Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर मिलान अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट में शामिल★ देशभर से 11 और मध्यप्रदेश से 4 स्मार्ट सिटी शामिल

सागर मिलान अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट में शामिल
★ देशभर से 11 और मध्यप्रदेश से 4 स्मार्ट सिटी शामिल

सागर। 28 अप्रैल 2022
देशभर से 11 और मध्यप्रदेश से चार स्मार्ट सिटी मिलान अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट (एमयूएफपीपी) में शामिल हुई हैं, जिनमें सागर शहर भी शामिल है। गुरुवार को मिलान की वाइस मेयर की उपस्थिति में ऑनलाइन पैक्ट साइनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। एमयूएफपीपी शहरी खाद्य प्रणाली को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध शहरों के बीच अंतरराष्ट्रीय समझौता है, जो समावेशी, सुरक्षित, जलवायु अनुकूल, स्वस्थ व किफायती भोजन के लिए काम करता है। 
गुरुवार को मिलान की वाइस मेयर अना स्केबूजो और भारत के स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर श्री कुणाल कुमार की उपस्थिति में ऑनलाइन आयोजित हुई पैक्ट साइनिंग सेरेमनी में सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत शामिल हुए। उन्होंने बताया कि ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत हेल्दी फूड हैबिट विकसित करने और लोगों को जागरूक करने के लिए काम किया गया है। इसी के आधार पर ईट स्मार्ट सिटीज चैलेंज में देश के टॉप-11 शहरों में सागर का चयन किया गया था। अब सागर शहर एमयूएफपीपी में शामिल हो गया है। इसके तहत 2023 तक जागरूकता के लिए विभिन्न स्तरों पर काम किया जाएगा। शहर में हाइजीन फूड प्लाजा बनाए जा रहे हैं। लोगों को विभिन्न माध्यमों से सुरक्षित भोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता भी मौजूद रहे।
Share:

NSUI की शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया की कार्यकारिणी घोषित

NSUI की शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया की कार्यकारिणी घोषित   

सागर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई ) ने NSUI के  प्रदेश प्रभारी नितेश गौड़,  प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी , जिला प्रभारी आशुतोष चौकसे की अनुशंसा पर संगठन के जिला अध्यक्ष अक्षय दुबे ने सागर जिले की शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया की कार्यकारिणी घोषित की जिसमें महाविद्यालय के अध्यक्ष पद पर अध्यक्ष- राम अवतार सेन , उपाध्यक्ष- दीपेन्द्र दुबे , हर्ष राठौर, सुनील अहिरवार ,गोविन्द अहिरवार महासचिव- सचिन तिवारी , राजा अहिरवार, अनुभव पटैल, दीपेश सिपाही, आजाद बंसल सचिव - मोहित पाण्डेय, अजय यादव, प्रदीप राय,अभिषेक चढार आदि छात्रो को शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया इकाई मे पदाधिकारि नियुक्त किया गया ।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष अक्षय दुबे का  महाविद्यालय आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया सभी नवनियुक्त पदाधिकारिगयो का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर एनएसयूआई के महासचिव अमन दुबे , साहित्य पांडेय, आर्दश वैद ,राहुल सेन , मनीष ठाकुर, राम अवतार रूद सेन, दीपेन्द्र दुबे, हर्ष राठौर, सुनील अहिरवार, गोविन्द अहिरवार, अनुभव पटैल, मोहित पाण्डेय आदि छात्र मौजूद थे
Share:

मेरा सपना खुरई में भी बने मेडीकल कालेजः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ खुरई सिविल अस्पताल में 20 लाख की लागत से डायलिसिस मशीन का शुभारंभ★ निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में 1884 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार

मेरा सपना खुरई में भी बने मेडीकल कालेजः मंत्री भूपेन्द्र सिंह
★  खुरई सिविल अस्पताल में 20 लाख की लागत से डायलिसिस मशीन का शुभारंभ
★ निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में 1884 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार
खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई सिविल अस्पताल में दो डायलिसिस यूनिट सहित टीबी, केंसर एवं नेत्र रोग की जांच की मशीनों का शुभारंभ किया। अस्पताल में आयोजित वृहद स्वास्थ्य मेला में आए लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि क्षेत्र की जनता को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं।_

     मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में यहां सिविल अस्पताल बनाने से लेकर मशीनों की अधिकतम व्यवस्था की है। बुंदेलखंड मेडीकल कालेज को छोड़कर सागर जिले में कहीं भी सिविल अस्पताल की ऐसी बिल्डिंग नहीं है। आज यहां डायलिसिस मशीन प्रारंभ की गई है और अब मरीजों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 



उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय यहां जैसी सक्षम व्यवस्थाएं जिले में भी नहीं थीं। उस समय आक्सीजन, इंजेक्शन, दवाइयां, भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी और 335 लोगों को स्वस्थ करके भेजा गया था। उस समय एक साथ 4 एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई और जरूरी इंतजाम करने सिविल अस्पताल को एक करोड़ रूपए दिए थे। यहां आक्सीजन प्लांट लगवाया। पानी के लिए बोरिंग कराया। अस्पताल पहुंचने की सड़क सकरी थी जहां चैड़ी सीसी रोड बनवाकर उस पर स्ट्रीटलाइट की पूरी व्यवस्था कर दी। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिविल अस्पताल में सुलभ काम्प्लेक्स बनाने के आदेश दे दिए गये हैं और इस मंच से रैनबसेरा भी स्वीकृत कर रहा हूं जो जल्दी ही बन जाएंगे। सीटी स्केन मशीन लगवाने के प्रयास भी जारी हैं। इसके साथ ब्लडबैंक भी जल्दी स्वीकृत कराएंगे। 

     मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी और काम करना बाकी है। मेरा सपना है कि खुरई में मेडीकल कालेज बने जिसके लिए सिविल अस्पताल से लगी 13 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करा कर इसके लिए आरक्षित कर दिया गया है। उन्होंने कहा सिविल अस्पताल में डाक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पद भरने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब को निःशुल्क उपचार मिले। इसके तहत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष्मान योजना शुरु की है। 


     इस योजना में किसी भी प्राइवेट अस्पताल में सभी का 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज सरकार कराती है। सभी पात्र व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं ताकि आयुष्मान योजना का लाभ ले सकें। मंत्री श्री सिंह ने जानकारी दी कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज सिविल अस्पताल में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में कुल 2144 पंजीयन हुए जिनमें से 1884 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया जो कि लाभार्थियों की बड़ी संख्या है। 
  मंत्री श्री सिंह ने स्वास्थ्य मेले में दिव्यांग चंद्रभान सिंह, तखत सिंह सौंर तथा जितेंद्र धनीराम को ट्राईसाइकिल प्रदान की। इसके अलावा दो व्हील चेयर और दो कान की मशीनें भी जरूरतमंदों को प्रदान कीं। स्वास्थ्य मेले में कलेक्टर दीपक आर्य, स्वास्थ्य संयुक्त संचालक नीना गिडियन, सीएमएचओ सुरेश बौद्ध, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव सहित विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ तथा भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

स्वास्थ्य मेले में डा. आदित्य दुबे, डा. संतोष पटेल, डा. प्रशांत तिवारी, डा. दीपक तिवारी, डा. पीके जैन, डा. पल्लवी खरे, डा. संध्या पालिया, डा. सुधीर साहू, डा. वीकेस फुसकेले, डा. पुष्पराज सिंह, डा. बरखा केशरवानी, डा. आकाश विश्वे, डा. नीतेश दुबे, डा. महरीन कुरैशी, डा. विनीता कुशवाहा तथा टेक्निकल सुपरवाइजर अमिताभ चैबे ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं।

Share:

नौरादेही अभ्यारण्य में वाघो की तीसरी पीढ़ी की आमद,राध बाघिन बनी दादी ★ नोरादेही में बाघों के कुनबा बढ़कर आठ से हुए दस

