Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : युवती से गैंगरेप, जीजा से मारपीट कर साली को उठा ले गए जगंल में★ हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम★ जंगल में पहुचे एसपी घटनास्थल का मुआयना करने, दो रेपिस्ट गिरफ्तार, दो फरार, फरार आरोपियो पर 20 हजार का इनाम घोषित,★ फरार अपराधी चेनसिंह का मकान जमीदोज

SAGAR : युवती से गैंगरेप, जीजा से मारपीट कर साली को उठा ले गए जगंल में

★ हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम

★ जंगल में पहुचे एसपी घटनास्थल का मुआयना करने, दो रेपिस्ट गिरफ्तार, दो फरार, फरार आरोपियो पर 20 हजार का इनाम घोषित

★ फरार अपराधी चेनसिंह का मकान जमीदोज

सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश  ने अपने साथियों के साथ बाइक पर जीजा के साथ जा रही साली को जंगल मे उठा ले गए और मिलकर दुष्कर्म किया। आरोपियों ने जीजा के सामने ही साली के साथ बार-बार रेप की घटना को अंजाम दिया और जीजा के साथ बेतहाशा मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जैसीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात की गम्भीरता देखते हुए एसपी तरुण नायक पुलिसबल के साथ जंगल मे घटनास्थल का मुआयना करने पहुचे और आरोपियो को तलाशने के निःर्देश दिये। एसपी ने फरार आरोपीओ पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जैसीनगर विकासखण्ड में फरार अपराधी चेनसिंह का मकान आज जमीदोज जर दिया गया। कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक की मौजूदगी में।  




जंगल मे ले गया पीड़िता को

जैसीनगर पुलिस के मुताबिक कल गुरुवार को जैसीनगर से 20 वर्षीय युवती अपने रिश्ते के जीजा के साथ अपनी बड़ी बहन के यहां नयागांव बाइक से जा रहे थे। तभी रमपुरा के जंगल के पास कुख्यात आदतन आरोपी चैन सिंह ने उन्हें रोक लिया और उसके जीजा के साथ मारपीट की और युवती को जंगल में ले गए और जीजा के सामने ही युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। और उसके बाद मोटरसाइकिल और युवती को लेकर जंगल की ओर भाग गए। जीजा जैसे तैसे जैसीनगर पहुंचा उसने जानकारी पुलिस को दी ।


मामला गंभीर होने की वजह से जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर अपनी टीम के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंचे और मौके से युवती को बरामद किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है और साथ ही मोटरसाइकिल जप्त की ।लेकिन जंगल का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी चैन सिंह और उसका एक अन्य नाबालिग साथी भाग गए। घटना घटित होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।  वहीं पूरे मामले में पुलिस ने चारों आरोपीयो के खिलाफ धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

           ★ एसपी तरुण नायक, सागर





चार थानों और अतिरिक्त पुलिस बल लगा जंगल मे अपराधियो को तलाश

घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी  तरुण नायक पुलिस बल के साथ जंगल मे पहुचे और हिस्ट्रीशीटर बदमाश चेनसिंह और एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए योजना बनाई। इसके लिए आसपास के चार थानों की पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल लगाया है। वही एसपी ने फरार आरोपियों का पता बताने वालों को 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हसि। एसपी तरुण नायक के अनुसार आरोपियो को बख्शा नही जाएगा ।वारदात गम्भीर है। इसको टॉलरेट नही किया जा सकता है। यह क्षमायोग्य नही है। 
हिस्ट्रीशीटर चेनसिंह का मकान जमीदोज हुआ

गैंगरेप के फरार आरोपी और हिस्ट्रीशीटर चेनसिंह का जैसीनगर विकासखण्ड  में उसका मकान प्रशासन ने जमीदोज कर दिया। आज कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक की मौजूदगी में यह कार्यवाई की गई। प्रशासन ने उसका मकान जेसीबी मशीन से धराशायी कर दिया। 


★ कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक

यहां बता दे हिस्ट्रीशीटर चेनसिंह का इस क्षेत्र में आतंक है । जंगलों में ही अक्सर घूमता है। उस पर लूटपाट, छेड़छाड़, चोरी ,मंदिरों में चोरी और मारपीट आदि के कई मामले दर्ज है। पहले भी उस पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस ने उसे पकड़ा भी था। 


Share:

SAGAR: मोबाइल टावर में लगी आग से अफरा तफरी, उपकरण जलकर खाक★ जनरेटर का डीजल टैंक फटने से बचा, बड़ा हादसा टला

