्रहों के पास व्यक्ति के संपूर्ण कायाकल्प करने की क्षमता होती है । यह योग एक लंबे अंतराल के बाद बन रहा है । इस समय मिथुन कन्या धनु और मीन लग्न में जन्म लेने वाला बालक निश्चित रूप से गजेटेड ऑफिसर या उससे ऊपर के पद पर जाएगा । आइए अब हम सभी राशियों पर इस योग की विवेचना करते हैं।


 मेष लग्न
 मेष लग्न की कुंडली में यह तीनों ग्रह द्वादश भाव में है जिसके का जातक को कचहरी के सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी सभी शत्रुओं को परास्त करने में भी मदद मिलेगी इसके अलावा घर में कोई बड़ा पवित्र कार्य जैसे विवाह मकान का बनना आदि हो सकता है । 19 या 20 मई 2022 को  मेष लग्न में जन्म लेने वाला बालक  अत्यंत तेज भाग्य वाला होगा।

वृष लग्न
वृष लग्न की कुंडली में यह तीनों ग्रह एकादश भाव में है जिसके का व्यक्ति के पास धन की वृद्धि होगी। संतान को कष्ट हो सकता है ।

मिथुन लग्न
मिथुन लग्न की कुंडली में यह तीनों ग्रह कर्म भाव में बैठे हैं । इसके कारण जातक का प्रमोशन हो सकता है । कार्यालयों के हर कार्य में सफलता मिलेगी धन वृद्धि होगी रोगों से मुक्ति मिलेगी। 18 और 19 मई 2022 को इस लग्न में जन्म लेने वाला व्यक्ति आगे चलकर के अपने पिता का नाम भरपूर ढंग से रोशन करेगा।


कर्क लग्न
कर्क लग्न की कुंडली में इस अवधि में तीनों ग्रह भाग्य भाव में रहेंगे जिसके कारण जातक का भाग्य अत्यंत प्रबल रहेगा उसकी जो भी कार्य भाग्य के कॉल लंबित हैं वह पूरे कार्य संपन्न हो जाएंगे इस लग्न में 18 और 19 मई 2022 को कर्क लग्न में जन्म लेने वाला बालक निश्चित रूप से अपनी जिंदगी में भाग्य के कारण अत्यंत तरक्की करेगा।

सिंह लग्न
सिंह लग्न के जातकों के लिए यह योग ज्यादा प्रभावशाली नहीं है परंतु फिर भी सिंह लग्न के लोगों को यह योग दुर्घटनाओं से बचाएगा।



कन्या लग्न
कन्या लग्न के जातकों के लिए यह योग अत्यंत प्रभावशाली है इनको अत्यंत सुंदर और अच्छा जीवनसाथी प्राप्त होगा  । व्यवसाय में वृद्धि होगी धन लाभ होगा ।भाइयों से संबंध उत्तम रहेगा। इस लग्न में 18 और 19 मई 2022 को जन्मे बालकों का भविष्य उज्जवल होगा । वे अपने कुल का नाम रोशन करेंगे और इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। इस अवधि  में जन्मे बालक राजनीति के क्षेत्र में भी नाम कमा सकते हैं।


तुला लग्न
तुला लग्न के व्यक्तियों के लिए यह योग प्रबल शत्रु हन्ता योग बना रहा है । इस आवाज में अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु परास्त हो जाएंगे घर में कुछ शुभ कार्य भी हो सकते हैं बीमारियों से आपको मुक्ति मिल सकती है । इस लग्न में 18 और 19 मई 2022 को जन्म लेने वाले बालक अत्यंत पराक्रमी होंगे तथा भविष्य में वे धनी बनेंगे।

वृश्चिक लग्न
इस अवधि में वृश्चिक लग्न के जातकों के लिए कंपटीशन मैं सफल होने की का अच्छा समय है ।  आपके संतान को पदोन्नति मिल सकती है । वृश्चिक लग्न के 18 और 19 मई 2022 को जन्म लेने वाले बालक धन-धान्य से परिपूर्ण रहेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत उन्नति करेंगे।


