श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर श्री बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा चील पहाड़ी गांव का नाम अब संतनगर होना चाहिए★ अनेक श्रद्धालुओ ने ली गुरुदीक्षा

श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर श्री बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा चील पहाड़ी गांव का नाम अब संतनगर होना चाहिए
★ अनेक श्रद्धालुओ ने ली गुरुदीक्षा

सागर।  श्री बागेश्वर धाम के संत श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा के विराम दिन भगवान कृष्ण और रुकमणी विवाह के साथ साथ भगवान कृष्ण और सुदामा के बीच मित्रता के चरित्र का विस्तार से उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को श्रवण कराया, शास्त्री जी ने पंडाल में उपस्थित पढने वाले विद्याथियों को सफलता के लिए कई मंत्र दिए ग्राम चील पहाड़ी में चल रही श्री मद भागवत कथा के विराम दिन युवा भाजपा नेता अभिषेक भार्गव एवं युवा क्रागेस नेता अभिषेक गौर सहित यजमान अजीत सिंह एवं सूरज सिंह पडवार ने श्रीमद्भागवत कथा की आरती एवं गुरुदेव भगवान को पुष्प हार पहनाकर कथा की शुरुआत की।


 संत श्री ने कहा हमारे ठाकुर जी की सौलह हजार एक सौ आठ रानियां थी,,,,ये वही रानियां थी जिन्होंने भगवान के राम अवतार के समय कठोर तपस्या करके वरदान प्राप्त किये थे  भगवान ने इन तपस्वी भक्तों की इच्छा पूर्ण करने ही इन्हें अपनी रानियों का दर्जा दिया था ठाकुर जी सदैव अपने भक्तों का ख्याल रखते हैं अगर नाता जोडना है तो ठाकुर जी से जोडो महराज श्री ने अपनी जन्मभूमि को सबसे बड़ा तीर्थ बताते हुए कहा कि भगवान ने हमें हमारे ऊपर कई उपकार किए हैं हमें  मानव रूप में जन्म दिया हमें भारत भूमि पर जन्म दिया भारत देश से सबसे प्राचीन और विश्व कल्याण की कामना करने वाले सनातन धर्म का उदय हुआ है हमें और आपको गर्व होना चाहिए कि हम भारत भूमि पर जन्में ,, संत श्री ने चील पहाडी पर हुए इतने बड़े और विशाल कार्यक्रम एवं संतों के आगमन पर गाँव के लोगों के सेवाभाव को देखकर भाव विभोर होकर ग्राम चील पहाडी के लोगों को खूब खूब आशीर्वाद देते हूए कहा कि इस गाँव का नाम चील पहाडी से बदलकर, संतनगर, होना चाहिए गुरुदेव के इस बात को गुरू आदेश माना और चील पहाडी का नाम संत नगर करने पर अपनी सहमति जताई एवं शीघ्र ही शासन से नाम बदलने की बात की हजारो भक्तो ने कथा का रस पान किया  ।



मैं राजनीतिक नही हूँ..कुछ नही हूँ सब बागेश्वर धाम वाले हनुमान जी की कृपा है: सन्त  श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

हाल ही में कथा के दौरान बुलडोजर को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि में राजनीतिक व्यक्ति नही हूँ। बेटी .बहू का कही अपमान हो उनपरअत्याचार हो तो न्याय के लिए खुद आगे आकर लड़ना चाहिए। में भारतीय संस्क्रति के सम्मान की बात करता हूँ। उन्होंने कहा कि में कुछ नही हूँ । सब कुछ बागेश्वर धाम वाले  हनुमान जी की कृपा है। उन्ही के आश्रीवाद से  सभी का भला हो रहा है। 
Share:

बम भोले की गूंज के साथ काशी विश्वनाथ रवाना हुए तीर्थयात्री★ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन से 200 तीर्थयात्री हुए रवाना

बम भोले की गूंज के साथ काशी विश्वनाथ रवाना हुए तीर्थयात्री

★ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन से  200 तीर्थयात्री हुए रवाना


सागर 19 अप्रैल 2022।
 बम भोले की गूंज के साथ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन से 200 तीर्थयात्री पूरे धार्मिक वातावरण एवं उत्साह  के साथ रवाना हुए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  सुश्री उषा  ठाकुर विधायक श्री शैलेंद्र जैन विधायक श्री प्रदीप लारिया कलेक्टर श्री दीपक आर्य नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी गणमान्य नागरिक मौजूद थे


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा का आज भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 1000 यात्रियों का सम्मान करते हुए हरी झंडी दिखाकर रेलगाड़ी को काशी विश्वनाथ बनारस के लिए रवाना किया गया । रेलगाड़ी सागर रेलवे स्टेशन पर शाम 6ः00 बजे पहुंची जहां पर सागर जिले के सौ दमोह के 50 एवं टीकमगढ़ के 50 कुल 200 यात्री पूरे धार्मिक उत्साह के साथ रवाना हुए।



  यात्रियों को रवाना करने के पूर्व रेलवे स्टेशन पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन विधायक श्री प्रदीप लारिया कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया तीर्थ यात्रियों को तिलक वंधन एवं माला पहनाकर सम्मान गाड़ी में रवाना किया गया आईआरटीसी की ओर से  तीर्थयात्रियों को तुलसी की माला अंगवस्त्रम एवं स्वल्पाहार पेयजल भेंट किया गया ।
इसके पूर्व जिला प्रशासन की ओर से भी समस्त तीर्थ यात्रियों को स्वल्पाहार के साथ शुद्ध पेयजल प्रदान किया गया सभी तीर्थयात्री रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पूरे उल्लास के साथ नाचते गाते एवं भजन गाते हुए रेलगाड़ी में रवाना हुए।
रेलगाड़ी में रवाना होते समय स्टेशन का प्लेटफार्म शिव के गगनभेदी नारों से गूंज गया। सागर जिले से 100 तीर्थ यात्रियों के साथ जिला प्रशासन। के अधिकारी कर्मचारी भी रवाना हुय जो कि पूरे समय तीर्थ यात्रियों का ध्यान रखेंगे एवं मार्गदर्शन प्रदान करें उक्त अधिकारी कर्मचारी  तीर्थ यात्रियों की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखेंगे ।




कलेक्टर श्री दीपक आर्य  ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए लॉटरी सिस्टम से 100 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया था एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी उन्होंने बताया कि सागर रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए डॉक्टर एंबुलेंस एवं दवाओं के साथ उपस्थित थे उन्होंने बताया कि यह मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन रेलगाड़ी 20 अप्रैल को प्रातः 6ः00 बजे काशी विश्वनाथ बनारस पहुंचेगी जहां तीर्थ यात्रियों को भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन शिवम गंगा स्नान मां गंगा आरती कराने के पश्चात 22 अप्रैल को प्रातः 6 बजे सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचेगी।



Share:

विश्वविद्यालय द्वारा योग महोत्सव के सैद्धांतिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन★चंचल चित्त को साधने की प्रक्रिया का नाम योग - श्री हनुमंत राव


विश्वविद्यालय द्वारा योग महोत्सव के सैद्धांतिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

★चंचल चित्त को साधने की प्रक्रिया का नाम योग - श्री हनुमंत राव

★ प्रसन्नता प्राप्ति हर व्यक्ति का ध्येय-कुलपति

सागर।काम क्रोध मद मत्सर ये सभी मन के मैल हैं, मलिन मन का परिणाम चित्त की चंचलता और वृत्तियाँ हैं। चंचल और वृत्ति युक्त चित्त को साधने की प्रक्रिया का नाम ही योग है। पातंजल योेग शास्त्र में इसकी बडी सुंदर विधि अष्टांग साधना के रूप में बताई गई हैं। चित्त सधने पर आनंद की अवस्था विकसित होती है जो मन शरीर और आत्मा का समन्वय करने का कार्य करती है। उक्त उद्गार श्री हनुमंत राव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी ने योग शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित योग महोत्सव के सैद्धांतिक सत्र में व्यक्त किए। 



योग मानवता के धर्म का आधार- ईश्वर आचार्य
सत्र् के आरंभ में मोराजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के प्रभारी निदेशक डाॅं. ईश्वर आचार्य ने कहा कि भारत तथा विश्व के एक सौ शहरों में योग महोत्सव के माध्यम से हम आम जनमानस को योग से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ताकि योग के शारीरिक और मानसिक अभ्यास से व्यक्ति स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लाभ प्राप्त कर सके। दो वर्ष कोरोना काल में सार्वजनिक आयोजन नही हो पाने के कारण इस वर्ष व्यापक स्वरूप में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मानने हेतु कृत संकल्पित हैं। योग सभी धर्मों एवं संप्रदायों से जुड़ा है। यह किसी विशेष धर्म के प्रचार का साधन नही, यह मानवता के धर्म का आधार है।

संयम, समाधि और योग का समन्वय ही सुखी जीवन की आधार - अर्पित दुबे
मोराजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान नई दिल्ली के डाॅं. अर्पित दुबे ने जीवन में तीन आयामों की चर्चा करते हुए कहा कि संयम, समाधि और योग का समन्वय सुखी जीवन की आधार शिला है। आहार निद्रा और व्यायाम के संयम से येाग की समग्रावस्था प्राप्त की जा सकती है।

शांत एवं एकाग्र मन से जीवन के समस्त कार्य आसान- श्री विष्णु आर्य

सागर के योगनिकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान के संचालक योगाचार्य श्री विष्णु आर्य ने कहा कि मन के शांत एवं एकाग्र होने से जीवन के समस्त कार्यों को सरलतम रूप से किया जा सकता है। शरीर शुद्धि हेतु आसन एवं मन शुद्धि हेतु प्राणायाम के अभ्यास से व्यक्ति अध्यात्म की ओर अग्रसर होता है।



प्रसन्नता प्राप्ति हर व्यक्ति का ध्येय-कुलपति

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि प्रसन्नता प्राप्ति हर व्यक्ति का ध्येय है। इस प्रसन्नता के लिये जीवन में स्वस्थ रहना पहली आवश्यकता है। विश्व के 149 देशों मंे हैजीनेस इंडेक्स में 2021 में भारत 139 नंबर पर था अर्थात हमारे देश के आम आदमी को खुश रहने के निर्धारित पेरामीटर के हिसाब से बहुत कमीयाँ हैं। हम सभी को मिलकर इस दिशा में सोचना पडे़गा हम कैसे आम आदमी के जीवन को खुशहाल बना पायें? इसी दिशा में योग विद्या की भूमिका बढ़ जाती है। योग हमारी प्राचीन संस्कृति एवं परंपरा की परिचायक है। इसलिये अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मनाया जाना समय की मांग बन गया है।



कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रो.गणेश शंकर गिरी योग विभागाध्यक्ष ने दिया। संचालन डाॅं. नितिन कोरपाल ने एवं आभार ज्ञापन डाॅ. अरूण साव ने माना। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें भजन, लोकगीत, योग कविता, कालबेलिया नृत्य, छत्तीसगढ़ी नृत्य, गणेश स्तृति, शिव स्तृति, के नाटक आदि प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डाॅं. राकेश मलिक, डाॅं. सुमन पटेल, अनवर खान, डाॅं. ब्रजेश ठाकुर, डाॅं. भगत सिंह, डाॅं. रविकांत खरे, डाॅं. योगेश भार्गव, प्रज्ञा साव, वंदना कटारे आदि  बडी संख्या में उपस्थित थे।

Share:

सागर स्मार्ट सिटी को मिला एक और अवार्ड★ओपन डेटा में सागर को टॉप परफॉर्मर अवार्ड

सागर स्मार्ट सिटी को मिला एक और अवार्ड
★ओपन डेटा में सागर को टॉप परफॉर्मर अवार्ड
★  स्मार्ट सिटीज: स्मार्ट अर्बनाइजेशन कान्फ्रेंस सूरत, गुजरात में किया गया सम्मानित 

सागर। 19 अप्रैल 2022
सागर स्मार्ट सिटी ने एक और उपलब्धि हासिल की है। सागर को ओपन डेटा में टॉप परफॉर्मर अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड मंगलवार को सूरत, गुजरात में स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर श्री कुणाल कुमार ने सागर स्मार्ट सिटी के ई-गवर्नेंस मैनेजर एवं सिटी डेटा आफिसर श्री अनिल शर्मा को प्रदान किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत विशेषरूप से मौजूद थे।



