श्रीहनुमान जयंती : कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ और शोभायात्रा का स्वागत

श्रीहनुमान जयंती : कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ और शोभायात्रा का स्वागत
सागर। हनुमान भक्त पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के भावनाओं के अनुरूप सियाराम के अनन्य भक्त प्रभु श्री हनुमान जी महाराज की जयंती पर हनुमान चालीसा एवं पूजन का कार्यक्रम एवं  हनुमान जयंती पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
  कार्यालय जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण पीली बिल्डिंग चमेली चौक बड़ा बाजार सागर मे जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुडडू भैया ने पूजन अर्चन के साथ किया।


 कार्यक्रम में प्रमुख्य रूप से  पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,संतोष पान्डे, अनिल कोठारी,राकेश राय ,मुकुल पुरोहित, प्रदीप राय, सुरेन्द्र चौबे,जितेन्द्र रोहण ,प्रदीप गुप्ता,डॉ संजय पाराशर,प्रकाश जैन, उत्तम राव तायड़े,राम कुमार पचौरी, राकेश सरवैया, मनोज पवार,अमित यादव, जितेन्द्र चौधरी, दीपक दुबे,अजय अहिरवार, श्रीमति डॉ० हेमकुमारी कुर्मी,ठाकुर दास पंथी,सुधीर जैन, राकेश कुर्मी ,प्रदीप जैन,नरेन्द्र मिश्रा,भूपेन्द्र कुर्मी सहित अनेक लोग उपस्थित थे साथ ही इस अवसर पर नीलेश जैन भजन मंडली के भजन का आयोजन हुआ ।
Share:

BJP के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सागर पहुंचे, निजी कार्यक्रम में लिया हिस्सा

BJP के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय   सागर पहुंचे, निजी कार्यक्रम में लिया हिस्सा
सागर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय एक निजी कार्यक्रम में सागर विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित हुए उन्होंने अनुष्ठान में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना की। इस दौरान विधायक जैन ने सपरिवार महामंत्री महोदय का स्वागत किया।

Share:

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने गांधीग्राम अनंतपुरा में अंबेडकर जयंती में शामिल होकर किया अमृत सरोवर का भूमिपूजन

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने  गांधीग्राम अनंतपुरा में अंबेडकर जयंती में शामिल होकर किया अमृत सरोवर का भूमिपूजन

सागर 15 अपै्रल 2022
केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री पहलाद पटेल गांधीग्राम आनंदपुरा में अंबेडकर जयंती के अवसर पर शामिल होकर अंबेडकर जयंती ग्राम वासियों के बीच में मनाई। साथ ही आनंदपुरा के पास अमृत सरोवर तालाब का भूमि पूजन भी किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण किया जाना है जिसके तहत केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री पहला पटेल ने गांधीग्राम अनंतपुर के पास लुढयाऊ अमृत सरोवर तालाब का भूमि पूजन किया एवं गांधी ग्राम अनंतपुरा में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए ।

 मंत्री श्री पटेल अनंतपुरा में स्थानीय जनों से चौपाल लगाकर चर्चा की एवं स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।  मंत्री श्री पटेल ने  अनुसूचितजाति जनजाति वर्ग के भाइयो के साथ रात्रि का भोजन एवं रात्रि विश्राम किया।
Share:

कथित ऑडियो क्लिप के संबंध में कलेक्टर के प्रस्ताव पर संभागायुक्त ने किया जांच दल गठित★चार सदस्यीय जांच दल तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करेगा रिपोर्ट★ सागर के CMHO कार्यालय का मामला


कथित ऑडियो क्लिप के संबंध में कलेक्टर के प्रस्ताव पर संभागायुक्त ने किया जांच दल गठित

★चार सदस्यीय जांच दल तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करेगा रिपोर्ट