धनु लग्न
धनु लग्न के जातक जो जनप्रतिनिधि हैं उनके लिए यह समय अत्यंत श्रेष्ठ है उनको उच्च पद मिल सकता है नया पद मिल सकता है और अगर विश्वोन्तरी दशा अच्छी है तो इस अवधि में उनकी उन्नति होना निश्चित है। इसमें उनकी सुख में वृद्धि होगी अर्थात नया मकान नई कार या ऐसी ही कुछ नई चीज घर में आ सकती है। 18 और 19 मई 2022 को धनु लग्न में जन्म लेने वाला बालक अत्यंत सुखी उच्च पद वाला एवं जीवन में सफल व्यक्ति होगा।



मकर लग्न

अगर आपकी मकर लग्न है तो इस समय आपका अपने भाइयों से अत्यंत स्नेह बढ़ेगा आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और कई कार्य आप अपने पराक्रम के बदल कर सकेंगे।

कुंभ लग्न
कुंभ लग्न वाले जातकों के लिए यह अवधि धन प्राप्ति का समय है  19 और 20 मई 2022 को धनु लग्न में जन्म लेने वाला बालक अत्यंत धनवान लाभ का व्यवसाय करने वाला सुख सुविधा से संपन्न होगा।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




मीन लग्न
इस अवधि में मीन लग्न के व्यक्तियों के लिए हर तरह की सुख सुविधाएं प्राप्त होंगी ।अगर विश्वोन्तरी दशा ठीक है  तो यह उनका अत्यंत उत्कृष्ट समय होगा ।समाज में उनको मान्यता प्राप्त होगी । कार्यालय में उनकी पदोन्नति हो सकती है। 19 और 20 मई को मीन लग्न में जन्म लेने वाले बालक अत्यंत ऊंचाइयों तक जाएंगे और यह भी संभव है कि इस समय जन्म लेने वाला बालक अपनी पढ़ाई समाप्त करने के उपरांत उच्च प्रशासनिक पद पर पहुंचे।
 यह एक अत्यंत अद्भुत योग है आप सभी से अनुरोध है कि इस योग का लाभ उठाएं तथा यूट्यूब पर aasara Jyotish चैनल को सब्सक्राइब करें और लाभ प्राप्त करें।

 जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 16 मई से 22 मई 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  16 मई से 22 मई 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम । संस्कृत का एक श्लोक है 
देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।

हिंदी अर्थ – भाग्य रूठ जाये तो गुरू रक्षा करता है। गुरू रूठ जाये तो कोई नहीं होता। गुरू ही रक्षक है, गुरू ही शिक्षक है, इसमें कोई संदेह नहीं।
भाग्य के रूठने पर अगर कोई आपकी रक्षा करता है तो वह गुरु है और इसी कर्तव्य को निभाने के लिए मैं  आज आपको 16 मई से 22 मई 2022 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बता रहा हूं । अगर आप इस राशिफल के अनुसार कार्य करेंगे तो आपको मां शारदा की कृपा से भाग्य की सदैव ही मदद मिलेगी।
यह साप्ताहिक राशिफल विक्रम संवत 2079 ई शक संवत 1944 के वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से जेष्ठ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तक का है।


मेष राशि

इस सप्ताह आपके  मान सम्मान में वृद्धि होगी । धन आने में कई बाधाएं आ सकती हैं । अगर आप उन बाधाओं को कुशलतापूर्वक समाप्त कर लेते हैं तो आपके पास गलत और सही दोनों रास्तों से धन आने की पूर्ण योग है । इस सप्ताह  आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । आपके शत्रु आप से परास्त हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर से और 21 तथा 22 मई शुभ फलदाई है । 16 और 17 मई को आप काफी कम कार्यों में सफल हो पाएंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली  के गोचर में प्रबल धन लाभ योग है । आपको धन राशि की अच्छी प्राप्ति इस सप्ताह हो सकती है परंतु इसके लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी ।अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो कार्यालय मैं आपकी स्थिति मजबूत होगी । आपका अपने भाई बहनों से बहुत अच्छा संबंध रहेगा । आपकी पढ़ाई में छोटी मोटी बाधाएं आ सकती हैं । शत्रु पर आपको विजय प्राप्त हो सकती है । आप या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस पूरे सप्ताह कोई भी कार्य करने  में आपको पूर्ण सतर्कता बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  सोमवार को  भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह भाग्य आपकी एकाएक मदद करेगा । भाग्य के कारण बहुत सारी चीजें आपको प्राप्त होंगी । इस सप्ताह आपको चर्म रोग हो सकता है । बच्चों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । धन आने का अच्छा योग है । आपको अपने व्यवसायिक कार्य में अत्यंत प्रतिष्ठा प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके लिए अट्ठारह और 19 मई तथा 20 मई के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए अत्यंत अच्छा है । इसके अलावा इस सप्ताह आपकी कुंडली  के गोचर में नीच भंग राज योग भी बन रहा है । जिसके कारण बीमारियों पर आपको विजय प्राप्त हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य को प्रातः काल तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प  डाल कर उनको सूर्य मंत्रों के साथ जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य उत्तम है । आपको अपने बहुत सारे कार्य जो भाग्य के सहारे होने हैं उनके लिए इस सप्ताह का सहारा लेना चाहिए । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाइयों से वाद विवाद संभव है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । कार्यालय में आपका अपने अधिकारी से बहस हो सकती है । कृपया इसको टालने का प्रयास करें । शत्रुओं से मुक्ति संभव है । व्यापार में परेशानी आ सकती है  परंतु धन आने का सामान्य योग है । इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 मई उत्तम है, लाभकारी है । आपको 18 और 19 मई तथा 20 की दोपहर तक कोई भी कार्य करने से पहले बहुत सावधानी रखना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन व्रत रखें और उस दिन शनि देव के ऊपर तेल चढ़ाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


