SAGAR : सूदखोरी, हत्या सहित माफियाओं पर कार्रवाई★ 131 करोड़ रुपये से अधिक की शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

SAGAR : सूदखोरी, हत्या सहित माफियाओं पर कार्रवाई
★ 131 करोड़ रुपये से अधिक की शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

सागर एक मई 2022 । एंटी माफिया अभियान के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा समस्त प्रकार के माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के द्वारा संयुक्त रूप से संपूर्ण जिले में कार्रवाई कराई जा रही है। इस तारतम्य में जिले के सभी राजस्व एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों   द्वारा अपने दल-बल के साथ जिले में समस्त प्रकार के माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। इन माफियाओं में  सूदखोरी ,भूमाफिया, मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत माफिया, खनन माफियाओं के खिलाफ, गुंडे, बदमाश, अवैध शराब का विक्रय करने वालों पर कार्रवाई कर जिले को माफिया मुक्त जिला बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट निर्देश हैं कि मध्य प्रदेश को माफिया मुक्त करना है। और उनके इरादों को नेस्तनाबूद करना है। इसी निर्देश के पश्चात जिला एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से संपूर्ण जिले में कार्यवाही की जा रही है।
 एसपी श्री तरुण नायक ने बताया कि एक बैठक आयोजित कर पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था कि, समस्त प्रकार के अपराधियों  सूदखोरों ,माफियाओं बदमाशों, गुंडों पर कार्रवाई कर उन्हें नेस्तनाबूद करना है।


 इसी कड़ी में विगत दिनों की गई विभिन्न कार्रवाईयों में 131  करोड़  14 लाख रुपए से अधिक की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जिसमें सर्वाधिक कार्रवाई सागर अनुभाग के अंतर्गत की गई है।

 उन्होंने बताया कि सागर अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा , नायब तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी, सुश्री सोनम पांडे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, श्री रविंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के साथ कार्रवाई की गई। इसके अंतर्गत सागर नरसिंहपुर रोड पर चितौरा टोल टैक्स के पास पांच ढाबों एवं 3 अस्थाई  दुकानों को हटाया गया , जिनकी बाजार कीमत 78 लाख 20 हजार रुपए आकी गई है। इसी प्रकार सुरखी क्षेत्र के अंतर्गत 1.73 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आकी गई।


 तहसीलदार श्री रोहित वर्मा ने बताया कि मकरोनिया पैराडाइज होटल के सामने स्थित हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर से 7 अर्ध पक्के मकानों को हटाया गया। जिनकी कीमत लगभग 70 लाख से अधिक आंकी गई है।
कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें बामन खेड़ी मौजा के पटवारी हल्का नंबर 4 में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 87, 101 ,102, 103 रखवा में से .0970 ,2.5 33 ,1.761,0.840 हेक्टेयर’ कुल रकबा 5.31 हेक्टेयर , से अतिक्रमण हटाया गया। इस भूमि पर बबलू पिता श्री हीरालाल प्रजापति 3200 वर्ग मीटर, कपिल पता श्री प्रकाश साहू 348 वर्ग मीटर, आशीष अमित पिता श्री कुंज बिहारी मिश्रा 2 हेक्टेयर, राजू पिता श्री गंगाराम विश्वकर्मा 207 वर्ग मीटर, दिनेश पिता श्री सीताराम विश्वकर्मा 510 वर्ग मीटर ,नीरज पिता श्री आरआर बछिया 120 वर्ग मीटर ,इकबाल खान 97 वर्ग मीटर ,गोविंद पिता श्री गोरेलाल विश्वकर्मा 44 वर्ग मीटर, राम जी पिता श्री रमन पवार 6 वर्ग मीटर, मनोज पिता श्री देवीलाल प्रजापति 78 वर्ग मीटर, प्रदीप सप्रे 9 वर्ग मीटर ,राजकुमार पिता श्री बेनी प्रसाद ठाकुर 816 वर्ग मीटर ,कालू विश्वकर्मा 480 वर्ग मीटर, एवं राजू पिता श्री छोटेलाल घोसी 9 वर्ग मीटर से अतिक्रमण हटाया गया है जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपए से अधिक की आकी गई है।


