सीएम शिवराज सिंह ने की कोरोना की स्थिति की समीक्षा, वेक्सीनेशन को बढाने के दिये निःर्देश

सीएम शिवराज सिंह ने की कोरोना की स्थिति की समीक्षा, वेक्सीनेशन को बढाने के दिये निःर्देश
भोपाल । मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने मंत्रालय में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री Dr Prabhuram Choudhary, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री Vishvas Kailash Sarang एवं विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण की गति बढ़ाएं। जिन राज्यों में कोरोना के केस तुलनात्मक रूप से अधिक हैं उन पर नजर रखें। लोगों को जागरूक करें। अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।मध्यप्रदेश में स्थिति सामान्य है, 52 में से 48 जिलों में एक भी प्रकरण नहीं है।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कृषक रईस सिंह के मामले में दोषी मत्स्य विभाग के कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए ★ नवोदय विद्यालय में छात्रों के विवाद पर भी संज्ञान लिया

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कृषक रईस सिंह के मामले में दोषी मत्स्य विभाग के कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई के  आदेश दिए  
★ नवोदय विद्यालय में छात्रों के विवाद पर भी संज्ञान लिया

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्र से संबंधित दो सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत समस्या का निराकरण करने के आदेश दिए हैं।
मालथौन विकासखंड के बिदवासन ग्राम के कृषक रईस सिंह राजपूत की समस्या मत्स्य विभाग से संबंधित थी। मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने आज प्रातः पीड़ित किसान से दूरभाष पर समस्या की जानकारी ली और मत्स्य विभाग के  अधिकारियों को आदेश दिए कि पीड़ित रईस सिंह राजपूत के प्रकरण में मत्स्य विभाग के जो भी अधिकारी व कर्मचारी दोषी पाए जाएं उन पर तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही पीड़ित कृषक की  समस्या का शीघ्र व स्थाई समाधान किया जाए। 




खुरई के जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट की सूचना को गंभीरता से लेते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एसडीओपी तथा विद्यालय के सक्षम अधिकारी से चर्चा की है। मंत्री जी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि मारपीट के घटनाक्रम की सूक्ष्मता से जाँच करें और यदि रैगिंग आदि के तथ्य मिलते हैं तो प्रभावी कार्यवाही करें। मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि रैगिंग जैसे अभिशापों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि ये शिक्षा के स्वस्थ वातावरण को दूषित करती है। आवासीय विद्यालय व छात्रावास में सीनियर व जूनियर विद्यार्थियों के बीच परस्पर सहयोग व प्रोत्साहन का रचनात्मक वातावरण होना चाहिए ताकि सभी बच्चे शिक्षा के अवसरों का निर्भय होकर लाभ ले सकें।


Share:

IMA सागर द्वारा हार्मोन, थाइरोइड एवम मधुमेह रोग पर संगोष्ठी आयोजित


IMA सागर द्वारा हार्मोन, थाइरोइड एवम मधुमेह रोग पर संगोष्ठी आयोजित
सागर । IMA के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें भोपाल शहर के सुप्रसिद्ध हार्मोन, थाइरोइड एवम मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ सचिन चित्तावार एवम सुविख्यात रिप्रोडक्टिव मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. प्रिया भावे चित्तावार ने व्याख्यान लिए ।   जिसमे डॉ सचिन चित्तावार ने थाइरॉइड की गाँठ और उसकी जटिलताओं  पर प्रकाश डाला और यह बताया कि इसकी सही विवेचना करना अत्यावश्यक है ताकि अनावश्यक आपरेशन से बचा जा सके एवम किस प्रकार से कैंसर को पहचाना जाए।
वहीं डॉ प्रिया भावे चित्तावार ने पुरुषों में निःसन्तानता के विषय पर गहनता से चर्चा की , यह एक दुर्लक्ष्य किया हुआ क्षेत्र है जबकि सही विवेचना करने पर इसके अभुतपूर्व परिणाम प्राप्त होते हैं ।

