आधी आबादी बढ़ती महंगाई के चलते घर और रसोई चलाने को मोहताज : विभा पटेल ,प्रदेशअध्यक्ष महिला कांग्रेस

आधी आबादी बढ़ती महंगाई के चलते घर और रसोई चलाने को मोहताज : विभा पटेल ,प्रदेशअध्यक्ष महिला कांग्रेस

सागर।  प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व भोपाल की पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल अपने संगठनात्मक प्रवास के दौरान सागर पहुंची। उनके साथ प्रदेश महिला कांग्रेस की सागर संभाग प्रभारी कविता पांडे भी यहां पहुंची। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में जिला महिला कांग्रेस की अहम बैठक  ली। इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी संगठन के पुनर्गठन को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में बड़ी संख्या में जिलेभर की महिला कांग्रेस नेत्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल संगठन की सक्रियता को बढ़ाने तथा संगठनात्मक पुनर्गठन को लेकर प्रदेश व्यापी दौरा कर रही है जिसके तहत वे आज यहां पहुंची है। इस मौके पर महिलाओं ने भव्य अगवानी कर गुलदस्ते और फूल मालाओं से स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष तथा भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल ने कहा कि महिलाओं के रूप में देश की आधी आबादी वर्तमान समय में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के चलते अपना घर और रसोई चलाने से भी मोहताज हो रही है। भाजपा सरकार की बढ़ती  संवेदनहीनता के कारण महिला वर्ग अपनी सुरक्षा तथा अधिकारों को पाने के लिए जूझ रहा है। उन्होंने महिलाओं से संगठित होकर अपनी सुरक्षा व अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़ने के लिए समाज का नेतृत्व करने में आगे आने का आव्हान उपस्थित महिलाओं से किया।

 जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि बुंदेलखंड की महिलाओं का आजादी की लड़ाई के समय से ही अपनेअधिकारों के प्रति जागरूक होने और उन्हें पाने के लिए लड़ाई लड़ने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से लेकर गोवा की वीरांगना और सागर की पूर्व कांग्रेस सांसद सहोदरा राय ने अपनी वीरता से इतिहास को बदलकर महिलाओं का नाम अमर किया है। सागर की महिला कांग्रेस इकाई ने इस परिपाटी को हमेशा से जिंदा रखा है ।

प्रदेश महिला कांग्रेस की संभागीय प्रभारी कविता पांडे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय महिलाओं के लिए चुनौती भरा है और जिले से मजबूत नेतृत्व को उभारने के लिए प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल के साथ वे यहां पहुंची है। उन्होंने जिले में महिला कांग्रेस की सशक्त भूमिका के लिए महिला वर्ग से आगे आने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष प्रमिला राजपूत तथा उमा नवैया ,प्रदेश सचिव भावना रोहन ,महजबीन अली डॉ निर्मला सप्रे ,रिचा राजपूत किरणलता सोनी, शारदा खटीक रक्षा राजपूत ,माधवी चौधरी ,रोशनी खान  सेवादल महिला विंग की अध्यक्ष रजिया खान ,रंजीता राणा अंकिता किंग पुष्पा रैकवार पूनम पावा आयशा अली शबनम खान सलमान खान नजमा खान सरोज रैकवार रेखा रैकवार सारिका  जागृति अहिरवार आरती रैकवार उमा चौरसिया सरिता यादव मीना विश्वकर्मा कुसुम कुर्मी किरण प्रजापति राधा सेन सीमा राय रजनी प्रजापति मीना प्रजापति माया सेन अनीता पटेल यशोदा विश्वकर्मा बसंती अहिरवार शांति जयरानी सियारानी जनकरानी पूजा सुमत रानी सरोज रानी संध्या मनीषा रानी बसंती शांति रूपरानी सुशीला विशाखा समेत बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस की प्रांतीय एवं जिले की पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

 उन्होंने कार्यालय में कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे सुरेंद्र चौबे पार्षद भैयन पटेल दीनदयाल तिवारी वसीम खान साजिद राइन वाजिद अली आदि के साथ संगठन की पुनर्गठन तथा विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की। बाद में वे पूर्व विधायक सुनील जैन के निवास पर ही पहुंची यहां विजय साहू तथा राजा सेन आदि ने उनका स्वागत किया।
Share:

SAGAR : पुलिस द्वारा छात्राओ को ऑपरेशन एहसास के तहत किया जागरुक

SAGAR :  पुलिस द्वारा छात्राओ को ऑपरेशन एहसास के तहत किया जागरुक
सागर। पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन एहसास
के अन्तर्गत बालक/बालिकाओ को गुड टच/बेड टच के संबंध में जागरुक करने हेतु श्री विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं एसडीओपी श्रीमती शिखा सोनी के मार्गदर्शन में  शासकीय राजीव गांधी महाविधालय बण्डा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राओ कीउपस्थिति थाना बण्डा से निरीक्षक अनूप सिंह, उपनिरीक्षक सुनीता विदुआ, थाना प्रभारी छानवीला, महिला उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा, महिला आर. वर्षा, महिला आर. सुष्मिता, आर. विनोद के द्वारा छात्राओ को जागरुक करने के उददेश्य से एनीमेटेड
मूवीज एवं कोमल पोस्टर्स तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाया गया । ताकि उक्त मूवीज से छात्र-छात्राओ एवं महिला –पुरुषो में अपने प्रति सुरक्षा की भावना जागृति हो सके एवं उनके विरुद्ध हो रहे अपराधो में कमी लाई जा सके समाज के लोगो में जागरुकता लाई जा सके ।

 कार्यक्रम में महाविधालय के उपस्थित प्राध्यापकगणो व छात्राओ द्वारा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरुक अभियान को अधिक से अधिक सोशल मीडिया व व्हाटसएप के माध्यम से , अधिक से अधिक आमजन तक एनीमेटेड मूवीज का प्रचार-प्रसार हेतु शेयर की गई उपस्थित छात्र-छात्राओ द्वारा अपने परामर्श विचार रखकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
उक्त जागरुकता अभियान में श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी बण्डा, अनूप सिंह थाना प्रभारी बण्डा, उपनिरीक्षक सुनीता विदुआ थाना प्रभारी छानवीला, महिला उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा, महिला आर. बर्षा, आर. विनोद द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
Share:

श्रमण संस्कृति संस्कार शिविरों का हुआ शंखनाद : डॉ आशीष जैन आचार्य

श्रमण संस्कृति संस्कार शिविरों का हुआ शंखनाद : डॉ आशीष जैन आचार्य

सागर।। श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित श्रीमान संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविरों का आयोजन 5 मई से प्रारंभ हो गया है। डॉ आशीष जैन आचार्य ने बताया कि शाहगढ़ हीरापुर बंडा कर्रापुर देवरी पथरिया बड़ा मलहरा आदि अनेक स्थानों पर प्रातः 8:00 बजे से एक साथ उद्घाटन का कार्यक्रम किया गया। सभी स्थानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन शिविरों में अभी तक लगभग 4000 शिविरार्थियों के पंजीयन हो गए हैं। नैतिक शिक्षा भाग 1 भाग 2  छहढाला तत्वार्थ सूत्र भक्तामर जी इष्टोपदेश द्रव्य संग्रह अलाप पद्धति सर्वार्थसिद्धि आदि अनेक विषयों की कक्षाएं विधिवत प्रारंभ हो चुकी है। शिविरों के उद्घाटन में अनेक दिगंबर साधुओं का सानिध्य प्राप्त हुआ।

 जिसमें शाहगढ़ नगर में विराजमान मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ससंघ, अर्हतकुट जिनालय सागर में मुनिश्री सुप्रभसागर जी और दर्शित सागर जी महाराज,बंडा में गुरुमति माताजी ससंघ, नेहानगर सागर मेंआर्यिका अकलंक मति सिद्धमति माताजी, आर्यिका शुभमति माताजी आदि अनेक साधुओं की सन्निधि प्राप्त हुई।
ऐसा भव्य आयोजन देश में प्रथम बार हो रहा हैं जिसमें इतने साधुओं का सानिध्य एक साथ अलग अलग स्थानों पर प्राप्त हुआ हैं। इस प्रकार के शिविरो में शिविरार्थियों नैतिक मूल्यों के साथ साथ धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव भी सीखते हैं।
Share:

नौरादेही अभयारण्य की बर्ड वाचिंग साइट अद्भुत, यहां दिखते हैं कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी★ अभ्यारण्य की सीमा से एक किलोमीटर का क्षेत्र इको सेंसेटिव जो़न घोषित


   
नौरादेही अभयारण्य की बर्ड वाचिंग साइट अद्भुत, यहां दिखते हैं कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी

★ अभ्यारण्य की सीमा से एक किलोमीटर का क्षेत्र इको सेंसेटिव जो़न घोषित



सागर 5 मई 2022।जैव विविधता के लिए मशहूर नौरादेही अभयारण्य सागर, दमोह, नरसिंहपुर जिलों में फैला हुआ प्राकृतिक दृष्टि से एक अत्यंत मनोरम स्थल है। हाल ही में बाघों की तीसरी पीढ़ी से सुसज्जित हुए इस अभयारण्य की वर्ड वाचिंग साइट भी अद्भुत है, जहां कई अनोखे और दुर्लभ पक्षी देखने मिलते हैं।

गुरुवार को संपन्न हुई नौरादेही इको सेंसिटिव जोन के तहत निगरानी समिति की बैठक में निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि इस अभ्यारण्य की बर्ड वाचिंग साइट अद्भुत है। यहां कई प्रकार के दुर्लभ पक्षी देखने मिलते हैं। अभ्यारण्य की इस विशेषता को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है। यहां विभिन्न प्रकार के जीव जंतु , फ्लोरा और फौना के संरक्षण तथा संवर्धन के साथ ही टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

पुजारियों को मिलेगा 5000 रुपये मानदेय★ मंदिर की जमीनें न बिके, इस पर सुझाव के लिए समिति गठित की जाएगी★ संस्कृत शिक्षकों के 1900 पदों की भर्ती होगी★ सीएम शिवराज सिंह ने अक्षयोत्सव-भगवान श्री परशुरामजी प्रतिमा प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम की घोषणा
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अंतर्गत नौरादेही अभयारण्य के 1 किलोमीटर क्षेत्र को इको सेंसेटिव जोन घोषित किया गया है। निगरानी समिति की बैठक में इस ईको सेंसिटिव जोन में प्रतिबंधित



क्रियाकलापों तथा संवर्धित क्रियाकलापों पर विस्तृत चर्चा की गई जिसके बाद समिति ने निर्णय लिया कि पारिस्थितिकीय संवेदनशील क्षेत्र में ऐसे किसी भी प्रकार की गतिविधि को प्रतिबंधित किया जाएगा जिससे वहां की जैव विविधता, फ्लोरा, फौना एवं पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़े।

उल्लेखनीय है कि ईको सेंसेटिव जोन के तहत आबादी वाले कुल 80 ग्राम आ रहे हैं। जिसमें सागर जिले के 49, दमोह जिले के 17, नरसिंहपुर जिले के 11 एवं जबलपुर जिले के 3 ग्राम शामिल हैं। संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि अभ्यारण के समुचित विकास और संरक्षण के साथ-साथ गांव वासियों की आवश्यकताओं , उनकी आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से विभिन्न जरूरतों का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए उन्होंने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की ओर से आए प्राइवेट कंसलटेंट ऑन अर्न्स्ट एंड यंग और मेटा कंसलटेंट  प्रतिनिधियों को उक्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान बनाने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि, ईको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत तैयार किये जा रहे विस्तृत मास्टर प्लान में जो भी विकास होगा वह निगरानी समिति की अनुमति के आधार पर ही होगा। किसी भी प्रकार के नव निर्माण एवं अन्य प्रकार के संसाधनों के लिए निगरानी समिति की अनुमति आवश्यक होगी। समिति को बताया गया कि 80 ग्रामों के विकास में सर्वप्रथम मूलभूत सुविधाएं जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, आवास, होटल, खाना , स्वल्पाहार,  सड़क सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाना प्रस्तावित हैं। कमिश्नर श्री शुक्ला ने कहा कि संपूर्ण ज़ोन का विकास और संरक्षण इस प्रकार से किया जाए कि, पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थानीय लोग आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें और पर्यटकों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

निगरानी समिति की बैठक में सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नौरादेही अभयारण्य के डीएफओ श्री सुधांशु यादव, कंसल्टेंसी के सदस्य और निर्माण विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Share:

श्रीमती निधि जैन बनी अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद महिला शाखा की केंद्रीय संरक्षक

श्रीमती निधि जैन बनी अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद महिला शाखा की केंद्रीय संरक्षक
सागर।अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद महिला शाखा कि केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जैन इंदौर ने श्रीमती निधि जैन को केन्द्रीय संरक्षक के पद पर नियुक्त किया है साथ ही महिला शाखा की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी जैन ने भी श्रीमती निधि जैन को प्रांतीय संरक्षक के पद पर नियुक्त किया है श्रीमती निधि जैन को को प्रांतीय एवं केंद्रीय संरक्षक के पद पर नियुक्त होने पर परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील जैन महामंत्री कमलेश जैन एवं जिला अध्यक्ष प्रशांत समैया सहित परिषद की सागर संभाग की समस्त शाखाओं के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी
Share:

सागर - मकरोनिया के बीच 135 किलोमीटर की रफ्तार से विद आउट एरर फर्राटे से दौड़ी ट्रैन। ★ साढ़े सात किलोमीटर में तीसरी लाइन को मिली हरी झंडी

सागर - मकरोनिया के बीच 135 किलोमीटर की रफ्तार से विद आउट एरर फर्राटे से दौड़ी ट्रैन।  
★ साढ़े सात किलोमीटर में तीसरी लाइन को मिली हरी झंडी
★ 6 ब्रिजों और 4 रेलवे फाटकों का किया निरीक्षण 
★ नरयावली से लिधौरा तक 44 किलोमीटर का ट्रायल कंप्लीट
सागर। सागर क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात और विकास की प्रमुख कड़ी रेलवे की तीसरी लाइन बुधवार को सागर से मकरोनिया स्टेशन के बीच का परीक्षण सफल रहा। अब कटनी बीना रेल लाइन तीसरी लाइन की कवायद पूरी होती दिखाई देने लगी है। इससे मालगाड़ियों की रेल ट्रैफकिंग में सुगमता आएगी। अधिकारियों ने काम की जमकर सराहना की और चुनौतीपूर्ण काम को पूरा करने के लिए कंस्ट्रक्शन टीम की तारीफ की। यहां बता दें कि सागर से मकरोनिया के बीच शहरी क्षेत्र की बड़ी आबादी निवास करती है साथ ही केंट आर्मी व सिविलियन क्षेत्र होने के चलते बीच मे आने वाले रेलवे फाटक और ब्रिज सबसे बड़ी चुनौती थे। जिसे लेकर अधिकारियों ने काम की गुणवत्ता के साथ-साथ पब्लिक के बीच हुए निर्माण में वर्किंग पॉलिसी की भी सराहना की है। 


पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत कटनी - बीना रेल लाइन के बीच लिधौरा - नरयावली 44 किलोमीटर रेल लाइन का तीसरे चरण का परीक्षण सागर से मकरोनिया स्टेशन के बीच आला अधिकारियों द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत आने वाले 6 ब्रिजों और 4 रेलवे फाटकों का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों नें संतुष्टि जताई है। सुबह 8.30 बजे डीआरएम, चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर एस मित्रा, सीओसी वीके अग्रवाल, सीई प्रभात कुमार, डिप्टीसीई संजीव कुमार xen ओमकर लवासिया, Iow ss मीना  ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मनीष अग्रवाल, नीरज तिवारी और आशीष शुक्ला की मौजूदगी में मकरोनिया स्टेशन पहुंचकर विधिवत पूजन अर्चन किया इसके बाद ट्राली से निरीक्षण शुरु किया गया। इस दौरान रेलवे फाटक 25,26,27 और 29 का भी निरीक्षण बारीकी से किया गया। वहीं साढे सात किलोमीटर में आने वाले 6 ब्रिजों की भी गुणवत्ता चेक की गई। सुबह से दोपहर दो बजे तक पहले ट्रॉली से बारीकियां देखी गईं तो बाद में आला अधिकारियों की स्पेशल ट्रेन से हुआ स्पीड ट्रायल। 




