Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : खनिज विभाग की कार्यवाही 4 ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी का अवैध परिवहन पर जब्त

खनिज विभाग की कार्यवाही

ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी का अवैध परिवहन पर जब्त


खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं जिला खनिज अधिकारी अनित पंडित के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक राजेश कुमार गंगेले द्वारा रविवार को खुरई रोड पर खनिज वाहनों की वाहनों की जांच के  दौरान ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए।  जिन्हें जप्त कर पुलिस थाना मोती नगर में तीन ट्रैक्टर पुलिस अभिरक्षा में खड़े किए गए एवं एक मिट्टी का ट्रैक्टर नरयावली थाना अंतर्गत पुलिस थाना में आगामी कलेक्टर के आगामी आदेश तक खड़े किए गए हैं। उक्त वाहनों पर मध्य प्रदेश खनिज   अवैध उत्खननपरिवहन ,भंडारण निवारण नियम  2022 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

  


Share:

डॉ गौर केंद्रीय विवि: 30वाँ दीक्षांत समारोह 26 अप्रेल को ★ केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी मुख्य अतिथि, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव व कलाकार व सांसद मनोज तिवारी होंगे विशिष्ट अतिथि

डॉ गौर केंद्रीय विवि: 30वाँ दीक्षांत समारोह 26 अप्रेल को 
★ केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी मुख्य अतिथि, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव व कलाकार व सांसद मनोज तिवारी  होंगे विशिष्ट अतिथि    
सागर 24 अप्रैल।  डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 30 वां दीक्षांत समारोह 26 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित इस समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार होंगी. प्रख्यात कलाकार और नई दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी सारस्वत अतिथि होंगे तथा मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव विशिष्ट अतिथि होंगे. 
दीक्षांत समारोह आयोजन के संबंध में विश्वविद्यालय में  आयोजित ‘पत्रकार-वार्ता’ में  कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्ष से दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका. इसलिए विश्वविद्यालय ने इस आयोजन में दोनों वर्षों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मिलित करने का निर्णय लिया है. दीक्षांत एक ऐसा अवसर होता है । जहां विद्यार्थी केवल डिग्री ही नहीं प्राप्त करता बल्कि वह उन संस्कारों के साथ आगे जाता है जो उसने इस अकादमिक परिसर में रहते हुए सीखा है. 


उन्होंने कहा कि उसके व्यक्तित्व निर्माण से जुड़ी हर चीज उसकी स्मृति का हिस्सा होती हैं. विश्वविद्यालय में रहते, पढ़ते और सीखते हुए अपने अनुभवों को समेटना एक विद्यार्थी के लिए सबसे अन्यतम अनुभवों में से है, इसलिए दीक्षांत जैसे आयोजन का एक विद्यार्थी के जीवन में काफी मायने रखता है. उन्होंने इस पूरे आयोजन की संकल्पना और संरचना को पत्रकारों से साझा किया और सभी पत्रकार बंधुओं से दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अपील की. 
1140 विद्यार्थियों का हुआ  पंजीयन

आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि यूजी के 620 पीजी के 440 और पी-एचडी के 80 विद्यार्थियों सहित कुल 1140 विद्यार्थियों ने इस समारोह में शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण कराया है जिसमें से अभी तक लगभग 1000 विद्यार्थियों ने समारोह में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी है. इसके अतिरिक्त 263 विद्यार्थियों को उनकी अनुपस्थिति में डिग्री प्रदान की जायेगी.



नवनिर्मित सरस्वती कन्या छात्रावास का होगा उद्घाटन    
दीक्षांत समारोह के आरम्भ होने से पूर्व गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में विश्वविद्यालय के नवनिर्मित सरस्वती कन्या छात्रावास का उद्घाटन भी होगा. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि यह छात्रावास छात्राओं के उपयोग के लिए पूरी तरह से तैयार है. इससे छात्राओं के हास्टल की सुविधा में और बढ़ोत्तरी होगी. 

अब केंद्रीय विवि लिखा जाएगा ...
 
पत्रकार वार्ता में  विवि के पत्राचार में लेटर हेड, भवनों व  मोनो आदि पर केंद्रीय विवि  का जिक्र नही होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका ध्यान रखा जाएगा।  यहां बता दे कि कई दफा केंद्रीय विवि पत्राचार में या लेटर हेड में इसका उल्लेख नही किया  जाता है। वही विवि के भवनों और मुख्य द्वार आदि पर डॉ हरिसिंह गौर विवि ही लिखा  है। इसके साथ केंद्रित विवि का जिक्र तक नही है। 



कुलाधिपति, कुलपति, शिक्षक और विद्यार्थियों ने किया दीक्षांत समारोह का रिहर्सल 


दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में अपराह्न 03 बजे से आयोजित रिहर्सल में भाग लिया और दीक्षांत प्रोसेशन सहित डिग्री प्रदान की जाने की पूरी प्रक्रिया के संचालन का पूर्वाभ्यास किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी एवं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता भी उपस्थित होकर पूर्वाभ्यास में शामिल रहे. 


