Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जल संसाधन विभाग का कार्यपालन यंत्री बड़े बाबू के माध्यम से लेता था रिश्वत, ★ बिजली ठेकेदार से ली 35 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने दोनों पर की कार्यवाई

जल संसाधन विभाग का कार्यपालन यंत्री  बड़े बाबू के माध्यम से लेता था रिश्वत, 

★ बिजली ठेकेदार से ली 35 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने दोनों पर की कार्यवाई
सागर। एमपी में लोकायुक्त पुलिस की ट्रेप की कार्यवाई जारी है। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने जल संसाधन विभाग सम्भाग दतिया के क्लर्क को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जल संसाधन विभाग का कार्यपालन यंत्री बिजली बिलों के भुगतान के एवज में एक ठेकेदार से अपने विभाग के क्लर्क के माध्यम से रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 


लोकायुक्त के ग्वालियर सम्भाग के एसपी और  सागर सम्भाग के प्रभारी एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि गोहद निवासी बिजली ठेकेदार आशुतोष श्रेयवास्तव ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे मड़ीखेड़ा बांध दतिया में बिजली बिल भुगतान के नाम पर कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार पाठक 85 हजार रुपये मांग की जा रही है। इसकी जांच की गई। जिसमें रिश्वत की राशि कार्यालय के क्लर्क रामसिया को देने की बात की गई।क्लर्क रामसिया ने दतिया में कमरा लाइट मिशनरी डिवीजन कार्यालय में बुलाया। 


लोकायुक्त पुलिस ने आज क्लर्क रामसिया को  फरियादी आशुतोष श्रेयवास्तव से  35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लिया।  लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार पाठक व बाबू रामसिया काे आराेपी  बनाया है।
Share:

SAGAR : नेपाली दम्पति ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की

SAGAR : नेपाली दम्पति ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की


सागर । जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया। जहाँ एक नेपाली दम्पति ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। बताया जा रहा है  की राम वार्ड स्थित नगर पालिका के पीछे मोमोज सेंटर लगाने वाले जयगढ़ जिला भगतसिंह नेपाल निवासी पति पत्नी ने किराए के मकान में ये कदम उठाया। इसमें दुखद बात ये भी है की दोनों का एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। जो अनाथ हो गया। उसके काफी देर तक रोने की आवाज़ आने पर पड़ोसियों ने जब घर में देखा तो बच्चा अपनी मां के पैर के नीचे रो रहा था और दोनों दंपति रस्सी से झूल रहे थे। जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। जिस पर थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहाँ मकान को सील कर बच्चे को पड़ोसी के घर पर छोड़ा। वहीं मृतकों के परिजनों से संपर्क किया गया। देर शाम उनके आने पर डेड बॉडी को नीचे उतारा। और पीएम के लिए अस्पताल भेजा। मौके पर तहसीलदार कुलदीप पाराशर भी मौजूद थे।
थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे के मुताबिक केशर साउथ पत्नी पशुपति साउथ और डेढ़ साल के बच्चे के साथ किराये के मकान में रहते थे दोनों ने सुसाइड की है। जानकारी लेने पर पति पत्नी में बीते दिन कुछ अनवन होने की बात सामने आई है। पूरे मामले की जाँच की जा रही है
Share:

SAGAR: बस में छूटा बेग जिसमे था नगद पैसे एंव शैक्षणिक दस्तावेज ,CCTV की मदद से पुलिस ने करवाया वापिस बेग

SAGAR: बस में छूटा बेग जिसमे था नगद पैसे एंव शैक्षणिक दस्तावेज ,CCTV की मदद से पुलिस ने करवाया वापिस बेग

सागर। बीटीआईआरटी कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के सीसीटीवी कंट्रोल रूम सागर में मदद मांगने आए । छात्र अभिषेक जैन ने  बताया कि मेरा बैग किसी बस में छूट गया है मुझे जानकारी नहीं है कि बस कौन सी  थी हमको इतना पता था कि बस स्टैंड पर मैं 3:30 पर उतरा था सभी जगह बस को खोज लिया है बस एंव बस की कोई जानकारी नही मिल रही है  बेग में मेरे बहुत जरूरी शैक्षणिक दस्तावेज और फीस के लिये घर से लाये पैसे है ।


इसी जानकारी को पुलिस ने  डेवलप कर उन लड़कों का बस से उतरते हुए फुटेज देखकर बस का पता लगाना शुरू किया। बस का नंबर पता किया बस के रजिस्ट्रेशन  नम्बर से बस ऑपरेटर का मोबाइल नंबर लेकर बात की बस ऑपरेटर से कंडक्टर का नंबर लेकर बात करने पर पहले तो उसने बैग उसके पास होने से मना कर दिया परंतु जब उससे हिकमत अमली से बात की तो क्लीनर के पास बैग होना बताया सीसीटीवी कंट्रोल रूम से स्टाफ द्वारा स्वयं काफी मेहनत करने के बाद खुद बस क्लीनर को ढूंढकर इन बच्चों का बैग पूरे सामान और पैसे सहित वापस दिलवाया उक्त कार्य मे उप निरीक्षक रेडियो आर के एस चौहान, सहा उप निरीक्षक मीना आरक्षक रेडियो रहीश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।





