Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष : 15 मई से 15 जून तक यूथ कनेक्ट अमियान चलाएगा भाजयुमो

SAGAR : कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष : 15 मई से 15 जून तक यूथ कनेक्ट अमियान चलाएगा भाजयुमो

सागर। भाजयुमो  कुशाभाऊ ठाकरे जन्तशताब्दी वर्ष के संगठन पर्व के रूप में मनायेगा। जिसके तहत 15 से 15 जून तक युवा खेलो अभियान चलाया जायेग। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम यूय कनेक्ट अभियान, भाषण प्रतियोगितायें, विभिन्न विषयों पर सोशल मीडिया अभियान के सय ही युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होंगे।
यूथ कनेक्ट अमियन के तहत भाषण प्रतियोगिता 15 मई से 22 मई तक सोशल मीडिया कम्पेन, 23 से 27 मई तक और 1 जून से 15 जून तक युवा सम्मेलनआयोजित किये जायेगें। 


भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष  शिवम तिवारी ने एक बैठक में बताया कि भाषण प्रतियोगिता तीन स्तर पर पर विधानसमा स्तर पर दूसरा जिला स्तर पर और अन्त में संभाग स्तर पर आयोजित की जायेगी।इसमें इस विषय के क्स वक्ता जिसमें इंजीनियर डॉक्टर आदि सम्मलित होंगे और जो राष्ट्रवादी चिंतन करने वाले युवा है वे सब युवा भी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।
प्रतियोगिता ऑनलाइन एवं आफलाइन होगी। उन्होंने बताया कि  सोशल मीडिया अभियान के तहत 23 मई से 27 मई तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गैर राजनैतिक युवाओं को भारतीय राजनीति व राष्ट्रवाद जैसे विषयों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जोड़ेगें एवं युव सम्मेलनों के लिये व्यापक प्रचार प्रसार करेगें वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से हैशटैग चलायेगें। राष्ट्रीय प्रतिकों के साथ सेल्फी, सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ अपलोउ करेंगे।
भाषण प्रतियोगिता के अच्छे भाषण को भी एक या दो मिनिट का वीडियो बनाकरहैशटैग के साथ अपलोड करेगें वहीं देश भक्त गीतों को अपलोड करेंगे।


युवा सम्मेलन के अन्तर्गत 1 जून से 15 जून संभागीय सम्मेलन आयोजित किये जायेगें इसमें वकील, खिलाड़ी कलाकार, नवमतवाता, डॉक्टर, इन्जीनियर, किसान व्यवसायी युवा नेतृत्व और सोशल मीडिया पर सकिय युवाओं को शामिल किया जायेगा । सागर संभाग केन्द्र में यह 4 जून को आयेजित किय जायेग जिसमें संमाग के समस्त जिलों के हर वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व रहेग। 



बैठक में महामंत्री राहुल तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल, जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल, भास्कर पाण्डे  नीरज चतुर्वेवी संवेश नायक, भरत याक्व, प श्रीकांत कौशिक, अनिल श्रीवास्तव, उजमा नाज, सहित संभाग के पदाधिकारी ,महामंत्री मानू सिंह राजपूत, प्रवेश कार्य समिति अनिल पीपरा, महामंत्री नितिन सोनी  उपस्थित रहे।

Share:

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता के घर पहुंचे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत★ 2 लाख 25 हजार की दी सहायता राशि★ अपराधी आसमान में हो या पाताल में बच नहीं पाएगा :गोविंद सिंह राजपूत

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता के घर पहुंचे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत

★ 2 लाख 25 हजार की दी सहायता राशि

★ अपराधी आसमान में हो या पाताल में बच नहीं पाएगा :गोविंद सिंह राजपूत
सागर। जैसीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुस्कृत पीड़िता युवती के परिजनों से मिलने पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने पीड़िता के परिजनों को 2लाख 25 हजार की आर्थिक सहायता देते हुए पीड़ित युवती के लिए अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया ।श्री राजपूत ने कहा कि अपराधी चाहे आसमान में हो या पाताल में हम उसे खोज निकालेंगे और कड़ी से कड़ी सजा कानून उसे देगा । पीड़ित परिवार के साथ सुरखी विधानसभा क्षेत्र तथा भाजपा परिवार है हर समय उनकी मदद के लिए हम लोग तैयार हैं ।



ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

 श्री राजपूत ने एसपी तथा कलेक्टर को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार हो जाना चाहिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि जिसे भी आरोपी के संबंध में कोई भी सूचना मिले पुलिस अधिकारियों को सूचित करें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा हमें हर हाल में समाज के ऐसे दरिंदों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है।
पीड़ित युवती की ली सारी जिम्मेदारी

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने पीड़ित युवती के इलाज की सारी जिम्मेदारी लेते हुए परिजनों को आश्वासन दिया कि इलाज के अलावा जो भी आवश्यकता होगी वह पूरी की जाएगी श्री राजपूत ने पीड़िता की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।
Share:

SAGAR : कांग्रेस संगठन चुनाव के DRO ने पार्टीजनों से की मुलाकात, संगठन चुनावों को लेकर दिशा निर्देश दिए



SAGAR : कांग्रेस संगठन चुनाव के  DRO ने पार्टीजनों से की मुलाकात, संगठन चुनावों को लेकर दिशा निर्देश दिए

 सागर।  कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण द्वारा सागर जिले में  संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए नियुक्त किए गए जिला निर्वाचन अधिकारी  जयकरण चौधरी रविवार को सुबह सागर पहुंचे।  इस दौरान उन्होंने शहर एवं ग्रामीण पदाधिकारियों से वन टू वन मुलाकात कर सदस्यता की जानकारी ली तथा बूथ लेवल से लेकर सभी स्तरों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। 
डीआरओ श्री जयकरण चौधरी सोमवार 9 मई को ग्रामीण कार्यालय तथा दोपहर 3 बजे से तीनबत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की उपस्थिति में शहर के कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे। ।

डीआरओ जयकरण चौधरी से  कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, विधायक तरवर सिंह लोधी, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे , प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक , मुन्ना चौबे सुरेंद्र सुहाने, रामकुमार पचौरी ,अमित रामजी दुबे मुकुल पुरोहित कमलेश साहू ,सुरेंद्र चौबे सिंटू ,कटारे, राहुल चौबे ,महजबीन अली प्रमिला राजपूत रजिया खान मनोज पवार प्रदेश सचिव राकेश सरवैया देवेंद्र खटीक आदि ने संगठन चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर विचार विमर्श कर मार्गदर्शन लिय।


 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयकरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करती है।यही कारण है कि वह नेतृत्व करने और नेतृत्व चुनने का खुला मौका संगठन चुनावों के द्वारा पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को देती है। निर्वाचन प्राधिकरण की मंशा के अनुरूप सागर जिले में बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक और जिला इकाइयों के चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराए जाएंगे।इस प्रक्रिया में आपसी एकजुटता बनाए रखने के लिए आम सहमति से भी निर्वाचन कराने के प्रयास किए जाएंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर मतदान के द्वारा भी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। 
जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया ने कहा कि निर्वाचन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में संगठन के चुनाव विधिवत ढंग से संपन्न कराने के लिए डीआरओ  के प्रत्येक निर्देश का पालन सभी स्तरों पर किया जाएगा।
 कांग्रेस के संगठन चुनाव के डीआरओ  जयकरण चौधरी से ग्रामीण कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष दीपक दुबे, जितेंद्र रोहन विजय साहू  राजा सेन अजय अहिरवार  ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी सुरेंद्र चावड़ा अशरफ खान वसीम खान हेमकुमारी पटेल बाबूसिंह लोधी हाजी मुन्ना चौधरी विजय लोधी सुनील पावा शौकत अली महेश जाटव अभिषेक राय विवेक मिश्रा धनसिंह वकील निखिल चौकसे अनिल जैन अन्नू गोपाल खटीक हेमराज रजक महेश तिवारी मुन्नालाल लखन पटेल प्रभु मिश्रा विनोद यादव आदेश सेठ अली मोहम्मद मजीद खान यासीन खान ठाकुरदास कोरी सुधीर तिवारी वीरू चौधरी समेत बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात कर संगठन चुनाव के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन लिया।                       
                       
                              
Share:

आज़ादी के अमृत महोत्सव : SBI भोपाल मण्डल द्वारा फिट भोपाल रन का आयोजन

आज़ादी के अमृत महोत्सव : SBI भोपाल मण्डल द्वारा फिट भोपाल रन का आयोजन 
भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता हेतु अनेक कार्यक्रम अलग-अलग अवसरों पर देश के कई हिस्सों में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में भारतीय स्टेट बैंक के भोपाल मण्डल द्वारा “फिट भोपाल रन” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को क्रमशः हाफ़ मैराथन, 10 किमी एवं 5 किमी श्रेणी में आयोजित किया गया जिसमे भारतीय स्टेट बैंक के अलावा अन्य बैंक के 500-600 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। स्टेट बैंक ने इस आयोजन से एक नई मिसाल पेश की है जिसकी  भोपाल शहर में प्रशंसा हो रही है। 