इसी साल जनवरी में केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए गए ओपन डेटा वीक में सागर स्मार्ट सिटी को बेस्ट परफॉर्मिंग सिटी चुना गया था। देश की टॉप-10 सिटी में चुने जाने के बाद अब टॉप परफॉर्मर अवार्ड दिया गया है। ओपन डेटा वीक में देशभर के 62 शहर स्पर्धा में शामिल हुए थे। उन्होंने इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए और डेटा अपलोड किया। सागर स्मार्ट सिटी ने इसमें बाजी मारी।



 उल्लेखनीय है कि आज की डिजिटल दुनिया में डेटा का सबसे ज्यादा महत्व है। ओपन डेटा की उपलब्धता से विकास का दायरा बढता है। कोविड के दौरान दुनियाभर का ओपन डेटा उपलब्ध होने के कारण ही इस पर तेजी से रिसर्च की जा सकी और जल्दी ही निदान खोज लिए गए।


Share:

SAGAR : पुलिस ने पकड़ी एक कार से 87 किलो चांदी , 60 लाख रुपये कीमत की

SAGAR : पुलिस ने पकड़ी एक कार से 87 किलो चांदी , 60 लाख रुपये कीमत की
सागर। सागर के थाना गोपालगंज अंतर्गत मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक के निर्देशन में सरकारी बस स्टैंड गेट के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी क्रमांक UP 86 AE 1512 सफेद रंग की गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी चालक व कंडक्टर वाली सीट की डिग्गी में बड़ी मात्रा में सफेद थैली में चांदी जैसी धातु रखे हुए पाए जाने पर गाड़ी में उपस्थित व्यक्तियों से  पूछताछ की। इस कार में कुंमर पाल गडरिया पिता नत्थी लाल उम्र 78 साल , चालक रिंकू पिता रमेश चंद्र जैन उम्र 35 साल , नारायण सिंह सेन पिता सरनाम सिंह उम्र 38 साल सभी निवासी गढ़ीअंता थाना सादाबार पोस्ट तसीगा  जिला हाथरस उत्तर प्रदेश से  आये थे। 


चांदी के संबंध में धारा 91 द. प्र. स.का नोटिस दिया जा कर उक्त बरामद चांदी के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल मांगा गया । मौके पर उक्त व्यक्तियों के द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज अथवा बिल  पेश नही किये जाने पर  व्यक्तियों के कब्जे से चांदी जैसी धातु कुल 87 किलोग्राम कीमती करीबन 60 लाख 90 हजार  को विधिवत  जप्त  किया गया । उक्त आरोपियों के विरुद्ध  आवश्यक कार्यवाही की गई है ।
उक्त कार्यवाही में थाना गोपालगंज जिला सागर के सहायक उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक मुकेश अमित चौबे आरक्षक अनुराग सत्येंद्र प्रदीप आशीष गौतम रमेश गुरु का सराहनीय योगदान रहा।



Share:

SAGAR : मनरेगा योजना से गरीब किसान प्रशांत पटेल की बदली किस्मत ★ सरकारी योजना से लगाये थे नींबू, महंगे हुए नीबू तो चमकी किश्मत★ 2 एकड़ खेत में 200 से 300 नींबू के पेड़ों में लबालब लगे हजारों नींबू

SAGAR : मनरेगा योजना से गरीब किसान प्रशांत पटेल की बदली किस्मत 
★ सरकारी योजना से  लगाये थे नींबू, महंगे हुए नीबू तो चमकी किश्मत

★ 2 एकड़ खेत में 200 से 300 नींबू के पेड़ों में लबालब लगे हजारों नींबू

सागर। पूरे देश मे नीबू की महंगे दामो ने गर्मी के मौसम में परेशान कर दिया । लेकिन नीबू की खेती करने वालो की किस्मत चमक गई। ऐसी ही एक तस्वीर एमपी के सागर जिले के देवरी जनपद क्षेत्र की सामने आई। जहाँ कुछ किसानों ने सरकारी योजनाओं का लाभ लिया और मनरेगा योजना से नीबू की खेती की। यह फसल भी बढ़िया और अब दाम भी अच्छे मिल रहे है। 