अर्थवर्क से हुए संतुष्ट

तीसरी लेनिन के निरीक्षण में स्पीड ट्रायल से पहले भी कई बड़ी और प्रमुख चीजों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की जाती है। इसमें फाटकों, ब्रिजों के अलावा अर्थवर्क भी देखा जाता है। सागर मकरोनिया के बीच अर्थवर्क की गुणवत्ता और सटीकता के विषय मे रेलवे के आला अधिकारियों ने थोक बजाकर जांच की और बाद में इसकी प्रशंसा की। 



सीआरएस ने ताली बजाकर दी हरी झंडी

स्पीड ट्रायल के लिए आला अधिकारियों ने सपेशल ट्रैन से ट्रेक की बारीकियां देखी। फुल स्पीड से रेल दौड़ाने के लिए दोपहर एक बजे अधिकारी लिधौरा स्टेशन पहुंचे जहां से मकरोनिया तक 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से रेल दौड़ाई गयी। मकरोनिया से सागर के बीच 130 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी यहां बता दें कि ट्रायल के दौरान एक भी बार एरर बीप नहीं बजी इसपर सीआरएस ने सागर स्टेश पर ताली बजाकर परीक्षण को हरी झंडी दी।

Share:

SAGAR : सीएम हेल्पलाईन की व्ही.सी में लापरवाही, तीन खण्ड पंचायत अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन कटा

SAGAR : सीएम हेल्पलाईन की  व्ही.सी में लापरवाही, तीन खण्ड पंचायत अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन कटा

सागर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने तीन खंड पंचायत अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के आदेष जारी किए है। उन्होंने जनपद पंचायत बण्डा के खंड पंचायत अधिकारी श्री बहादुर सिंह तेकाम, जनपद पंचायत रहली के खंड पंचायत अधिकारी श्री उमेष शुक्ला एवं जनपद पंचायत केसली के खण्ड पंचायत अधिकारी श्री अमन चौधरी का एक दिन का वेतन काटा गया है।

उल्लेखनीय है कि 27 अपै्रल को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समाधान योजना में चयनित विषय से संबंधित पंचायती राज की सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा हेतु व्ही.सी. आयोजित की गई थी। जिसका समय व लिंक की सूचना पूर्व में दी गई थी। दिये गये निर्देषों के उपरांत भी अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण व्ही.सी. में सहभागिता नहीं की गई थी।

उक्त खण्ड पंचायत अधिकारियों द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के साथ-साथ शासकीय कार्यों में अरूचि एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेषों-निर्देषों की अवहेलना की गई थी। इसलिए उक्त अधिकारियों का नो वर्क, नो पे के सिद्धांत पर माह अपै्रल 2022 के वेतन में से एक दिवस का वेतन काटा गया है।
Share:

ल्यूमिनस (Luminous) ने लॉन्च की अपनी नए ज़माने की "ली- ऑन (Li-ON)" सीरीज़ इंटिग्रेटेड इन्वर्टर ,जो लिथियम-आयन बैटरी के साथ है'★ ली- ऑन (Li-ON) सीरीज़ ल्यूमिनस (Luminous) के ग्राहक केंद्रित और डिज़ाइन केंद्रित रीसर्च और इनोवेशन पर फ़ोकस को दर्शाती है।'

ल्यूमिनस (Luminous) ने लॉन्च की अपनी नए ज़माने की "ली- ऑन (Li-ON)" सीरीज़ इंटिग्रेटेड इन्वर्टर ,जो लिथियम-आयन बैटरी के साथ है

'★ ली- ऑन (Li-ON) सीरीज़ ल्यूमिनस (Luminous) के ग्राहक केंद्रित और डिज़ाइन केंद्रित रीसर्च और इनोवेशन पर फ़ोकस को दर्शाती है।'