भारतीय स्टेट बैंक, भोपाल मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार मिश्रा, महाप्रबंधकगण श्रीमती गीता त्रिपाठी, श्री संदीप कुमार दत्ता, श्री एस. गिरिधर एवं श्री ए. के सिन्हा, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बैंकिंग लोकपाल श्री हेमंत कुमार सोनी, नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री वाई.एन महादेविय्या, एस.एल.बी.सी. मध्यप्रदेश के संयोजक श्री तरसेम सिंह जीरा  ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर हाफ़ मैराथन का शुभारंभ किया और साथ-साथ इसमें भाग भी लिया। श्री मिश्रा ने भरी संख्या में हुई प्रतिभागिता की प्रशंसा की और अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम एवं प्रातः कालीन भ्रमण एवं दौड़ अति आवश्यक है स्वस्थ शरीर का समाज एवं संस्था की प्रगति में विशेष योगदान रहता है, स्वस्थ के प्रति जागरूकता बहुत ज़रूरी है यह जीवन को बेहतर बनाती है। श्री हेमंत कुमार सोनी ने भी स्टेट बैंक को धन्यवाद दिया कि मेरा मैराथन दौड़ने का सपना बैंक ने साकार किया।

हाफ़ मैराथन में पुरुष श्रेणी में पंजाब नेशनल बैंक के श्री शुभम ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं महिला श्रेणी में भारतीय स्टेट बैंक की सुश्री शिखा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाफ़ मैराथन एवं अन्य श्रेणियों के विजेताओं को भी सभी उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।          


इस समारोह में उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी श्री यू दिनेश शानभाग एवं अन्य उप महाप्रबंधकगण सहित भारतीय स्टेट बैंक एवं अन्य बैंक के अधिकारी-कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनसम्पर्क एवं सामाजिक सेवा बैंकिंग विभाग की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में स्टेट बैंक की ओर से मंच संचालन सहायक महाप्रबंधक श्री संजय कुमार द्वारा किया गया।
Share:

SBI अधिकारी संघ भोपाल का प्रतिष्ठा पूर्ण कार्यक्रम अमृत महोत्सव संपन्न

SBI अधिकारी संघ भोपाल का प्रतिष्ठा पूर्ण कार्यक्रम अमृत महोत्सव संपन्न

भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ की भोपाल अंचल इकाई द्वारा आज रविवार  को उनके प्रतिष्ठा पूर्ण कार्यक्रम अमृत महोत्सव जो कि वरिष्ठ पेंशनर्स साथियों को समर्पित रहता है का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम विगत् 10 वर्षाें से लगातार किया जा रहा है कार्यक्रम में 75 वर्ष पूर्ण करने पर 45 पेन्शनर्स अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया, श्री जय नारायण चैकसे (चेयरमेन जे.के. हाॅस्पिटल), डाॅ. प्रभाकर तिवारी (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) एवं डाॅ. सुभाष शर्मा (सेवानिवृत बैंक चिकित्सा अधिकारी) को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। 



कार्यक्रम में बिनोद कुमार मिश्रा मुख्य महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि अपने वरिष्ठ साथियों को सम्मानित कर हम सभी गौरवान्वित महसूस करते है। हमने 215 साल पुराने बैंक को सुरक्षित रखा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अंचल गुप्ता पूर्व डी.एम.डी. भारतीय स्टेट बैंक ने की। कार्यक्रम में श्री मदन जैन अध्यक्ष एवं श्री संजीव सबलोक महासचिव भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ, पेन्शनर एसोसिएशन के श्री ए.पी. खरे, श्री ज्ञान सक्सेना, भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ अंचल के श्री जी.पी. चाँदवानी, श्री लोकेन्द्र, श्री रघुवीर चैबे, श्री प्रकाश जेठानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। डाॅ. शिशिर शेट्टी केन्सर विशेषज्ञ मुम्बई ने इस बीमारी के बारे में विस्तृत विचार रखे। इस कार्यक्रम में लगभग 450 से अधिक पेन्शनर्स साथियों ने भाग लेकर सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती तृप्ति जोशी ने किया।



Share:

SAGAR: गुंडों-हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की सख्ती ,रात भर चला सर्चिंग अभियान