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि खुरई विकासखंड में अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया द्वारा  खुरई- खिमलासा मुख्य मार्ग से कृषि यंत्र फैक्ट्री वाले क्षेत्र में पूरन द्वारा . 82 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा किया गया था, जिसकी बाजार कीमत 3 करोड़ 20 लाख रुपए है,  से भी अतिक्रमण हटाया गया है। इसी प्रकार खुरई के ही संत कबीरदास वार्ड में जितेंद्र पिता श्री सुखदेव शिवलानी द्वारा नजूल की भूमि पर 15 वर्ग फुट का कब्जा किया गया था , जिसकी कीमत 26 लाख रुपए आंकी गई है।
एसडीएमसी मनोज चौरसिया ने बताया कि, ग्राम बरोदिया नोनागर की शासकीय भूमि खसरा न 9 रकबा 3350 वर्ग फुट पर पक्का निर्माण और बाउंड्री बनाकर कब्जा करके और शासकीय रास्ता भूमि खसरा न 452 रकबा 0.15 पर कब्जा करना पाया गया। आरोपी रिजवान पिता श्री शब्बीर हसन , सब्बीर हसन पिता श्री शकूर हसन द्वारा कब्जा किया गया था। उक्त के खिलाफ आई पी सी की धारा 452,294,323,324,506,107,116,34,110,147,148,307 के तहत  मामला  दर्ज हैं। हटाए गए कब्जे की संपत्ति की कीमत 23.50 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
SATNA : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के घर EOW का छापा, एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा


कलेक्टर श्री आर्य ने बताया  रहली विकासखंड में अनुविभागीय अधिकारी श्री जितेंद्र पटेल, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अनुराग पांडे, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी  सहित राजस्व एवं पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें 15 एकड़ की जमीन  से अतिक्रमण हटाया गया है, जिसकी बाजार कीमत 30  लाख रुपए आंकी गई है।

इसी प्रकार एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल के द्वारा पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से गढ़ाकोटा में एक अन्य कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास में 307 एवं सूदखोरी के मामले में बलवंत उर्फ रिंकू उर्फ लाखन और पिंटू द्वारा 6000 वर्ग फुट पर आलीशान होटल एवं 50 डिसमिल जमीन पर किए गए कब्जे को सख्ती के साथ हटाया गया। जिसकी बाजार कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक की गई है।

इसी क्रम में तहसील गढ़ाकोटा अंतर्गत ग्राम सिमरिया बलेह में शासकीय शमसान की भूमि रकबा 1.12 एकड़ से अनावेदक राजकुमार पिता श्री मन्नीलाल का अवैध कब्जा हटाकर ग्राम पंचायत को फेंसिंग कराने कब्जा सौंपा गया। मुक्त कराई गई भूमि का मूल्य लगभग तीन लाख पचास हजार रू है। एवं ग्राम बरखेड़ा गोतम में गढ़ाकोटा सागर मुख्य मार्ग पर रोड की भूमि पर सोनू पिता बलराम कोरी द्वारा 0.05 एकड़ पर टीन शेड बनाकर ढाबा बनाया गया था जिसे हटा दिया गया है। उक्त भूमि की कीमत लगभग 12 लाख रू है ।

बीना विकासखंड के ग्राम दौलतपुर में 28 हेक्टेयर भूमि को माफियाओं से मुक्त कराकर वन विभाग को सौंपा गया अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है ।

उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग पुलिस विभाग वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से भू माफियाओं से 28 हेक्टेयर भूमि वन विभाग को अपना कब्जा सौंपा गया। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन की कीमत प्रारंभिक तौर पर लगभग  6 करोड़ से अधिक आंकी गई है। अनुविभागीय अधिकारी  श्री सिंह ने बताया कि वन भूमि पर शिवचरण प्रेम नारायण, कुख्यात बदमाश आरोपी,देवी सिंह भरत सिंह यादव,, बुंदेल सिंह राजेश सिंह का कब्जा था उक्त  भूमि से कबजा हटाते हुए वन विभाग को सौपी गयी।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि संपूर्ण जिले में ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


Share:

एक साल में बहुत सुंदर दिखेगा सागरः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ ढाई सौ करोड़ की सड़कों का भूमिपूजन

एक साल में बहुत सुंदर दिखेगा सागरः मंत्री भूपेन्द्र सिंह
★ ढाई सौ करोड़ की सड़कों का भूमिपूजन