कार्यक्रम में IMA प्रेसिडेंट डॉ राजेन्द्र चउदा ने दोनों स्पीकर्स का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया एवम संचालन प्रोफ़ेसर डॉ सर्वेश जैन द्वारा किया गया।कार्यक्रम में डॉ पी. एस. चौहान , डॉ अमित राज वर्मा ,डॉ मंजू खान एवम डॉ. निधि मिश्रा चेयरपर्सन रहे । इस कार्यक्रम में शहर के  IMA के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
Share:

SAGAR : 6 करोड़ से अधिक कीमत की 28 हेक्टेयर भूमि को कराया भू माफियाओं से मुक्त

SAGAR : 6 करोड़ से अधिक कीमत की 28 हेक्टेयर भूमि को कराया भू माफियाओं से मुक्त


सागर 24 अप्रैल 2022। सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान की माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने की योजना के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा सागर जिले को भू माफिया मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी परिपेक्ष में आज बिना विकासखंड के ग्राम दौलतपुर में 28 हेक्टेयर भूमि को माफियाओं से मुक्त कराकर वन विभाग को सौंपा गया अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग पुलिस विभाग वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से भू माफियाओं से 28 हेक्टेयर भूमि वन विभाग को अपना कब्जा सौंपा गया।

डॉ गौर केंद्रीय विवि: 30वाँ दीक्षांत समारोह 26 अप्रेल को ★ केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी मुख्य अतिथि, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव व कलाकार व सांसद मनोज तिवारी होंगे विशिष्ट अतिथि


 उन्होंने बताया कि उक्त जमीन की कीमत प्रारंभिक तौर पर लगभग  6 करोड़ से अधिक आंकी गई है अनुविभागीय अधिकारी  श्री सिंह ने बताया कि वन भूमि पर शिवचरण प्रेम नारायणकुख्यात बदमाश आरोपी,देवी सिंह भरत सिंह यादव,, बुंदेल सिंह राजेश सिंह का कब्जा था उक्त  भूमि से कबजा हटाते हुए वन विभाग को सौपी गयी।

 सागर पुलिस जोन : पुलिस ने योजना बनाकर पकड़ा वषों से फरार आरोपियो को, एक ही दिन में 741 से अधिक स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी किये गिरफ्तार★ सागर में एक ही रात में 82 इनामी और 320 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

ग्राम पंचायत हड़ली को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, ★ प्रधानमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 10 लाख रुपये, ★ पधानमंत्री का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया आभार व्यक्त

कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा  बीना विकासखंड के ग्राम दौलतपुर एवं कंजिया का निरीक्षण किया गया था और राजस्व विभाग पुलिस विभाग निगम विभाग को निर्देशित किया गया था कि संपूर्ण  भूमि पर से अतिक्रमण हटाते हुए सीमांकन कराएं और उक्त निर्देश  के तत्काल पश्चात ही अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत सिंह सुमनएसडीओ फॉरेस्ट के द्वारा अपने दल के साथ कार्रवाई की गई।


लहसुन के नही मिल रहे दाम, किसानों ने की खेती से तौबा ★ खेत मे ही किसान ने कान पकड़े और उठक बैठक लगाई और कहा नही करेंगे लहसुन की खेती.... ★ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


तीर्थ यात्रा कराने के बहाने शिवराज की श्रवण कुमार बनने की कोशिश .... ★ ग्राउंड रिपोर्ट : ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़


साप्ताहिक राशिफल : 25 अप्रैल से 1 मई तक★ पण्डित अनिल पांडेय

Share:

SAGAR : खनिज विभाग की कार्यवाही 4 ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी का अवैध परिवहन पर जब्त

खनिज विभाग की कार्यवाही

ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी का अवैध परिवहन पर जब्त


खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं जिला खनिज अधिकारी अनित पंडित के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक राजेश कुमार गंगेले द्वारा रविवार को खुरई रोड पर खनिज वाहनों की वाहनों की जांच के  दौरान ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए।  जिन्हें जप्त कर पुलिस थाना मोती नगर में तीन ट्रैक्टर पुलिस अभिरक्षा में खड़े किए गए एवं एक मिट्टी का ट्रैक्टर नरयावली थाना अंतर्गत पुलिस थाना में आगामी कलेक्टर के आगामी आदेश तक खड़े किए गए हैं। उक्त वाहनों पर मध्य प्रदेश खनिज   अवैध उत्खननपरिवहन ,भंडारण निवारण नियम  2022 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