SAGAR: गुंडों-हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की सख्ती ,रात भर चला सर्चिंग अभियान 

सागर। गुंडा बदमाशों के खिलाफ सागर पुलिस की सख़्ती लगातार जारी है बीती रात पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों को हिस्ट्रीशीटर, गुंडा, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए मुख्य रुप से ऐसे वारंटियों को जरूर गिरिफ्तार किया जाए जिसके पूर्व में कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड है 
उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमती ज्योति ठाकुर के निर्देशन में अभियान चलाकर जिले के समस्त थानों में पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड शुदा वारंटी, हिस्ट्रीशीटर,गुंडा,बदमाश निगरानी बदमाश, जिला बदर, आदतन अपराधियो आदि को थानों के समस्त बल के साथ-साथ पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय आदि का बल लगाकर देर शाम से सुबह 6:00 बजे तक सघन रूप से सर्चिग की गई ,जिसमें 350 से अधिक गुंडा बदमाश, 250 अधिक निगरानी बदमाश,06 जिला बदर और लगभग 70 निगरानी बदमाशो को चेक किया गया इसके साथ ही रात भर में ही जिले में कुल 130 गिरफ्तारी, स्थाई वारंट भी तामील किए गए, इनमें कई ऐसे अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है ।




चेकिंग के दौरान जो गुंडा बदमाश हिस्ट्रीशीटर तय पते पर नही मिला उनकी भी गहनता से तस्दीक की गई जैसे वर्तमान पता, किस काम मे संलग्न आदि।
पुलिस अधीक्षक सागर ने बताया कि गुंडा बदमाशों के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी रहेगी साथ ही जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया हैं कि रात्रि कालीन गस्त के दौरान और बीट प्राभारी माइक्रो बीट प्रभारियों के  माध्यम से जिले के सभी गुंडा निगरानी, आदतन अपराधी, जिला बदर ,जेल से जमानत पर छूटने वाले अभी अपराधियों की लगातार चेकिंग की जाए सभी अपराधियों पर पुलिस की नजर रखी जाएं। किसी भी प्रकार के अपराधी द्वारा कोई भी विधिविरुद्ध कार्य किया जाना परिलक्षित होते ही तुरंत सख्त कार्रवाई उनके विरुद्ध की जाए
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 9 मई से 15 मई 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  9 मई से 15 मई 2022 तक
★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम , प्रेमचंद्र जी ने कहा था "सौभाग्य दरवाजा खटखटाता है और पूछता है - "क्या समझदारी घर में मौजूद है ?" और सौभाग्य आपका दरवाजा  कब खटखटाएगा यही बताने के लिए आज मैं  9 मई से 15 मई 2022 तक के साप्ताहिक राशिफल को लेकर आपके सामने आया हूं। 
हिंदू पंचांग के अनुसार विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 वैशाख शुक्ल पक्ष की अष्टमी से वैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तक के  सप्ताह का यह साप्ताहिक राशिफल है।

मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । बच्चों को कष्ट हो सकता है । पढ़ाई में बाधा आएगी । भाग्य कम साथ देगा । व्यापार में उन्नति होगी । व्यापार ठीक चलेगा । सप्ताह के अंत में व्यापार में बाधा आ सकती है । गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । संतान से तकरार हो सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है । धन आने का अच्छा योग है । आप के खर्चे बढ़ेंगे । जनता में आपको सम्मान प्राप्त होगा । शत्रुओं से संधि होने की उम्मीद है । स्थानांतरण संभव है । इस सप्ताह आपके लिए 9 तारीख की दोपहर तक का समय तथा 14 और 15 मई उत्तम है । 12 और 13 मई को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए अन्यथा कार्य होने की उम्मीद कम रहेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य देव को प्रातः काल उठने के उपरांत सूर्य मंत्रों के साथ जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । थोड़ी परेशानी सप्ताह के अंतिम दिनों में आएगी । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है । आप इस सप्ताह अपने खर्चे पर कंट्रोल करेंगे । शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी । कृपया उन से सावधान रहें । धन आने का बहुत अच्छा योग है । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी परंतु अपने अधिकारी से किसी बात पर वाद विवाद हो सकता है । आपके संतान को कष्ट संभव है । इस सप्ताह आपके लिए 9 के दोपहर के बाद से तथा 10 और 11 तारीख  उत्तम हैं । 14 और 15 मई को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें या आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है बुधवार।


