Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर - मकरोनिया के बीच 135 किलोमीटर की रफ्तार से विद आउट एरर फर्राटे से दौड़ी ट्रैन। ★ साढ़े सात किलोमीटर में तीसरी लाइन को मिली हरी झंडी

सागर - मकरोनिया के बीच 135 किलोमीटर की रफ्तार से विद आउट एरर फर्राटे से दौड़ी ट्रैन।  
★ साढ़े सात किलोमीटर में तीसरी लाइन को मिली हरी झंडी
★ 6 ब्रिजों और 4 रेलवे फाटकों का किया निरीक्षण 
★ नरयावली से लिधौरा तक 44 किलोमीटर का ट्रायल कंप्लीट
सागर। सागर क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात और विकास की प्रमुख कड़ी रेलवे की तीसरी लाइन बुधवार को सागर से मकरोनिया स्टेशन के बीच का परीक्षण सफल रहा। अब कटनी बीना रेल लाइन तीसरी लाइन की कवायद पूरी होती दिखाई देने लगी है। इससे मालगाड़ियों की रेल ट्रैफकिंग में सुगमता आएगी। अधिकारियों ने काम की जमकर सराहना की और चुनौतीपूर्ण काम को पूरा करने के लिए कंस्ट्रक्शन टीम की तारीफ की। यहां बता दें कि सागर से मकरोनिया के बीच शहरी क्षेत्र की बड़ी आबादी निवास करती है साथ ही केंट आर्मी व सिविलियन क्षेत्र होने के चलते बीच मे आने वाले रेलवे फाटक और ब्रिज सबसे बड़ी चुनौती थे। जिसे लेकर अधिकारियों ने काम की गुणवत्ता के साथ-साथ पब्लिक के बीच हुए निर्माण में वर्किंग पॉलिसी की भी सराहना की है। 


पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत कटनी - बीना रेल लाइन के बीच लिधौरा - नरयावली 44 किलोमीटर रेल लाइन का तीसरे चरण का परीक्षण सागर से मकरोनिया स्टेशन के बीच आला अधिकारियों द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत आने वाले 6 ब्रिजों और 4 रेलवे फाटकों का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों नें संतुष्टि जताई है। सुबह 8.30 बजे डीआरएम, चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर एस मित्रा, सीओसी वीके अग्रवाल, सीई प्रभात कुमार, डिप्टीसीई संजीव कुमार xen ओमकर लवासिया, Iow ss मीना  ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मनीष अग्रवाल, नीरज तिवारी और आशीष शुक्ला की मौजूदगी में मकरोनिया स्टेशन पहुंचकर विधिवत पूजन अर्चन किया इसके बाद ट्राली से निरीक्षण शुरु किया गया। इस दौरान रेलवे फाटक 25,26,27 और 29 का भी निरीक्षण बारीकी से किया गया। वहीं साढे सात किलोमीटर में आने वाले 6 ब्रिजों की भी गुणवत्ता चेक की गई। सुबह से दोपहर दो बजे तक पहले ट्रॉली से बारीकियां देखी गईं तो बाद में आला अधिकारियों की स्पेशल ट्रेन से हुआ स्पीड ट्रायल। 




अर्थवर्क से हुए संतुष्ट

तीसरी लेनिन के निरीक्षण में स्पीड ट्रायल से पहले भी कई बड़ी और प्रमुख चीजों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की जाती है। इसमें फाटकों, ब्रिजों के अलावा अर्थवर्क भी देखा जाता है। सागर मकरोनिया के बीच अर्थवर्क की गुणवत्ता और सटीकता के विषय मे रेलवे के आला अधिकारियों ने थोक बजाकर जांच की और बाद में इसकी प्रशंसा की। 



