Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 2 मई से 8 मई 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 2 मई से 8 मई 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय
एक अनमोल वचन है जीवन में बहुत कुछ भाग्य से मिलता है अगर  बुद्धि से ही मिलता तो बीरबल बादशाह होता। भाग्य के इसी पहलू को आपके जीवन से जोड़ने के लिए आज मैं पंडित अनिल पांडे आपके समक्ष 2 मई से 8 मई 2022 के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हुआ आप सभी दर्शकों को नमस्कार। 
यह सप्ताह विक्रम संवत 2019 ई शक संवत 1944 के वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया से वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तक है। आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करें ।


मेष राशि
इस सप्ताह आप के खर्चे में पहले से जारी वृद्धि वृद्धि ज्यों की त्यों रहेगी । आप बड़ी योजनाएं बनाएंगे तथा उनको क्रियान्वित करने का प्रयास भी करेंगे । अगर आप किसी नौकरी   के लिए प्रयास कर रहे हैं  प्रयासों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है । धन आने का उत्तम योग है । परंतु यह धन एकाएक ही आएगा । आपके बच्चों की  उन्नति होगी । आपको कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है ।जनता में आपको सम्मान मिलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 मई उत्तम एवं फलदायक है ।आपको चाहिए कि आप इस पूरे सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह व्यापार में काफी लाभ होने की उम्मीद है । उनके पास इस सप्ताह अच्छी धनराशि भी आएगी । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । भाई बहनों से आपका प्रेम  बढ़ेगा । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में  उठापटक का सामना करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 2 , 3 और 4 की दोपहर तक का समय अच्छा है । 7 और 8 तारीख को आपको भाई बहनों के तरफ से अच्छे संदेश प्राप्त होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।




मिथुन राशि
यह सप्ताह आपके पास अच्छी धनराशि आने की पूरी उम्मीद है । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपको कार्यालय में बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा । हो सकता है कि आपका सम्मान भी हो या उच्च पद पर   पदस्थापना हो ।आपके सुख में कमी आएगी । भाग्य आपका अच्छा साथ देगा । गलत रास्ते से ही धन आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 4 मई की दोपहर के बाद से 5 और 6 मई श्रेष्ठ हैं । 2 ,3 और 4 मई की दोपहर तक का समय आपको नए कार्य प्रारंभ करने आदि के लिए ठीक नहीं है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को पानी और दाना  दें । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है।


कर्क राशि
आपको इस सप्ताह व्यापार में लाभ होने की पूरी उम्मीद है। अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी अपने अधिकारी से बहस हो सकती है । कृपया सावधान रहें । इस सप्ताह भाग्य आपका बहुत साथ देगा ।  कृपया आप इस सप्ताह का प्रयोग ऐसे कार्यों को करने में भी करें जिन में सफलता की उम्मीद कम हो । छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है कृपया सावधान रहें इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 मई उत्तम फलदायक हैं 4 मई के दोपहर के बाद से 5 और 6 मई को आपको सावधान रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ पूरे सप्ताह करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


सिंह राशि
सिंह राशि पर इस सप्ताह ग्रहण योग चल रहा है । अतः  परेशानियां आ सकती हैं । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपका कार्य अच्छा चलेगा । भाग्य से आपको कभी मदद मिलेगी और कभी नहीं । आपके जीवन साथी को परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 2 ,3 और 4 मई के दोपहर तक का समय लाभदायक है । 7 और 8 मई उत्तम नहीं है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान करने के उपरांत सूर्य देव को मंत्रों के साथ जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।



कन्या राशि
आपका भाग्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । दुर्घटना होने के योग हैं । कृपया सावधान रहें । आपके व्यापार में उन्नति होगी  । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य  अच्छा रहेगा  । जिन जातकों की अभी शादी नहीं हुई है उनकी शादी के बहुत अच्छे प्रस्ताव आएंगे । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह आप से परास्त हो जाएंगे और नए शत्रु बन जाएंगे  । ठीक-ठाक धन भी प्राप्त होगा । भाइयों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए चार की दोपहर के बाद से 5 और 6 मई   कार्यों  को करने के लिए उपयुक्त है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल उठकर स्नान करने के उपरांत सूर्य भगवान को जल अर्पण करें तथा भगवान शिव का अभिषेक करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


