Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल का 39 वाँ दिन : मंत्रियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची आंगबाड़ी कार्यकर्ता

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल का 39 वाँ दिन : मंत्रियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची आंगबाड़ी कार्यकर्ता

सागर। 39 दिनों से तप्ती धूप में अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने गोपालगंज पुलिस थाने पहुंचकर सुरखी/विधायक मंत्री श्री गोविंद राजपूत, खुरई/विधायक मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, रहली विधायक/मंत्री श्री गोपाल भार्गव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी सतीश सिंह को दिये आवेदन में उल्लेखित है कि इन तीन मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र की हजारों आंगनबाडी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर 39 दिनों से इन मंत्रियों के घर के चक्कर लगा रही है लेकिन घर पर जानकारी मिलती है कि मंत्रीगण लापता है। इसलिए आज हडताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने तीनों भाई मंत्रीगणों की एफ.आई.आर. दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को शासकीय वेतन भोगी घोषित किया जाए, अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जाए, उम्र सीमा का बंधन समाप्त किया जाए, मिनी आंगनबाडी को कार्यकर्ता का दर्जा दिया जाए। न्यूनतम वेतन का लाभ दिया जाए आदि मांगों को लेकर आंगनबाडी कार्यकर्ता हडताल पर डटी रही। आज हडताल पर आगंनबाडी कार्यकर्ताओं ने बुंदेली गीतों की बौछार करते हुए कहा ‘‘ मोरे मंत्री हिराने है, ऐ भैया मिले बता दईयो ’’ । 39वें दिन हडताल में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, संगठन प्रमुख हेमराज आलू, कमलेश तिवारी, सरोज राजपूत, मंजूलता शर्मा, चन्द्रवती लोधी, दुर्गा लोधी, सुनीता ठाकुर, हीरा अहिरवार, शिल्पी कोरी, लक्ष्मी चौरसिया, निधि चौरसिया, भागवती प्रजापति, पूजा खटीक, रागिनी ऋतु खटीक, उषा नामदेव, कविता यादव, मालती चढार, माधुरी गोस्वामी, रजनी लोधी, मीना पाठक, कमला पटैल, सुधा शुक्ला, सुधा यादव, मंजू लारिया, हीरा अहिरवार, ज्योति दुबे, रानी, राजबाई, सरोज पाण्डेय, ममता यादव, करूणा यादव, कुसुम मिश्रा, मुन्नी रजक, किरण, धर्माबाई, किरण, सावित्री गंगेले, ताहिरा खान, स्वेता श्रीवास्तव, वेवी रजक, मरियम वानों, नीता श्रीवास्तव, पुष्पा अहिरवार, रश्मि पाण्डेय, द्वेषा दुबे, दीप्ति विश्वकर्मा रागिनी , रश्मि पाण्डेय सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी। 

   
Share:

बाबासाहेब के जीवन से जुड़े पंचतीर्थ तीर्थ दर्शन योजना में शामिल होंगेः मंत्री भूपेंद्र सिंह

बाबासाहेब के जीवन से जुड़े पंचतीर्थ तीर्थ दर्शन योजना में शामिल होंगेः मंत्री भूपेंद्र सिंह 

सागर। भारतरत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के जीवन से जुड़े पंच तीर्थों को मध्यप्रदेश सरकार अपनी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में जोड़ेगी। इन तीर्थों पर जाकर देश के जन जन को बाबासाहेब के जीवन संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की जानकारी मिल सकेगी। यह घोषणा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के मकरोनिया उपनगर में बाबासाहेब डाॅ. आंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।


     मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के  संकल्प के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत देश भर में ऐसे राष्ट्र निर्माताओं की स्मृतियों को संजोने और संरक्षित करने का कार्य हो रहा है जिनके योगदान को कांग्रेस की सरकारों ने इतिहास में जानबूझकर भुला दिया था। कांग्रेस मानती है कि देश के निर्माण में सिर्फ एक ही परिवार का योगदान था इसलिए डा आंबेडकर जी जैसे महा प्रज्ञावान महापुरुष के इतिहास और स्मृतियों को कांग्रेस ने इतिहास से मिटाने का सतत कार्य किया। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने देश और विदेश में बाबासाहेब से जुड़े पांच स्मारक स्थलों को पंचतीर्थ की तरह विकसित करके इतिहास मिटाने के कांग्रेस के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बाबासाहेब डाॅ. आबेडकर का सूर्य के समान तेजस्वी चरित्र था। चंद्रमा की तरह उनका सम्मोहक व्यक्तित्व था। उनके पास ऋषियों के समान चिंतन और संतो के समान शांत और गहरा स्वभाव था। स्वामी विवेकानंद जी ने देश से अस्पृश्यता और शोषण मिटाने के लिए एक ऐसे व्यक्तित्व की कल्पना की थी जिसके पास आदि शंकराचार्य की तरह प्रज्ञा हो और गौतम बुद्ध की तरह मेधा हो। डा आंबेडकर के भारतभूमि पर पदार्पण से स्वामी विवेकानंद जी की भविष्यवाणी सही सिद्ध हो गई।

     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में मकरोनिया के वार्ड क्र 16 में 20 लाख रूपए की लागत से पार्क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने मकरोनिया में स्टेडियम के निर्माण के लिए गृहनिर्माण मंडल की भूमि के नगरपालिका मकरोनिया को हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि मकरोनिया में सफाई स्वच्छता के लिए आवश्यक गाड़ियों, बड़े नालों के निर्माण के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी। मकरोनिया के सभी जरूरतमंद पात्रों को पीएम आवास व भूमि विहीन लोगों के लिए आवासीय पट्टा दिलाने का भी आश्वासन दिया। 
     कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, दिलीप नायक, आफीसर यादव, इंदु चौधरी, सौरभ केशरवानी, चैनसिंह, वृंदावन अहिरवार, विजय पटेल, हरलाल साहू, दीना रोहित, जयंती मौर्य, श्यामसुंदर मिश्रा, राहुल साहू, राजा रिछारिया, मिहीलाल, नरेद्र तिवारी, रामेश्वर नामदेव, संतोष खटीक, अमित कुशवाहा, हरिओम केशरवानी आदि व उपस्थित थे।


Share:

श्री महावीर जयंती आकर्षक झांकियों के साथ निकला चल समारोह★ विमान शोभायात्रा में जगह-जगह श्रीजी की उतारी गई आरती और हुआ स्वागत

श्री महावीर जयंती आकर्षक झांकियों के साथ निकला चल समारोह
★  विमान शोभायात्रा में जगह-जगह श्रीजी की उतारी गई आरती और हुआ  स्वागत 
सागर 14 अप्रैल. जैन धर्म के 24 वे एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2621 वे जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में आज कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं आर्यिका रत्न दृढ़मति माताजी के ससंघ सानिध्य में श्रीजी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झांकियों के साथ चल समारोह के रूप में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. 

  महावीर जयंती के उपलक्ष्य में आज गुरूवार की सुबह कटरा नमक मंडी से शोभायात्रा चल समारोह शुरू हुआ जिसमें आकर्षक झांकियां शामिल की गई. वहीं शोभायात्रा में आधा दर्जन दिव्यघोष शामिल हुए तो भजन कीर्तन मंडलियां भी शामिल हुईं. शोभायात्रा कटरा नमक मंडी से कीर्ति स्तंभ, पुरानी गल्ला मंडी रोड, लच्छू चौराहा, वर्णी कॉलोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड, विजय टॉकीज से साबूलाल मार्केट होकर तीन बत्ती गौर मूर्ति के रास्ते कोतवाली, सराफा बाजार, इतवारा बाजार से होती हुई लक्ष्मीपुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी पहुंची. जहाँ पर विराजमान श्रीजी के साथ विमान जी में विराजमान श्रीजी का अभिषेक हुआ, जिसके पश्चात विमान शोभायात्रा चकराघाट, कोतवाली, तीन बत्ती के रास्ते वापिस कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर पहुंची. महावीर जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों के सामने आकर्षक रंगोली सजाई गई तो वहीं शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह श्रीजी की आरती उतारी गई. चल समारोह में वद्र्धमान दिव्य घोष, अरिहंत दिव्य घोष, वर्णी युवा संघ दिव्य घोष, वासु घोष जिनालय रामपुरा का दिव्य घोष शामिल रहा. चल समारोह में एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल हुई जिसमें मोक्ष कल्याणक, निर्माणाधीन सर्वतोभद्र जिनालय, सोशल ग्रुप जैनम, अर्हम, शाश्वत, मैन, समवशरण की रचना, उदासीन आश्रम, पाश्र्व प्रगति महिला मंडल कटरा के द्वारा पावापुर मंदिर पर केंद्रित झांकी शामिल हुई, जिसमें पदम सरोवर बनाया गया था. वहीं रूस यूक्रेन युद्ध का रास्ता अहिंसा के माध्यम पर केंद्रित झांकी शामिल हुई. वर्णी भवन मोराजी अतिशय क्षेत्र चंद्रप्रभ मंदिर के द्वारा पांच कल्याणक पर केंद्रित झांकी शामिल हुई. 