सीआरएस ने ताली बजाकर दी हरी झंडी

स्पीड ट्रायल के लिए आला अधिकारियों ने सपेशल ट्रैन से ट्रेक की बारीकियां देखी। फुल स्पीड से रेल दौड़ाने के लिए दोपहर एक बजे अधिकारी लिधौरा स्टेशन पहुंचे जहां से मकरोनिया तक 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से रेल दौड़ाई गयी। मकरोनिया से सागर के बीच 130 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी यहां बता दें कि ट्रायल के दौरान एक भी बार एरर बीप नहीं बजी इसपर सीआरएस ने सागर स्टेश पर ताली बजाकर परीक्षण को हरी झंडी दी।

Share:

SAGAR : सीएम हेल्पलाईन की व्ही.सी में लापरवाही, तीन खण्ड पंचायत अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन कटा

SAGAR : सीएम हेल्पलाईन की  व्ही.सी में लापरवाही, तीन खण्ड पंचायत अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन कटा

सागर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने तीन खंड पंचायत अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के आदेष जारी किए है। उन्होंने जनपद पंचायत बण्डा के खंड पंचायत अधिकारी श्री बहादुर सिंह तेकाम, जनपद पंचायत रहली के खंड पंचायत अधिकारी श्री उमेष शुक्ला एवं जनपद पंचायत केसली के खण्ड पंचायत अधिकारी श्री अमन चौधरी का एक दिन का वेतन काटा गया है।

उल्लेखनीय है कि 27 अपै्रल को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समाधान योजना में चयनित विषय से संबंधित पंचायती राज की सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा हेतु व्ही.सी. आयोजित की गई थी। जिसका समय व लिंक की सूचना पूर्व में दी गई थी। दिये गये निर्देषों के उपरांत भी अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण व्ही.सी. में सहभागिता नहीं की गई थी।

उक्त खण्ड पंचायत अधिकारियों द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के साथ-साथ शासकीय कार्यों में अरूचि एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेषों-निर्देषों की अवहेलना की गई थी। इसलिए उक्त अधिकारियों का नो वर्क, नो पे के सिद्धांत पर माह अपै्रल 2022 के वेतन में से एक दिवस का वेतन काटा गया है।
Share:

ल्यूमिनस (Luminous) ने लॉन्च की अपनी नए ज़माने की "ली- ऑन (Li-ON)" सीरीज़ इंटिग्रेटेड इन्वर्टर ,जो लिथियम-आयन बैटरी के साथ है'★ ली- ऑन (Li-ON) सीरीज़ ल्यूमिनस (Luminous) के ग्राहक केंद्रित और डिज़ाइन केंद्रित रीसर्च और इनोवेशन पर फ़ोकस को दर्शाती है।'

ल्यूमिनस (Luminous) ने लॉन्च की अपनी नए ज़माने की "ली- ऑन (Li-ON)" सीरीज़ इंटिग्रेटेड इन्वर्टर ,जो लिथियम-आयन बैटरी के साथ है

'★ ली- ऑन (Li-ON) सीरीज़ ल्यूमिनस (Luminous) के ग्राहक केंद्रित और डिज़ाइन केंद्रित रीसर्च और इनोवेशन पर फ़ोकस को दर्शाती है।'

★पारंपरिक बैटरी आधारित इनवर्टर की तुलना में 3 गुना बैटरी लाइफ

★  इन्वर्टर और बैटरी दोनों पर पांच साल की वारंटी, इंडस्ट्री की पहल

भोपाल, मध्यप्रदेश, 4 मई 2022: ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ (Luminous power technologies), एनर्जी सॉल्यूशंस के इनोवेशन लीडर, अपनी नई इन्वर्टर सीरीज़ "ली-ऑन (Li-ON)", जो लिथियम-आयन बैटरी के साथ एक इंटिग्रेटेड इन्वर्टर है, के लॉन्च की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। लीथियम-आयन (Li-ion) बैटरी के आधार पर निर्मित यह एक नई सीरीज़ है, जिसे बिजली स्टोरेज व्यवसाय के भविष्य के रूप में जाना जाता है, यह इस वर्ष के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम 'सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एकीकृत दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह नई इन्वर्टर सीरीज कॉम्पैक्ट सुरक्षित और कुशल होने के साथ न्युनतम रखरखाव पर उच्च प्रदर्शन करती है।


लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, अमित शुक्ला, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड एनर्जी सॉल्यूशंस, ल्यूमिनस टेक्नोलॉजीज़ (Luminous Power Technologies), ने कहा, "मध्य प्रदेश राज्य ल्यूमिनस (Luminous) के लिए महत्वपूर्ण बाजार है, यह राज्य हमारे ऊर्जा समाधान के सभी व्यवसाय में दोहरे अंकों की वृद्धि में योगदान करता है । ल्यूमिनस (Luminous) में, हम रीसर्च और इनोवेशन पर अधिक फ़ोकस करते हैं, जो ग्राहक केंद्रित और डिज़ाइन केंद्रित दोनों ही है। ली- ऑन (Li-ON) सीरीज़, जो पर्यावरण के लिए बेहतर और इनोवेटिव है, के लॉन्च की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है, और इस प्रकार हम प्रदर्शन और उत्कृष्ट विश्वसनीयता के प्रयास को जारी रखते हैं। हम नई सीरीज़ के साथ CO2 के उत्सर्जन और हमारे कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की अनिवार्य आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हमारा लक्ष्य महामारी के बाद, जब हमें जुड़े रहने और " हमेशा चालू" समर्थन प्रणाली पर भरोसा करने की आवश्यकता है, अपने ग्राहकों को एक महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करना है। ली- ऑन (LI-ON) आकर्षक, कॉम्पैक्ट, सुरक्षित और कुशल है, जिसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है जिसके रखरखाव की आवश्यकता न्यूनतम है। एनर्जी सॉल्यूशंस के व्यवसाय में यह निर्विवाद रूप से एक गेम चेंजिंग इनोवेशन है।"


ली-ऑन (Li-ON) सीरीज़ में पहला, ली-ऑन (Li-ON) 1250, एक इन्वर्टर और एक सुरुचिपूर्ण ढंग से डिज़ाइन किए गए प्रीमियम कैबिनेट में संलग्न इंटीग्रेटेड लीथीयम-आयन (Li-ion) बैटरी के साथ एकल इकाई के रूप में पेश किया गया है। नई ली-ऑन (Li-ON) बैटरी से, इनवर्टर की ली-ऑन (LI-ON) सीरीज़ एक एक्स्टेंडेड बैटरी जीवन के साथ बेहतर प्रदर्शन का वादा करती है जो पारंपरिक बैटरी-आधारित इनवर्टर की तुलना में 3 गुना बेहतर है। इसके अतिरिक्त, ली ऑन (Li-ON) सीरीज़ की चार्जिंग फ़ास्ट है यह केवल 4 घंटों में पूर्ण चार्ज करती है। एक अद्वितीय बैटरी प्रबंधन प्रणाली (बीएमएस) जो इन्वर्टर और बैटरी दोनों के प्रदर्शन का प्रबंधन करती है, जिससे इसके प्रदर्शन और अवधि में वृद्धि होती है, के साथ लीथीयम-आयन (Li-lon) 1250 एक इंटेलिजेंट इन्वर्टर है। यह नया 1100 वीए इन्वर्टर अधिकतम 880वॉट लोड ले सकता है और 3 बीएचके घरों के लिए या 50% लोड और 3 घंटे से अधिक के बैकअप समय के साथ एक बड़े शोरूम के लिए सर्वोत्तम है।



कुल मिलाकर, इसे नए युग की सुविधाएँ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो उपभोक्ता के जीवन को आसान बनाता है। 3 गुना जीवन, 3 गुनी तेज चार्जिंग, लगातार बैकअप, न्यूनतम रखरखाव और 5 साल की वारंटी, किसी भी उपभोक्ता द्वारा इस उत्पाद को खरीदने के लिए वास्तविक विभेदक और प्रेरक हैं। यह इन्वर्टर एक ऐडवांस्ड एलसीडी स्क्रीन के साथ भी आता है जो बैटरी के चार्जिंग का समय और बैकअप का समय जैसे आंकड़ों को प्रदर्शित करता है। यह नया पावर बैकअप समाधान, सुरक्षित है, यह तारों और टर्मिनलों को हटाकर आकस्मिक संपर्क के जोखिम को समाप्त करता है और इसमें वोल्टेज वृद्धि और शॉर्ट सर्किट से उपकरणों की सुरक्षा के लिए एक अंतर्निहित सुरक्षा तंत्र शुद्ध साइन वेव आउटपुट शामिल किया गया है।