Share:

कांग्रेस ने राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत★ लोकतंत्र के लिए खास दिन : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस ने राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
★ लोकतंत्र के लिए खास दिन : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

 सागर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजद्रोह कानून पर दिए गए फैसले का मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और  पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने स्वागत करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र के लिए खास दिन है। सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नही।उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह ऐतिहासिक निर्णय है। सुप्रीम कोर्ट का संदेश साफ है. सत्ता के सिंहासन पर बैठे आवाज कुचलने वाले निरंकुश शासक जान लें कि स्वयंभू राजा और बेलगाम सरकारों की जन विरोधी नीतियों की आलोचना का गला नहीं घोंट सकते। 


श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वर्ष 2019 इस कानून को खत्म करना चाहती थी। आज देश की सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून पर पाबंदी लगाकर साबित कर दिया है कि हमारा रास्ता सही है लोगों की आवाज लगातार उठती रहेगी यही जन आंदोलन की परिपाटी हैं।
Share:

राहतगढ़ : सीएम कन्यादान योजना के तहत 169 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे★ गाने की धुनों के साथ ...परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और अतिथियों ने बरसाए फूल

राहतगढ़ : सीएम कन्यादान योजना के तहत 169 जोड़े वैवाहिक  बंधन में बंधे
★ गाने की धुनों के साथ ...परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और अतिथियों ने बरसाए फूल
 
सागर ।राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत बुधवार को सागर जिले के राहतगढ़ के कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित  सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए । सामूहिक विवाह सम्मेलन में 169 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि शादी उमंग और आनंद का दिन होता है।इस सम्मेलन में शामिल सभी लोग दो परिवार को एक करने का  पुनीत कार्य कर रहे हैं। 




इस अवसर पर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत, श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, श्री विनोद कपूर, श्री विनोद ओसवाल, श्री नीरज शर्मा, श्री राजकुमार धनोरा, श्री अमित राय, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, सीईओ राहतगढ़ श्री एस के प्रजापति सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अन्य अधिकारी एवं वर-वधू परिवार के सदस्य मौजूद थे।


उन्होंने कहा कि पहले शादी विवाह संपन्न कराने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। किंतु  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अब हमारी बेटियों की शादी आसानी से हो रही है । उनकी शादी के साथ 55 हजार रुपए की राशि से उनकी गृहस्थी का सामान और चेक भी प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बुंदेली में बोलते हुए कहा कि, दूधो-नहाओ, पूतो फलो...।  बुंदेली में ही उन्होंने मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर गाए जाने वाले बन्ना-बन्नी गीत भी गुनगुनाए। मंत्री श्री राजपूत ने पत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत के साथ सभी 169 बेटियों को अपनी ओर से साड़ियां भी प्रदान की। बहारों फूल बरसाओ की फिल्मी गाने की धुन पर सभी ने फूल बरसाए।
इस अवसर पर  श्री गोविंद सिंह  राजपूत की धर्मपत्नी  श्रीमती सविता राजपूत ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपने बेटे का विवाह किया है और आज हमें 169 बेटियों की शादी में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर कन्यादान योजना के माध्यम से जो भी विवाह आयोजित किए जा रहे हैं, उसी के तहत  राहतगढ़ विकासखंड में विवाह सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। इसी प्रकार आने वाले दिनों में शेष विकास खंडों में भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने  सभी वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए नव -दंपति को नया जीवन प्रारंभ करने के लिए बधाई दी।
जनपद पंचायत के सीईओ  श्री एस. के. प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत राहतगढ़ कृषि उपज मंडी में 162 विवाह एवं 7 निकाह संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि  समस्त वर-वधू को 55 हजार  की राशि से गृहस्थी का सामान एवं वधु को 11 हज़ार की राशि का चेक भी प्रदान किया गया है।


 

Share:

MP : रोजगार सहायक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

MP :  रोजगार सहायक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने


शिवपुरी । लोकायुक्त पुलिस ने जिले के एक रोजगार सहायक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वह करैरा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने ही घूस ले रहा था। उसने ये रकम कमीशन के रूप में मांगी थी। लोकायुक्त ग्वालियर ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।




जानकारी के अनुसार ग्वालियर लोकायुक्त को शिकायत मिली थी जनपद पंचायत नरवर के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत सिलरा का रोजगार सहायक नरेन्द्र सिंह सोलंकी बिल पेमेंट कराने के ऐवज में सात प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। शिकायत कर्ता ग्राम सिलरा सरपंच के भाई वसीम खान ने बताया कि लगातार कमीशन की डिमांड से परेशान होकर मैंने लोकायुक्त ग्वालियर से संपर्क किया था। उनके बताए तरीके से रिकॉर्डिंग की, फिर टीम ने ट्रैप किया। शिकायत कर्ता ने बताया कि पंचायत के कामों में कमीशन के रूप में 2 लाख 17 हजार रुपये मांगे जा रहे थे। दो लाख में सौदा तय हुआ। पहली किस्त के एक लाख देने के दौरान रोजगार सहायक गिरफ्तार किया गया है।