 
नौरादेही अभ्यारण्य में वाघो की तीसरी पीढ़ी की आमद,राध बाघिन बनी दादी 
★ नोरादेही में बाघों के कुनबा बढ़कर आठ से हुए दस



★ आदेश अग्निहोत्री

सागर। टाईगर स्टेट मध्यप्रदेश में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है। एमपी के सागर के सीमावर्ती चार जिलों की सीमा में फैला प्रदेश का सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला नौरादेही अभ्यारण्य,वन्यप्राणियों के लिए आरामदायक और सुरक्षित आवास माना जाता है और इसी कारण अभ्यारण्य में बाघों के कुनबा लगातार बढ़ रहा है।प्रदेश को टाईगर स्टेट का तमगा दिलाने में नोरादेही अभ्यारण्य का महत्वपूर्ण योगदान है।

नोरादेही अभ्यारण्य में वाघो का कुनबा बढाने में राधा नाम की बाघिन और कान्हा नाम के बाघ को लाया गया था।पहली बार राधा ने तीन शावकों को जन्म दिया था जिनमे एक नर था तथा दो मादा थे इन्ही में से एक बाघिन N112 ने दो शावकों को जन्म दिया है।तीसरी पीढ़ी के इन दो शावकों की आमद के साथ ही नोरादेही अभ्यारण में बाघों के कुनबा बढ़कर आठ से दस हो गया है।
नोरादेही एसडीओ रहली दोनो शावकों के आमद की पुष्टि करते हुए बताया कि बाघिन N112 अपने दोनों नवजात शावक के साथ पूरी तरह से स्वस्थ है। 






नोरादेही अभ्यारण्य में लगातार बढ़ रहे वाघो के कुनबे को लेकर एसडीओ सेवाराम मलिक ने बताया कि नोरादेही में तैनात अमले के कुशल प्रबंधन के और अधिकारियों के वेहतर मार्गदर्शन के कारण अभ्यारण्य में लगातार वाघो की संख्या बढ़ रही। सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण अभ्यारण में निगरानी बढ़ा दी गई है।नोरादेही में बाघों के कुनबा बढ़ने से रहली में पर्यटन को बढ़ने की संभावनाएं और बढ़ गई है जिसे लेकर अभ्यारण्य में तैनात अमले के साथ रहली क्षेत्र में खुशी का माहौल है। 




Share:

रहली के किसान की बेटी इशिता ने कला समूह में पूरे प्रदेश में टॉप किया कक्षा 12 वी में★ अंशिका तिवारी आई 5 वे स्थान पर मेरिट में ★ मंत्री गोपाल भार्गव ने दी बधाईया

रहली के किसान की बेटी इशिता ने कला समूह में पूरे प्रदेश में टॉप किया कक्षा 12 वी में
★ अंशिका तिवारी आई 5 वे स्थान पर मेरिट में 
★ मंत्री गोपाल भार्गव ने दी बधाईया
सागर ।  एमपी में कक्षा 10 वी और 12 वी की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किये गए। एक बार प्रदेश में लसकियो ने बाजी मारी।  एमपी के सागर जिले के रहली के एक किसान की बेटी इशिता दुबे ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कला समूह में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। इशिता को 500 में से 480 अंक मिले। सभी पांचों विषयो में डिक्टेन्सन मिला है।  इस उपलब्धि पर पूरा परिवार और स्कूल के शिक्षक और क्षेत्रवासी खुशी से झूम उठे। उसको बधाईया देने घर पर  शुभचिंतक  पहुचे और मिठाईयां बांटी। 






इशिता की माँ  साक्षी दुबे सहायक अध्यापक के पद पर पटना बुजुर्ग में पदस्थ है ।इशिता का एक छोटी बहन  है। पिता आनंद दुबे किसान है। संयोगवश इस खुशी के मोके पर किसान पिता आनंद दुबे निजी काम से जबलपुर गए हुए है। लेकिन सभी ने उनको याद किया। फोन पर खुशखबरी सुनाई। इशिता ने बताया कि मेने पेरेंट्स और टीचर की बात मानी  और उनके हिसाब से पढ़ाई की  और मेहनत  की। जिसके कारण नतीजा अच्छा आया। में PSC की तैयारी करूंगी और सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हूँ। पिताजी शहर से बाहर गए है लेकिन बाकी सभी जन है। 