सिंह राशि
आप इस सप्ताह सभी प्रकार के संघर्ष के लिए तैयार रहें ।आपको इस सप्ताह शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपके खर्चों में बहुत वृद्धि होगी । धन आने के रास्तों में कमी आएगी । व्यापार में परेशानी होगी । अपने व्यवसायिक पार्टनर के साथ आपको कन्फ्यूजन हो सकता है । इस सप्ताह आपको  पूरे सप्ताह सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप सोमवार को भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करवाएं या स्वयं करें । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपका अपने जीवन साथी के साथ बहुत  अच्छा समय बीतेगा । जिन जातकों की अभी शादी नहीं हुई है उनके लिए बहुत अच्छे प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में भी तीव्रता आएगी । भाई और बहनों से तनाव हो सकता है । थोड़े बहुत चोट लगने का योग है । आपका अपने अधिकारी से  संबंध कम ठीक रहेंगे । आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है । हो सकता है कि आपको कफ की समस्या हो । धन आने के बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे । परंतु यह सब कुछ आपके पुरुषार्थ से ही होगा । भाग्य के भरोसे आपको कुछ भी नहीं प्राप्त होने वाला है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मई तथा 20 मई के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।



तुला राशि
इस सप्ताह आपके संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है ।आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।आपके सभी दुश्मन आपके सामने नतमस्तक हो जाएंगे ।कचहरी के कार्यों में असफलता का योग है । आपके खर्चे बढ़ेंगे । कार्यालय में आपकी स्थिति सुधरेगी । छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है । जीवनसाथी से तनाव हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर के बाद से तथा 21 और 22 मई कार्यों के करने के लिए उपयुक्त है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप हनुमान जी के मंदिर में शनिवार को जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । कार्यालय में आपको थोड़ी बहुत परेशानी आएगी। आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी । धन की मात्रा में कमी आएगी । दुर्घटनाओं से सावधान रहें । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । खराब रास्ते से थोड़ा बहुत धन् आ सकता है ।  पूरा सप्ताह आपके लिए सामान्य है । आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पूरे सप्ताह जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि
अगर आप जनप्रतिनिधि हैं यह सप्ताह आपके लिए अति उत्तम है । जनता के बीच आपका मान-सम्मान अत्यंत बढ़ेगा । अगर किसी चुनाव में आप खड़े होंगे तो आप निश्चित रूप से जीत जाएंगे । शासकीय कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी परेशानियां   बढ़ेंगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मई तथा 20 मई के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



मकर राशि
इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बढ़ा  रहेगा । गलत रास्तों से धन भरपूर आएगा । परंतु यह सब आपके पुरुषार्थ से ही होगा भाग्य से नहीं । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी। आपका आपके संतान से संबंध बिगड़ सकता है । आपके माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 20 मई के दोपहर के बाद से 21 और 22 मई शुभ और लाभप्रद है । 18 मई 19 मई तथा 20 मई के दोपहर तक का समय आप को सावधान रहने का है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी के गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । धन आने का अद्भुत योग है । कार्यालय में आपका मान सम्मान बढ़ेगा । भाग्य सामान्य है । आपके सुख में कमी आएगी। इस सप्ताह आपको 20 मई के दोपहर से 21 और 22 मई को सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा । पूरे सप्ताह आप निरंतर व्यस्त रहेंगे । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । सुख में कमी आएगी । भाई बहनों से तकरार बढ़ेगा । गलत रास्ते से धन आ सकता है । कचहरी के कार्यों में विजय होगी । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मई तथा 20 मई के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए अत्यंत उचित है । आप के अधिकांश कार्य इस समय में  सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें तथा पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

 इस सप्ताह शुक्र मंगल और गुरु का अद्भुत योग बना हुआ है । इस पर  मैं अलग से यूट्यूब वीडियो जारी कर रहा हूं । आपसे अनुरोध है कि कृपया उसे आप देखें और साथियों को हमारे चैनल को सब्सक्राइब करने हेतु प्रेरित करें । मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
 जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

अपराधियों को करें नेस्तनाबूत , कानून व्यवस्था और जनकल्याण हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण★ आगामी सप्ताह पूरे राज्य में जनकल्याण के कार्यक्रमों की श्रृंखला★ सीएम शिवराज सिंह ने सुबह-सवेरे बुलाई बैठक,कमिश्रर -आईजी और अन्य अफसरों की

अपराधियों को करें नेस्तनाबूत  ,  कानून व्यवस्था और जनकल्याण हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण
★ आगामी सप्ताह पूरे राज्य में जनकल्याण के कार्यक्रमों की श्रृंखला
★ सीएम शिवराज सिंह  ने सुबह-सवेरे बुलाई बैठक ,कमिश्रर -आईजी और अन्य अफसरों की
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज प्रातः 7:00 बजे निवास से प्रदेश के कमिश्नर/ पुलिस महा निरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। श्री चौहान ने कानून व्यवस्था और जनकल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आम जन के कल्याण के लिए हो रहे कार्यक्रमों को जिला और संभाग स्तर पर पूर्ण समन्वय के साथ संचालित किया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि आम जनता हमारे लिए भगवान है। जनकल्याण से बढ़कर कोई लक्ष्य न हो। अधिकारियों की सेवा और मेरा मुख्यमंत्री होना तभी सार्थक है, जब आम  जनता को सभी जरुरी सुविधाएं प्रदान होती रहें।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कानून व्यवस्था और जनकल्याण सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह सरकार की प्राथमिकता है। वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा प्रदेश के सभी कमिश्नर्स और पुलिस महानिरीक्षकों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक जिले में पूरे समन्वय के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी जनता के कल्याण के कार्यों को सुनिश्चित करें। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज प्रात: निवास पर आयोजित बैठक में कानून व्यवस्था से चर्चा प्रारंभ की। उन्होंने कहा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है कानून व्यवस्था।पुलिस का कार्य है  सभी नागरिकों के लिए शांति से जीने की व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अपराधियों को नेस्तनाबूद किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि शिकार करने वालों अवैध शराब का कारोबार करने वालों को क्रश किया जाए।




★ सागर से वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया अधिकारियों ने

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुना की घटना से मैं बहुत बेचैन हूं। मेरा संकल्प है किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा। गुना के प्रकरण में अपराधियों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्रवाई होगी जो इतिहास में दर्ज होगी। शिकार करने वालों और अन्य अपराधों को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हो। इसके लिए पुलिस महानिदेशक से लेकर थाना स्तर तक निर्देश दिए गये हैं। 




मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुलिस विभाग में निरंतर समीक्षा का कार्य हो। अपराधियों को चिन्हित किया जाए। ऐसा प्रयास हो कि अपराध घटित ही न हों।  
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ जिलों में पुलिस द्वारा अच्छी कार्रवाई हुई है जिसके लिए संबंधित अधिकारी और स्टाफ बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा क्विक एक्शन होना चाहिए। अपराधों को प्रभावी ढंग से रोकने की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों पर भी नजर रखें। प्रत्येक जिले में नियमित रूप से कार्य विश्लेषण किया जाए। अपराध नियंत्रण की  शीघ्र ही पुनः समीक्षा की जाएगी। पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बैठक में पेयजल व्यवस्था विद्युत प्रदाय हितग्राहियों के कल्याण से संबंधित विस्तृत चर्चा हुई।


