आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल का 39 वाँ दिन : मंत्रियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची आंगबाड़ी कार्यकर्ता
सागर। 39 दिनों से तप्ती धूप में अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने गोपालगंज पुलिस थाने पहुंचकर सुरखी/विधायक मंत्री श्री गोविंद राजपूत, खुरई/विधायक मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, रहली विधायक/मंत्री श्री गोपाल भार्गव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी सतीश सिंह को दिये आवेदन में उल्लेखित है कि इन तीन मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र की हजारों आंगनबाडी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर 39 दिनों से इन मंत्रियों के घर के चक्कर लगा रही है लेकिन घर पर जानकारी मिलती है कि मंत्रीगण लापता है। इसलिए आज हडताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने तीनों भाई मंत्रीगणों की एफ.आई.आर. दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को शासकीय वेतन भोगी घोषित किया जाए, अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जाए, उम्र सीमा का बंधन समाप्त किया जाए, मिनी आंगनबाडी को कार्यकर्ता का दर्जा दिया जाए। न्यूनतम वेतन का लाभ दिया जाए आदि मांगों को लेकर आंगनबाडी कार्यकर्ता हडताल पर डटी रही। आज हडताल पर आगंनबाडी कार्यकर्ताओं ने बुंदेली गीतों की बौछार करते हुए कहा ‘‘ मोरे मंत्री हिराने है, ऐ भैया मिले बता दईयो ’’ । 39वें दिन हडताल में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, संगठन प्रमुख हेमराज आलू, कमलेश तिवारी, सरोज राजपूत, मंजूलता शर्मा, चन्द्रवती लोधी, दुर्गा लोधी, सुनीता ठाकुर, हीरा अहिरवार, शिल्पी कोरी, लक्ष्मी चौरसिया, निधि चौरसिया, भागवती प्रजापति, पूजा खटीक, रागिनी ऋतु खटीक, उषा नामदेव, कविता यादव, मालती चढार, माधुरी गोस्वामी, रजनी लोधी, मीना पाठक, कमला पटैल, सुधा शुक्ला, सुधा यादव, मंजू लारिया, हीरा अहिरवार, ज्योति दुबे, रानी, राजबाई, सरोज पाण्डेय, ममता यादव, करूणा यादव, कुसुम मिश्रा, मुन्नी रजक, किरण, धर्माबाई, किरण, सावित्री गंगेले, ताहिरा खान, स्वेता श्रीवास्तव, वेवी रजक, मरियम वानों, नीता श्रीवास्तव, पुष्पा अहिरवार, रश्मि पाण्डेय, द्वेषा दुबे, दीप्ति विश्वकर्मा रागिनी , रश्मि पाण्डेय सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी।