वृद्धों के बीच पहुंछकर मनायी शहर सेवादल ने सेवादल संस्थापक की जयंती

वृद्धों के बीच पहुंछकर मनायी शहर सेवादल ने सेवादल संस्थापक की जयंती


सागर । कांग्रेस सेवा दल ने सेवादल के संस्थापक डा. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर और रवीन्द्र नाथ टैगोर जी की जयंती मनाई। सेवादल परिवार के सदस्य वृद्धाश्रम पहुंचे जहां निसहाय वृद्धों के बीच फल-बिस्किट-नमकीन आदि वितरित कर सेवादल संस्थापक और टैगोर जी की जयंती मनायी।
इस कार्यक्रम का आयोजन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया ।
7कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो ने डा. हार्डीकर और रवींद्र नाथ टैगोर जी के फोटो पर माल्यार्पण किया और फूल चढ़ाएं। सागर शहर के सह प्रभारी वीरेंद्र दवे ने कहा कि हमारे देश में बहुत से ऐसे व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों ने जन्म लिया है, जिनके संपूर्ण जीवन से यदि कोई सीख ली जाए तो वह एक प्रेरणा का स्रोत बन सकती है। ऐसे ही दो शख्सियत जो आज जन्मी थी उनके बारे मे कुछ कहने में शब्द ही कम पड जाते है।
सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू ने कहा कि आज सेवादल को मजबूत बनाने की आवश्यकता है और इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं की सोशल मीडिया ट्रेनिंग और प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
कांग्रेस पिछडा वर्ग के अध्यक्ष राजा सेन ने कहा कि रवीन्द्रनाथ टैगोर मानवता को राष्ट्रवाद से ऊंचे स्थान पर रखते थे।
सेवा दल के जिला अध्यक्ष सिंटू कटारे ने डॉक्टर हार्डीकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा किए गए कार्य और बलिदानों को अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि किस प्रकार जेल में रहकर उन्होंने सेवादल की स्थापना की गई ।
इस अवसर पर हरिश्चंद्र सोनवार, रजिया खान,प्रियंका तिवारी, नितिन पचौरी,आनंद हैला,कल्लू पटैल,प्रीतम यादव,वसीम खान,लल्ला यादव,पवन घोषी,अंकुर यादव,अरविंद राजपूत,आदर्श यादव आदि उपस्थित रहे।



Share:

हमें अपने जीवन मे मातृभूमि का कर्ज जरूर उतारना चाहिए: भूपेन्द्र सिंह★बरोदियाकलां का पहला गौरव दिवस मनाया गया★ पार्श्व गायिका इशिता विश्वकर्मा की आनंदमयी प्रस्तुतियों से सजा बरोदियाकलां

हमें अपने जीवन मे मातृभूमि का कर्ज जरूर उतारना चाहिए: भूपेन्द्र सिंह

★बरोदियाकलां का पहला गौरव दिवस मनाया गया
★ पार्श्व गायिका इशिता विश्वकर्मा की आनंदमयी प्रस्तुतियों से सजा बरोदियाकलां
बरोदियाकलां।आज हम सब मिलकर बरोदियाकलां का गौरव दिवस मना रहे हैं। हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मना रहे हैं इसी के अंतर्गत हर शहर-गांव के गौरव दिवस मनाये जा रहे हैं। गौरव दिवस के पीछे जो उद्देश्य है, वह यह कि हमे अपने जीवन मे मातृभूमि का कर्ज जरूर उतारना चाहिए। यह बात प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह शनिवार को बरोदियाकलां में आयोजित बरोदियाकलां के गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कही ।