इशिता की  शिक्षक माँ साक्षी बताती है कि मुझे पूरा भरोसा था कि बिटिया ताप करेगी। उसकी पढ़ाई को लेकर की गई मेहनत  देखकर लगता था।  वही प्राचार्य श्रीमती अरुणा शास्त्री ने बताया कि इशिता ने लगातार मेहनत करके ना केवल शाला का बल्कि संपूर्ण जिले का नाम  प्रदेश में रोशन किया है ।



विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री इन्दु नाथ तिवारी ने बताया कि पहली विकासखंड के लिए गौरव की बात है की रैली की छात्रा ने संपूर्ण प्रदेश में अपना नाम रोशन किया। इशिता शुरू से ही होशियार रही है।

अंशिका तिवारी आई 5 वे स्थान पर
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  रहली की छात्रा अंशिका तिवारी पिता अनिल तिवारी कला संकाय में  ने प्रदेश में 5 वे नंबर पर प्रवीण सूची में अपना नाम दर्ज कराया। छात्रा के पिता श्री अनिल तिवारी कृषक हैं एवं माँ श्रीमती ज्योति तिवारी ग्रहणी है।  छात्रा का एक भाई कक्षा नाइंथ में अध्ययनरत है। 




मंत्री गोपाल भार्गव ने दी शुभकामनाएं

प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को अपने विधानसभा क्षेत्र रहली  से बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में आने वाली दो छात्राओं की सोशल मीडिया के जरिये बधाईया दी। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया कि कठोर परिश्रम और पूरी लगन के साथ सफलता निश्चित ही प्राप्त होती है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं के कला समूह में मेरी विधानसभा रहली की बेटी इशिता दुबे को प्रदेश की प्रावीण्य सूची में प्रथम एवं  बेटी अंशिका तिवारी को पांचवा स्थान प्राप्त कर प्रदेश में न सिर्फ #रहली बल्कि अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया। 
प्रावीण्य सूची में शामिल होने पर इशिता और अंशिका को बधाई। दोनों बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। बेटी इशिता और अंशिका खूब पढ़े और आगे बढ़े ईश्वर से यही कामना।


माध्यमिक शिक्षा मंडल की प्रदेश की प्रवीण सूची में जिले की छात्राओं का वर्चस्व

हायर सेकेंडरी, हाईस्कूल का परिणाम घोषित, रहली की इशिता दुबे ने कला समूह में प्रदेश में हासिल किया प्रथम स्थान


माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल के घोषित किए गए जिसमें जिले की छात्राओं का वर्चस्व रहा जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर एवं समन्वय संस्था के प्राचार्य श्री यशवंत सिंह राजपूत के द्वारा बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कला संकाय में रहली की इशिता दुबे प्रदेश की टॉपर रहीं. वहीं विभिन्न संकायों में जिले की छह छात्राओं ने मैरिट में अपनी जगह बनाई।
  ★ पर्ल पब्लिक स्कूल की छात्रा शिवाशी सोनी, कक्षा 10 वी की मेरिट सूची में 10 वे स्थान पर

हायर सेकेंडरी के मप्र बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया जिसमें रहली शासकीय कन्या स्कूल की छात्रा इशिता कला समूह में प्रदेश में टॉपर रहीं तो वहीं उसी स्कूल की अंशिका तिवारी इसी समूह में प्रदेश में मैरिट में पांचवे स्थान पर रहीं हैं. उल्लेखनीय है कि दोनों ही के पिता किसान हैं. हालांकि इशिता की माँ पटनाबुर्जुग में शिक्षिका हैं जबकि अंशिका की माँ गृहणी हैं. इतना ही नहीं हायर सेकेंडरी के जारी किए गए परिणामों में दोनों के अलावा विज्ञान गणित समूह से भी चार अन्य छात्र प्रदेश की मैरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. महत्वपूर्ण यह है कि यह चारों भी छात्राएं ही हैं।