तुला राशि
 आपको अपने अधिकारियों का इस सप्ताह बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके किसी बच्चे को यकायक उन्नति मिल सकती है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कचहरी के कार्यों में आपको संभल कर रहना चाहिए । आपके लिए इस सप्ताह 7 और 8 मई उत्तम और लाभदायक है । 2 ,3 और 4 मई की दोपहर तक का समय आपके लिए शुभ नहीं है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह महामृत्युंजय का किसी विद्वान ब्राह्मण से 12000 बार जाप करवाए। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशी
 आपके संतान को इस सप्ताह उन्नति प्राप्त होगी । छात्रों को पढ़ाई में विशेष सफलता प्राप्त होगी । संतान आपको अत्यंत सहयोग करेगी । आपके शत्रु परास्त होंगे ।  जीवन साथी के साथ आपके संबंध उत्तम रहेंगे ।  धन की प्राप्ति में बाधा आएगी । आपको शारीरिक पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 मई 3 मई और 4 मई के दोपहर तक का समय ठीक है । 4 मई के दोपहर के बाद से 5 और 6 मई आपके लिए कम उपयुक्त है । इन तारीखों में आप कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान का शनिवार के दिन दर्शन करें और कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।



धनु राशि
धनु राशि के जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । परंतु कर्मचारियों के लिए यह सप्ताह ठीक नहीं रहेगा ।   आपको आपकी संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । आप के खर्चे बढ़ेंगे । आपके लिए 4 तारीख की दोपहर के बाद से 5 और 6 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । इसके अलावा अन्य सभी दिन अर्थात 2 ,3 और 4 तारीख की दोपहर तक का समय ,7 और 8 मई  कार्यों को करने के लिए उपयुक्त नहीं है । अगर इन तारीखों में आप कोई कार्य करते हैं तो आपको अत्यंत सावधानी पूर्वक कार्य करना पड़ेगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


मकर राशि
इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । भाग्य कम साथ देगा । जनता में आपके प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 4 तारीख की दोपहर के बाद से 5 और 6 तारीख कम फल दायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन करें और कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी । भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेंगे । यह भी संभव है की  जनता में आपकी ख्याति फैले।  आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपके लिए 2 मई 3 मई और 4 मई के दोपहर तक का समय उत्तम और लाभप्रद है । 7 और 8 मई  उपयुक्त नहीं है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत उत्तम है । आपको अपनी उन्नति के लिए इस सप्ताह का पूरा उपयोग करना चाहिए । भाग्य  आपका बहुत अच्छा साथ देगा । आपके सभी शत्रु परास्त होंगे । धन अच्छे और बुरे  दोनों रास्तों से आएगा । व्यापार बहुत अच्छा चलेगा । भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए चार की दोपहर के बाद से 5 और 6 तारीख उत्तम है । इन तारीखों में अधिकांश कार्य सफल होंगे ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को दाना दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



कालसर्प योग समाप्त हो गया है अतः कोरोनावायरस के प्रकरणों में कमी प्रारंभ हो जाएगी । मेरी मां शारदा  से प्रार्थना है कि आप सभी सुखी सानंद और स्वस्थ रहें । जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मोबाइल 8959594400
 व्हाट्सएप 7566503333
Share:

SAGAR: दुष्कर्म का शिकार बनी नाबालिग लड़की हुई गर्भवती, आरोपी गिरफ्तार

SAGAR: दुष्कर्म का शिकार बनी नाबालिग लड़की हुई गर्भवती,  आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर जिले के गढाकोटा में  दुष्कर्म का शिकार बनी एक नाबालिग लड़की के गर्भवती बनने का मामला सामने आया है। जब नाबालिग के पेट मे दर्द उठा और हॉस्पिटल में भर्ती कराया जब गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को लगी।  आरोपी जान से मारने की धमकी देता था । पुलिस ने  नाबालिग के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तीन बच्चों का  बाप है। 


सागर जिले के गढाकोटा थाना क्षेत्र के एक ग्राम में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने नाना नानी के यह रहती थी। उसकी माँ का बचपन मे ही निधन हो गया था। गांव का बबलू  पटेल ,उम्र 36 साल ने नाबालिग को बातों के झांसे में फंसा लिया और दुष्कर्म करता रहा।  परिजनों को बताने की बात पर बबलू उसे जान से मारने की धमकी देता था। 

पिछले दिनों जब नाबालिग को पेट मे दर्द उठा तो उसे परिजन हॉस्पिटल लेकर गए।वहां  जांच के दौरान गर्भवती होने की जानकारी लगी। उसके पेट मे 6 माह का गर्भ था। 

गढाकोटा पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी रजनीकांत के अनुसार आरोपी बबलू पटेल तीन बच्चों का पिता है। उसे  गिरफ्तार जेल भेज दिया है। पीड़िता का असपताल में इलाज चल रहा है। 
Share:

SAGAR : नाबालिग से दुष्कर्म , आरोपी को 20 साल की सजा, एक लाख का प्रतिकर देने की सजा


SAGAR  : नाबालिग से दुष्कर्म , आरोपी को 20 साल की सजा, एक लाख का प्रतिकर  देने की सजा
 
सागर। न्यायालय- श्री हेमंत कुमार अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट तहसील बीना जिला सागर के न्यायालय ने नाबालिग को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी रवि रजक पिता मनोहर रजक उम्र 29 वर्ष निवासी थाना अंतर्गत बीना जिला सागर को धारा 5/6 पाॅक्सो एक्ट अंतर्गत 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड, धारा 363 भादवि में 3 वर्ष सश्रम कारावास व 500 रूपये अर्थदण्ड तथा धारा 366ए भादवि अंतर्गत 5 वर्ष का कारावास एवं 500 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया।  पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति एवं उसको हुई शारीरिक एवं मानसिक क्षति को देखते हुए एक लाख रूपये प्रतिकर स्वरूप दिये जाने आदेश माननीय न्यायालय द्वारा प्रदान किया गया। राज्य शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्यामसुंदर गुप्ता ने की।

जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक-26.10.2020 को पीड़िता के भाई ने थाना बीना में रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी बहिन स्कूल जाने की कहकर गई थी जो अभी तक घर नहीं आई गाॅंव में आसपास तलाश किया पता नहीं चला कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर से थाना बीना में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़िता को 13.11.2020 को पुलिस ने दस्तयाब किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी रवि उसे शादी का कहकर बहला फुसलाकर भोपाल ले गया था और वहाॅं उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ 17-18 दिन तक लगातार गलत काम किया और शारीरिक संबंध बनाये। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मेडीकल परीक्षण कराया एवं डी.एन.ए. परीक्षण एफ.एस.एल. से कराया जिसमें शारीरिक संबंध बनाये जाने की पुष्टि हुई। विवेचना उपरांत अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। करीब डेढ़ वर्ष तक न्यायालय में विचारण चला। जहां अभियोजन ने मामले को युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी रवि रजक को 20 वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित करने का आदेश दिया। पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति एवं उसको हुई शारीरिक एवं मानसिक क्षति को देखते हुए एक लाख रूपये प्रतिकर स्वरूप दिये जाने आदेश माननीय न्यायालय द्वारा प्रदान किया गया।
Share:

क्षत्रिय खंगार समाज का शौर्य दिवस कार्यक्रम विधायक एवं सांसद की उपस्थिति में संपन्न