समारोह में सारेगामापा 2019 के विजेता और इंडिया गाॅट टैलेंट की उपविजेता रहीं इशिता विश्वकर्मा ने अपनी प्रस्तुतियों जनता का मन मोह लिया। पार्श्व गायिका इशिता विश्वकर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत में "सत्यम शिवम सुंदरम", "मोरनी बागा म बोले आधी रात मा" जैसी मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के इतिहास हमारे महापुरुष आजादी के वीर सपूतों के बलिदान के बारे में हम जाने, उनका सम्मान करें। बरोदियाकलां में ऐसे अनेक वरिष्ठजन हैं, जो समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं, प्रतिभावान छात्र-छात्राएं है, जो बरोदियाकलां के गौरव हैं। हर गांव, शहर का एक इतिहास होता है। बरोदियाकलां का भी अपना गौरवशाली इतिहास है, जिसकी जानकारी सबको होना चाहिए।
     आज गौरव दिवस के अवसर पर बरोदियाकलां में बेटी इशिता विश्वकर्मा आईं हैं, जो बहुत अच्छी गायक हैं। हम उनका स्वागत और सम्मान करते हैं। गौरव दिवस मनाने का कार्य हम हर साल करेंगे। सभी से आग्रह है कि वे अपने गांव कस्बे के गौरव दिवस मनाएं। 
     मंत्री श्री सिंह ने बरोदियाकलां को नगर परिषद बनाये जाने पर क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि बरोदियाकलां में खुरई जैसा विकास होगा। कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बरोदिया नगर परिषद क्षेत्र के प्रतिभावान  छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बरोदियाकलां गौरव दिवस कार्यक्रम में भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 


Share:

संस्कार शिक्षण शिविर के सामूहिक समापन हेतु आचार्य श्री ने प्रदान किया मंगल आशीष

संस्कार शिक्षण शिविर के सामूहिक समापन हेतु आचार्य श्री ने प्रदान किया मंगल आशीष

सागर।  श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्वाधान में समायोजित संस्कार  शिक्षण शिविर विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों के साथ संपूर्ण सागर अंचल में आयोजित हो रहे हैं। लगभग पच्चीस स्थानों पर समायोजित शिक्षण शिविरों में प्रतिदिन शिवरार्थियों की संख्या शिवराज उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है। संपूर्ण अंचल में लगभग पचास स्नातक विद्वानों के द्वारा विभिन्न धार्मिक ग्रंथों के साथ-साथ लौकिक जीवन शैली की शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। भारतीय संस्कृति, खानपान,रहन सहन एवं हिंदीभाषा को अपनाने पर भी शिक्षण शिविर के माध्यम से आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। 

सागर अंचल के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ में बताया कि शिक्षण शिविर का सामूहिक समापन वृहद स्तर पर किए जाने की रूपरेखा पर कार्य चल रहा है, जिसमें संपूर्ण अंचल से विभिन्न विषयों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को वृहद स्तर पर प्रमाण पत्र एवं उपहार के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।सामूहिक समापन हेतु आज संपूर्ण व्यवस्थापक टीम के साथ रहली पटना गंज में विराजमान आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज से विस्तृत चर्चा के बाद उनका मंगल आशीष भी प्राप्त हुआ है। शिविर की संपूर्ण रूपरेखा आचार्य श्री के सामने प्रस्तुत करके हिंदी भाषा एवं एवं हाइकु छंद आधारित प्रदर्शनी की रूपरेखा पर भी पूज्य एलक सिद्धांत सागर जी महाराज से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
 आचार्य श्री के मंगल आशीष से शीघ्र ही समापन समारोह  की विस्तृत कार्य योजना का निर्माण करके सार्वजनिक किया जाएगा। श्री सुनील सुधाकर शास्त्री द्रोणगीर, श्री निलेश जैन शास्त्री रहली, श्री अरिहंत जैन शास्त्री बड़ामलहरा और सुनील शास्त्री खरगापुर सभी आचार्य के समक्ष शिविर समापन हेतु भाव व्यक्त किए।
Share:

EOW की सर्च कार्यवाई: करोड़ो का आसामी निकला सहायक समिति प्रबंधक★दो मकान, जेसीबी मशीन, चार कार, दो ट्रेक्टर, चार दुपहिया वाहन, ★ 33 जमीनों की रजिस्ट्रियां, दो क्रेशर / खदान के दस्तावेज★ लायसेंसी 315 बोर की बंदूक और एक बिना लाइसेंस की पिस्टल मिली★ 10 बैंक अकाउंट और पालिसी आदि मिली

EOW  की सर्च कार्यवाई: करोड़ो का आसामी निकला सहायक समिति प्रबंधक

★दो मकान,  जेसीबी मशीन, चार कार, दो ट्रेक्टर, चार दुपहिया वाहन, 
★ 33 जमीनों की रजिस्ट्रियां, दो क्रेशर / खदान के दस्तावेज
★ लायसेंसी 315 बोर की  बंदूक और एक बिना लाइसेंस की पिस्टल मिली
★ 10 बैंक अकाउंट और पालिसी आदि मिली

सागर । EOW जबलपुर ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छतरपुर में सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदौराकला प्राण सिंह के यहां  छापा मार कार्यवाई की है। सहायक समिति प्रबंधक रहते हुए आय से अधिक अर्जित की गई 6 गुना अधिक संपत्ति होना पाई गई,थी। सागर और जबलपुर की ईओडब्ल्यू की टीम  की कार्यवाई जारी है। अभी तक कि कार्यवाई में समिति प्रबंधक करोड़ो रुपयों का आसामी निकला है। जिसके पास जमीन मकान के साथ जेसीबी मशीन, कारे, दुपहिया वाहन, बैंक खाते,  बीमा पालिसी,सोना- चांदी के अलावा डेढ़ लाख रुपये केश मिला है। अभी सम्पत्ति का आकलन जारी है। कार्यवाई में  dsp ए बी सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उमा आर्य और विशाखा तिवारी और स्टाफ शामिल है।

कल देर रात्रि में EOW की टीम ने छापा  मारा था।समिति प्रबंधक के गांव जोगा,बारीगढ़ और छतरपुर निवास पर  कार्यवाई चल रही है। उपपुलिस अधीक्षक एबी सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाई चल रही है।

ये मिला अभी तक सर्च में यह मिला

EOW जबलपुर के DSP ए बी सिंह ने बताया कि अभी तक चली  सर्च कार्यवाही में अभी तक प्राप्त सम्पत्ति की जानकारी मके नगद 161500 रुपए  ,ज़ेवर सोना 333 gram ,ज़ेवर चाँदी 544 gram , एक मकान छतरपुर में एक बारीगढ़ में ( क़ीमत का आकलन PWD द्वारा किया जाना है ) वाहन एक JCB , एक टाटा सफ़ारी , एक स्कॉर्पीओ , एक XUV , एक Sail कार , दो ट्रैक्टर , एक मोटरसाइकल KTM , एक मोटर साइकल रॉयल एनफ़िल्ड बुलेट , एक दो पहिया वाहन जूपिटर , इसके अलावा एक JCB और एक पोकलेन मशीन के दस्तावेज भी मिले है।  कुल घरेलू सामान लगभग तीस लाख का मिला है।एक 315 बोर की लायसेन्सी रायफल एक बिना लाइसेंस का अवैध पिस्टल के अलावा कुल 33 रजिस्ट्री / इकरारनामा जो 67 एकड़ कृषि भूमि से सम्बंधित है । दो क्रेशर / पत्थर खदान की अनुमति सम्बंधी दस्तावेज  भी मिले है। इसके आलावास 10 बैंक अकाउंट एवं दो पोस्ट ऑफ़िस की पॉलिसी के दस्तावेज मिले। उन्होंने बताया कि  प्राप्त दस्तावेज़ो के आधार पर कृषि भूमि की क़ीमत / क्रेशर सम्बंधी जानकारी एवं बैंक अकाउंट और पॉलिसी की जानकारी प्राप्त कर सम्पत्ति का कुल मूल्य का आकलन किया जाएगा।



सहायक समिति प्रबंधक पर आर्म्स एक्ट का मामला
सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिह के घर अवैध पिस्टल भी मिली। पुलिस ने आरोपी प्राण सिंह के विरुद्ध धारा 25 (1-b)(a) आर्म्स एक्ट का प्रकरण थाना जुझार नगर ज़िला छतरपुर में पंजीबद्ध किया गया ।
Share:

BHOPAL : 08 वर्ष के बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्‍य करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा


BHOPAL : 08 वर्ष के बालक के  साथ अप्राकृतिक कृत्‍य करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा
 
भोपाल ।  न्‍यायालय श्रीमती पदमा जाटव विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो एक्‍ट के न्‍यायायल में प्रकरण क्रमांक  10/21  में थाना बागसेवनिया जिला भोपाल के अपराध क्रमांक  829/2020 में 08 वर्ष के बालक साथ अप्राक़तिक कृत्‍य  करने वाले वाले आरोपी आदित्‍य पिता मनोहर सिंह को धारा 5एन / 6 पॉक्‍सो एक्‍ट में अभियोजन द्वारा प्रस्‍तुत साक्ष्‍यो एवं तर्को के आधार पर 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 6000 रूपये के अर्थदण्‍ड, अर्थदण्‍ड न देने पर 04 माह के अतिरिक्‍त कारावास  एवं धारा 377 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास  व 5000 रूपये के अर्थदण्‍ड, अर्थदण्‍ड  न देने पर 03 माह का अतिरिक्‍त कारावास से दण्डित किया गया है। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से अभियोजन का संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री टी पी गौतम,  श्रीमती मनीषा पटेल  एवं श्रीमती सरला कहार द्वारा किया गया। 
  एडीपीओ / मीडिया प्रभारी भोपाल  अरविंद दांगी ने बताया कि दिनांक 13.12.2020 को फरियादिया ने थाना बागसेवनिया में रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 11.12.2020 को सुबह 09:00 बजे अपनी डयूटी के लिए गयी थी कि दोपहर लगभग 01 बजे फरियादिया के मोबाइल पर आंगनवाडी वाली मैडम का फोन आया और बोली की अपके बेटे के साथ कुछ घटना हो गयी है तब फरियादिया को उसके बेटे (पीडित) ने बताया कि दिन करीब 11:00 बजे वह स्‍कूल जा रहा था। तब स्‍कूल के गेट पास उसे आरोपी आदित्‍य मिला और उसने पीडित का  गला पकड का आंगनवाडी के पीछे बनी पानी की टंकी के पास ले गया जहां उसने पीडित के साथ जबरदस्‍ती अप्राक़तिक मैथुन का कृत्‍य कारित किया गया। उक्‍त घटना में आगंनवाढी तथा चाइल्‍ड लाइन के माध्‍यम से अपराध की सूचना दी गयी तथा एफआर्इआर थाना बागसेवनिया में पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र सक्षम न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया 
 
 

Share:

MP : डेढ साल की मासूम बच्‍ची की हत्‍या करने वाली आरोपिया अनुषा को आजीवन कारावास की सजा

MP : डेढ साल की मासूम बच्‍ची की हत्‍या करने वाली आरोपिया अनुषा को आजीवन कारावास की सजा  
 
भोपाल।  न्‍यायालय श्रीमती स्‍मृता सिंह ठाकुर अपर सत्र न्‍यायाधीश ने थाना हबीबगंज क्षेत्र में एक डेढ़ साल की बच्ची की हत्यारी  आरोपिया अनुषा पाल को धारा 302 भादवि में कठोर आजीवन कारावास व 500रू का अर्थदण्‍ड, व धारा 364 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 500रू का अर्थदण्‍ड, धारा 201 भादवि में 5 वर्ष का सश्रम कारावास व 500रू अर्थदण्‍ड से दण्डित किया है। । उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री राम कुमार खत्री विशेष लोक अभियोजक/ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा की गयी। 
घटना का विवरण :- 
         संक्षिप्‍त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 11.09.2019 को फरियादिया मोहिनी मालवीय द्वारा थाना हबीबगंज आकर उसकी डेढ साल की बच्‍ची के गुम होने के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर धारा 363 364 भादवि के अपराध की प्रथम सूचना रिपोर्ट ले खबद्ध की गई थी। अनुसंधान में यह पाया गया के आरोपिया अनुषा पाल फरियादिया मोहिनी मालवीय से रंजिस रखती थी और योजना बनाकर उसकी बच्‍ची को घर से लेजाकर दाना पानी रोड पर ब्‍लोसम नर्सरी के पास नाक मुंह दबाकर, पानी में डुबाकर हत्‍या कर दी थी। विवचेना उपरांत चालान संबंधित न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। अभियोजन प्रकरण को प्रमाणित करने में सफल रहा। 
 

Share:

SAGAR: भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यकारणी घोषित, तीन मंडलो की अध्यक्षो की घोषणा