मेडल पाने वाले विद्यार्थियों का  25 अप्रेल को भी होगा रिहर्सल 
मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि 25 अप्रैल को भी अपराह्न 03 बजे से स्वर्ण जयंती सभागार में दीक्षांत समारोह का सम्पूर्ण रिहर्सल किया जायेगा. इसमें मेडल पाने वाले विद्यार्थी आवश्यक रूप से उपस्थित रहें ताकि मेडल प्रदान किये जाने की पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सकें.
विश्वविद्यालय : गौर समाधि प्रांगण में आज भी होगा दीक्षांत पोशाक/डिग्री का वितरण  
दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के दीक्षांत पोशाक का वितरण दिनांक 25 अप्रैल, 2022 को भी सुबह 11:00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच गौर समाधि प्रांगण से किया जाएगा. पोशाक प्राप्त करने हेतु निर्धारित प्रपत्र को साथ में लाकर अपना दीक्षांत पोषक निर्धारित काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं. सफेद रंग का भारतीय पोशाक, रंग-बिरंगी बुन्देली पगड़ी और स्टोल उपाधि पाने वाले विद्यार्थियों को वितरित किये जा रहे हैं. दीक्षांत पोशाक के वितरण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक और शिक्षक अपनी महत्ती सेवा दे रहे हैं.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

सागर पुलिस जोन : पुलिस ने योजना बनाकर पकड़ा वषों से फरार आरोपियो को, एक ही दिन में 741 से अधिक स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी किये गिरफ्तार★ सागर में एक ही रात में 82 इनामी और 320 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

सागर पुलिस जोन :  पुलिस ने योजना बनाकर पकड़ा वषों से फरार आरोपियो को, एक ही दिन में 741 से अधिक स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी किये गिरफ्तार

सागर में एक ही रात में 82 इनामी और 320 फरार  वारंटियों को किया गिरफ्तार
सागर। फरार अपराधियों आरोपियों वारंटियों की धरपकड़ हेतु पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री अनुराग द्वारा सागर जोन के जिलों में लंबे समय से फरार इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु योजना बनाकर 1 दिन का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें 23-24 अप्रैल की मध्य रात्रि में सागर जोन के सभी 6 जिलो के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारियों की टीम बनाकर जिले के अधिकतम बल को उक्त अभियान में लगाया गया। कॉम्बिंग गस्त एवं अपराधियों की सर्चिंग पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री अनुराग एंव उपपुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक राज द्वारा स्‍वयं अपने निर्देशन में उक्त कार्य मे लगे सभी पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग करके सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक के निर्देशित किया गया। 


पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक, पुलिस अधीक्षक दमोह श्री डी0 आर0 तेनीवार,पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीणा, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे और पुलिस अधीक्षक निवाड़ी श्री तुषार विद्यार्थी ने अलग-अलग टीमें बनाकर सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय पुलिस पदाधिकारी/ नगर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों को विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए लक्ष्य दिए गए, जिसमें रात्रि में ही आरोपियों के छिपे होने के संभावित स्थानों पर दविश दी गई, जिसमें पूरे सागर जोन के 6 जिलों में कुल 213 स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इनमें 10 वर्ष से अधिक के 39 स्थाई वारंटी एवं 73 गिरफ्तार स्थाई वारंटी 5–10 साल से फरार थे। इसके अतिरिक्त अभियान में 1021 समन तामील कराए गए। अभियान के दौरान 611 जमानती वारंट  और 528 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।


इसी दौरान भारतीय दण्ड संहिता के 173(8) और 299 में वांछित 52 अपराधियों को पकड़ा गया। जिला बदर का पालन ना करने वाले 6 और संपत्ति संबंधी अपराधो में वांछित 08 अपराधी भी पकड़े गए। अभियान के दौरान 397 हिस्ट्रीशीटर , 92 जेल रिहाई , 602 गुंडा बदमाश , 106 इनामी और 25 जिला बदर को भी चेक किया गया। 
संपूर्ण जोन की सक्रियता के कारण अभियान में आर्म्स एक्ट में 20, आबकारी अधिनियम में 83 प्रकरण कायम किये गये। पूरे अभियान में 185 इनामी अपराधियों को पकड़ा गया। अभियान की सफलता पर पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग द्वारा जोन के सभी पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, एवं अभियान में शामिल अन्य अधिकारी और पुलिस बल को बधाई दी गई 


