भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर निकाला गया धूमधाम से निकला चल समारोह


भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर निकाला गया   धूमधाम से निकला  चल समारोह

सागर। परशुराम प्राकट्योत्सव के पर्व पर सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रामबाग मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार सराफा कोतवाली तीनबत्ती, कटरा होते हुए पद्माकर स्कूल में समापन किया गया।
शोभायात्रा में आकर्षक धार्मिक नृत्यों की प्रस्तुतियां हुई। वही महिलाएं पगड़ी लगाए हुए यात्रा में चल रही थी। भगवान परसुराम की मनमोहक झांकी भी थी। जंय जंय परशुराम के जयकारों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। 
शोभायात्रा का सोनी समाज, गहोई वैश्य समाज, जैन समाज, बोहरा मुस्लिम समाज, उत्सव समिति, महाकाल संगठन सर्व सिद्धेश्वरी हनुमान समिति चंपाबाग, महेन्द्र जैन बलेह वाले नमक मंडी में एजाज खान आदि स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।


शोभायात्रा में मुकुल पुरोहित, शिवशंकर मिश्रा, रामअवतार पांडे, मधुर पुरोहित, राजकुमार पचौरी, सारांश दुबे,  त्रिलोकी कटारे,विद्याभूषण तिवारी, रवि उमाहिया, दीपक दुबे, मधुसूदन गुरू ,  गोलू रिछारिया, कपिल पचौरी , संध्या भार्गव, शरद मिश्रा, यशोबर्धन चौबे, भुवनेश शर्मा,  मिश्रा (महुना), अनिल तिवारी मौजूद रहे।

भगवान परशुराम प्रकट्योत्सव की शोभायात्रा का कांग्रेस परिवार ने किया


भगवान परशुराम जी के प्राकट्योत्सव के अवसर पर निकली शोभायात्रा का जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष रेखा चौधरी और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कांग्रेस जनों के साथ जिला शहर कांग्रेस कार्यालय के सामने पूर्ण भक्तिभाव और उत्साह से स्वागत किया।
कांग्रेसजनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल विप्रजनों पर पुष्पवर्षा की गयी,शीतल जल और प्रसादी का वितरण किया गया ।
स्वागतकर्ताओं में भूपेंद्र मोहसा,गोवर्धन रैकवार,प्रदीप गुप्ता,कैलाश सिंघई,जीतेंद्र रोहण, रजिया खान, दीनदयाल तिवारी,प्रिंयका तिवारी,लल्ला यादव,शुभम् उपाध्याय,आदिल राईन,आदर्श यादव,पवन केशरवानी आदि उपस्थित रहे।
Share:

सागर जिले के क्या हाल है...सीएम शिवराज सिंह ने पूछा कमिश्नर - कलेक्टर से

सागर जिले के क्या हाल है...सीएम शिवराज सिंह ने पूछा कमिश्नर - कलेक्टर से

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज सागरमें एक वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने आये। इस दौरान सागर जिले के विकास कार्यो और अन्य हालातो की चिंता भी दिखी। 






सीएम शिवराज के स्वागत के लिए हेलीपेड पर  कमिश्नर मुकेश शुक्ला, आईजी अनुराग, कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक आदि खड़े हुए थे। जैसे ही सीएम शिवराज सिंह अधिकारियों से मिले तो तुरंत पूछा "बाकी क्या हाल जिले के..." यह पूछते ही कलेक्टर ने फौरन कहा सब ठीक है।
आगे बात होती उसी समय मंत्रियों और भाजपा नेता स्वागत केलिए आगे आ गए। 

Share:

SAGAR : मोटर चालू करने गए प्रधान आरक्षक का कुए में शव मिला

SAGAR : मोटर चालू करने गए प्रधान आरक्षक का कुए में शव मिला


सागर। सागर के  पुलिस लाइन स्थित कुए में प्रधान आरक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिली है। जिसके बाद महकमें में हड़कंप मचा है, सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे,।  हेड कांस्टेबिल मुरैना में SAF की पांचवी बटालियन में पदस्थ था।



