Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लहसुन के नही मिल रहे दाम, किसानों ने की खेती से तौबा ★ खेत मे ही किसान ने कान पकड़े और उठक बैठक लगाई और कहा नही करेंगे लहसुन की खेती.... ★ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


लहसुन के नही मिल रहे दाम, किसानों ने की खेती से तौबा 
★ खेत मे ही किसान ने कान पकड़े और  उठक बैठक लगाई और कहा नही करेंगे लहसुन की खेती....  
★ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


★ आदेश अग्निहोत्री ,रहली

सागर। लहसुन प्याज के गिरते दामो ने किसानों की हालत खराब कर दी है। ऐसे में किसान  लहसुन की खेती करने से तौबा करने लगे है। मध्यप्रदेश के सागर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है है जिसमे एक किसान खेत मे ही अपने कान पकड़कर उठक बैठक लगा रहा है। और कह रहा अब नही करूंगा खेती लहसुन प्याज की।






सागर जिले के रहली क्षेत्र के किसान इस बार भाव न मिलने की वजह से निराश है। पिछले साल जो लहसुन 60 से 70 रुपये किग्रा तक थोक में बिक रहा था, इस साल उसके भाव 30 रुपये तक नहीं मिल रहे हैं। वहीं थ्रिप्स रोग की वजह से उपज भी प्रभावित हुई है। किसानों का कहना है कि उपज कम व भाव न मिलने की वजह से हम सभी दोहरी मार झेल रहे हैं। 

किसानों का कहना है कि मेहनत से उगाई लहसुन की फसल के भाव न मिलने से निराशा है। हमने हाड़ कंपाने वाली सर्दी हो या तन झुलसा देने वाली गर्मी में मेहनत करके लहसुन उगाई लेकिन कंद छोटा होने से उसका सही मूल्य मिल नहीं मिल रहा है।



वही ग्राम संदई के किसान राधेश्याम मुदगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वो कान पकड़ कर उठक बैठक लगा रहे है और कसम खा रहे है कि अब कभी लहसुन प्याज की खेती नही करेंगे उनका  कहना है कि लहसुन और प्याज की खेती की लेकिन सही दाम नही मिले तीन एकड़ में फसल लगाई लेकिन लागत भी नही निकली है अब कभी लहसुन प्याज की खेती नही करेंगे ।



Share:

तीर्थ यात्रा कराने के बहाने शिवराज की श्रवण कुमार बनने की कोशिश .... ★ ग्राउंड रिपोर्ट : ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़

तीर्थ यात्रा कराने के बहाने शिवराज की श्रवण कुमार बनने की कोशिश ....

 ★ ग्राउंड रिपोर्ट : ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़


बोलो राम भजन सुखदाई जपो रे मेरे भाई जीवन दो दिन का,,
शिव का भजन सुखदाई जपो री मेरी माई जीवन दो दिन का। 