  


Share:

डॉ गौर केंद्रीय विवि: 30वाँ दीक्षांत समारोह 26 अप्रेल को ★ केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी मुख्य अतिथि, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव व कलाकार व सांसद मनोज तिवारी होंगे विशिष्ट अतिथि

डॉ गौर केंद्रीय विवि: 30वाँ दीक्षांत समारोह 26 अप्रेल को 
★ केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी मुख्य अतिथि, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव व कलाकार व सांसद मनोज तिवारी  होंगे विशिष्ट अतिथि    
सागर 24 अप्रैल।  डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 30 वां दीक्षांत समारोह 26 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित इस समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार होंगी. प्रख्यात कलाकार और नई दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी सारस्वत अतिथि होंगे तथा मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव विशिष्ट अतिथि होंगे. 
दीक्षांत समारोह आयोजन के संबंध में विश्वविद्यालय में  आयोजित ‘पत्रकार-वार्ता’ में  कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्ष से दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका. इसलिए विश्वविद्यालय ने इस आयोजन में दोनों वर्षों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मिलित करने का निर्णय लिया है. दीक्षांत एक ऐसा अवसर होता है । जहां विद्यार्थी केवल डिग्री ही नहीं प्राप्त करता बल्कि वह उन संस्कारों के साथ आगे जाता है जो उसने इस अकादमिक परिसर में रहते हुए सीखा है. 


उन्होंने कहा कि उसके व्यक्तित्व निर्माण से जुड़ी हर चीज उसकी स्मृति का हिस्सा होती हैं. विश्वविद्यालय में रहते, पढ़ते और सीखते हुए अपने अनुभवों को समेटना एक विद्यार्थी के लिए सबसे अन्यतम अनुभवों में से है, इसलिए दीक्षांत जैसे आयोजन का एक विद्यार्थी के जीवन में काफी मायने रखता है. उन्होंने इस पूरे आयोजन की संकल्पना और संरचना को पत्रकारों से साझा किया और सभी पत्रकार बंधुओं से दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अपील की. 
1140 विद्यार्थियों का हुआ  पंजीयन

आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि यूजी के 620 पीजी के 440 और पी-एचडी के 80 विद्यार्थियों सहित कुल 1140 विद्यार्थियों ने इस समारोह में शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण कराया है जिसमें से अभी तक लगभग 1000 विद्यार्थियों ने समारोह में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी है. इसके अतिरिक्त 263 विद्यार्थियों को उनकी अनुपस्थिति में डिग्री प्रदान की जायेगी.



नवनिर्मित सरस्वती कन्या छात्रावास का होगा उद्घाटन    
दीक्षांत समारोह के आरम्भ होने से पूर्व गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में विश्वविद्यालय के नवनिर्मित सरस्वती कन्या छात्रावास का उद्घाटन भी होगा. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि यह छात्रावास छात्राओं के उपयोग के लिए पूरी तरह से तैयार है. इससे छात्राओं के हास्टल की सुविधा में और बढ़ोत्तरी होगी. 

अब केंद्रीय विवि लिखा जाएगा ...
 
पत्रकार वार्ता में  विवि के पत्राचार में लेटर हेड, भवनों व  मोनो आदि पर केंद्रीय विवि  का जिक्र नही होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका ध्यान रखा जाएगा।  यहां बता दे कि कई दफा केंद्रीय विवि पत्राचार में या लेटर हेड में इसका उल्लेख नही किया  जाता है। वही विवि के भवनों और मुख्य द्वार आदि पर डॉ हरिसिंह गौर विवि ही लिखा  है। इसके साथ केंद्रित विवि का जिक्र तक नही है। 



कुलाधिपति, कुलपति, शिक्षक और विद्यार्थियों ने किया दीक्षांत समारोह का रिहर्सल 


दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में अपराह्न 03 बजे से आयोजित रिहर्सल में भाग लिया और दीक्षांत प्रोसेशन सहित डिग्री प्रदान की जाने की पूरी प्रक्रिया के संचालन का पूर्वाभ्यास किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी एवं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता भी उपस्थित होकर पूर्वाभ्यास में शामिल रहे. 