 SAGAR: मोबाइल टावर में लगी आग से अफरा तफरी, उपकरण जलकर खाक
★ जनरेटर का डीजल टैंक फटने से बचा, बड़ा हादसा टला


★ राकेश यादव, देवरी
सागर। भीषण गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। मोबाईल टावरों से खतरा बढ़ रहा है। शहरों के बीचोबीच बने ये टावर कई दफा दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है।  एमपी के सागर जिले के देवरी कस्बे में एक मोबाईल टावर में आग लगने का मामला सामने आया है। 

देवरी नगर के बीचोबीच भीड़भाड़ भरे इलाके  बस स्टैंड के पीछे गुरुवार को  अचानक मोबाइल टावर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मोबाइल टावर को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और नगर पालिका को दी। आग किस वजह से लगी, इसका कारण अभी अज्ञात है। 


स्थानीय लोगों ने बताया कि मोबाइल टावर के पास ही लगे जनरेटर में पहले आग पकड़ी और वह ऑपरेटर रूम में फैलते हुए टावर में जा पहुंची । 
इस दौरान जनरेटर के डीजल टैंक ने आग
पकड़ ली। लेकिन टैंक फटने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। यदि टैंक फटता तो हालत बिगड़ सकती थी। 
 हालांकि मौके पर पहुंची नगरपालिका की फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग के कारण पूरे इलाके की बिजली भी बंद कर दी गई। आग इतनी भयानक थी कि उसके धुएं का गुबार काफी दूर से देखा गया।
Share:

15 अगस्त 1947 को सागर में राष्ट्र ध्वजारोहण करने वाले ....स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं . प्रेमशंकर धगट ★ आज़ादी का अमृत महोत्सव : 125 वीं जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन - माल्यार्पण



15 अगस्त 1947 को सागर में  राष्ट्र ध्वजारोहण करने वाले ....स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं . प्रेमशंकर धगट 
★ आज़ादी का अमृत महोत्सव   :  125 वीं जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन - माल्यार्पण 

दमोह, 5 मई ।आज़ादी के अमृत महोत्सव पर कृतज्ञ राष्ट्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पुण्य स्मरण कर उन्हें  अपनी श्रद्धांजलियां अर्पित कर रहा है ।
इसी कड़ी में दमोह में 5 मई 1898 को दमोह में जन्मे जुझारू,जन प्रिय  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  पण्डित प्रेमशंकर धगट की 125 वीं जन्म जयंती के अवसर पर समाज जनों ने,जिला चिकित्सालय दमोह में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम में भोपाल से सपरिवार आये उनके छोटे पुत्र मधुसूदन धगट और  पौत्र एडवोकेट अनिल कुमार धगट,जयन्त धगट,डॉ. नवनीत धगट उपस्थित थे । डॉ.संजय त्रिवेदी और डॉ. श्रीमती संगीता त्रिवेदी, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण  किया  ।

 इस अवसर पर  श्रीमती अंजू धगट, वन्या मेहता,मेघा ठाकर, चंचला धगट, जया धगट,दिलीप धगट, एडवोकेट पूनम मेहता,राज श्री दवे,मयंक दवे,संगीता पंड्या, सिंधु  धगट  ,कुसुम धगट, रश्मि दवे, माया धगट,वीरेंद्र धगट(बाबा),प्रवीण पंड्या,जय शंकर मेहता,मयंक जोशी,विशाल जोशी सहित  बड़ी संख्या में समाज जन और वरिष्ठ नागरिक  उपस्थित थे ।


दमोह के ख्यातिलब्ध वकील स्व. पं. लक्ष्मीशंकर  धगट के पुत्र प्रेमशंकर धगट ने आजादी के पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एम. ए. और एलएल.बी. की डिग्रियाँ हासिल कीं । इसके साथ ही अपनी युवा अवस्था देश के स्वतंत्रता आंदोलनों को समर्पित कर दी । नमक सत्याग्रह से लेकर भारत छोड़ो आंदोलनों में अपनी सक्रिय भागीदारी रख कर ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती देते रहे । आंदोलनों के चलते अनेक बार जेल गए । करीब  ढाई वर्ष सिवनी और नागपुर जेलों में रहे । नगर पालिका दमोह के अध्यक्ष रहे । एसेम्बली के हटा से निर्वाचित सदस्य हुए । अनेक विभागों के मंत्री और विभिन्न समितियों के सदस्य हुए । वे दमोह की अनेक जन हितकारी योजनाओं के सूत्रधार और शिल्पी हुए । वे सहकारिता कार्यक्रमों में भी बहुत सक्रिय रहे । 
सिद्धान्त और नैतिक जीवन आदर्शों वाले पं. प्रेमशंकर धगट का निधन हृदयाघात से 12 जनवरी 1955 को हुआ ।




