केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह के लिखित आश्वासन पर 47 दिन से चल रही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की हडताल स्थगित

केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह के लिखित आश्वासन पर 47 दिन से चल रही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की हडताल स्थगित

★ मृतक आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के परिजनों को मिलेगे 50-50 हजार रूपये व परिवार के एक सदस्य को रोजगार 

सागर।  गत 47 दिनों से चल रही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हडताल नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के लिखित आश्वासन पर स्थगित की गई। आज हडताल पर सासंद राजबहादुर सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य, विधायक शैलेन्द्र जैन ने पहुंचकर नगरीय प्रशासन मंत्री के पत्र का वाचन करते हुए कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की मांगों के हल की घोषणा करेंगे। 
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि हडताल की शुरूआत में ही आकर मैनें कहा था कि जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज जी व केबिनेट मंत्री आपकी मांगों को हल करेंगे सरकार ने आपकी मांगों को संज्ञान में ले लिया है यथाशीघ्र सरकार आपके हित में निर्णय लेगी।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

 विधायक शैलेन्द्र जैन ने मृतक आंगनबाडी कार्यकर्ता शहनाज बानों/सहायिका राजकुमारी अहिरवार के परिवार को 50-50 हजार रूपये शासन की ओर से दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के हित में कार्यरत है। सागर की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की बेमुद्द हडताल के कारण प्रदेश की सभी कार्यकर्ता/सहायिकाओं का भला निश्चित है।




 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने हडताल स्थगित किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि मृतक अंागनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के परिवार की नौकरी के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा लेकिन दोनों ही परिवार को रोजगार देने की गारंटी मेरी है। जो जल्द पूरी की जाएगी। उन्होनें सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से सोमवार से आंगनबाडी केन्द्र पर पहुंचकर मातृत्व व शिशु सेवा शुरू करने की अपील की और कहा कि यदि प्रताडना के कारण आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मृत्यु हुई है तो दोषियों को वक्शा नहीं जाएगा। संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने कहा कि हडताल समाप्त नहीं हुई है बल्कि स्थगित की गई है अगर जल्द सरकार ने हमारी मांगों के हल की घोषणा नहीं की तो हम फिर हडताल पर बैठ जाएगे। उन्होनें नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव सासंद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर महोदय जी के प्रयास की सराहना करते हुए  हडताल स्थगित की घोषणा करते हुए हडताल पर आई सभी आंगनबाडी कार्यकर्ता प्रारंभ से ही सहयोगी बने शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, संगठन प्रमुख हेमराज आलू का आभार जताया। 




हडताल में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, हेमराज आलू, प्रतिभा चौबे, अखलेश केशरवाी, कमलेश तिवारी, शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी, विकास सिंह, सचिन जैन, नीलम तिवारी, जमना रैकवार, कीर्ति पटैरिया, लक्ष्मी चौरसिया, किरण तिवारी, निधि चौरसिया, हीरा अहिरवार, सुषमा जैन, जीवन ज्योति, मंजू अनीता, नीलम रजनी, कमला, सरोज राजपूत, प्रतिभा चौहान, दीपा ठाकुर, ओमवती, कमलाबाई, प्रसन्न लोधी, अर्चना यादव, कुंती राय, सबीता अहिरवार, आराधना गुप्ता, खुशबू केशरवानी, राजकुमारी विश्वकर्मा, चिर्ता खटीक, सबीता गौतम, विमला सोनी, रेखा बुधोलिया, विनीता राजपूत, रजनी, सबीता गौर, ललिता सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी। 



Share:

दर्दनाक सड़क हादसा, एक मासूम सहित 4 की मौत★ अनियंत्रित कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, चार की मौत, दो गम्भीर घायल



दर्दनाक सड़क हादसा, एक  मासूम सहित 4 की मौत
★ अनियंत्रित कार ने  दो बाइक को मारी टक्कर, चार की मौत, दो गम्भीर घायल
सागर । सागर जिले में बांदरी थाना अंतर्गत ग्राम पाली में  राजमार्ग पर उप्र की ओर से आ रही एक कार ने दो मोटर साईकिलों को टक्कर मार दी, जिसमें दो वर्षीय मासूम बालिका, उसके माता पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में आरोपी कार चालक सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है. 

