मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कृषक रईस सिंह के मामले में दोषी मत्स्य विभाग के कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए ★ नवोदय विद्यालय में छात्रों के विवाद पर भी संज्ञान लिया
IMA सागर द्वारा हार्मोन, थाइरोइड एवम मधुमेह रोग पर संगोष्ठी आयोजित
SAGAR : 6 करोड़ से अधिक कीमत की 28 हेक्टेयर भूमि को कराया भू माफियाओं से मुक्त
SAGAR : 6 करोड़ से अधिक कीमत की 28 हेक्टेयर भूमि को कराया भू माफियाओं से मुक्त
सागर 24 अप्रैल 2022। सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान की माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने की योजना के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा सागर जिले को भू माफिया मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी परिपेक्ष में आज बिना विकासखंड के ग्राम दौलतपुर में 28 हेक्टेयर भूमि को माफियाओं से मुक्त कराकर वन विभाग को सौंपा गया अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग पुलिस विभाग वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से भू माफियाओं से 28 हेक्टेयर भूमि वन विभाग को अपना कब्जा सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि उक्त जमीन की कीमत प्रारंभिक तौर पर लगभग 6 करोड़ से अधिक आंकी गई है अनुविभागीय अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि वन भूमि पर शिवचरण प्रेम नारायण, कुख्यात बदमाश आरोपी,देवी सिंह भरत सिंह यादव,, बुंदेल सिंह राजेश सिंह का कब्जा था उक्त भूमि से कबजा हटाते हुए वन विभाग को सौपी गयी।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा बीना विकासखंड के ग्राम दौलतपुर एवं कंजिया का निरीक्षण किया गया था और राजस्व विभाग पुलिस विभाग निगम विभाग को निर्देशित किया गया था कि संपूर्ण भूमि पर से अतिक्रमण हटाते हुए सीमांकन कराएं और उक्त निर्देश के तत्काल पश्चात ही अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत सिंह सुमन] एसडीओ फॉरेस्ट के द्वारा अपने दल के साथ कार्रवाई की गई।
SAGAR : खनिज विभाग की कार्यवाही 4 ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी का अवैध परिवहन पर जब्त
खनिज विभाग की कार्यवाही
4 ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी का अवैध परिवहन पर जब्त
खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं जिला खनिज अधिकारी अनित पंडित के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक राजेश कुमार गंगेले द्वारा रविवार को खुरई रोड पर खनिज वाहनों की वाहनों की जांच के दौरान 4 ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए। जिन्हें जप्त कर पुलिस थाना मोती नगर में तीन ट्रैक्टर पुलिस अभिरक्षा में खड़े किए गए एवं एक मिट्टी का ट्रैक्टर नरयावली थाना अंतर्गत पुलिस थाना में आगामी कलेक्टर के आगामी आदेश तक खड़े किए गए हैं। उक्त वाहनों पर मध्य प्रदेश खनिज अवैध उत्खनन, परिवहन ,भंडारण निवारण नियम 2022 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
डॉ गौर केंद्रीय विवि: 30वाँ दीक्षांत समारोह 26 अप्रेल को ★ केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी मुख्य अतिथि, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव व कलाकार व सांसद मनोज तिवारी होंगे विशिष्ट अतिथि
दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में अपराह्न 03 बजे से आयोजित रिहर्सल में भाग लिया और दीक्षांत प्रोसेशन सहित डिग्री प्रदान की जाने की पूरी प्रक्रिया के संचालन का पूर्वाभ्यास किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी एवं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता भी उपस्थित होकर पूर्वाभ्यास में शामिल रहे.
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सागर पुलिस जोन : पुलिस ने योजना बनाकर पकड़ा वषों से फरार आरोपियो को, एक ही दिन में 741 से अधिक स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी किये गिरफ्तार★ सागर में एक ही रात में 82 इनामी और 320 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
ग्राम पंचायत हड़ली को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, ★ प्रधानमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 10 लाख रुपये, ★ पधानमंत्री का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया आभार व्यक्त
सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज जम्मू में आयोजित कार्यक्रम में मालथौन ब्लॉक की ग्राम पंचायत हड़ली को भारत सरकार की ओर से पं दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान-2022 प्रदान किया। प्रधानमंत्री जी ने वन क्लिक से हड़ली पंचायत के खाते में 10 लाख रुपए ट्रांसफर किए।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कोटिशः आभार व्यक्त करते हुए हड़ली पंचायत के सभी नागरिकों को बधाई दी।
SAGAR : शहर सेवादल का मासिक ध्वजवंदन संपन्न
इस मौके पर उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां और कार्यशैली अधिकांश जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के संकीर्ण नजरिए को लागू करने पर टिकी रही हैं,धर्म के नाम पर यहां तनाव व नफरत आदि का वातावरण ही बनाया जा रहा है,जो देश की अखंडता,एकता के लिये खतरा है।
प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि शहर सेवादल के ऐसे कार्यक्रमों से नयी पीढी में देशभक्ति की भावना का संचार हो रहा है,जिसके लिये सेवादल बधाई का प्राप्त है।
प्रदेश सचिव सुरेन्द्र चौबे ने मंहगाई,भ्रष्टाचार,सांप्रदायि
प्रदेश प्रवक्ता डा.संदीप सबलोक ने कहा कि आजादी के गौरव और इसके मूल्यों की रक्षा के लिए संकल्पित कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित किया जाने वाला मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम जिला शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के माध्यम से जिले भर में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संदेश देने की दिशा में सफल साबित हो रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,कार्यकारी अध्यक्ष महेश जाटव,महिला अध्यक्ष म़हजबीन अली,रजिया खान,लीलाधर सूर्यवंशी,हरिशचंद सोनवार,शिवराज लडिया,नितिन पचौरी,कल्लू पटैल,आनंद हैला,वसीम खान,काशीराम नेता,दशरथ रोहितास,रूपेश ठेकेदार,संतोष पटैल,लल्ला यादव,अंकुर यादव,मनोज सोनवार,नीलेश अहिरवार,संजय सोनवार,लखन पटैल,अभिषेक तिवारी,आनंद अहिरवार, चक्रेश रोहित,मजहर हाश्मी,रोहित मांडले आदि उपस्थित रहे।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम