Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पंचायतों को विगत 10 वर्षों में दिये गये टेंकरों का भौतिक सत्यापन करायें : कलेक्टर

SAGAR : पंचायतों को विगत 10 वर्षों में दिये गये टेंकरों का भौतिक सत्यापन करायें : कलेक्टर

सागर 22 अपै्रल 2022। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदाय किये गये टेंकरों के संबंध में निर्देष दिए है। उन्होंने निर्देष दिए हैं कि आपके क्षेत्रांतर्गत आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायतों को विभिन्न योजनाओं के तहत टेंकर प्रदाय किये गये है जो कि छोटी-छोटी कमियों के कारण अनुपयोगी हो गये है । वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु का मौसम चल रहा है जिस कारण विगत सप्ताह से सागर जिले का पारा 42-43 डिग्री सेंल्सियस के आस पास पहुंच रहा है । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति में कमी आ रही है ।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत


उन्होंने निर्देष दिए हैं कि समस्त पंचायतों को विगत 10 वर्षो में दिये गये टेंकरों का भौतिक सत्यापन करायें तथा उन्हें उपयोग हेतु तैयार करावें। जिससे पेयजल आपूर्ति व अन्य स्थिति निर्मित होने पर उनका उपयोग जनहित में कराया जा सकें ।
Share:

नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन★ नगर पालिका में भ्रष्टाचारियो के बोलवाला: पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त अनियमितताओं  को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
★ नगर पालिका में भ्रष्टाचारियो के बोलवाला: पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी 
सागर /  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया, युवा कॉंग्रेस नरयावली, मकरोनिया नगर के तत्वाधान में कांग्रेसियों मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में मकरोनिया नगर पालिका में व्याप्त अनियमित्ताओं, भ्रष्टाचार और आमजनों की विभिन्न बुनियादों समस्याओं को लेकर जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मकरोनिया चौराहे से जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुये नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर एस.डी.एम व नगर पालिका प्रशासक श्रीमती सपना त्रिपाठी को आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा कर तय समय सीमा में आमजनों की बुनियादी समस्याओं का निराकरण करने की पुरजोर की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।प्रदर्शन में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार का असली चहरा नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त अनियमित्ताओं, भ्रष्टाचार और  विभिन्न बुनियादों समस्याओं से उजागर होता हैं।

 उन्होंने कहा कि नगर पालिका में भ्रष्टाचारियों का इस कदर बोलवाला हैं कि चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना, निर्माण कार्य, सामग्री खरीदी आदि में बड़े स्तर पर अनियमितताए वरती जाकर चहेतों को उपकृत किया गया हैं। श्री चौधरी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के लोग पानी की भीषण समस्या, अघोषित बिजली कटौती, राशन पर्ची, राशन,पेंशन आदि समस्याओं से जूझ रहे है जिमकी ओर किसी का ध्यान नही है।



 जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी और मकरोनिया नगर पालिका में व्याप्त अनियमित्ताओं, भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा  आमजनों की विभिन्न बुनियादों समस्याओं को लेकर लगातार आन्दोलनरत रहेगी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय रोहिदास आदि ने नगर पालिका प्रशासन की कार्यपणाली के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया।प्रदर्शन का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने, जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी, एड. राजेश दुबे, आर. आर. पारासर, दीपक दुबे, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित, राकेश राय,सुरेन्द्र चौबे, श्रीमाती शारदा बाई खटीक, विजय साहू,सिंटू कटारे, जतिन चौकसे,  शरद राजा सेन, राहुल चौबे,अभिषेक गौर, राजेश उपाध्याय, रामकुमार पचौरी,राजू डिस्क, कलु गोविन्द पटेल, अनिल कुर्मी, मुकेश खटीक, राकेश यादव, कमल जैन, अमोल सिंह, अरविंद मिश्रा,बद्री प्रसाद शुक्ला, निर्वाण सिंह, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी, कार्तिकेय रोहण, जितेंद्र चौधरी, एड बी. डी. पटेल,ठाकुर दास कोरी,अमोल सिंह राजपूत,बलराम साहू, लोकेश तिवारी, रोहित वर्मा, अंजुल शुक्ला,अभय सिंह,पप्पू सेन,महेश सेन, मदन सेन, महेश बैल्डिंग, प्रमोद मिश्रा,महेंद्र यादव, प्रकाश अहिरवार, मुल्ले चौधरी, अविनाश खरे, धर्मेन्द्र रजक, वीरेन्द्र वर्मा ,दिनेश गौर, बिहारी कुर्मी, दीपक कुर्मी, सुभाष रोहित,दुर्गेश अहिरवार, सूरज पंडित,पुष्पेन्द्र कुर्मी, जित्तू खटीक, दीपक लोधी,कोमल लोधी, सौरभ लोधी, पूरन कुर्मी, कल्याण अहिरवार, चंदन रैदास, संदीप वर्मा, धर्मेन्द्र रजक, रेवाराम रजक, धीरज खरे, प्रिंस राजपूत, प्रेम अहिरवार, मोहन अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार, अफजल खान,आनंद अहिरवार, कोमल सिंह लोधी, अमित कुशवाहा, राहुल वर्मा, एम्पायर मासाब, सुनील लारिया, विनोद रजक, एम. आई खान,नियाज अहमद, जित्तू अहिरवार, अभिषेक तिवारी, प्रीतम अहिरवार, कमलेश बाल्मीकि, अजय अहिरवार, राजू साहनी, हरप्रसाद अहिरवार, राजेन्द्र साहनी,रघुनाथ अहिरवार, कपूर अहिरवार, आशुतोष दुबे, दीपक अहिरवार, अजय आपे,मूरत सिंह, केशव चौधरी,पुष्पेन्द्र अहिरवार, लट्टू अहिरवार, भरत अहिरवार, भूपेन्द्र अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, महेश अहिरवार, कमलेश अहिरवार आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

स्मार्ट रोड फेस-2 की सडकों का निर्माण शुरू★दो नंबर रेलवे प्लेटफॉर्म के पास स्थित टपरों को विस्थापित किया जाएगा

स्मार्ट रोड फेस-2 की सडकों का निर्माण शुरू

★दो नंबर रेलवे प्लेटफॉर्म के पास स्थित टपरों को विस्थापित किया जाएगा

★ विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने अधिकारियों के साथ की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा


सागर। 22 अप्रैल 2022 । शहर में स्मार्ट रोड फेस-2 के तहत बनने वाली विभिन्न सडकों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पीलीकोठी से डिम्पल पेट्रोल पंप होकर अंबेडकर तिराहा तक बनने वाली सडक के दायरे में आ रहे विभिन्न अतिक्रमण हटाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म की ओर लगे टपरों को विस्थापित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें एक सप्ताह का समय मिलेगा। तय समय सीमा में जो लोग अपने टपरे हटाकर विस्थापित नहीं होंगे, उन्हें हटा दिया जाएगा। 
यह जानकारी शुक्रवार को सागर स्मार्ट सिटी में आयोजित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दी गई। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों के साथ परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि पीलीकोठी से अंबेडकर तिराहा तक सडक निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। विधायक श्री जैन ने कहा कि इस सडक का काम तीन फ्रंट पर एक साथ शुरू करें। ड्रेन निर्माण का काम भी चालू कर दें। उन्होंने कहा कि इस सडक पर रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर दो की ओर कई लोग टपरे रखकर मैकेनिक व अन्य काम करते हैं। इन्हें भोपाल रोड पर शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि विस्थापन के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाए। तय समय सीमा में जो शिफ्ट न हो, उसे हटा दें। इसके अलावा तिली से राजघाट रोड और पीलीकोठी से स्विडिश मिशन रोड का काम भी चल रहा है। अधिवक्ताओं की बैठक व्यवस्था भी की जा रही है। साथ ही डॉ. हरीसिंह गौर पार्क से दीनदयाल चौराहा तक नाले को कवर करने का और पीलीकोठी से एमएलबी स्कूल तक सडक बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
स्मार्ट रोड कॉरिडोर की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि एसआर-1 पर कल्वर्ट निर्माण का काम जल्द पूरा किया जाए। एसआर-2 में तिली तिराहा से आईजी बंगला तक सडक के बचे हुए बायरिंग, बैक फिलिंग जैसे काम भी शीघ्र पूरे किए जाएं। इसके साथ ही एसआर-3 का काम भी तेजी से करें। इसके अलावा उन्होंने लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना और संजय ड्राइव रोड निर्माण की समीक्षा भी की। 
बैठक में स्मार्ट सिटी और पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Share:

केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह के लिखित आश्वासन पर 47 दिन से चल रही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की हडताल स्थगित

केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह के लिखित आश्वासन पर 47 दिन से चल रही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की हडताल स्थगित

★ मृतक आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के परिजनों को मिलेगे 50-50 हजार रूपये व परिवार के एक सदस्य को रोजगार 

सागर।  गत 47 दिनों से चल रही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हडताल नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के लिखित आश्वासन पर स्थगित की गई। आज हडताल पर सासंद राजबहादुर सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य, विधायक शैलेन्द्र जैन ने पहुंचकर नगरीय प्रशासन मंत्री के पत्र का वाचन करते हुए कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की मांगों के हल की घोषणा करेंगे। 
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि हडताल की शुरूआत में ही आकर मैनें कहा था कि जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज जी व केबिनेट मंत्री आपकी मांगों को हल करेंगे सरकार ने आपकी मांगों को संज्ञान में ले लिया है यथाशीघ्र सरकार आपके हित में निर्णय लेगी।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

 विधायक शैलेन्द्र जैन ने मृतक आंगनबाडी कार्यकर्ता शहनाज बानों/सहायिका राजकुमारी अहिरवार के परिवार को 50-50 हजार रूपये शासन की ओर से दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के हित में कार्यरत है। सागर की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की बेमुद्द हडताल के कारण प्रदेश की सभी कार्यकर्ता/सहायिकाओं का भला निश्चित है।




 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने हडताल स्थगित किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि मृतक अंागनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के परिवार की नौकरी के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा लेकिन दोनों ही परिवार को रोजगार देने की गारंटी मेरी है। जो जल्द पूरी की जाएगी। उन्होनें सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से सोमवार से आंगनबाडी केन्द्र पर पहुंचकर मातृत्व व शिशु सेवा शुरू करने की अपील की और कहा कि यदि प्रताडना के कारण आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मृत्यु हुई है तो दोषियों को वक्शा नहीं जाएगा। संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने कहा कि हडताल समाप्त नहीं हुई है बल्कि स्थगित की गई है अगर जल्द सरकार ने हमारी मांगों के हल की घोषणा नहीं की तो हम फिर हडताल पर बैठ जाएगे। उन्होनें नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव सासंद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर महोदय जी के प्रयास की सराहना करते हुए  हडताल स्थगित की घोषणा करते हुए हडताल पर आई सभी आंगनबाडी कार्यकर्ता प्रारंभ से ही सहयोगी बने शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, संगठन प्रमुख हेमराज आलू का आभार जताया। 




हडताल में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, हेमराज आलू, प्रतिभा चौबे, अखलेश केशरवाी, कमलेश तिवारी, शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी, विकास सिंह, सचिन जैन, नीलम तिवारी, जमना रैकवार, कीर्ति पटैरिया, लक्ष्मी चौरसिया, किरण तिवारी, निधि चौरसिया, हीरा अहिरवार, सुषमा जैन, जीवन ज्योति, मंजू अनीता, नीलम रजनी, कमला, सरोज राजपूत, प्रतिभा चौहान, दीपा ठाकुर, ओमवती, कमलाबाई, प्रसन्न लोधी, अर्चना यादव, कुंती राय, सबीता अहिरवार, आराधना गुप्ता, खुशबू केशरवानी, राजकुमारी विश्वकर्मा, चिर्ता खटीक, सबीता गौतम, विमला सोनी, रेखा बुधोलिया, विनीता राजपूत, रजनी, सबीता गौर, ललिता सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी। 



Share:

दर्दनाक सड़क हादसा, एक मासूम सहित 4 की मौत★ अनियंत्रित कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, चार की मौत, दो गम्भीर घायल



दर्दनाक सड़क हादसा, एक  मासूम सहित 4 की मौत
★ अनियंत्रित कार ने  दो बाइक को मारी टक्कर, चार की मौत, दो गम्भीर घायल
सागर । सागर जिले में बांदरी थाना अंतर्गत ग्राम पाली में  राजमार्ग पर उप्र की ओर से आ रही एक कार ने दो मोटर साईकिलों को टक्कर मार दी, जिसमें दो वर्षीय मासूम बालिका, उसके माता पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में आरोपी कार चालक सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है. 

एसडीओपी खुरई सुमित केरकेट्टा
से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर ग्राम पाली के नजदीक राजमार्ग पर उप्र की ओर से आ रही कार क्रमांक यूपी 16 सीडब्ल्यू 3235 ने सामने से आ रही दो मोटर साइकिलों को टक्कर मार दी. अनियंत्रित कार की टक्कर से मोटर बाइक सवार काफी दूर जा गिरे. इसमें चार की मौत हो गई।

दुर्घटना में एक मोटर साईकिल पर सवार मालथौन निवासी भरत अहिरवार और दूसरी बाइक पर सवार ग्राम देवराजी निवासी मलखान रजक और उसकी दो वर्षीय पुत्री रीतिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भरत अहिरवार के भाई और मलखान की पत्नी श्रीमती रामकुमारी  सहित आरोपी कार चालक नोएडा निवासी मनमोहन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है. अस्पताल ले जाते समय श्रीमती रामकुमारी की भी मौत हो गई।



थाना प्रभारी श्री गुर्जर के अनुसार मालथौन निवासी भरत अपने भाई के साथ मामा के यहाँ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था तो वहीं मलखान अपनी बच्ची और पत्नी को लेकर सागर से वापस अपने गांव देवराजी लौट रहा था. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

Share:

ITI मे राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित,विधायक शैलेंद्र जैन ने दिए चयनितो को लेटर

ITI  मे राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित
,विधायक शैलेंद्र जैन ने दिए चयनितो को लेटर

सागर।शासकीय संभागीय आई टी आई सागर में अप्रेंटिसशिप मेला माननीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी की उपस्थिति में आयोजित  किया गया। जिसमे मध्यप्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से आई विभिन्न 9 कपनियों ( बुंदेलखंड दुग्ध संघ सागर, वॉल्वो आइसर कमर्शियल व्हीकल देवास, आईसेक्ट सागर, सुजुकी मोटर्स गुजरात) में 152 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।
जिसमे 9 अभ्यर्थियों को माननीय विधायक जी द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया गया।
हम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आप सभी प्रशिक्षु इतनी पुरानी संस्था जो कि वर्ष 1963 में स्थापित हुई थी यहां पर प्रशिक्षण ले रहे हैं आप सभी जिस भी विधा में प्रशिक्षण ले रहे हैं उस में पारंगत हों उत्कृष्ट कार्य करें आज इस राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में आप सभी भाग ले रहे हैं मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप सभी अच्छे स्थान पर नियुक्त था और जहां भी रहे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक मिसाल कायम करें उन्होंने कहा कि अपने जीवन में अपने कार्य के प्रति एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर अभ्यास करें, आप सभी विभिन्न स्तरों के परिवार से होंगे कुछ संपन्न परिवार क्यों होंगे कुछ माध्यम कुछ निम्न मध्यम कुछ गरीब परिवार के व्यक्ति होंगे लगभग सभी की प्राथमिकता नौकरी हासिल करना है इस सब के परिप्रेक्ष्य में हो सकता है सारे लोग सफल ना हो पाए परंतु हम पूर्ण समर्पण भाव से और पूरी निष्ठा से मेहनत करके अपने लक्ष्य के प्रति कार्य करें और एक बार असफल होने पर हार ना माने और भी मेहनत से अगले लक्ष्य की ओर प्रयास करें, उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं यहां की व्यवस्थाओं में या आपके द्वारा कोई विषय होता है तो मुझसे संपर्क करें मैं आपकी समस्या का हल करने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम को आईएमसी के चेयरमैन गुलाब समैया आईटीआई के जेडी पीडी गौर एवं प्राचार्य सुनील देसाई ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत मे विधायक द्वारा पेय जल के लिए एक बोरिंग करवाने एवं स्मार्ट सिटी के माध्यम से संस्था प्रांगड़ का सौंदर्यीकरण करने के लिए एक गार्डन और संस्था के चारो ओर ट्री प्लांटेशन करवाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम के पश्चात विधायक शैलेंद्र जैन में प्रांगण में चल रहे मॉडल आई टी आई के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उन्होंने मई माह के अंत तक कार्य पूर्ण करके इसे हैंड ओवर करने के निर्देश दिए उन्होंने मुख्य भवन लाइब्रेरी हॉल प्रयोगशाला हॉल तथा सीवर के कार्य को अभिलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य सड़क के निर्माण में व्यवस्थित ड्रेनेज निर्माण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में आई एम सी चैयरमेन डॉ श्री गुलाब समैया , संयुक्त संचालक श्री पी डी गौर, प्राचार्य संभागीय आई टी आई श्री सुनील देसाई विधायक प्रतिनिधि श्री ज्ञानचंद्र कुकरेजा, श्री जगन्नाथ गौरैया , श्री रितेश दुबे ,सुबोध आर्य एवं श्री रमन दुबे उपस्थित रहे।
Share:

निवाड़ी : प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार , EOW में 13 के खिलाफ मामले दर्ज, ★ दो मुख्य नगरपालिका अधिकारी और दो सब इंजीनियर गिरफ्तार

निवाड़ी :  प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार , EOW  में 13 के खिलाफ मामले दर्ज,  
★ दो मुख्य नगरपालिका अधिकारी और दो सब इंजीनियर गिरफ्तार

सागर । राज्य शासन द्वारा निवाड़ी जिले की नगर परिषद जैरोनखालसा में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में गड़़बड़ियों के संबंध में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यु) को सौंपी गई । जांच के बाद 13 आरोपियों के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व किये गए हैं। जाँच में आए साक्ष्यों के आधार पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में अपराध क्रमांक. 11/22 धारा 420, 120बी, 467, 468, 471 भादंवि एवं 7सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 संशोधित 2018 के अपराध में कुल 13 आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में चार आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है।




आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यूनिट, सागर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण की विवेचना निरीक्षक श्री स्वर्णजीत सिंह धामी द्वारा की गई । प्रकरण की विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर गुरूवार 21 अपै्रल को आरोपी श्री उमा शंकर मिश्रा तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद जैरोनखालसा, श्री नवाब सिंह तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद जैरोनखालसा, श्री सृजन गृप्ता उप यंत्री एवं श्री अभिषेक सिंह राजपूत उपयंत्री को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) जिला टीकमगढ़ में प्रस्तुत किया जायेगा ।  


ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत          
Share:

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक 
★  श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, 
★  कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वय
बुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,
★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड  उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार  राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में 
★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश  भारद्वाज  सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