ये आवाजें किसी भजन संध्या से नहीं बल्कि भोपाल की रानी कमलापति स्टेशन पर बने भव्य पंडाल से आ रहीं थीं जहां बैठे पांच सौ से ज्यादा बुजुर्गों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भक्ति में डूब कर भजन सुना रहे थे। मौका था मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की कोरोना के बाद रीलॉन्चिंग का। रेलवे प्लेटफार्म पर वाराणसी जाने के लिये सजी धजी रेल गाड़ी तैयार खडी थी और प्लेटफार्म के बाहर तीर्थ पर जाने वाले यात्रियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने ख़ास अन्दाज़ में कमर पर हाथ रखकर घर के बड़े बेटे के  समान समझाइश दिये जा रहे थे। 
तो सुनो भैया लोग, देखो अब तीर्थों पर जा रहे हो तो घर गृहस्थी की चिंता यही छोड कर जाना नहीं तो रास्ते में सोचो मुन्ना का मुन्ना कैसे रह रहा होगा। घर की गईया को कौन खाना पानी दे रहा होगा ? और हां तीर्थ से लौट कर एक दो कामों के संकल्प जरूर ले लेना। पहला संकल्प तीज त्यौहार के मौकों पर गांव में पौधा लगाना लगाना और दूसरा नशाबंदी के लिये लोगों को प्रेरित करना। ठीक है आई बात समझ में तो चलो अब जाने से पहले भजन हो जाये और शिवराज सिहं पक्के भजन गायक के अंदाज में अपना दायां हाथ उठाकर सुर से में गाने लगे और इस भजन की टेक को आगे बढ़ाने का काम सामने बैठे बुजुर्ग कर रहे थे।
प्लेटफार्म के बाहर विशाल पंडाल में भजन दोपहर चल रही थी तो प्लेटफार्म पर भी अलग ही नजारा बिखरा था। कॉरिडोर में ट्रेन में सवार होने वालों की आवभगत के लिये पानी की बोतल, नाश्ते के डिब्बे, रुद्राक्ष की माला और भगवा पटका सब रखा हुआ था ये सब गाड़ी में सवार होने वालों को दिया जाने वाला था। प्लेटफार्म के अंदर बाहर कुछ लोग भगवा रंगा का धोती कुर्ता पहन कर मुंह पर शिवराज सिहं के चेहरे का मास्क पहन कंधे पर कांवर रखकर आज के युग के श्रवण कुमार बने हुये थे। वो श्रवण कुमार जो त्रेतायुग में अपने पिता शांतनु और माता ज्ञानवती को कांवर पर रखकर तीर्थ कराने निकले थे और अंजाने में राजा दशरथ के तीर का शिकार हो गये थे। आगे की कथा आप जानते होंगे। तो यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को श्रवणकुमार बताया जा रहा था और गांव के बुजुर्ग उन श्रवण कुमारों के वेष में घूम रहे लोगों को बड़ी श्रद्धा से प्रणाम कर आशीर्वाद भी ले रहे थे।
उधर पंडाल में भाषण के बाद तीर्थ यात्रा पर जाने कुछ बुजुर्गों को शिवराज सिंह ने सांकेतिक तौर पर सम्मान करने बुलाया। बस फिर क्या था सारे फोटोग्राफर तैयार कि आज के दिन कहानी के फोटो तो यहीं से बनने थे। बुजुर्ग महिला मंच पर आती हैं तो शिवराज जी पहले शाल श्रीफल देते हैं जब तक वो कुछ समझती मुख्यमंत्री जी झट से पैर छूकर प्रणाम करते और तब फिर बारी आती उस सम्मान ग्रहण करने वाली अम्मा को जो शिवराज के कभी सर पर हाथ फेर कर तो कभी सीने से लगाकर दुलार करती ऐसा दुलार पाकर शिवराज मुस्कुराते और उधर हमारे कैमरामेन साथियों के कैमरे का हर क्लिक पहले से बेहतर फोटो देता जा रहा था। शिवराज जितनी सहजता से ये सब कर रहे थे तो उनके मंत्रिमंडल के साथी थोड़ी हिचक और झिझक के साथ इस काम में जैसे तैसे हाथ बंटा रहे थे। 

भाषण, भजन, सम्मान के बाद के बाद बारी आती है गाड़ी में सवार होने की। तो जैसे ही यात्री गाडी में अपनी अपनी बर्थो पर बैठते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह फिर प्लेटफार्म पर आते है साथ में है आगे पीछे कैमरे माइक मीडिया और सुरक्षा कर्मियों की भारी भीड। मुख्यमंत्री का प्रण था कि वो हर डब्बे में जाएंगे और प्रत्येक जाने वालों को माला पहनाकर विदा करेंगे। ऐसे किसी इवेंट में लगातार एक के बाद एक्शन कैद करना हम टीवी रिपोर्टर और कैमरामैन के लिये बडी चुनौतीपूर्ण होता है। रेल का सकरा सा डिब्बा उसमें अंदर आते सीएम पीछे उनके सुरक्षाकर्मी और हमारे कैमरे और माइक वाले कुल मिलाकर अजीब सी हालत हो गयी थी। 

पढ़े एबीपी न्यूज़ पर

टीवी रिपोर्टर को अपने वॉकथ्रू करने थे तो कैमरामैन को उस संकरे डिब्बे में ही शिवराज को दिखाते हुये बेहतर विजुअल्स बनाने थे। डिब्बे के अंदर कहीं कैमरामैन ऊपर और किनारे की बर्थ पर हाथ में कैमरा पीठ पर बैक पैक टांग कर सवार थे तो उनके रिपोर्टर तीर्थयात्रियों के बीच में माइक लेकर यात्रियों के परिजन सरीखे बनकर बैठे हुये थे कि शिवराज जी आयेंगे और एक दो सवाल के जवाब हो जायेंगे तो कहने को रहेगा मुख्यमंत्री ने फला चैनल से खास बातचीत में कहा। 

मगर मुख्यमंत्री तो अपनी धुन में थे उनको कई डिब्बों मे जाना था और सभी से मिलना था इस तेजी में कहीं रिपोर्टर के सवाल हो रहे थे तो कहीं नहीं हो पा रहे थे। मगर इस भागदौड धक्का मुक्की की हालत में भी डिब्बे में बैठे यात्रियों की खुशियों का ठिकाना नहीं था। उन सब ने कभी सोचा नहीं था कि इस धूमधाम के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन को जायेंगे कि मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल और मीडिया स्टेशन पर विदाई देने खडा होगा। 
अब बारी आती है तीर्थ यात्रा को जाने वाली गाड़ी को झंडी दिखाकर विदा करने की तो यहां भी मीडिया के फोटोग्राफर और कैमरामैन इंजन के सामने पटरी पर खडे होकर विजुअल्स बनाने में मस्त थे बिना इस बात की परवाह किये कि गाडी उसी पटरी पर चलनी है जिसके कुछ मीटर की दूरी पर वो खडे थे। कैमरामैन हटें तो गाडी चले क्योंकि शिवराज जी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हरी झंडी तो बडी देर से दिखा ही रहे थे। खैर थोडी देर बाद मीडिया के साथियों की समझ में आयी तो वो पटरी से हटे और गाड़ी रवाना हुई। और सबने एक साथ राहत की साँस ली..
चलती गाडी में अंदर किसी डिब्बे से आवाज आयी बोलो बाबा विश्वनाथ की जय,,,, और अपने भैया शिवराज की भी जय,,,,। 

★ ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़ , भोपाल
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 25 अप्रैल से 1 मई तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 25 अप्रैल से 1 मई तक
★ पण्डित अनिल पांडेय
तुलसीदास जी ने कहा है
तुलसी भरोसे राम के, निर्भय हो के सोए।
 अनहोनी होनी नही, होनी हो सो होए।
 अगर आप भगवान के भरोसे हैं तो आपका अच्छा  देखना भगवान की जिम्मेवारी है । अतः  व्यर्थ का तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है। ईश्वर के भरोसे रहना तनाव मुक्त रहने के लिए पहली शर्त है और आप को तनावमुक्त रखने में हम अपने साप्ताहिक राशिफल से आपकी मदद करते हैं। आप सभी दर्शकों को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार और आइए अब हम 25 अप्रैल से 1 मई तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।



 मेष राशि
 स्पार्क इस सप्ताह आपके पास धन की आगम बढ़ेगी । खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी इस वर्ष आपके स्तानान्तरण का भी योग है । प्रमोशन भी संभव है।
 मेष राशि के दर्शकों के लग्न में इस सप्ताह सूर्य और राहु दोनों रहेंगे इस कारण सूर्य पर ग्रहण दोष भी रहेगा तथा आपके स्वास्थ्य में एवं सामान्य जीवन पर इसका असर पड़ेगा। आपका राज्य का पक्ष मजबूत रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 1 तारीख  शुभ है तथा 27 28 और 29 अप्रैल को आपको कुछ कार्यों में असफलताएं मिलेंगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सूर्य देव  को प्रातः काल जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।



वृष राशि
इस सप्ताह आपको  आय के कई स्रोत मिलेंगे । धन की अच्छी प्राप्ति संभव है । खर्चे में कमी आएगी । कचहरी के मामलों में फंस सकते हैं परंतु अंत में सफल होंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । भाग्य साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अप्रैल लाभकारी है । इस दिन आपको सफलताएं मिलेंगी । 30 अप्रैल और 1 मई को आपके कई कार्य असफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।



मिथुन राशि
इस बात की पूरी संभावना है  कि आपको इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति हो परंतु सूर्य ग्रहण योग के कारण कमी हो सकती है ।   । आप का अपने अधिकारियों से इस सप्ताह बहुत अच्छा संबंध रहेगा । आपकी मान प्रतिष्ठा अपने कार्यालय में बढ़ेगी । सप्ताह के प्रारंभिक दिनों में आपका भाग्य आपका साथ देगा । परंतु सप्ताह के अंतिम दिनों में भाग्य में कमी आएगी ‌ इस सप्ताह आपके लिए 27 28 और 29 अप्रैल उत्तम है । इन तारीखों में आपके कार्य बनेंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति हेतु किसी विद्वान ब्राह्मण से उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।




कर्क राशि
आपके व्यापार की वृद्धि होगी । धन की प्राप्ति होगी । अगर आप कर्मचारी हैं और किसी कार्यालय में काम करते हैं तो सावधानी पूर्वक कार्य करें । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । चोट लग सकती है । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । आपके संतान को लाभ प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 30 अप्रैल और 1 मई लाभदायक है । 25 और 26 अप्रैल को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


सिंह राशि
कार्यालय में आपका कार्य बहुत अच्छा चलेगा ।अगर आप अविवाहित हैं तो आपको विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । परंतु वैवाहिक संबंधों को तोड़ने वाले भी मिलेंगे । अतः आप सावधान रहें । शत्रुओं की उठापटक बढ़ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अप्रैल उत्तम है । 27 28 और 29 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


कन्या राशि 
कन्या राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उत्तम है ।व्यापार में वृद्धि होगी । धन आएगा । परंतु खर्च होने की भी संभावना है ।  अविवाहित जातकों के विवाह होने या तय होने की पूरी संभावना है । शत्रु परास्त होंगे। माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 27 28 और 29 अप्रैल अति उत्तम है । सप्ताह के अन्य दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह पूरे सातों दिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

तुला राशि
अगर आपकी माता जी बीमार हैं तो उनके  स्वस्थ होने का समय करीब है। आपके संतान को एकाएक कोई लाभ मिल सकता है ।आपकी कुछ परेशानियां समाप्त हो सकती हैं । इस सप्ताह आपके लिए 30 अप्रैल और 1 मई   लाभप्रद हैं । 27 28 और 29 अप्रैल आपके लिए कम ठीक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल तांबे के पात्र में जल अक्षत और  लाल पुष्प डालकर सूर्य मंत्र के साथ सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।



वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों का व्यापार इस सप्ताह काफी अच्छा रहेगा । आपके संतान को इस सप्ताह लाभ प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । माता जी को कुछ कष्ट हो सकता है । कार्यालय में आपका मान-सम्मान ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अप्रैल उत्तम है । 30 अप्रैल और 1 मई को आपको कोई भी नया कार्य प्रारंभ करने के पहले पूरा विचार करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि
इस सप्ताह आपको उत्तम धनराशि प्राप्त हो सकती है । बहनों से संबंध उत्तम रहेगा । परंतु भाइयों से कुछ टकराव हो सकता है । कार्यालय में कुछ खटपट हो सकती है । संतान को कष्ट हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 27 28 और 29 अप्रैल  अच्छे हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना दे । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


मकर राशि
आपके स्वास्थ्य में परिवर्तन आएगा ।  भाइयों और बहनों के साथ संबंध बेहतर होंगे । उत्तम धन आने का योग है । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । व्यापार में वृद्धि होगी । संतान को सुख प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 30  अप्रैल और 1 मई लाभदायक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
कुंभ राशि
 कार्यालय मैं आपकी स्थिति में सुधार होगा ।अगर प्रमोशन का समय चल रहा है तो प्रमोशन भी हो सकता है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा गिर सकता है । धन आने का अच्छा योग है । व्यापार में वृद्धि होगी । भाग्य सामान्य है । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अप्रैल अच्छे हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
मीन राशि
वर्तमान वर्ष आपके लिए अच्छा है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन की प्राप्ति होगी । परंतु धन प्राप्ति में बाधाएं भी काफी आएंगी । भाई बहनों से उत्तम संबंध रहेगा । संतान को लाभ प्राप्त होगा । छात्रों का अध्ययन उत्तम चलेगा । उन्हें सफलताएं प्राप्त होंगी । भाग्य साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 28 और 29 अप्रैल लाभदायक है ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

साथियों कालसर्प योग अब समाप्त हो गया है । अतः इस सप्ताह से कोरोनावायरस के प्रकरणों में कमी आना तेजी से प्रारंभ हो जावेगी। मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी सुखी स्वस्थ और सानंद रहें जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मोबाइल 8959594400
 व्हाट्सएप 7566503333
 यूट्यूब लिंक
 https://youtu.be/oTlor3NERjg
Share:

जन्मभूमि का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकतेः भूपेन्द्र सिंह★ बांदरी में गौरव दिवस का आयोजन*★प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव के आनंदमयी भजनों से सजा बांदरी, भव्य आतिशबाजी हुई

जन्मभूमि का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकतेः भूपेन्द्र सिंह
★ बांदरी में गौरव दिवस का आयोजन*
★प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव के आनंदमयी भजनों से सजा बांदरी, भव्य आतिशबाजी हुई

बांदरी। बांदरी नगर का गौरव दिवस मेरे लिए संकल्प का दिवस है। आज मैं ये संकल्प लेता हूँ कि बांदरी में सभी गरीब परिवारों का खुद का पक्का मकान होगा, यहां के हर घर में नल की टोंटी से पानी पहुंचेगा, यहां का एक भी खेत ऐसा नहीं होगा जो सिंचाई योजना से न जुड़ा हो, यहां कोई भी भूखा नहीं सोएगा, हर युवा को रोजगार मिलेगा और पूरे क्षेत्र का चहुँमुखी विकास होगा। यह संकल्प नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहां बांदरी के गौरव दिवस समारोह को संबोधित करते हुए लिया है।समारोह नगर परिषद के गौरवशाली व्यक्तिवों के सम्मान, भव्य आतिशबाजी और राजस्थान से आईं प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव के आनंदमयी भजनों से सजा था।
कार्यक्रम का आरंभ करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बांदरी का गौरव दिवस आज हम इसलिए मना रहे हैं क्योंकि हर किसी का एक इतिहास होता है। हम अपना जन्मदिन, शादी की सालगिरह, बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं। पर बांदरी जो हमारी जन्मभूमि है, जिस बांदरी में हमने जन्म लिया, जिस बांदरी में हम पले बढ़े, वह बांदरी हमारे लिए गौरव है। इसलिए यह बांदरी गौरव दिवस आज मनाने का निर्णय लिया गया।
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी जो जन्मभूमि होती है वो हमारा गौरव होता है, दुनिया में आदमी कहीं पर भी चला जाए पर जन्मभूमि का कर्ज कभी हम चुका नहीं सकते। इसलिए इस गौरव दिवस का मतलब ये है कि हमारे क्षेत्र के ऐसे वरिष्ठ जिन्होंने अपने जीवन में परिश्रम करके आज बांदरी शहर का एक नया स्वरूप प्रदान किया है। इसलिए बांदरी में गौरव दिवस हर वर्ष मनाया जाएगा क्योंकि ये हमारी जन्मभूमि है। श्री सिंह ने कहा कि हम बांदरी को हरा भरा बनाएंगे और वृक्ष लगाने का काम करेंगें। 


बांदरी गौरव दिवस समारोह के मंच से मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगर परिषद के गौरवशाली व्यक्तित्वों को शाल श्रीफल और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया। इन गौरवशाली सम्मानितों में तुलसीराम लोधी आगासिर्स, हीरा सिंह बांदरी, राजाराम सिंह बांदरी, राम सिंह बमनोरा, पं. धनप्रसाद तिवारी बांदरी, रतिराम यादव आगासिर्स, हल्काई जी सादपुर, अमर सिंह आगासिर्स, रूप सिंह ठाकुर बांदरी, रूप सिंह लोधी बांदरी, राधेश्याम जी आगासिर्स, खूब सिंह जी आगासिर्स, धन सिंह जी बांदरी, बहादुर सिंह बांदरी, सीताराम जी बांदरी, नंदराम
 कुशवाहा सादपुर, दशरथ कुशवाहा सादपुर, दिलीप सिंह बांदरी, पूर्व सरपंच बांदरी यादव जी, रमेश अहिरवार बांदरी, निर्भय अहिरवार बांदरी, प्रीतम सिंह जी, दयाराम सेन पिथौली, कीरत सिंह परासरी, हरीसिंह पिथौली, रामप्रसाद आदिवासी अटाटीला, जालम सिंह अटाटीला, रामकिशन अहिरवार बांदरी, केशरी सिंह लोधी पिथौली, बालमुकुंद सेन बांदरी, राजू सिंह परासरी, अजुद्दी कुशवाहा पिठोरिया, जनक सिंह पहरगुंवा, बिहारी विश्वकर्मा पहरगुवां, हुकुम सिंह नेतना, गुमानचंद अहिरवार बांदरी, राजेन्द्र सिंह इमलिया, राजेन्द्र सिंह इमलिया, नारायण यादव बांदरी, हीरा सिंह लोधी बांदरी, बहादुर खान बांदरी, ललता आठिया जी, मुन्नालाल जी पूर्व नगर अध्यक्ष बांदरी, भीकम सिंह राजपूत, परासरी, श्रीराम रिछारिया बांदरी, बीएल तिवारी बांदरी, फूल सिंह ठाकुर बांदरी, गंगाराम यादव मूड़री, डीआर रोहित, बालमुकुंद साहू ललोई एवं मेधावी छात्र सुश्री श्रृद्धा शुक्ला, हेमराज सिंह, सरिता यादव, सुश्री रीना साहू, सुश्री शिखा यादव, सुश्री मोहनी जोशी शामिल रहे।


Share:

SAGAR : दो गांवों में जातीय संघर्ष की स्थिति कलेक्टर और एसपी पहुंचे इन गांवो में★ ग्रामवासी अपने घरों में निश्चिंत होकर रहे, प्रशासन उनके साथ : कलेक्टर ★अपराधियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई होगी स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में : पुलिस अधीक्षक

 
SAGAR : दो गांवों में जातीय संघर्ष की स्थिति  कलेक्टर और  एसपी पहुंचे इन गांवो में
★ ग्रामवासी अपने घरों में निश्चिंत होकर रहे, प्रशासन उनके साथ : कलेक्टर 

★अपराधियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई होगी स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में : 
पुलिस अधीक्षक 


सागर । सागर जिले के बीना क्षेत्र के गांव दौलतपुर और कंजिया में लोधी और यादव समाज के बीच उपजे विवाद को निपटाने और हालातों का जायजा लेने कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक जिले के  बीना विकासखण्ड के दौलतपुर ग्राम पहुचे। उन्होंने  गत रात्रि में हुई आगजनी के घटनास्थल पर पहुंचे । जहां उन्होंने घटना की जानकारी ग्राम वासियों से ली । 



कलेक्टर श्री दीपक आर्य  ने  ग्रामवासियों से कहा कि वे अपने ग्राम में अपने घरों में रहे, डरने की आवश्यकता नहीं है । उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने दौलतपुर ग्राम के   लोधी परिवारों से घटना के सम्बंध में  चर्चा भी की ।
कलेक्टर श्री आर्य ने मौके पर मौजूद वन विभाग के रेंजर बीट गार्ड से जमीन संबंधी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने मौके पर ही  अनुविभागीय अधिकारी बीना श्री शैलेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि रविवार को ही पूरी जमीन का सीमांकन कराया जाए। सीमांकन कराने के पश्चात संपूर्ण प्रतिवेदन बनाकर प्रस्तुत करें।


पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने कहा कि अपराधियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा ।उन्होंने बताया कि दौलतपुर ग्राम में स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है । ग्राम में पुलिस बल तैनात कराया गया है, जो  लगातार ग्राम में पेट्रोलिंग कर रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने समस्त ग्रामवासियों  को समझाइश देते हुए शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की  उल्लेखनीय हैं कि गत रात्रि  दौलतपुर 
ग्राम में लोधी परिवारों के खेत पर पड़े प्लास्टिक के पाइपों में  अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई थी।


कलेक्टर ,एसपी ने बीना के कंजिया चौकी में लगाई चौपाल
अधिकारीद्वय ने यादव- लोधी समाज के लोगों से चर्चा की


 कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने  बीना विकासखंड के ग्राम कंजिया पहुंचकर ग्राम पुलिस चौकी में चौपाल लगाकर कंजिया एवं दौलतपुर  ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और उन्हें समझाइश दी ।कलेक्टर श्री आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने लोधी एवं यादव परिवारों के सदस्यों से  विस्तृत चर्चा की  । दोनों समाज के लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है । जिला प्रशासन एवं पुलिस उनके साथ है।

Share:

आकाशवाणी के ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट के गेस्ट RJ बनेंगें अभय रजक


आकाशवाणी के ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट  के  गेस्ट RJ बनेंगें अभय रजक

सागर। बीएससी नर्सिंग के छात्र अभय रजक आकाशवाणी के ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट को  रविवार शाम 7.30 बजे होस्ट करेंगें। अभय रजक को आकाशवाणी पर गेस्ट RJ बनने का मौक़ा एक टैलेंट हंट के माध्यम से मिला है। आकाशवाणी द्वारा पूरे देश भर में आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत टैलेंट हंट का आयोजन करके कॉलेज और विश्वविद्यालयों से युवा प्रतिभाओं को अपनी आवाज़ बुलंद करने का अवसर दिया जा रहा है।

इसी क्रम में गत दिनों ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज में टैलेंट हंट का आयोजन किया गया था, जिसमे अभय रजक को ये मौक़ा मिला।
कार्यक्रम में अभय द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर अपनी बात रखने के साथ साथ आज़ादी के महान वीर वीरांगनाओं को भी याद किया जाएगा और इसके साथ ही वो अपने पसंद के गाने भी श्रोताओं को सुनवाएंगें।


 कार्यक्रम की अवधि 7.30 से 8.00 रात्रि तक रहेगी और ये कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम को सागर आकाशवाणी 102.6 Mhz के साथ साथ न्यूज़ ऑन एयर एप पर भी सुना जा सकता है।
Share:

SAGAR : तपिस की पढाई के लिए तपस्या★ दोनो हाथ नही है ,मुह से पकड़ता है पेन ,लिखता है फटाफट★ कक्षा सातवी की परीक्षा दे रहा दिव्यांग तपिस बनना चाहता टीचर

SAGAR : तपिस की पढाई के लिए  तपस्या

★ दोनो हाथ नही है ,मुह से पकड़ता है पेन ,लिखता है फटाफट

★ कक्षा सातवी की परीक्षा दे रहा दिव्यांग तपिस बनना चाहता टीचर

● आदेश अग्निहोत्री, रहली

सागर। यदि मन मे कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो असम्भव को भी सम्भव बनाया जा सकता है।आत्मबल,चाहत और लगन के दम पर एक दिव्यांग बच्चे ने न मुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है।दोनों हाथ नही होने के वाद भी दिव्यांग छात्र मुंह से कलम पकड़ कर फटाफट लिखता है।प्रबल इच्छाशक्ति के बल पर दिव्यांग छात्र साबित कर दिया है कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है।

पढ़े एबीपी न्यूज़ पर

 

