Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP : कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे

MP : कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे

★ स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री परमार करेंगे घोषित


सागर 27 अप्रैल 2022

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा

परिणाम घोषित किये जाएंगे। परीक्षा परिणाम  इन वेबसाईट्स पर 

www.mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www. jagranjosh.com, www.news18.com, www.hindi.news18.com, www.livehindustan.com, www.hindustantimes.com, www.fastresult.in, www.examresults.net www.examresults.net/


जनपद शिक्षा केंद्र निवाड़ी के प्रभारी व माध्यमिक शाला असाटी के प्रधानाध्यापक निलंबित★ स्कूलों के नाम पर की थी फर्जी खरीदी, परीक्षा के पेपरों के टेंडरों में थी धांधली

पर उपलब्ध होंगे। मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। Know Your Result का चयन करने के बाद परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।


सेन जयंती : सेन विकास एकता यात्रा का समापन एवं सम्मान समारोह 30 अप्रैल को★ सेन विकास एकता यात्रा को पूरे 0रदेश में रिस्पांस मिला: राजेश्वर सेन, प्रदेश अध्यक्ष★ संत सेन महाराज की शोभायात्रा का सेवादल ने किया भव्य स्वागत



*

Share:

जनपद शिक्षा केंद्र निवाड़ी के प्रभारी व माध्यमिक शाला असाटी के प्रधानाध्यापक निलंबित★ स्कूलों के नाम पर की थी फर्जी खरीदी, परीक्षा के पेपरों के टेंडरों में थी धांधली


जनपद शिक्षा केंद्र निवाड़ी के प्रभारी व
 माध्यमिक शाला असाटी के प्रधानाध्यापक निलंबित
★ स्कूलों के नाम पर की थी फर्जी खरीदी, परीक्षा के पेपरों के टेंडरों में थी धांधली

सागर ।  सागर संभाग कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र निवाड़ी के प्रभारी, नोडल अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक निवाड़ी एवं माध्यमिक शाला असाटी के प्रधानाध्यापक श्री राजेश पटैरिया को दायित्व के दुरुपयोग, वित्तीय अनियमितताएं, स्वैच्छाचारिता एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।निलंबन अवधि में श्री पटैरिया का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री पटैरिया को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।  

महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक सहित एक दर्जन से अधिक कर्मचारी निलंबित, ★ आउटसोर्स कर्मचारी की सेवाएं समाप्त★ विद्युतीकरण के कार्यों में अनियमितता, म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की सख्त कार्यवाही

कलेक्टर जिला निवाड़ी द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया गया था कि जिला शिक्षा केन्द्र टीकमगढ़ एवं निवाड़ी द्वारा श्री राजेश पटैरिया प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला असाटी एवं प्रभारी विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र निवाड़ी तथा नोडल अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक निवाड़ी के विरूद्ध पायी गयी गंभीर आर्थिक अनियमितता, कार्य के प्रति लापरवाही तथा अनुशासनहीनता पाई गई थी। जिसके संबंधित जाँच प्रतिवेदन 25 अपै्रल को प्रस्तुत किया गया था।


जांच में 18 अपै्रल को समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा संज्ञान में लिया गया था। समाचार पत्र में असुविधा-छात्र संख्या 104 और लिफाफे में निकले 4 पेपर, केंद्राध्यक्ष ने पंचनामा बनाकर की मामले की शिकायत छठवीं, सातवीं के पेपरों में सामने आई लापरवाही, टेंडर प्रक्रिया में धांधली के दिख रहे आसार, शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी।

MP : महिला TI को लोकायुक्त पुलिस ने 29 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा★ थाना प्रभारी हर महीने लेती थी 20 हजार रुपये रिश्वत ,सट्टा खिलवाने के एवज में
प्रकाशित खबर में पेपर कम निकले , लिफाफे पर अंकित संख्या के मान से पेपर न निकलने के संबंध में एक ही फर्म को कई वर्षों से पेपर छापने का दिया जा रहा टेंडर , टीकमगढ़ के आधीन करना पड़ रहा काम आदि उपशीर्षको से समाचार प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित खबरों से ऐसा प्रतीत होता है कि श्री पटेरिया द्वारा परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य  को गंभीरता से न लेते हुए परीक्षा पूर्व तैयारी नहीं की गई है , तथा परीक्षा केंद्रों पर पंचनामा बनवाना एवं विभिन्न प्रकार की जानकारी समाचार पत्र को दिए जाने संबंधी कार्य किया जाना प्रतीत हुआ जो विभागीय कार्यों के प्रतिकूल होकर एक उत्तरदायी अधिकारी कर्मचारी के आचरण के विरूद्ध है ।