★ सागर  के CMHO कार्यालय का मामला
सागर । सोशल मीडिया में रिश्वत मांगे जाने के कथित ऑडियो क्लिप के संबंध में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने  त्वरित संज्ञान लेते हुए संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला को इस संबंध में जांच दल गठित करने संबंधी प्रस्ताव भेजा। जिसके बाद संभागायुक्त द्वारा 4 सदस्यीय जांच दल को तीन दिवस में उक्त संबंध में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि, कथित मामला अस्पताल रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण हेतु खुरई के पारस हास्पिटल से सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध के क्लर्क एवं दलाल के द्वारा रिश्वत मांगे जाने के वायरल संवाद का है।
संभाग आयुक्त द्वारा निर्देशित चार सदस्यीय दल में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाए, अपर कलेक्टर,  जिला आयुष अधिकारी और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ( एनआईसी ) शामिल है जो मामले की विस्तृत जांच करके तीन दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
Share:

नेशनल पावर लिफ्टिंग में सागर की आयुषी अग्रवाल ने जीता कांस्य पदक



नेशनल पावर लिफ्टिंग में सागर की आयुषी अग्रवाल  ने जीता कांस्य पदक


सागर । कहते हैं कि सही रास्ता मिल जाए तो मंजिल तक पहुंचना आसान हो जाता है।  सागर की आयुषी अग्रवाल ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है।  उन्होंने मात्र एक  साल की कड़ी मेहनत से नेशनल पावर लिफ्टिंग सब जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त कर न केवल सागर जिले को गौरवान्वित किया बल्कि पदक जीतने वाली वह जिले की  पहली महिला पावर लिफ्टर भी बनीं।
केरल राज्य के एलेपी शहर में आयोजित की गई नेशनल पावर लिफ्टिंग सब जूनियर चैंपियनशिप में आयुषी अग्रवाल ने 76  किलोग्राम कैटेगरी में भाग लिया। स्काॅट में दो कांस्य पदक एवं बेंच प्रेस में रजत पदक हासिल किया और ओवर ऑल पावर लिफ्टिंग में कुल 365 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों के ढाई हजार से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की थी। अब आयुषी का लक्ष्य इंटरनेशनल 5खेलने का है।  इसके लिए वह राज्य स्तर पर कडी तैयारी कर रही है।

आयुषी ने बताया कि मैं पावरलिफ्टिंग से 1 साल पहले ही जुड़ी और उन्होंने इतने कम समय में यह उपलब्धि हासिल की इसके लिए वह अपने फिटनेस ट्रेनर तरुण श्रीवास्तव एवं को शालू एडमिन को श्रेय देती हैं। जिन्होंने न केवल प्रतिभा को पहचाना बल्कि आगे बढ़ाने में भी हर संभव मदद की।
आयुषी अग्रवाल सागर जिले की पहली महिला खिलाड़ी है जिन्होंने नेशनल लेवल पर पदक हासिल किया है। इसके पहले उन्होंने सितंबर में राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया था। पावरलिफ्टर बनने के पीछे भी गजब कहानी है वह बताती है कि वह फिटनेस के लिए गई थी एक दिन वेट उठाते समय फिटनेस ट्रेनर तरुण श्रीवास्तव ने कहा कि तुम पावरलिफ्टिंग में आगे बढ़ो उसके बाद उन्होंने बीना के  पावर लिफ्टर शालू  एडविन से मिलवाया और पावर लिफ्टिंग का सफर शुरू हो गया और एक वर्ष की कड़ी मेहनत में ही  राष्ट्रीय स्तर पर पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक हासिल कर लिया।

आयुषी अग्रवाल भाजपा नेता अशोक अग्रवाल की पुत्री एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल की बहन सराफा का व्यवसाय होने के बाद भी आयुषी प्रतिदिन 6 घंटे पावर लिफ्टिंग को देती है । लगन ऐसी है कि वह प्रतिदिन ट्रेनिंग के लिए सागर से बीना के लिए अप डाउन करती हैं । अब उनका अगला लक्ष्य इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल होना है । इसके लिए वह अभी से कड़ी मेहनत कर रही है।

Share:

हड़ताल पर बैठी आंगनबाडी कार्यकर्ता की मौत, भारी आक्रोश, जनाजे को लेकर पुलिस से झडप ★ मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में होगा आंगनबाडी कार्यकर्ता की मांगों का फैसला: मंत्री गोपाल भार्गव

हड़ताल पर बैठी आंगनबाडी कार्यकर्ता की मौत,  भारी आक्रोश, जनाजे को लेकर पुलिस से झडप 

★ मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में होगा आंगनबाडी कार्यकर्ता की मांगों का फैसला: मंत्री गोपाल भार्गव 

सागर। 40 दिनों से तप्ती धूप में चल रही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल, हडताल के दौरान सागर की लाजपतपुरा वार्ड की आंगनबाडी कार्यकर्ता शहनाज बानों की मौत से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने हंगामा खडा कर दिया। हडताल स्थल पर आ रहे जनाजे का पुलिस बल ने रास्ता बदल दिया जिससे उत्तेजित आंगनबाडी कार्यकर्ता हडताल स्थल से दौड लगाते हुए जनाजे के पास पहुंची और मृत कार्यकर्ता शहनाज बानों से लिपट लिपट कर रोई आंगनबाडी कार्यकर्ता चिल्ला चिल्लाकर कह रही थी कि जब तक सूरज चांद रहेगा शहनाज बानों तेरा नाम रहेगा। आज सुबह से हडताल स्थल पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक सहित भारी संख्या में प्रशासन व पुलिस बल मौजूद रहा।



 जो आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को हड़ताल स्थल से बाहर निकलने से रोकता रहा। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का आक्रोश जिला महिला बाल विकास अधिकारी रचना बुधोलिया, सुपरवाईजर रजनी बारोलिया के खिलाफ था जिनको बर्खास्त करने व आंगनबाडी कार्यकर्ता की मौत का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आंदोलन कारियों ने केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव व कलेक्टर को ज्ञापन पत्र भी सौपा। ज्ञातव्य है कि हडताल पर ही महिला बाल विकास अधिकारियों की प्रताडना के चलते 22 मार्च को शिवाजी वार्ड की सहायिका राजकुमारी अहिरवार की भी मौत हो गई। 
आंगनबाडी कार्यकर्ता संघ ने मृत आंगनबाडी कार्यकर्ता शहनाज बानों एवं सहायिका राजकुमारी अहिरवार के परिवार को सरकारी नौकरी देने एवं आर्थिक सहायता 5 लाख रूपये दिये जाने एवं दोषी महिला बाल विकास अधिकारी व सुपरवाइजर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। 40वें दिन हडताल पर पहुंचे शासन के कैबिनेट मंत्री पं. गोपाल भार्गव ने आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं की पीढ़ा व मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग भोपाल में है जिसमें मैं और मेरे सहयोगी मंत्री आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष पूरी ताकत के साथ रखेगे और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के हितों में सरकार को निर्णय लेने के लिए विवश करेंगे। 
भार्गव ने कहा कि बडी बिडम्बना है जो कम नौकरी करता है उसे भारी वेतन दिया जाता है और जो ज्यादा काम करते है उन्हें मामूली वेतन देकर पीडा पहुंचाई जाती है। हमारी सरकार इस भेदभाव को मिटाने के लिए दृढसंकल्पित है, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने जब लोग मर रहे थे उस समय अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना काल में चिकित्सकों से अधिक सेवा की है जिसका योगदान कभी भुलाया नहीं जाएगा। समान काम समान वेतन पर विचार चल रहा है। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कैबिनेट मंत्री पं. गोपाल भार्गव के समक्ष शासकीय वेतन भोगी घोषित करने, अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिलाने, मिनि आंगनबाडी को कार्यकर्ता का दर्जा दिलाने, रिटायरमेंट के बाद 5 लाख रूपया कार्यकर्ता को 3 लाख रूपये, सहायिका को दिए जाने का मांग पत्र सौपा। संचालन शिवसेना संगठन प्रमुख हेमराज आलू ने किया। आज हडताल पर संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा बेहोश हो गई जिन्हें कलेक्टर ने तत्काल हडताल स्थल पर डॉक्टर बुलाकर इलाज कराया। 16 अप्रैल को राज्य भर की आंगनबाडी कार्यकर्ता पदाधिकारी सागर हडताल स्थल पर आकर महिला बाल विकास विभाग की मानसिक प्रताडना से हडताल पर मृत कार्यकर्ता शहनाज बानों को श्रद्धांजली देगे। हडताल में सुषमा तिवारी, पार्वती, विजय कुशवाहा, सीमा पटैल, लक्ष्मी चौरसिया, निधि चौरसिया, शिल्पी कोरी, नीलमणि यादव, दुर्गा लोधी  सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी। 
   