एसडीओपी खुरई सुमित केरकेट्टा
से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर ग्राम पाली के नजदीक राजमार्ग पर उप्र की ओर से आ रही कार क्रमांक यूपी 16 सीडब्ल्यू 3235 ने सामने से आ रही दो मोटर साइकिलों को टक्कर मार दी. अनियंत्रित कार की टक्कर से मोटर बाइक सवार काफी दूर जा गिरे. इसमें चार की मौत हो गई।

दुर्घटना में एक मोटर साईकिल पर सवार मालथौन निवासी भरत अहिरवार और दूसरी बाइक पर सवार ग्राम देवराजी निवासी मलखान रजक और उसकी दो वर्षीय पुत्री रीतिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भरत अहिरवार के भाई और मलखान की पत्नी श्रीमती रामकुमारी  सहित आरोपी कार चालक नोएडा निवासी मनमोहन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है. अस्पताल ले जाते समय श्रीमती रामकुमारी की भी मौत हो गई।



थाना प्रभारी श्री गुर्जर के अनुसार मालथौन निवासी भरत अपने भाई के साथ मामा के यहाँ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था तो वहीं मलखान अपनी बच्ची और पत्नी को लेकर सागर से वापस अपने गांव देवराजी लौट रहा था. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

Share:

ITI मे राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित,विधायक शैलेंद्र जैन ने दिए चयनितो को लेटर

ITI  मे राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित
,विधायक शैलेंद्र जैन ने दिए चयनितो को लेटर

सागर।शासकीय संभागीय आई टी आई सागर में अप्रेंटिसशिप मेला माननीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी की उपस्थिति में आयोजित  किया गया। जिसमे मध्यप्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से आई विभिन्न 9 कपनियों ( बुंदेलखंड दुग्ध संघ सागर, वॉल्वो आइसर कमर्शियल व्हीकल देवास, आईसेक्ट सागर, सुजुकी मोटर्स गुजरात) में 152 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।
जिसमे 9 अभ्यर्थियों को माननीय विधायक जी द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया गया।
हम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आप सभी प्रशिक्षु इतनी पुरानी संस्था जो कि वर्ष 1963 में स्थापित हुई थी यहां पर प्रशिक्षण ले रहे हैं आप सभी जिस भी विधा में प्रशिक्षण ले रहे हैं उस में पारंगत हों उत्कृष्ट कार्य करें आज इस राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में आप सभी भाग ले रहे हैं मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप सभी अच्छे स्थान पर नियुक्त था और जहां भी रहे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक मिसाल कायम करें उन्होंने कहा कि अपने जीवन में अपने कार्य के प्रति एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर अभ्यास करें, आप सभी विभिन्न स्तरों के परिवार से होंगे कुछ संपन्न परिवार क्यों होंगे कुछ माध्यम कुछ निम्न मध्यम कुछ गरीब परिवार के व्यक्ति होंगे लगभग सभी की प्राथमिकता नौकरी हासिल करना है इस सब के परिप्रेक्ष्य में हो सकता है सारे लोग सफल ना हो पाए परंतु हम पूर्ण समर्पण भाव से और पूरी निष्ठा से मेहनत करके अपने लक्ष्य के प्रति कार्य करें और एक बार असफल होने पर हार ना माने और भी मेहनत से अगले लक्ष्य की ओर प्रयास करें, उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं यहां की व्यवस्थाओं में या आपके द्वारा कोई विषय होता है तो मुझसे संपर्क करें मैं आपकी समस्या का हल करने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम को आईएमसी के चेयरमैन गुलाब समैया आईटीआई के जेडी पीडी गौर एवं प्राचार्य सुनील देसाई ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत मे विधायक द्वारा पेय जल के लिए एक बोरिंग करवाने एवं स्मार्ट सिटी के माध्यम से संस्था प्रांगड़ का सौंदर्यीकरण करने के लिए एक गार्डन और संस्था के चारो ओर ट्री प्लांटेशन करवाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम के पश्चात विधायक शैलेंद्र जैन में प्रांगण में चल रहे मॉडल आई टी आई के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उन्होंने मई माह के अंत तक कार्य पूर्ण करके इसे हैंड ओवर करने के निर्देश दिए उन्होंने मुख्य भवन लाइब्रेरी हॉल प्रयोगशाला हॉल तथा सीवर के कार्य को अभिलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य सड़क के निर्माण में व्यवस्थित ड्रेनेज निर्माण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में आई एम सी चैयरमेन डॉ श्री गुलाब समैया , संयुक्त संचालक श्री पी डी गौर, प्राचार्य संभागीय आई टी आई श्री सुनील देसाई विधायक प्रतिनिधि श्री ज्ञानचंद्र कुकरेजा, श्री जगन्नाथ गौरैया , श्री रितेश दुबे ,सुबोध आर्य एवं श्री रमन दुबे उपस्थित रहे।
Share:

निवाड़ी : प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार , EOW में 13 के खिलाफ मामले दर्ज, ★ दो मुख्य नगरपालिका अधिकारी और दो सब इंजीनियर गिरफ्तार

निवाड़ी :  प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार , EOW  में 13 के खिलाफ मामले दर्ज,  
★ दो मुख्य नगरपालिका अधिकारी और दो सब इंजीनियर गिरफ्तार

सागर । राज्य शासन द्वारा निवाड़ी जिले की नगर परिषद जैरोनखालसा में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में गड़़बड़ियों के संबंध में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यु) को सौंपी गई । जांच के बाद 13 आरोपियों के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व किये गए हैं। जाँच में आए साक्ष्यों के आधार पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में अपराध क्रमांक. 11/22 धारा 420, 120बी, 467, 468, 471 भादंवि एवं 7सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 संशोधित 2018 के अपराध में कुल 13 आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में चार आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है।




आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यूनिट, सागर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण की विवेचना निरीक्षक श्री स्वर्णजीत सिंह धामी द्वारा की गई । प्रकरण की विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर गुरूवार 21 अपै्रल को आरोपी श्री उमा शंकर मिश्रा तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद जैरोनखालसा, श्री नवाब सिंह तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद जैरोनखालसा, श्री सृजन गृप्ता उप यंत्री एवं श्री अभिषेक सिंह राजपूत उपयंत्री को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) जिला टीकमगढ़ में प्रस्तुत किया जायेगा ।  


ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत          
Share:

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक 
★  श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, 
★  कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वय
बुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,
★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड  उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार  राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में 
★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश  भारद्वाज  सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

सागर। हारिये न हिम्मत विसारिये न राम ||
बेतवा माई की कृपा और राजा राम राजा सरकार के आशीर्वाद से और हरदौल जू के स्नेह से रुद्राणी बुंदेली कला ग्राम एवं शोध संस्थान द्वारा  9 दिवसीय राम महोत्सव 2022 का आयोजन औऱछा में  किया जा रहा है । श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक होने वाले इस आयोजन में भगवान श्री राम के राजा राम वाले जननायक स्वरूप से आमजन को अवगत कराया जाएगा। इसके आयोजक  बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड  उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार  राजा बुंदेला  तैयारियों में जूट हुए है।  बड़े पैमाने पर कला सँस्कृति का समन्वय इस आयोजन में देखने मिलेगा।

फ़िल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने आज मीडिया से चर्चा में बताया कि अकस्मात आई विश्व आपदा ने जन जन को अस्थिर किया है। महानगरों से निकल कर लोग घर वापस आये हैं l कोरोना की महामारी ने  हमें पुनः अपनी सांस्कृतिक मूल्यों के चिंतन की ओर विवश किया है l विपदा की घड़ी में यह क्षेत्र जन जन का सहारा है l प्राचीन धर्म गर्न्थो में इस क्षेत्र को विपदा को नाश करने वाला क्षेत्र माना गया है l  यह राम महोत्सव विपदा नाशक एक अंतर्राष्ट्रीय अनुष्ठान का प्रारब्ध है l कोरोना रूपी मायावी असुरीय शक्तियों से युक्त वायरस से प्रभु श्री राम नाम ही हमें मुक्ति प्रदान कर सकता है l मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का आशीर्वाद सम्पूर्ण विश्व को विपदा मुक्त बनाने में सक्षम है l
राम महोत्सव भगवान श्री राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए  आयोजित किया जा रहा है l 




