वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन जबलपुर मंडल के मंडल सचिव का प्रथम बार सागर आगमन
दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़कर चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरा संकल्प : सांसद राजबहादुर सिंह★ 203 दिव्यांग जनों को वितरित किए गए उपकरण
सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित ’एडेप्ट योजना’ दिव्यांगजनों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना के माध्यम से दिव्यांगजनों को उनकी विशेष आवश्यकता अनुसार लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन पर 29 दिसंबर को 203 दिव्यांगजनों के लिए उपकरण का निवेदन किया था। जिसका आज वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से समस्त विधानसभा क्षेत्र में भीदिव्यांग स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समस्त जनप्रतिनिधियों को गरीब व्यक्तियों की सेवा कर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर ब्लड डोनेशन का कार्य किया जाता है, जो कि जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मे आवश्यकता अनुसार मरीजों को उपलब्ध होता है। इसी प्रकार विधायक श्री शैलेंद्र जैन भी अपना जन्मदिन जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों के बीच मनाते हैं।
MP : महिला TI को लोकायुक्त पुलिस ने 29 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा★ थाना प्रभारी हर महीने लेती थी 20 हजार रुपये रिश्वत ,सट्टा खिलवाने के एवज में
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा करना ही मानवता की सेवा है। दिव्यांगजन को समान अवसर दिलाने के लिए जो भी प्रयास होंगे वे किए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने कहा कि आज के मुख्य अतिथि कोई और नहीं बल्कि हमारे दिव्यांग भाई बहन हैं। सामान्य व्यक्ति के लिए जीवनयापन करना आसान होता है किंतु दिव्यांगजनों का जीवन एक चुनौती है।
केन्द्रीय जेल सागर का निरीक्षण किया कलेक्टर ने★ हथकरघा केंद्र, स्वचछता और व्यवस्थाओं पर जाहिर की प्रसन्नता
जेल विजिट के दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जेल में संचालित हथकरघा केंद्र, संपूर्ण जेल परिसर में स्वच्छता और सभी व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता भी जाहिर की। उन्होने कहा कि
सागर के केंद्रीय जेल संचालित किए जा रहे हथकरघा केंद्र की विशेष पहचान है, और यह सुधार बंदियों को आत्मनिर्भर तथा हुनरमंद बनाने का अनोखा कार्य कर रहा है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जहां एक ओर पुरुष कैदियों से बात की, उनसे उनकी दिनचर्या और कार्य, गतिविधियों की जानकारी ली , वहीं दूसरी ओर सिटी मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सागर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने केंद्रीय जेल में निरुद्ध महिला कैदियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य, भोजन कार्य आदि सभी की जानकारी ली।
दौरे में कलेक्टर श्री आर्य ने भोजन शाला में पहुंचकर कैदियों के बनाये गये भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की। इसके अतिरिक्त वे सब्जी , फल उगाए जाने वाले बगीचे भी पहुंचे और समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर , सिटी मजिस्ट्रेट एवं सागर एसडीम श्रीमती सपना त्रिपाठी, जेल अधीक्षक श्री बाघरे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
SAGAR : 50 लाख की शासकीय भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के के निर्देश पर आज राहतगढ़ विकासखंड के सागर -भोपाल रोड पर सागर -भोपाल रोड पर मुगरयाहू तिराहे पर संचालित शासकीय भूमि पर संचालित ढाबा को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस दौरान इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ़, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग अमला मौजूद था।
कमलनाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा, डॉ गोविंद सिंह को मिली जिम्मेदारी
SAGAR : मत्स्य विभाग के दो अधिकारियों को कमिश्नर ने निलंबित किया★ उपयंत्री और सहायक संचालक निलंबित रिश्वत मांगे जाने के मामले पर हुई तत्काल कार्रवाई
MP : कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे
MP : कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे
★ स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री परमार करेंगे घोषित
सागर 27 अप्रैल 2022
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा
परिणाम घोषित किये जाएंगे। परीक्षा परिणाम इन वेबसाईट्स पर
पर उपलब्ध होंगे। मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। Know Your Result का चयन करने के बाद परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।
*