मेडल पाने वाले विद्यार्थियों का  25 अप्रेल को भी होगा रिहर्सल 
मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि 25 अप्रैल को भी अपराह्न 03 बजे से स्वर्ण जयंती सभागार में दीक्षांत समारोह का सम्पूर्ण रिहर्सल किया जायेगा. इसमें मेडल पाने वाले विद्यार्थी आवश्यक रूप से उपस्थित रहें ताकि मेडल प्रदान किये जाने की पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सकें.
विश्वविद्यालय : गौर समाधि प्रांगण में आज भी होगा दीक्षांत पोशाक/डिग्री का वितरण  
दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के दीक्षांत पोशाक का वितरण दिनांक 25 अप्रैल, 2022 को भी सुबह 11:00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच गौर समाधि प्रांगण से किया जाएगा. पोशाक प्राप्त करने हेतु निर्धारित प्रपत्र को साथ में लाकर अपना दीक्षांत पोषक निर्धारित काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं. सफेद रंग का भारतीय पोशाक, रंग-बिरंगी बुन्देली पगड़ी और स्टोल उपाधि पाने वाले विद्यार्थियों को वितरित किये जा रहे हैं. दीक्षांत पोशाक के वितरण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक और शिक्षक अपनी महत्ती सेवा दे रहे हैं.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

सागर पुलिस जोन : पुलिस ने योजना बनाकर पकड़ा वषों से फरार आरोपियो को, एक ही दिन में 741 से अधिक स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी किये गिरफ्तार★ सागर में एक ही रात में 82 इनामी और 320 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

सागर पुलिस जोन :  पुलिस ने योजना बनाकर पकड़ा वषों से फरार आरोपियो को, एक ही दिन में 741 से अधिक स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी किये गिरफ्तार

सागर में एक ही रात में 82 इनामी और 320 फरार  वारंटियों को किया गिरफ्तार
सागर। फरार अपराधियों आरोपियों वारंटियों की धरपकड़ हेतु पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री अनुराग द्वारा सागर जोन के जिलों में लंबे समय से फरार इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु योजना बनाकर 1 दिन का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें 23-24 अप्रैल की मध्य रात्रि में सागर जोन के सभी 6 जिलो के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारियों की टीम बनाकर जिले के अधिकतम बल को उक्त अभियान में लगाया गया। कॉम्बिंग गस्त एवं अपराधियों की सर्चिंग पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री अनुराग एंव उपपुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक राज द्वारा स्‍वयं अपने निर्देशन में उक्त कार्य मे लगे सभी पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग करके सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक के निर्देशित किया गया। 


पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक, पुलिस अधीक्षक दमोह श्री डी0 आर0 तेनीवार,पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीणा, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे और पुलिस अधीक्षक निवाड़ी श्री तुषार विद्यार्थी ने अलग-अलग टीमें बनाकर सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय पुलिस पदाधिकारी/ नगर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों को विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए लक्ष्य दिए गए, जिसमें रात्रि में ही आरोपियों के छिपे होने के संभावित स्थानों पर दविश दी गई, जिसमें पूरे सागर जोन के 6 जिलों में कुल 213 स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इनमें 10 वर्ष से अधिक के 39 स्थाई वारंटी एवं 73 गिरफ्तार स्थाई वारंटी 5–10 साल से फरार थे। इसके अतिरिक्त अभियान में 1021 समन तामील कराए गए। अभियान के दौरान 611 जमानती वारंट  और 528 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।