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन अन्तर्गत स्मार्ट रोड काॅरीडोर फेस-2 की ढाई सौ करोड़ रूपये लागत की 11 सड़कों के निर्माण का भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि साल भर में सागर नये स्वरूप में बहुत ही सुंदर देखने को मिलेगा। सागर कहीं से भी इंदौर और भोपाल से कम नहीं रहेगा। एक वर्ष के भीतर एक ऐसे नये स्वरूप वाला सुंदर सागर शहर आपको सौंपेंगे जिसकी कल्पना आप सभी ने भी नहीं की होगी।_
     भूमिपूजन समारोह में संबोधित करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि स्मार्ट रोड काॅरीडोर में सड़कों के निर्माण के लिए 325 करोड़ की व्यवस्था की गई है। अभी सागर में जो काम चल रहे हैं, आशा है इन्हें एक साल में कम्पलीट कर लेंगे। तब नये स्वरूप में बदला हुआ सागर दिखेगा। उन्होंने कहा कि जब परिवर्तन के बड़े काम चलते हैं तो कठिनाई भी होती है। फिर सागर में तो चारों तरफ काम चल रहे हैं और सागर झील में कारीडोर बनाने जैसे काम भी चल रहे हैं, जो भोपाल में भी नहीं चल रहे।

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी भी नगर निगम सहित अन्य क्षेत्रों में भारत सरकार से सागर को पुरस्कार मिले हैं। हम सबको मिलकर क्लीन सागर, ग्रीन सागर बनाने का संकल्प लेना है। श्री सिंह ने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि नगरीय निकाय विभाग का मंत्री होने के नाते सागर के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं आने देंगे। 

     मंत्री श्री सिंह ने सागर में चल रहे विकास कार्याें में प्रगति लाने, मानीटरिंग करने और निर्माण में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य, निगम आयुक्त आरपी अहिरवार तथा स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह को धन्यवाद दिया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी जितने सक्रिय होते हैं, निर्माण कार्य में अपने आप गति आ जाती है। उक्त सभी जन व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग को भी भारत सरकार से अनेक पुरस्कार मिले हैं। 

फायर बिर्गेड का  लोकार्पण

कार्यक्रम के आरंभ में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर स्मार्ट सिटी की ओर से सागर में तैनाती के लिए विभिन्न क्षमताओं की 4 फायर ब्रिगेड तथा 4 बुलेट मोटरसाइकिल वाली मिनी फायर फाइटिंग बाइक का लोकार्पण किया। यह फायर ब्रिगेड का विविध क्षमताओं वाला दस्ता सागर शहर की तंग गलियों और सघन बाजारों में भी जरूरत पड़ने पर अपनी सेवाएं दे सके। कार्यक्रम को सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य ने भी संबोधित किया।

     ज्ञातव्य है कि स्मार्ट सिटी अंतर्गत शहर में 325 करोड़ की टेªफिक व्यवस्था सुधार हेतु योजनाएं, फेस 1 में 80 करोड़, फेस 2 में 55 करोड़, फेस 3 में 85 करोड़, संजय ड्राइव 10 करोड़ को मिलाकर कुल 230 करोड़ से 40 किलोमीटर की रोड और 75 करोड़ लागत से 1200 मीटर का एलीवेटेड काॅरीडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी सागर ने आई.एस.ए.सी. (आईसेक) अवार्ड 2020 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विगत दिनों सूरत में स्मार्ट सिटी सागर को भारत सरकार ने अवार्ड प्रदान किया है। 

     कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, भाजपा पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह, मुन्ना रावत, इंदु चैधरी, राजू तिवारी, डाॅ. सुशील तिवारी, यशवंत करोसिया, जगन्नाथ गुरैया, निकेश गुप्ता, नवीन भट्ट, अजय लम्बरदार, एड. राजेन्द्र दुबे, यश अग्रवाल, पप्पू फुसकेले, राहुल साहू सहित अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


Share:

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 10 मई से करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर  10 मई से करेंगे चरणबद्ध आंदोलन


