
SAGAR : प्रत्येक विकासखंड में परशुराम सामुदायिक भवन का निर्माण हो.: पंडित सुखदेव मिश्रा
सागर।भगवान श्री परशुराम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में मप्र सर्व विप्र महासंगठन के तत्वाधान में रविवार को जिला युवा शक्ति संगठन के मकरोनिया स्थित कार्यालय से वाहन रैली शुरू हुई जो मकरोनिया, सिविल लाइन से तीन बत्ती, गौर मूर्ति स्थित पंडित मोतीलाल स्कूल प्रागंण में संपन्न हुई.समापन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुखदेव मिश्रा ने कहा कि हमारा अगला कदम है जिले...