बताया जा रहा है कि मृतक अगस्तुक तिग्गा पांचवी बटालियन मैं प्रधान आरक्षक है जो डिस्ट्रिक्ट एफ कंपनी में सागर में पदस्थ था। रोज सुबह से कुए की मोटर चालू करने जाता था मंगलवार को भी वह मोटर चालू करने गया और करीब 1 घंटे तक वापस नहीं लौटा तो साथी कर्मचारियों ने जाकर देखा अगस्तुक कुएं में डाला हुआ था ।
इसकी सूचना उन्होंने सीनियर अधिकारियो को दी ।एसपी तरुण नायक का कहना है कि प्रधान आरक्षक कुएं में कैसे गिरा इसकी बारीकी से जांच की जा रही है और हर संभव मदद दिलाने की कोशिश की जाएगी इसके साथ ही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा । 



 सिविल लाईन थाना   नेहा गुर्जर के अनुसार मृतक के परिजनों को मुरैना में खबर दे दी गति है। परिजनों के आने पर पीएम कराया जाएगा। मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है 
Share:

बड़ा बाजार छात्र संघ की प्रबंध कार्यकारिणी घोषित

बड़ा बाजार छात्र संघ की प्रबंध कार्यकारिणी घोषित

सागर। बड़ा बाजार छात्र संघ की 25 सदस्यीय प्रबंधकार्यकारिणी घोषित की बड़ा बाजार छात्र संघ अध्यक्ष शुभम घोपी ने प्रबंधकार्यकारिणी छात्र संघ के संरक्षक लालचंद घोषी एवं सह संयोजक प्रदीप राजोरिया की सहमति से घोषित की जिसमें उपाध्यक्ष निखिल साहू, पीयूष चौरसिया, कौशल घोषी गौतम खटीक एवं महामंत्री अमनसिंह ठाकुर, नवनीत घोषी, आदर्श दुबे, आजाद सिपोल्या एवं संगठन मंत्री अमरदीप घोषी, कोषाध्यक्ष आयुष्मान ठाकुर, सह कोषाध्यक्ष कार्तिक साहू एवं मीडिया प्रभारी प्रियांश पचौरी, सह मीडिया प्रभारी सौरभ राजपूत, कार्यालय मंत्री छोटू शर्मा, प्रचारमंत्री प्रभांशु ताम्रकार, धीरज विश्वकर्मा, राजा ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य आनंद घोषी अभिषेक (अनमोल) रजक, अजय जैन, यागेश सेन, जयदीप शर्मा, रिपांक नामदेव, रवि ठाकुर, प्रशांत रजक को बनाया है।


Share:

सीएम शिवराज सिंह सागर में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के पुत्र के विवाह समारोह में हुए शामिल

सीएम  शिवराज सिंह सागर में  राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के पुत्र के विवाह समारोह में हुए शामिल 



सागर 3 मई 2022। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ 
आज सागर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के सुपुत्र श्री आकाष सिंह राजपूत के विवाह समारोह में शामिल हुए। श्री चौहान ने वर-वधु (आकाश एवं नंदिका) को सुखी,स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। विवाह समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान  राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत के परिजनों से भी मिले। विवाह समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक भानु राणा, ने भी वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान सपत्नीक स्वरूचि भोज में भी शामिल हुए।




इस अवसर पर श्रीमती सविता सिंह राजपूत, श्रीमती वीणा परमार, श्री नरेन्द्र सिंह परमार, श्री गुलाब सिंह राजपूत, श्री हीरा सिंह राजपूत, डॉक्टर सुशील तिवारी, कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक उपस्थित थे। हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया। 
Share:

खुरई नपा क्षेत्र में नाला निर्माण व रोड के 8 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने


खुरई नपा क्षेत्र में नाला निर्माण व रोड के 8 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 



खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर पालिका के तहत  एसडीआरएफ योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत 7 करोड़ 48 लाख की लागत से बनने वाले विभिन्न नाले नालियों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी योजना के प्रथम चरण में 1 करोड़ 38 लाख की लागत से बनाए गए नाले का लोकार्पण भी किया। मंत्री श्री सिंह ने यहां से राहतगढ़ रोड पर कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड से श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड को जोड़ने वाली 60 लाख रुपए की लागत वाली लिंक रोड का भूमिपूजन भी किया है।

     इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक बार भोपाल से खुरई आते समय एक महिला ने नाले से फैली गंदगी के कारण घरों में आने जाने की परेशानी बताई थी। उसी दिन मैंने प्रण कर लिया था कि खुरई के सारे नाले नालियों को आरसीसी से पक्का निर्माण करवा कर ढका हुआ होना चाहिए, इस कार्य को प्राथमिकता से करना है। श्री सिंह ने कहा कि आवागमन  और स्वच्छता के अलावा आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ विषय भी है। व्यवस्थित पक्के ढके हुए नाले नालियों से बीमारियों पर भी नियंत्रण किया जा सकता है जिससे लोगों का जीवन, आमदनी सब पर प्रभाव पड़ता है। आज एक प्रमुख नाला प्रणाली के लोकार्पण के बाद अब क्रमश खुरई नगर के अन्य नाले नालियों के निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा।

     मंत्री श्री सिंह ने भूमिपूजन कार्यक्रम के पश्चात आडिटोरियम के सामने स्थित स्व ठाकुर महेन्द्र सिंह स्मृति उद्यान में निर्माणाधीन चौपाटी के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को यह कार्य निर्माण गुणवत्तापूर्ण तथा शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। खुरई नगरपालिका क्षेत्र में संपन्न हुए इन लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यों की कुल निर्माण लागत 8 करोड़ 8 लाख रुपए है। कार्यक्रम में खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सुमीत केरकेट्टा, सीएमओ दुर्गेश ठाकुर सहित प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share:

पुजारियों को मिलेगा 5000 रुपये मानदेय★ मंदिर की जमीनें न बिके, इस पर सुझाव के लिए समिति गठित की जाएगी★ संस्कृत शिक्षकों के 1900 पदों की भर्ती होगी★ सीएम शिवराज सिंह ने अक्षयोत्सव-भगवान श्री परशुरामजी प्रतिमा प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम की घोषणा

पुजारियों को मिलेगा 5000 रुपये मानदेय
★ मंदिर की जमीनें न बिके, इस पर सुझाव के लिए समिति गठित की जाएगी
★ संस्कृत शिक्षकों के 1900 पदों की भर्ती होगी
★ सीएम शिवराज सिंह ने अक्षयोत्सव-भगवान श्री परशुरामजी प्रतिमा प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम  की घोषणा

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज भोपाल के गुफा मन्दिर प्रांगण में अक्षयोत्सव-भगवान श्री परशुरामजी प्रतिमा प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब धन्य हैं। भगवान परशुराम जी का अवतरण दिवस है और इस अवतरण दिवस पर भगवान परशुराम जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण करने स्वामी Swami Avdheshanand Giri जी महाराज  पधारे हैं।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज के चेहरे पर तेज है। उनकी वाणी में ओज है। मां सरस्वती जी उनकी जिभ्या पर विराजती हैं। विद्वता उनकी आरती उतारती है। 



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं श्री आलोक शर्मा जी का अभिनंदन करता हूं। भगवान परशुराम जी की जयंती पर भव्य और सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया। भगवान परशुराम जी सबके हैं। आज अक्षय तृतीया भी है। आज कई बेटियां दांपत्य सूत्र के बंधन में बधेंगी। मैं बेटी-दामादों को भी शुभकामनाएं देता हूं। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान परशुराम जी अक्षय हैं, अनंत हैं, सर्व व्यापक हैं। सत्य और धर्म की स्थापना के लिए वो हैं। दुष्टों का अंत और मानवता की रक्षा के लिए महायज्ञ उन्होंने प्रारंभ किया। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान विष्णु जी के 6वें अवतार भगवान परशुराम जी प्रचंड और व्यापक हैं। प्रचंडता उनकी साधना में है, प्रत्यक्ष युद्ध में भी है और समाज सेवा में भी हैं। उनका अवतरण सतयुग और त्रेता काल के संधिकाल में हुआ। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सभी जानते हैं भगवान श्री राम जी को विष्णु धनुष भगवान परशुराम जी ने प्रदान किया था। भगवान श्री कृष्ण को सुदर्शन चक्र भी भगवान परशुराम जी ने प्रदान किया था और गीता का सूत्र वाक्य भी भगवान परशुराम जी ने दिया था। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान परशुराम जी का अवतरण उस समय हुआ जब समाज में भयंकर अराजकता थी। जब मानवता पीड़ा से कहर उठी, सज्जनों के साथ संतों पर भी अत्याचार बढ़ने लगे, हिंसा का तांडव होने लगा, तब भगवान श्री परशुराम ने दुष्टों का संहार करने के लिए फरसा उठाया। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान श्री परशुराम जी ने धर्म की रक्षा के लिए हमें शक्ति और साहस देते हैं। समाज में ऐसे दुष्ट-पापी हैं, जो बेटियों-महिलाओं पर बुरी नजर रखते हैं, इन्हें जेल में डालना ही पर्याप्त नहीं है। तब परशुराम जी प्रेरणाा देते हैं कि ऐसे दुष्टों को कुचल दिया जाए। 