सागर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 10 मई से  चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक अमिताभ चौबे और साथियों ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह घोषणा की।
उन्होंने बताया कि  लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) मध्यप्रदेश में लगभग 30000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत है। जो कि विगत 1 से 17 वर्षों तक लगातार कार्यरत है जो कि कोरोना काल के दौरान भी अपनी जान हथेली पर रखकर लगातार स्वास्थ्य सेवाऐं आज दिनांक तक दे रहे है जिसमें अपने कई सार्थियों को खोया है। म.प्र. शासनकाल द्वारा संविदा कर्मचारियों के लिए केबिनेट में 5 जून 2018 निर्धारित की गई थी जिसके आदेश सामान्य प्रशासन विभाग जारी किये गये थे ।जिसके अनुसार खेल युवा कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, लोक सेवा प्रबन्धन विभाग स्थानीय निधि संपरीक्षा म.प्र.प्रकोष्ठ भोपाल आदि में लागू की जा चुक है परन्तु NHM के संविदा कर्मचारियों पर आज दिनांक तक लागू नहीं की गई। विगत वर्ष 2021 में आंदोलन के दौरान NHM द्वारा पत्र क्र. एनएचएम / एचआर / 2021/8753, दिया गया था जिसमें कहा गया था कि जून के द्वितीय सप्ताह 2021 तक वित्त विभाग से अन्तिम निर्णय लेकर 5 जून 2018 की नीति लागू कराई जायेगी। जो कि आज दिनांक तक लम्बित है।


संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांग
1. NHM के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जाए, जब तक नियमितिकरण नहीं किया जाता है तब तक तत्काल सामान्य शासन विभाग के पत्र क्रमांक- सी.-5-2/2018/1/1/3, 5 जून 2018 की नीति लागू कर उसके
अनुसार 05 जून 2018 से नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90% वेतनमान के आदेश एरियर सहित प्रदान किये जावे।
2. NHM के सपोर्ट स्टापफ को आउट सोर्सिंग से हटाकर तत्काल NHM में वापस लिया जाए एवं अप्रेजल एवं अन्य कारणों से
निष्काषित कर्मचारियों को तत्काल NHM में वापस लिये जाने संबंधित आदेश प्रदान करे ।

संघ के द्वारा बार-बार लगातार पत्रों के माध्यम से शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों को अपनी मांगों से
अवगत करा रहे हैं किंतु आज दिनांक तक संघ के प्रतिनिधियों को बुलाकर हमारी मांग का निराकरण नहीं किया गया है जबकि मुख्यमंत्री ने भी संविदा की व्यवस्था को अन्याय पूर्ण माना है।संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा सरकार को 18 अप्रैल 2022 को पत्र प्रेषित कर मांगों का निराकरण करने हेतु आग्रह किया गया था। परंतु आज दिनांक तक संघ की मांगों का निराकरण नहीं किया गया है, जिससे दुखी होकर मजबूरन प्रदेश के लगभग 30000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिनांक 10 मई 2022 से चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है।


चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा इस प्रकार होगी 

1. दिनांक 10, 11 एवं 12 मई 2022 को प्रदेश के NHM के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर अपने
कार्यस्थल पर कार्य करेंगे एवं जनता से जन समर्थन प्राप्त करेंगे।
2. दिनांक 13, 14 एवं 15 मई को सभी कर्मचारी समस्त जन तिनिधियों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन
देकर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे ।
3. 16 मई 2022 को समस्त कर्मचारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय के कार्यालय पर काले गुब्बारे उड़ाकरशासन का ध्यान आकर्षित कर, हमारे मांगे मनाने हेतु प्रदर्शन करेंगे।
4.18 मई 2022 को NHM के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर कलेक्टर
को ज्ञापन सौंपेंगे तथा 19 मई 2022 को जिला / ब्लॉक कार्यालय पर ताली-थाली बजाकर अपनी मांगों के समर्थन में अपनी
बात पहुंचाने का प्रयास करेगें।। इसके पश्चात भी यदि शासन / प्रशासन द्वारा संघ की मांग पूरी नहीं करती है तो दिनांक 20 मई 2022 से मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत लगभग 30000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाएंगे। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर एवं मरीजों को होने वाली असुविधाओं की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।
 इस अवसर पर मनीष बोहरे, अनूप सैनी , चन्द्रशेखर, पंकज शुक्ला, अमित तोमर ,सतीश वेध, संजय शुक्ला, नितेश पारुचि आदि मौजूद रहे। 
Share:

भाजपा सरकार मजदूरों की विरोधी, सागर में चल रहे निर्माण कार्यो में मजदूरों का शोषण : पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी


भाजपा सरकार मजदूरों की विरोधी, सागर में चल रहे निर्माण कार्यो में मजदूरों का शोषण :  पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी 



सागर।मजदूर दिवस पर मजदूरों की प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीड़ी मजदूरों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। भाजपा के नेताओं द्वारा बीड़ी मजदूरों को मिलनी वाली योजनाओं पर अतिक्रमण कर रखा है जिसका जीता जागता उदाहरण है। बीडी श्रमिकों को काम नहीं है फर्जी मस्टर रोल भरकर योजना का बंदरबांट किया जा रहा है शासन प्रशादर्शक बना है बड़े शर्म की बात है कि सागर से ही श्री वीरेंद्र कुमार खटीक केंद्र सरकार में श्रम राज्य मंत्री रह चुके हैं वर्तमान में सामाजिक न्याय मंत्री है लेकिन मजदूरों के हित में ना तो कोई
बड़ी योजना बनवा पाए और ना ही मनरेगा योजना के जमीनी क्रियान्वयन का पर्यवेक्षण करवा पाए हैं। 

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं जमीनी हकीकत यह है कि वास्तविक मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है भाजपा समर्थक सरपंच जनप्रतिनिधि योजना में भ्रष्टाचार करके अमीर बन रहे हैं । देश के कुल कामगार एवं कर्मचारी लगभग 93% है इनके उद्धार के लिए ना तो कोई बहुत
ठोस आर्थिक समाजिक योजना है ना ही यह किसी भी किस्म के रोजगार संबंधी विवाद में न्याय पाने के लिए किसी कोर्ट में जा सकते हैं। हमारे कानून में भी सरकारी कर्मचारियों एवं किसानों के लिए बहुत कुछ प्रावधान किया गया है लेकिन असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए अभी तक जो कुछ भी किया गया है वह बिल्कुल आसंतोषजनक है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि  कांग्रेस सरकार ने समाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 बनाया जिसमें राज्य सरकार को इनके कल्याण वोर्ड बनाना अनिवार्य किया है किंतु जमीनी सच्चाई अलग है उन्हें उसका लाभ नहीं मिल रह हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 की धारा 05 के प्रधान अनुसार केंद्र व राज्य सरकार कामगारों की भलाई के लिए सामाजिक सुरक्षा वोर्ड गठित करेगी किंतु केंद्र राज्य सरकारों ने फंड ही नहीं दिया वोर्ड को जिस कारण चाहकर भी वह इनके हित के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं तथा इसी कानून की धारा 09 मे प्रावधान किया गया है कि सरकार अधिक से अधिक संस्था में कामगार सुविधा केंद्र खोलेगी किंतु जिला स्तर पर केंद्र ना खोलने से इनका शोषण किया जा रहा है ।



सागर में निर्माण कार्यो में मजदूरों का शोषण

उन्होंने आरोप लगाया कि सागर में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य में श्रम कानून का उल्लंघन हो रहा है सागर सहित बुंदेलखंड में विकास के नाम पर विध्वनशक गतिविधियां जारी है। आधारभूत ढांचे को बदल रहे हैं उसमें स्थाई
मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है इस कारण वह पलायन को मजबूर है बीड़ी व्यवसाय घटने का खामियाजा भी इस क्षेत्र के मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। कोविड 19 महामारी के बीच सौदा करके श्रमिकों के अधिकार कम किए गए हैं । बढ़ती महंगाई व आर्थिक असमानता के साथ मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि नहीं हो रही है, फलस्वरूप कुपोषण जैसी गंभीर समस्या से कामगार ग्रेसित हो रहा है। कांग्रेस पार्टी की पूरी प्रति वाध्यता इन लोगों के उत्थान के लिए संकल्पित हो कर मजदूरों के हित मे
आंदोलन को वाध्य होगी।
इस मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी, मुन्ना चौबे,, विजय साहू, राजा सेन, युवक कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल चोबे और असरफ खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के आज जन्मदिन पर लोगो ने शुभकामनाएं दी। 

Share:

SATNA : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के घर EOW का छापा, एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा

SATNA : प्रदूषण  नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के घर EOW का छापा, एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा

सतना। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW  रीवा  ने सतना जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के घर में छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई में वैज्ञानिक के पास से अब तक एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
जानकारी के अनुसार रीवा EOW की 25 सदस्यीय टीम ने रविवार सुबह 5:00 बजे सतना जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वैज्ञानिक के पद पर पदस्थ सुनील कुमार मिश्रा के मारुति नगर में स्थित घर में छापेमार कार्रवाई की।

                  ★ सुनील मिश्रा



अभी यह मिला छापे में
शुरुआती कार्रवाई में 30 लाख रुपये नगद, 25 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का एक फार्म हाउस होने का खुलासा हुआ है। कार्रवाई में अब तक एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है, फिलहाल ईओडब्लू की कार्रवाई जारी है, अनुमान लगाया जा रहा है कि वैज्ञानिक के पास से और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।


वैज्ञानिक सुनील कुमार मिश्रा ने अब तक की अपनी सरकारी नौकरी के दौरान महज 30 से 35 लाख रुपये की ही सैलरी पाई है, बावजूद इसके अभी तक उनके पास से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। EOW के टीआई मोहित सक्सेना, प्रवीन चतुर्वेदी सहित 25 सदस्यीय टीम वैज्ञानिक के घर में जारी कार्रवाई में शामिल है। ईओडब्लयू की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ईओडब्ल्यू को वैज्ञानिक सुनील कुमार मिश्रा की बेनामी संपत्ति की शिकायत मिली थी।



Share:

साप्ताहिक राशिफल : 2 मई से 8 मई 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 2 मई से 8 मई 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय
एक अनमोल वचन है जीवन में बहुत कुछ भाग्य से मिलता है अगर  बुद्धि से ही मिलता तो बीरबल बादशाह होता। भाग्य के इसी पहलू को आपके जीवन से जोड़ने के लिए आज मैं पंडित अनिल पांडे आपके समक्ष 2 मई से 8 मई 2022 के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हुआ आप सभी दर्शकों को नमस्कार। 
यह सप्ताह विक्रम संवत 2019 ई शक संवत 1944 के वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया से वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तक है। आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करें ।


मेष राशि
इस सप्ताह आप के खर्चे में पहले से जारी वृद्धि वृद्धि ज्यों की त्यों रहेगी । आप बड़ी योजनाएं बनाएंगे तथा उनको क्रियान्वित करने का प्रयास भी करेंगे । अगर आप किसी नौकरी   के लिए प्रयास कर रहे हैं  प्रयासों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है । धन आने का उत्तम योग है । परंतु यह धन एकाएक ही आएगा । आपके बच्चों की  उन्नति होगी । आपको कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है ।जनता में आपको सम्मान मिलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 मई उत्तम एवं फलदायक है ।आपको चाहिए कि आप इस पूरे सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह व्यापार में काफी लाभ होने की उम्मीद है । उनके पास इस सप्ताह अच्छी धनराशि भी आएगी । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । भाई बहनों से आपका प्रेम  बढ़ेगा । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में  उठापटक का सामना करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 2 , 3 और 4 की दोपहर तक का समय अच्छा है । 7 और 8 तारीख को आपको भाई बहनों के तरफ से अच्छे संदेश प्राप्त होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।




मिथुन राशि
यह सप्ताह आपके पास अच्छी धनराशि आने की पूरी उम्मीद है । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपको कार्यालय में बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा । हो सकता है कि आपका सम्मान भी हो या उच्च पद पर   पदस्थापना हो ।आपके सुख में कमी आएगी । भाग्य आपका अच्छा साथ देगा । गलत रास्ते से ही धन आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 4 मई की दोपहर के बाद से 5 और 6 मई श्रेष्ठ हैं । 2 ,3 और 4 मई की दोपहर तक का समय आपको नए कार्य प्रारंभ करने आदि के लिए ठीक नहीं है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को पानी और दाना  दें । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है।


कर्क राशि
आपको इस सप्ताह व्यापार में लाभ होने की पूरी उम्मीद है। अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी अपने अधिकारी से बहस हो सकती है । कृपया सावधान रहें । इस सप्ताह भाग्य आपका बहुत साथ देगा ।  कृपया आप इस सप्ताह का प्रयोग ऐसे कार्यों को करने में भी करें जिन में सफलता की उम्मीद कम हो । छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है कृपया सावधान रहें इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 मई उत्तम फलदायक हैं 4 मई के दोपहर के बाद से 5 और 6 मई को आपको सावधान रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ पूरे सप्ताह करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