साथ ही गौराबाई महिला मंडल और सिद्धार्थनंदन पाठशाला की झांकी भी शामिल रही.  शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत चल समारोह मार्ग के दौरान विचार संस्था सहित विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, पूर्व पार्षद मुन्ना चौबे, शरद पुरोहित, ऋषभ जैन द्वारा तीन बत्ती पर श्रद्धालुओं का स्वागत किया और विमानजी में विराजमान श्रीजी की आरती उतारी. सागर जैन रत्न संस्था के अध्यक्ष राकेश निश्चय और संस्थापक अध्यक्ष आदेश जैन द्वारा यातायात थाने के सामने वृहद मंच बनाकर शोभायात्रा में शामिल सधर्मी बंधुओं का स्वागत किया गया. 

  संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल शामिल हुए. शोभायात्रा में विधायक शैलेंद्र जैन, महेश बिलहरा, संतोष जैन घड़ी, पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जैना, ऋषभ समैया, सौरभ बूंद, पूर्व पार्षद नरेश यादव, डॉ अरूण सराफ, राजेश जैन पटना, संजय शास्त्री, राजकुमार पड़ेले, तरूण कोयला, पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघई, चक्रेश जैन, दिनेश बिलहरा, मुकेश खमकुंआ, सतेंद्र जैन, सत्तू कर्रापुर, अशोक शाह, अशोक पिडरूआ, अशोक फुसकेले, इंद्रकुमार नायक, सुनील जैन पड़वार, सुनील सेसई, श्रेयांश जैन, संजीव दिवाकर, महेश बाबा, देवेंद्र लुहारी, महेंद्र जैन, अरविंद जैन, संदीप जैन, अनिल नैनधरा, राजीव जैन राज, सहित बड़ी संख्या में जैन मिलन, महिला परिषद, सोशल ग्रुप के सदस्यों के साथ श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजन समिति की ओर से राकेश जैन चच्चा जी ने शोभायात्रा में शामिल संगठनों सहित साधर्मी बंधुओं का आभार व्यक्त किया.
Share:

भगवान महावीर जयंती : जेन मिलन द्वारा अहिंसा वाहन रैली निकाली गई

भगवान महावीर जयंती : जेन मिलन द्वारा अहिंसा वाहन रैली निकाली गई

सागर 13 अप्रैल. जैन धर्म के 24 वे एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2621 वे जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में आज बुधवार की सुबह जैन मिलन मुख्य शाखा द्वारा अहिंसा वाहन रैली निकाली गई. 
 कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रागंण में मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं आर्यिका रत्न दृढ़मति माताजी के ससंघ सानिध्य में अहिंसा वाहन रैली को रवाना किया गया. इसके पूर्व मुनि संघ और आर्यिका संघ के मंगल प्रवचन हुए. रैली को नगर विधायक शैलेंद्र जैन, महेश बिलहरा, संतोष जैन घड़ी, दैवेंद्र जैना, पूर्व विधायक सुनील जैन, युवा उद्योगपति कपिल मलैया, नैवी जैन, अनिल जैन नैनधरा ने हरी झंडी दिखाकर अहिंसा रैली को रवाना किया. रैली के सफल आयोजन पर संयोजक संजय शास्त्री ने आभार व्यक्त किया. जैन मिलन मुख्य शाखा के अध्यक्ष राजकुमार पड़ेले ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. रैली कटरा नमक मंडी से शुरू होकर तीन बत्ती गौर मूर्ति, कोतवाली, बड़ा बाजार, सराफा बाजार, मोतीनगर चौराहा, राहतगढ़ बस स्टैंड, लिंक रोड, राधा तिराहा, गुजराती बाजार होती हुई वर्णी कॉलोनी से परकोटा गोपालगंज से वापिस कटरा नमक मंडी पहुंची. रैली में राजकुमार पड़ेले, श्रेयांश जैन, अरूण आरोही, प्रदीप समैया, सुभाष खाद, प्रतीक जैन, इंजी. देवेश जैन, राजीव जैन राज सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के युवक-युवती महिला-पुरूष शामिल हुए.





महावीर जयंती पर श्रीजी की विमान शोभायात्रा चल समारोह

जैन धर्म के 24 वे एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2621 वे जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से 14 अप्रैल की सुबह श्रीजी की विमान शोभायात्रा एवं चल समारोह आर्कषक झांकियों के साथ निकलेगा. 



 मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं आर्यिका रत्न दृढ़मति माताजी के ससंघ सानिध्य में विमान शोभायात्रा सुबह साढ़े छह बजे कटरा से शुरू होगी जो कीर्ति स्तंभ, पुरानी गल्ला मंडी रोड, लच्छू चौराहा, वर्णी कॉलोनी, गुजराती बाजार से लिंक रोड विजय टॉकीज होती हुई साबूलाल मार्केट से गौर मूर्ति  तीन बत्ती के रास्ते कोतवाली सराफ बाजार, इतवारा बाजार होती हुई लक्ष्मीपुरा वार्ड स्थित वर्णी भवन मोराजी पहुंचेगी. जहाँ पर विराजमान श्रीजी के साथ विमान शोभायात्रा में विराजमान श्रीजी की अभिषेक होगा. मुनि संघ व आर्यिका संघ के मंगल प्रवचन होगें. वर्णी भवन मोराजी से ही सुबह गौर मूर्ति तक प्रभात फैरी निकलेगी. चल समारोह में दो दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियां शामिल होगीं. कई दिव्यघोष और भजन मंडलियां शामिल होगीं. चल समारोह में शामिल सभी झांकियां भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव समिति कटरा द्वारा पुरूस्कृत की जावेगीं. सायंकाल ब्र. संजीव भैया कटंगी के प्रवचन होगें. इसके पश्चात आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर आधारित गुरू गौरव गाथा नाटिका का मंचन होगा.इसके पूर्व पालना झुलाउ कार्यक्रम होगा.
Share:

BHOPAL :नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा

BHOPAL :नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले  आरोपी को  20 साल की सजा
 
आज दिनांक को सहायक मीडिया प्रभारी श्री दीपक बंसोड, जिला भोपाल के द्वारा बताया गया है कि माननीय न्‍यायालय श्रीमती पदमा जाटव विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो अधिनियम के न्‍यायालय के विशेष प्रकरण क्रमांक  1/21 में थाना खजूरी सडक जिला भोपाल के अपराध क्रमांक  409/2018 धारा 363 भादवि में 7 वर्ष व 1000रू अर्थदण्‍ड, धारा 366 भादवि में 10 वर्ष  व 1000रू अर्थदण्‍ड व धारा 376(2)एन भादवि एवं 5एल/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में 20 वर्ष सश्रम कारावास व 1000रू  अर्थदण्‍ड, अर्थदण्‍ड अदा न करने पर 1 वर्ष सश्रम कारावास अतिरिक्‍त से दण्डित किया गया। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री टी पी गौतम, विशेष लोक अभियोजक, श्रीमती सरला कहार सहायक विशेष लोक अभियोजक एवं श्रीमती मनीषा पटेल सहायक विशेष लोक अभियोजक  द्वारा की गयी।

घटना का विवरण :- 
         संक्षिप्‍त में घटना इस प्रकार है कि नाबालिक अभियोक्‍त्री को आरोपी बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गया था आरोपी को पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करने के उपरांत धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया। अभियोक्‍त्री को दस्‍तयावी के उपरांत अभियोक्‍त्री ने बताया कि आरोपी ने मुझे शादी का झांसा देकर बेहलाफुसलाकर मुझे ले गया और मेरे साथ बिना मेरी मर्जी से मेरे साथ गलत काम किया। आरोपी को पुलिस ने जिला सीधी से गिरफ्तार कर न्‍यायालयीन कार्यवाही की गई।  अभियोक्‍त्री एवं उनके के परिजन ने घटना की पुष्टि की जिसके आधार पर माननीय न्‍यायालय उपरोक्‍त धाराओं के अंतर्गत प्रमाणित पाये जाने पर उक्‍त्‍ दण्‍ड से दण्डित किया। 
 

Share:

टीकमगढ : हत्या केआरोपी आजीवन कारावास की सजा

टीकमगढ : हत्या केआरोपी आजीवन कारावास की सजा


जतारा/टीकमगढ़। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ श्री एन०पी० पटेल ने बताया कि घटना दिनांक 25.11.2019 की सुबह 9:00 बजे ग्राम सगरवारा निवासी मृतक मनोज नागवंशी प्रतिदिन की भांति बैरवार तिगेला की आरा मशीन पर काम करने के लिए गया था, जो रात्रि 11:00 बजे तक घर वापस नहीं आया। रात्रि करीब 12:00 बजे अभियुक्त पकुआ आदिवासी ने मृतक के घर जाकर उसके भाई मुकेश नाथ को बताया कि मृतक मनोज गांव के गोकुल कुशवाहा की जमीन के पास लगे बिजली के खंभे के पास पड़ा है, तब मृतक का भाई मुकेश एवं चचेरा भाई भूपेन्द्र मृतक को देखने के लिए मौके पर पहुंचे, तो देखा कि मृतक मनोज औधे मुंह पड़ा था, कुछ बोल नहीं रहा था, मृतक के सिर में खूनी घाव था, जिससे खून निकल रहा था एवं मृतक की सांस चल रही थी, तब मुकेश व भूपेन्द्र मृतक मनोज को उठाकर कुआं वाले घर पर लाए तो घर पहुंचते ही मनोज की मृत्यु हो गई। तत्पश्चात् सूचनाकर्ता मुकेश के द्वारा मृतक की मृत्यु की सूचना थाना जतारा को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर सूचनाकर्ता मुकेश के बताए अनुसार अपराध क्रमांक 0/2019 अंतर्गत् धारा 302 भा.द.वि. के तहत् देहाती नालसी लेखबद्ध करते हुए अकाल मृत्यु की सूचना लेखबद्ध की तथा थाना जतारा में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध असल अपराध अंतर्गत् धारा 302 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गई और मामले को विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर सफीना फार्म एवं नक्शा पंचायतनामा तैयार किया गया। घटनास्थल से खून आलूदा मिट्टी एवं सादा मिट्टी को जब्त करते हुए जन्ती पत्रक तैयार किया गया। घटनास्थल का नक्शामौका तैयार किया गया। मृतक के शव परीक्षण हेतु आवेदन तैयार करते हुए सी.एच.सी. जतारा भेजा गया, जहां पर चिकित्सक के द्वारा मृतक के शव का पी.एम. करते हुए शव परीक्षण रिपोर्ट तैयार की गई। मृतक के शव को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में देकर सुपुर्दगीनामा तैयार किया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किए गए, जिसमें संदेही के रूप में आरोपी का नाम बताए जाने पर दिनांक 28.11.2019 को आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया पूछताछ दौरान आरोपी के द्वारा बताया गया कि पुरानी बुराई पर से उसने घटना की रात्रि में मृतक मनोज के सिर में पीछे से लाठी मार दी थी, जिससे मृतक जमीन पर गिर गया था और वह वापस गांव आ गया था तथा घटना में प्रयुक्त लाठी को घर के पीछे घास में छिपाकर रखा है। उक्त सूचना के आधार पर आरोपी के द्वारा घर के पीछे घास से एक बांस की लाठी निकालकर पेश करने पर जब्त की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया, हल्का पटवारी के द्वारा घटनास्थल का नजरी नक्शा पंचनामा तैयार किया गया। जब्तशुदा संपत्ति खून आलूदा एवं सादा मिट्टी तथा बांस की लाठी को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के द्वारा के पत्र अनुसार एफ. एस. एल. ग्वालियर रासायनिक परीक्षण हेतु भेजा गया। मामले में सम्पूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आज दिनांक 13/04/2022 को माननीय न्यायालय श्री एम डी रजक, प्रथम अपर सत्र न्यायालय जतारा द्वारा उक्त सत्र प्रकरण में संपूर्ण विचारण पश्चात पारित अपने निर्णय में *आरोपी जानकी उर्फ पिकुआ आदिवासी आयु 47 वर्ष निवासी ग्राम सगरवारा थाना जतारा जिला टीकमगढ़ को धारा 302 भा द वि में आजीवन कारावास एवं 10000/-(दस हजार) रुपए के अर्थदंड* से दण्डित किया गया है। उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी श्री पी० सी० जैन अपर लोक अभियोजक द्वारा की गई।
Share:

IPL सट्टा खिलाने वाले चार पकड़ाए, 24 लाख रुपये नगद बरामद★ कई बेबसाईट्स से खिलाते थे आनलाईन सट्टा


IPL सट्टा खिलाने वाले चार पकड़ाए, 24 लाख रुपये नगद बरामद
★  कई बेबसाईट्स से खिलाते थे आनलाईन सट्टा

सागर। आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा जोरो पर है। सागर पुलिस  ने एक बड़ी कार्यवाई करते हुए गिरोह को पकड़ा। इनके पास से 24 लाख रुपये नगद, कम्प्यूटर, मोबाईल आदि बरामद किए।  पिछले पंद्रह दिनों में पुलिस ने चौथी कार्यवाई की। 
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने आज मीडिया से एक चर्चा में पूरी जानकारी दी। 

पुलिस के मुताबिक एसपी ने समस्‍त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ, सट़टा, हथियार एवं मादक पदार्थों के साथ साथ वर्तमान मे रहे आईपीएल क्रिकेट मैचो मे सट़टा लगाने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।इसी तारतम्‍य मे थाना प्रभारी गोपालगंज को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि शासकीय बस स्‍टेंड पर कुछ व्‍यक्ति आइपीएल मैच मे मोबाइल से सट़टे की बुकिंग लेकर हारजीत का दांव लगवा रहे है।




 सूचना की तस्‍दीक कर थाना प्रभारी गोपालगंज निरी0 सतीश सिंह अपने हमराह स्‍टॉफ को लेकर तत्‍काल मुखबिर के बताये स्‍थान पर रवाना हुये, जहां बस स्‍टेंड पहुचने पर 2 संदिग्‍धो से पूंछतांछ की जिन्‍होने सोनू दुबे व अमर शुक्‍ला नि0 मोतीनगर बताया, उनके द्वारा आईपीएल सट़टा खेलने एवं बुकिंग लेने के संबंध मे पूछा जिन्‍होने मोबाइल के जरिये आईपीएल मैच पर सट़टे का दांव लगाकर रूपये पैसे का दांव लगाकर अवैध लाभ कमाना स्‍वीकार किया एवं बताया कि ये दोनो शनि मोदी के लिये मोबाइल पर ऑनलाइन विभिन्‍न वेबसाइड जैसे- टाईगर777, स्‍टारबुक247, बिगबॉस9एक्‍सचेंज आदि पर क्रिकेट का सट़टा लगाकर बुकिंग शनि मोदी को देते है एवं उसका हिसाब किताब रजिस्‍टर मे लेख किया जाता है ।