★पारंपरिक बैटरी आधारित इनवर्टर की तुलना में 3 गुना बैटरी लाइफ

★  इन्वर्टर और बैटरी दोनों पर पांच साल की वारंटी, इंडस्ट्री की पहल

भोपाल, मध्यप्रदेश, 4 मई 2022: ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ (Luminous power technologies), एनर्जी सॉल्यूशंस के इनोवेशन लीडर, अपनी नई इन्वर्टर सीरीज़ "ली-ऑन (Li-ON)", जो लिथियम-आयन बैटरी के साथ एक इंटिग्रेटेड इन्वर्टर है, के लॉन्च की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। लीथियम-आयन (Li-ion) बैटरी के आधार पर निर्मित यह एक नई सीरीज़ है, जिसे बिजली स्टोरेज व्यवसाय के भविष्य के रूप में जाना जाता है, यह इस वर्ष के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम 'सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एकीकृत दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह नई इन्वर्टर सीरीज कॉम्पैक्ट सुरक्षित और कुशल होने के साथ न्युनतम रखरखाव पर उच्च प्रदर्शन करती है।


लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, अमित शुक्ला, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड एनर्जी सॉल्यूशंस, ल्यूमिनस टेक्नोलॉजीज़ (Luminous Power Technologies), ने कहा, "मध्य प्रदेश राज्य ल्यूमिनस (Luminous) के लिए महत्वपूर्ण बाजार है, यह राज्य हमारे ऊर्जा समाधान के सभी व्यवसाय में दोहरे अंकों की वृद्धि में योगदान करता है । ल्यूमिनस (Luminous) में, हम रीसर्च और इनोवेशन पर अधिक फ़ोकस करते हैं, जो ग्राहक केंद्रित और डिज़ाइन केंद्रित दोनों ही है। ली- ऑन (Li-ON) सीरीज़, जो पर्यावरण के लिए बेहतर और इनोवेटिव है, के लॉन्च की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है, और इस प्रकार हम प्रदर्शन और उत्कृष्ट विश्वसनीयता के प्रयास को जारी रखते हैं। हम नई सीरीज़ के साथ CO2 के उत्सर्जन और हमारे कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की अनिवार्य आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हमारा लक्ष्य महामारी के बाद, जब हमें जुड़े रहने और " हमेशा चालू" समर्थन प्रणाली पर भरोसा करने की आवश्यकता है, अपने ग्राहकों को एक महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करना है। ली- ऑन (LI-ON) आकर्षक, कॉम्पैक्ट, सुरक्षित और कुशल है, जिसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है जिसके रखरखाव की आवश्यकता न्यूनतम है। एनर्जी सॉल्यूशंस के व्यवसाय में यह निर्विवाद रूप से एक गेम चेंजिंग इनोवेशन है।"


ली-ऑन (Li-ON) सीरीज़ में पहला, ली-ऑन (Li-ON) 1250, एक इन्वर्टर और एक सुरुचिपूर्ण ढंग से डिज़ाइन किए गए प्रीमियम कैबिनेट में संलग्न इंटीग्रेटेड लीथीयम-आयन (Li-ion) बैटरी के साथ एकल इकाई के रूप में पेश किया गया है। नई ली-ऑन (Li-ON) बैटरी से, इनवर्टर की ली-ऑन (LI-ON) सीरीज़ एक एक्स्टेंडेड बैटरी जीवन के साथ बेहतर प्रदर्शन का वादा करती है जो पारंपरिक बैटरी-आधारित इनवर्टर की तुलना में 3 गुना बेहतर है। इसके अतिरिक्त, ली ऑन (Li-ON) सीरीज़ की चार्जिंग फ़ास्ट है यह केवल 4 घंटों में पूर्ण चार्ज करती है। एक अद्वितीय बैटरी प्रबंधन प्रणाली (बीएमएस) जो इन्वर्टर और बैटरी दोनों के प्रदर्शन का प्रबंधन करती है, जिससे इसके प्रदर्शन और अवधि में वृद्धि होती है, के साथ लीथीयम-आयन (Li-lon) 1250 एक इंटेलिजेंट इन्वर्टर है। यह नया 1100 वीए इन्वर्टर अधिकतम 880वॉट लोड ले सकता है और 3 बीएचके घरों के लिए या 50% लोड और 3 घंटे से अधिक के बैकअप समय के साथ एक बड़े शोरूम के लिए सर्वोत्तम है।



कुल मिलाकर, इसे नए युग की सुविधाएँ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो उपभोक्ता के जीवन को आसान बनाता है। 3 गुना जीवन, 3 गुनी तेज चार्जिंग, लगातार बैकअप, न्यूनतम रखरखाव और 5 साल की वारंटी, किसी भी उपभोक्ता द्वारा इस उत्पाद को खरीदने के लिए वास्तविक विभेदक और प्रेरक हैं। यह इन्वर्टर एक ऐडवांस्ड एलसीडी स्क्रीन के साथ भी आता है जो बैटरी के चार्जिंग का समय और बैकअप का समय जैसे आंकड़ों को प्रदर्शित करता है। यह नया पावर बैकअप समाधान, सुरक्षित है, यह तारों और टर्मिनलों को हटाकर आकस्मिक संपर्क के जोखिम को समाप्त करता है और इसमें वोल्टेज वृद्धि और शॉर्ट सर्किट से उपकरणों की सुरक्षा के लिए एक अंतर्निहित सुरक्षा तंत्र शुद्ध साइन वेव आउटपुट शामिल किया गया है।

सभी सुरक्षा सावधानियों से लैस, यह उत्पाद एसिड के फैलने और जहरीले धुएं से मुक्त है, इस बैटरी में समय-समय पर पानी के टॉपिंग की आवश्यकता नहीं होती है जो इसे घर के अंदर के लिए सुरक्षित बनाती है। इसके अलावा, साधारण प्लग और प्ले डिज़ाइन, परिवारों को आसान इंस्टॉलेशन और इन्वर्टर की लंबी दूरी के पावर बैकअप का आनंद देती है। इन लाभों के अलावा, यह उत्पाद CO2 उत्सर्जन को कम करने में भी मदद करती है जिससे पर्यावरण की सुरक्षा होती है।

ली-ऑन (Li-On) सीरीज़ के साथ, ल्यूमिनस (Luminous) नए सर्विस बेंचमार्क भी स्थापित कर रहा है, जो देश भर में मुफ्त इंस्टॉलेशन सेवा के साथ-साथ इन्वर्टर और बैटरी दोनों पर पांच साल की अनूठी वारंटी प्रदान करता है। यह उत्पाद एचडीएफसी बैंक से भी 0% ईएमआई पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, ल्यूमिनस (Luminous) एक बाइबैक ऑफ़र शुरू कर रहा है जहां ग्राहक अपनी पुरानी इन्वर्टर बैटरी को ली-ऑन (Li-On) के बदले रोमांचक एक्सचेंज मूल्य पर एक्सचेंज कर सकते हैं।

ल्यूमिनस (Luminous) की नई इन्वर्टर सीरीज़ की कीमत लगभग 50000 रुपये है और शुरुआत में यह मेट्रो और टियर 1 स्थानों पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, कंपनी देश भर में सभी घरों तक पहुंचने के लिए 35000 से अधिक वितरकों और डीलरों के मौजूदा बिक्री नेटवर्क का लाभ उठाने की योजना बना रही है।

ल्यूमिनस (Luminous) के विषय में

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ (Luminous power technologies) एक शक्तिशाली और भरोसेमंद ब्रांड है, जिसमें पावर बैकअप, होम इलेक्ट्रिकल और आवासीय सोलर स्पेस में इनोवेटिव उत्पादों की एक विस्तृत सीरीज़ है, इसमें इनवर्टर बैटरी, सोलर सॉल्यूशंस से लेकर होम इलेक्ट्रिकल तक जैसे पंखे और एलईडी लाइटिंग शामिल हैं। ल्यूमिनस (Luminous ) पिछ्ले 33 वर्षों से इस व्यवसाय में है। हाल ही में क्रीसिल (CRISIL) ने हमारी क्रेडिट रेटिंग को एएए+ (AAA+) से अपग्रेड किया है।

7 मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के साथ भारत में 28 से अधिक बिक्री कार्यालयों और 36 से अधिक देशों में उपस्थित, हमारे 6000 कर्मचारी 60,000 से अधिक चैनल भागीदारों और लाखों ग्राहकों की सेवा करते हैं। हमारा उद्देश्य निष्पादन और टीम वर्क पर ध्यान देने के साथ-साथ इनोवेशन और पैशन के माध्यम से ग्राहक को हमेशा संतुष्ट रखना है। ल्यूमिनस (Luminous) में, हम जीवन को आरामदायक और कुशल बनाने के लिए पूरी लगन से इनोवेट करते हैं।


Share:

Archive