Share:

अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय कुंभ एवं विराट विवाह महोत्सव सम्पन्न, 50 जोड़े बंधे वैवाहिक बन्धन में★ मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, सांसद कैलाश सोनी, राजबहादुर सिंह व विधायक शेलेन्द्र जैन आदि ने नवजोडो को दिया आशीर्वाद

अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय कुंभ एवं विराट विवाह महोत्सव सम्पन्न, 50 जोड़े बंधे वैवाहिक बन्धन में
★ मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, सांसद कैलाश सोनी, राजबहादुर सिंह व विधायक शेलेन्द्र जैन आदि ने नवजोडो को दिया आशीर्वाद
सागर। अयोध्यावासी सोनी समाज के तत्वाधान में भगवान लक्ष्मीनारायण जी के संरक्षण में एवं भगवान श्री रामचंद्र जी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय कुंभ एवं विराट विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 50  जोड़ो की शादी हुई। इसके लिए आयोजन समिति ने वर वधु पक्ष के रुकने ठहरने आदि की सारी व्यवस्थाएं निशुल्क रखी थी। 

मुख्यमंत्री  कन्यादान  योजना के तहत आयोजित इस सम्मेलन में लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री  भूपेंद्र सिंह , सांसद कैलाश सोनी  ,सांसद राजबहादुर सिंह ,विधायक शेलेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष यश  अग्रवाल ,  पूर्व विधायक नरेश सराफ जबलपुर, काँग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन ,वरिष्ठ नेता श्याम तिवारी सहित अनेक लोगो ने वरवधू को आश्रीवाद दिया और आयोजन की सराहना की।
इस मौके पर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सामूहिक विवाह  सामाजिक सम्बन्धो को मजबूत बनाते है। इनसे एक समरसता का संदेश जाता है।प मेने अपने बता और बेटी दोनो की शादी आदर्श सम्मेलन से की थी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नही थी कि आयोजन इतना बढ़िया  और व्यवस्थित होगा। किसी बड़े आदमी के यहां शादी समारोहों में इतनी भीड़ नही जुटती है। 

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि में सभी  जोड़ो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। राज्य सरकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लगातार विस्तार दे रही है। ताकि हर तबके के वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो सके। राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक शेलेन्द्र जैन  आदि ने नव जोड़ो को बधाईया दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अयोध्यावासी सोनी समाज के अध्यक्ष कमलेश सोनी ने बताया कि चार दिवसीय आयोजन में तीन परिचय सम्मेलन हुए। जिनमे करीब 25 हजार लोग शामिल हुए। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा यूपी,राजस्थान, दिल्ली ,छतीशगढ़ आदि राज्यो से समाज के लोग शामिल हर।कुल 50 जोड़े वैवाहिक बन्धन में बंधे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना केतहत इनका पंजीयन भी हुआ है। 

गृहस्थी की सामग्री दी उपहार में
समिति ने प्रत्येक जोड़े को पलंग, अलमारी ,कूलर, मिक्सी, रजाई-गद्दे ,किचिनसेट , कुकर ,ओवन बर्तन आदि गृहस्थी की  सामग्री उपहार में दी है ।

स्टेज तक दूल्हा को घोड़े पर बैठाकर ले जाते थे

शादी की अधिकतम परम्पराओं को निभाने का प्रयास समिति की ओर से किया गया था। पंडाल में एक घोड़ा भी रखा था। जो प्रतेयक दूल्हा को स्टेज तक ले जाता था। वहां पर वरमाला कार्यक्रम सम्पन्न होता था। उसके पास बने एक छोटे से स्टेज पर वरवधू को बैठाया जाता था। जहां उनको प्रमाणपत्र दिया जाता था। उसके साथ ही परिवारजन फोटो उतरवा रहे थे। 
इसके साथ ही बाजे गाजे की गूंज भी यहां बजती रही । लोग पूरे आयोजन को देख सके इसके लिए चारो  स्क्रीन लगाई गई थी।
भीषण गर्मी के मौसम में ठंडे पानी और शर्बत का  इंतजाम किया गया था। श्री राम सेवा समिति की ट्राली पूरी टीम के साथ वैवाहिक स्थल पर जुटी हुई थी। 