सागर में आईजी - एसपी के  निर्देशन में चला अभियान, एक ही रात में 82 इनामी और 320 फरार  वारंटियों को किया गिरफ्तार

सागर। पुलिस महानिरीक्षक सागर, उपपुलिस महानिरीक्षक सागर एवं पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन मे एक ही रात्रि मे कांबिंग सर्चिंग गस्‍त कर सागर जिले मे पकडे 82 फरार इनामी आरोपियो सहित कुल 330 गिरप्‍तारी/स्‍थाई वारंटीओ को पुलिस ने पकड़ा है। 
 बीती रात्रि पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनुराग, उप पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री विवेक राज के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक द्वारा रात्रि 9 बजे से सुबह 5:00 बजे तक सागर जिले के समस्त थानों का अधिकतम बल, पुलिस लाइन का बचत बल एवं पुलिस कार्यालय में लगे अधिकारी/कर्मचारियों का बल के साथ कुल लगभग 1200 से अधिक पुलिस बल को उक्त अभियान में लगाया। 


उक्‍त अभियान मे पुलिस मुख्‍यालय के निर्देशानुसार फरार आरोपियो, स्‍थाई वारंटियों, माइनर एक्‍ट, गुण्‍डा बदमाश चैक एवं इनामी आरोपियो की गिरप्‍तारी अधिक से अधिक करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्‍त थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक द्वारा ब्रीफ कर कार्य योजना बनाकर टास्‍क दिया गया। 
उक्‍त अभियान मे सागर पुलिस द्वारा कुल 121 स्‍थाई वारंटियों को पकडा गया इनमे से 23 वारंटी, 10 वर्ष से एवं 41 वारंटी 5 वर्ष से लगातार फरार चल रहे थे। इसके अतिरिक्‍त 209 गिरप्‍तारी वारंटी पकडे, 115 जमानती वारंट 179 समन तामील कराये गये। कई वर्षो से फरार वारंटी काफी प्रयास के बाद भी पुलिस की पकड से दूर थे पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे जिले मे एक साथ अचानक कांबिंग गस्‍त करवाने से पकडा जाना संभव हुआ। 

इसके अतिरिक्‍त सागर पुलिस द्वारा 82 नगद इनामी आरोपियो एवं 4 जिला बदर, 3 संपत्ति संबंधी अपराधों मे फरार व 20 अन्‍य अपराधों मे वांछित आरोपियो को भी उक्‍त अभियान के तहत गिरप्‍तार किया गया। 
कांबिंग गस्‍त के दौरान सागर पुलिस द्वारा 20 इनामी, 3 जिला बदर, 97 हिस्‍ट्रीशीटर, 183 गुण्‍डा बदमाशों को भी चैक किया गया। 


गस्‍त के दौरान 1 आरोपी को अवैध हथियार, 6 अवैध शराब बेचने वाले, 1 एक आईपीएल सट़टा खिलाने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई। उक्‍त गिरप्‍तार किये गये आरोपियो के विरूद्ध विधिसम्‍मत कार्यवाही कर माननीय न्‍यायालय पेश किया जा रहा है। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा भी लगातार रात्रि मे पूरे अभियान की समाप्ति तक मॉनीटरिंग की तथा अभियान मे लगी सभी टीम को समय-समय पर उचित मार्गदर्शन प्रदाय किया। अभियान को सफल बनाने मे लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशांसा करते हुये बधाई दी गई।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

ग्राम पंचायत हड़ली को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, ★ प्रधानमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 10 लाख रुपये, ★ पधानमंत्री का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया आभार व्यक्त

ग्राम पंचायत हड़ली को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, ★ प्रधानमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 10 लाख रुपये,
★ पधानमंत्री का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया आभार व्यक्त


सागर। पंचायती राज दिवस पर रविवार को जिले भर में विशेष ग्राम सभा में हुई। मालथौन ब्लॉक की ग्राम पंचायत हड़ली में भी हुई ग्राम सभा यादगार बन गई। भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत हड़ली को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान-2022 से नवाजा गया। जम्मू में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन क्लिक से हड़ली पंचायत के खाते में 10 लाख रुपए ट्रांसफर किए। ग्राम सभा के दौरान जनपद पंचायत मालथौन के डीईओ एसआर मिश्रा ने हड़ली पहुंच कर पंचायत को भारत सरकार द्वारा दिए गए दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान-2022 का सर्टिफिकेट सरपंच-सचिव को ग्रामीणों की उपस्थिति में दिया।


 गौरतलब है कि इस साल यह सम्मान लेने वाली हड़ली पंचायत जिले की इकलौती पंचायत है। ग्राम सभा के दौरान जम्मू में हुए कार्यक्रम और प्रधानमंत्रीजी के भाषण का लाइव प्रसारण भी किया गया। ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्रीजी के संबोधन को चुना और अपनी पंचायत में नवाचार करने और आगे भी नए लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया। सरपंच अनीता तुलसीराम अहिरवार ने कहा यह जो अवार्ड मिला है, यह बड़ी उपलब्धि है। इससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम आगे और अच्छा काम करें। हमें पूर्ण विश्वास है कि सामूहिक रूप से हम हर तरह के नवाचार करते हुए आगे भी सफल होंगे। ऐसा करते हुए ही अपनी पंचायत को सबके लिए रोल मॉडल बनाएंगे। विनोद तिवारी बोबई ने कहा यह सम्मान पंचायत के प्रतिनिधियों, ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयासों का फल है। क्षेत्रीय विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा पंचायत को किए गए निरंतर सहयोग और समय-समय पर पंचायतवासियों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने से ही यह संभव हो पाया है। 


जनपद के डीईओ एसआर मिश्रा ने कहा ग्राम पंचायत हड़ली ने राष्ट्रीय सम्मान हासिल कर एक मिसाल कायम की है। इसलिए भी यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यहां की सभी पंच और सरपंच महिलाएं हैं। उन्होंने साबित करके दिखाया है कि वे हर क्षेत्र में क्यों अव्वल हैं। सभी को इनसे प्रेरणा लेते हुए ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करना चाहिए। इस दौरान पंचायत सचिव संतोष विश्वकर्मा और रोजगार सहायक माधुरी तिवारी ने ग्राम सभा के एजेंडे का वाचन किया। पंचायत विकास के लिए कई निर्णय ग्राम सभा के दौरान लिए गए। ग्रामवासियों द्वारा रखे गए मुद्दों को भी इनमें शामिल किया गया। ग्राम सभा में उपसरपंच गुड्डीबाई, झलकन लोधी, सतेंद्र घोषी, प्रताप आठिया, तुलसीराम अहिरवार, मोना अहिरवार, सुनील आठिया, सतीश आठिया, भान सेन, मंटी आदिवासी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


प्रधानमंत्री जी ने मालथौन ब्लाक की हड़ली पंचायत को सम्मानित किया, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया आभार व्यक्त

सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज जम्मू में आयोजित कार्यक्रम में मालथौन ब्लॉक की ग्राम पंचायत हड़ली को भारत सरकार की ओर से पं दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान-2022 प्रदान किया। प्रधानमंत्री जी ने वन क्लिक से हड़ली पंचायत के खाते में 10 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  खुरई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कोटिशः आभार व्यक्त करते हुए हड़ली पंचायत के सभी नागरिकों को बधाई दी।

Share:

SAGAR : शहर सेवादल का मासिक ध्वजवंदन संपन्न

SAGAR : शहर सेवादल का मासिक ध्वजवंदन संपन्न


सागर । सेवादल के केन्दीय नेतृत्व की मंशानुरूप शहर सेवादल का मासिक ध्वजरोहण और ध्वजवंदन कार्यक्रम हनुमान मंदिर के सामने,सुभाषनगर वार्ड में सपन्न हुआ।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी थे,जिनके करकमलों से ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस मौके पर उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां और कार्यशैली अधिकांश जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के संकीर्ण नजरिए को लागू करने पर टिकी रही हैं,धर्म के नाम पर यहां तनाव व नफरत आदि का वातावरण ही बनाया जा रहा है,जो देश की अखंडता,एकता के लिये खतरा है।