SAGAR: भाजपा युवा मोर्चा की जिला  कार्यकारणी घोषित, तीन मंडलो की अध्यक्षो की घोषणा
सागर। भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं युवा मोर्चा प्रभारी कविता पाटीदार , भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष माननीय वैभव पवार  के निर्देशन व भाजपा के माननीय जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया की सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल ने  भाजयुमो की कार्यकारणी की घोषणा कर दी है। इसमें देवरी विधानसभा से भारतेन्दु राजपूत (मोन्टू), नरयावली विधानसभा से प्रतीक चौकसे, खुरई विधानसभा से राम राजा ठाकुर, नरयावली विधानसभा से अंकित तिवारी (सापट), रहली विधानसभा से चौधरी भूपेन्द्र कुर्मी और नरयावली विधानसभा से हरिओम भट्ट को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सागर विधानसभा से भानु सिंह राजपूत और नितिन सोनी को महामंत्री बनाया गया है। इसी तरह सुरखी विधानसभा से प्रशान्त देवलिया, सागर विधानसभा से अंकु चौरसिया, बंडा विधानसभा से मनोज सांधेलिया, बीना विधानसभा भूपेंद्र राय, सुरखी विधानसभा से महेन्द्र लोधी, सागर विधानसभा से अंकित सनकत को मंत्री बनाया गया है। जबकि बंडा विधानसभा से प्रदीप यादव को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार सागर विधानसभा के आदर्श मिश्रा को कार्यालय मंत्री, प्रांजुल पाराशर को सह- कार्यालय मंत्री, शुभम नामदेव, मीडिया प्रभारी, संचित शुक्ला को सोशल मीडिया प्रभारी, राजा शुक्ला और देवरी विधानसभा से राहुल नामदेव को सह- सोशल मीडिया बनाया गया है। अर्जुन सूर्यवंशी को रिसर्च एण्ड पॉलिसी प्रभारी और नमन कुशवाहा को रिसर्च एण्ड पॉलिसी सह प्रभारी के साथ प्रज्जवल भारद्वाज
आईटी प्रभारी और रामपाल लोधी को आईटी सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल ने वरिष्ठजनों की सहमति से तीन मंडलों की घोषणा भी की है। जिसमें विकास केशरवानी को डॉ. हरिसिंह गौर मंडल, राहुल वैद्य को सागर नगर मंडल और निखिल अहिरवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है।
Share:

राष्ट्रगान जनगण मन के रचयिता गुरुदेव रवीद्र नाथ टैगोर की 162 वी जन्म जयंती मनाई गई

राष्ट्रगान जनगण मन के रचयिता गुरुदेव रवीद्र नाथ टैगोर की 162 वी जन्म जयंती मनाई गई
सागर । गुरुदेव रवीद्रनाथ टैगोर की 162 की जन्म जयंती का आयोजन आज रवीद्र नाथ टैगोर मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा अनिल चंद्र मैत्रा  सभागार रविंद्र भवन में  किया गया । इस अवसर पर डॉ दिवाकर मिश्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा देते हुए गुरु रवीद्रनाथ टैगोर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और गुरुदेव को भारतीय साहित्य का युगदृष्टा बताया ,सह सचिव डॉ निवेदिता मैत्रा ने  गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को दुनिया का महान साहित्यकार निरूपित किया उन्होंने बताया कि गुरुदेव ने हमारे राष्ट्रगान जन गण मन के अलावा  बांग्लादेश और श्रीलंका का राष्ट्रगान भी गुरुदेव ने  लिखा, संगीत और साहित्य के जरिए उन्होंने भारत को एक नई पहचान दी । कोषाध्यक्ष उदय जैन ने कहा कि  उन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिलना भारत का एक बड़ा सम्मान इस, जो उनकी रचना गीतांजलि के लिए दिया गया था । इस अवसर पर बांग्ला संगीत का गायन रीना घोष  एव उनके पुत्र  पार्थिव घोष के द्वारा किया गया । जीवन दान फाउंडेशन के सदस्यों ने गुरुदेव रविंद्रनाथ के  चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम का संचालन ट्रस्टी राजेश पंडित एवं आभार प्रदर्शन सह ट्रस्ती आशीष ज्योतिषी ने व्यक्त किया । इस अवसर पर श्री उमाकांत मिश्र, पेट्रीस फुसकेले , डा अरुण सराफ, डॉ राजेंद्र चौउदा, डॉ जी एल पुलतांबेकर, असरार अहमद ,देवेश गर्ग, सिद्धार्थ शंकर शुक्ला के गुरुदेव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और जीवनदान फाउंडेशन के सदस्य दीपक मिश्रा संजय सोनी संजय गहोई ,जगदीश तेंगुरिया ,आशुतोष कुमार मुकेश विश्वकर्मा अभय खाटोल, शरद तिवारी ,मनोज रैकवार ,नरेश रायकवार के उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया
Share:

Archive