इस सप्ताह के कार्यक्रम
16 मई को संबल योजना के हितग्राहियों को 600 करोड़ की राशि का वितरण व 17 मई को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत शहरी हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया जाएगा। करीब 600 करोड़ की राशि के साथ अन्य योजनाओं के अंतर्गत 12,000 करोड रुपए हितग्राहियों को प्रदान किए जाएंगे। 
17 मई को विद्यार्थियों को मूंग दाल का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रारंभ होने के बाद आगामी वितरण राशन की दुकानों से होगा। 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 1650 करोड़ राशि का हस्तांतरण किया जाएगा।
19 मई को मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा तथा 20 मई को कायाकल्प अवॉर्ड से संबंधित कार्यक्रम होगा।




Share:

SAGAR: जमीनी विवाद पर ब्लू वेल्स स्कूल के संचालक दिलीप मलैया और उनकी पत्नी सुजाता मलैया पर प्राणघातक हमला★ विदिशा से आये तीन युवकों ने घर मे घुसकर मारे चाकू★ पूर्व विधायक सुनील जैन ने दिया ब्लड

SAGAR: जमीनी विवाद पर ब्लू वेल्स स्कूल के संचालक दिलीप मलैया और उनकी पत्नी सुजाता मलैया पर प्राणघातक हमला
★ विदिशा से आये तीन युवकों ने घर मे घुसकर मारे चाकू
★ पूर्व विधायक सुनील जैन ने दिया ब्लड


सागर। सागर के प्रतिष्टित मलैया परिवार के सदस्य और ब्लू वेल्स स्कूल की संचालक सुजाता मलैया और उनके पति दिलीप मलैया और एक अन्य पर तीन युवकों ने चाकूओ से हमला कर दिया। विदिशा में  जमीनी विवाद को लेकर तीन युवकों ने घर मे घुसकर प्राणघातक हमला किया। इसमें घायलों को इलाज के लिए चेतन्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सुजाता मलैया की हालत गम्भीर बताई जाती है। उनको पूर्व विधायक सुनील जैन ने ब्लड भी दिया। 

पुलिस के मुताबिक 14 मई 2022 की  शाम लगभग 8:00 बजे ब्लू बेल्स स्कूल संचालक श्री दिलीप मलैया एवं श्रीमती सुजाता मलैया के घर में घुसकर विदिशा स्थित संपत्ति के विवाद पर से 3 लोगों द्वारा उन पर हमला कर घायल किया गया है।


 जिसमें घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है एवं हमले का मुख्य आरोपी अमित कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उससे हमले में प्रयुक्त चाकू एवं बुलेट मोटरसाइकिल बिना नंबर की जप्त की है अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही जारी है । आरोपियों के बिरुद्ध थाना केंट में धारा 307, 498 एंव धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही जारी है।
Share:

BJYM का यूथ कनेक्ट कार्यक्रम: बीना ,सुरखी और खुरई में तैयारिया जारी

BJYM का यूथ कनेक्ट कार्यक्रम: बीना ,सुरखी और खुरई में तैयारिया जारी

सागर। भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा , युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  वैभव पवार  , भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया के आह्वान पर BJYM के जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने  15 मई से 22 मई तक होने वाले "यूथ कनेक्ट" 'भाषण प्रतियोगिता' कार्यक्रम के तहत खुरई ,बीना और सुरखी विधानसभा में पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया । 

इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री वैभव दुबे , जिला महामंत्री श्री भानु प्रताप सिंह राजपूत , जिला उपाध्यक्ष श्री प्रतीक चौकसे , जिला उपाध्यक्ष श्री हरिओम भट्ट ,जिला उपाध्यक्ष  राम राजा ठाकुर जी,जिला मंत्री श् भूपेंद्र राय, जिला मंत्री श्री अंकित संकत ,जिला कार्यालय मंत्री श्री आदर्श मिश्रा ,जिला मीडिया प्रभारी श्री शुभम नामदेव , जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री संचित नारायण शुक्ला,मंडल अध्यक्ष श्री विकास केशरवानी  एवं खुरई विधानसभा के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।
Share:

Archive