सिंह राशि
सिंह राशि पर इस सप्ताह ग्रहण योग चल रहा है । अतः  परेशानियां आ सकती हैं । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपका कार्य अच्छा चलेगा । भाग्य से आपको कभी मदद मिलेगी और कभी नहीं । आपके जीवन साथी को परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 2 ,3 और 4 मई के दोपहर तक का समय लाभदायक है । 7 और 8 मई उत्तम नहीं है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान करने के उपरांत सूर्य देव को मंत्रों के साथ जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।



कन्या राशि
आपका भाग्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । दुर्घटना होने के योग हैं । कृपया सावधान रहें । आपके व्यापार में उन्नति होगी  । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य  अच्छा रहेगा  । जिन जातकों की अभी शादी नहीं हुई है उनकी शादी के बहुत अच्छे प्रस्ताव आएंगे । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह आप से परास्त हो जाएंगे और नए शत्रु बन जाएंगे  । ठीक-ठाक धन भी प्राप्त होगा । भाइयों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए चार की दोपहर के बाद से 5 और 6 मई   कार्यों  को करने के लिए उपयुक्त है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल उठकर स्नान करने के उपरांत सूर्य भगवान को जल अर्पण करें तथा भगवान शिव का अभिषेक करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


तुला राशि
 आपको अपने अधिकारियों का इस सप्ताह बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके किसी बच्चे को यकायक उन्नति मिल सकती है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कचहरी के कार्यों में आपको संभल कर रहना चाहिए । आपके लिए इस सप्ताह 7 और 8 मई उत्तम और लाभदायक है । 2 ,3 और 4 मई की दोपहर तक का समय आपके लिए शुभ नहीं है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह महामृत्युंजय का किसी विद्वान ब्राह्मण से 12000 बार जाप करवाए। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशी
 आपके संतान को इस सप्ताह उन्नति प्राप्त होगी । छात्रों को पढ़ाई में विशेष सफलता प्राप्त होगी । संतान आपको अत्यंत सहयोग करेगी । आपके शत्रु परास्त होंगे ।  जीवन साथी के साथ आपके संबंध उत्तम रहेंगे ।  धन की प्राप्ति में बाधा आएगी । आपको शारीरिक पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 मई 3 मई और 4 मई के दोपहर तक का समय ठीक है । 4 मई के दोपहर के बाद से 5 और 6 मई आपके लिए कम उपयुक्त है । इन तारीखों में आप कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान का शनिवार के दिन दर्शन करें और कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।



धनु राशि
धनु राशि के जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । परंतु कर्मचारियों के लिए यह सप्ताह ठीक नहीं रहेगा ।   आपको आपकी संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । आप के खर्चे बढ़ेंगे । आपके लिए 4 तारीख की दोपहर के बाद से 5 और 6 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । इसके अलावा अन्य सभी दिन अर्थात 2 ,3 और 4 तारीख की दोपहर तक का समय ,7 और 8 मई  कार्यों को करने के लिए उपयुक्त नहीं है । अगर इन तारीखों में आप कोई कार्य करते हैं तो आपको अत्यंत सावधानी पूर्वक कार्य करना पड़ेगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


मकर राशि
इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । भाग्य कम साथ देगा । जनता में आपके प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 4 तारीख की दोपहर के बाद से 5 और 6 तारीख कम फल दायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन करें और कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी । भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेंगे । यह भी संभव है की  जनता में आपकी ख्याति फैले।  आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपके लिए 2 मई 3 मई और 4 मई के दोपहर तक का समय उत्तम और लाभप्रद है । 7 और 8 मई  उपयुक्त नहीं है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत उत्तम है । आपको अपनी उन्नति के लिए इस सप्ताह का पूरा उपयोग करना चाहिए । भाग्य  आपका बहुत अच्छा साथ देगा । आपके सभी शत्रु परास्त होंगे । धन अच्छे और बुरे  दोनों रास्तों से आएगा । व्यापार बहुत अच्छा चलेगा । भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए चार की दोपहर के बाद से 5 और 6 तारीख उत्तम है । इन तारीखों में अधिकांश कार्य सफल होंगे ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को दाना दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