Share:

आधी आबादी बढ़ती महंगाई के चलते घर और रसोई चलाने को मोहताज : विभा पटेल ,प्रदेशअध्यक्ष महिला कांग्रेस

आधी आबादी बढ़ती महंगाई के चलते घर और रसोई चलाने को मोहताज : विभा पटेल ,प्रदेशअध्यक्ष महिला कांग्रेस

सागर।  प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व भोपाल की पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल अपने संगठनात्मक प्रवास के दौरान सागर पहुंची। उनके साथ प्रदेश महिला कांग्रेस की सागर संभाग प्रभारी कविता पांडे भी यहां पहुंची। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में जिला महिला कांग्रेस की अहम बैठक  ली। इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी संगठन के पुनर्गठन को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में बड़ी संख्या में जिलेभर की महिला कांग्रेस नेत्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल संगठन की सक्रियता को बढ़ाने तथा संगठनात्मक पुनर्गठन को लेकर प्रदेश व्यापी दौरा कर रही है जिसके तहत वे आज यहां पहुंची है। इस मौके पर महिलाओं ने भव्य अगवानी कर गुलदस्ते और फूल मालाओं से स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष तथा भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल ने कहा कि महिलाओं के रूप में देश की आधी आबादी वर्तमान समय में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के चलते अपना घर और रसोई चलाने से भी मोहताज हो रही है। भाजपा सरकार की बढ़ती  संवेदनहीनता के कारण महिला वर्ग अपनी सुरक्षा तथा अधिकारों को पाने के लिए जूझ रहा है। उन्होंने महिलाओं से संगठित होकर अपनी सुरक्षा व अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़ने के लिए समाज का नेतृत्व करने में आगे आने का आव्हान उपस्थित महिलाओं से किया।

 जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि बुंदेलखंड की महिलाओं का आजादी की लड़ाई के समय से ही अपनेअधिकारों के प्रति जागरूक होने और उन्हें पाने के लिए लड़ाई लड़ने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से लेकर गोवा की वीरांगना और सागर की पूर्व कांग्रेस सांसद सहोदरा राय ने अपनी वीरता से इतिहास को बदलकर महिलाओं का नाम अमर किया है। सागर की महिला कांग्रेस इकाई ने इस परिपाटी को हमेशा से जिंदा रखा है ।

प्रदेश महिला कांग्रेस की संभागीय प्रभारी कविता पांडे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय महिलाओं के लिए चुनौती भरा है और जिले से मजबूत नेतृत्व को उभारने के लिए प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल के साथ वे यहां पहुंची है। उन्होंने जिले में महिला कांग्रेस की सशक्त भूमिका के लिए महिला वर्ग से आगे आने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष प्रमिला राजपूत तथा उमा नवैया ,प्रदेश सचिव भावना रोहन ,महजबीन अली डॉ निर्मला सप्रे ,रिचा राजपूत किरणलता सोनी, शारदा खटीक रक्षा राजपूत ,माधवी चौधरी ,रोशनी खान  सेवादल महिला विंग की अध्यक्ष रजिया खान ,रंजीता राणा अंकिता किंग पुष्पा रैकवार पूनम पावा आयशा अली शबनम खान सलमान खान नजमा खान सरोज रैकवार रेखा रैकवार सारिका  जागृति अहिरवार आरती रैकवार उमा चौरसिया सरिता यादव मीना विश्वकर्मा कुसुम कुर्मी किरण प्रजापति राधा सेन सीमा राय रजनी प्रजापति मीना प्रजापति माया सेन अनीता पटेल यशोदा विश्वकर्मा बसंती अहिरवार शांति जयरानी सियारानी जनकरानी पूजा सुमत रानी सरोज रानी संध्या मनीषा रानी बसंती शांति रूपरानी सुशीला विशाखा समेत बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस की प्रांतीय एवं जिले की पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

 उन्होंने कार्यालय में कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे सुरेंद्र चौबे पार्षद भैयन पटेल दीनदयाल तिवारी वसीम खान साजिद राइन वाजिद अली आदि के साथ संगठन की पुनर्गठन तथा विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की। बाद में वे पूर्व विधायक सुनील जैन के निवास पर ही पहुंची यहां विजय साहू तथा राजा सेन आदि ने उनका स्वागत किया।
Share:

SAGAR : पुलिस द्वारा छात्राओ को ऑपरेशन एहसास के तहत किया जागरुक

SAGAR :  पुलिस द्वारा छात्राओ को ऑपरेशन एहसास के तहत किया जागरुक
सागर। पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन एहसास
के अन्तर्गत बालक/बालिकाओ को गुड टच/बेड टच के संबंध में जागरुक करने हेतु श्री विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं एसडीओपी श्रीमती शिखा सोनी के मार्गदर्शन में  शासकीय राजीव गांधी महाविधालय बण्डा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राओ कीउपस्थिति थाना बण्डा से निरीक्षक अनूप सिंह, उपनिरीक्षक सुनीता विदुआ, थाना प्रभारी छानवीला, महिला उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा, महिला आर. वर्षा, महिला आर. सुष्मिता, आर. विनोद के द्वारा छात्राओ को जागरुक करने के उददेश्य से एनीमेटेड
मूवीज एवं कोमल पोस्टर्स तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाया गया । ताकि उक्त मूवीज से छात्र-छात्राओ एवं महिला –पुरुषो में अपने प्रति सुरक्षा की भावना जागृति हो सके एवं उनके विरुद्ध हो रहे अपराधो में कमी लाई जा सके समाज के लोगो में जागरुकता लाई जा सके ।

 कार्यक्रम में महाविधालय के उपस्थित प्राध्यापकगणो व छात्राओ द्वारा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरुक अभियान को अधिक से अधिक सोशल मीडिया व व्हाटसएप के माध्यम से , अधिक से अधिक आमजन तक एनीमेटेड मूवीज का प्रचार-प्रसार हेतु शेयर की गई उपस्थित छात्र-छात्राओ द्वारा अपने परामर्श विचार रखकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
उक्त जागरुकता अभियान में श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी बण्डा, अनूप सिंह थाना प्रभारी बण्डा, उपनिरीक्षक सुनीता विदुआ थाना प्रभारी छानवीला, महिला उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा, महिला आर. बर्षा, आर. विनोद द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
Share:

श्रमण संस्कृति संस्कार शिविरों का हुआ शंखनाद : डॉ आशीष जैन आचार्य

श्रमण संस्कृति संस्कार शिविरों का हुआ शंखनाद : डॉ आशीष जैन आचार्य

सागर।। श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित श्रीमान संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविरों का आयोजन 5 मई से प्रारंभ हो गया है। डॉ आशीष जैन आचार्य ने बताया कि शाहगढ़ हीरापुर बंडा कर्रापुर देवरी पथरिया बड़ा मलहरा आदि अनेक स्थानों पर प्रातः 8:00 बजे से एक साथ उद्घाटन का कार्यक्रम किया गया। सभी स्थानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन शिविरों में अभी तक लगभग 4000 शिविरार्थियों के पंजीयन हो गए हैं। नैतिक शिक्षा भाग 1 भाग 2  छहढाला तत्वार्थ सूत्र भक्तामर जी इष्टोपदेश द्रव्य संग्रह अलाप पद्धति सर्वार्थसिद्धि आदि अनेक विषयों की कक्षाएं विधिवत प्रारंभ हो चुकी है। शिविरों के उद्घाटन में अनेक दिगंबर साधुओं का सानिध्य प्राप्त हुआ।

 जिसमें शाहगढ़ नगर में विराजमान मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ससंघ, अर्हतकुट जिनालय सागर में मुनिश्री सुप्रभसागर जी और दर्शित सागर जी महाराज,बंडा में गुरुमति माताजी ससंघ, नेहानगर सागर मेंआर्यिका अकलंक मति सिद्धमति माताजी, आर्यिका शुभमति माताजी आदि अनेक साधुओं की सन्निधि प्राप्त हुई।
ऐसा भव्य आयोजन देश में प्रथम बार हो रहा हैं जिसमें इतने साधुओं का सानिध्य एक साथ अलग अलग स्थानों पर प्राप्त हुआ हैं। इस प्रकार के शिविरो में शिविरार्थियों नैतिक मूल्यों के साथ साथ धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव भी सीखते हैं।
Share:

नौरादेही अभयारण्य की बर्ड वाचिंग साइट अद्भुत, यहां दिखते हैं कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी★ अभ्यारण्य की सीमा से एक किलोमीटर का क्षेत्र इको सेंसेटिव जो़न घोषित


   
नौरादेही अभयारण्य की बर्ड वाचिंग साइट अद्भुत, यहां दिखते हैं कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी

★ अभ्यारण्य की सीमा से एक किलोमीटर का क्षेत्र इको सेंसेटिव जो़न घोषित



सागर 5 मई 2022।जैव विविधता के लिए मशहूर नौरादेही अभयारण्य सागर, दमोह, नरसिंहपुर जिलों में फैला हुआ प्राकृतिक दृष्टि से एक अत्यंत मनोरम स्थल है। हाल ही में बाघों की तीसरी पीढ़ी से सुसज्जित हुए इस अभयारण्य की वर्ड वाचिंग साइट भी अद्भुत है, जहां कई अनोखे और दुर्लभ पक्षी देखने मिलते हैं।

गुरुवार को संपन्न हुई नौरादेही इको सेंसिटिव जोन के तहत निगरानी समिति की बैठक में निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि इस अभ्यारण्य की बर्ड वाचिंग साइट अद्भुत है। यहां कई प्रकार के दुर्लभ पक्षी देखने मिलते हैं। अभ्यारण्य की इस विशेषता को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है। यहां विभिन्न प्रकार के जीव जंतु , फ्लोरा और फौना के संरक्षण तथा संवर्धन के साथ ही टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

पुजारियों को मिलेगा 5000 रुपये मानदेय★ मंदिर की जमीनें न बिके, इस पर सुझाव के लिए समिति गठित की जाएगी★ संस्कृत शिक्षकों के 1900 पदों की भर्ती होगी★ सीएम शिवराज सिंह ने अक्षयोत्सव-भगवान श्री परशुरामजी प्रतिमा प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम की घोषणा
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अंतर्गत नौरादेही अभयारण्य के 1 किलोमीटर क्षेत्र को इको सेंसेटिव जोन घोषित किया गया है। निगरानी समिति की बैठक में इस ईको सेंसिटिव जोन में प्रतिबंधित



क्रियाकलापों तथा संवर्धित क्रियाकलापों पर विस्तृत चर्चा की गई जिसके बाद समिति ने निर्णय लिया कि पारिस्थितिकीय संवेदनशील क्षेत्र में ऐसे किसी भी प्रकार की गतिविधि को प्रतिबंधित किया जाएगा जिससे वहां की जैव विविधता, फ्लोरा, फौना एवं पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़े।

उल्लेखनीय है कि ईको सेंसेटिव जोन के तहत आबादी वाले कुल 80 ग्राम आ रहे हैं। जिसमें सागर जिले के 49, दमोह जिले के 17, नरसिंहपुर जिले के 11 एवं जबलपुर जिले के 3 ग्राम शामिल हैं। संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि अभ्यारण के समुचित विकास और संरक्षण के साथ-साथ गांव वासियों की आवश्यकताओं , उनकी आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से विभिन्न जरूरतों का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए उन्होंने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की ओर से आए प्राइवेट कंसलटेंट ऑन अर्न्स्ट एंड यंग और मेटा कंसलटेंट  प्रतिनिधियों को उक्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान बनाने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि, ईको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत तैयार किये जा रहे विस्तृत मास्टर प्लान में जो भी विकास होगा वह निगरानी समिति की अनुमति के आधार पर ही होगा। किसी भी प्रकार के नव निर्माण एवं अन्य प्रकार के संसाधनों के लिए निगरानी समिति की अनुमति आवश्यक होगी। समिति को बताया गया कि 80 ग्रामों के विकास में सर्वप्रथम मूलभूत सुविधाएं जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, आवास, होटल, खाना , स्वल्पाहार,  सड़क सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाना प्रस्तावित हैं। कमिश्नर श्री शुक्ला ने कहा कि संपूर्ण ज़ोन का विकास और संरक्षण इस प्रकार से किया जाए कि, पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थानीय लोग आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें और पर्यटकों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

निगरानी समिति की बैठक में सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नौरादेही अभयारण्य के डीएफओ श्री सुधांशु यादव, कंसल्टेंसी के सदस्य और निर्माण विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Share:

श्रीमती निधि जैन बनी अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद महिला शाखा की केंद्रीय संरक्षक

श्रीमती निधि जैन बनी अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद महिला शाखा की केंद्रीय संरक्षक
सागर।अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद महिला शाखा कि केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जैन इंदौर ने श्रीमती निधि जैन को केन्द्रीय संरक्षक के पद पर नियुक्त किया है साथ ही महिला शाखा की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी जैन ने भी श्रीमती निधि जैन को प्रांतीय संरक्षक के पद पर नियुक्त किया है श्रीमती निधि जैन को को प्रांतीय एवं केंद्रीय संरक्षक के पद पर नियुक्त होने पर परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील जैन महामंत्री कमलेश जैन एवं जिला अध्यक्ष प्रशांत समैया सहित परिषद की सागर संभाग की समस्त शाखाओं के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी
Share:

Archive