जनपद शिक्षा केंद्र निवाड़ी के प्रभारी व माध्यमिक शाला असाटी के प्रधानाध्यापक निलंबित★ स्कूलों के नाम पर की थी फर्जी खरीदी, परीक्षा के पेपरों के टेंडरों में थी धांधली
महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक सहित एक दर्जन से अधिक कर्मचारी निलंबित, ★ आउटसोर्स कर्मचारी की सेवाएं समाप्त★ विद्युतीकरण के कार्यों में अनियमितता, म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की सख्त कार्यवाही
कलेक्टर जिला निवाड़ी द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया गया था कि जिला शिक्षा केन्द्र टीकमगढ़ एवं निवाड़ी द्वारा श्री राजेश पटैरिया प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला असाटी एवं प्रभारी विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र निवाड़ी तथा नोडल अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक निवाड़ी के विरूद्ध पायी गयी गंभीर आर्थिक अनियमितता, कार्य के प्रति लापरवाही तथा अनुशासनहीनता पाई गई थी। जिसके संबंधित जाँच प्रतिवेदन 25 अपै्रल को प्रस्तुत किया गया था।
प्रकाशित खबर में पेपर कम निकले , लिफाफे पर अंकित संख्या के मान से पेपर न निकलने के संबंध में एक ही फर्म को कई वर्षों से पेपर छापने का दिया जा रहा टेंडर , टीकमगढ़ के आधीन करना पड़ रहा काम आदि उपशीर्षको से समाचार प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित खबरों से ऐसा प्रतीत होता है कि श्री पटेरिया द्वारा परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से न लेते हुए परीक्षा पूर्व तैयारी नहीं की गई है , तथा परीक्षा केंद्रों पर पंचनामा बनवाना एवं विभिन्न प्रकार की जानकारी समाचार पत्र को दिए जाने संबंधी कार्य किया जाना प्रतीत हुआ जो विभागीय कार्यों के प्रतिकूल होकर एक उत्तरदायी अधिकारी कर्मचारी के आचरण के विरूद्ध है ।
इसके साथ ही 1 जनवरी 2022 से जिले में पीएफएमएस के माध्यम से किया जाना था एवं जिला जनपद जन शिक्षा केंद्र एवं शाला स्तर पर 31 दिसंबर 2021 की स्थिति में शेष राशि राज्य शिक्षा केंद्र को वापस भेजी जानी थी किंतु पर्याप्त समय अवधि व्यतीत होने के पश्चात भी श्री पटेरिया द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया है । शाला प्रबंधन समिति मंडोर के रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर पता चला इस समिति को 31-12-2021 की स्थिति में शेष राशि रुपए 278214 / - की राशि राज्य शिक्षा केंद्र को भेजना थे किंतु निर्देशों के विपरीत श्री पटैरिया निर्धारित तिथि के पश्चात लगातार राशि का आहरण करते रहे यह गंभीर आर्थिक अनियमितता है। न जिले में वर्ष 2021-22 के लिए प्रति प्राथमिक शाला रूपये 5,000 / - एवं प्रति माध्यमिक शाला रुपए 10000 / - के मान से स्पोर्ट्स ग्रांट की राशि स्वीकृत की गई थी, उक्त उक्त खेल सामग्री क्रय करने हेतु दरें मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा निर्धारित है लेकिन भंडार कय नियमों का पालन नहीं किया गया ।
शासकीय प्राथमिक शाला देवेन्द्रपुरा एवं कंचनपुरा तथा शासकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय ओरछा , शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हर्रा में किसी प्रकार की खरीदी नहीं हुई है और न ही सामग्री संबंधित शालाओं को प्राप्त हुई है जबकि इन शालाओं में विल प्रस्तुत किये गये जो की फर्जी खरीदी सिद्ध करते है। शालाओं से संबंधित प्रस्तुत देयको एवं कार्यालय देयकों में भंडार क्रय नियमों का पालन होना नहीं पाया गया है । विभिन्न शालाओं के द्वारा सामग्री क्रय करने हेतु कोटेशन हेतु सामान्य सूचना जारी करना , कोटेशन प्राप्त न करना , क्रय आदेश जारी करना सामग्री की गुणवत्ता का सत्यापन करना , सामग्री को स्टॉक पंजी में चढ़ाना आदि नियमानूकूल कार्यवाही नहीं की गई है , इस प्रकार श्री पटैरिया ने शासकीय राशि के साथ कपटपूर्ण कार्यवाही की है । इसी प्रकार अनेक देयक भी फर्जी तरीके से तैयार किये गये है।
इन तथ्यों से स्पष्ट हुआ है कि श्री राजेश कुमार पटेरिया प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला असाटी हाल प्रभारी विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक निवाड़ी एवं नोडल अधिकारी जिला शिक्षा केंद्र जिला द्वारा अपने दायित्वों का दुरुपयोग कर वित्तीय अनियमितता , स्वेच्छाचारिता पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही किए जाने का प्रयास किया गया है। साथ ही उक्त प्रयास किये जाने के लिए तरह - तरह के हथकंडे अपनाए गए हैं। समाचार पत्रों में गलत खबरों का प्रकाशन कराना शालाओं में प्रश्नपत्र खोलने के दौरान पंचनामा तैयार कराना एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाने हेतु अपने ही कार्यालय की खबर देना आदि में श्री पटेरिया प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गए है ।