Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बंडा, देवरी, जैसीनगर क्षेत्र से एक करोड़ से अधिक की भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई

बंडा, देवरी, जैसीनगर क्षेत्र से एक करोड़ से अधिक की भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई
सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना भू -माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिले के बंडा विकासखंड के ग्राम जमुनिया में शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे की 4 हेक्टेयर भूमि से कब्जा हटवाकर ग्राम कोटवार को भूमि सौंपी गई।  उक्त भूमि की कीमत लगभग 70 लाख है । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक, तहसीलदार जीएस पटेल, पुलिस  सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


           देवरी विकासखंड अंतर्गत देवरी बस स्टैंड स्थित 750 वर्ग फुट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया । इसकी कीमत लगभग 10 लाख है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी देवरी श्री सीएल वर्मा
सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैंक की केश डिपाजिट मशीन CDM सुधारने के दौरान 41 लाख से अधिक रुपयों का हुआ गबन★ स्टेट बैंक की टीकमगढ शाखा के चार डिप्टी मैनेजर और मशीन सुधारने वाले इंजीनियर सहित 9 पर मामला दर्ज★ EOW सागर ने किया मामला दर्ज

जैसीनगर विकासखंड अंतर्गत 4000  वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये है। इस अवसर पर  सीईओ श्री सुरेंद्र खरे सहित अधिकारी मौजूद थे ।
Share:

SAGAR : राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य से कांग्रेसियों ने की मुलाकात

SAGAR : राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य  से कांग्रेसियों ने की मुलाकात


सागर ।  मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री गुरु चरण खरे के सागर प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने आयोग सदस्य श्री खरे से स्थानीय सर्किट हाउस में मुलाकात कर अनुसूचित जाति वर्ग की विभिन्न समस्याओं तथा अन्याय,अत्याचार,उत्पीड़न आदि की घटनाओं के साथ- साथ अनुसूचित जाति वर्ग की कल्याणकारी कार्यक्रमों में बरती जा रही अनियमितताओं,भ्रष्टाचार गबन घोटाले आदि की विस्तारित जानकारी से अवगत कराते हुए अनु. जाति वर्ग के पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही। इस दौरान मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वदेश जैन ( गुड्डू भैया )वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे, राकेश राय, गोवर्धन रैकवार, सुरेंद्र सिंह चावड़ा, शरद पुरोहित, हेमराज रजक, एम.आई खान, सुरेंद्र करोसिया, संदीप चौधरी, राजा बुंदेला, आनंद हैला, मुकेश खटीक,पवन केशरवानी, वसीम खान, शहजाद निहारि या,मनोज पवार, राकेश सरवैया, ठाकुर दास कोरी, अफजल खान, दीपक कुर्मी, धीरज खरे, रवि केसरी, रजिया खान, संध्या राजपूत, श्री दास रैकवार, अनिल दक्ष, सुनील पावा, तज्जू खान आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।

Share:

श्री महाकाल महाराज क्षेत्र विस्तार योजना का मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया निरीक्षण★ फेज 1 और फेज 2 का काम 15 मई तक पूर्ण करने के दिए निर्देश

श्री महाकाल महाराज क्षेत्र विस्तार योजना का मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया निरीक्षण
★ फेज 1 और फेज 2 का काम 15 मई तक पूर्ण करने के दिए निर्देश


उज्जेन। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने उज्जैन में महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के बाद स्मार्ट सिटी एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर द्वारा किये जा रहे श्री महाकाल महाराज क्षेत्र विस्तार योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फेसिलिटी सेन्टर-2 में महाकाल कॉरिडोर को देखा। साथ ही लोटस पोंड, त्रिवेणी संग्रहालय के निकट बनाई गई विभिन्न प्रतिमाओं एवं बड़े रूद्र सागर के गहरीकरण के कार्य का अवलोकन किया। मंत्री श्री सिंह ने फेज-1 और फेज-2 का कार्य 15 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीन एरिया बढ़ाएँ और  फाउंटेन लगवाएँ।

MP : महिला TI को लोकायुक्त पुलिस ने 29 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा★ थाना प्रभारी हर महीने लेती थी 20 हजार रुपये रिश्वत ,सट्टा खिलवाने के एवज में

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने किये जा रहे कार्यों और रूद्र सागर में स्वच्छ जल भरने को लेकर की गई तैयारी की जानकारी दी। निरीक्षण के बाद नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महाकाल महाराज क्षेत्र विस्तार योजना में किये जा रहे कार्य पूर्णता की ओर हैं। इन कार्यों में सांस्कृतिक इतिहास की झलक मिलती है। यहाँ पर बनाई गई कलात्मक मूर्तियाँ सजीव लगती है। कार्य पूर्ण होने और इसके लोकार्पण के बाद निश्चित रूप से उज्जैन के धार्मिक पर्यटन में वृद्धि होगी। उज्जैन का नाम काशी के बाद सम्पूर्ण देश में प्रचारित होगा। इस मौके पर विधायक, जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
Share:

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन जबलपुर मंडल के मंडल सचिव का प्रथम बार सागर आगमन

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन जबलपुर मंडल के मंडल सचिव का प्रथम बार सागर आगमन


सागर।  वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज जबलपुर मंडल के मंडल सचिव कामरेड रोमेश मिश्रा जी मंडल सचिव निर्वाचित होने के बाद पहली बार सागर आगमन हुआ ,वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन शाखा सागर के सचिव नवीन तिवारी और अध्यक्ष अनिल यादव जी ने शाखा के पदाधिकारी एव सैकड़ो रेल कर्मचारियों के साथ मंडल सचिव कामरेड रोमेश मिश्रा जी का भव्य स्वागत किया ।श्री रोमेश मिश्रा जी ने सागर शाखा के तमाम पदाधिकारियों एवं यूनियन के कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया ।

 रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आपकी सभी जायज समस्याओं को पूरी निष्ठा के साथ रेल प्रशासन के समक्ष उठाया जाएगा तथा उन्हें हल कराने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा ,साथ ही रेल कर्मचारियों के लिये 24 घंटे उपलब्ध रहने का भरोसा दिलाया ,साथ ही युवाओं को यूनियन से जुड़कर यूनियन को मजबूत करने का आव्हान किया । 


यूनियन के शाखा सचिव नवीन तिवारी जी ने मंडल सचिव को बहुत ही ऊर्जावान एवं रेल कर्मचारियों के प्रति समर्पित नेता बताया तथा मंडल सचिव को आश्वासन दिया कि आपकी एक आवाज पर सैकड़ो रेल कर्मचारी आपके साथ खड़े नजर आयेंगे वहीं शाखा अध्यक्ष अनिल यादव जी ने मंडल सचिव के साथ हमेशा सहयोग करते हुए हर संघर्ष मै सहयोग करने का आश्वासन दिया । यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र कुर्मी ने यूनियन के संघर्ष और आंदोलन पर चर्चा करते हुए यूनियन के गरिमामय इतिहास पर प्रकाश डालते हुए तमाम रेल कर्मचारियों को यूनियन के होने वाले आंदोलनो मै सहयोग करने का अनुरोध किया । आज के कार्यक्रम मै शाखा पदाधिकारी श्री राजेश पटेल ,पी के कौरव ,एस के अग्रवाल ,जीवेश दुबे ,वीरेंद्र चौहान ,रामस्वरूप यादव ,अमित सेन ,रंजीत ,देवेंन्द्र मीना ,पवन पटेल ,अनीस सचान ,सुधीर सेंगर अरबिंद यादव ,गैरेन्द्र सिंह आशीष शर्मा ,मनोज प्रजापति ,दीपक दुबे ,जावेद खांन ,सुलतान खान अरबिंद गुप्ता सहित सैकड़ो रेल कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Share:

दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़कर चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरा संकल्प : सांसद राजबहादुर सिंह★ 203 दिव्यांग जनों को वितरित किए गए उपकरण

दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़कर चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरा संकल्प  : सांसद राजबहादुर सिंह
★ 203 दिव्यांग जनों को वितरित किए गए उपकरण

सागर 28 अपै्रल 2022 । दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना एवं उनके चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरा संकल्प है। उक्त विचार सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने भारत सरकार की ’एडेप्ट योजना’ के अंतर्गत 203 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविरके अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक सर्वश्री शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, डॉ. सुशील तिवारी, योगाचार्य विष्णु आर्य, प्रकाश चौबे, डॉ जी एस चौबे, प्रभु दयाल पटेल, नेवी जैन, श्री अर्जुन रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य,  पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान, सागर जनपद सीईओ श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी, खेल अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित दिव्यांगजन मौजूद थे।


      सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित ’एडेप्ट योजना’ दिव्यांगजनों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।  इस योजना के माध्यम से दिव्यांगजनों को उनकी विशेष आवश्यकता अनुसार लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन पर 29 दिसंबर को 203 दिव्यांगजनों के लिए उपकरण का निवेदन किया था।  जिसका आज वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से समस्त विधानसभा क्षेत्र में भीदिव्यांग स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समस्त जनप्रतिनिधियों को गरीब व्यक्तियों की सेवा कर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए।

 उन्होंने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर ब्लड डोनेशन का कार्य किया जाता है, जो कि जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मे आवश्यकता अनुसार मरीजों को उपलब्ध होता है। इसी प्रकार विधायक श्री शैलेंद्र जैन भी अपना जन्मदिन जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों के बीच  मनाते हैं। 



 विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि आजीविका प्राप्ति के लिए दिव्यांगता को बाधक नहीं बनने दिया जाएगा और लक्ष्य प्राप्ति के लिए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा।

विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि दिव्यांग जनों का सम्मान ही समाज का सम्मान है और दिव्यांगजनों को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को काम करने की आवश्यकता है।
MP : महिला TI को लोकायुक्त पुलिस ने 29 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा★ थाना प्रभारी हर महीने लेती थी 20 हजार रुपये रिश्वत ,सट्टा खिलवाने के एवज में

 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा करना ही मानवता की सेवा है। दिव्यांगजन को समान अवसर दिलाने के लिए जो भी प्रयास होंगे वे किए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने कहा कि आज के मुख्य अतिथि कोई और नहीं बल्कि हमारे दिव्यांग भाई बहन हैं। सामान्य व्यक्ति के लिए जीवनयापन करना आसान होता है किंतु दिव्यांगजनों का जीवन एक चुनौती है।

Share:

केन्द्रीय जेल सागर का निरीक्षण किया कलेक्टर ने★ हथकरघा केंद्र, स्वचछता और व्यवस्थाओं पर जाहिर की प्रसन्नता

 केन्द्रीय जेल सागर का निरीक्षण किया कलेक्टर ने
★ हथकरघा केंद्र, स्वचछता और व्यवस्थाओं पर जाहिर की प्रसन्नता
सागर 27 अप्रैल 2022।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने गुरुवार को केंद्रीय जेल सागर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने जेल में आवश्यक व्यवस्थाओं व संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री आर्य ने जेल में निरुद्ध बंदियों से मुलाकात के लिये निर्धारित कक्ष, रसोई, वॉच टॉवर, चिकित्सा कक्ष, बंदियों के बैरक, जेल में सुरक्षा के लिये किये गये इंतजाम का भी निरीक्षण किया।

 जेल विजिट के दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जेल में संचालित हथकरघा केंद्र,  संपूर्ण जेल परिसर में स्वच्छता और सभी व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता भी जाहिर की। उन्होने कहा कि
सागर के केंद्रीय जेल संचालित किए जा रहे हथकरघा केंद्र की विशेष पहचान है, और यह सुधार बंदियों को आत्मनिर्भर तथा हुनरमंद 
बनाने का अनोखा कार्य कर रहा है।

कमलनाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा, डॉ गोविंद सिंह को मिली जिम्मेदारी
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जहां एक ओर पुरुष कैदियों से बात की, उनसे उनकी दिनचर्या और कार्य,  गतिविधियों की जानकारी ली , वहीं दूसरी ओर सिटी मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सागर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने केंद्रीय जेल में निरुद्ध महिला कैदियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य, भोजन कार्य आदि सभी की जानकारी ली।
     
      दौरे में कलेक्टर श्री आर्य ने भोजन शाला में पहुंचकर कैदियों के बनाये गये भोजन की गुणवत्ता की जांच भी  की। इसके अतिरिक्त वे सब्जी , फल उगाए जाने वाले बगीचे भी पहुंचे और समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर , सिटी मजिस्ट्रेट एवं सागर एसडीम श्रीमती सपना त्रिपाठी, जेल अधीक्षक श्री बाघरे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।



Share:

SAGAR : 50 लाख की शासकीय भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

SAGAR : 50 लाख की शासकीय भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त  
सागर 27 अप्रैल 2022/
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के के निर्देश पर आज राहतगढ़ विकासखंड के सागर -भोपाल रोड पर 
सागर -भोपाल रोड पर मुगरयाहू तिराहे पर संचालित शासकीय भूमि पर संचालित ढाबा को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर यह कार्यवाही की जा रही है ।आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने बताया कि ढाबा संचालक अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के अनुक्रम में  तहसील  राहतगढ़ के ग्राम जोहरिया शेख में सागर- भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर  रघुवीर पिता परमानंद यादव विकास यादव द्वारा  शासकीय भूमि खसरा नंबर 77 में 5000 वर्गफुट  पर संचालित ढाबा का अतिक्रमण हटाया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत  50 लाख रुपये है।

इस दौरान इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ़, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग अमला मौजूद था।
Share:

कमलनाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा, डॉ गोविंद सिंह को मिली जिम्मेदारी

कमलनाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा, डॉ गोविंद सिंह  को मिली जिम्मेदारी

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह डॉ. गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष होंगे। बताया जा रहा है कि अगले साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने यह बदलाव किए हैं। 


कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के हाथों जारी हुए पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर आपका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पार्टी आपके योगदान की प्रशंसा करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने डॉ. गोविंद सिंह को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाने के प्रस्ताव पर भी मंजूरी दे दी है।


मीडिया से चर्चा के दौरान डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वाहन वह पूरी ईमानदारी से करेंगे. कांग्रेस पहले भी मजबूत थी और आज भी मजबूत है, पार्टी के खिलाफ जो भी साजिश की गई है, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. ये सरकार जो अत्याचार कर रही है उसके खिलाफ कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी. सचिवालय पर कांग्रेस का झंडा फहराया जाएगा.
Share:

Archive