इसी दौरान भारतीय दण्ड संहिता के 173(8) और 299 में वांछित 52 अपराधियों को पकड़ा गया। जिला बदर का पालन ना करने वाले 6 और संपत्ति संबंधी अपराधो में वांछित 08 अपराधी भी पकड़े गए। अभियान के दौरान 397 हिस्ट्रीशीटर , 92 जेल रिहाई , 602 गुंडा बदमाश , 106 इनामी और 25 जिला बदर को भी चेक किया गया। 
संपूर्ण जोन की सक्रियता के कारण अभियान में आर्म्स एक्ट में 20, आबकारी अधिनियम में 83 प्रकरण कायम किये गये। पूरे अभियान में 185 इनामी अपराधियों को पकड़ा गया। अभियान की सफलता पर पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग द्वारा जोन के सभी पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, एवं अभियान में शामिल अन्य अधिकारी और पुलिस बल को बधाई दी गई 


सागर में आईजी - एसपी के  निर्देशन में चला अभियान, एक ही रात में 82 इनामी और 320 फरार  वारंटियों को किया गिरफ्तार

सागर। पुलिस महानिरीक्षक सागर, उपपुलिस महानिरीक्षक सागर एवं पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन मे एक ही रात्रि मे कांबिंग सर्चिंग गस्‍त कर सागर जिले मे पकडे 82 फरार इनामी आरोपियो सहित कुल 330 गिरप्‍तारी/स्‍थाई वारंटीओ को पुलिस ने पकड़ा है। 
 बीती रात्रि पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनुराग, उप पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री विवेक राज के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक द्वारा रात्रि 9 बजे से सुबह 5:00 बजे तक सागर जिले के समस्त थानों का अधिकतम बल, पुलिस लाइन का बचत बल एवं पुलिस कार्यालय में लगे अधिकारी/कर्मचारियों का बल के साथ कुल लगभग 1200 से अधिक पुलिस बल को उक्त अभियान में लगाया। 


उक्‍त अभियान मे पुलिस मुख्‍यालय के निर्देशानुसार फरार आरोपियो, स्‍थाई वारंटियों, माइनर एक्‍ट, गुण्‍डा बदमाश चैक एवं इनामी आरोपियो की गिरप्‍तारी अधिक से अधिक करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्‍त थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक द्वारा ब्रीफ कर कार्य योजना बनाकर टास्‍क दिया गया। 
उक्‍त अभियान मे सागर पुलिस द्वारा कुल 121 स्‍थाई वारंटियों को पकडा गया इनमे से 23 वारंटी, 10 वर्ष से एवं 41 वारंटी 5 वर्ष से लगातार फरार चल रहे थे। इसके अतिरिक्‍त 209 गिरप्‍तारी वारंटी पकडे, 115 जमानती वारंट 179 समन तामील कराये गये। कई वर्षो से फरार वारंटी काफी प्रयास के बाद भी पुलिस की पकड से दूर थे पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे जिले मे एक साथ अचानक कांबिंग गस्‍त करवाने से पकडा जाना संभव हुआ। 

इसके अतिरिक्‍त सागर पुलिस द्वारा 82 नगद इनामी आरोपियो एवं 4 जिला बदर, 3 संपत्ति संबंधी अपराधों मे फरार व 20 अन्‍य अपराधों मे वांछित आरोपियो को भी उक्‍त अभियान के तहत गिरप्‍तार किया गया। 
कांबिंग गस्‍त के दौरान सागर पुलिस द्वारा 20 इनामी, 3 जिला बदर, 97 हिस्‍ट्रीशीटर, 183 गुण्‍डा बदमाशों को भी चैक किया गया। 


गस्‍त के दौरान 1 आरोपी को अवैध हथियार, 6 अवैध शराब बेचने वाले, 1 एक आईपीएल सट़टा खिलाने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई। उक्‍त गिरप्‍तार किये गये आरोपियो के विरूद्ध विधिसम्‍मत कार्यवाही कर माननीय न्‍यायालय पेश किया जा रहा है। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा भी लगातार रात्रि मे पूरे अभियान की समाप्ति तक मॉनीटरिंग की तथा अभियान मे लगी सभी टीम को समय-समय पर उचित मार्गदर्शन प्रदाय किया। अभियान को सफल बनाने मे लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशांसा करते हुये बधाई दी गई।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