प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि शहर सेवादल के ऐसे कार्यक्रमों से नयी पीढी में देशभक्ति की भावना का संचार हो रहा है,जिसके लिये सेवादल बधाई का प्राप्त है।
प्रदेश सचिव सुरेन्द्र चौबे ने मंहगाई,भ्रष्टाचार,सांप्रदायिकता के लिये वर्तमान सरकार को उखाड फेकने का संकल्प सभी को दिलाया।
प्रदेश प्रवक्ता डा.संदीप सबलोक ने कहा कि  आजादी के गौरव और इसके मूल्यों की रक्षा के लिए संकल्पित कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित किया जाने वाला मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम जिला शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के माध्यम से जिले भर में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संदेश देने की दिशा में सफल साबित हो रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,कार्यकारी अध्यक्ष महेश जाटव,महिला अध्यक्ष म़हजबीन अली,रजिया खान,लीलाधर सूर्यवंशी,हरिशचंद सोनवार,शिवराज लडिया,नितिन पचौरी,कल्लू पटैल,आनंद हैला,वसीम खान,काशीराम नेता,दशरथ रोहितास,रूपेश ठेकेदार,संतोष पटैल,लल्ला यादव,अंकुर यादव,मनोज सोनवार,नीलेश अहिरवार,संजय सोनवार,लखन पटैल,अभिषेक तिवारी,आनंद अहिरवार, चक्रेश रोहित,मजहर हाश्मी,रोहित मांडले आदि उपस्थित रहे।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट





Share:

लहसुन के नही मिल रहे दाम, किसानों ने की खेती से तौबा ★ खेत मे ही किसान ने कान पकड़े और उठक बैठक लगाई और कहा नही करेंगे लहसुन की खेती.... ★ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


लहसुन के नही मिल रहे दाम, किसानों ने की खेती से तौबा 
★ खेत मे ही किसान ने कान पकड़े और  उठक बैठक लगाई और कहा नही करेंगे लहसुन की खेती....  
★ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


★ आदेश अग्निहोत्री ,रहली

सागर। लहसुन प्याज के गिरते दामो ने किसानों की हालत खराब कर दी है। ऐसे में किसान  लहसुन की खेती करने से तौबा करने लगे है। मध्यप्रदेश के सागर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है है जिसमे एक किसान खेत मे ही अपने कान पकड़कर उठक बैठक लगा रहा है। और कह रहा अब नही करूंगा खेती लहसुन प्याज की।






सागर जिले के रहली क्षेत्र के किसान इस बार भाव न मिलने की वजह से निराश है। पिछले साल जो लहसुन 60 से 70 रुपये किग्रा तक थोक में बिक रहा था, इस साल उसके भाव 30 रुपये तक नहीं मिल रहे हैं। वहीं थ्रिप्स रोग की वजह से उपज भी प्रभावित हुई है। किसानों का कहना है कि उपज कम व भाव न मिलने की वजह से हम सभी दोहरी मार झेल रहे हैं। 

किसानों का कहना है कि मेहनत से उगाई लहसुन की फसल के भाव न मिलने से निराशा है। हमने हाड़ कंपाने वाली सर्दी हो या तन झुलसा देने वाली गर्मी में मेहनत करके लहसुन उगाई लेकिन कंद छोटा होने से उसका सही मूल्य मिल नहीं मिल रहा है।



वही ग्राम संदई के किसान राधेश्याम मुदगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वो कान पकड़ कर उठक बैठक लगा रहे है और कसम खा रहे है कि अब कभी लहसुन प्याज की खेती नही करेंगे उनका  कहना है कि लहसुन और प्याज की खेती की लेकिन सही दाम नही मिले तीन एकड़ में फसल लगाई लेकिन लागत भी नही निकली है अब कभी लहसुन प्याज की खेती नही करेंगे ।



Share:

तीर्थ यात्रा कराने के बहाने शिवराज की श्रवण कुमार बनने की कोशिश .... ★ ग्राउंड रिपोर्ट : ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़

तीर्थ यात्रा कराने के बहाने शिवराज की श्रवण कुमार बनने की कोशिश ....

 ★ ग्राउंड रिपोर्ट : ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़


बोलो राम भजन सुखदाई जपो रे मेरे भाई जीवन दो दिन का,,
शिव का भजन सुखदाई जपो री मेरी माई जीवन दो दिन का। 

ये आवाजें किसी भजन संध्या से नहीं बल्कि भोपाल की रानी कमलापति स्टेशन पर बने भव्य पंडाल से आ रहीं थीं जहां बैठे पांच सौ से ज्यादा बुजुर्गों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भक्ति में डूब कर भजन सुना रहे थे। मौका था मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की कोरोना के बाद रीलॉन्चिंग का। रेलवे प्लेटफार्म पर वाराणसी जाने के लिये सजी धजी रेल गाड़ी तैयार खडी थी और प्लेटफार्म के बाहर तीर्थ पर जाने वाले यात्रियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने ख़ास अन्दाज़ में कमर पर हाथ रखकर घर के बड़े बेटे के  समान समझाइश दिये जा रहे थे। 
तो सुनो भैया लोग, देखो अब तीर्थों पर जा रहे हो तो घर गृहस्थी की चिंता यही छोड कर जाना नहीं तो रास्ते में सोचो मुन्ना का मुन्ना कैसे रह रहा होगा। घर की गईया को कौन खाना पानी दे रहा होगा ? और हां तीर्थ से लौट कर एक दो कामों के संकल्प जरूर ले लेना। पहला संकल्प तीज त्यौहार के मौकों पर गांव में पौधा लगाना लगाना और दूसरा नशाबंदी के लिये लोगों को प्रेरित करना। ठीक है आई बात समझ में तो चलो अब जाने से पहले भजन हो जाये और शिवराज सिहं पक्के भजन गायक के अंदाज में अपना दायां हाथ उठाकर सुर से में गाने लगे और इस भजन की टेक को आगे बढ़ाने का काम सामने बैठे बुजुर्ग कर रहे थे।
प्लेटफार्म के बाहर विशाल पंडाल में भजन दोपहर चल रही थी तो प्लेटफार्म पर भी अलग ही नजारा बिखरा था। कॉरिडोर में ट्रेन में सवार होने वालों की आवभगत के लिये पानी की बोतल, नाश्ते के डिब्बे, रुद्राक्ष की माला और भगवा पटका सब रखा हुआ था ये सब गाड़ी में सवार होने वालों को दिया जाने वाला था। प्लेटफार्म के अंदर बाहर कुछ लोग भगवा रंगा का धोती कुर्ता पहन कर मुंह पर शिवराज सिहं के चेहरे का मास्क पहन कंधे पर कांवर रखकर आज के युग के श्रवण कुमार बने हुये थे। वो श्रवण कुमार जो त्रेतायुग में अपने पिता शांतनु और माता ज्ञानवती को कांवर पर रखकर तीर्थ कराने निकले थे और अंजाने में राजा दशरथ के तीर का शिकार हो गये थे। आगे की कथा आप जानते होंगे। तो यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को श्रवणकुमार बताया जा रहा था और गांव के बुजुर्ग उन श्रवण कुमारों के वेष में घूम रहे लोगों को बड़ी श्रद्धा से प्रणाम कर आशीर्वाद भी ले रहे थे।
उधर पंडाल में भाषण के बाद तीर्थ यात्रा पर जाने कुछ बुजुर्गों को शिवराज सिंह ने सांकेतिक तौर पर सम्मान करने बुलाया। बस फिर क्या था सारे फोटोग्राफर तैयार कि आज के दिन कहानी के फोटो तो यहीं से बनने थे। बुजुर्ग महिला मंच पर आती हैं तो शिवराज जी पहले शाल श्रीफल देते हैं जब तक वो कुछ समझती मुख्यमंत्री जी झट से पैर छूकर प्रणाम करते और तब फिर बारी आती उस सम्मान ग्रहण करने वाली अम्मा को जो शिवराज के कभी सर पर हाथ फेर कर तो कभी सीने से लगाकर दुलार करती ऐसा दुलार पाकर शिवराज मुस्कुराते और उधर हमारे कैमरामेन साथियों के कैमरे का हर क्लिक पहले से बेहतर फोटो देता जा रहा था। शिवराज जितनी सहजता से ये सब कर रहे थे तो उनके मंत्रिमंडल के साथी थोड़ी हिचक और झिझक के साथ इस काम में जैसे तैसे हाथ बंटा रहे थे। 

भाषण, भजन, सम्मान के बाद के बाद बारी आती है गाड़ी में सवार होने की। तो जैसे ही यात्री गाडी में अपनी अपनी बर्थो पर बैठते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह फिर प्लेटफार्म पर आते है साथ में है आगे पीछे कैमरे माइक मीडिया और सुरक्षा कर्मियों की भारी भीड। मुख्यमंत्री का प्रण था कि वो हर डब्बे में जाएंगे और प्रत्येक जाने वालों को माला पहनाकर विदा करेंगे। ऐसे किसी इवेंट में लगातार एक के बाद एक्शन कैद करना हम टीवी रिपोर्टर और कैमरामैन के लिये बडी चुनौतीपूर्ण होता है। रेल का सकरा सा डिब्बा उसमें अंदर आते सीएम पीछे उनके सुरक्षाकर्मी और हमारे कैमरे और माइक वाले कुल मिलाकर अजीब सी हालत हो गयी थी। 