सभी सुरक्षा सावधानियों से लैस, यह उत्पाद एसिड के फैलने और जहरीले धुएं से मुक्त है, इस बैटरी में समय-समय पर पानी के टॉपिंग की आवश्यकता नहीं होती है जो इसे घर के अंदर के लिए सुरक्षित बनाती है। इसके अलावा, साधारण प्लग और प्ले डिज़ाइन, परिवारों को आसान इंस्टॉलेशन और इन्वर्टर की लंबी दूरी के पावर बैकअप का आनंद देती है। इन लाभों के अलावा, यह उत्पाद CO2 उत्सर्जन को कम करने में भी मदद करती है जिससे पर्यावरण की सुरक्षा होती है।

ली-ऑन (Li-On) सीरीज़ के साथ, ल्यूमिनस (Luminous) नए सर्विस बेंचमार्क भी स्थापित कर रहा है, जो देश भर में मुफ्त इंस्टॉलेशन सेवा के साथ-साथ इन्वर्टर और बैटरी दोनों पर पांच साल की अनूठी वारंटी प्रदान करता है। यह उत्पाद एचडीएफसी बैंक से भी 0% ईएमआई पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, ल्यूमिनस (Luminous) एक बाइबैक ऑफ़र शुरू कर रहा है जहां ग्राहक अपनी पुरानी इन्वर्टर बैटरी को ली-ऑन (Li-On) के बदले रोमांचक एक्सचेंज मूल्य पर एक्सचेंज कर सकते हैं।

ल्यूमिनस (Luminous) की नई इन्वर्टर सीरीज़ की कीमत लगभग 50000 रुपये है और शुरुआत में यह मेट्रो और टियर 1 स्थानों पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, कंपनी देश भर में सभी घरों तक पहुंचने के लिए 35000 से अधिक वितरकों और डीलरों के मौजूदा बिक्री नेटवर्क का लाभ उठाने की योजना बना रही है।

ल्यूमिनस (Luminous) के विषय में

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ (Luminous power technologies) एक शक्तिशाली और भरोसेमंद ब्रांड है, जिसमें पावर बैकअप, होम इलेक्ट्रिकल और आवासीय सोलर स्पेस में इनोवेटिव उत्पादों की एक विस्तृत सीरीज़ है, इसमें इनवर्टर बैटरी, सोलर सॉल्यूशंस से लेकर होम इलेक्ट्रिकल तक जैसे पंखे और एलईडी लाइटिंग शामिल हैं। ल्यूमिनस (Luminous ) पिछ्ले 33 वर्षों से इस व्यवसाय में है। हाल ही में क्रीसिल (CRISIL) ने हमारी क्रेडिट रेटिंग को एएए+ (AAA+) से अपग्रेड किया है।

7 मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के साथ भारत में 28 से अधिक बिक्री कार्यालयों और 36 से अधिक देशों में उपस्थित, हमारे 6000 कर्मचारी 60,000 से अधिक चैनल भागीदारों और लाखों ग्राहकों की सेवा करते हैं। हमारा उद्देश्य निष्पादन और टीम वर्क पर ध्यान देने के साथ-साथ इनोवेशन और पैशन के माध्यम से ग्राहक को हमेशा संतुष्ट रखना है। ल्यूमिनस (Luminous) में, हम जीवन को आरामदायक और कुशल बनाने के लिए पूरी लगन से इनोवेट करते हैं।


Share:

बीआर कम्पनी के अनिरुद्ध पिंपलापुरे को श्रेष्ठ नियोक्ता श्रमिक कल्याणक का मिला सम्मान

बीआर कम्पनी के अनिरुद्ध पिंपलापुरे को श्रेष्ठ नियोक्ता श्रमिक कल्याणक का मिला सम्मान

सागर ।केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय सागर में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस  पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सतीश कुमार ने बी आर कम्पनी के प्रसिद्ध बीड़ी उधोगपति अनिरुध्द पिम्पलापुरे को श्रेष्ठ नियोक्ता  श्रमिक कल्याणक के सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान बी आर कम्पनी द्वारा बीड़ी श्रमिको के हितों में किये कार्यो को लेकर दिया गया। जिले में सर्वाधिक श्रमिक और कर्मचारी बी आर कम्पनी में कार्यरत है । जिनका पीएफ आदि नियमानुसार भरा जाता है।


कार्यक्रम में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सतीश कुमार ने वरिष्ठ पेंशनर्स जमुना बाई व सुंदरलाल को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि किशोरी लाल रैकवार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ ने नियोक्ता , श्रमिक एवं शासकीय विभागों में बेहतर तालमेल व रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड के मानव संसाधन मैनेजर रजनीश ने कोविड-19 के दौरान भी ईपीएफओ कार्यालय द्वारा श्रमिकों को दी गई निर्बाध और समर्पित सेवा की प्रशंसा की। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त
सतीश कुमार ने अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के इतिहास और वर्तमान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर दीपक मिश्रा, जगदीश जारोलिया आदि मौजूद थे।
Share:

कांग्रेस का मूल चरित्र ही ओबीसी विरोधी रहा है: मंत्री भूपेंद्र सिंह

कांग्रेस का मूल चरित्र ही ओबीसी विरोधी रहा है: मंत्री भूपेंद्र सिंह

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से ओबीसी वर्ग की विरोधी रही है। कांग्रेस ने सिर्फ ओबीसी आरक्षण का नाटक किया और कांग्रेस के कारण ही देश में इतने वर्षों तक ओबीसी वर्ग को आरक्षण नहीं मिल सका।



     गत दिवस ओबीसी मामले में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ट्वीटर पर जारी बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग की जिन नियुक्तियों पर कोर्ट से स्टे नहीं था, उन विभागों में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने 27 प्रतिशत आरक्षण देकर अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध भी कर दिया है। कमलनाथ सरकार ने ही गलत आंकडे़ प्रस्तुत किए, जिससे कांग्रेस सरकार के समय जबलपुर हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण पर स्टे लगाया था। तदोपरांत भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट में भी दृढ़ता से तथ्यों सहित पक्ष रखा गया।



     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि न्यायालय में भाजपा सरकार की तरफ से ओबीसी वर्ग के तथ्यात्मक आंकड़ें प्रस्तुत किए जा सके, इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर उसे संवैधानिक दर्जा दिया गया। आयोग द्वारा ओबीसी वर्ग के जो तथ्यात्मक आंकड़े आए, उसमें वर्ग के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक स्थिति को सरकार कोर्ट में रखेगी।

Share:

पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने पूछा अपने क्षेत्र के ASI से मुझे जानते हो....ASI बोला नही पहचानत★ एक सड़क दुर्घटना में घायलों को देखने गए पूर्व मंत्री हर्ष यादव से किया उपेक्षित व्यवहार थाने के ASI ने

पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने पूछा अपने क्षेत्र के ASI से " मुझे जानते हो...."ASI बोला नही पहचानते...

★ एक सड़क दुर्घटना में घायलों को देखने गए  पूर्व मंत्री हर्ष यादव से किया उपेक्षित व्यवहार थाने के ASI ने

सागर। एमपी में पुलिस का रवैया मंत्रियों- विधायको पर भी भारी पड़ जाता है। खासकर विपक्ष में बैठे जनप्रतिनिधियों का तो और बुरा हाल है। पूर्व सीएम कमलननाथ सहित कई बड़े कांग्रेस नेता पुलिस- प्रशासन की बेरुखी को  लेकर सवाल खड़ा करते रहते है। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे और सागर जिले के देवरी से काँग्रेस विधायक हर्ष यादव  पुलिस की उपेक्षा का शिकार बने। लगातार दो दफा बार से विधायक  हर्ष यादव को उन्ही के देवरी विधानसभा क्षेत्र के एक थाने के ASI ने पहचानने से  मना कर दिया। पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने इसको लेकर नाराजगी भी जताई। 