मिथुन राशि
अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अति उत्तम है । आपको अपने कार्यालय में पर्याप्त मान प्रतिष्ठा मिलेगी तथा अगर आपका प्रमोशन ड्यू है तो प्रमोशन भी हो सकता है । इस सप्ताह आपके पास धन आने का बहुत ही उत्तम योग है । धन अच्छे और बुरे दोनों रास्तों से आएगा । इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से परेशानी हो सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । किसी दूर यात्रा का भी योग बन सकता है । पेट की पीड़ा इस सप्ताह दूर हो सकती है । कुछ शत्रुओं से   संधि संभव है । यह सप्ताह आपके लिए 12 और 13 मई शुभ है । इस तारीख में आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका बहुत ज्यादा साथ देगा। वाहन चलाने में कन्फ्यूजन की वजह से कोई एक्सीडेंट हो सकता है । अतः वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में पर्याप्त सम्मान मिलेगा । परंतु आपका अपने अधिकारी से विवाद होना भी संभव है । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । भाई बहनों से तकरार संभव है । संतान का आपको अमूल्य सहयोग प्राप्त होगा । अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई उत्तम चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 9 तारीख की दोपहर तक तथा 14 और 15 मई लाभदायक है । आपको चाहिए कि आप अपने कार्यों का प्रारंभ इन्हीं तारीखों में करने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव को अभिषेक करवाएं या स्वयं करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह व्यापार में लाभ की उम्मीद है । परंतु सप्ताह के अंत में थोड़ी परेशानी आएगी । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपके जीवन साथी को तकलीफ संभव है । भाग्य से आपको पर्याप्त लाभ नहीं मिलेगा । इस सप्ताह आप के खर्चे बढ़ सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 9 की दोपहर के बाद से तथा 10 और 11 तारीख लाभदायक हैं । इन तारीखों में आपके द्वारा किए गए कार्य सफल होंगे । 9 तारीख के दोपहर के पहले का समय सावधानी से कार्य करने का समय है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके सभी शत्रु आप से हार सकते हैं । परंतु इसके लिए आपको प्रयास करने होंगे । आपके जीवन साथी के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । उनका स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । थोड़ी बहुत आपको इस सप्ताह चोट लग सकती है । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा परंतु सप्ताह के अंत में भाग्य से आपको कम मदद मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 मई उत्तम एवं लाभप्रद है । 9 की दोपहर के बाद से तथा 10 और 11 मई को आप कोई भी रिस्क वाला कार्य ना करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको इस सप्ताह अपने कार्यालय में पर्याप्त  प्रशंसा प्राप्त होगी। इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को कभी सुख और कभी दुख प्राप्त होगा अर्थात उनका भाग्य कभी उनका साथ देगा और कभी छोड़ेगा । आपको अपने लड़कों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा परंतु आपकी लड़की आपका साथ देगी । धन की उत्तम प्राप्ति संभव है । भाई बहनों से विवाद हो सकता है या उनको कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 की दोपहर तथा 14 और 15 मई उत्तम हैं। 12-13 मई को आपको सतर्क होकर काम करने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य आपका प्रबल रूप से साथ देगा । धन के आने की उम्मीद नहीं है । संतान से आपको अत्यंत सुख प्राप्त होगा । संतान आपका बहुत साथ देगी । अगर आप छात्र हैं तो आपको सफलताएं मिलेंगी । आप की शिक्षा उत्तम चलेगी । अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो शादी तय होने में इस सप्ताह बाधा आ सकती है । पुराने शत्रु समाप्त होंगे परंतु नए शत्रु बन सकते हैं । आपके जीवन साथी को सप्ताह के अंत में कुछ कष्ट हो सकता है । आपका व्यापार भी पहले अच्छा चलेगा परंतु सप्ताह के अंत में उस में परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह  9 के दोपहर के बाद से तथा 10 एवं 11 मई कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं । 14 और 15 मई को आप कम कार्यों में सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह  जनता में आपको बहुत प्रतिष्ठा मिलेगी । अगर आप कोई इलेक्शन लड़ रहे होंगे तो उसमें आपको विजय मिलना निश्चित है । आपका अपने भाइयों से संबंध कम ठीक रहेगा। अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आप प्रशासन से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आपको अपनी संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा । धन प्राप्ति में बाधा आएगी । भाग्य आपका कम साथ देगा । 12 और 13 मई आपके लिए कार्यों को संपन्न कराने हेतु उपयुक्त से तारीखें हैं । इसके विपरीत 9 की दोपहर तक आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य असफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