              ★ किसान : प्रशांत पटेल




जहां पूरे मध्यप्रदेश में इस वर्ष नींबू की भारी मात्रा में कमी बताई जा रही है एवं नींबू की कमी से पूरा मध्यप्रदेश में जूझ रहा तथा नींबू की कमीहोने  से  मध्य प्रदेश भर में नींबू के इतने काफी ज्यादा रेट हो गए हैं की प्रत्येक नींबू 10 से ₹20 तक का बेचा जा रहा वही सागर जिले के देवरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डोभी सिमरिया मैं एक गरीब कृषक ने मनरेगा योजना से जुड़ कर करीब 200 से 300 नींबू के पेड़ लगाकर हजारों की संख्या में नींबू  बेच रहा है । 


जिसके बारे में किसान प्रशांत ने बताया की विगत वर्ष पूर्व मनरेगा योजना अंतर्गत जनपद पंचायत देवरी द्वारामैने  निंबू का वृक्षारोपण का कार्य 2 एकड़ जमीन में किया,जिसमें  ग्राफ्टेड निंबू के पौधे लगाए सही समय पर सिंचाई की और खाद आदि का समुचित ध्यान रखा,जिसका परिणाम यह रहा कि आज मेरे खेत में करीब 200 से 300 नींबू के पेड़ स्वस्थ हैं,जिसमें प्रत्येक में लगभग 70-90 नींबू लगे हुए हैं, पहले में  मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा था।


परशांत कहते है कि आज मेरा एक बागान बन कर तैयार हो गया है,एक ग्राफ्टेड नींबू 10 से ₹20 का बिक रहा है।  यह सब कार्य देवरी सीईओ एवं सहायक सचिव के प्रयास से हो पाया जिन के सहयोग से मैं शासन की मनरेगा योजना से जुड़ कर आज लाभ कमा पा रहा हूं।



  ★  देवेंद्र जैन,सीईओ ,देवरी जनपद पंचायत

सीईओ जनपद पंचायत देवरी देवेंद्र जैन बताते है कि कुछ किसानों को मनरेगा के तहत क्राफ्टेड नीबू की खेती कराई थी। अब उनकी फसल अच्छी आ गयी है। वर्तमान में अच्छी कमाई किसान को हो रही है। 


सहायक सचिव डोभी सिमरिया  -चंद्रभान कुर्मी कहते है कि मनरेगा के तहत नीबू की खेती किसानों ने की चार सौ पेड़ उग आए। उनको अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है। 


Share:

सागर को लगातार दूसरी दफा मिला इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड★ इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट (आईसेक-2020) राउंड-3 सिटीज में देश में दूसरा स्थान हासिल किया

सागर को लगातार  दूसरी दफा मिला इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड
★  इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट (आईसेक-2020) राउंड-3 सिटीज में देश में दूसरा स्थान हासिल किया

★ इससे पहले आईसेक-2019 अवार्ड भी मिल चुका है सागर को
सागर। 18 अप्रैल 2022। सागर स्मार्ट सिटी ने लगातार दूसरे वर्ष इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट (आईसेक-2020) अवार्ड जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की है। देशभर की राउंड-3 स्मार्ट सिटीज में सागर को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। सोमवार को सूरत, गुजरात में सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इससे पहले सागर को आईसेक-2019 अवार्ड भी मिला था।
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा सूरत, गुजरात में आयोजित स्मार्ट सिटीज: स्मार्ट अर्बनाइजेशन कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सोमवार को यह अवार्ड स्मार्ट सिटी के मिशन डायरेक्टर श्री कुणाल कुमार और सूरत की महापौर द्वारा प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि 25 जून 2021 को, स्मार्ट सिटी मिशन एवं अन्य मिशनों- अमृत और पीएमएवाय योजनाओं के साथ लॉन्च के सफल 6 साल पूरे करने पर केन्द्रीय मंत्री- आवास एवं शहरी विकास विभाग श्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020, डेटा मैच्योरिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क और क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क के तहत बहुप्रतीक्षित परिणामों की घोषणा की गई थी। 



इसमें सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड काॅन्टेस्ट 2020 (आईसेक) में राउंड थ्री की स्मार्ट सिटीज में देश में दूसरे स्थान पर विजेता बनकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय मंच पर बाजी मारी। यह अवार्ड सोमवार को गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।



Share:

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं 20 अप्रैल से करेंगी सामूहिक भूख हड़ताल★ हडताल पर मृत राजकुमारी अहिरवार की पुत्री के लिए 51 हजार रुपये इकठ्ठा करेगी आंगनबाडी कार्यकर्ता

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं 20 अप्रैल से करेंगी सामूहिक भूख हड़ताल

★ हडताल पर मृत राजकुमारी अहिरवार की पुत्री के लिए 51 हजार रुपये इकठ्ठा करेगी आंगनबाडी कार्यकर्ता


सागर। निरंतर 43 दिनों से चल रही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की हडताल पर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक ध्यान न दिये जाने से आक्रोशित आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने 20 अप्रैल से भूख हडताल करने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी देते हुए संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने बताया कि सागर में दंो सहित प्रदेश के अन्य जिलों से आई खबरों के अनुसार हडताल करते करते 7 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है। लेकिन सरकार को आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका बहिनों के हितों की कोई परवाह नहीं है। उन्होनें कहा कि शिवाजी वार्ड की आंगनबाडी सहायिका जो हडताल पर मृत हो गई थी


उसके परिवार को 51 हजार रूपया आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से एकत्रित कर उसके पुत्री के नाम एफ.डी. बनाने का निर्णय लिया गया जो 10 दिन की अवधि में उसको सौप दी जाएगी। आज हडताल पर मृत आंगनबाडी सहायिका राजकुमारी अहिरवार के पिता व पुत्री के समक्ष सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मृतक राजकुमारी अहिरवार की पुत्री भूमिका अहिरवार को गोद लेने का निर्णय लिया।


 आंदोलन का समर्थन करने आई कांग्रेस नेत्री श्रीमती माधवी चौधरी ने कहा कि महिलाओं के हितों पर सरकार बनाने वाली भाजपा को महिलाओं की मौत पर भी राजनीति दिख रही है यही कारण है कि 43 दिनों से हडताल पर बैठी आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं की हो रही मौत पर भी सरकार इनकी मांगों पर शांत बैठी है। शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने बताया कि हडताल पर आए लोक निर्माण विभाग मंत्री पं. गोपाल भार्गव जी ने कहा था कि मंगलवार को केबिनेट की भोपाल में आयोजित बैठक में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मांगों को हल करने का निर्णय लिया जाएगा। 


लेकिन ज्ञात हुआ है कि मुख्यमंत्री जी ने मंगलवार को होने वाली केबिनेट की मीटिंग को रद्द कर 43 दिनों से हडताल पर बैठी आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका बहिनों के साथ आंख मिचोली की शुरूआत कर दी है। जिसका डटकर मुकाबला किया जाएगा। शिवसेना जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू ने कहा कि जब तक आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मांगों को हल नहीं किया जाता तब तक मॉ दुर्गा के रूप को धारण करते हुए आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका बहिनें हडताल पर डटी रहेगी। 


हडताल में विजय कुशवाहा, सीमा पटैल, खुशबू केशरवानी, कमलेश तिवारी, नीलमणि यादव, मंजूलता शर्मा, शिल्पी कोरी, दुर्गा लोधी, सबीता गौतम, सरोज राजपूत, अंचला रैकवार, विमला सोनी, रानी लोधी, भूरी ठाकुर, तारा ठाकुर, मीना पाण्डेय, निधि, खुशबू, यशोदा, सबीना बानो, समीर, सुषमा जैन, रानू खटीक, अकसाना, जुबेदा, संगीता, गीता, शीला, समीना, मंजू रचना, धनबाई, रजनी सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी।
Share:

Archive