क्षत्रिय खंगार समाज का शौर्य दिवस कार्यक्रम विधायक एवं सांसद की उपस्थिति में संपन्न
सागर।क्षत्रिय खंगार समाज का सम्मेलन एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सहोदरा बाई राय जी का 104वाँ जन्म जयंती समारोह स्तुति मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राज बहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन रहे, विशेष अतिथि के रुप में पूर्व विधायक धरमू राय एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोकल राय रहे, कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने  बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि हमारी मां तुल्य श्रीमती सहोदरा बाई राय एक लंबे समय तक सागर की सांसद रहे उनका जीवन सादगी पूर्ण और जनसेवा से परिपूर्ण था आज हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है उन्होंने सदैव जीवन भर जन सेवा के कार्यों को अपना संकल्प माना साथ ही मुक्ति संग्राम में उन्होंने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया ने कहा कि
सागर विधायक शैलेंद्र जैन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वीरांगना सहोदर भाई जी रहा है जिन्हें हम सभी प्यार से मौसी के नाम से पुकारते थे हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं आज उनके जन्म जयंती के अवसर पर हम सभी यहां पर एकत्रित हुए हैं और बहुत जल्द हम सहोद्रा बाई राय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जी की भव्य प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया है अगले वर्ष एवं उनकी जयंती मनाएंगे तो उस समय प्रतिमा लग चुकी होगी उन्होंने समाज के सामुदायिक भवन के लिए अपनी ओर से ₹500000 देने की घोषणा की। कार्यक्रम को पूर्व विधायक धरमू राय ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोहर राय आरती राय बृजेश चक्रवर्ती उपस्थित थे।
Share:

जल-जीवन मिशन में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन अति महत्वपूर्ण★ साइट सिलेक्शन के पहले देखें हाइड्रोलॉजिकल और जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट : केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

जल-जीवन मिशन में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन अति महत्वपूर्ण
★ साइट सिलेक्शन के पहले देखें हाइड्रोलॉजिकल और जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट : केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

★ जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न

सागर 30 अपै्रल 2022।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि, इन योजनाओं के बेहतर और सफल क्रियान्वयन के लिए थर्ड पार्टी इवैल्यूएशन/ इंस्पेक्शन अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके तहत बेसलाइन सर्वे, ग्राम सभाओं का आयोजन, समिति गठन , समिति और सदस्यों द्वारा परीक्षण, टेस्टिंग किट के माध्यम से गुणवत्ता परीक्षण आदि आवश्यक रूप से किए जाएं। थर्ड पार्टी के द्वारा दिए गए इनपुट योजनाओं के सफल संचालन का साधन बनते हैं।
32 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने★ प्ले स्टोर से एमपी 108 संजीवनी ऐप डाउनलोड करके बुक कर सकेंगे एंबुलेंस


उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संपूर्ण देश में क्रियान्वित हो रही अमृत सरोवर योजना की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि जल संरक्षण और संवर्धन हेतु किए जा रहे सभी कार्यों में हाइड्रोलॉजिकल तथा जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट अवश्य देखें। इससे क्षेत्र के जलस्तर और भविष्य की संभावनाओं की सटीक जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के क्रियान्वयन हेतु हमारे पास 1 महीने का समय है। सागर जिले में चिन्हित 111 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कर, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी साइटों पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जाए।
अनोखा प्रदर्शनलहसुन - प्याज की उपज को मिले उचित दाम, , पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने सिर पर लहसुन प्याज की बोरी रखकर और गले मे माला डालकर किया प्रदर्शन★SDM कार्यालय के सामने सड़क पर फेंका दिया लहसुन प्याज किसानों ने

केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि पिछले दिनों उनके अनंतपुरा, रहली दौरे के दौरान उन्हें क्षेत्र में पेयजल संकट के बारे में ज्ञात हुआ। उन्होंने कहा कि इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ग्राम वासियों को पेयजल उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होना चाहिए। इसी प्रकार संपूर्ण जिले के लिए कार्य योजना बनाएं जिससे पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके और किसी भी स्थिति में जल संकट निर्मित ना हो।
उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम द्वारा बक्सवाहा, गढ़ाकोटा एवं मडिया जल प्रदाय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने आपचंद मध्यम परियोजना, पढ़रिया कला जलाशय, निवाड़ी कला जलाशय , पिपरिया जसराज, बरोदिया जलाशय की भी समीक्षा की।
बैंक की केश डिपाजिट मशीन CDM सुधारने के दौरान 41 लाख से अधिक रुपयों का हुआ गबन★ स्टेट बैंक की टीकमगढ शाखा के चार डिप्टी मैनेजर और मशीन सुधारने वाले इंजीनियर सहित 9 पर मामला दर्ज★ EOW सागर ने किया मामला दर्ज
मंत्री श्री पटेल ने अटल भूजल योजना की समीक्षा में निर्देश दिए कि जिले में चयनित 76 ग्राम पंचायतों में योजना का क्रियान्वयन मांग आधारित ना करके, अपनी ओर से ठोस प्लानिंग करते हुए सूची बनाएं। कृषि एवं उद्यानिकी से समन्वय स्थापित करें,  साथ ही टेक्निकल सर्वे के आधार पर योजना का संचालन करें।