मकर राशि
इस सप्ताह आपको अधिकांश कार्यों में विजय प्राप्त होगी और यह विजय आपके अपने पुरुषार्थ के कारण होगी भाग्य के कारण नहीं। सामान्य धन प्राप्त होगा । व्यवसाय ठीक-ठाक चलेगा । कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है । आपके पिताजी को भी कष्ट संभव है । संतान से संबंध सामान्य रहेंगे । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । आपके लिए इस सप्ताह 9 की दोपहर  तक तथा 14 और 15 मई अनुकूल है । 9 की दोपहर के बाद से 10 और 11 मई को आप अधिकांश कार्यों में असफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी विद्वान ब्राह्मण से राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार ठीक चलेगा। धन लाभ होगा। अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय  के कार्यों में आप सफल रहेंगे । गलत   रास्ते से धन आने का योग है । भाइयों से टकराव संभव है । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 की दोपहर के बाद से 10 और 11 तारीख कार्यों को करने हेतु अनुकूल है । 9 की दोपहर तक का समय और 12 और 13 मई को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्यों में असफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत उत्तम है । आपको इस सप्ताह का पूरा सदुपयोग करना चाहिए । भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । संतान से आपको सुख मिलेगा । संतान आपको उत्तम सहयोग करेगी । धन आने का अच्छा योग है । आपके सभी शत्रु परास्त होंगे । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । कार्यालय में आपको वाद विवाद से बचना चाहिए । धन की प्राप्ति में बाधाएं आएंगी । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 मई शुभ एवं हितवर्धक है । इसके अलावा अन्य सभी  तारीखों में आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

साथियों अगर आप कोई कार्य अपने  शुभ दिनों में करेंगे तो आपको सफलता प्राप्त होने की उम्मीद ज्यादा होगी । कम मेहनत से भी आपका कार्य सफल हो सकता है । अगर यही कार्य है आप अपने अशुभ दिनों में करेंगे तो आपको कार्य संपन्न   करने के लिए अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी तथा यह भी संभव है कि आप का कार्य संपन्न ना हो।
जय मां शारदा
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

वृद्धों के बीच पहुंछकर मनायी शहर सेवादल ने सेवादल संस्थापक की जयंती

वृद्धों के बीच पहुंछकर मनायी शहर सेवादल ने सेवादल संस्थापक की जयंती


सागर । कांग्रेस सेवा दल ने सेवादल के संस्थापक डा. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर और रवीन्द्र नाथ टैगोर जी की जयंती मनाई। सेवादल परिवार के सदस्य वृद्धाश्रम पहुंचे जहां निसहाय वृद्धों के बीच फल-बिस्किट-नमकीन आदि वितरित कर सेवादल संस्थापक और टैगोर जी की जयंती मनायी।
इस कार्यक्रम का आयोजन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया ।
7कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो ने डा. हार्डीकर और रवींद्र नाथ टैगोर जी के फोटो पर माल्यार्पण किया और फूल चढ़ाएं। सागर शहर के सह प्रभारी वीरेंद्र दवे ने कहा कि हमारे देश में बहुत से ऐसे व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों ने जन्म लिया है, जिनके संपूर्ण जीवन से यदि कोई सीख ली जाए तो वह एक प्रेरणा का स्रोत बन सकती है। ऐसे ही दो शख्सियत जो आज जन्मी थी उनके बारे मे कुछ कहने में शब्द ही कम पड जाते है।
सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू ने कहा कि आज सेवादल को मजबूत बनाने की आवश्यकता है और इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं की सोशल मीडिया ट्रेनिंग और प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
कांग्रेस पिछडा वर्ग के अध्यक्ष राजा सेन ने कहा कि रवीन्द्रनाथ टैगोर मानवता को राष्ट्रवाद से ऊंचे स्थान पर रखते थे।
सेवा दल के जिला अध्यक्ष सिंटू कटारे ने डॉक्टर हार्डीकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा किए गए कार्य और बलिदानों को अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि किस प्रकार जेल में रहकर उन्होंने सेवादल की स्थापना की गई ।
इस अवसर पर हरिश्चंद्र सोनवार, रजिया खान,प्रियंका तिवारी, नितिन पचौरी,आनंद हैला,कल्लू पटैल,प्रीतम यादव,वसीम खान,लल्ला यादव,पवन घोषी,अंकुर यादव,अरविंद राजपूत,आदर्श यादव आदि उपस्थित रहे।



Share:

Archive