पढ़े एबीपी न्यूज़ पर

टीवी रिपोर्टर को अपने वॉकथ्रू करने थे तो कैमरामैन को उस संकरे डिब्बे में ही शिवराज को दिखाते हुये बेहतर विजुअल्स बनाने थे। डिब्बे के अंदर कहीं कैमरामैन ऊपर और किनारे की बर्थ पर हाथ में कैमरा पीठ पर बैक पैक टांग कर सवार थे तो उनके रिपोर्टर तीर्थयात्रियों के बीच में माइक लेकर यात्रियों के परिजन सरीखे बनकर बैठे हुये थे कि शिवराज जी आयेंगे और एक दो सवाल के जवाब हो जायेंगे तो कहने को रहेगा मुख्यमंत्री ने फला चैनल से खास बातचीत में कहा। 

मगर मुख्यमंत्री तो अपनी धुन में थे उनको कई डिब्बों मे जाना था और सभी से मिलना था इस तेजी में कहीं रिपोर्टर के सवाल हो रहे थे तो कहीं नहीं हो पा रहे थे। मगर इस भागदौड धक्का मुक्की की हालत में भी डिब्बे में बैठे यात्रियों की खुशियों का ठिकाना नहीं था। उन सब ने कभी सोचा नहीं था कि इस धूमधाम के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन को जायेंगे कि मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल और मीडिया स्टेशन पर विदाई देने खडा होगा। 
अब बारी आती है तीर्थ यात्रा को जाने वाली गाड़ी को झंडी दिखाकर विदा करने की तो यहां भी मीडिया के फोटोग्राफर और कैमरामैन इंजन के सामने पटरी पर खडे होकर विजुअल्स बनाने में मस्त थे बिना इस बात की परवाह किये कि गाडी उसी पटरी पर चलनी है जिसके कुछ मीटर की दूरी पर वो खडे थे। कैमरामैन हटें तो गाडी चले क्योंकि शिवराज जी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हरी झंडी तो बडी देर से दिखा ही रहे थे। खैर थोडी देर बाद मीडिया के साथियों की समझ में आयी तो वो पटरी से हटे और गाड़ी रवाना हुई। और सबने एक साथ राहत की साँस ली..
चलती गाडी में अंदर किसी डिब्बे से आवाज आयी बोलो बाबा विश्वनाथ की जय,,,, और अपने भैया शिवराज की भी जय,,,,। 

★ ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़ , भोपाल
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 25 अप्रैल से 1 मई तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 25 अप्रैल से 1 मई तक
★ पण्डित अनिल पांडेय
तुलसीदास जी ने कहा है
तुलसी भरोसे राम के, निर्भय हो के सोए।
 अनहोनी होनी नही, होनी हो सो होए।
 अगर आप भगवान के भरोसे हैं तो आपका अच्छा  देखना भगवान की जिम्मेवारी है । अतः  व्यर्थ का तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है। ईश्वर के भरोसे रहना तनाव मुक्त रहने के लिए पहली शर्त है और आप को तनावमुक्त रखने में हम अपने साप्ताहिक राशिफल से आपकी मदद करते हैं। आप सभी दर्शकों को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार और आइए अब हम 25 अप्रैल से 1 मई तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।



 मेष राशि
 स्पार्क इस सप्ताह आपके पास धन की आगम बढ़ेगी । खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी इस वर्ष आपके स्तानान्तरण का भी योग है । प्रमोशन भी संभव है।
 मेष राशि के दर्शकों के लग्न में इस सप्ताह सूर्य और राहु दोनों रहेंगे इस कारण सूर्य पर ग्रहण दोष भी रहेगा तथा आपके स्वास्थ्य में एवं सामान्य जीवन पर इसका असर पड़ेगा। आपका राज्य का पक्ष मजबूत रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 1 तारीख  शुभ है तथा 27 28 और 29 अप्रैल को आपको कुछ कार्यों में असफलताएं मिलेंगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सूर्य देव  को प्रातः काल जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।



वृष राशि
इस सप्ताह आपको  आय के कई स्रोत मिलेंगे । धन की अच्छी प्राप्ति संभव है । खर्चे में कमी आएगी । कचहरी के मामलों में फंस सकते हैं परंतु अंत में सफल होंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । भाग्य साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अप्रैल लाभकारी है । इस दिन आपको सफलताएं मिलेंगी । 30 अप्रैल और 1 मई को आपके कई कार्य असफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।