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भौतिकता की अग्नि में दग्ध इस विश्व मानवता को शाश्वत शांति का दिग्दर्शन कराएगा तो हमारा सनातन धर्म और हमारी संस्कृति ही कराएगा। इसलिए हमने ओंकारेश्वर में आदि गुरु आचार्य शंकर जी की भव्य प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया है। 
संस्कृत शिक्षकों के 1900 पदों की भर्ती होगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ये सनातन संस्कृति आगे बढ़ती रहे। इसके लिए विद्वान, कर्मकांडी हमारी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए चाहिए। हमने 1900 पदों पर संस्कृत शिक्षकों की भर्ती कर दी है। आगे भी भर्ती अभियान जारी रहेगा। जब तक पद नहीं भरे जाते, हम अतिथि शिक्षक रखेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भौतिकता की भगवान श्री परशुराम जी के संदर्भ में स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में पाठ शामिल करने का निर्देश दे रहा हूं। श्री परशुराम जी के विषय में सभी पढ़ें और उनके जीवन से प्रेरणा लें। 


पुजारियों को मिलेगा 5000 रुपये मानदेय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसे मंदिर, जिनके साथ कोई भूमि या संपत्ति नहीं लगी है, उन मंदिरों के पुजारियों को 5 हजार रुपए प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। कई मंदिर ऐसे हैं जहां बड़ी मात्रा में जमीनें हैं उसमें से ही मानदेय की व्यवस्था की जाएगी। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसी भी मंदिर की जमीन सरकार नीलाम नहीं करेगी। यदि जमीन नीलाम करेंगे तो पुजारी ही करेंगे। मंदिर की जमीनें न बिके, इस पर सुझाव के लिए समिति गठित की जाएगी। सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। 



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संस्कृत पढ़ने वाले कर्मकांडी विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति दी जाएगी। संस्कृत पढ़ने वाले जितने भी बालक हैं उनके लिए छात्रवृत्ति प्रारंभ की जाएगी। हमने सामान्य वर्ग आयोग बनाया है।सामान्य वर्ग के निर्धन ब्राम्हण के कल्याण के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान परशुराम जी के प्रकट स्थल पर भगवान की कृपा से उस पवित्र स्थल के सुव्यवस्थित विकास का कार्य जारी है। भगवान परशुराम जी के आशीर्वाद से अक्षय सरकार चलाएंगे और दुष्टों का विनाश करेंगे और सज्जनों का कल्याण करेंगे। 

Share:

SAGAR : बारातियों से भरा वाहन पलटा, दूल्हे के पिता सहित दो की मौत

SAGAR : बारातियों से भरा वाहन पलटा, दूल्हे के पिता सहित दो की मौत

सागर। सागर जिले  के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा-झिरिया के बीच बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर
सड़क किनारे बनी खंती में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन में सवार दूल्हे के पिता समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल हुए है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों कोअस्पताल में भर्ती कराया।



पुलिस के अनुसार ग्राम झिरिया निवासी रामसिंह अहिरवार के बेटे मुकेश अहिरवार की शादी है। मंगलवार को झिरिया से ग्राम निमोन पड़वार बारात जा रही थी। बारात में पिकअप वाहन जा रहा था। जिसमें दूल्हे के पिता समेत 20 बाराती सवार थे। निमोन पड़वार जाते समय रास्ते में सेमरा के पास अचानक पिकअप क्रमांक MP 15 LA 4584 अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर जब तक
वाहन को संभालता वह सड़क किनारे बनी खंती में जा गिरा। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीर मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 15 बाराती घायल हुए हैं। सूचना पर केसली थाना पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
केसली थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने बताया कि इस घटना में रामसिंह अहिरवार और गोलू अहिरवार की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 



Share:

Archive