    ★ पर्ल पब्लिक स्कूल सागर की काव्या जैन

जिसमें शासकीय स्कूल शाहगढ़ की मुस्कान पिता लाल सिंह लोधी को आठवां, श्रेया पिता प्रशांत जैन इमानुएल स्कूल सागर, काव्या पिता ऋषभ जैन पर्ल पब्लिक स्कूल सागर और सुरभी पिता दिलीप साहू सशिमं मोतीनगर तीनों प्रदेश की मैरिट में नौवें स्थान पर रही हैं. उल्लेखनीय है कि हायर सेकेंडरी प्रदेश की मैरिट में स्थान बनाने वाली जिले की सभी छात्राएं ही हैं।
Share:

30 फुट गहरे कुंए में जा गिरी अनियंत्रित कार, एक शिक्षक और उसके दो मासूम बेटों की मौत★ एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन, क्रेन की मदद से निकाली कार


30 फुट गहरे कुंए में जा गिरी अनियंत्रित कार, एक शिक्षक और उसके दो मासूम बेटों की मौत

★ एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन, क्रेन की मदद से निकाली कार



सागर।  एमपी के सागर में एक अनियंत्रित कार कुएं में समा गई. इस हादसे में एक शिक्षक और उसके दो मासूम पुत्र मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया. एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू ऑपरेशन कर कार और शवों को बाहर निकाला.
मोती नगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके में एक भीषण हादसा सामने आया है. एक कार में सवार पिता और दो पुत्रों की गहरे कुएं में गिर जाने से मौत हो गई है. हादसा शुक्रवार देर रात का है. अपने घर के ही पास कार में शासकीय शिक्षक हिमांशु तिवारी और उनके 2 पुत्र सवार थे. एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. बिना मुंडेर का कुआ था। इस घटना के बाद मुहल्ले में मातम छाया हुआ है।





                  ★थाना प्रभारी नवल आर्य

मोती नगर थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि देर रात करीब 11:30 बजे मोती नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गोविंदनगर इलाके के एक कुएं में कार गिर गई है, जिसमें 3 लोग सवार थे. मौके पर जाकर देखाJ, तो आसपास काफी अंधेरा था. कुआं भी काफी गहरा था.कार रिवर्स करते समय खुले हुए कुएं में जा गिरी। पुलिस ने  एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी.



मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. कार में हिमांशु तिवारी (45) और उनके पुत्र बिट्टू (7) और ध्रुव 4 वर्ष सवार थे. मृतक हिमांशु तिवारी राहतगढ़ के पास शिकारपुर शासकीय स्कूल में पदस्थ हैं और सागर के गोविंदनगर इलाके में रहते हैं. ध्रुव का शव कुएं में ही रह गया था, जिसको निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल मृतकों के शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.



Share:

SAGAR: पुलिस ने 48 घंटो में हत्‍या के तीनों आरोपियो को किया गिरप्‍तार

SAGAR: पुलिस ने 48 घंटो में हत्‍या के तीनों आरोपियो को किया गिरप्‍तार
सागर। थाना गोपालगंज सागर मे दिनाँक 26.04.2022 को फरियादी लकी उर्फ संजय पिता हरप्रसाद उर्फ बबलू रैकवार उम्र 29 साल निवासी तिली वार्ड घटिया मुहल्ला थाना गोपालगंज सागर द्वारा आरोपियो मुन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा द्वारा एक राय होकर फरियादी के भाई शनि उर्फ हर्षल रैकवार पिता हरप्रसाद उर्फ बबलू रैकवार निवासी तिली वार्ड घटिया मुहल्ला थाना गोपालगंज सागर की सिर पर पत्थर को पटक हत्या कर देने के सम्बंध मे रिपोर्ट पर थाना गोपालगंज सागर मे आरोपी मन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा के विरूद्ध अप. क्र. 221/2022 धारा 302,34 ताहि. का पंजीवद्ध किया गया था।



पुलिस अधीक्षक सागर  तरूण नायक द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु विशेष टीम तैयार कर आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये निर्देशित किया था।
मामले में आरोपी मुन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा एवं मृतक शनि उर्फ हर्षल रैकवार एवं मृतक के साथियो के साथ पूर्व से रंजिश चल रही थी, जो मृतक शनि उर्फ हर्षल रैकवार ने अपने साथियो के साथ संजेश पटैल के ऊपर प्राणघातक हमला किया था, जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय मे चल रहा है। 


उक्त रंजिश के चलते आरोपियो मुन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियो मुन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा के विरूद्ध पूर्व से आपराधिक रिकार्ड थाना गोपालगंज मे रहा है। जो प्रकरण मे तीनो आरोपी मुन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा घटना के बाद से ही अपनी सकूनत से फरार चल रहे थे, जिनकी पतासाजी कर घटना से 48 घंटो के भीतर तीनों आरोपी मुन्ना पटैल, संजेश पटैल और पप्पू लपरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष जेआर पर पेश किया गया।



सराहनीय कार्य: थाना प्रभारी थाना गोपालगंज निरी, सतीश सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली निरी, मानस द्विवेदी, का.वा.सउनि, प्रवीण, का.वा.प्र.आर. अनुराग, का.वा.प्र.आर. संजय मिश्रा, का.वा.प्र.आर. मुकेश, का.वा.प्र.आर. अमित चौबे, आर. आशीष गौतम, आर. प्रदीप शर्मा, आर, सचित गुप्ता, आर. अभिषेक रघुवंशी, आर. देवेंद्र वैध, आर. सुशील पटैल, आर. पुष्पेंद्र सिंह, आर. प्रदीप गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।
Share:

बैंक की केश डिपाजिट मशीन CDM सुधारने के दौरान 41 लाख से अधिक रुपयों का हुआ गबन★ स्टेट बैंक की टीकमगढ शाखा के चार डिप्टी मैनेजर और मशीन सुधारने वाले इंजीनियर सहित 9 पर मामला दर्ज★ EOW सागर ने किया मामला दर्ज

बैंक की केश डिपाजिट मशीन CDM सुधारने के दौरान 41 लाख से अधिक रुपयों का हुआ गबन

★ स्टेट बैंक की टीकमगढ शाखा के चार डिप्टी मैनेजर और मशीन सुधारने वाले इंजीनियर सहित 9 पर मामला दर्ज

★ EOW सागर ने किया मामला दर्ज


            EOW इंस्पेक्टर उमा आर्य

सागर। स्टेट बैंक आफ इंडिया की  मध्यप्रदेश की टीकमगढ शाखा में बैंक में 
रकम की हेराफेरी करने का अलग तरह का मामला सामने आया है। बैंक केअधिकारियों और  बैंक की केश डिपाजिट मशीन CDM सुधारने वाले इंजीनियर ने मिलकर  41 लाख से अधिक रुपयों  की हेराफेरी की।आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW की सागर ईकाई ने शिकायत की जांच कर बैंक के चार डिप्टी मैनेजर, मशीन सुधारने वाली कम्पनी डायबोल्ट कंपनी के इंजीनियर और चार अन्य के खिलाफ धारा 420, 408, 409, 468, 477ए, 120-बी भादंवि 7 (सी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधित अधिनियम, 2018 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की सागर ईकाई की इंस्पेक्टर उमा आर्य ने इसकी जांच की। इस मामले बैंक कर्मियों ने बैंक की रुपयों को निकालने की प्रक्रिया में हेराफेरी की और इंजीनियर का साथ दिया। 