सागर। हारिये न हिम्मत विसारिये न राम ||
बेतवा माई की कृपा और राजा राम राजा सरकार के आशीर्वाद से और हरदौल जू के स्नेह से रुद्राणी बुंदेली कला ग्राम एवं शोध संस्थान द्वारा  9 दिवसीय राम महोत्सव 2022 का आयोजन औऱछा में  किया जा रहा है । श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक होने वाले इस आयोजन में भगवान श्री राम के राजा राम वाले जननायक स्वरूप से आमजन को अवगत कराया जाएगा। इसके आयोजक  बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड  उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार  राजा बुंदेला  तैयारियों में जूट हुए है।  बड़े पैमाने पर कला सँस्कृति का समन्वय इस आयोजन में देखने मिलेगा।

फ़िल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने आज मीडिया से चर्चा में बताया कि अकस्मात आई विश्व आपदा ने जन जन को अस्थिर किया है। महानगरों से निकल कर लोग घर वापस आये हैं l कोरोना की महामारी ने  हमें पुनः अपनी सांस्कृतिक मूल्यों के चिंतन की ओर विवश किया है l विपदा की घड़ी में यह क्षेत्र जन जन का सहारा है l प्राचीन धर्म गर्न्थो में इस क्षेत्र को विपदा को नाश करने वाला क्षेत्र माना गया है l  यह राम महोत्सव विपदा नाशक एक अंतर्राष्ट्रीय अनुष्ठान का प्रारब्ध है l कोरोना रूपी मायावी असुरीय शक्तियों से युक्त वायरस से प्रभु श्री राम नाम ही हमें मुक्ति प्रदान कर सकता है l मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का आशीर्वाद सम्पूर्ण विश्व को विपदा मुक्त बनाने में सक्षम है l
राम महोत्सव भगवान श्री राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए  आयोजित किया जा रहा है l 




ये होंगे आयोजन महोत्सव में

इस महोत्सव में जहां एक और श्री राम कथा के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रवचन कर्ता अपना प्रवचन करेंगे l वहीं दूसरी ओर टपरा टॉकीज में श्री राम कथा आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा l  रात्रि में सांस्कृतिक संध्या पर विश्वविख्यात रामलीला का मंचन होगा l  आयोजन में बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक अभिनेता अभिनेत्री जेसे  फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश  भारद्वाज, दीपिका चिखलिया, सुधा चन्द्रन आदि उपस्थित रहेंगे  उन्होंने बताया कि  प्रातः काल में श्री राम ध्यान योग होगा l  श्री राम भजन प्रतियोगिता अयोजित की जायेगी l ओरछा धाम छायाचित्र प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित होगी l श्री राम चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l  श्री राम लोक कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l बुंदेली व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l  बुंदेली वाद्ययंत्र प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l  बुंदेली लोक गीत ,नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l 


       ★ सागर में पत्रकारों के साथ राम      महोत्सव की टीम 

 9 दिन चलने वाले इस आयोजन में  प्रत्येक दिन श्री राम कथा का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चैनलों के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा l  प्रत्येक दिन श्री राम कृपा से विशाल भंडारा आयोजित किया। ओरछा धाम से श्री राम राजा सरकार का सन्देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का सार्थक प्रयास है । 

  ★ सीएम शिवराज सिंह से महोत्सव     पर चर्चा

इस समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान , यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अनेक  जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।
इस मौके पर लोककलाकार राजू रैकवार आदि मौजूद रहे। 

कमिश्नर सागर  को दिया न्योता


राम महोत्सव 2022 के आयोजक  राजा बुन्देला एवं राम महोत्सव टीम ने आज सागर आकर संभागायुक्त मुकेश शुक्ला से पूरे आयोजन के सम्बंध में चर्चा की।  कमिश्नर श्री शुक्ला ने प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनको  महोत्सव में आने का न्योता टीम ने दिया। 




Share:

Archive