इसके अतिरिक्त उन्होंने पुष्कर धरोहर योजना के अंतर्गत जीर्णोद्धार कार्यो की भी समीक्षा की। इसके तहत जिले में कुल 1104 कार्य चिन्हित किए गए हैं, जिसमें स्टॉप डेम , तालाब,  चेक डैम आदि सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो वहां तालाबों की डीसिल्टिंग,  गहरीकरण का कार्य अवश्य किया जाए और ऐसे समस्त कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए।
30 फुट गहरे कुंए में जा गिरी अनियंत्रित कार, एक शिक्षक और उसके दो मासूम बेटों की मौत★ एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन, क्रेन की मदद से निकाली कार
केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से कहा कि, बैठकों और समीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य बॉटल नेक्स और कमियों को पहचानना है। जिससे उन पर लगातार कार्य करते हुए उन्हें दूर किया जा सके। बेशक सफलताओं का स्वागत है, परंतु हमें चुनौतियों पर फोकस करते हुए इस प्रकार से रणनीति बनानी चाहिए कि, आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर, सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अशोक सिंह, बंडा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी, श्री सुधीर यादव, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, डीएफओ दक्षिण श्री नवीन गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share:

32 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने★ प्ले स्टोर से एमपी 108 संजीवनी ऐप डाउनलोड करके बुक कर सकेंगे एंबुलेंस

32 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया  रवाना केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने
★ प्ले स्टोर से एमपी 108 संजीवनी ऐप डाउनलोड करके बुक कर सकेंगे एंबुलेंस

सागर 30 अपै्रल 2022। बीमार और घायल लोगों को त्वरित और बेहतर चिकित्सकीय देखभाल देने में संजीवनी एंबुलेंस मील का पत्थर साबित होंगी। उक्त विचार केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने जिला चिकित्सालय परिसर में 32 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय व्यक्त किए।


इस अवसर पर  सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन  डॉक्टर ज्योति चौहान, डॉ प्रदीप चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं डॉक्टर, अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री पहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सरकार का समस्त लोगों को अच्छी से अच्छी और समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इस बात पर हमेशा ध्यान रहा है और इसके लिए लगातार अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिवस मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में 1200 एंबुलेंस को संपूर्ण प्रदेश के विभिन्न जिलों में रवाना किया गया था, जिसमें से 32 एंबुलेंस सागर जिले को प्राप्त हुई हैं।

 कलेक्टर श्री दीपक आर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार गर्भवती महिलाओं को शासकीय अस्पतालों में प्रसव कराने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े , इसके लिए उनके द्वारा 32 जननी सुरक्षा एंबुलेंस प्रदान की गई है। जिसमें से जिले के बंडा विकासखंड में 2, देवरी, गढ़ाकोटा, जैसीनगर, केसली खुरई, मंडी बामोरा, राहतगढ़, शाहगढ़, सुरखी बहेरिया , दलपतपुर, सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, बांदरी, बरकोटी , बेलहरा, जरुआ खेड़ा एवं खिमलासा रहली, सहजपुर एवं बीना के लिए एक-एक जननी सुरक्षा एंबुलेंस को आज माननीय मंत्री श्री पटेल एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि, बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के माध्यम से राहतगढ़, खुरई, पद्माकर चौकी, बांदरी पुलिस चौकी, गौरझामर पुलिस चौकी, सुरखी, खुरई पुलिस चौकी, जैसीनगर, देवरी, शाहपुर, दलपतपुर, मोती नगर, कर्रापुर, बंडा, बीना, मालथौन, केसली, गढ़ाकोटा, सिविल लाइन, पुलिस लाइन, शाहगढ़, रहली एवं नरयावली में बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का पॉइंट बनाया गया है।इसी प्रकार एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस गोपालगंज थाने में भी उपलब्ध होगी। जय अंबे एमरजैंसी सर्विसेज के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री पंकज चौरे ने बताया कि आवश्यकतानुसार संबंधित व्यक्ति 108 निशुल्क डायल करके एंबुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार  प्ले स्टोर पर ’एमपी 108 संजीवनी एप’ डाउनलोड करके एनएचएम की वेबसाइट और बारकोड के माध्यम से भी एंबुलेंस की सेवा प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जय अंबे इमरजेंसी सर्विस का मुख्य ऑफिस जिला चिकित्सालय में बनाया गया है।
Share:

SAGAR: लाइसेंस न पाए जाने पर 52 लाख का खाद्य तेल किया गया जब्त

SAGAR: लाइसेंस न पाए जाने पर 52 लाख का खाद्य तेल किया गया जब्त



सागर 29 अपै्रल 2022।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिले में भी मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लगातार की जा रही हैं जिसके तहत आज एसडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी के साथ जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे एवं सुश्री सोनम पांडे के साथ के साथ सृष्टि ब्रांड तेल गोदाम पर छापामारी की कार्रवाई की गई। राइस ब्रान ऑयल के संबंध में प्रतिष्ठान के पास ट्रेडिंग एवं रीपैकिंग के संबंध में किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं पाए जाने से 2139 राइस ब्रान ऑयल के टीन जप्त किए गए हैं। इसकी कीमत 52 लाख रूपये आंकी गई है।



Share:

अनोखा प्रदर्शनलहसुन - प्याज की उपज को मिले उचित दाम, , पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने सिर पर लहसुन प्याज की बोरी रखकर और गले मे माला डालकर किया प्रदर्शन★SDM कार्यालय के सामने सड़क पर फेंका दिया लहसुन प्याज किसानों ने

अनोखा प्रदर्शन
लहसुन - प्याज की उपज को  मिले उचित दाम, , पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने सिर पर लहसुन प्याज की बोरी रखकर और गले मे माला डालकर किया प्रदर्शन
★SDM कार्यालय के सामने सड़क पर फेंका दिया लहसुन प्याज किसानों ने

सागर। मध्यप्रदेश में इस दफा लहसुन प्याज की खेती खूब हुई है। लेकिन किसानों को इसका सही दाम नही मिला है। इनके भंडारण आदि की व्यवस्था नही होने से किसान परेशान है। एमपी के सागर जिले के देवरी में दामो को लेकर  कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे और विधायक हर्ष यादव ने किसानों के साथ अनोखा प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री हर्ष यादव लहसुन प्याज की बोरी रखकर पैदल चले और  गले मे  लहसुन प्याज की माला भी साथ मे डाले हुए थे। प्रदर्शन के दौरान अनेक  प्रदर्शनकारी सिर पर प्याज लहसुन की बोरी रखे हुए थे। सभी देवरी SDM कार्यालय पहुचे और आठ सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम  ज्ञापन दिया।

देवरी क्षेत्र के विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व मे कांग्रेसियों एवं क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी देवरी को देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के पूर्व नगरपालिका चौराहा पर आमसभा को संबोधित करते हुये विधायक हर्ष यादव ने कहा कि प्रदेश मे रावणराज चल रहा है।अराजकता का माहौल है।प्रदेश मे न कोई किसानों की ,न व्यापारियों की और न ही आम आदमी की कोई सुनने वाला है,मुख्यमंत्री चैन की वंशी बजा रहे है।


भारतीय जनता पार्टी के नेता,कार्यकर्ता लूटने मे लगे हुये है।उन्होंने कहा कि आजकल बिजली डिस्को लाइट हो गई है जलती है बुझती है। आज किसान परेशान है गर्मी मे अपने खेतो मे मूंग,सब्जी, उदड आदि फसले लगी हुई है बिजली की अघोषित कटौती से फसलें बर्बाद हो रही है। बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है।और किसान खून के आंसू बहा रहा है। क्षेत्र मे इस बार लहसुन, प्याज की अच्छी पैदावार हुई है परन्तु भाव नहीं मिलने से किसानों की लागत नहीं निकल रही है। अपने खून पसीने से पैदा की फसल फेकने को मजबूर है। श्री यादव ने कहा कि सरकार लहसुन और प्याज समर्थन मूल्य पर तत्काल खरीदी शुरू कराये या किसानों को भावांतर योजना के तहत खरीद कर 50 हजार रुपये एकड की राशि दी जाय। प्रदेश की भाजपा सरकार अपने आप को किसान हितैषी कहती है परन्तु आज किसान खून के आसूं बहा रहा है। वर्ष 2015 मे भाजपा सरकार ने समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदी कराई थी परन्तु आज प्रदेश मे चुनाव नहीं इस कारण लहसुन, प्याज की खरीदी नहीं की जा रही है।भाव न मिलने के कारण प्याज ,लहसुन विक्रय पर लागत नहीं निकल रही है। किसान परेशान है।महगांई बेतहाशा बढ रही है। लोगों को अपनी जरुरतों की चीजें नहीं खरीद पा रहा है।चारो ओर अराजकता का माहौल है।