इस तरह किया गबन

इंस्पेक्टर उमा आर्य के मुताबिक जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि बैंक की केश डिपाजिट मशीन खराब हो गई। इसको सुधारने के लिए डायबोल्ट कंपनी को काम दिया गया। आरोपी इजींनियर सीताराम तिवारी ने सीडीएम मशीन ठीक करने के दौरान 100, 500 एवं 1000 रूपये का पैकेट ज्वाइंट कस्टोडियन से लेकर मशीन को सुपरवाइजरी मोड से कंज्यूमर मोड में कराकर रूपयों को मशीन में डालकर अपने एटीएम का प्रयोग करते हुये विभिन्न आरोपियों अपने रिश्तेदार एवं परिचित के खातों में पैसा ट्रांसफर करता था। सीडीएम मशीन को ज्वाइंट कस्टोडियन से कंज्यूमर मोड से सुपरवाईजरी मोड में करा देता था। इस दौरान हुये ट्रांजेक्शन की काउंटर स्लिप को जीरो कर देता था जिससे बैलेन्स का पता नहीं चल पाता था। दिनांक 12. 06.14 से लेकर 21.10.16 तक कुल 260 ट्रांजेक्शन के माध्यम से एस०बी०आई टीकमगढ की सीडीएम मशीन से एटीएम कार्ड के द्वारा उक्त  आरोपियों एवं उनके परिचितों के खातों में 41,19,000/- (इक्तालीस लाख उन्नीस हजार रूपये मात्र) जमा हुये एवं उक्त पांच खातों की एटीएम कार्ड के माध्यम से ही अलग-अलग दिनांकों में निकाल कर बैंक से धोखाधड़ी की गई एवं कुल 41,19,000/- रूपये की राशि का
गबन किया है।


आरोपी सीताराम तिवारी को सीडीएम मशीन को रिपेयर / सुधार कार्य करने के लिये ज्वाइंट कस्टोडियन और बैंक के डिप्टी मैनेजर ओमप्रकाश उपस्थित रहते थे। करीब दो सालों में स्टेटबैंक के चार डिप्टी मैनेजर पदस्थ हुए। सभी से इस हेराफेरी में शामिल रहे। मुख्य आरोपी इंजिनयर सीताराम तिवारी  बेंक से अपने रिशेदारो और दोस्त के खातों  में रकम ट्रांसफर करता था और फिर एटीएम से निकाल लेता था। 



ये रहे आरोपी
1 -  डायबोल्ट कम्पनी का इंजीनियर सीताराम तिवारी निवासी ग्राम सरहंजा, तह, गुन्नौर जिला पन्ना,

2 - श्री रीतेश खरे, निवासी चित्रांशनगर झांसी रोड़, कलेक्ट्रेट के सामने कुंवरपुरा जिला टीकमगढ़,

3 –  इंजीनियर के रिश्तेदार श्री अरूण कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम सरहंजा तह, गुन्नौर जिला पन्ना,

4 - श्री ब्रजकिशोर पाण्डेय, ग्राम सरहंजा तह, गुन्नौर जिला पन्ना,

5 – श्री जितेन्द्र तिवारी, निवासी ग्राम ब्रजपुर तह / जिला पन्ना हाल निवास न्यू पुलिस कॉलोनी क्वार्टर नम्बर 4 जिला पन्ना,



ये रहे बैंक अधिकारी /सभी उप प्रबंधक

6 – श्री ओमप्रकाश सक्सेना निवासी मऊ रोड़, खादी आश्रम के पास टीकमगढ़,

7 – श्री शीलचन्द्र वर्मा निवासी 36 इंद्रपुरी, जैन मंदिर के पास टीकमगढ़,

8 – श्री अनिल बाजपेयी निवासी 20 गणेश विला, कैलाशनगर, अमर ज्योति स्कूल के पास काटेश्वर रोड़ ग्वालियर,

9 – श्री बाबूलाल निवासी 143 पश्चिम पुरी, शास्त्रीपुरम, रोड सिंकदरा जिला आगरा



इस गबन में  बैंक अधिकारियों के साथ निजी कंपनी के कर्मचारियों ने मिलकर षड्यंत्रपूर्वक बैंक की राशि को मशीन के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर कर कुल  41,19,000 /- रूपये का गबन किया। EOW ने  धारा 420, 408, 409, 468, 477ए, 120 बी भादंवि 7 (सी)भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधित अधिनियम, 2018 के तहत मामला दर्ज किया।इंस्पेक्टर उमा आर्य के अनुसार मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।



Share:

Archive