★ देखे वीडियो ..विद्यायक और ASI की बातचीत




कल मंगलवार को देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली थाना क्षेत्र में बारातियों से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया था। इसमें दूल्हा के पिता सहित दो की मौत और डेढ़ दर्जन बाराती घायल हुए थे। सभी इसी क्षेत्र के थे। पूर्व मंत्री हर्ष यादव घायलों का हालचाल जानने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली पहुचे।  वहां परिजनों से चर्चा की । इसी दौरान उन्होंने वहां मौजूद पुलिस विवेचना कर रहे ASI को बुलाया। ASI बहादुर सिंह ने कई दफा उनकी बात को अनसुना किया और उपेक्षित वर्ताव किया। 



इस पर  विधायक हर्ष यादव  ने एएसआई से  पूछा कि " मुझे जानते हो मैं कौन हूं ".... तो विवेचना कर रहे एएसआई ने पहचानने से साफ मना कर दिया । 

इस घटनाक्रम से विधायक पब्लिक के सामने अपने आप को असहज महसूस करने लगे और थाना प्रभारी को फोन लगाया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने को कहा मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कृपाल सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । थाना प्रभारी के सामने    विधायक ने विवेचना कर रहे एएसआई  बहादुर सिंह कार्यशैली पर असंतुष्टि जाहिर की ।






बताया जाता है कि थाना प्रभारी कृपाल मार्को के आने के बाद भी विवेचना कर रहे एएसआई बहादुर सिंह की कार्यशैली में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं देखा गया और वह लगातार विधायक हर्ष यादव की उपेक्षा करते रहे । 
पूर्व मंत्री हर्ष यादव का कहना था कि भाजपा सरकार में ऐसे ही काम हो रहा है। मेरे नाराजगी यह थी कि विवेचना अधिकारी इतनी भीषण गर्मी में अपने वाहन में बैठकर परिजनों को बाहर खड़ा करके लिखा पढ़ी कर रहा था। उसे अस्पताल के भीतर यह सब करना चाहिए। 









Share:

सागर क्षेत्र में लग रहे हैं शताधिक स्थानों पर जेन समाज के संस्कार शिक्षण शिविर, 5 मई से 15 मई तक

सागर क्षेत्र में लग रहे हैं शताधिक स्थानों पर  जेन समाज के संस्कार शिक्षण शिविर, 5 मई से 15 मई तक

सागर। श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान साँगानेर जयपुर द्वारा सागर संभाग क्षेत्र के शताधिक स्थानों पर श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविरों का आयोजन ग्रीष्मावकाश कर रही हैं। सम्पूर्ण भारत वर्ष में इन शिविरों का आयोजन चल रहा है। उसी तारतम्य में, संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद एवं निर्यापक मुनिपुंगव सुधा सागरजी महाराज की पावन प्रेरणा से 5 मई से 15 मई 2022 तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। श्रमण संस्कृति संस्थान साँगानेर अनेक वर्षों से नैतिक शिक्षा, धार्मिक शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण भूमिका निभाने के लिए बालआबाल को शिक्षित कर रही हैं। 
सागर संभाग क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ ने बताया कि 5 मई  से प्रारंभ होने शिविर - सागर शहर के नेहा नगर, पायगा, लिंक रोड, अर्हत्कूट जिनालय आदि एवं आसपास के क्षेत्र शाहगढ़,बडागाँव धसान, पथरिया, देवरी, राहतगढ़, खडेरी, बड़ामलहरा, हीरापुर, बंडा, कर्रापुर, मालथौन आदि अनेक स्थान पर लगेंगे।  इन शिविरों में लगभग 5000 शिविरार्थी भाग लेंगे और लगभग 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएँ
अध्यापन करायेंगे। सभी शिविरों का सामूहिक समापन समरोह 15 मई 2022 को आर्यिका दृढमति माताजी के सान्निध्य में भाग्योदय तीर्थ सागर पर होने की निश्चय चल रहा है। शिविरों के सफल संचालन के लिए श्री सुनील सुधाकर शास्त्री द्रोणगिरि, श्री आनंद जैन शास्त्री रामटौरिया, श्री अरिहंत शास्त्री बडामलहरा, श्री सुनील शास्त्री खरगापुर, श्री कपिल शास्त्री सेसई आदि अनेक विद्वानों का सहयोग प्राप्त हुआ है। 

नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं ये शिक्षण शिविर - डॉ. आशीष जैन आचार्य

संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद एवं निर्यापक मुनिपुगंव सुधासागरजी महाराज की प्रेरणा से सागर संभाग क्षेत्र में श्रमण संस्कृति संस्थान साँगानेर जयपुर द्वारा आयोजित होने वाले श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविरों के सफल संचालन हेतु 4 मई 2022 को श्री दिगम्बर जैन वर्णी भवन मोराजी सागर में शिक्षण शिविर कार्यशाला एवं पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। डॉ. आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है नैतिक संस्कारों को बढ़ाना, राष्ट्र के प्रति समर्पण और निष्ठा का भाव जागृत करना, जीव मात्र के प्रति दया का भाव और सौहार्द्र-प्रेम की भावना के साथ-साथ हित-अहित का परिज्ञान। आज युवापीढ़ी नैतिक मूल्यों से दूर होती जा रही है, व्यसनों की प्रवृत्तियाँ बढ़ रही है, दया और प्रेम के भावों में भी कमी आयी है, ऐसे में एक स्वस्थ्य उद्देश्य लेकर हम कार्य करने आये हैं। इन शिविरों में लगभग 5000 से अधिक शिविरार्थी सम्मिलित होंगे और 100 से अधिक अध्यापक विद्वानों द्वारा अध्यापन कराया जायेगा। यह कार्यशाला अध्यापक विद्वानों को मार्गदर्शन और आयोजन संबंधी दिशा-निर्देशों के लिए आयोजित की गई हैं।  जिसका उद्देश्य यही है कि जनजन तक इन शिविरों के नैतिक मूल्यों की चर्चा हो, और जो भी इन शिविरों की खबरों से मुखातिब हो, वह अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को प्रकट कर सकें। इस मौके पर कार्यक्रम के पोस्टर और कैलेंडर का विमोवन किया गया। 

Share:

उदासीन आश्रम सागर में बनेगा जैन समाज का देश का पहला साधिका आश्रम एवं सल्लेखना सदन★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने दी दस लाख की स्वीकृति

उदासीन आश्रम सागर में बनेगा जैन समाज का देश का पहला साधिका आश्रम एवं सल्लेखना सदन
★ विधायक शेलेन्द्र जैन  ने दी दस लाख की स्वीकृति

सागर । सागर के पंतनगर में निर्मित  उदासीन आश्रम में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से साधिका आश्रम एवं सल्लेखना सदन का शिलान्यास समारोह आर्यिका दृढ़मति माता जी के ससंघ सानिध्य में एवं नगर विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर आर्यिका दृढ़मति माता जी ने कहा कि आचार्य श्री की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए एवं वृद्धावस्था काल में साधना के माध्यम से जीवन का लक्ष्य प्राप्ति का केन्द्र होगा साधिका आश्रम । इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सागर समाज एक जुट है । विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि बुजुर्गों महिलाओं की तप व आराधना का केन्द्र राधिका आश्रम सागर के लिए जैन धर्म का इतिहास में मूल का पत्थर साबित होगा ।  संचालन ब्र. नितिन भैया व अरूण जैन ने किया



इस अवसर पर महेश बिलहरा , राजा भैया ,  वीरेन्द्र मालथौन , देवेन्द्र जैना , दिनेश बिलहरा , अनिल नैनधरा , प्रदीप पड़ा , संतोष बिलहरा सहित समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे ।
Share:

Archive