जी हां हम बात कर रहे है एमपी के  सागर जिले के रहली के ग्राम सलैया के रहने वाले छात्र तपिस घोषी की। 12 साल के तपिस के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं है फिर भी उसने पढ़ने की ऐसी ललक है कि उसने मुँह में पेन फंसा कर लिखना सीख लिया। वह आम लोगो की तरह लिखने पढ़ने में माहिर है।  तपिस सातवी कक्षा का छात्र है ।जो गढ़ाकोटा के दिव्यांग छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है। तपिस इस समय शासकीय प्राथमिक शाला छिरारी में परीक्षा दे रहे है और  हाथों से दिव्यांग होने के कारण वह मुंह में पेन फंसाकर परीक्षा में पेपर हल करता है।

छात्र तपिस ने बताया कि उसके जन्म से ही उसके दोनों हाथ नहीं है और शिक्षकों ने मुंह से लिखना सिखाया है। पढ़ाई के प्रति जुनून रखने वाला शिक्षक बनना चाहता है ताकि वो अपने जैसे दिव्यांग बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके और उनका भविष्य बेहतर बना सके। 

★ तपिस घोषी


ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत



                ★ शिक्षिका दुर्गा  गोवा

छिरारी स्कूल की शाला प्रभारी श्रीमती दुर्गा गोवा ने बताया कि तपिस जन्म से विकलांग है एवं छिरारी के समीपस्थ ग्राम सलैया का रहने वाला है चूँकि दिव्यांग बच्चों को पास के स्कूल में परीक्षा देने का नियम है इस कारण हमारे स्कूल में परीक्षा देने आया है।




Share:

SAGAR : नकाबपोश बदमाशो ने घर मे घुसकर की लाखो की लूट,★ पुलिस चौकी के सामने हुई घटना, MPEB की रिटायर्ड महिला के साथ हुईघटना

SAGAR : नकाबपोश बदमाशो ने घर मे घुसकर की लाखो की लूट,
★ पुलिस चौकी के सामने हुई घटना, MPEB की  रिटायर्ड महिला के साथ हुई
घटना

सागर।  सागर शहर में पुलिस सहायता केंद्र के सामने रात में घर मे घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशो ने लूट को अंजाम दिया। आज तड़के तीन बजे  हुई वारदात में बदमाश  एक रिटायर्ड महिला कर्मचारी के घर 5 से 7 लाख रुपये के कीमती गहनों और  रुपयों  लूट ले गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैली है। खबर लगते ही मौके पर एसपी सहित पुलिस बल पहुचा। 



सागर  के गोपालगंज थाना अंतर्गत शनिचरी चौकी के पास चंद कदम दूरी पर एमपीईबी की रिटायर्ड कर्मचारी शमीम बानो अपने घर पर अकेली रहती थीं।  देर रात तीन बजे इनको अपने घर मे कुछ आहट सुनाई दी तो देखा के तीन से पाँच लोग घर में घुसे हुये है। जब इन शमीम बानो ने विरोध किया तो इन लुटरों ने इनके साथ मारपीट की ओर अपने साथ कीमतीआभूषण और नगदी अपने साथ ले गये   जंहा इस लूट की वारदात होने पर पुलिस की गश्त पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए क्योंकि रात तीन बजे वो भी शनिचरी पुलिस चौकी से चंद कदम रात लुटेरे एक रिटायर्ड महिला के साथ मारपीट और उसके कीमती आभूषण और नगद रुपये लूट कर फरार हो जाते हैं।


घटना की गंभीरता देख खुद सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक घटना स्थल पर पहुच कर बारीकी से जाँच की।  पुलिस अधीक्षक से पूछा गया कि पुलिस चौकी के चंद कदम हुई घटना को किस प्रकार देखते हैं तो कहा की ये घटना वाकई गंभीर है इस चौकी के नाक के नीचे ग्घटना घटी ।इस घटना पर ठोस कदम उठाएंगे । पुलिस अधीक्षक ने बताया की सीसीटीवी कैमरे और क्लू मिले हैं तो पुलिस जल्द ही इस लूट के लुटेरों को पकड़ने में कामयाब होगी ।


ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

Share:

Archive