मिथुन राशि
इस बात की पूरी संभावना है  कि आपको इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति हो परंतु सूर्य ग्रहण योग के कारण कमी हो सकती है ।   । आप का अपने अधिकारियों से इस सप्ताह बहुत अच्छा संबंध रहेगा । आपकी मान प्रतिष्ठा अपने कार्यालय में बढ़ेगी । सप्ताह के प्रारंभिक दिनों में आपका भाग्य आपका साथ देगा । परंतु सप्ताह के अंतिम दिनों में भाग्य में कमी आएगी ‌ इस सप्ताह आपके लिए 27 28 और 29 अप्रैल उत्तम है । इन तारीखों में आपके कार्य बनेंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति हेतु किसी विद्वान ब्राह्मण से उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।




कर्क राशि
आपके व्यापार की वृद्धि होगी । धन की प्राप्ति होगी । अगर आप कर्मचारी हैं और किसी कार्यालय में काम करते हैं तो सावधानी पूर्वक कार्य करें । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । चोट लग सकती है । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । आपके संतान को लाभ प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 30 अप्रैल और 1 मई लाभदायक है । 25 और 26 अप्रैल को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


सिंह राशि
कार्यालय में आपका कार्य बहुत अच्छा चलेगा ।अगर आप अविवाहित हैं तो आपको विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । परंतु वैवाहिक संबंधों को तोड़ने वाले भी मिलेंगे । अतः आप सावधान रहें । शत्रुओं की उठापटक बढ़ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अप्रैल उत्तम है । 27 28 और 29 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


कन्या राशि 
कन्या राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उत्तम है ।व्यापार में वृद्धि होगी । धन आएगा । परंतु खर्च होने की भी संभावना है ।  अविवाहित जातकों के विवाह होने या तय होने की पूरी संभावना है । शत्रु परास्त होंगे। माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 27 28 और 29 अप्रैल अति उत्तम है । सप्ताह के अन्य दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह पूरे सातों दिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

तुला राशि
अगर आपकी माता जी बीमार हैं तो उनके  स्वस्थ होने का समय करीब है। आपके संतान को एकाएक कोई लाभ मिल सकता है ।आपकी कुछ परेशानियां समाप्त हो सकती हैं । इस सप्ताह आपके लिए 30 अप्रैल और 1 मई   लाभप्रद हैं । 27 28 और 29 अप्रैल आपके लिए कम ठीक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल तांबे के पात्र में जल अक्षत और  लाल पुष्प डालकर सूर्य मंत्र के साथ सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।



वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों का व्यापार इस सप्ताह काफी अच्छा रहेगा । आपके संतान को इस सप्ताह लाभ प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । माता जी को कुछ कष्ट हो सकता है । कार्यालय में आपका मान-सम्मान ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अप्रैल उत्तम है । 30 अप्रैल और 1 मई को आपको कोई भी नया कार्य प्रारंभ करने के पहले पूरा विचार करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि
इस सप्ताह आपको उत्तम धनराशि प्राप्त हो सकती है । बहनों से संबंध उत्तम रहेगा । परंतु भाइयों से कुछ टकराव हो सकता है । कार्यालय में कुछ खटपट हो सकती है । संतान को कष्ट हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 27 28 और 29 अप्रैल  अच्छे हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना दे । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


मकर राशि
आपके स्वास्थ्य में परिवर्तन आएगा ।  भाइयों और बहनों के साथ संबंध बेहतर होंगे । उत्तम धन आने का योग है । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । व्यापार में वृद्धि होगी । संतान को सुख प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 30  अप्रैल और 1 मई लाभदायक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
कुंभ राशि
 कार्यालय मैं आपकी स्थिति में सुधार होगा ।अगर प्रमोशन का समय चल रहा है तो प्रमोशन भी हो सकता है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा गिर सकता है । धन आने का अच्छा योग है । व्यापार में वृद्धि होगी । भाग्य सामान्य है । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अप्रैल अच्छे हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
मीन राशि
वर्तमान वर्ष आपके लिए अच्छा है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन की प्राप्ति होगी । परंतु धन प्राप्ति में बाधाएं भी काफी आएंगी । भाई बहनों से उत्तम संबंध रहेगा । संतान को लाभ प्राप्त होगा । छात्रों का अध्ययन उत्तम चलेगा । उन्हें सफलताएं प्राप्त होंगी । भाग्य साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 28 और 29 अप्रैल लाभदायक है ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

साथियों कालसर्प योग अब समाप्त हो गया है । अतः इस सप्ताह से कोरोनावायरस के प्रकरणों में कमी आना तेजी से प्रारंभ हो जावेगी। मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी सुखी स्वस्थ और सानंद रहें जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मोबाइल 8959594400
 व्हाट्सएप 7566503333
 यूट्यूब लिंक
 https://youtu.be/oTlor3NERjg
Share:

Archive