ग्राम पंचायत हड़ली को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, ★ प्रधानमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 10 लाख रुपये, ★ पधानमंत्री का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया आभार व्यक्त

ग्राम पंचायत हड़ली को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, ★ प्रधानमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 10 लाख रुपये,
★ पधानमंत्री का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया आभार व्यक्त


सागर। पंचायती राज दिवस पर रविवार को जिले भर में विशेष ग्राम सभा में हुई। मालथौन ब्लॉक की ग्राम पंचायत हड़ली में भी हुई ग्राम सभा यादगार बन गई। भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत हड़ली को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान-2022 से नवाजा गया। जम्मू में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन क्लिक से हड़ली पंचायत के खाते में 10 लाख रुपए ट्रांसफर किए। ग्राम सभा के दौरान जनपद पंचायत मालथौन के डीईओ एसआर मिश्रा ने हड़ली पहुंच कर पंचायत को भारत सरकार द्वारा दिए गए दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान-2022 का सर्टिफिकेट सरपंच-सचिव को ग्रामीणों की उपस्थिति में दिया।


 गौरतलब है कि इस साल यह सम्मान लेने वाली हड़ली पंचायत जिले की इकलौती पंचायत है। ग्राम सभा के दौरान जम्मू में हुए कार्यक्रम और प्रधानमंत्रीजी के भाषण का लाइव प्रसारण भी किया गया। ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्रीजी के संबोधन को चुना और अपनी पंचायत में नवाचार करने और आगे भी नए लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया। सरपंच अनीता तुलसीराम अहिरवार ने कहा यह जो अवार्ड मिला है, यह बड़ी उपलब्धि है। इससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम आगे और अच्छा काम करें। हमें पूर्ण विश्वास है कि सामूहिक रूप से हम हर तरह के नवाचार करते हुए आगे भी सफल होंगे। ऐसा करते हुए ही अपनी पंचायत को सबके लिए रोल मॉडल बनाएंगे। विनोद तिवारी बोबई ने कहा यह सम्मान पंचायत के प्रतिनिधियों, ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयासों का फल है। क्षेत्रीय विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा पंचायत को किए गए निरंतर सहयोग और समय-समय पर पंचायतवासियों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने से ही यह संभव हो पाया है। 


जनपद के डीईओ एसआर मिश्रा ने कहा ग्राम पंचायत हड़ली ने राष्ट्रीय सम्मान हासिल कर एक मिसाल कायम की है। इसलिए भी यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यहां की सभी पंच और सरपंच महिलाएं हैं। उन्होंने साबित करके दिखाया है कि वे हर क्षेत्र में क्यों अव्वल हैं। सभी को इनसे प्रेरणा लेते हुए ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करना चाहिए। इस दौरान पंचायत सचिव संतोष विश्वकर्मा और रोजगार सहायक माधुरी तिवारी ने ग्राम सभा के एजेंडे का वाचन किया। पंचायत विकास के लिए कई निर्णय ग्राम सभा के दौरान लिए गए। ग्रामवासियों द्वारा रखे गए मुद्दों को भी इनमें शामिल किया गया। ग्राम सभा में उपसरपंच गुड्डीबाई, झलकन लोधी, सतेंद्र घोषी, प्रताप आठिया, तुलसीराम अहिरवार, मोना अहिरवार, सुनील आठिया, सतीश आठिया, भान सेन, मंटी आदिवासी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


प्रधानमंत्री जी ने मालथौन ब्लाक की हड़ली पंचायत को सम्मानित किया, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया आभार व्यक्त

सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज जम्मू में आयोजित कार्यक्रम में मालथौन ब्लॉक की ग्राम पंचायत हड़ली को भारत सरकार की ओर से पं दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान-2022 प्रदान किया। प्रधानमंत्री जी ने वन क्लिक से हड़ली पंचायत के खाते में 10 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  खुरई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कोटिशः आभार व्यक्त करते हुए हड़ली पंचायत के सभी नागरिकों को बधाई दी।

Share:

Archive