कालसर्प योग समाप्त हो गया है अतः कोरोनावायरस के प्रकरणों में कमी प्रारंभ हो जाएगी । मेरी मां शारदा  से प्रार्थना है कि आप सभी सुखी सानंद और स्वस्थ रहें । जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मोबाइल 8959594400
 व्हाट्सएप 7566503333
Share:

SAGAR: दुष्कर्म का शिकार बनी नाबालिग लड़की हुई गर्भवती, आरोपी गिरफ्तार

SAGAR: दुष्कर्म का शिकार बनी नाबालिग लड़की हुई गर्भवती,  आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर जिले के गढाकोटा में  दुष्कर्म का शिकार बनी एक नाबालिग लड़की के गर्भवती बनने का मामला सामने आया है। जब नाबालिग के पेट मे दर्द उठा और हॉस्पिटल में भर्ती कराया जब गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को लगी।  आरोपी जान से मारने की धमकी देता था । पुलिस ने  नाबालिग के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तीन बच्चों का  बाप है। 


सागर जिले के गढाकोटा थाना क्षेत्र के एक ग्राम में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने नाना नानी के यह रहती थी। उसकी माँ का बचपन मे ही निधन हो गया था। गांव का बबलू  पटेल ,उम्र 36 साल ने नाबालिग को बातों के झांसे में फंसा लिया और दुष्कर्म करता रहा।  परिजनों को बताने की बात पर बबलू उसे जान से मारने की धमकी देता था। 

पिछले दिनों जब नाबालिग को पेट मे दर्द उठा तो उसे परिजन हॉस्पिटल लेकर गए।वहां  जांच के दौरान गर्भवती होने की जानकारी लगी। उसके पेट मे 6 माह का गर्भ था। 

गढाकोटा पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी रजनीकांत के अनुसार आरोपी बबलू पटेल तीन बच्चों का पिता है। उसे  गिरफ्तार जेल भेज दिया है। पीड़िता का असपताल में इलाज चल रहा है। 
Share:

SAGAR : नाबालिग से दुष्कर्म , आरोपी को 20 साल की सजा, एक लाख का प्रतिकर देने की सजा


SAGAR  : नाबालिग से दुष्कर्म , आरोपी को 20 साल की सजा, एक लाख का प्रतिकर  देने की सजा
 
सागर। न्यायालय- श्री हेमंत कुमार अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट तहसील बीना जिला सागर के न्यायालय ने नाबालिग को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी रवि रजक पिता मनोहर रजक उम्र 29 वर्ष निवासी थाना अंतर्गत बीना जिला सागर को धारा 5/6 पाॅक्सो एक्ट अंतर्गत 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड, धारा 363 भादवि में 3 वर्ष सश्रम कारावास व 500 रूपये अर्थदण्ड तथा धारा 366ए भादवि अंतर्गत 5 वर्ष का कारावास एवं 500 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया।  पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति एवं उसको हुई शारीरिक एवं मानसिक क्षति को देखते हुए एक लाख रूपये प्रतिकर स्वरूप दिये जाने आदेश माननीय न्यायालय द्वारा प्रदान किया गया। राज्य शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्यामसुंदर गुप्ता ने की।

जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक-26.10.2020 को पीड़िता के भाई ने थाना बीना में रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी बहिन स्कूल जाने की कहकर गई थी जो अभी तक घर नहीं आई गाॅंव में आसपास तलाश किया पता नहीं चला कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर से थाना बीना में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़िता को 13.11.2020 को पुलिस ने दस्तयाब किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी रवि उसे शादी का कहकर बहला फुसलाकर भोपाल ले गया था और वहाॅं उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ 17-18 दिन तक लगातार गलत काम किया और शारीरिक संबंध बनाये। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मेडीकल परीक्षण कराया एवं डी.एन.ए. परीक्षण एफ.एस.एल. से कराया जिसमें शारीरिक संबंध बनाये जाने की पुष्टि हुई। विवेचना उपरांत अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। करीब डेढ़ वर्ष तक न्यायालय में विचारण चला। जहां अभियोजन ने मामले को युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी रवि रजक को 20 वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित करने का आदेश दिया। पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति एवं उसको हुई शारीरिक एवं मानसिक क्षति को देखते हुए एक लाख रूपये प्रतिकर स्वरूप दिये जाने आदेश माननीय न्यायालय द्वारा प्रदान किया गया।
Share:

Archive