इसके साथ ही 1 जनवरी 2022 से जिले में पीएफएमएस के माध्यम से किया जाना था एवं जिला जनपद जन शिक्षा केंद्र एवं शाला स्तर पर 31 दिसंबर 2021 की स्थिति में शेष राशि राज्य शिक्षा केंद्र को वापस भेजी जानी थी किंतु पर्याप्त समय अवधि व्यतीत होने के पश्चात भी श्री पटेरिया द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया है । शाला प्रबंधन समिति मंडोर के रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर पता चला इस समिति को 31-12-2021 की स्थिति में शेष राशि रुपए 278214 / - की राशि राज्य शिक्षा केंद्र को भेजना थे किंतु निर्देशों के विपरीत श्री पटैरिया निर्धारित तिथि के पश्चात लगातार राशि का आहरण करते रहे यह गंभीर आर्थिक अनियमितता है। न जिले में वर्ष 2021-22 के लिए प्रति प्राथमिक शाला रूपये 5,000 / - एवं प्रति माध्यमिक शाला रुपए 10000 / - के मान से स्पोर्ट्स ग्रांट की राशि स्वीकृत की गई थी, उक्त उक्त खेल सामग्री क्रय करने हेतु दरें मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा निर्धारित है लेकिन भंडार कय नियमों का पालन नहीं किया गया ।

शासकीय प्राथमिक शाला देवेन्द्रपुरा एवं कंचनपुरा तथा शासकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय ओरछा , शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हर्रा में किसी प्रकार की खरीदी नहीं हुई है और न ही सामग्री संबंधित शालाओं को प्राप्त हुई है जबकि इन शालाओं में विल प्रस्तुत किये गये जो की फर्जी खरीदी सिद्ध करते है। शालाओं से संबंधित प्रस्तुत देयको एवं कार्यालय देयकों में भंडार क्रय नियमों का पालन होना नहीं पाया गया है । विभिन्न शालाओं के द्वारा सामग्री क्रय करने हेतु कोटेशन हेतु सामान्य सूचना जारी करना , कोटेशन प्राप्त न करना , क्रय आदेश जारी करना सामग्री की गुणवत्ता का सत्यापन करना , सामग्री को स्टॉक पंजी में चढ़ाना आदि नियमानूकूल कार्यवाही नहीं की गई है , इस प्रकार श्री पटैरिया ने शासकीय राशि के साथ कपटपूर्ण कार्यवाही की है । इसी प्रकार अनेक देयक भी फर्जी तरीके से तैयार किये गये है।  

इन तथ्यों से स्पष्ट हुआ है कि श्री राजेश कुमार पटेरिया प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला असाटी हाल प्रभारी विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक निवाड़ी एवं नोडल अधिकारी जिला शिक्षा केंद्र जिला द्वारा अपने दायित्वों का दुरुपयोग कर वित्तीय अनियमितता , स्वेच्छाचारिता पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही किए जाने का प्रयास किया गया है। साथ ही उक्त प्रयास किये जाने के लिए तरह - तरह के हथकंडे अपनाए गए हैं। समाचार पत्रों में गलत खबरों का प्रकाशन कराना शालाओं में प्रश्नपत्र खोलने के दौरान पंचनामा तैयार कराना एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाने हेतु अपने ही कार्यालय की खबर देना आदि में श्री पटेरिया प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गए है ।
Share:

SAGAR : नमकीन फैक्ट्री का लाइसेंस नही पाये जाने पर संचालक पर प्रकरण दर्ज

SAGAR : नमकीन फैक्ट्री का लाइसेंस नही पाये जाने पर संचालक पर प्रकरण दर्ज
सागर 27 अप्रैल 2022
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा टीम के साथ बुधवार को भीतर बाजार जवाहर गंज स्थित नमकीन फैक्ट्री महेश नमकीन भंडार पर छापामार कार्रवाई की गई।

जांच के दौरान नमकीन फैक्ट्री में कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। गुणवत्ता परीक्षण हेतु उच्च नमकीन मसाले के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। लाइसेंस न पाए जाने से प्रतिष्ठान को सीलबंद कर फैक्ट्री संचालक रामराकेश साहू के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
Share:

सेन जयंती : सेन विकास एकता यात्रा का समापन एवं सम्मान समारोह 30 अप्रैल को★ सेन विकास एकता यात्रा को पूरे 0रदेश में रिस्पांस मिला: राजेश्वर सेन, प्रदेश अध्यक्ष★ संत सेन महाराज की शोभायात्रा का सेवादल ने किया भव्य स्वागत


