Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एक मई से शुरू होगा सागर का बहु प्रतीक्षित मोतीनगर-शीतला माता मार्ग

एक मई से शुरू होगा सागर का बहु प्रतीक्षित मोतीनगर-शीतला माता मार्ग


सागर 26 अपै्रल 2022 । शहर को जोड़ने वाले अति व्यस्त एवं बहु प्रतीक्षित मोतीनगर चौराहे से शीतला माता मार्ग एक मई से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार एवं मध्य प्रदेश सड़क विकास विभाग के श्री अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसे शीघ्र पूर्ण करें और एक मई से समस्त वाहनों के लिए आवागमन हेतु प्रारंभ करें।



उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ किया जाए और चिन्हित किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि यह मार्ग मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय एवं शहर से भाग्योदय अस्पताल एवं भोपाल जाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः इस मार्ग के निर्माण कार्य पूर्ण करके मार्ग को आवागमन हेतु शीघ्र प्रारंभ करें।


उन्होंने कहा कि, सौन्दर्यीकरण के लिए रोड के दोनों तरफ पेवर ब्लॉक भी लगाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क के दोनों ओर प्रकाश व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण के लिए  लाइटिंग भी की जाए। इसके अलावा कलेक्टर श्री आर्य ने सागर सरोज चौराहे के पास पुल के सौन्दर्यीकरण के भी निर्देश दिए।  इसी प्रकार बालाजी चौराहे एवं राजघाट चौराहे को  का भी सौन्दर्यीकरण किया जाए। इस अवसर पर एमपीआरडीसी से श्री सुधीर जैन सहित सड़क निर्माण कर रहे कांट्रेक्टर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Share:

SAGAR आयुष्मान कार्ड : रोजगार सहायक बनाये रोजाना 20 कार्ड , नही तो होगी कार्यवाई

 
SAGAR आयुष्मान कार्ड : रोजगार सहायक बनाये रोजाना 20 कार्ड , नही तो होगी कार्यवाई

सागर 26 अपै्रल 2022। समस्त रोजगार सहायक प्रतिदिन अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में 20-20 आयुष्मान कार्ड बनाएं। लक्ष्य पूरा न करने पर संबंधित रोजगार सहायकों पर सख्त कार्रवाई की
जाएगी। उक्त निर्देश  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने  आयुष्मान कार्ड की समीक्षा बैठक में दिए । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज  सिंघल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि जिले में शासन द्वारा 12 लाख 62 हजार  से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। उसको समय-सीमा में पूर्ण किया जाना है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में मात्र 9 लाख 33 हजार  248 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 3 लाख 24 हजार 993 आयुष्मान कार्ड समय-सीमा में बनाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए समस्त रोजगार सहायक प्रत्येक दिन 20-20 आयुष्मान कार्ड बनाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी दिन 20 आयुष्मान कार्ड नहीं बनते हैं तो अगले दिन 40 आयुष्मान कार्ड बनाएं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य पूरा न करने वाले अधिकारियों एवं रोजगार सहायकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Share:

SAGAR : रोजगार सहायक सचिव पर 25 हजार रूपये का लगा जुर्माना ,मनरेगा में लापरवाही पर

SAGAR : रोजगार सहायक सचिव पर 25 हजार रूपये का लगा जुर्माना ,मनरेगा में लापरवाही पर


सागर 26 अप्रैल 2022 । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सागर जिले की केसली जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बघवारा के ग्राम रोजगार सहायक सचिव रामेश्वर प्रसाद सेन पर मनरेगा, पीएमएवाय व अन्य योजनाओं में लापरवाही बरतने पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।


Share:

तेंदूपत्ता व बीड़ी को स्वदेशी उत्पाद दर्जा देने पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह का माना आभार बीड़ी उधोगपति अनिरुध्द पिम्पलापुरे ने

तेंदूपत्ता व बीड़ी को स्वदेशी उत्पाद दर्जा देने पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह का माना आभार बीड़ी उधोगपति अनिरुध्द पिम्पलापुरे ने

सागर। केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  चौहान द्वारा पिछले  दिनों आयोजित सम्मेलन में तेंदूपत्ता और  बीड़ी को स्वदेशी उत्पाद का दर्जा देने पर  युवा उधोगपति अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने  केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वन मंत्री कुँवर विजय शाह सहित सभी  के प्रति आभार जताया है। 
आज भोपाल में वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह जी से मिलकर  श्री अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने उन्हें वन विभाग द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम की शुभकामनाएँ दीं एवं तेंदू व बीड़ी को स्वदेशी उत्पाद का सम्मान देने हेतु आभार व्यक्त किया।
Share:

जिला शतरंज एसोसिएशन (DCA) सागर के तत्वाधान में अंतरशालेय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजित

जिला शतरंज एसोसिएशन (DCA) सागर के तत्वाधान में अंतरशालेय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजित


सागर।  डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन (DCA)के तत्वाधान में नीलगिरी डेवलपर्स तथा पर्ल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा अंतरशालेय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन  रविवार को किया गया।
आयोजन पर्ल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के एयर कूल्ड हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन (DCA) के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि इस अंतर शालेय शतरंज प्रतियोगिता में सागर की विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।



 जिसमें पारस विद्या विहार से 75, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट से 32 तथा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक_ 2 एवं पर्ल पब्लिक स्कूल से 25 _ 25 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इनके अलावा आर्मी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 एवं 4, वात्सल्य स्कूल, लिटिल स्टार शैलेश मेमोरियल, ग्रेट मैन इंटरनेशनल स्कूल, कैंब्रिज हाइट्स, ब्लू बेल्स, दीपक मेमोरियल एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा तथा शासकीय स्कूल मोराजी से भी विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के विद्यार्थियों के अंदर शतरंज की ओर रुझान और उन्हें सीखने के लिए प्रेरित करना था।प्रतिभागियों को विभिन्न वर्गों में लगभग उन्हीं के आयु के समकक्ष विद्यार्थियों के साथ प्रतियोगिता कराई गई। जैसे नर्सरी एलकेजी तथा यूकेजी को उन्हीं के वर्ग में आने वाले बच्चों के साथ खिलाया गया। कक्षा पहली से तीसरी तक के विद्यार्थियों का दूसरा ग्रुप था। कक्षा चौथी से छठवीं, कक्षा सातवीं से नवमी एवं कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की गई। शतरंज की इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कार मिल सके इसके लिए बालक तथा बालिकाओं को भी अलग-अलग वर्ग में प्रतियोगिता कराई गई। हर वर्ग में कम से कम पांच पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र जीतने वाले  प्रतिभागियों को दिए गए।
अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र उनके विद्यालयों के माध्यम से उन्हें प्राप्त होंगे।

जीतने वाले खिलाड़ियों में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी ग्रुप में बालिकाओं मैं ईशान्वी सिंह, ब्लू बेल्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी ग्रुप के बालकों में प्रथम स्थान आदित्य जैन परस विद्या विहार को मिला वहीं द्वितीय स्थान अरमान राय पर्ल पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया।
कक्षा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की रोमा विश्वकर्मा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पारस विद्या विहार की शानवी को मिला तृतीय स्थान सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की रावी ने प्राप्त किया चतुर्थ स्थान K V_ 4 की मायरा अहमद ने और पंचम स्थान सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की गौरी रावत ने प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में इसी ग्रुप में प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ स्थान पारस विद्या विहार के सूर्यादित्य जैन, आरव चउदा एवं दर्शन श्रीवास्तव को मिला। तृतीय स्थान पर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट के ज्ञानव जैन तथा पंचम स्थान पर मोराजी के अनिमेष यादव रहे।

कक्षा चतुर्थ पंचम एवं षष्ठम में बालिकाओं में प्रथम स्थान KV2 की नेत्रा कालखंडे को मिला वहीं द्वितीय, तृतिय एवं चतुर्थ स्थान पारस विद्या विहार से दृष्टि श्रीवास्तव, अंशिका जैन तथा कौशिकी श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की स्थिति पांडे ने पंचम स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा समूह में बालकों में प्रथम स्थान ध्रुव प्रताप सिंह सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, द्वितीय स्थान अनिमेष शुक्ला, आर्मी पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान वेदांत साहू, पारस विद्या विहार, चतुर्थ स्थान अंशुल पटेल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट एवं पंचम स्थान अरनव पटेल पारस विद्या विहार ने प्राप्त किया ।
कक्षा सप्तम अष्टम एवं नवमी में बालिकाओं में प्रथम स्थान पर्ल पब्लिक स्कूल की छात्रा ऋषिका बचकइयाँ, द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा की माही मिश्रा, तृतीय स्थान KV2 की रागिनी अहिरवार, चतुर्थ स्थान आशी साहू पर्ल पब्लिक स्कूल एवम पंचम स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल की गीतिका पटेल को मिला। इसी ग्रुप में बालकों में प्रथम तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर्ल पब्लिक स्कूल के दिव्यांश कोष्ठी, ऋतिक बचकइयाँ और शिव साहू ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल के हिरांशु कालभोर एवं पंचम स्थान यश पटेल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल को मिला।
कक्षा 10वीं 11वीं एवं 12वीं में बालिकाओं में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की वेनिशा पंजवानी ने प्राप्त किया, द्वितीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर्ल पब्लिUक स्कूल की अनुष्का साहू, आशना परेता एवं सौम्या भोजक को मिला, वहीं तृतीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल की काव्या सोलंकी ने प्राप्त किया।
बालकों के इसी ग्रुप में प्रथम स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल के एरिन शुक्ला, द्वितीय स्थान वैभव सोनी KV2, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर्ल पब्लिक स्कूल के सोहन अग्निहोत्री , अनादि जैन को मिला, पंचम स्थान पर KV2 के गौरव चौरसिया ने प्राप्त किया।

डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन (DCA) के नवीन गठन के बाद यह पहली अंतर शालेय प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर, नितिन चौरसिया रहे, जो कि (DCA) डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के सचिव भी है। सहयोगी आर्बिटर के रूप में श्री अरविंद यादव, श्री मुरारी लाल तथा श्री शुभम परेता उपस्थित रहे जिन्होंने समय-समय पर विद्यार्थियों की आशंकाओं का समाधान करते हुए उन्हें प्रतियोगिता नियम अनुसार खेलने के लिए प्रेरित किया।
डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री जुगल किशोर उपाध्याय ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा व्यवस्थाओं के संपादन में सहयोग किया। बच्चों के अभिभावकों एवं पालकों ने भी कार्यक्रम सफल बनाने एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए के लिए यथासंभव सहयोग किया ।
 कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

Share:

SAGAR : पचास लाख रुपए से अधिक की 8 एकड़ भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

SAGAR : पचास लाख रुपए से अधिक की 8 एकड़ भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

सागर 25 अपै्रल 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की माफियामुक्त मध्यप्रदेश बनाने के निर्देश के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के साथ जिले में
लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज रहली विकासखंड में भी बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें मौजा समनापुर, कला,  तहसील रहली में  खसरा नंबर 8/2 की  शासकीय भूमि पर इमरत एवं मुन्ना तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा लगाई गयी बाड़ और 09 कच्ची एवं 02 पक्की  संरचना को अतिक्रमण मुक्त किया गया।




अनुविभागीय अधिकारी श्री जितेंद्र पटेल ने बताया कि  कुल 8 एकड शासकीय भूमि इसकी कीमत प्रारंभिक तौर पर 50 लाख रूपये से अधिक आंकी गई है को अतिक्रमण मुक्त करायी गयी।  

श्री भूतेश्वर मंदिर का होगा ऐतिहासिक पुनरुद्धार ,श्री सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर होगा मंदिर का विस्तार



श्री पटेल ने बताया कि  उक्त 8 एकड़ भूमि पर नौरादेही अभ्यारण में विस्थापित हो रहे ग्राम खापा,खगोरिया,पटना मूहली ग्राम वासियों के लिए विस्थापन के लिए प्रस्तावित की जा रही है। कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री जितेंद्र पटेल, तहसीलदार  रहली श्री संदीप तिवारी, राजस्व और पुलिस टीम उपस्थित थी।
Share:

महिला थाना परिसर मेंवनिर्माण कार्य का लोकार्पण किया विधायक शैलेंद्र जैन एवं पुलिस अधीक्षक तरुण नायक

 महिला थाना परिसर मेंवनिर्माण कार्य का लोकार्पण किया विधायक शैलेंद्र जैन एवं पुलिस अधीक्षक तरुण नायक 


सागर। विधायक शैलेंद्र जैन एवं पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने महिला थाना परिसर में लगभग 15 लाख रुपए की लागत से टीन शेड, आरसीसी नाली, शौचालय एवं अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया इस अवसर पर महिला थाने में काउंसलिंग के लिए पधारे अनेकों जोड़ों ने जो अब काउंसलिंग के पश्चात एक दूसरे के साथ पुनः जुड़ चुके हैं विधायक जी जैन एवं एसपी म का सम्मान किया।



विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि पूर्व में तत्कालीन एसपी अतुल सिंह जी के आग्रह पर महिला थाना परिसर में हमने विधायक निधि से लोगों को छाया उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टीन शेड का निर्माण कराने का निर्णय लिया था परंतु जब हमने शेड का कार्य प्रारंभ किया तब यहां पर और भी चीजों की आवश्यकता महसूस हुई और कार्य बढ़ता चला गया परंतु आज हमें खुशी है कि यहां अनेकों ऐसे परिवार आते हैं जो अपने विपतियों से परेशान होते हैं परंतु यहां का माहौल देखकर मन में अच्छा भाव पैदा होता है। उनके सर्दी गर्मी और बरसात में एक अच्छा बैठने का स्थान प्राप्त हो उनके पानी पीने की अच्छी व्यवस्था हो उसके लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं। 



कार्यक्रम को एसपी महोदय ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छोटे से आग्रह पर माननीय विधायक जी द्वारा कार्य किया गया है जो लोगों के लिए काफी बड़ी सुविधा है लोग अपने परिवारों की समस्याओं से परेशान होकर यहां आते हैं और यहां पर धूप में बैठकर और भी ज्यादा परेशान हो जाते हैं अब उन्हें इस समस्या से निजात मिलेगी। कार्यक्रम का आभार एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद अनामिका हर्षवर्धन चौबे, महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह, नवल आर्य, सतीश सिंह अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



Share:

मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना के तहत बिलमाफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए मंत्री गोविंद राजपूत ने

मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना के तहत बिलमाफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए  मंत्री गोविंद राजपूत ने

★ 33 हजार से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को 14 करोड़ रूपये के बिल माफ

सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विद्युत बिल में राहत योजना-2022 के अंतर्गत एक किलोवाट तक के घरेलू विद्युत कनेक्षन पर 31 अगस्त 2020 की स्थिति में बकाया वसूली के कोरोना काल के विद्युत बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए। श्री राजपूत ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 33 हजार से अधिक घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 13 करोड़ 86 लाख रूपये के विद्युत बिल माफ किए गए है।

मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने मंच से प्रतीकस्वरूप कुछ हितग्राहियों को बिलमाफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए। इनमें श्री बहादुर सिंह पिता नन्हेलाल ठाकुर ग्राम करैया एक लाख 440 रूपये, श्री अरविन्द पिता श्री रामषंकर सिरोठिया ग्राम सरखड़ी को 36 हजार 886 रूपये, श्री कमलेष सेन ग्राम सरखड़ी को 22 हजार 906 रूपये, श्री पंचे पिता बिहारी आदिवासी ग्राम सूखा को 23 हजार 101 रूपये, श्रीराम दुबे ग्राम सूखा को 10 हजार 588, रामवती मिश्रा ग्राम सरखड़ी को 19 हजार 447, श्री सुहागरानी अहिरवार ग्राम अगरिया को 14 हजार 49 रूपये, श्री लखनलाल कुर्मी ग्राम बांसा 17 हजार, श्री करोड़ी ग्राम अगरिया 22 हजार 254, श्री लीलाधर ग्राम सरखड़ी को 11 हजार 647, श्री कुंवरसींग ग्राम खजुरिया को 14 हजार 237 रूपये आदि शामिल है।


आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कोरोना काल में लोगों के रोजगार, काम धंधे प्रभावित हुए थे। इससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। लोग बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे थे। राज्य सरकार ने आम लोगों की समस्याआें को समझा और राषि की वसूली को कोरोना काल में राहत देने के लिए स्थगित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 के अंतर्गत राषि माफ की गई है। उन्होंने बताया कि यदि आपके द्वारा समाधान योजना-2021 के अंतर्गत उपरोक्त राषि के विरूद्ध राषि का भुगतान किया गया है, तो उक्त राषि आगामी बिलों में समायोजित की जाएगी।

श्री राजपूत ने कहा कि आगामी समय में क्षेत्र को लोगों के नेत्ररोग के निराकरण के लिए षिविर लगाए जाएंगे। उनके मोतियाबिंद के ऑपरेषन निःषुल्क किए जाएंगे। चष्मे भी निःषुल्क दिए जाएंगे। रोगियों के भोजन एवं रूकने की व्यवस्था भी मुफ्त रहेगी।

राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जैसीनगर में 13 मई को और जनपद राहतगढ़ में 11 मई को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने लोगां से अनुरोध किया है कि कन्याओं को विवाह हेतु पंजीयन के लिए अपनी ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत में संपर्क करें। मध्यप्रदेष सरकार बेटियों के विवाह पर 55 हजार रूपये की राषि खर्च करेगी।

कन्या का मध्यप्रदेष का मूल निवासी होना अनिवार्य है। कन्या की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल से उपर होना चाहिए।  राजस्व मंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों में हमें  इसी तरह कार्य करना है, जैसे कि हमारे घर का ही आयोजन हो। राजस्व मंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जैसीनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों को डस्टबिन बाक्स (कचरा बॉक्स) वितरित किए। उन्होंने ग्रामों को साफ-स्वच्छ बनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि जहां साफ-सफाई रहती है, वहां लोग कम बीमार पड़ते है। उन्होंने जैसीनगर के विभिन्न पंचायतों में तालाब एवं अन्य कार्यों के लिए 2 करोड़ 43 लाख रूपये की राषि स्वीकृति दी।  

इस अवसर पर मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुविभागीय अधिकारी श्री विकास मिश्रा ने मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक किलोवाट तक के 33 हजार 33 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 13 करोड़ 86 लाख रूपये के विद्युत बिल माफ किए गए है। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, जनपद सीईओ श्री खरे सहित अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।



Share:

Archive