ये होंगे आयोजन महोत्सव में

इस महोत्सव में जहां एक और श्री राम कथा के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रवचन कर्ता अपना प्रवचन करेंगे l वहीं दूसरी ओर टपरा टॉकीज में श्री राम कथा आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा l  रात्रि में सांस्कृतिक संध्या पर विश्वविख्यात रामलीला का मंचन होगा l  आयोजन में बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक अभिनेता अभिनेत्री जेसे  फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश  भारद्वाज, दीपिका चिखलिया, सुधा चन्द्रन आदि उपस्थित रहेंगे  उन्होंने बताया कि  प्रातः काल में श्री राम ध्यान योग होगा l  श्री राम भजन प्रतियोगिता अयोजित की जायेगी l ओरछा धाम छायाचित्र प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित होगी l श्री राम चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l  श्री राम लोक कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l बुंदेली व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l  बुंदेली वाद्ययंत्र प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l  बुंदेली लोक गीत ,नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l 


       ★ सागर में पत्रकारों के साथ राम      महोत्सव की टीम 

 9 दिन चलने वाले इस आयोजन में  प्रत्येक दिन श्री राम कथा का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चैनलों के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा l  प्रत्येक दिन श्री राम कृपा से विशाल भंडारा आयोजित किया। ओरछा धाम से श्री राम राजा सरकार का सन्देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का सार्थक प्रयास है । 

  ★ सीएम शिवराज सिंह से महोत्सव     पर चर्चा

इस समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान , यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अनेक  जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।
इस मौके पर लोककलाकार राजू रैकवार आदि मौजूद रहे। 

कमिश्नर सागर  को दिया न्योता


राम महोत्सव 2022 के आयोजक  राजा बुन्देला एवं राम महोत्सव टीम ने आज सागर आकर संभागायुक्त मुकेश शुक्ला से पूरे आयोजन के सम्बंध में चर्चा की।  कमिश्नर श्री शुक्ला ने प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनको  महोत्सव में आने का न्योता टीम ने दिया। 




Share:

चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता के निवेशक राशि वापसी के आवेदन एसडीएम कार्यालय में करें जमा : कलेक्टर

 चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता के निवेशक राशि वापसी के आवेदन एसडीएम कार्यालय में करें जमा : कलेक्टर 

            ★ कलेक्टर दीपक आर्य

सागर । सागर चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता से संबंधित कंपनियों की निवेशक राशि वापसी हेतु अपने अपने आवेदन संबंधित विभागीय कार्यालयों में
में कार्यालय समय पर जमा करें उक्त अपील कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने संबंधित कंपनी के निवेशकों से  की है।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि चिटफंड कंपनी  पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता की चार सिस्टर कंसर्न कंपनियों के पीड़ित 1388 निवेशकों ने आवेदन देकर राशि वापसी में व्यतिक्रम किए जाने की शिकायत की है। एवं शेष निवेशक जो आवेदन नहीं कर सके हैं वह अभी तक अपने आवेदन संबंधित अनु विभागीय कार्यालयों में जमा करें।
उक्त कंपनियों द्वारा अधिक ब्याज अथवा प्रोडक्ट दिए जाने का लालच दिया गया है। राशि वापसी के समय कंपनी कार्यालय बंद करके भाग गई थी। जिसमें 7 करोड़ 12 लाखरुपए की राशि की रिकवरी का मामला है। कंपनी की ज्ञात 10 संपत्तियों को निवेशकों की निवेश राशि की वापसी सुनिश्चित करने हेतु कुर्क की जाकर क्रय विक्रय एवं हस्तांतरण पर रोक लगाई है तथा 9 खातों को संचालन से रोका जाकर
फ्रीज किए गए है।
पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी सागर श्रीमती सपना त्रिपाठी  को निवेशकों की पॉलिसियों की के सत्यापन हेतु अधिकृत किया है। एवं पुलिस अधीक्षक सागर के माध्यम से संपत्तियों की पूर्ण जानकारी एकत्र करने के आदेश दिए हैं। कोलकाता स्थित  लिकर प्लांट, एवम ऑयल प्लांट  पिनकान होटल एवं पिनकान गेस्ट हाउस कोलकाता आगरा स्थित हेरिटेज होटल डेहरगॉव बेतूलस्थित 5.35 एकड़ भूमि एवं गोरखपुर स्थित बेनामी संपत्ति को कुर्की  की जाकर क्रय विक्रय एवं हस्तांतरण पर रोक लगाई गई है ताकि निवेशकों के निवेश राशि की वापसी सुनिश्चित हो सके।
पिनकॉन ग्रुप की जिन चार कंपनियों का मामला है उनमें  उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड,एलआरएन फाइनेंस लिमिटेड,एलआरएन यूनिवर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड, अक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शामिल है।
Share:

पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

छत्तरपुर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर जिले के बकस्वाहा तहसील के एक पटवारी को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेरे रँगे हाथो गिरफ्तार किया है। कृषि भूमि को तरमीम करने के एवज में रिश्वत ली गई तंगी। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक:ल देवेन्द्र नामदेव उम्र  वर्ष  ग्राम कुशमाड , तह बकस्वाह जिला छतरपुर ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। 




जिसमे सौरभ वैद्य ,पिता स्व. श्री अशोक कुमार वैद्य, पटवारी, तहसील बकस्वाह जिला छतरपुर द्वारा आवेदक की कृषि भूमि की तरमीम करने के एवज में 3000 रुपये मांगे गए। 



ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

लोकायुक की टीम ने आज पटवारी सौरभ को उसके  किराये का मकान,नगर परिषद वाली गली बकस्वाह में रँगे हाथों गिरफ्तार किया। इस टीम में  DSP  राजेश खेड़े ,निरीक्षक मंजु सिह व विपुस्था स्टाफ  शामिल रहा।


Share:

दो रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में बांदरी नगर परिषद को तृतीय स्थान मिला


दो रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में बांदरी नगर परिषद को तृतीय स्थान मिला

सागर। बांदरी नगर परिषद ने सरकार की दो रोजगार मूलक योजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए प्रदेश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त की ओर से भेजे गये पत्र के अनुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र की बांदरी नगर परिषद ने दीनदयाल अंत्योदय-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन तथा पीएम स्वनिधि-प्रथम एवं द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में यह उपलब्धि हासिल की है। सीएमओ राजेश मेहतेले के अनुसार इस उपलब्धि के पीछे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का कुशल मार्गदर्शन व प्रेरणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।



     नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त ने बांदरी नगर परिषद के सीएमओ को भेजे पत्र में कहा है कि आपके निकाय द्वारा उक्त योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य किया गया है और प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आपके नेतृत्व में आपकी टीम के इस उल्लेखनीय कार्य के लिए आपकी सराहना की जाती है। आंकड़े देखे जाएं तो बांदरी नगर परिषद ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 30 हितग्राहियों को 50-50 हजार रु के ऋण दिए हैं। 70 स्वसहायता समूहों का गठन कर प्रत्येक को दस हजार रु की राशि तथा एक स्वसहायता समूह को 10 लाख रूपए की राशि का ऋण प्रदान किया है। अभी तक 285 हितग्राहियों को 10 हजार रु के मान से ऋण वितरण किया है।
     जिन योजनाओं में यह उपलब्धि हासिल की गई उनमें शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध करवा कर शहरी गरीबों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी आजीविका संवर्धन हेतु स्वसहायता समूह गठन , शहरी गरीब युवाओं  का कौशल उन्नयन तथा शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन इस योजना के प्रमुख घटक हैं।



पीएमएवाय (शहरी) के 11 हजार 53 हितग्राहियों को 96 करोड़ से अधिक की राशि जारी

     सागर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बी.एल.सी. घटक के आवास निर्माण के लिए 16 अप्रैल 2022 तक की गयी जिओटेगिंग के आधार पर 96 करोड़ 90 लाख 96 हजार 500 रूपये  विभिन्न किस्तों के रूप में जारी किये गए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी स्वीकृत आवासों को समय-सीमा में पूरा करवायें।
     अपर आयुक्त सह मिशन संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि 6 हजार 145 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि 61 करोड़ 45 लाख रूपये, 21 हजार 85 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि 21 करोड़ 85 लाख रूपये और 2 हजार 723 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि 13 करोड़ 60 लाख 96 हजार 500 रूपये जारी की गयी है।
Share:

Archive