सेन जयंती : सेन विकास एकता यात्रा का समापन एवं सम्मान समारोह 30 अप्रैल  को
★  सेन विकास एकता यात्रा को पूरे 0रदेश में रिस्पांस मिला: राजेश्वर सेन, प्रदेश अध्यक्ष
★  संत सेन महाराज की शोभायात्रा का सेवादल ने किया भव्य स्वागत

सागर। सेन विकास एकता यात्रा का समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 30 अप्रैल 2022 को सागर में सेन जयंती पर किया जा रहा है। राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि म.प्र. सेन समाज द्वारा सेन समाज के उत्थान, विकास, एकता और भविष्य सुधार हेतु समाज की प्रमुख मांगों को लेकर सेन विकास एकता यात्रा निकाली गयी जो पूरे प्रदेश में गई और जगह-जगह पर जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया और विधायकों, मंत्रियों को एक ज्ञापन सौंपा।


 ये है  समाज की प्रमुख मांगे: 
1.संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जन्मस्थली बाँधवगढ़ में अतिशीघ्र मूर्ति स्थापना, सेन स्मारक, धर्मशाला का लंबित कार्य पूर्ण किया जाये ।
2. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी सेन धर्मशाला, हास्टल का निर्माण अतिशीध हो ।
3. सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करें।
4. केश शिल्पी बोर्ड का गठन अतिशीध किया जाये।
5. जननायक स्व. कपूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिया जाये।
6. राजनैतिक दलों में सेन समाज के लोगों को राजनैतिक भागीदारी (संगठनों में जिम्मेदारी, पार्षद, नगर पालिका, नगर निगम, अध्यक्ष, विधायक, सांसद टिकिट) दी जाये।

7. प्रत्येक ब्लॉक/जिला मुख्यालय पर समाज की धर्मशाला निर्माण कराया जाये।
8. प्रत्येक नगरपालिका/निगम/शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में बनी या बन दुकाने केश शिल्पी भाईयों को भी आरक्षित की जाये।
9. “सेन जयंती" पर शासकीय अवकाश घोषित किया जाये।
उक्त मांगों को लेकर यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली गयी। जो सागर से 8 मार्च 2022 से प्रारंभ हुई जिसको सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी ने हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने बताया कि सागर में ही नहीं म.प्र. के इतिहास में सेन समाज की पहली बार यात्रा निकली और समापन कार्यक्रम में सेनाचार्य नरेशानंद जी महाराज जी पधार रहें हैं।
इसको लेकर 30 अप्रैल 2022 को सागर मोतीनगर चौराहे के पास महाकवि पद्माकर सभागार में 12 बजे से सम्मान समारोह रखा गया है। इसके पूर्व 30 अप्रैल को प्रातः 9:30 बजे पैराडाइज होटल के सामने से सेनाचार्य स्वामी नरेशानंद जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जायेगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर मोतीनगर चौराहे पर सभा के रूप में सम्पन्न होगी। कार्यक्रम में पूरे म.प्र. के कौने-कौने से लोग पधार रहे है। कार्यक्रम आयोजक राजेश्वर सेन ने अपील की कि सभी सेन बंधु इस विशालशोभायात्रा एवं सम्मान समारोह में अपने-अपने परिवार सहित पधारें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीकांत सेन, ग्रामीण अध्यक्ष पुरन सेन,  सन्तोष सेन प्रदेश सचिव , महैश सेन  प्रदेश उपाध्यक्ष , विनोद सेन और ,रामकिशन सेन आदि मौजूद थे। 

संत सेन महाराज की शोभायात्रा का सेवादल ने किया भव्य स्वागत

संत सेन महाराज की 722वीं जयंती पर आज शहर में समाज के लोगों द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी।


शहर के हृदय स्थल तीन बत्ती पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सेवादल द्वारा शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गयी,शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिये जल आदि की व्यवस्था की गयी। स्वागतकर्ताओं में जिला शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन,लल्ला यादव,अंकुर यादव,रवि जैन,तरूण सैनी,छोटू शर्मा,पवन आदि उपस्थित रहे ।

Share:

नही पहुची 108 एम्बुलेंस समय पर, नवजात शिशु को मौत★ मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सोशल मीडिया के जरिये बताई घटना ★ लिखा "अब 108 एम्बुलेंस नही दिखाती ततपरता, सुधार की जरूरत "★ शासकीय मेडिकल कालेज सागर में भर्ती था नवजात बच्चा

नही पहुची 108 एम्बुलेंस समय पर, नवजात शिशु को मौत
★ मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सोशल मीडिया के जरिये बताई घटना 
★ लिखा "अब 108 एम्बुलेंस नही दिखाती तत्यरता, सुधार की जरूरत "

★ शासकीय मेडिकल कालेज सागर में भर्ती था  नवजात बच्चा


★ विनोद आर्य
-----------------
9424437885

सागर । एमपी में 108 एम्बुलेंसकी सेवाएं गड़बड़ाती नजर आने लगी है। घण्टो फोन नही उठता है। समय पर नही पहुचने से पीड़ित की मौत तक हो रही है। ताजा मामला एमपी के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र सागर जिले के रहली का है। विधानसभा क्षेत्र रहली के शाहपुर के एक सुधीर लड़िया के  परिवार में बेटे ने जन्म दिया। शासकीय मेडिकल कालेज सागर में  चार दिन पहले डिलेवरी हुई।  उस बच्चे  का मल द्वार बंद होने के कारण हालत बिगड़ने पर बच्चे को भोपाल सर्जरी हेतु ले जाने 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया गया। करीब 5 घण्टे  तक उठा नही ।


 मेडिकल कालेज के डॉक्टर से लेकर नवजात के परिजन तक फोन लगाते रहे।  तब मंत्री भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गब को रात में फोन किया गया। उन्होंने भी प्रयास किये।
 अन्तमे निजी व्यवस्था अभिषेक ने की। लेकिन भोपाल ले जाते समय  रास्ते मे ही उस मासूम की मौत हो गई। अभिषेक भार्गव का  कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रो में अक्सर ऐसा हो रहा है।  मुझे रात में मेघराज लड़िया ने फोन लगाया और हालात बताई। 
मंत्री पुत्र और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी अभिषेक भार्गव ने फेसबुक पर पूरी घटना का ब्यौरा शेयर करते हुए  मुख्यमंत्री शिकराज सिंह के नाम  खुली चिठ्ठी लिखी। जिसमे 108 एम्बुलेंस की लापरवाही से अवगत कराया और व्यवस्था सुधारने की अपील की। 

यह लिखा मंत्री पुत्र अभिषेक भार्गव ने सोशल मीडिया पर 



आदरणीय मुख्यमंत्री जी 
विगत कुछ वर्ष पूर्व शुरू की गई 108 एंबुलेंस सेवा पूर्व के वर्षो तक सफलता पूर्वक संचालित रही है ।बेहद आपातकाल में यह एंबुलेंस देवदूत बनकर लोगो के काम आई है ।हजारों लाखों लोगो के जीवन बचाने का पुण्य कार्य 108 एंबुलेंस द्वारा किया जाता रहा है ।परंतु अब इस योजना में तत्परता नहीं दिखती ।इमरजेंसी में घंटो फोन लगाने पर लगातार फोन व्यस्त बताता रहता है ।फोन लगने पर भी एंबुलेंस के लिए दो तीन घंटे इंतजार करना पड़ता है ।विगत कई महीनो से इस प्रकार की समस्या का अनुभव हम सब कर रहे है लेकिन कल रात्रि को ही एक दुखद घटना के कारण आज सार्वजनिक रूप से इस समस्या को उठा रहा हूं। कल रात्रि में लगभग 11बजे मुझे सागर मेडिकल कालेज से फोन पर सूचना आई की हमारे शाहपुर नगर के लड़ियां परिवार में बच्चे का जन्म हुआ है परंतु जन्म से बच्चा अस्वस्थ है ।शरीर से मल निकासी की जगह खुली नहीं है और पेट फूल रहा है अतः तत्काल भोपाल सर्जरी के लिए ले जाना है ।


उन्होंने बताया की हम शाम साढ़े सात बजे से 108 नंबर पर फोन लगा रहे है परंतु अभी 11बजे तक भी फोन नही लगा ।मेडिकल कालेज के डाक्टरों सहित अन्य लोगो  ने भी  लगातार 5 घंटे तक फोन लगाए परंतु उनका फोन भी नही लगा ।सूचना मिलने पर मित्र शानू हर्शे को मेडिकल कालेज भेजा ।और निजी खर्चे पर एंबुलेंस की व्यवस्था कर बच्चे को उनके परिजनों सहित भोपाल भेजा।परंतु दुर्भाग्य से भोपाल के पास बच्चे का दुखद निधन हो गया ।
परिजनों सहित इस घटना से हम सभी भी बहुत दुखी है ।जीवन मृत्यु ईश्वर के हाथ मैं है परंतु प्रयासों में कमी के कारण अगर दुखद घटना हो तो उसका मलाल जीवन भर बना रहता है संभवतः अगर समय रहते एंबुलेंस उपलब्ध हो जाती तो शायद बच्चे का जीवन बच सकता था ।
माननीय मुख्यमंत्री जी 108एंबुलेंस सेवा आपकी बहुत शानदार योजना है ।इस एंबुलेंस सेवा पर प्रदेशवासियों को बड़ा विश्वास और भरोसा रहता है ।कर्मचारी और संचालकों की लापरवाही की सजा प्रदेशवासियों को न भुगतना पड़े इस हेतु आपको विशेष ध्यान रखना होगा ।आप बेहद संवेदनशील है निश्चित तौर पर आप इस समस्या की तरफ ध्यान देते हुए इस योजना को सुदृण बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।
धन्यवाद ।


Share:

डॉ गौर केंद्रीय विवि : तीसवाँ दीक्षांत समारोह संपन्न★ बुन्देली पारंपरिक वेश-भूषा में विद्यार्थियों ने प्राप्त की उपाधि★ केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की उपाधि प्रदान★ नही पहुचे सागर सांसद राजबहादुर सिंह, प्रोटोकॉल के अनुरूप नही था आमन्त्रण, आपत्ति जताई भाजपा ने

डॉ गौर केंद्रीय विवि :  तीसवाँ दीक्षांत समारोह संपन्न
★ बुन्देली पारंपरिक वेश-भूषा में विद्यार्थियों ने प्राप्त की उपाधि
★ केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की उपाधि प्रदान
★ नही पहुचे सागर सांसद राजबहादुर सिंह, प्रोटोकॉल के अनुरूप नही था आमन्त्रण, आपत्ति जताई भाजपा ने
सागर 26 अप्रैल. डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर के 30वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में किया गया. दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी थीं. विशिष्ट अतिथि प्रख्यात कलाकार और नई दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने ऑनलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह को संबोधित किया तथा मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी ने की. अतिथियों द्वारा डॉ. गौर और ज्ञान की देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. 


राष्ट्र के प्रति समर्पण में है पदक और उपाधि की सार्थकता- कुलाधिपति प्रो. जानी 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी ने कहा कि दीक्षान्त समारोह में उपाधि और पदक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी ज्ञान ऋषि डॉ. गौर के सच्चे वारिस हैं. आज राष्ट्र को अपने मेधा और प्रज्ञा सम्पन्न युवा शक्ति की आवश्यकता है. सभी विद्यार्थी राष्ट्रप्रेम को सर्वोच्च स्थान देते हुए परम वैभवशाली भारत के निर्माण में संलग्न हों, ऐसी मेरी कामना है. प्रो. जानी ने डॉ. गौर के विकट जीवन संघर्षों को याद करते हुए बताया कि डॉ गौर ने ज्ञान को मनुष्य के उन्नति का मूल और भाषा को साधन मानते हुए अपने द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय में भारतीय भाषाओं के अध्ययन-अध्यापन के केंद्र की शुरुआत की. भाषाएँ भारतीय सामाजिक भिन्नता को एकता के एक साझे सूत्र में बांधती हैं और  भारतीय भाषाओं में सम्पूर्ण भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतिनिधित्त्व करती हैं. डॉ गौर ने विदेशी धरती पर शिक्षा जरूर प्राप्त की लेकिन उनकी चिंतन प्रक्रिया की दृष्टि पूर्णतः भारतीय थी. इसीलिये मैं कहता हूँ कि डॉ. गौर भारतीय स्वत्वबोध के अग्रगण्य नायक थे. 


मानव समाज की प्रगति में विश्वविद्यालयों का अहम योगदान- अन्नपूर्णा देवी 
समारोह की मुख्य अतिथि केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी ने दीक्षांत भाषण देते हुए कहा कि आज मानव सभ्यता अपने जिस पड़ाव पर है, खासकर हम इसके पिछले दो तीन सौर सालों की प्रगति को देखें, तो हमें विश्वविद्यालयों का अहम योगदान दिखाई देता है. इन वर्षों में कला, साहित्य, ज्ञान और राजनीति से लेकर अर्थशास्त्र, दर्शन और शासन के क्षेत्र में मानवता को जितना भी ज्ञान प्राप्त हुआ है, जितने भी दर्शन और सिद्धांत मिले हैं, वह सभी प्रायः विश्वविद्यालय से ही सम्बद्ध रहे हैं. इसीलिये भारत सरकार शिक्षा के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कार्ययोजना पर गंभीरता से काम कर रही है. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रत्येक वर्ग, समाज के बच्चों के लिए समावेशी और सुलभ बताया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह आपकी खुशकिस्मती है कि आप डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय जैसे महत्त्वपूर्ण संस्थान में अध्ययन किया है. ऐसे में आपको डॉ. गौर, अपने परिवार, अपने विश्वविद्यालय, अपने शिक्षकों और ईश्वर के प्रति हमेशा कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए और आने वाले समय में अपनी सम्पूर्ण क्षमता और सामर्थ्य के साथ अपने समाज को वापस लौटाने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने सभी पदक और डिग्री से अलंकृत होने वाले विद्यार्थियों को निरंतर प्रगति और गौरवशाली भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।