ग्वालियर लोकायुक्त टीम की ओर से बताया गया कि शिकायत की पुष्टि के बाद रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई गई थी। शिकायतकर्ता को एक लाख रुपये पहली किस्त के रूप में देने के लिए तैयार किया गया था। करैरा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने दोपहर 1:00 बजे जैसे ही रोजगार सहायक ने रुपये लिए, लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया। मौके पर ही उसके हाथ धुलवाए गए, जो कैमिकल युक्त नोट लेने के कारण लाल हो गए। टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
Share:

सुनील जैन बने दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के डी आर ओ


सुनील जैन बने दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के डी आर ओ

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन श्री मधुसूदन मिस्त्री एवं महासचिव मध्य प्रदेश के प्रभारी मुकुल वासनिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बी पी सिंह ने पश्चिम बंगाल जिला दार्जिलिंग के लिए सुनील जैन पूर्व विधायक को संगठनात्मक चुनाव हेतु डीआरओ नियुक्त किया है सुनील जैन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी एवं सभी वरिष्ठ नेताओं तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया है उन्हें बधाई देने वालों में संभागीय प्रवक्ता डॉक्टर संदीप सब लोक प्रदेश सेवादल के संयोजक विजय साहू सेवादल शहर के अध्यक्ष सिंटू कटारे पिछला वर्ग के जिलाध्यक्ष राजा सैन कांग्रेस नेता प्रशांत सामेया रामकुमार पचोरी पार्षद महेश जाटव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार साहू वसीम खान लीलाधर सूर्यवंशी अशरफ खान दीनदयाल तिवारी अंकुर यादव कमलेश जैन एवं सभी कांग्रेस जनों ने बधाई दी ।
Share:

केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बंडा में सिविल अस्पताल भवन का किया भूमिपूजन ★ स्वास्थ्य विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दिये निःर्देश★ 10 करोड़ रु की लागत से बनेगा भवन

केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बंडा में सिविल अस्पताल भवन का  किया भूमिपूजन
 ★ स्वास्थ्य विभाग की जमीन से  अतिक्रमण हटाने के दिये निःर्देश
★ 10 करोड़ रु की लागत से बनेगा भवन


सागर 11 मई 2022 । केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण, उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जनपद पंचायत बंडा में 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन का भूमिपूजन किया। इस भवन के निर्माण पर दस करोड़ रुपए की लागत आएगी।  आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री तरुवर  सिंह लोधी और विषिष्ट अतिथि के रूप में श्री गौरव सिरौठिया मौजूद थे।  इस अवसर पर श्री जाहर सिंह, श्री सुधीर यादव, श्री श्याम सराफ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश बौद्व, बीएमओ डा0 अमित आनंद असाटी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमारी स्वास्थ्य सेवाएं चौकन्नी और बेहतर होनी चाहिए, पर लोग भी अपनी जीवन-षैली और खान-पान के प्रति जागरूक बनें। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की कम-कम से आवष्यकता पड़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आने के बाद कार्यषैली में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में सबके प्रयास से कोरोना से निपटने में देष कामयाब रहा। इसमें पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सकगण, इसके साथ ही स्वच्छताकर्मियों का बड़ा योगदान रहा है। कोरोना के दौर में आईं चुनौती का जिस क्षमता से सामना किया है वह किसी ने सिखाया नहीं था। ये क्षमताएं हमारे लोगों में हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने भ्रमण के दौरान लोगों से आयुष्मान कार्ड के विषय में जानकारी लें। सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बन जाएं। जिससे कि आवष्यकता पड़ने पर परिवार को 5 लाख रूपये तक के उपचार की सुविधा उन्हें मिल सके।

केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बण्डा में पानी के समस्या के स्थायी समाधान के लिए आगे बढ़े। वे हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने एसडीएम को निर्देष दिए कि बण्डा में स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अतिक्रमण को सख्ती से हटायें। सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले अतिक्रमण को हटाना बहुत आवष्यक है। श्री पटेल ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। ऐसे समय में नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना आवष्यक है।


केन्द्रीय मंत्री ने लोगों का आव्हान किया कि युवाओं को नषे से बचाएं। नषा अनेक समस्याओं की जड़ होता है। परिवार इस बात का ध्यान दें कि युवा शराब, स्मैक जैसी बुराईयों से दूर रहें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री तरवर सिंह लोधी ने बण्डा में बनने वाले सिविल अस्पताल भवन के लिए मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरेष बौद्ध ने स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।सिविल अस्पताल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के पष्चात केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने मण्डी परिसर बण्डा में सांसद खेल ट्रॉफी-2022 का शुभारंभ किया।


Share:

Archive