आमसभा के पश्चात विधायक हर्ष यादव के साथ क्षेत्र के सैकड़ों किसान अपने अपने गले मे प्याज, लहसुन की माला पहने एवं ट्रेक्टर मे सैकडों बोरी लहसुन लेकर नारेबाजी करते हुये अनुविभागीय राजस्व कार्यालय देवरी पहुंचे जहां पर किसानों ने अपने वाहनों मे रखा लहसुन एसडीएम गेट के सामने फेंक दिया साथ ही ज्ञापन के साथ मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री को लहसुन भेजकर उचित दामों समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदने की मांग की।ज्ञापन मे मांग की है कि सागर जिले की विधानसभा क्षेत्र देवरी में सबसे ज्यादा लहसुन - प्याज उत्पादक कृषक है। जिन्होने इस वर्ष 2022 में अच्छे उत्पादन को लेकर बहुत ज्यादा लागत लगाकर लहसुन- प्याज की फसल बोयी हुई थी। किन्तु इस वर्ष उक्त फसलों का उचित मूल्य किसानों को प्राप्त नहीं हो रहा है।
कोरोना संकटकाल एवं प्राकृतिक आपदा के कारण विगत 3-4 वर्षो से क्षेत्र का अन्नदाता आर्थिक रूप से बेहद परेशान है।फसलों का उचित दाम न मिलने से किसान परेशान है।
इस वर्ष  2022 में किसानों ने फसल के अच्छे उत्पादन को लेकर जमा पूँजी को व्यय कर अच्छा उत्पादन किया है , किन्तु बाजार भाव ठीक न होने से किसानों को बेहद नुकसान हुआ है , प्रदेश सरकार लहसुन- प्याज फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें ।लहसुन - प्याज उत्पादक कृषकों को अपनी फसल विक्रय के निर्यात खोले जाए एवं उद्यानिकी विभाग के माध्यम से लहसुन- प्याज भण्डारण केन्द्र निर्माण के सब्सिडी आधार लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा प्रदाय किए जाए।



 किसानों को लाभ पहुँचाने हेतु क्षेत्र में फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाए।क्षेत्र में लगातार पम्प फीडर ,घरेलू फीडर बंद कर विद्युत कटौती की जा रही है , जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में गूंग, उडद एवं सब्जी की फसलों की सिंचाई एवं बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है । विद्युत कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाएं। पेट्रोलियम पदार्थो व खाद्य पदार्थों की लगातार मूल्य वृद्धि से आम नागरिक बेहद परेशान है । आमनागरिकों के हितो को ध्यान में रखते हुए मूल्य वृद्धि वापिस ली जाए । ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो चुका है , लगातार जलस्तर गिरने से ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हैण्डपम्प व नलजल योजनाएं बंद होती जा रही है । संबंधित विभाग प्रमुख एवं स्थानीय जनपद पंचायत देवरी, केसली द्वारा पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए कोई आवश्यक प्रभावी कदम अभी तक नहीं उठाए । क्षेत्र में पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए , नवीन नलकूप खनन कराने , बंद योजनाओं को शीघ्र चालू कराने की कार्यवाही त्वरित की जाए । उपरोक्त मांगो का शीघ्र निराकरण किया जावें । नहीं तो आगामी समय में क्षेत्रीय किसानों के साथ भूख हडताल व उग्र आंदोलन किया जाएगा , जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन की होगी ।


Share:

Archive