विश्वविद्यालय के विद्यार्थी ज्ञान, सद्भावना और मनुष्यता के राजदूत बनें- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता 
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय की प्रगति यात्रा को विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि डॉ. गौर के संकल्पों और आदर्शों पर चलकर यह विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है. विश्वविद्यालय अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहा है. विज्ञान और समाज विज्ञान के शिक्षकों को कई शोध परियोजनाएं अनुदान प्रदान करने वाली संस्थाओं द्वारा स्वीकृत की गईं हैं. शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने कई अवार्ड हासिल किये हैं. यूजीसी की परियोजना के तहत विश्वविद्यालय में स्किल हब की शुरुआत की गई है. प्लेसमेंट सेल और स्टार्ट अप योजनाओं के तहत विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा और क्षमता का उपयोग करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. पिछले दिनों देश के कई विश्वविद्यालयों और उत्कृष्ट संस्थाओं से हुए शैक्षणिक समझौतों का भी उन्होंने जिक्र किया. उन्होंने पदक और डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि डॉ. गौर के पदचिन्हों पर चलकर हमारे विद्यार्थी संस्थान और देश का नाम रोशन करें.   
डॉ. गौर की सुरम्य बगिया में ज्ञान प्राप्त करना गौरव की बात- मनोज तिवारी 



विशिष्ट अतिथि प्रख्यात लोकU कलाकार और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने ऑनलाइन माध्यम से समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय जैसे सुन्दर प्राकृतिक एवं ज्ञान से समृद्ध परिवेश में अध्ययन करना किसी भी विद्यार्थी के लिए सौभाग्य की बात है. हमारी भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में जितने भी श्रेष्ठ गुरुकुल हुआ करते थे उनके लिए किसी प्रकार का प्राकृतिक परिवेश अनिवार्य था. उन्होंने कहा कि दीक्षांत का अर्थ शिक्षा का अंत नहीं बल्कि शिक्षा के उपरान्त जीवन जगत की जिम्मेदारी से है. इसलिए मैं आज उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों से कहना चाहता हूँ कि वास्तविक शिक्षा का अर्थ जीवन जीने का विशिष्ट भाव का पालन है. जो शिक्षा हमारे मन राष्ट्र को सर्वोपरि रखने का संकल्प जगाती हो, वही शिक्षा वरेण्य है.  

विश्वविद्यालय से है हम सबका आत्मीय लगाव- गोपाल भार्गव  

विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हम सबका छात्र जीवन डॉ. गौर विश्वविद्यालय में बीता है. इसलिए मेरा आत्मीय लगाव है. मेरी इस विश्वविद्यालय से जुडी कई स्मृतियाँ हैं. उन्होंने कहा कि पदक और डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने जीवन में आगे बढ़ें और अपने क्षेत्र और राष्ट्र की सेवा में संलग्न होने का संकल्प लेकर कार्य करना आरम्भ करें. डॉ. गौर के सपनों को साकार करने के लिए हम सबका कर्तव्य है कि हम सभी तन, मन, धन से सहयोग कर देश को एक नई दिशा दें और ऊंचाई पर पहुंचाएं. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं.  


विश्वविद्यालय ध्वज के साथ हुआ दीक्षांत शोभायात्रा का आगमन  

समारोह में विश्वविद्यालय ध्वज के साथ दीक्षांत शोभायात्रा का स्वर्ण जयन्ती सभागार में आगमन हुआ. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंत शांतिलाल जानी, कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद् के माननीय सदस्य इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए. शोभायात्रा में कुलसचिव संतोष सोहगौरा ध्वजवाहक रहे.

11 अध्ययनशालाओं के यूजी, पीजी और पी-एचडी के विद्यार्थियों को मिली उपाधि एवं मेडल  
दीक्षांत समारोह में शामिल सभी 11 अध्ययनशालाओं के यूजी, पीजी और पी-एचडी के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त पंजीकृत विद्यार्थियों को उनकी अनुपस्थिति में भी डिग्री प्रदान की गई. विभिन पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने  मेडल भी प्रदान किया. समारोह में समस्त विद्यार्थियों ने बुन्देली पारंपरिक वेश-भूषा में उपस्थित रहकर उपाधियाँ प्राप्त कीं. 

गौर समाधि पर पुष्पांजलि, नवनिर्मित सरस्वती कन्या छात्रावास का हुआ लोकार्पण   

दीक्षांत समारोह के आरम्भ होने से पूर्व गणमान्य अतिथियों ने गौर समाधि पर पुष्पांजलि दी. इसके बाद सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में विश्वविद्यालय के नवनिर्मित सरस्वती कन्या छात्रावास का शिलापट्ट के अनावरण के साथ लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ. 

एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने किया सहयोग

दीक्षांत समारोह के पूरे आयोजन में विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और एन एस एस के स्वयंसेवकों ने भी अभूतपूर्व सहयोग किया. कार्यक्रम के दौरान एनसीसी और एन एस एस के विद्यार्थी विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहकर अनुशासन एवं सहयोग तत्पर दिखे. विश्वविद्यालय के प्रोक्टोरियल बोर्ड एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सुरक्षा एवं अनुशासन में सहयोग प्रदान किया. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी आयोजन में सहयोग किया. मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो, वरिष्ठ शिक्षक प्रो. आर के त्रिवेदी, डॉ. राकेश सोनी सहित सभी समन्वयकों एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया. 
दीक्षांत समारोह का संचालन डॉ. आशुतोष ने किया और उपाधि प्रदान किये जाने की समस्त कार्रवाई कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने संपन्न कराई. उन्होंने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन भी किया. सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के ईएमआरसी सागर के यूट्यूब चैनल से किया गया. कार्यक्रम में सागर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, गौरव सिरोठिया, वीनू राणा, डॉ. प्रदीप पाठक, डॉ. जी एस चौबे, श्रीमती लता वानखेड़े, डॉ. वन्दना गुप्ता, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. ज्योति चौहान, सुनील देव, बृजमोहन सिंह सहित विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकगण, सेवारत शिक्षक, अधिकारी, जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारी, विद्यार्थी,  प्रबुद्ध नागरिकगण, सम्माननीय जनप्रतिधि एवं मीडियाकर्मी बंधु उपस्थित रहे.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टग्राम



नही पहुचे सागर सांसद राजबहादुर सिंह, प्रोटोकॉल के अनुरूप नही था आमन्त्रण, आपत्ति जताई भाजपा ने

दीक्षांत समारोह में सागर से भाजपा सांसद राजबहादुर सिंह को गरिमा व प्रोटोकॉल के अनुरूप आमन्त्रित नही किये जाने से सांसद नाराज  है । आज  इसी नाराजगी के चलते सांसद कार्यक्रम में नही पहुँचे। इसको लेकर भाजपा में विवि प्रशासन के प्रति नाराजगी भी बनी हुई है। 
भाजपा के जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले ने  सागर प्रवास पर आई  केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात कर सागर विश्वविद्यालय की कुलपति नीलिमा गुप्ता की कार्यप्रणाली की उनसे शिकायत की । उन्होंने  कहा कि स्थानीय सांसद राज बहादुर सिंह को दीक्षांत समारोह में जानबूझकर उपेक्षित रखा गया । यह स्थानीय सांसद नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान है । उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि इस मामले की शिकायत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी की जाएगी ।बेहतर  होगॉ कि  सांसद राजबहादुर से माफी मांग कर उन्हें कार्यक्रम में  ससम्मान ना बुलाने के लिए खेद व्यक्त करें।

Share:

खुरई में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की जन सुनवाई★ जनसुनवाई में आई कई शिकायतें, मोके पर दिए निपटाने के निःर्देश★ प्रकरण मंजूर करने में बैंक शाखाएं तेजी लायेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

खुरई में  मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की जन सुनवाई
★ जनसुनवाई में आई कई शिकायतें, मोके पर दिए निपटाने के निःर्देश
★ प्रकरण मंजूर करने में बैंक शाखाएं तेजी लायेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

 खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के कतिपय बैंकों द्वारा स्वरोजगार के प्रकरणों में ऋण देने में बरती जा रही ढील पर नाराजगी व्यक्त की है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वरोजगार देने के मामलों में ऋण प्रकरण मंजूर करने में बैंक शाखाएं तेजी लायें। उन्होंने खुरई एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि बैंकर्स के साथ बैठक कर ऋण प्रकरणों की समीक्षा करें।_
मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित जनसुनवाई में एक युवक ने उन्हें बताया कि खुरई स्थित पंजाब बैंक शाखा में ऋण स्वीकृत करने में आनाकानी की जा रही है। इस बीच खुरई एसडीएम मनोज चैरसिया ने मंत्री श्री सिंह को बताया कि कुछ बैंक शाखाओं का रवैया सहयोग का नहीं है। इस पर मंत्री श्री सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिये कि बैंकर्स के साथ बैठक कर ऋण प्रकरणों की समीक्षा करें। उन्होंने पंजाब बैंक के मैनेजर को जनसुनवाई में तलब किया और नगर पालिका से भेजे जा रहे ऋण प्रकरणों में बरती जा रही ढील पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बैंक मैनेजर को निर्देश दिये कि एक सप्ताह में सारे प्रकरण स्वीकृत कर सूचित करें। 