 शनि मोदी इस बुकिंग को भरत सोनी नि0 बडा बाजार थाना मोतीनगर को देता है, उक्‍त दोनो आरोपी सोमू दुबे व अमर शुक्‍ल की निशानदेही पर शनि मोदी एवं भरत सोनी को तलाश कर दस्‍तयाब किया गया जिनसे पूंछतांछ की गई तो उन्‍होने मोबाइल के जरिया ऑनलाइन क्रिकेट आईपीएल पर हारजीत का दांव लोगो से लगवाकर पैसा लेना स्‍वीकार किया एवं बुकिंग का पूरा पैसा भरत सोनी के निवास स्‍थान पर रखा होना बताया जो हमराह स्‍टॉफ के आरोपी भरत सोनी के घर की तलाशी पर घर से कुल 2470000 रू नगद बरामद किये गये एवं इसके संबंध मे रजिस्‍टर मे किये गये हिसाब को भी बरामद किया गया । मौके पर कई इलेक्‍ट्रोनिक डिवाइस जप्‍त की गई आरोपियो का कृत्‍य 4,क सट़टा एक्‍ट एवं 109 ताहि का पाये जाने से आरोपियो को गिरप्‍तार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना जारी है एवं इनके स्‍त्रोत एवं संबंधियों के बारे मे जॉच की जा रही है। 



ये रहे आरोपी

आरोपी – 01-सोमू पिता चंद्राहस दुबे नि0 बडा बाजार मोतीनगर सागर 
02- अमर पिता अशोक शुक्‍ला नि0 मोतीनगर 
03- शनि पिता सुनील मोदी नि0 भाग्‍योदय अस्‍प0 के पास मोतीनगर 
04- भरत सोनी पिता तुलसीराम सोनी नि0 बडा बाजार थाना मोतीनगर सागर  

जप्‍त सामग्री -  01- कुल 24,70,000 रू नगद 
 02- 05 मोबाइल कीमत करीब 1 लाख रू 
 03- 2 रजिस्‍टर, 1 डायरी 

सराहनीय कार्य – निरी0 सतीश सिंह थाना प्रभारी गोपालगंज, उनि0 नेहा गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईन, सउनि अनिल तिवारी प्रआर0 अंसार खान, प्रआर0 मुकेश, प्रआर0 अमित चौबे, प्रआर0 जानकी मिश्रा, आर0 आशीष गौतम, आर0 पवन, आर0 प्रदीप शर्मा, साइबर सेल से आर0 अमित शुक्‍ला, अमर तिवारी, प्रदीप यादव,।


Share:

MP ; ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठनों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से की मुलाकत, बताई समस्याएं

 MP ;  ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठनों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से की मुलाकत, बताई समस्याएं


सागर।  समस्त विभाग के ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठनों के साथ पूर्व मुख्य मंत्री व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ जी से आल डिपार्टमेंट ऑउट सोर्स ठेका कर्मचारी संयुक्त मोर्चा  की ओर से लगभग 30 मिनिट की बैठक सम्पन्न हुई।समस्त विभागों में ठेकेदारी प्रथा के कारण आज ऑउट सोर्स कर्मचारियों की जो दयनीय स्थिति से माननीय को अवगत कराया गया साथ ही पीएफ बीमा वेतन और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।



कमलनाथ जी की ओर से आश्वासन दिया गया की वे ऑउट सोर्स कर्मचारियों के मुद्दे से भलीभांति परिचित हैं और वे उनकी सरकार में मध्य प्रदेश से आईटी सेक्टर को छोड़ सभी विभागों के ऑउट सोर्स कर्मचारियों ठेकेदारी प्रथा से मुक्त कर एक पॉलिसी बनाकर कर्मचारियों का  विभागीय संविलयन करना चाहते थे किंतु इस बीच उनकी सरकार गिरा दी गई। आगमी भविष्य में उनकी सरकार बनने पर वे मध्य प्रदेश से ठेका प्रथा से पूर्णतः समाप्त कर बिचौलियों की कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार से मुक्त कर कर्मचारियों को एक पॉलिसी के तहत विभाग से सीधे वेतन के भुगतान के साथ विभागीय संविलियन करेंगे।
बैठक में मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन की ओर से प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ,सह संयोजक राहुल मालवीय,समन्वयक दिनेश सिसोदिया , सागर जिला अध्यक्ष यादवेंद्र पटेल सागर नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता आदि पदाधिकारियों के साथ आल डिपार्टमेंट ऑउट सोर्स कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के समस्त विभागों के प्रतिनिधि वासुदेव शर्मा जी छिदावाड़ा के नेतृत्व में माननीय कमलनाथ जी से मिले।
Share:

Archive