वरिष्ठों और आमंत्रित अतिथियों का हुआ सम्मान 

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ लोगो, बाहर से पधारे लोगो और कार्य करने वालो को शाल श्री फल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में  सभी की खाने पीने की व्यवस्था की गई थी। पूरा आयोजन निशुल्क रखा गया था। 
Share:

SAGAR : स्थान बदलने के बाद भी लहलहा रहे हैं पेड़★ सागर स्मार्ट सिटी ने शिफ्ट किए हैं करीब 250 वृक्ष

SAGAR : स्थान बदलने के बाद भी लहलहा रहे हैं पेड़
★ सागर स्मार्ट सिटी ने शिफ्ट किए हैं करीब 250 वृक्ष 

सागर। 14 अप्रैल 2022। यदि माहौल अनुकूल हो तो जीवन भी आसान हो जाता है। जीहाँ, यही हुआ है उन वर्षों पुराने वृक्षों के साथ जिन्हें निर्माण कार्यों के चलते अपना स्थाई स्थान छोड़ना पड़ा। लेकिन, इन्हें नए स्थान पर बेहतर माहौल मिला, सेवा की गई इसलिए वे आज भी लहलहा रहे हैं। 
दरअसल, विभिन्न निर्माण कार्यों के चलते सागर स्मार्ट सिटी ने करीब 250 वृक्षों को वैज्ञानिक तरीके से विस्थापित किया है। इनमें से ज्यादातर वृक्ष राजघाट डैम के पास शिफ्ट किए गए थे, जो आज फिर से अपने पुराने स्वरूप में लौट आए हैं। शिफ्ट किए गए वृक्षों में से करीब 90 फीसदी दोबारा पनपकर लहलहा रहे हैं। कुछ वृक्ष शहर में ही विभिन्न स्थानों पर विस्थापित किए गए, जिनमें फिर से कोंपलें फूट आई हैं। बरिया तिगड्डा की बरिया भी नया जीवन पाने के मार्ग पर बढ़ रही है। 


सागर स्मार्ट सिटी के तहत शहर में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं। करीब डेढ़ साल पहले जब स्मार्ट रोड कारिडोर का काम शुरू हुआ तो सबसे बड़ी समस्या थी यहाँ लगे वृक्षों को हटाना। स्मार्ट सिटी ने तय किया कि वर्षों पुराने इन वृक्षों को काटने के बजाय विस्थापित किया जाए। उस समय करीब 200 पेड़ों को राजघाट डैम के पास शिफ्ट किया गया। इनकी देखरेख और पानी की व्यवस्था की गई। चूंकि पूरा कार्य वैज्ञानिक तरीके से किया गया इसलिए नतीजा सुखद रहा और उनमें से करीब 90 फीसदी वृक्ष अपने पुराने स्वरूप में लौट रहे हैं। इसके अलावा बाद में अन्य वृक्षों को सड़क किनारे या दूसरे स्थानों पर भी शिफ्ट किया, जो अब बेहतर स्थिति में हैं। तहसीली में बरिया तिगड्डा पर लगी बरिया भी सड़क निर्माण के दायरे में आई। लोगों की आस्था और भावनात्मक संबंधों को देखते हुए इसे मूल स्थान के पास ही विस्थापित किया गया। करीब डेढ़ माह बाद अब इसमें भी नई कोंपलें आ गई हैं, जो नए जीवन का संदेश दे रही हैं। इसके अलावा बरगद, पीपल और नीम के नए पौधे भी रोपे गए हैं।




स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि ट्री ट्रांसप्लांटेशन की शर्त सड़क के टेंडर में ही रखी गई थी। चूंकि इनका विस्थापन वैज्ञानिक तरीके से किया गया इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा वृक्षों का जीवन बचा पाए हैं। पुराने वृक्षों के साथ हम सब की आस्था और आवश्यकता जुड़ी होती है इसलिए इसे प्राथमिकता पर रखा गया है। इसके अलावा हम बड़े स्तर पर पौधरोपण भी कर रहे हैं।
Share:

Archive