जन सुनवाई में पहुंचे कुछ किसानों ने खुरई कृषि मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाएं बताई। इस पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कृषि मंडी में जो व्यक्ति लापरवाही और मनमानी कर रहा है, उसे मंडी से हटा रहे हैं। उन्होंने एसडीएम श्री चैरसिया को निर्देश दिये कि जिन लोगों ने मंडी के शेड पर कब्जा कर रखा है, उन्हें वहां से हटायें। मंत्री श्री सिंह का कहना था कि कुछ लोगों की मोनोपाली से किसान न्यूनतम कीमत पर अनाज बेचने को मजबूर हैं। अतः इस पर भी कार्रवाई कर अंकुश लगायें। 
जनसुनवाई में उपस्थित हुए एक प्रतिनिधि मंडल की बातें सुनने के बाद मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एसडीएम श्री चैरसिया को निर्देश दिये कि पं. केसी शर्मा विद्यालय के पास खोली गई शराब की दुकान को अन्य स्थान पर शिफ्ट करायें। उक्त निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल ने भूपेन्द्र भैया जिंदाबाद के नारे लगाये। मंत्री भूपेन्द्र सिंह से मिलने पहुंचे ब्राह्मण समाज के नागरिकों से मंत्री श्री सिंह ने सामुदायिक भवन निर्माण की जानकारी ली और कहा कि यह देखते रहें कि भवन निर्माण अच्छा हो। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पुराने वेयर हाउस की जगह अनुपयोगी पड़ी है। वेयर हाउस की बिल्डिंग जर्जर है, जो हादसे की वजह बन सकती है। अतः यह जमीन नगर पालिका को हस्तांतरित करायें ताकि वहां कुछ अच्छा बनाया जा सके। मंत्री श्री सिंह ने अनेक आवेदनों पर स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की। शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किये जाने पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जन सुनवाई के दौरान शाल श्रीफल भेंट कर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का अभिनंदन किया। 

Share:

महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक सहित एक दर्जन से अधिक कर्मचारी निलंबित, ★ आउटसोर्स कर्मचारी की सेवाएं समाप्त★ विद्युतीकरण के कार्यों में अनियमितता, म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की सख्त कार्यवाही

महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक सहित एक दर्जन से अधिक कर्मचारी निलंबित, 
★ आउटसोर्स कर्मचारी की सेवाएं समाप्त
★ विद्युतीकरण के कार्यों में अनियमितता,  म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की सख्त कार्यवाही


भोपाल 26 अप्रैल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विदिशा वृत्त अंतर्गत कॉलोनियों के बाह्य विद्युतीकरण में अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन महाप्रबंधक श्री व्ही.के.बघेल, उपमहाप्रबंधक श्री बी.एस.कुशवाह, श्री रामपाल सिरसाटे, श्री एन.डी.स्वर्णकार, प्रबंधक श्री राहुल ठाकुर, श्री कैलाश चौधरी, श्री शशांक शेखर पांडेय, सहायक प्रबंधक श्री संजय पौराणिक, श्री खुशाल कुमार अहिरवार एवं लाईन परिचारक श्री अवध प्रसाद धाकड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही सेवाप्रदाता कंपनी के माध्यम से कार्यरत सब-स्टेशन ऑपरेटर श्री रघुवीर सिंह राजपूत को सेवा से पृथक कर दिया गया है।


 इसी प्रकार रायसेन वृत्त अंतर्गत कॉलोनियों के बाह्य विद्युतीकरण में अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन उपमहाप्रबंधक श्री एस.के.गुप्ता, श्री जी.एल.सिंह, श्री कमलकांत सिंह (पूर्व से निलंबित), प्रबंधक श्री मिर्जा जावेद बैग एवं सहायक प्रबंधक श्री आदित्य प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  


मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सचेत किया है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 


उन्होंने कहा कि कंपनी में भृष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति है और सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे उपभोक्ता सेवाओं और कंपनी की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें। प्रबंध संचालक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि कंपनी एवं उपभोक्ता सेवा संबंधी कार्य पूरी सजगता, ईमानदारी और पारदर्शिता से करें। उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि है और उपभोक्ताओं से अन्याय एवं धोखाधड़ी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि आर्थिक अनियमितताओं और सेवाओं में लापरवाही के मामलों में सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि वे कार्य निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें और उपभोक्ताओं के हितों का हमेशा ध्यान रखें।   


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



 
Share:

Archive